Top Story
  • बड़ी कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने महिला को ढकेल दिया देह व्यापार में...रोज 15 से 20 आदमी करते थे रेप....

    दिल्ली: दिल्ली से महिला से जबरन देह व्यापार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रेड लाइट एरिया (GB रोड) में एक बड़ी कंपनी की महिला कर्मचारी से देह व्यापार के चंगुल से छुड़ाया गया। 27 साल की महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। महिला का कहना है कि रोज 15 से 20 आदमी उसका रेप करते थे। खबर के अनुसार महिला कोलकाता में एक बड़ी कंपनी में काम करती थी लेकिन बेहतर नौकरी के नाम पर उसे एक आदमी दिल्ली लेकर आया और फिर उसे जबरन जीबी रोड में भेज दिया गया। बाद में महिला को एक शख्स ने जीबी रोड में बेच दिया था।

  • *विश्व आदिवासी दिवस: मुख्यमंत्री श्री बघेल की बड़ी घोषणा*
    *गांधी जयंती से प्रदेश के सभी आकांक्षी जिलों में कुपोषण मुक्ति अभियान का शुभारंभ* *कुपोषण और एनीमिया पीड़ितों को प्रतिदिन दिया जाएगा निःशुल्क पौष्टिक भोजन* *आगामी 3 साल में प्रदेश को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य* *पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वर्तमान में बस्तर में चलाया जा रहा है यह कार्यक्रम* *मुख्यमंत्री ने प्री-मैट्रिक छात्रावास के छात्रों की छात्रवृत्ति 700 रूपए से बढ़ाकर एक हजार करने की घोषणा की* *कॉलेज में सीट बढ़ाने की घोषणा* *मांझी, चालकियों का नाम जो छूट गए हैं उनके बारे में कैबिनेट में लिया जाएगा निर्णय* रायपुर, 09 अगस्त 2019/विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीें जयंती के उपलक्ष्य पर आगामी 2 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त करने के लिए प्रदेश के सभी आंकाक्षी जिलों में अभियान प्रारंभ करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत कुपोषण और एनीमिया से पीड़ितों को प्रतिदिन निःशुल्क पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा। आगामी 3 साल में छत्तीसगढ़ को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्री-मैट्रिक छात्रावास के छात्रों की छात्रवृत्ति 700 रूपए से बढ़ाकर एक हजार करने, कॉलेज में सीट बढ़ाने की घोषणा की। वहीं मांझी, चालकियों का नाम जो छूट गए हैं उनके बारे में कैबिनेट में निर्णय लिए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने आज जिला मुख्यालय कोंडागांव में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के समारोह को संबोधित कर रहे थें। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुपोषण मुक्ति का यह कार्यक्रम बीते जुलाई माह से बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों की चुनिंदा पंचायतों में संचालित हो रहा है। कुपोषण और एनीमिया मुक्ति के इस अभियान में जिलों में कार्यरत प्रतिष्ठित चेरिटेबल संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, मीडिया समूहों एवं अन्य समर्थ लोगों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और समाज के सभी वर्गो से अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नीति आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार राज्य में 5 साल से कम उम्र के 37.60 प्रतिशत बच्चे कुपोषण से तथा 15 से 49 वर्ष की 41.50 प्रतिशत बेटियां और माताएं एनीमिया से पीड़ित हैं। कुपोषण एवं एनीमिया के कारण देश में प्रतिवर्ष लाखों बच्चों की मौत हो जाती है, लाखों बच्चे जन्म के समय से ही कम वजन के होते हैं, उनकी ऊंचाई नहीं बढ़ती तथा उनके शारीरिक और मानसिक विकास की प्रक्रिया अवरूद्ध हो जाती है, इस तरह जन्म लेते ही उनकी नियति तय हो जाती है। इस विकट समस्या के निराकरण के लिए अत्यंत गंभीर प्रयासों की आवश्यकता है। राज्य सरकार ने प्रदेश को कुपोषण एवं एनीमिया की इस पीड़ा से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों और महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में कुपोषण एवं एनीमिया पीड़ितों की चिन्हांकित सूची अनुसार उनकी शारीरिक आवश्यकता तथा रूचि अनुरूप प्रतिदिन पौष्टिक भोजन निःशुल्क दिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक राशि प्रतिमाह उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन भोजन करने वालों का लेखा-जोखा रखा जाएगा। इस अभियान का गांधी जयंती के दिन से क्रियान्वयन आरंभ किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव और जिला कलेक्टरों को पंचायतवार पीड़ितों की सूची, आवश्यक पौष्टिक तत्वों का आंकलन तथा आवश्यक धन राशि का आंकलन आगामी एक माह में करने को कहा गया है। अभियान हेतु आवश्यक धन राशि डीएमएफ सीएसआर पंचायतों की मूलभूत मद की राशि अथवा विकास प्राधिकरणों में उपलब्ध आबंटन में की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि सभी के सक्रिय सहयोग से कुपोषण एवं एनीमिया के महारोग को आगामी 3 वर्षों में राज्य से पूरी तरह से मुक्त कर लिया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण की सार्थकता सिद्ध हो सके।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस - पदभार ग्रहण करने के बाद राज्यपाल रमेश बैस की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह पहली सौजन्य मुलाकात है - इस दौरान उनकी धर्मपत्नी एवं पुत्र भी साथ थे - जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस कि इस मुलाकात को अहम माना जा सकता है - इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस ने प्रदेश के ताजा हालातों के बारे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जानकारी दी - उल्लेखनीय है कि राज्यपाल रमेश बैस ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी - CG 24 News Singhotra -
  • विश्व आदिवासी दिवस आज  : राजधानी के इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय आयोजन : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम

    रायपुर।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य और अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अध्यक्षता की अध्यक्षता में ’’विश्व आदिवासी दिवस’’ पर 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम रायपुर के बुढ़ा तालाब के सामने स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह, वाणिज्यकर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय शामिल होंगे। सांसदगण, तीनों आदिवासी विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित विधायकगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि जनजातीय समाज में विद्यमान समस्याओं के निराकरण हेतु विश्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासभा द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया था। 

  • बलौदाबाजार : फर्जी मार्कशीट से जीती सरपंच का चुनाव, ...महिला सरपंच गिरफ्तार.....

    बलौदाबाजार : फर्जीवाड़े की खबर से बिलाईगढ़ ब्लॉक एक बार फिर सुर्खियों में है. ग्राम पंचायत पण्ड्रीपाली में फर्जी मार्कशीट के सहारे पंचायत चुनाव जीतने का मामला सामने आया है. महिला सरपंच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

    फर्जी मार्कशीट का किया इस्तेमाल

    बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत पण्ड्रीपाली में सरपंच पद के चुनाव के लिए बेदबाई साहू पति बिविक रात्रे ने नामांकन पत्र में आठवीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल किया था, जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने थाने में दर्ज कराई.

  • देश के राष्ट्रीय ध्वज की आन बान और शान के लिए खास रिपोर्ट

    आप जो खंबा आप देख रहे हैं इसकी लागत एक करोड़ रुपए है - इस खंभे की देखरेख के लिए प्रतिमाह लगभग डेढ़ लाख रुपए ख़र्च किए जाते हैं - इस खंभे का लोकार्पण 30 अप्रैल 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने किया था | *लोकार्पण के समय बताया गया था कि यह देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज है* यह देश की आन बान के साथ ही छत्तीसगढ़ की पहचान भी बनेगा |

    लोकार्पण के बाद से एक करोड़ के इस खंबे पर राष्ट्रीय ध्वज साल भर में मुश्किल से 30 दिन ही फहराता होगा, बाकी दिन यह खंबा राजधानी वासियों , प्रदेश वासियों के अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को मुंह चिढ़ाते खड़ा रहता है | हम आपको बता दें कि आज 7 अगस्त 2019 है और लगभग पिछले 3 माह से यह खंबा बिना तिरंगे के यूं ही खड़ा है |

