State News
  • डाक मतपत्र से मतदान हेतु 04 स्थानों पर सुविधा केंद्र स्थापित

    11 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान हेतु सुविधा केन्द्र तथा अनिवार्य सेवाओं के मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु पोस्टल वोटिंग सेन्टर बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर जिले में 04 सुविधा केंद्र एवं 01 पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल भानुप्रतापपुर में स्थापित सुविधा केन्द्र में 17 अप्रैल 2024 को प्रातः 09 से 5 बजे तक, जनपद पंचायत पखांजूर में 18 अप्रैल 2024 को प्रातः 09 से 5 बजे और लाईवलीहुड कॉलेज अंतागढ़ में 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 09 से 5 बजे तक संबंधित क्षेत्र के थाना के पुलिसकर्मी एवं वनमण्डल भानुप्रतापपुर (पूर्व/पश्चिम) के सुरक्षा कर्मी मतदान करेंगे। इसी प्रकार कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, तृतीय तल, जिला मलेरिया कार्यालय के पास स्थापित सुविधा केंद्र में अन्य जिलों में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी 17 अप्रैल और 18 अप्रैल 2024 को प्रातः 09 से 05 बजे और उड़नदस्ता, वेब कास्टिंग, कन्ट्रोल रूम के अधिकारी-कर्मचारी और शासकीय वाहन चालक 19 अप्रैल को 2024 को प्रातः 09 से 05 बजे, पुलिसकर्मी एवं वनमण्डल कांकेर के सुरक्षा कर्मी हेतु 20 अप्रैल और 22 अप्रैल 2024 को प्रातः 09 से 05 बजे तथा होमगार्ड कर्मचारी 21 अप्रैल और 23 अप्रैल 2024 को प्रातः 09 से 05 बजे मतदान करेंगे। शेष सभी छूटे हुए कर्मचारी 24 और 25 अप्रैल 2024 को प्रातः 09 से 05 बजे को मतदान कर सकते हैं। इसके अलावा कांकेर कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, तृतीय तल, कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास स्थापित पोस्टल वोटिंग सेन्टर में 17, 18, 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 09 से 05 बजे अनिवार्य सेवा वाले मतदाता डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं।

    लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल 2024 को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान सम्पन्न होना है। मतदान दिवस के दिन शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ज़िला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता के तहत जिले के कोई भी नागरिक “जागरूक रहेगा कांकेर मतदान करेगा कांकेर” थीम पर अपील, अनुरोध, रील, कविता, भाषण, संगीत, साईन लैंग्वेज या अन्य माध्यम से 30 सेकेंड की हाई रिजॉल्यूशन वीडियो तैयार कर मोबाइल नम्बर 7389562231 पर वाट्सअप कर सकते हैं। ज़िला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उक्त वीडियो में से श्रेष्ठ स्पीच एवं अपील को पुरस्कृत किया जाएगा।

  • Crime : अस्पताल में भर्ती कैदी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार...तलाश जारी

     बिलासपुर। रेलवे के संपत्ति चोरी के मामले में कोरबा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल मेुं भर्ती किया था, जहां आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी ने टायलेट जाने का बहाना बनाया और हेडकांस्टेबल को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

    बता दें कि आरपीएफ पुलिस ने जांच के दौरान रेलवे का सामान पार करते हुए कोरबा के मोतीसागर पारा निवासी संतोष स्वीपर 40 वर्ष को दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के बाद उससे रेलवे का सामान भी बरामद किया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि रेलवे संपत्ति की चोरी के मामले में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया।इस दौरान प्रधान आरक्षक आईपी दुबे और रामविलास उसे जेल लेकर गए। इस दौरान उसने शराब पीने की बात कही और सीने दर्द होने का बहाना बनाया, जिसके बाद प्रहरी ने उसे जेल में लेने से इंकार कर दिया। लिहाजा, आरपीएफ के जवानों ने उसे इलाज के लिए सिम्स के आईसीयू में भर्ती कराया। जहां आरोपी ने टायलेट जाने का बहाना बनाकर भाग निकला। मामले में पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है।

