State News
  • जिले के अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय, धार्मिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि शांत परिक्षेत्र घोषित जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 5(2) एवं धारा 10(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय, धार्मिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि को शांत परिक्षेत्र (साइलेंस जोन) घोषित किया है।
              जिला  दंडाधिकारी ने ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) के नियम 3(1) एवं 4(1) के तहत् परिवेशीय ध्वनि पैमाने की सीमा (परिवेशीय शोर मानक) का पृथक-पृथक क्षेत्र निर्धारित किया है, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र, वाणिज्यिक क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र और शांति परिक्षेत्र को प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक शांत परिक्षेत्र घोषित किया गया है। उन्होंने शांत परिक्षेत्र अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय, धार्मिक संस्थाएं आदि के कम से कम 100 मीटर दूरी तक पटाखे न फोड़ने के लिए भी आदेशित किया है। इसी प्रकार 100 मीटर की दूरी तक प्रेशर हॉर्न या म्यूजिकल हॉर्न या अन्य किसी भी प्रकार के साउण्ड एम्लीफॉयर का उपयोग प्रतिबंधित होगा। उक्त आदेश का उल्लंघन धारा 15 के अधीन दण्डनीय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।  

  • डायल 112 के ड्राइवर ने प्रेम जाल में फंसाकर महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    कोरबा: कोरबा के सरकंडा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला से डायल 112 के ड्राइवर ने प्रेम जाल में फंसाकर हवस का शिकार बनाया है. पीड़िता महिला ने आरोपी ड्राइव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामल सरकंडा थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में जुट गई है.

    जानकारी के अनुसार, महिला ने कुछ समय पहले चोरी की शिकायत की थी. जिसके बाद आरोपी ड्राइवर माहिला के घर पहुंचा था. इसी दौरान आरोपी ने महिला का फ़ोन नंबर लेकर उससे दोस्ती कर ली. जिसके बाद शादी का वादा कर महिला से दुष्कर्म किया.

    आरोपी शादीशुदा महिला से शादी करने से मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें : बिलासपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द..यहां देखे लिस्ट…

    बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। रेलवे आए दिन किसी न किसी बहाने यात्री गाड़ियो को रद्द कर रही है। इसी बीच यात्रियों की मुश्किलें खड़ी करने के लिए रेलवे ने एक बार फिर कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वालें हैं तो एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें..

    कोहरे के कारण ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

    15159/15160 छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी
    04044/04043 निज़ामुद्दीन –अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रभावित रहेगी
    छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 29 फरवरी तक प्रभावित रहेगी
    निज़ामुद्दीन–अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल 05 दिसम्बर से 29 फरवरी तक अलग- अलग दिनों में प्रभावित रहेगी

    कोहरे के कारण ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

    15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 01, 03, 06, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 जनवरी, 2024 को एवं फरवरी माह में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी।

    15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी, 2024 को एवं फरवरी माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी।

    04044 निज़ामुद्दीन–अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी ।
    04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी।

    बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां भी मेंटेनेंस कार्य के चलते 8 ट्रेन निरस्त की गई है। बता दें कि जबलपुर मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस कार्य होना है, जिसके चलते 1 और 2 दिसंबर से ट्रेन निरस्त रहेगी।

    यहां देखें लिस्ट

    19013- भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 1 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
    गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 2 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
    8234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 5 से 11 दिसंबर तक
    18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 6 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
    11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 1 से 10 दिसंबर तक
    11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 2 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
    11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 2 से 11 दिसंबर तक
    11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 3 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी

  • देहव्यापार में शामिल 5 महिलाओं व एक पुरूष चढ़े पुलिस के हत्थे… इस हालात में पकड़ाई

    रायगढ़। जिले के खरसिया थाना पुलिस की टीम ने देहव्यापार से जुड़ी पांच महिलाओं को पकड़ा है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पकड़ी गई महिलाएं खरसिया, रायगढ़, अम्बिकापुर और जशपुर की है।

    बता दें कि खरसिया पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम टेलीकोट में कुछ महिलाएं और युवक इकट्ठा हुए है। उनकी गतिविधियां संदिग्ध है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो महिलाएं संदिग्ध हालात में पकड़ाई। मौके से एक व्यक्ति श्याम कुमार वर्मा 56 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खरसिया संदिग्ध अवस्था में मिला। पकड़े गए लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है।

  •  थाना परिसर में आरक्षक ने खुद को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

    सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आरक्षक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। थाना परिसर में ही उन्होंने खुद की सर्विस रायफल से गोली मारकर जान दे दी। घटना छिंदगढ़ थाने की है।

     इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा कि सिर पर पुरानी चोट से बीमारी से आरक्षक ग्रस्त था। गोली मारने के बाद जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

  • सुरक्षाबालों पर फायरिंग करने और IED ब्लास्ट में शामिल 3 माओवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    दंतेवाड़ा।  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बीते दिनों सर्च ऑप्रेशन में निकले सुरक्षा बालों पर फायरिंग करने और IED ब्लास्ट में शामिल 3 माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों माओवादियों में से एक नाबालिग है। बता दें कि मंगलवार 21 नवंबर को हुए आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर के दो जवान घायल हुए थे।

    जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार माओवादी का नाम हूंगा कुंजाम है, और दूसरे का सुक्का कुंजाम है। माओवादियों के कब्जे से जवानों ने 1 नग टिफिन बम, डेटोनेटर वायर करीब 1 मीटर वजनी करीब 5 कि.ग्राम, 7 नग टाइगर बम फटाका, 5 मीटर बिजली वायर लाल रंग का, 4 नग लोहे का सरिया स्पाइक, 1 नग लोहे का सबल, 1 नग टार्च नीला कलर, नक्सल साहित्य पुस्तक 1 नग, 2 नग नोट बुक, 2 नग डेटोनेटर, सिविल पिट्ठू 1 नग और दैनिक उपयोगी की सामाग्री जब्त की है।

