National News
  • Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने जारी की उम्मीदवारों की सूची...देखें लिस्ट

     महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट ने लोकसभा चुनाव को लेकर 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने किसी भी सांसद का टिकट नहीं काटा है। पार्टी ने मुंबई दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से संजय मंडलीक को टिकट दिया है।

  • BREAKING : एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, जाने कहा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव…

    बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा ने महाराष्ट्र के सीएम एनकाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए है. वहीं अब खबर है कि लोकसभा चुनाव में गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से टिकट मिल सकता है. बता दें कि इससे पहले गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.

    सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “ज़मीन से जुड़े और सभी को पसंद गोविंदा का आज असली शिवसेना में मैं स्वागत करता हूं.” वहीं गोविंदा ने कहा, “जय महाराष्ट्र…मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं. 2004-09 तक राजनीति में था. उससे बाहर आने के बाद मुझे नहीं लगा था मैं वापस आऊंगा. लेकिन 2010-24 इस 14 साल के वनवास के बाद वापस से शिंदे जी के रामराज्य में वापस आया हूं.”

    बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने अभी तक किसी को टिकट नहीं दिया है. सूत्रों के मुताबिक गोविंदा को टिकट मिलना तय है.

  • कांग्रेस ने की NSUI के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति...देखें लिस्ट

     नई दिल्ली :- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की है, जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है. आदेश में 8 महासचिव और 21 सचिवों का नाम शामिल है.

  • Breaking : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला कोर्ट से झटका...इतने दिनों के लिए बढ़ी रिमांड

    नई दिल्ली। दिल्ली के शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी की टीम गुरुवार दोपहर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंची। जहां ईडी और केजरीवाल दोनों की तरफ से जोरदार दलीलें दी गईं। ईडी ने केजरीवाल की कस्टडी सात दिन के लिए बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने दिल्ली के सीएम को 4 दिन के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपा है।

  • शुक्रवार को ही क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे, जानें कारण

    हर साल गुड फ्राइडे मनाया जाता है. इस साल 29 मार्च को गुड फ्राइडे है. गुड फ्राइडे ईसा मसीह की याद में मनाया जाता है. चलिए जानते हैं ईसाई धर्म में क्या है गुड फ्राइडे का महत्व. साथ ही, इस दिन क्या किया जाता है.

    क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे?

    गुड फ्राइडे का दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए शोक का दिन होता है, क्योंकि इस दिन यहूदी शासकों ने ईसा मसीह को तरह-तरह की यातनाएं देकर उन्हें सूली पर चढ़ा दिया. जिस दिन यह घोर अन्याय हुआ था, उस दिन शुक्रवार था. इस कारण से ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे का खास महत्व है.

    क्या हुआ था इस दिन?

    बाइबल में बताया गया है कि करीब 6 घंटों तक ईसा मसीह को कीलों से ठोका गया था. इसके बाद उन्हें सूली पर लटकाया गया था. इसके आगे बताया गया कि यह सब होने के आखिरी 3 घंटे में चारों तरफ अंधेरा हो गया था और जैसे ही यीशु मसीह ने अपने प्राण त्याग दिए, तब कब्रे टूटने की आवाजें आने लगीं. माना जाता है कि मरने के करीब 3 दिन बाद रविवार के दिन ईसा मसीह का दोबारा जन्म हुआ. ऐसे में यह दिन ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाने लगा.

    गुड फ्राइडे पर क्या किया जाता है?

    गुड फ्राइडे के दिन कुछ लोग फास्ट रखते हैं, जिसे लेंट कहा जाता है. इस दिन ईसाई धर्म के लोग चर्च में जाकर प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं. साथ ही, उनके द्वारा किए गए गलत कामों की माफी भी मांगते हैं. इस दिन कुछ लोग काले कपड़े भी पहनते हैं.

