Top Story
जलविहार हुआ जलमग्न - कौन है जिम्मेदार ? 05-Jul-2020

राजधानी रायपुर में आज हुई बारिश से निचली बस्तियां जलमग्न हो गई - खासतौर पर जल विहार कॉलोनी तेलीबांधा तालाब के पीछे का हिस्सा हर बार की तरह परेशानी का सबब बनता है - लोगों के घर में पानी घुस जाता है और आज भी पानी लोगों के घरों में घुस गया, सड़क पर दो से ढाई फीट पानी भर गया, लोगों की बाहर रखी गाड़ियां पानी में आधी डूब गई, शासन के तमाम दावे फेल हो गए -

रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में लगे अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिर्फ तामझाम और ऊपरी खर्चों में दिखावा कर अपनी-अपनी ऊपर की कमाई में लगे रहते हैं - अरबों खरबों रुपया राजधानी में हर साल खर्च होता है परंतु पानी निकासी के बारे में सिर्फ बातें ही होती हैं कभी धरातल पर काम नहीं दिखा -  दिखावे के लिए साल में एक बार बरसात से 10 - 15 दिन पहले नालों की साफ-सफाई कर दी जाती है और उस सफाई के नाम पर भी करोड़ों रुपया इधर-उधर लेनदेन और सेटिंग में चला जाता है - पिछले 25 सालों में भाजपा और कांग्रेस प्रदेश सहित रायपुर नगर निगम में काबिज  रहे परंतु बस्तियों में पानी भरने की समस्या का समाधान किसी ने नहीं किया - प्रोजेक्ट बने भी तो सिर्फ कागजों में उन पर अमल नहीं हुआ, और शायद इन जलमग्न होने वाली बस्तियों कालोनियों के प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकृत हुई रकम का बंदरबांट भी हो गया होगा - हर साल जलमग्न होना इन बस्तियों में के रहने वाले नागरिकों की मजबूरी बन गया है, हर तरह का टैक्स सभी से लिया जाता है परंतु दिया कुछ नहीं जाता --

अब तो ऐसा लगता है की राजधानी के जल विहार कॉलोनी, राजा तालाब सहित अन्य सभी बस्तियों - कालोनियों में रहने वालों को अपना जीवन इसी तरह गुजारना होगा --

जनप्रतिनिधियों को याद आती है तो सिर्फ चुनाव के समय और वादे करके भूल जाते हैं -



RELATED NEWS
Leave a Comment.