State News
छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के आसार…मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 07-Jul-2020
छत्तीसगढ़।  दिल्ली में हल्की बारिश होने से मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. बारिश से मौसम सुहावना होने के साथ तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज (मंगलवार) आसमान में बादल छाए हुए हैं. साथ ही हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून अभी पूरे जोर पर है. इस हफ्ते कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. विभाग ने इसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, असम, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और मेघालय में अच्छी बारिश के आसार हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. गुजरात की देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में 487 मिलीमीटर बारिश होने के एक दिन बाद सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश जारी रही, जिससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. यहां कई इलाकों में एनडीआरएफ को तैनात किया गया है. बारिश के कारण यहां जूनागढ़ में लगभग 30 वर्ष पुराना एक पुल ढह गया. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है


RELATED NEWS
Leave a Comment.