    संबंधित विभाग इस खंभे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए देखरेख पर प्रतिमाह लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च करता आ रहा है | अब सवाल यह उठता है की एक करोड़ के इस खंबे पर राष्ट्रीय ध्वज क्यों नही फहरा रहा ? - ऊपर से बिना राष्ट्रीय ध्वज फहराए संबंधित ठेकेदार कंपनी - मॉनिटरिंग अफसर देखरेख खर्च के नाम पर लाखों रुपए लिए जा रहे हैं क्यों ? -

    अधिकारी - जनप्रतिनिधि इस तेलीबांधा तालाब का निरीक्षण करने समय समय पर आते रहते हैं परंतु किसी ने भी बिना राष्ट्रीय ध्वज के खड़े इस खंबे के बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया - और ना ही अधिकारियों से सवाल जवाब किया |

    आम आदमी चाहे वह स्टूडेंट हो, महिला - पुरुष हों, बुजुर्ग हों देशभक्ति की भावना के साथ इस तेलीबांधा तालाब पर देश के सबसे ऊंचे झंडे, अपने तिरंगे - राष्ट्रीय ध्वज की विशालता को देखने उसे सैल्यूट करने पहुंचते हैं, परंतु उन्हें यहां आकर मायूस होना पड़ता है | खाली खड़े इस एक करोड़ के खंबे को देख कर वापस चले जाते हैं | क्यों नहीं अधिकारी इसपर ध्यान देते ? क्यों नहीं जनप्रतिनिधि इसके लिए दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करते ? क्यों नही जवाबदारों पर जुर्म दर्ज किया जाता ? क्यों बिना वजह ठेकेदार कंपनी को प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है ? -- हम तो यही कहेंगे कि यह भी अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के साथ उनके आवक का एक साधन मात्र बनकर रह गया है , और देशभक्त नागरिक खाली खंबे को देखकर मन मसोसकर मन ही मन शासन और अधिकारियों को अव्यवस्था के लिए कोसते हुए वापस चले जाते हैं |

    क्या यह एक करोड़ का खंबा सिर्फ 15 अगस्त 26 जनवरी या किसी अन्य राष्ट्रीय त्यौहार के वक्त ध्वज फहराने के लिए है ? क्यों नहीं पूरे साल भर इस पर राष्ट्रीय ध्वज लगातार फहराया जाता ? कृपया अपने अपने विचार व्यक्त करें - *देश के सबसे ऊंचे तिरंगे राष्ट्रीय ध्वज की आन बान और शान के लिए सीजी 24 न्यूज़ की खास रिपोर्ट*

  • पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा, बेटी बांसुरी ने दी मुखाग्नि...

    दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री Sushma Swaraj अब इस दुनिया में नहीं रहीं। अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से मंगलवार की देर रात वह इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। 67 साल की बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार की रस्म बेटी बांसुरी स्वराज ने पूरा किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया को पूरा किया। बेटी बांसुरी ने ही मां सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। हालांकि, इस दौरान उनके साथ सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी मौजूद थे। पंचतत्व में विलीन होने से पहले सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी भीड़ देखने को मिली। सरकार से लेकर विपक्षी पार्टिोयों के नेताओं की लंबी कतारें दिखीं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं, सुषमा को श्रद्धांजलि देते वक्त वेंकैया नायडू फफक-फफक कर रो पड़े। 

  • सुषमा स्वराज कश्मीर की आजादी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के बाद दुनिया से अलविदा कर गई
    भारत की कद्दावर महिला नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वराज का आज निधन हो गया 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली - हर किसी की मदद करने वाली चाहे देश हो जा विदेश किसी को कोई भी परेशानी हो उसकी सहायता को हमेशा तत्पर रहने वाली सुषमा स्वराज के निधन से देश को एक बड़ी क्षति हुई है
  • नान के दफ्तर में EOW ने मारा छापा…कई दस्तावेज किये गये जब्त...विभाग में मचा हड़कंप...

    रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि नया रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर पर ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार को दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व में लंबित नान घोटाला मामले के दस्तावेजों को जब्त करने पहुंची हैं। डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में यह दल पहुंचा नान के दफ्तर पर पहुंचे हैं। फिलहाल 10 अधिकारियों द्वारा कार्रवाई जारी है। बता दें कि नान घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू जांच कर रही है।

  • जनसम्पर्क विभाग: न्यूज वेबसाईटों से विज्ञापन के लिए 12 अगस्त तक ऑनलाईन लिए जायेंगे आवेदन...

    रायपुर। राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग ने नये विज्ञापन नियम लागू कर दिये हैं. छत्तीसगढ़ राजपत्र में विज्ञापन संबधी नियमावली 2019 की अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही ये प्रभावशील हो गये हैं. डिजीटल माध्यम की उपयोगिता को देखते हुए न्यूज वेबसाईटों के लिए भी मापदंड तय कर दिये गये हैं.न्यूज वेबसाईटों/न्यूज पोर्टलों से प्रति माह की 12 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र में विज्ञापन के लिए ऑनलाईन आवेदन लिया जायेगा. ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट cg.nic.in/dpr पर भरा जा सकता है. आनलाईन आवेदन करते समय कोई कठिनाई आने पर कार्यालयीन दिवस एवं समय में टेलीफोन नंबर 0771-2512575 पर सीनियर प्रोग्रामर से संपर्क कर सकते हैं.

  • विज्ञापन नियमावली 2019 लागू : न्यूज़ वेबसाइटों , न्यूज़ पोर्टलों को भी मिलेगा विज्ञापन -
    रायपुर, 06 अगस्त 2019/ राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग ने नये विज्ञापन नियम लागू कर दिये हैं। छत्तीसगढ़ राजपत्र में विज्ञापन संबधी नियमावली 2019 की अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही ये प्रभावशील हो गये हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रिंट मीडिया में राज्य दर को पहले की दर की तुलना में दो गुना कर किया गया है। साथ ही डिजीटल माध्यम की उपयोगिता को देखते हुए न्यूज वेबसाईटों के लिए भी मापदंड तय कर दिये गये हैं। इसके अनुसार एक वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके वेबसाईटों को प्रति माह न्यूनतम दस हजार की यूनिक यूजर संख्या होने पर विज्ञापन दिये जाने पर विचार किया जा सकेगा। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में आॅनलाईन आवेदन लिया जायेगा। सोशल-मीडिया के विभिन्न माध्यमों में आवश्यकता के आधार पर विज्ञापन जारी किया जा सकेगा। विज्ञापन संबंधी नियमावली में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, न्यूज वेबसाईटों/न्यूज पोर्टलों के लिए स्पष्ट प्रावधान किया गया है। विज्ञापन नियमावली 2019 को वेबसाईट dprcg.gov.in और cg.nic.in/dpr पर देखा जा सकता है।
  • भाजपा शासन में शमशान घाट में भी हुआ घोटाला - जल्द होगा खुलासा
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी एक और बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं - प्रदेश में खर्च करके उजाड़ पड़े श्मशान घाट को लेकर उन्होंने विस्तृत जानकारी एकत्र की है - जिसके आधार पर भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार के खिलाफ शमशान घोटाला के नाम से शीघ्र ही बड़ा खुलासा करने वाले हैं - उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अनेक घोटाले उजागर हो रहे हैं - अब शमशान घोटाला लोगों की जिज्ञासा का कारण बनेगा जहां सबको एक ना एक दिन जे पहुंचना है उस जगह के नाम पर घोटाला अपने आप में कष्टदायक बात है | CG 24 News - Lavinderpal