National News
  •  शुभ मुहूर्त में बप्पा को घर पर लाएं, बनी रहेगी सुख, समृद्धि और शांति

     गणेश चतुर्थी के पर्व पर घरों में गणपति बप्पा को लाने और उन्हें घर पर स्थान देने के लिए तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं. पंचांग के अनुसार इस दिन बनने वाले शुभ मुहूर्त में गणेश जी को स्थापित करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आएगी

    पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व इस वर्ष 22 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को भगवान गणेश के जन्म दिन के रूप में मनाते हैं.

     

    बुद्धि और समृद्धि के देवता है भगवान गणेश
    गणेश जी को बुद्धि और समृद्धि का देवता माना गया है. भगवान गणेश अपने भक्तों की पूजा से बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. भगवान गणेश का जिस पर आर्शीवाद होता है उसके जीवन से संकट दूर हो जाते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है. भगवान गणेश सौभाग्य के देवता हैं.

     

    गणेश महोत्सव का आयोजन
    गणेश जी का जन्मोत्सव एक महोत्सव के तौर पर भी मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को घरों में लाया जाता है उन्हें स्थान दिया जाता है और 10 दिन बाद यानि अनन्त चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश जी का धूमधाम से विसर्जन किया जाता है. इस दिन गणेश महोत्सव का समापन होता है. अंतिम दिन को गणेश विसर्जन के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था. इसीलिए गणेश जी की पूजा के लिए मध्याह्न का समय सबसे अच्छा माना गया है. विद्वानों का मत है कि गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की स्थापना और पूजा मध्याह्न के समय करनी चाहिए.

     

    गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त
    पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 21 अगस्त शुक्रवार की रात 11 बजकर 02 मिनट से शुरू होगी और 22 अगस्त शनिवार को शाम 07 बजकर 57 मिनट तक रहेगी. इस दिन हस्त नक्षत्र भी शाम 7:10 बजे तक है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन वर्णित चौघड़िया मुहूर्त शुभता प्रदान करने वाला है. पंचांग के अनुसार 22 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 22 बजे से शाम 4 बजकर 48 बजे तक चर, लाभ और अमृत के चौघड़िया है.

     

    गणेश जी को कब घर पर लाएं
    गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान करने के बाद घर पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा को घर पर स्थापित करना चाहिए. इस दिन चंद्रमा का दर्शन न करें. इस बात का विशेष ध्यान रखें. भगवान गणेश को किसी चौकी पर आसन लगाकर स्थापित करें. गणेश जी को स्थापित करने के बाद परिवार के सभी सदस्य मिलकर पूजा और आरती करें. घर का वातावरण दूषित न करें. गलत आचरण न करें.

  • ग्रेटर नोएडा : मेट्रो के पॉवर हाउस में लगी भीषण आग...कई सेक्टरों की बत्ती गुल, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद

    नोएडा : -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर स्थित नोएडा मेट्रो रेल निगम (NMRC) के पॉवर हाउस में भीषण आग लग गई। इसके चलते नोएडा पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NPCL) से जुड़े सभी सेक्टरों की बत्ती गुल हो गई है। NPCL को इस 500 MVA के ट्रांसफॉर्मर से ही बिजली मिलती थी। पॉवर हाउस में सुबह साढ़े 6 बजे अचानक हुए ब्लास्ट और भीषण आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर रवाना कर दिया गया है।

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) गौतमबुद्ध नगर अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 8 बजे नोएडा सेक्टर 140 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास बने पावर हाउस में आग की सूचना मिली थी। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास की जगहों को खाली करा लिया गया है।

  • योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी में अब 72 घंटे में मिल जाएगी नया उद्योग लगाने की अनुमति

    यूपी: में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए कैबिनेट ने नए एमएसएमई एक्ट को मंजूरी दे दी है। इस एक्ट के मंजूर होने से अब उद्योग लगाने के लिए आवेदन करने के महज 72 घंटे के अंदर ही उद्योग लगाने की स्वीकृति दी जाएगी। इसके बाद उद्योग से संबंधित अन्य विभागीय अनुमति लेने के लिए उद्यमी को 900 दिन का समय मिलेगा।