  • Aaj Ka Panchang: आज 28 मार्च 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 28 मार्च 2024

    विक्रम संवत- 2081, पिंगल
    शक सम्वत- 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत- चैत्र
    अमांत- फाल्गुन

    तिथि
    कृष्ण पक्ष तृतीया- मार्च 27 05:06 PM- मार्च 28 06:57 PM
    कृष्ण पक्ष चतुर्थी- मार्च 28 06:57 PM- मार्च 29 08:21 PM

    नक्षत्र
    स्वाति- मार्च 27 04:15 PM- मार्च 28 06:38 PM
    विशाखा- मार्च 28 06:38 PM- मार्च 29 08:36 PM

    योग
    हर्षण- मार्च 27 10:53 PM- मार्च 28 11:12 PM
    वज्र- मार्च 28 11:12 PM- मार्च 29 11:11 PM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय- 6:26 AM
    सूर्यास्त- 6:37 PM
    चन्द्रोदय- मार्च 28 9:24 PM
    चन्द्रास्त- मार्च 29 8:32 AM

    अशुभ काल
    राहू- 2:03 PM- 3:34 PM
    यम गण्ड- 6:26 AM- 7:57 AM
    कुलिक- 9:29 AM- 11:00 AM
    दुर्मुहूर्त- 10:30 AM- 11:18 AM, 03:22 PM- 04:10 PM
    वर्ज्यम्- 12:41 AM- 02:25 AM

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त- 12:07 PM- 12:56 PM
    अमृत काल- 08:56 AM- 10:42 AM
    ब्रह्म मुहूर्त- 04:49 AM- 05:37 AM

     
  • Aaj Ka Rashifal, 28 March 2024: इन 3 राशि वालों का दिन रहेगा सुखमय...इनको मिल सकती है व्यापार में सफलता

    Aaj Ka Rashifal 28 March 2024: ग्रह गोचर के अनुसार गुरुवार 28 March 2024 को कुछ राशि वालों पर ग्रहों का अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ेगा। आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद रहेंगे। आज चैत्र माह की तृतीया तिथि है।

    मेष राशि (Today's Aries Horoscope)
    आज के दिन प्रेम प्रसंग के मामले में दिक्कत हो सकती है। किसी को गिफ्ट देना पड़ सकता है। बेवजह का तनाव बना रहेगा। दूर से शुभ समाचार मिलेगा। विश्वास में वृद्धि के योग हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। मित्रों से मुलाकात हो सकती है।
    लकी नंबर: 43, शुभ रंग: हल्का पीला

    वृषभ राशि (Today's Taurus Horoscope)
    आज के दिन फ्रेंड तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय सुख में व्यतीत होगा। लाभ के अवसर बनेंगे। व्यापार व्यवसाय में लाभदायक स्थिति बनेगी। यात्रा से लाभ के योग हैं। प्रेम प्रसंग के मामलों में झूठ बोलने से बचें।
    लकी नंबर: 71, शुभ रंग: चैती

    मिथुन राशि (Today's Gemini Horoscope)
    आज के दिन कोई बड़ा खर्च सामने आएगा। दिनभर असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। भावनाओं को बस में रखकर ही कोई कार्य करें। मां की बात किसी से ना बताएं। प्रेम प्रसंग के मामले में दूसरे के भावनाओं का सम्मान करें।
    शुभ नंबर: 82, शुभ रंग: हरा

    कर्क राशि (Today's Cancer Horoscope)
    आज के दिन यात्रा मनोरंजन रह सकती है। रोजगार प्राप्त के प्रयास में सफलता प्राप्त होगी। जीवन सुख में बीतेगा। प्रसन्नता तथा उत्साह से भरे रहेंगे। पार्टनर से बात विवाद हो सकता है। धार्मिक स्थानों पर यात्रा हो सकती है।
    लकी नंबर: 13, शुभ रंग:  हल्का लाल

    सिंह राशि (Today's Leo Horoscope)
    आज के दिन घर में खर्च अधिक होगा। आर्थिक वृध्दि के लिए कोई प्लान बनाएंगे। कारोबार में फायदा होगा। नौकरी में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। प्रेम प्रसंग के मामले में झूठ बोलने से बचें। धन को लेकर चिंतित हो सकते हैं।
    लकी नंबर: 25, शुभ रंग:  काला

    कन्या राशि (Today's Virgo Horoscope)
    आज सुख के साधन में खर्च होगा। किसी से वाद विवाद हो सकता है। सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे। घर वाहर प्रसन्नता रहेगी। लव लाइफ में लोचा रहेगा। अपनी वाणी पर नियंत्रण रख कर चलें।
    लकी नंबर: 2, शुभ रंग:  पीला 

    तुला राशि (Today's Libra Horoscope)
    आज के दिन वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही से कार्य न करें। पुराने रोग से परेशान हो सकते हैं। दूसरे के मामलों में हाथ डालने से बचें। प्रेम प्रसंग के मामले में सावधानी बरतें। वाद-विवाद से बचें। घर परिवार का ध्यान रखें।
    लकी नंबर: 22, शुभ रंग:  नारंगी

