Sports News
जयपुर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा तीसरा क्रिकेट स्टेडियम...अधिकारियों ने लिया फैसला 05-Jul-2020
राजस्थान के जयपुर में एक और विशाल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। जयपुर में अभी भी 30 हजार की दर्शक क्षमता वाला सवाई मान सिंह स्टेडियम है, लेकिन अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने शहरवासियों को एक और विशाल स्टेडियम देने का फैसला किया है। शहर ही नहीं, बल्कि आस-पास के जिलों के क्रिकेटरों को भी इससे लाभ मिलेगा, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के पास भी एक बड़े स्टेडियम का विकल्प होगा। दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने का फैसला किया गया है। राजस्थान क्रिकेट संघ 100 एकड़ जमीन में करीब 350 करोड़ की लागत से इस स्टेडियम को बनाएगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता भारत के मौजूदा स्टेडियमों से तो ज्यादा होगी, लेकिन भारत के ही अहमदाबाद में बनकर तैयार हुए एक लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम से कम होगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.