    विभागीय अनुमति के लिए उद्यमी निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करेगा, जहां से अनुमति से संबंधित समस्त प्रक्रिया सरकार की नजरों से होकर गुजरेगी।
    इस नये एक्ट का नाम उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यम (अवस्थापना एवं संचालन) अधिनियम-2020 रखा गया है। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय नोडल एजेंसी तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलों में जिला स्तरीय नोडल एजेंसी गठित होगी। जिला स्तरीय नोडल एजेंसी आवेदन के 72 घंटे के अंदर संबंधित विभागों से विचार-विमर्श कर अनुमति प्रदान करेगी।  नए एक्ट में यह व्यवस्था दी गई है कि उद्यमी इकाई की स्थापना के लिए जिला उद्योग केंद्र में आवेदन करेगा, जहां से उसे 72 घंटे के अंदर उद्योग लगाने के लिए स्वीकृति पत्र दे दिया जाएगा। इसके बाद उद्यमी को अगले 900 दिनों तक किसी भी अनुमति की जरूरत नहीं होगी, वह एकाग्र होकर अपने उद्योग को बढ़ाने का काम कर सकेगा। सरकार इस नये एक्ट के माध्यम से राज्य में अधिक से अधिक एमएसएमई उद्योग की स्थापना कर बड़ी तादाद में रोजगार सृजन करना चाहती है।

    एक साल में ही 15 लाख लोगों को रोजगार देने का है लक्ष्य
    इस नए अधिनियम के माध्यम से राज्य में अगले एक साल में ही 15 लाख नए रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है। एमएसएमई के मामले सुलझाने के लिए नये एक्ट में हर मंडल में एक फैसिलिटेशन काउंसिल बनाई जाएगी। अभी तक राज्य में एक ही फैसिलिटेशन काउंसिल थी। अब मंडलायुक्त के स्तर पर ही एमएसएमई इकाईयों के भुगतान संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। फैसिलिटेशन काउंसिल के निर्णयों का अनुपालन कराने की व्यवस्था भी इस नए एक्ट में की गई है। वसूली के लिए वसूली प्रमाण पत्र जारी किए जाने की व्यवस्था की गई है।

    इन उद्योगों पर लागू नहीं होगा नया एक्ट
    नया एक्ट तंबाकू उत्पाद, गुटखा, पान मसाला, अल्कोहल, वातयुक्त पेय पदार्थ, कार्बोनेटेड उत्पाद, पटाखों का विनिर्माण, 40 माइक्रान से कम के पालीथिन कैरी बैग पर लागू नहीं होगा। नारंगी एवं हरित श्रेणी की इकाईयां उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर अनुमति लेकर इकाई स्थापित कर सकेंगी।

  • प्रेमी को कमरे में बंद कर पड़ोसी युवकों ने युवती से किया गैंगरेप...एक गिरफ्तार

    बिहार: के लखीसराय जिले में प्रेमी को कमरे में बंद दो युवकों ने प्रेमिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात जिले के कबैया थाना क्षेत्र में सोमवार रात घटी। घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी  फरार हो गया। इस संबंध में पीड़िता ने कबैया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।

    मंगलवार की सुबह थाना में दिए आवेदन में नवादा निवासी पीड़िता ने कहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ घर से भागकर कबैया थाना क्षेत्र स्थित प्रेमी के दोस्त के घर आयी थी। अचानक गली से टाइगर मोबाइल जवानों के गुजरने  पर घरवालों ने कहा कि पुलिस आ गई है, इसलिए आप दोनों छत पर से कूदकर भाग जाइए। इस पर युवती अपने  प्रेमी संग बगल के मकान के ऊपरी तल पर कूद गई। उस समय उस मकान का मालिक बबलू एक अन्य युवक  पंकज कुमार के साथ घर की छत पर ही था।

    अंजान युवती को देखने के बाद बबलू और पंकज ने दोनों को पकड़ लिया और प्रेमी को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बबलू एवं पंकज ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने  बबलू नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पंकज पुलिस आने की भनक लगते ही फरार हो गया।  एसडीपीओ रंजन कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

  • सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला

    नई दिल्‍ली। सुशांत सिंह राजपूत के मौत के सिलसिले में पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी बुधवार को फैसला सुनायेगा। सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से यह तय हो जाएगा कि सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई करेगी या फिर पटना से केस ट्रांसफर होकर मुंबई पुलिस करेगी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना में दर्ज कराई गई इस प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों पर अपने पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि सुशांत की मौत के करीब दो महीने होने को हैं, मगर अब तक इसकी जांच पर पेच फंसा हुआ है।

    सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कार्यसूची के अनुसार, न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ सुशांत सिंह मौत मामले पर फैसला सुनाएगी। न्यायमूर्ति रॉय ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे। मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, बिहार पुलिस जांच में कोताही का आरोप लगा रही है और परिवार ने भी सीबीआई जांच की अपील की है, जिस पर केंद्र की मुहर भी लग चुकी है।

  • मोदी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक...इन सेक्टर में बड़े फैसले होने के आसार

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार सुबह कैबिनेट (Cabinet) और कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक होने वाली है। जिसमें शुगर, एयरपोर्ट और डिफेंस सेक्टर में बड़े फैसले होने के आसार हैं।

    चीनी की कीमत नहीं बढ़ने के आसार

    जिन घरों में चीनी की खपत ज्यादा है उनके लिए खुशखबरी है कि चीनी की कीमत बढ़ने की संभावना थी, वो अब नहीं रहेगी क्योंकि कैबिनेट बैठक में चीनी की कीमत बढ़ाने यानी एमएसपी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना काफी कम है। हालांकि ये चीनी कंपनियों के लिए नकारात्मक खबर है।

    एयरपोर्ट के निजीकरण पर भी लग सकती है मुहर

    वहीं, इसके अलावा इस बैठक में करीब 6 एयरपोर्ट के निजीकरण पर भी मुहर लग सकती है। कैबिनेट जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल के तहत लीज पर दिया जा सकता है। अलग-अलग क्षेत्रों में जापान के साथ करार पर भी फैसले के आसार हैं।

    FRP को मिल सकती है मंजूरी

    इस बैठक में FRP यानी गन्ने की सरकारी खरीद की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। यानी गन्ना खरीदने पर गन्ना किसानों को चीनी मिलों की तरफ से ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। ये 275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्विंटल किया जा सकता है।

     
     
  • खुशखबरी : भारत में आज से स्वदेशी टीके का तीसरा चरण शुरू

    नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच सबकी नजर इस घातक वायरस की वैक्सीन (Corona Vaccine) पर टिकी है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने मंगलवार को बताया कि देश में तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है और उनमें से एक का तीसरे चरण का परीक्षण (Third stage test) जल्द शुरू हो जाएगा।

    डॉ. पॉल के मुताबिक देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है, जो अलग-अलग चरणों में हैं। इसमें से एक वैक्सीन बुधवार को ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंच जाएगी। हालांकि उन्होंने इसका नाम नहीं बताया।

    उन्होंने कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वैक्सीन की सप्लाई चेन भी शुरू होगी। हालांकि यह नहीं बताया गया कि वैक्सीन कब तक बनकर तैयारी होगी। वैक्सीन की सफलता को लेकर भी कोई निश्चित दावा नहीं किया गया है। सरकार वैक्सीन निर्माता कंपनियों के लगातार संपर्क में है और उन्हें हरसंभव मदद दी जा रही है।गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वैक्सीन का जिक्र किया था। इसी पर जानकारी देते हुए डॉक्टर पॉल ने कहा कि एक वैक्सीन तीसरे चरण में पहुंच रही है जबकि अभी अन्य दो वैक्सीन पहले और दूसरे चरण पर हैं। गौरतलब है विशेषज्ञ समूह लगातार वैक्सीन निर्माताओं के साथ मिलकर उत्पादन, मूल्य निर्धारण और वितरण पर चर्चा कर रहा है।

  • Aaj Ka Panchang 19 August 2020: आज कृष्ण पक्ष अमावस्या देखें पंचांग...शुभ-अशुभ समय, राहुकाल

    राष्ट्रीय मिति श्रावण 28 शक सम्वत 1942, भाद्रपद कृष्णा अमावस्या, बुधवार, विक्रम संवत् 2077। सौर भाद्रपद मास प्रविष्टे 04, जिल्हेज 28, हिजरी 1441 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 19 अगस्त सन् 2020 ई॰।

    सूर्य दक्षिणायण, उत्तर गोल, वर्षा ऋतुः। राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। अमावस्या तिथि प्रातः 08 बजकर 12 मिनट तक उपरांत प्रतिपदा तिथि का आरंभ। मघा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 07 मिनट तक उपरांत पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का आरंभ।

    परिधि योग रात्रि 09 बजकर 15 मिनट तक उपरांत शिव योग का आरंभ। नाग करण प्रातः 08 बजकर 12 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात सिंह राशि पर संचार करेगा।

    सूर्योदय का समय दिल्ली 19 अगस्त: सुबह 05 बजकर 53 मिनट पर

    सूर्यास्त का समय दिल्ली 19 अगस्त: शाम 06 बजकर 56 मिनट पर

    आज का शुभ मुहूर्तः
    विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 35 मिनट से 03 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। निशिथकाल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक। गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 43 मिनट से 07 बजकर 7 मिनट तक। अमृत काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 55 मिनट से 1 बजकर 23 मिनट तक रहेगा।