    वृश्चिक राशि (Today's Scorpio Horoscope)
    आज के दिन आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है। दिनभर टेंशन बनी रहेगी। संतान संबंधी कोई अच्छी सूचना आपको प्राप्त होगी। धन प्राप्त के अवसर मिलेंगे। बिजनेस ठीक चलेगा। प्रेम प्रसंग के मामले में दिल से काम लें।
    लकी नंबर:  85,  शुभ रंग:  क्रीम 

    धनु राशि ( Today's Sagittarius Horoscope)
    आज के दिन अपने प्रिय जनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। पुराने रोग की दवा टाइम से लें। व्यापार व्यवसाय ठीक रहेगा। शत्रु आपके पीछे आपकी बुराई करेंगे। क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें। लापरवाही न बरतें नहीं तो नुकसान हो सकता है।
    लकी नंबर: 23, शुभ रंग:  हल्का काला

    मकर राशि (Today's Capricorn Horoscope)
    आज के दिन अपनी बुद्धि से कार्य करें। किसी प्रभावशाली व्यक्ति की हेल्प एवं मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा। जीवनसाथी के रोग की आपको टेंशन रहेगी। लव लाइफ में परेशानी हो सकती है। इसलिए काफी सोच-समझकर ही फैसला करें।
    लकी नंबर: 22, शुभ रंग:  नारंगी

    कुम्भ राशि (Today's Aquarius Horoscope)
    आज के दिन कोई संपत्ति आप खरीद सकते हैं। पार्टनर तथा मित्रों की हेल्प प्राप्त होगी। नौकरी में आपका दिन ठीक बीतेगा। बातचीत में संयम बनाकर रखें। लव लाइफ में फीलिंग का ध्यान रखें। दिमाग से काम लें।
    लकी नंबर: 12, शुभ रंग:  हरा

    मीन राशि  (Today's Pisces Horoscope)
    आज के दिन फैमिली के किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। परिवार में मांगलिक कार्य का आयोजन आप लोग कर सकते हैं। जीवन साथी से वाद विवाद ना करें। व्यापार व्यवसाय ठीक रहेगा। लव लाइफ में अनुकूलता बनी रहेगी।
    लकी नंबर: 15, शुभ रंग:  कत्थई

  • मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी...डॉक्टरों ने कहा- शुगर लेवल का इतना नीचे जाना खतरनाक

    नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. जानकारी के मुताबिक ईडी कस्टडी में मुख्यमंत्री की तबियत बिगड़ी है. सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है. डॉक्टरों ने बताया कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना खतरनाक हो सकता है.

    आपकों बता दें कि बुधवार को सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मंगलवार की शाम को जेल में अपने पति से मिलने गई. उन्हें डायबिटीज है, शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहे, लेकिन निश्चय दृढ़ है. वे बहुत सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति हैं. उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना. उन्होंने कहा है मेरा शरीर जेल में है. लेकिन, आत्मा आप सबके बीच है. आंखें बंद करो तो मुझे अपने आस-पास ही महसूस करोगे.

    सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ED के कई छापों में एक पैसा भी नहीं मिला और उनके पति 28 मार्च को अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले में ‘बड़ा खुलासा’ करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पति 28 मार्च को सच्चाई बताएंगे और सबूत भी पेश करेंगे.

    सुनीता केजरीवाल ने कहा कि, “ दो साल की जांच के बावजूद ईडी एक पैसे का भी सबूत नहीं ढूंढ पाई है. उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा, लेकिन केवल 73,000 रुपये मिले.लेकर बहुत दुखी हैं.

  • मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण रुपये की कीमत 25 रू घटी- कांग्रेस