     
  • कोचिंग की छात्रा को घर में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म...फिर जो हुआ...मामला जान रह जाएंगे हैरान

    बिलासपुर :- कोचिंग इस्टीट्यूट में पढ़ने वाली छात्रा को बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा का साथी उसे घुमाने के नाम पर हैदराबाद ले गया था। वहां से लौटने के बाद आरोपी युवक छात्रा को लेकर पेंड्रा अपने घर चला गया। यहां आरोपी ने छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। किसी तरह उसने आरोपी के चंगुल से छुटने के बाद पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

    छात्रा के साथ रेप की ये घटना सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय छात्रा निजी संस्थान में कोचिंग करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान पेंड्रा में रहने वाले नूतन पोर्ते नामक युवक से हो गयी। युवक ने छात्रा झांसे में लेकर घुमाने के बहाने हैदराबाद लेकर गया। वहां से छात्रा को वह पेंड्रा स्थित अपने घर ले गया। पीड़ित छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि आरोपी ने वहां पर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। छात्रा को युवक अपने घर पर ही बंधक बनाकर रखा था।

    किसी तरह छात्रा आरोपी के उसके चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी परिजन को देकर इस मामले में सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी। छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया

  • छत्तीसगढ सिंधी पंचायत के मंच पर मची धूम सिंधी लोकगीत लोकनृत्य व पुष्पवर्षा तथा ढोल धमाकों से किया जुलूस का स्वागत

    पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा आज चेट्रीचंड्र  के अवसर पर जय स्तंभ चौक में भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी ने आकर रंग जमा दिया अमित उदासी और उसके  ग्रुप के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के बीच में प्रीति झिंगयानी  की एंट्री ने धूम मचा दी और उन्होंने स्टेज से समाज जनों का स्वागत किया बहुत ही जोशीले अंदाज में समाज जनों ने उनके स्वागत व अभिवादन का जवाब दिया वही प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी भी समाज जनों को बधाई देने के लिए पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के स्टेज पर पहुंचे यहां उन्होंने अपने उदबोधन  में सिंधी समाज को चेट्रीचंड्र  महोत्सव की लख लख बधाइयां दी और सिंधी समाज को पुरुषारथी समाज कहते हुए कहा कि सिंधी समाज एक ऐसा समाज है जिसने संघर्ष करते हुए अपनी पहचान अपना मुकाम पाया है और आज पूरे हिंदुस्तान में व्यापारी समाज के रूप में सिंधी समाज देश की अर्थव्यवस्था में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है वही संत युधिष्ठिर लाल जी विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी व सांसद सुनील सोनी जी भी आयोजन में उपस्थित हुए  भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी भी उपस्थित हुए इन सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज जनों को चेट्रीचंड्र की बधाइयां दी तथा छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अभूतपूर्व आयोजन पर उन्हें साधुवाद दिया अतिथि गणों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष महेश रोहरा प्रवक्ता सुभाष बजाज भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी विधायक पुरंदर मिश्रा विकास रूपरेला अनिल लाहौरी सहित बड़ी संख्या में समंजन मौजूद थे यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी एवं प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने दी

  • BREAKING : सिविल जजो का हुआ प्रमोशन...देखें सूचि

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट प्रशासन ने वरिष्ठ श्रेणी के सात सिविल जजों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया है। इसके अलावा 70 जजों को स्थानांतरित किया गया है। राज्यपाल सचिवालय की विधि अधिकारी नीरू सिंह को रायपुर, कमर्शियल कोर्ट के रजिस्ट्रार संजय रात्रे को बलौदाबाजार, दुर्ग के सीजेएम संतोष ठाकुर को रायगढ़, अंबिकापुर के सीजेएम नरेंद्र कुमार को रायपुर, बलौदाबाजार की सीजेएम श्यामवती मरावी को दुर्ग, सूरजपुर की सीजेएम सुषमा लकड़ा को सूरजपुर में ही, धमतरी के सीजेएम अनिल प्रभात मिंज को बिलासपुर, रायगढ़ के सीजेएम दीपक कुमार कोसले को दुर्ग में स्थानांतरित कर एडीजे बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों से 70 सिविल जजों का स्थानांतरण आदेश भी हाईकोर्ट रजिस्ट्रार की ओर से जारी किया गया है।

  •  रायपुर जयस्तंभ चौक में बड़े धूम धाम से भगवान् झुलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत : मुख्यमंत्री साय हुए शामिल
    *रायपुर जयस्तंभ चौक में बड़े धूम धाम से भगवान् झुलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत : मुख्यमंत्री साय हुए शामिल*
    भगवान् झुलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड पर बड़े धूम धाम से रायपुर जयस्तंभ चौक में भगवान् झुलेलाल की शोभायात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भव्य स्टेज लगाकर किया गया ।
    इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मान  विष्णुदेव साय जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए 
    चेट्रीचंड महोत्सव की शोभायात्रा का जयस्तंभ चौक में स्वागत किया और सभी को चेट्रीचंड्र की शुभकामनाएं दीं | इस दौरान छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री आठ बार के विधायक वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी मान  बृजमोहन अग्रवाल जी, रायपुर लोकसभा सांसद  सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री  संजय श्रीवास्तव, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा कार्यक्रम में अतिथि रहे पूर्व विधायकश्रीचंद सुंदरानी ने आभार व्यक्त किया ।

     

     
  • CG ब्रेकिंग : प्रदेश में EOW ने की बड़ी कार्रवाई...2 ठिकानों पर दी दबिश, जांच जारी

    भिलाई। छत्तीसगढ़ के आज सुबह से ही EOW की छापामार कार्रवाई चल रही है। गौतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कथित कोयला और शराब सहित विभिन्‍न घोटालों की जांच कर रही

    इसी दौरान राज्‍य सरकार की एजेंसी ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी ने आज छापा मार कार्रवाई की है। ब्‍यूरो ने यह छापा भिलाई में दो अलग-अलग स्‍थानों पर मारा है। जिन लोगों के यहां छापा पड़ा है उन्‍हें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी बताया जा रहा है। हालाकिं अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि ये छापे किस मामले में मारे गए हैं।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की टीम ने आज तड़के न्‍यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दाबिश दी है। खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां कार्यवाही चल रही है। बताया जा रहा है कि बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी। बताते चले कि ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी फिलहाल शराब मामले की जांच कर रही है। इस मामले में ब्‍यूरो कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट के निर्देश पर दोनों के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार भिलाई में छापा अरविंद सिंह और अनवर ढेबर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मारे गए हैं।

  • BREAKING : दर्दनाक हादसा...तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से तीन युवकों की उखड़ी सांसे

    कोरब : छत्तीसगढ़ के कोरबा में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप रूम गड़ा में ट्रेलर की चपेट में आने से तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर फरार ट्रेलर चालक की तलाश में शुरू कर दी है.जानकारी के अनुसार, मृत तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी बीच राखड़ परिवहन में लगे ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार युवकों को तड़पता छोड़ वाहन चालक मौके से फरार हो गया.इस हादसे के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही दर्री और बालको पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनो के शवों को पीएम के लिए भेजवाकर फरार चालक की तलाश में जुट गई है.

  • एक लाख के इनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, पुनर्वास के लिए मिले 25-25 हजार रुपए, बड़ी वारदातों में थे शामिल

    कांकेर :-  जिले में एक लाख के इनामी समेत 3 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन तीनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

    परतापुर एरिया कमेटी एलोएस सदस्य पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. उसने पुलिस अधीक्षक कांकेर आईके ऐलेसेला के सामने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

    सरेंडर नक्सलियों के नाम धन्नू पद्दा, रैसुराम नुरूटी और टुब्बा कोरेटी है. इनमें से धन्नू उत्तर बस्तर डिवीजन काकनार एलओएस का सदस्य था. वो मुरसुलनापा जिला नारायणपुर का रहने वाला है. उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. इसे साल 2019 परतापुर एरिया कमेटी कमांडर दर्शन पद्दा ने नक्सल संगठन में भर्ती किया था. जिसके बाद वर्ष 2020 से मेढ़की एलओएस में सीएनएम सदस्य के रूप में इसने काम किया.

    धन्नू साल 2023 से काकनार एलओएस सदस्य के रूप में कार्यरत रहा. नक्सली धन्नू पद्दा 2023 में ग्राम कलपर और ग्राम बिनागुण्डा में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. दूसरा आत्मसमर्पित नक्सली रैसुराम नुरूटी हिदूर जनताना सरकार उपाध्यक्ष रहा है. ये ब्रेहबेड़ा का रहने वाला है. इसे साल 2002 में नक्सली कमांडर गैंदसिंह ने नक्सली संगठन में भर्ती कराया था. साल 2005 में इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

    रैसुराम नुरूटी साल 2008 में जेल से वापस आया और घर में रहकर नक्सली संगठन के लिए काम करता रहा. इसे वर्ष 2022-23 में हिदूर जनताना सरकार का उपाध्यक्ष बनाया गया था. नक्सली रैसुराम नुरुटी साल 2023 में मेहरा और भुरका के बीच सड़क काटने, ग्राम भुरका के जिओ मोबाइल टावर और पीवी 94 के जिओ मोबाइल टावर में आगजनी की घटना में शामिल था.

    तीसरा सरेंडर नक्सली टुब्बा कोरेटी छोटेबेठिया जिला कांकेर का रहने वाला है. वो हिदूर जनताना सरकार का सदस्य रहा है. टुब्बा कोरेटी वर्ष 2009 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. वो 2009 में भुरभुसी जंगल मुठभेड़ और वर्ष 2018 में बेचाघाट आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था.

  • कुम्हारी सड़क हादसे पर कांग्रेस ने दुख प्रकट किया

    कुम्हारी सड़क हादसे पर कांग्रेस ने दुख प्रकट किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने संवेदना प्रकट किया है।


    कांग्रेस क़े पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुये मृतकों को श्रद्धांजली दिया है तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुये घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया है।

    कुम्हारी में केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों की बस दुर्घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दुख प्रकट करते हुये कहा कि कुम्हारी में हुई सड़क दुर्घटना हृदय विदारक है। दुर्घटना में मृत लोगो के परिजनों के प्रति मैं हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों क़े शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। पूरी कांग्रेस पार्टी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। प्रशासन से आग्रह है कि घायलों की चिकित्सा और देखरेख में कोई कोताही नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाये।
  • श्रमिकों ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए ली शपथ लोकसभा आम निर्वाचन-2024

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न गांवों में मनरेगा कार्य स्थलों में कार्यरत श्रमिकों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत जिले के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ईरागांव और चारामा विकासखण्ड के ग्राम चिनौरी के मनरेगा कार्यस्थल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समस्त श्रमिकों को ‘चलो मतदान केन्द्र की ओर’ के नारे के साथ लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।

  • जवान के खुद के AK-47 से चली गोली, सीने में जा लगी...गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

    दंतेवाड़ा 10 अप्रैल 2024। दंतेवाड़ा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। एक जवान के सीने में गोली लगी है। हालांकि ये गोली कैसे और किस परिस्थिति में लगी है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, जानकारी ये मिली है कि जवान को अपने ही एके 47 से गोली लगी है।

    जवान का नाम विजय नाग है, जो अरनपुर थाने में पदस्थ था। जानकारी के मुताबिक  खुद की रायफल से चली गोली में ही विजय नाग घायल हुआ है। जवान विजय नाग को उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक  AK 47 चली गोली विजय नाग के सीने में लगी है। जवान विजय नाग अरनपुर जगरगुंडा सड़क में हुए ब्लास्ट के बाद टुकड़ी के साथ पहुंचा था। मौके से लौटने के दौरान विजय नाग के एके 47 से गोली चली, जो उसके सीने में जा धंसी। डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है।