    आज का अशुभ मुहूर्तः
    राहुकाल दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक गुलिक काल रहेगा। सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक यमगंड रहेगा। वर्ज्य काल शाम 3 बजकर 8 मिनट से 4 बजकर 36 मिनट तक।

    आज के उपायः बुधवार को हरे वस्‍त्र पहनकर गणेशजी की पूजा करने से सारे कष्‍ट दूर होंगे |

     
  • राशिफल 19 अगस्त: कैसा रहेगा आज का दिन? जानें क्या कहती है आपकी राशि

    आज का राशिफल 19 अगस्त दिन बुधवार को चंद्रमा का संचार दिन रात सिंह राशि में हो रहा है। इस राशि में चल रहे चंद्रमा का सूर्य और बुध के साथ संयोग बना है। एक राशि में 3 ग्रहों की मौजूदगी से त्रिग्रही योग बना है, इस गजब संयोग का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा आइए देखें…

    आज आपकी राशि में बने शुभ योग बता रहे हैं कि आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नई जिम्‍मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। जो लोग कला, लेखन आदि कार्यों से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन शुभफलदायी होगा। आज विवाह योग्‍य जातकों की बात फाइनल हो सकती है और शाम के वक्‍त कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आज भाग्‍य 87 फीसदी साथ देगा।

    वृषभ:

    ग्रह और नक्षत्र आज आपके अनुकूल हैं और आपको धन लाभ करवा सकते हैं। आज जरूरी सामान की खरीदारी करने बाहर जा सकते हैं और भौतिक सुख की वस्‍तुओं को भी आप खरीदेंगे। घर परिवार के वृद्धजनों से बहस में न उलझें। उनकी राय भी सुन लें, उपयोगी सिद्ध होगी। आपको आज किसी माध्‍यम से पैसा मिलेगा और इससे आपका मन प्रसन्‍न होगा। आज भाग्‍य 89 फीसदी साथ देगा।

    मिथुन:

    आज आपको राज्‍य मान और सम्‍मान की प्राप्ति होगी और मित्रजनों से संबंध मधुर होंगे। व्यापार के साझेदारों तथा पत्नी पक्ष से भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। ऋणभार में कमी होगी। आज ऑफिस में काम करने वालों को बॉस से भी तारीफ सुनने को मिल सकती है। इससे आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और आप मेहनत से काम करेंगे। दांपत्‍य जीवन भी आपका खुशनुमा रहेगा। आज भाग्‍य 79 फीसदी साथ देगा।

    कर्क:

    आज का दिन आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा और आपको कहीं से रुके धन की प्राप्ति करवाएगा। नए संबंधो में आपको खास लाभ होगा और संबंध पहले से अधिक मजबूत होंगे। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी अच्छी सफलता मिल सकती है, प्रयत्नशील रहें। रात्रि का समय मंगलमय उत्सव में प्रियजनों के साथ हर्षोल्लास में बीतेगा। आज भाग्‍य 80 फीसदी साथ देगा।

    सिंह:

    आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा और आपको अपनी बात कहने के साथ ही दूसरों की भी सुननी होगी। आपको आत्म संतोष होगा। कभी कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं है, अगर यह आपके भले के लिए हों। व्‍यापार या फिर ऑफिस में आप टीमवर्क के साथ ही अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है सबको साथ लेकर चलें। वाणी की मधुरता को बनाएं रखें कार्य पूर्ण होंगे। आज भाग्‍य 78 फीसदी साथ देगा।

    कन्या:

    आज आपके हाथ से बहुत सारा पैसा खर्च होता दिख रहा है। बेहतर होगा कि फालतू खर्च से बचें और वर्तमान समय को देखते हुए भविष्‍य के लिए थोड़े से पैसे बचाएं। अपने आसपास खुशनुमा माहौल बनाने का प्रयास करें। ऑफिस में किसी वजह से आपकी सिरदर्दी बढ़ सकती है। इस मामले में महिला सहकर्मी व अधिकारी आपका सहयोग कर सकते हैं। बेहतर होगा कि सूझबूझ से काम करें। आज भाग्‍य 89 फीसदी साथ देगा।

    तुला:

    आज के दिन महापुरुषों से आपकी भेंट होगी। आज के दिन कोई खास उलटफेर आपको लाभ दे सकता है। नये कार्य में वैधानिक और तकनीकी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के उपरान्त ही कुछ निर्णय लें। घर के पुराने लटके हुए कार्यों को बना लेने का मौका भी मिलेगा। आज आपको परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। इसलिए जल्‍दबाजी में कोई काम न करें। बेहतर होगा कि सोचकर ही कोई फैसला लें। आज भाग्‍य 80 फीसदी साथ देगा।

    वृश्चिक:

    आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा हो सकता है और सभी कार्य एक के बाद एक पूरे होते जाएंगे। बिजनस के सिलसिले में किसी की सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। दिन के दूसरे भाग में महिला मित्रों के साथ समय व्यतीत करने को मिल सकता है। मामला कार्यक्षेत्र का हो या घर का आप अपने सभी उत्तरदायित्वों को सफलतापूर्वक निभा लेंगे। परिवार के लोगों का सहयोग आपको हर मोड़ पर मिलता है। आज भाग्‍य 90 फीसदी साथ देगा।

    धनु:

    आज का दिन मिश्रित फलकारक है। आप अपने पुराने कर्ज को चुका पाएंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपके सुझावों का स्वागत होगा। कुछ आवश्यक घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है और आपको अपने पसंद की चीजें खरीदने को भी मिल सकती हैं। अपनी जेब का खास ख्याल रखें और आपका व्‍यय अधिक हो सकता है। आज भाग्‍य 70 फीसदी साथ देगा।

    मकर:

    आज आपकी राशि में कुछ ऐसे योग दिख रहे हैं कि आपको पास की या फिर दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इसमें आपको लाभ भी होने की पूरी उम्‍मीद है। बहन-भाई के विवाह इत्यादि मांगलिक समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा। कोई पुराना मित्र या रिश्तेदार अचानक आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है। यदि कोई आपसे उधार मांगे तो कदापि न दें। आज भाग्‍य 60 फीसदी साथ देगा।

    कुंभ:

    आपके राशि स्‍वामी शनि के शुभ योग आज आपको लाभ करवा सकते हैं। आज का दिन राजनीतिक क्षेत्र में सफलतादायक है, सक्रिय राजनीति में भाग लेने का योग बन रहा है। आज किसी प्रतियोगिता में आपको हार की शक्‍ल देखनी पड़ सकती है। दिन के उत्तरार्द्ध में किसी अच्‍छे कार्य में व्‍यय हो सकता है। पुण्य कार्यों पर भी व्यय हो सकता है। भाग्‍य 86 फीसदी साथ देगा।

    मीन:

    आज आपकी अपनी संपत्ति में वृद्धि होगी। ननिहाल पक्ष से किसी प्रकार का आपको लाभ हो सकता है। आपको पत्नी पक्ष एवं पत्नी की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा। नौकरी में आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी। आज आपको वाहन चलाने और बाहर जाने में भी सावधानी रखने की जरूरत है। दुर्घटना की आशंका है। आज भाग्‍य 79 फीसदी साथ देगा।

     
  • अक्षय कुमार ने असम बाढ़ पीड़ितों के लिए दान किए 1 करोड़ रूपए, सीएम सोनोवाल ने किया शुक्रिया

    बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाते हुए असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 करोड़ रुपए का दान किया है.

    इसके लिए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट के जरिए खिलाड़ी कुमार का शुक्रिया अदा किया है.

    बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाते हुए असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 करोड़ रुपए का दान किया है. इसके लिए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट के जरिए खिलाड़ी कुमार का शुक्रिया अदा किया है. सीएम सोनोवाल ने ट्वीट कर लिखा, "असम में बाढ़ राहत के लिए एक करोड़ के अपने योगदान के लिए अक्षय कुमार जी को धन्यवाद. आपने संकट के समय हमेशा सहानुभूति दिखाई है और समर्थन किया है. असम के एक सच्चे दोस्त के रूप में, वैश्विक क्षेत्र में अपनी महिमा को बढ़ाने के लिए भगवान आप पर आशीर्वादों की वर्षा करें."

     

    जुलाई 2020 में एक समय तो असम के 33 में से 33 जिले बाढ़ के पानी से डूब गए थे. बाढ़ के कारण लगभग 28 लाख लोग प्रभावित हो गए थे. बाढ़ के कारण राज्य में हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए, फसलें तबाह हो गईं और कई स्थानों पर सड़कें और पुल टूट गए. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अन्य सरकारी एजेंसियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर बाढ़ राहत के अभियान में लगा हुआ है.

