Sports News
17 जुलाई को BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक में होगा FTP पर फैसला 06-Jul-2020
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ को कोरोना वायरस से काफी नुकसान हुआ है। भारत को पहली सीरीज बिना खेल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करनी पड़ी थी, क्योंकि मार्च के दूसरा सप्ताह में कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दे दी थी। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल जैसा टूर्नामेंट और फिर कई सीरीजों के स्थगित होने के कारण बीसीसीआइ को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में अब फिर से बोर्ड इन सीरीजों के बारे में विचार करेगा। बीसीसीआइ भारतीय टीम के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) और घरेलू सत्र पर 17 जुलाई को होने वाली शीर्ष परिषद की बैठक में फैसला लेगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह बैठक ऑनलाइन होगी, लेकिन इस बैठक में कई फैसले लिए जाने हैं। हालांकि, आइपीएल के 13वें सीजन से जुड़े मामलों पर चर्चा अधिकारिक तौर पर आइपीएल गवर्निग काउंसिल द्वारा की जाएगी, लेकिन इस मीटिंग में आइपीएल 2020 को लेकर चर्चा जरूर होने की संभावना है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.