  • पहले महिला से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, इंकार करने पर डायल 112 का ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

    कोरबा।  जिले में डायल 112 के ड्राइवर ने एक महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, चोरी की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर महिला के घर गया था। इस दौरान महिला का मोबाइल नंबर लेकर दोस्ती की। फिर शादी करने का वादा कर महिला से दुष्कर्म किया। आरोपी ने शादीशुदा महिला से शादी करने से मना किया तो पीड़िता ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

  • सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है-बृजमोहन अग्रवाल सरकार मतगणना में गड़बड़ी के लिए कर्मचारियों पर दवाब बना रही है: बृजमोहन अग्रवाल

    वरिष्ठ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है।
    सोमवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भूपेश बघेल सरकार मतगणना में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों पर मतगणना में कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए दवाब बना रही है। 
    उन्होंने संदेह जताया कि, मतगणना के दौरान धांधली कर निर्दलीय और अन्य प्रताशियों के मतों को कांग्रेस के प्रत्याशियों के खाते में जोड़ा जा सकता है।
    हालांकि इस प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भाजपा अपने पोलिंग एजेंट्स को तैयार कर रही। उन्हे सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं साथ ही उनको विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
    बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि, छत्तीसगढ़ में चारो तरफ भाजपा के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है। जिसके लिए बृजमोहन अग्रवाल ने जनता का आभार जताया है।

  • रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय को तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मेदक जिले में आर्ब्जवर बनाया गया है।

    तेलंगाना प्रदेश के मेदक जिले में चुनाव ऑब्जर्वर बनाये गए विकास उपाध्याय ने काँग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए चुनाव का अभियान संभाल रखा है, लगातार चुनावी रैलियां कर विभिन्न सभाओ को संबोधित कर काँग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट माँगकर काँग्रेस पार्टी के प्रति माहौल बना रहे है।

  • पैरों में जूते ना हो, पर हाथों में किताबें होनी चाहिए - डाॅ. भीमराव अम्बेडकर

    कांकेर। पी.एम.टी. छात्रावास में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रावास अधीक्षक कमलेश्वर रामटेके ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान को संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 को अपनाया था। यह एक उत्कृष्ट संविधान को अपनाने की वर्षगाठ का दिन है। संविधान दिवस पर उपस्थित इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष शरद ठाकुर ने अपने विचार उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता, समानता, एवं बंधुत्व संविधान के ये मूलभूत साधन रहे हैं। जिनमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्प संख्याकों के लिए विशेष प्रावधान किये गये है। सभी छात्रावासियों को भारतीय संविधान दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि डाॅ. अम्बेडकर के वाक्य पैरों में जूता ना सही, हाथों में पुस्तक होनी चाहिए। छात्रावासियों को संकल्प देते हुए कहा कि संविधान की भावना से प्रेरणा लेकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक शसक्त, समावेशी और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से विनोद दुग्गा, संयुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जुर्री, स्थानीय अध्यक्ष अरुण वट्टी सहित छात्रवास के पदाधिकारी एवं छात्र उपस्थित हुए। समस्त जानकारी सयुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जुर्री ने दिया है।

  • मतगणना हेतु मतगणना दलों का किया गया रैंडमाइजेशन

    विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत मतों की गणना आगामी रविवार 03 दिसम्बर को की जाएगी। इसी क्रम में मतगणना हेतु मतगणना दलों का रैंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रविवार दोपहर 12.30 बजे रैंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।
           उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर के लिए 14-14 सुपरवाइजर और इतने ही गणना सहायक  होंगे, जबकि 6-6 रिजर्व अधिकारी रहेंगे। इसी तरह डाक  मतपत्र (पोस्टल बैलेट) हेतु कुल 09 टेबल पर 09 सुपरवाइजर और 18 गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए रिजर्व  में 03 सुपरवाइजर और 06 गणना सहायक का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि गणना टेबल पर कुल 42 और पोस्टल बैलेट टेबल हेतु 09 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा क्रमशः 08 और 03 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रिजर्व के तौर पर तैनात किए गए हैं।

  •  जंगल में मिली हाथी की लाश, करंट से मौत की आशंका, वन विभाग में हलचल

    मुंगेली जिले के खुड़िया क्षेत्र में एक  हाथी की मौत हो गई है।मामला सामने आने के बाद अब अधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए खुद को बेदाग साबित करना भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिकारियों ने विद्युत तार बिछाकर हाथी की करंट से नर हाथी को मौत के घाट उतारा है।

    जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को एटीआर से लगे खुड़िया के जंगल गांव भूतकछार में शिकारियों ने बिजली के तार में करंट प्रवाहित कर एक नर हाथी को मौत के घाट उतार दिया है। खबर के बाद जंगल विभाग के साथ पूरे क्षेत्र में हलचल मच गयी है। साथ ही जनसामान्य में वन विभाग के प्रति आक्रोश भी पैदा हो गया है।आपको बता दे स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही 6 हाथियों का दल जंगल मे प्रवेश किया गया था। पांच हाथी खुड़िया वनक्षेत्र से कटामी पहुँचे। मामले में जानकारी के बाद भी वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने  हाथियों को ट्रैक नहीं किया। मौके का फायदा उठाकर शिकारियों ने तार में करंट प्रवाहित कर बेजुबान को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों की मानें तो हाथ की मौत बिजली के तार से करंट लगने से हुई है।