State News
थाना सिविल लाइन सील-अब तारबाहर थाने में दर्ज की जाएंगी रिपोर्ट 06-Jul-2020
थाना सिविल लाइन सील-अब तारबाहर थाने में दर्ज की जाएंगी रिपोर्ट बिलासपुर- दुष्कर्म के जिस आरोपी को सिविल लाइन पुलिस पकड़ कर लाई थी। उसके कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज निकलने से सिविल लाइन थाने समेत बिलासपुर के पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिलासपुर शहर के सबसे बड़े और व्यस्त लाइन थाने को सील करने के बाद उसके सामने एक तख्ती लगा दी गई है। जिसमें लिखा गया है कि थाना सिविल लाइन के समस्त मामलों की रिपोर्ट अब बिलासपुर शहर के तारबाहर थाने में दर्ज की जाएगी। थाना सिविल लाइन सील कर दिया गया है। न्यायधानी का ये दूसरा थाना है जिसे पूर्ण रूप से सील किया गया हो इससे पहले पचपेड़ी थाना में कॉन्स्टेबल के पॉजिटिव आने पर थाना सील किया गया था। जेल प्रशासन ने आरोपी को पहले से ही कोरेन्टीन में रखा था अब पॉजिटिव आने पर केंद्रीय जेल बिलासपुर से बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है । साथ ही जेल प्रशासन ने आरोपी के संपर्क में आये सिपाही व कैदी को कोरेन्टीन में रख दिया है कॅरोना पॉजिटिव आरोपी कर्नाटक मैसूर का रहने वाला है सिविल लाइन पुलिस 4 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई थी जिसके बाद आरोपी की कोरोना जांच करवाई गई थी जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है । मन्नू मानिकपुरी सवांददाता बिलासपुर


RELATED NEWS
Leave a Comment.