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 2014 में जब बीजेपी सत्ता में आई थी तब एक डॉलर का मूल्य 59 रुपए था। आज बीजेपी ने इसे 59 रुपए से बढ़ाकर 84 रुपए पहुंचा दिया है। रुपए के कमज़ोर होने का सीधा असर आम आदमी का जेब पर पड़ता हैः  रुपए की क़ीमत से तय होता है कि हमें विदेश से आयात होने वाले सामान किस क़ीमत पर मिलेंगे। 2014 में अगर कोई सामान विदेश से 1 डॉलर का आता था तो 59 रुपए चुकाने पड़ते थे। आज हमें उसी 1 डॉलर मूल्य की वस्तु के लिए 84 रुपए चुकाने होंगे। हमें जो अतिरिक्त 25 रुपया देना पड़ा रहा है, वह रुपए की गिरती क़ीमत के कारण है। जब विदेशों से आयात होने वाले सामान देश में अधिक क़ीमत पर आएंगे तो ज़ाहिर सी बात है कि लोगों को भी वे ज़्यादा ही दाम पर मिलेंगे।
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भारत अपने कच्चे तेल का 80 डालर प्रति बेरल आयात करता है। इसमें से अधिकांश का भुगतान डॉलर में करना होता है। रुपए के कमज़ोर होने के कारण भारत अब अधिक कीमत पर ईंधन ख़रीद रहा है। जब भी आप पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो रुपए के कमज़ोर होने का असर आम आदमी को उठाना पड़ता है। जब ईंधन महंगा हो जाता है तो हर तरह के समान की ढुलाई लागत बढ़ जाती है। इसलिए खाने-पीने समेत सभी प्रकार की वस्तुएं महंगी होती जा रही हैं। जब आप किराने का सामान खरीदने बाज़ार जाते हैं तो रुपए के कमज़ोर होने के कारण आपको ज़्यादा क़ीमत चुकानी पड़ती है।
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जब महंगाई बढ़ेगी, तो आरबीआई ऊंची कीमतों पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दरें भी बढ़ाएगा। इससे लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। यदि कोई होम लोन, कार लोन या एजुकेशन लोन लिया है तो उसकों बैंक को अधिक ब्याज देने को मजबूरी होंगी - यह सब रुपए के कमज़ोर होने के कारण है।
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 2014 से पहले रुपए के मूल्य में अपेक्षाकृत कम गिरावट होने पर भी बीजेपी के नेता बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे। याद है, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने रुपए की क़ीमत और डॉ. मनमोहन सिंह की उम्र को जोड़ते हुए कितनी घटिया बातें कही थी? रुपए का मूल्य काफ़ी पहले ही उनकी अपनी उम्र से नीचे गिर गया है।

  • TMC नेता महुआ मोइत्रा को ED ने भेजा समन…जानिए क्या है पूरा मामला

    नई दिल्ली। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में महुआ मोइत्रा को फिर समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने महुआ को 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।

    इससे पहले 19 मार्च को उन्हें ईडी द्वारा समन भेजा गया था। ईडी के सामने पेश ना होने पर ये समन जारी किया गया था। बता दें कि महुआ ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पेशी से मोहलत मांगी थी।

    एनआरआई खाते से जुड़े लेनदेन का मामला

    ईडी फेमा के प्रावधानों के तहत महुआ का बयान दर्ज करना चाहती है। महुआ के खिलाफ एनआरई खाते से जुड़े लेनदेन की जांच की जा रही है। इसके अलावा विदेश में पैसे भेजने के कुछ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

    गौरतलब है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर कई आरोप लगाए थे। निशिकांत ने कहा था कि महुआ ने कारोबारी हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट और पैसे लेकर अदाणी समूह और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछा था।

  • Lok Sabha Election 2024: Voter ID के अलावा इन 12 दस्तावेजों को दिखाकर डाल सकेंगे वोट

    रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए है। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा – आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट,

     

    फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।

    प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत है, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।

  • होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग...जान बचाकर कूदे यात्री, मची अफरा-तफरी…

    नई दिल्ली : हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के पटना-डीडीयू रेलखंड पर मंगलवार की देर रात 01410 अप दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई। यह घटना भोजपुर जिले के अंतर्गत बिहिया और कारीसाथ स्टेशनों के बीच हुई। इस हादसे के बाद अप और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया।

    होली स्पेशल ट्रेन के एसी बोगी में आग लगते ही अफरातफरी मच गई। यात्री डर गए और जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं 3 डिब्बे व इंजन के साथ बक्सर स्टेशन पर सुबह से खड़ी स्पेशल ट्रेन और क्षतिग्रस्त डिब्बे को घटना वाले स्टेशनों पर काट कर निकाल लिया गया है।

    अप लाइन में करीब तीन घंटे, तो डाउन लाइन में करीब छह घंटे के बाद परिचालन बहाल किया जा सका। इस घटना के बाद अप रेलवे लाइन के ओएच‌ई में बिजली की सप्लाई रोक दी गई थी। इस बीच रेलवे ने पटना से खुल चुकी ट्रेनों को आरा से बक्सर की बजाय सासाराम के रास्ते डीडीयू तक चलाया। वहीं कई ट्रेनों को पटना से गया के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया।