अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। मध्य और मध्य में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है। बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है।
National News
-
बस्तर भाजपा मुक्त है और रहेगा 01-Jun-2023
बस्तर ने 15 साल के रमन भाजपा सरकार के आततायी चरित्र को देखा और झेला है
बस्तर अभी भाजपा मुक्त है और रहेगा
रमन सरकार के आततायी चरित्र को बस्तर की जनता ने देखा और झेला है
रायपुर/01 जून 2023
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बस्तर की जनता ने कांग्रेस को 11 विधानसभा सीटों में जीत दिलाकर सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी थी और उसके बाद हुये दंतेवाड़ा के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताकर बस्तर को भाजपा से मुक्त किया है। वर्तमान में बस्तर भाजपा मुक्त है और 2023 के आम चुनाव में भी बस्तर की जनता बस्तर को भाजपा से मुक्त रखेगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बस्तर की जनता ने 15 साल के रमन भाजपा सरकार के आततायी चरित्र को देखा और झेला है उस दौरान बस्तर की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे सुविधाओं के लिए तरसते रही है। बस्तर की जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करने के लिए रमन सरकार ने कई काले षड़यंत्र किये। बस्तर लाल आतंक से जल रहा था, बस्तर के लोग बस्तर छोड़ने मजबूर थे। रमन सरकार के दौरान 700 से अधिक गांव के आदिवासी पलायन कर गए और उनके घरों को आग लगा दिया गया था, बस्तर उस 15 साल के डरावने दिनों को भूली नही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने आदिवासियों के मान सम्मान को वापस दिला आया है, आदिवासियों को पेसा के नियम बनाकर उनके कानूनी अधिकार दी है, बस्तर के लोहंडीगुड़ा में 1700 आदिवासी परिवार के 4200 एकड़ जमीन को लौटाकर इतिहास रचा है। स्थानीय स्तर पर भर्ती, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, के लिए बेहतर काम किये हैं। आज देश के मानचित्र में बस्तर की पहचान विकसित क्षेत्रों की श्रेणी में है। बस्तर आज लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बस्तर की मिलेट, बस्तर की संस्कृति, बस्तर की परंपरा आज विश्व में पहचान बना रही है।
-
1 June 2023: जेब पर पड़ेगा सीधा असर: क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? आज से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव 01-Jun-2023
हर महीने की पहली तारीख को देश में कई बदलाव होते हैं। एक जून से भी देश में कई बड़े बदलाव( changes) होने जा रहे हैं। आपको इन सभी बदलावों की जानकारी होना जरूरी है।
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदना महंगा( costly)
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदना महंगा होने जा रहा है। 21 मई को जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर दी जाने वाली सब्सिडी को घटा दिया है। यह सब्सिडी पहले 15 हजार रुपये प्रति केडब्ल्यूएच थी। इसे बाद में घटाकर 10 हजार रुपये प्रति KWH कर दिया गया है।
बीते दिनों ‘100 Days 100 Pays’ कैंपने( campaign) की घोषणा की गई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बीते दिनों ‘100 Days 100 Pays’ कैंपने की घोषणा की गई थी। एक जून से इसकी शुरुआत होगी। अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स (Unclaimed Deposits) का पता लगाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें देश के प्रत्येक जिले में 100 दिनों के भीतर बैंक के टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स रकम का पता लगाया जाएगा, जिससे इसका निपटान किया जा सके।
रसोई गैस की कीमतों में बदलाव
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं। एलपीजी गैस की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तय होती हैं। बीते मई और अप्रैल में पहली तारीख को 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी।
गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम
1 जून से सोने की हॉलमार्किंग से जुड़े नियम भी लागू होने वाले हैं. देश में अब 31 मई से सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी
-
सभी की चाहत होती है कि उनके भी बाल लंबे ,घने, मजबूत और चमकदार लगें, लेकिन इस ख्वाइश को पूरा करना इतना आसान नहीं है. खराब Lifestyle और डाइट की वजह से आज कल लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं. ऐसे में अधिकतर महिलाएं बालों को लंबा करने के लिए कई तरह केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. कई बार ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं दे पाते. ऐसे में आपको जरूरत होती हैं ऐसे खानपान की जो अपने पोषक तत्वों से बालों को पोषण देने का काम करें. यहां बताए जा रहे फूड्स बालों को तेजी से लंबा करने के साथ बालों को मजबूत भी करेंगे. आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जो लंबे बालों की चाहत को पूरा करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
बेरीज
बेरीज विटामिन से भरपूर होती हैं और इनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. स्पेशली ब्लैकबेरी, जो बालों की ग्रोथ के लिए नैचुरल खाने के रूप में जाने जाते हैं. ये कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं. स्ट्रॉबेरी विटामिनC का एक बेहतरीन स्रोत है जो बालों के विकास को बढ़ावा देने और रूसी का इलाज करने के लिए जाना जाता है.
करी पत्ता
करी पत्ते के सेवन से बालों को बढ़ाया जा सकता है. इसके सेवन से सफेद बाल और बालों का झड़ना दोनों दूर हो सकते हैं. ऐसे में सुबह खाली पेट करी पत्ते जरूर चबाएं. ऐसा करने से बालों को बढ़ाया जा सकता है.
ड्राई फ्रूट्स
ड्राई फ्रूट्स शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसके सेवन से शरीर हेल्दी रहता है और बाल भी तेजी से बढ़ते हैं. ड्राई फ्रूट्स में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स पाया जाता है, जो बालों को मजबूत करने के साथ बालों को स्वस्थ भी रखते हैं. ड्राई फ्रूट्स में बादाम, अखरोट और अलसी आदि का सेवन किया जा सकता हैं.
अलसी
अलसी बालों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. अलसी में मौजूद विटामिन B तत्व बालों को तेज़ी से बढ़ाने में मदद करता है और ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों को अंदर से मजबूत रखता है. इतना ही नहीं, अलसी में विटामिनE भी होता है, जो बालों को बाहरी रेडिकल्स से लड़ने और झड़ने से रोकने में मददगार होता है.
अंकुरित मेथी
अंकुरित मेथी, नए बालों को उगाने में मदद कर सकता है. दरअसल, इसके सेवन बालों को बायोटिन मिलता है जो कि नए बालों को उगने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें आयरन और अन्य प्रोटीन होते हैं जो कि जड़ों को पोषित करते हैं और नए बालों को उगने में मदद करते हैं.
आंवला
आंवले में मौजूद विटामिन E बालों को झड़ने और टूटने से रोकता है. इसके साथ ही, विटामिन E की मदद से बाल लंबे होते हैं, स्कैल्प और हेयर एजिंग की प्रॉब्लम्स से राहत मिलती है और बालों की दोबारा ग्रोथ होती है.
साबुत अनाज
साबुत अनाज बायोटिन से समृद्ध होता है साथ ही इसमें आयरन, जिंक और विटामिन B भी पाया जाता है. बायोटिन इकट्ठी कोशिकाओं को फैलाता है और एमिनो एसिड का भी उत्पादन करने में मदद करता है, जो कि आपके बालों को बढ़ाने में बेहद फायदेमंद है.
शकरकंद
शकरकंद शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसमें पाया जाने वाला बीटा- कैरोटिन बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है. शककंद को डाइट में शामिल करने से इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ पाचन तंत्र भी हेल्दी रहता है.
अंडे
अंडे प्रोटीन और बायोटिन का एक बड़ा स्रोत हैं, जो बालों के स्वास्थ्य और विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं. ये न सिर्फ बालों को झड़ने से रोक सकते हैं बल्कि ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी मददगार हैं. इसके अलावा ये हेयर पोर्स को खोलते हैं और इनमें पोषण पहुंचाते हैं. इससे बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है.
-
राजस्थान : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा एलान किया है. सीएम गहलोत ने राजस्थान की जनता को बिजली बिलों में राहत दी है. सीएम ने घोषणा की है कि बिजली उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. आपको बता दें कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दल सत्ता के लिए पुरजोर कोशिश में जुटे हैं. वहीं चुनाव साल को देखते हुए ये गहलोत सरकार का इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है.सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए. मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला, जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है. सीएम गहलोत ने एलान किया है कि 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा. 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा.
-
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने भी अपनी नीतामाला में वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए बहुत कुछ लिखा है। कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं अपने पति से संतुष्ट नहीं होती हैं और पति को इस बात की जानकारी नहीं होती है।
चाणक्य नीति के बारे में आज लगभग हर कोई जानता है. चाणक्य को महान ऐसे ही नहीं कहा गया है. उनकी कही बातें आज भी लोग अपने जीवन में ढालते हैं. ऐसे करने वाले हमेशा खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं. सुखी जीवन के लिए आचार्य चाणक्य नीति की बातें बेहद जरूरी हैं. आज भागमभाग में हम कई ऐसी बाते भूल जाते हैं जो बेहद जरूरी होती हैं और उनके बिना हम अपनों को न चाहते हुए भी ठेस पहुंचा देते हैं.
ऐसे में चाणक्य नीति का अनुसरण करना जरूरी हो जाता है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में शादीशुदा जीवन को सुखमय बनाने के लिए भी कई बातें लिखी हैं. कई बार ऐसा होता है कि औरतें अपने पति से संतुष्ट नहीं होती और पति को इस बारे में पता नहीं चल पाता. आइये आपको बताते हैं पत्नियां जब असंतुष्ट होती हैं तो क्या इशारा करती हैं…
चाणक्य नीति में महिलाओं के ऐसे इशारों के बारे में बताया गया है जो वे असंतुष्ट होने पर करती हैं. इन इशारों को भांप कर कोई भी पति अपनी पत्नी को संतुष्ट कर सकता है. पत्नी की नाराजगी को दूर करने के लिए चाणक्य नीति की इन बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए.
बात कम करना
पत्नियों को बातूनी भी कहा जाता है. जब पत्नी बहुत खुश होती है तो अपने पति बहुत ज्यादा बात करती है. कभी तो पति को कहना पड़ता है कि बस करो कितना बोल रही हो. अगर आपकी पत्नी भी बहुत बातें करती है और अचानक शांत हो जाए तो समझ जाइये कि वह असंतुष्ट है.
यानी आपकी किसी बात से वह नाराज चल रही है. कम बात करना पत्नियों के असंतुष्टि बारे में इशारा करता है. ये संकेत मिलते ही आप अपनी पत्नी से बात करिये और जानिये कि वह किस बात से परेशान है. ऐसा करने से वह बात आप से शेयर करेगी और फिर पहले की तरह हो जाएगी.
हर बात पर गुस्सा आना
यह सब जानते हैं कि पत्नियों के लिए पति कितनी अहमियत रखते हैं. पत्नी अपने पति को कभी नाराज नहीं करना चाहती. ऐसे में अगर पत्नी आपसे झुंझलाने लगे यानी बात पर झगड़ा करे और गुस्सा करे तो समझ जाइये कि वो किसी न किसी बात को लेकर असंतुष्ट है. इस इशारे को ध्यान में रखकर आपका अगला कदम पत्नी को खुश करने के लिए होना चाहिए.
बस अपने बारे में सोचना
पत्नियों के बारे में कहा गया है कि वे अपने पति के हर जरूरत का ख्याल रखती हैं. अगर आपकी पत्नी अचानक आपसे दूरी बना ले या आपको लगे कि वो सिर्फ अपने बारे में सोच रही है और आपका ख्याल नहीं रख रही है तो आपको समझ लेना चाहिए कि वह किस न किसी बात से असंतुष्ट है.
हो सकता है कि वह आपकी किसी बात से नाराज हो, इसे ध्यान में रखते हुए आपको पत्नी से तसल्ली से बात करनी चाहिए. उसकी समस्या को समझकर उसकी परेशानी को दूर करना चाहिए. ऐसा करने आपकी पत्नी को संतुष्टि मिलेगी और वह फिर पहले की तरह आपसे प्यार करने लगेगी.
-
Today Panchang | आज का पंचांग, 01 जून 2023
तिथि द्वादशी, 13:40 तक
नक्षत्र चित्रा, 06:48 तक
योग वरियान, 18:59 तक करण प्रथम- बालव, 13:40 तक
द्वितीय- कौलव, 25:20 तक
वार गुरुवार सूर्योदय 05:23 सूर्यास्त 19:14 चन्द्रोदय 16:27 चन्द्रास्त 27:41 अमांत ज्येष्ठ पूर्णिमांत ज्येष्ठ पक्ष शुक्ल ऋतु ग्रीष्म सूर्य राशि वृष चंद्र राशि तुला राहुकाल 14:02:44 से 15:46:33 तक
अभिजीत मुहूर्त 11:51:14 से 12:46:36 तक
विक्रमी संवत् 2080 शक संवत् 1945 शोभकृत हिन्दू शास्त्र के अनुसार, पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, योग, करण और वार हैं। हिन्दू धार्मिक परंपरा में किसी भी शुभ मुहूर्त को निकालने के लिए पंचांग का प्रयोग किया जाता है। भारतीय पंचांग ग्रह, नक्षत्र की चाल पर आधारित है, जिसकी गणना सटीक होती है।
यही कारण है कि हिन्दू संस्कृति में शादी-मुंडन, गृह प्रवेश सहित सोलह संस्कार एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम, उद्घाटन समारोह, नया व्यवसाय या अन्य किसी तरह के शुभ कार्य के लिए पंचांग से शुभ मुहुर्त निकाला जाता है। आज का पंचांग, आज की तिथि, वार, नक्षत्र, करण, योग के साथ-साथ मुहुर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, चंद्र राशि, सूर्य राशि के बारे में जानकारी देता है।
-
तंबाकू छुड़ाएं! आजमाएं स्वामी रामदेव के बताए उपाय, कई और समस्याओं में भी कारगर हैं ये टिप्स 01-Jun-2023सिगरेट, एक ऐसा जहर जो इंसान को धीरे-धीरे मौत की ओर ले जाता है। लोग कभी टेंशन दूर करने, कभी गलत सोहबत में तो कभी कूल दिखने के लिए इसकी ज़द में आते हैं और फिर कब ये शौक आदत बन जाए और इसका नशा सिर चढ़कर बोलने लगे पता ही नहीं चलता। तभी तो तंबाकू दुनिया में हर 6 सेकंड में एक जान लेता है अकेले भारत में हर साल साढ़े 13 लाख लोगों की मौत इसी ज़हर से होती हैं। सिगरेट ना सिर्फ हार्ट, ब्रेन, लंग्स, लिवर, इंटेस्टाइन के लिए खतरनाक है बल्कि कैंसर के 27% मामले भी इन्हीं की वजह से होते हैं। ICMR की रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर का हर 4 में से 1 मरीज़ इस ज़हर का शिकार है। लेकिन फिर भी लोग इससे तौबा नहीं करते यही वजह है कि नशे का मार्केट दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है जिसके लिए हर साल 2 लाख हेक्टेयर जंगल साफ कर दिए जाते हैं। नशा छोड़ना तो दूर की बात है लोग नए नए तरीक ईजाद करते हैं आजकल तो फ्लेवर्ड हुक्के भी काफी चलन में हैं। ये हुक्के तो और भी ज़्यादा खतरनाक हैं क्या आप जानती हैं 45 मिनट नशीला हुक्का पीना 50 सिगरेट पीने के बराबर है। इससे खतरे में सेकंड हैंड स्मोकर्स भी हैं क्योंकि दुनिया में तंबाकू से हर साल 80 लाख जान गंवाने वालों में 1 लाख पैसिव स्मोकर्स होते हैं। वैसे हम कोई भी आंकड़े पेश कर लें जो लोग नशा करते हैं, उन पर फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो सिगरेट,गुटखा पैकेट्स पर लिखी चेतावनी भी हल्के में लेते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो चाहते तो हैं लेकिन ये आदत छोड़ नहीं पाते। अगर ऐसी बात है तो चलिए आज सबको योग की आदत डलवाते हैं और नशे से मुक्ति दिलाते हैं। तंबाकू का जहर धुएं से लंग्स में म्यूकस टॉक्सिंस से लंग्स जाम फेफड़े कमजोर, तंबाकू जानलेवा दिल को खतरा कार्बन मोनो ऑक्साइड ब्लड में बढ़ता है खून में ऑक्सीजन लेवल कम निकोटिन का ब्रेन मसल्स पर असर ब्लड प्रेशर तेज हाई बीपी से दिल को नुकसान तंबाकू का जहर, आंखों पर असर कैटरेक्ट ग्लूकोमा डायिबिटिक रेटिनोपैथी नजर कमजोर तंबाकू का जहर, बीमारी का डर हार्ट प्रॉब्लम शुगर लंग्स प्रॉब्लम माइग्रेन एंग्जाइटी डिप्रेशन टॉक्सिंस आउट, बॉडी डिटॉक्स अलसी ब्लूबेरी पालक बादाम अखरोट काजू सिगरेट छुड़ाने में कारगर ख़ास पाउडर हल्दी अजवाइन लौंग कपूर काली मिर्च सेंधा नमक बबूल की छाल पिपरमिंट नशा छुड़ाने में कारगर, माउथ फ्रेशनर लौंग सौंफ इलायची मुलेठी दालचीनी धनिया नशा छुड़ाने में कारगर अजवाइन अर्क – सब हेडर 250 ग्राम अजवाइन 1 लीटर पानी में पकाएं खाने के बाद अर्क पीएं तंबाकू छुड़ाए, आजमाएं खसखस मखाना केसर तंबाकू छुड़ाए, आजमाएं हींग मेथी हरड़ छुहारा अजवाइन तंबाकू छुड़ाए, आजमाएं अनार नींबू गाजर अदरक पालक ऑरेंज
-
Aaj Ka Rashifal 01 June 2023: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि द्वादशी और गुरुवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। आज शाम 6 बजकर 59 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। यदि कोई मंगलदायक कार्य करने जा रहे हैं तो वरियान योग में करें, निश्तिच ही सफलता मिलेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर के कल सुबह 6 बजकर 53 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। आज प्रदोष व्रत है। आज चम्पक द्वादशी भी मनाई जाएगी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 01 जून 2023 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
मेष राशि -
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र के सकारात्मक माहौल में काम करने को मिलेगा। कलीग्स के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे। आज आप कोई नया काम शुरू करेंगे। जिसमें आपको अच्छी सफलता मिलने के योग हैं। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आप दूसरों की मदद करने की हर संभव कोशिश करेंगे। आपकी किसी परिवारिक समस्या का निवारण होने से आपको बहुत सुकून मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जाएंगे। आपकी यात्रा शुभ फलदाई साबित होगी।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 8
वृष राशि -
आज आपका दिन आनंद से भरा रहेगा। आपको आज कोई खुशखबरी मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन की आपकी प्रतीक्षा समाप्त होगी। नई पोस्ट पर काम का दबाव बढ़ेगा। आप पूरी सावधानी से काम करेंगे। आज आप घर परिवार की समस्याओं को सुलझाने में कामयाब रहेंगे। आपके लिए आर्थिक लाभ की स्थिति बनेगी। किसी कार्य योजना के कारण आपको दूर की यात्रा करनी पड़ेगी। यात्रा में कुछ व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। जिसे आप अपनी समझदारी से दूर कर लेंगे। आज आपके घर के सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी।
शुभ रंग- पिच
शुभ अंक- 2मिथुन राशि-
आपके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। अनेक साधनों से आर्थिक लाभ होने के संभावना है । संतान की ओर से सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। नौकरी में सफलता के योग हैं। आपकी सैलरी बढ़ सकती है। जमीन जायदाद के मामलों में कुछ समस्या आएगी, लेकिन कोर्ट कचहरी में आपको सफलता मिलेगी। जिससे आपको फायदा होगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस दौरान आपके मित्र आपकी सहायता करेंगे । आपका पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। आप परिवार के साथ कहीं मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं।
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 2कर्क राशि-
आज आपका दिन खास रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। नौकरी में काम का बोझ बढ़ सकता है, जिससे आप परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। लेकिन आप कार्यक्षेत्र और घर को अच्छी तरह तालमेल बनाकर रखेंगे । पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। संतान को लेकर उलझने दूर होगी । आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। इस दौरान आपको साथ काम करने से थोड़ा सावधान रहना होगा। किसी तरह के वाद-विवाद में पड़ने से बचें। आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने में कामयाब रहेंगे।
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 3सिंह राशि-
आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आप अपने निजी जीवन में चली आ रही परेशानियों को खत्म करने में कामयाब रहेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी । कार्य क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। सरकारी क्षेत्र में नौकरी का प्रयास कर रहे हैं लोगों को नए अवसर मिलने की संभावना है। आपका रुतबा बढ़ेगा। आपका अनुभव प्रतिष्ठा का कारण बनेगा। समाज में आपको मान सम्मान की प्राप्ति होगी। आज आप किसी सामाजिक उत्सव में भाग ले सकते हैं। लोग आपके विचारों से प्रभावित होंगे।
शुभ रंग- गोल्डन
शुभ अंक- 5कन्या राशि -
आज आपका दिन बदलाव लाने वाला है। आज आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करेंगे। आप लोगों की मदद करने के लिए समय निकालेंगे। इस दौरान कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। जिससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। व्यापार के विकास में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेंगे। आपकी योजनाएं सफल होंगी। आपके लिए आमदनी के योग बनेंगे। संतान को लेकर अच्छे परिणाम मिलेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। आपको कम्युनिकेशन के माध्यमों से लाभ होगा, और आप तरक्की करेंगे।
शुभ रंग- ग्रे
शुभ अंक- 3तुला राशि -
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, और पूरे मनोबल के साथ आप कार्यक्षेत्र में अपने कार्यों को पूरा करेंगे। नौकरी में ट्रांसफर के योग हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। परिवार के साथ आप खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं। जीवन साथी के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी। अचानक आपके सामने कुछ चुनौतियां आएंगी, लेकिन आप आसानी से उन से बाहर निकल पाएंगे। पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। आपको घरका पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 9वृश्चिक राशि -
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपके निजी प्रयासों से उत्तम सफलता मिलेगी। आपके लिए अचानक धन लाभ की संभावना बनेगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम को देखते हुए अच्छी पदोन्नति मिलेगी। आप अपने काम के कारण काफी व्यस्त रहेंगे और परिवार को समय कम दे पाएंगे । लेकिन आप अपने काम और परिवार के बीच बैलेंस बना कर चलेंगे । जिससे घर में सभी आपसे खुश रहेंगे ।
शुभ रंग- मैहरून
शुभ अंक- 5धनु राशि-
आज आपका दिन रोज से बेहतर रहेगा। आप अपनी नौकरी बदलने का प्रयास करेंगे। इसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। आपकी सैलरी में वृद्धि होगी। आपकी आर्थिक स्थिति में संतुलन बना रहेगा। आपको किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। आपके परिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल रहेंगे। व्यापार में उन्नति की संभावना है। आप अच्छी दिनचर्या अपनाकर अच्छा खान-पान रखकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 4मकर राशि-
आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां देखने को मिलेंगी। बहुत समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों का साथ मिलेगा। आप अपने मित्रों के साथ आनंदपूर्वक दिन बिताएंगे। आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। आज आप जीवनसाथी के साथ खरीदारी करने में व्यस्त रहेंगे। घर में कोई फंक्शन होने की संभावना है। कुछ लोग साझेदारी में व्यापार शुरू करेंगे । आज आपके संतान को पढ़ाई के क्षेत्र में उन्नति मिलेगी। जिसे सुनकर आपको खुशी मिलेगी।
शुभ रंग- ब्लैक
शुभ अंक- 7कुंभ राशि-
आज आपका दिन मंगलमय रहेगा। आपको अपनी नौकरी में उत्तम परिणाम देखने को मिलेंगे। आपके लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेगी। कार्यस्थल पर विरोधी कुछ मुश्किलें खड़ी करेंगे। लेकिन आप अपने काम पर फोकस करेंगे। आपकी एकाग्रता आपको सफलता दिलाएगी। आपकी बचत योजनाएं कामयाब रहेंगी । आपको निवेश करने का सुनहरा मौका मिलेगा। आप सपरिवार तीर्थाटन या किसी अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं । परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा । परंतु इस दौरान आप अपने स्वभाव में थोड़ी विनम्रता लाएं।
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 6मीन राशि-
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको दोस्तों के साथ समय बिताने के अनेक मौके मिलेंगे। रिश्तेदारों के साथ छोटी मोटी यात्रा हो सकती हैं। आपकी यात्रा सुखद रहेगी। पारिवारिक रिश्तो में आपसी प्रेम बढ़ेगा। किसी पुराने विवाद को लेकर न्यायालय का फैसला आपके पक्ष में हो सकता है। नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। इस दौरान आपको आपकी मेहनत से अच्छे धन लाभ की संभावना है। संतान को किसी बड़े संस्थान में एडमिशन मिलने की खबर मिलेगी।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 1 -
नई दिल्ली। नए महीने की शुरुआत अच्छी न्यूज से हुई है। दरअसल, आज से पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। कंपनियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की गई है। यानी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई राहत नहीं दी गई है। कंपनियों ने दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 83 रुपये की कमी की है। दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये थी जो अब 1 जून को घटकर 1773 हो गई है। यानी 83 रुपये की कटौती की गई है।
-
इन राज्यों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम..!! 31-May-2023
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है अगले 2 दिनों के दौरान और उसके बाद कमी आयेगी। अगले 3-4 दिनों के दौरान बिहार और पश्चिम बंगाल में लू चलने की संभावना है। गरज, बिजली और कभी-कभी हल्की/मध्यम छिटपुट से काफी व्यापक वर्षा 01 जून तक उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाएं/तूफान (40-50 से 60 किमी प्रति घंटे) की संभावना है। 31 मई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।
आज 31 मई को उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में छिटपुट से छिटपुट वर्षा और अगले 5 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश में और 31 मई को तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
-
BREAKING NEWS : अंबानी परिवार में फिर से किलकारी गूंजी हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के घर नन्हीं परी आई है. उनकी बड़ी बहू श्लोका मेहता अंबानी (Shloka Mehta) ने बुधवार (31 मई) को बेटी को जन्म दिया है. आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका की ये दूसरी संतान है. उनका 2 साल का बेटा भी है जिसका नाम पृथ्वी अंबानी है।
श्लोका मेहता की प्रेगनेंसी के बारे में अंबानी परिवार ने अप्रैल के महीने में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के उद्घाटन समारोह के दौरान बताया था. श्लोका ने NMACC लॉन्च के दूसरे दिन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. इससे पहले, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी, ईशा अंबानी ने 2022 में अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।
पिछले कुछ हफ्तों से, अंबानी परिवार कोई कई मंदिरों में दर्शन करते हुए देखा गया था. श्लोका अपने पति आकाश अंबानी और ससुर मुकेश अंबानी के साथ बाबुलनाथ मंदिर भी गई थीं. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने मार्च 2019 में शादी की थी. उन्होंने दिसंबर 2020 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था।
-
राहुल गांधी देश की धरती को कलंकित करने के लिए विदेशी धरती का उपयोग करते हैं : प्रल्हाद जोशी 31-May-2023
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए भाषण पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि राहुल गांधी देश की धरती को कलंकित करने के लिए विदेशी धरती का उपयोग करते हैं।
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए भाषण के अंश और इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोले गए हमले के जवाब में राहुल गांधी को नकली गांधी बताते हुए ट्वीट कर कहा, नहीं मिस्टर नकली गांधी! भारत का मूल उसकी संस्कृति है। आपके विपरीत, जो देश को कलंकित करने के लिए विदेशी धरती का उपयोग करते हैं, भारतीयों को अपने इतिहास पर बहुत गर्व है और वे अपने भूगोल की बहुत अच्छी तरह से रक्षा कर सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि, यह मजेदार है कि कैसे कोई व्यक्ति जो कुछ भी नहीं जानता है वह अचानक हर चीज का विशेषज्ञ हो जाता है।
जोशी ने राहुल गांधी के ज्ञान और गांधी परिवार पर सवाल उठाते हुए अगले ट्वीट में कहा, एक आदमी जिसका इतिहास का ज्ञान उसके परिवार से आगे नहीं जाता, वह इतिहास के बारे में बात कर रहा है। एक आदमी जो आलू से सोना पैदा करने का दावा करता था, वह विज्ञान के बारे में व्याख्यान दे रहा है और एक आदमी जो कभी पारिवारिक मामलों से आगे नहीं बढ़ा, वह अब भारत के युद्ध का नेतृत्व करना चाहता है।
अमेरिका में भारत की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए राहुल गांधी के भाषण को लेकर एक बार फिर देश की घरेलू राजनीति में उबाल आना तय माना जा रहा है। अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा किए गए हर हमले का जवाब यहां देश के अंदर मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता पुरजोर तरीके से देने की कोशिश करते नजर आएंगे।