    रतलब है कि असम में बाढ़ की वजह से हालात बिगड़े एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं. बीते महीने आई भीषण बाढ़ से 30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए. बिहार भी बाढ़ से जूझ रहा है. इस वक्त भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. विशेष रूप से महाराष्ट्र में अत्यधिक वर्षा की वजह से बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं. इसे देखते हुए पुणे के खड़गवासला बांध से पानी छोड़ना पड़ा है.

     

    इसके साथ ही आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार ने देश के किसी भी प्रांत के लिए यूं मदद का हाथ आगे बढ़ाया है, बल्कि अक्सर ही अक्षय कुमार अपने चैरिटी के काम के लिए सुर्खियों में रहते हैं.

  • भारत ने 3 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण करके नया कीर्तिमान बनाया

    केन्‍द्र और राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेशों की सरकारों के केन्द्रितसुसंगत और समन्वित प्रयासों के विधान में भारत ने 3 करोड़ कोविड परीक्षण आयोजित करने के नए कीर्तिमान को स्‍थापित किया है। पूरे देश में आसानी से परीक्षण के लिए स्‍थापित नैदानिक प्रयोगशाला नेटवर्क और आराम से परीक्षण की सुविधा के कारण परीक्षणों को काफी बढ़ावा मिला है। पिछले 24 घंटों में 7,31,697 परीक्षण करके भारत अपनी परीक्षण क्षमता प्रतिदिन 10 लाख तक बढ़ाने के संकल्‍प अभियान पर हैं। इस उपलब्धि के आधार पर परीक्षण प्रति 10 लाख व्‍यक्ति (टीपीएम) तेजी से बढ़कर 21,769 हो गया है।

    जबकि संचयी परीक्षण जो 14 जुलाई 2020 को 1.2 करोड़ था 16 अगस्‍त 2020 को बढ़कर 3.0 करोड़ हो गया। पॉजिटिव मामलों की दर इसी अवधि के दौरान 7.5 प्रतिशत से बढ़कर 8.81 प्रतिशत हो गई है। हालांकिअधिक संख्‍या में हुए परीक्षण शुरू में पॉजिटिव मामलों की दर में वृद्धि करेंगे लेकिन शीघ्र आइसोलेशनट्रैकिंग और समय पर नैदानिक प्रबंधन जैसे अन्‍य उपाय के कारण इसमें कमी आएगी, जैसा कि दिल्‍ली के अनुभव ने दर्शाया है।

    http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001PA3A.png

    आक्रामक परीक्षण ने कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की जल्‍दी पहचान और आइसोलेशन को बढ़ावा दिया है। इसके साथ-साथ निपुण नैदानिक ​​उपचार से मृत्‍यु दर में कमी आई है। इस प्रकार समय पर परीक्षण न केवल पॉजिटिव मामलों की दर को कम कर रहा हैबल्कि मृत्‍यु दर को भी घटा रहा है।

    परीक्षण रणनीति ही पूरे देश में तेजी से बढ़ रही नैदानिक ​​प्रयोगशाला नेटवर्क की मुख्‍य निर्धारक है। जनवरी 2020 में पुणे में एक प्रयोगशाला से बढ़कर आज देश में 1470 प्रयोगशालाएं हो गई हैं जिनमें 969 प्रयोगशालाएं सरकारी क्षेत्र में है और 501 निजी प्रयोगशालाएं हैं। जो इस प्रकार हैं:

    • वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 754 (सरकारी: 450 + निजी: 304)
    • ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशाला: 599 (सरकारी: 485 + निजी: 114)
    • सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 117 (सरकारी: 34 + निजी: 83)

    कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दोंदिशा-निर्देशों एवं परामर्शों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी के लिए कृपया नियमित रूप से https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA देखें।

    कोविड-19 से संबंधित तकनीकी सवाल [email protected] और अन्य सवाल [email protected] एवं @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं।

    कोविड-19 को लेकर यदि कोई सवाल हो तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची भी https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर उपलब्ध है।

  • BIG BREAKING: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबियत बिगड़ी...AIIMS में भर्ती

    नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर अस्पताल में भर्ती है. उन्हें दोबारा सांस लेने में तकलीफ हो रही है. गृह मंत्री को दिल्ली AIIMS में भर्ती किया गया है.जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात करीब 2 बजे उन्हें एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देख रेख में हैं.बता दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हुए थे. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. पिछले सप्ताह 14 अगस्त को ही कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के चलते स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे.