Top Story
  • राजधानी, जिला मुख्यालयों, विकासखण्डों एवं पंचायतों  में होगा सामूहिक योग रायपुर में मुख्यमंत्री और कोरबा में विधान सभा  अध्यक्ष शामिल होंगे
    रायपुर19 जून 2019/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर राजधानी मुख्यालय रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, विकासखण्डों एवं पंचायतों में सामूहिक योग का प्रदर्शन किया जाएगा। रायपुर में सामूहिक योग का प्रदर्शन सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। कोरबा जिला मुख्यालय के मुख्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे। इसी तरह सभी जिला मुख्यालयों के मुख्य आयोजनों में जिले के प्रभारी मंत्री अथवा नामंाकित मंत्री के अलावा सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। सामूहिक योग सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। योग दिवस में राज्य के 60 लाख से अधिक व्यक्तियों को योग प्रदर्शन के लिए सम्मिलित किए जाने का लक्ष्य है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन का उद्देश्य जन सामान्य में योग के प्रति जागरूकता लाना और इससे शारीरिक एवं मानसिक रोगों में मिलने वाले लाभों से परिचय कराना है। इस आयोजन में सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस एवं सुरक्षा बलों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों, जेल के बंदियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड के सभी कैडेट के साथ-साथ शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय एवं आश्रमों के छात्र-छात्राएं तथा नागरिकगण शामिल होंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार कुजूर ने सामूहिक योगाभ्यास के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना के अनुसार इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने कार्यकम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए हैं। सामूहिक योगाभ्यास के लिए जिला मुख्यालयों में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, गरियाबंद में सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो, महासमुंद जिले में मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, धमतरी जिले में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, दुर्ग में मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, बालोद में मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, बेमेतरा में विधायक श्री आशीष कुमार छाबड़ा, राजनांदगांव में विधायक श्री दलेश्वर साहू, कबीरधाम में मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, बिलासपुर में मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, रायगढ़ में मंत्री श्री उमेश पटेल, मुंगेली में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कवंर, जांजगीर-चांपा में मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा में मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कोरिया में मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, जशपुर में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लालजीत सिंह राठिया, बलरामपुर में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह, सूरजपुर में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह, बस्तर में मंत्री श्री कवासी लखमा, कांकेर में विधायक श्री शिशुपाल सोरी, कोण्डागांव में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम, सुकमा में विधायक श्री मोहन मरकाम, नारायणपुर में विधायक श्री चन्दन कश्यप, बीजापुर में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मण्डावी, दंतेवाड़ा में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल शामिल होंगे।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों को नए सिरे से सौंपी जिलों की कमान
    रायपुर, 19 जूून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के मंत्रियों को नए सिरे से जिलों की कमान सौंपी है। जिसके तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव को जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा और मुंगेली जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इसी तरह लोक निर्माण, गृह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को बिलासपुर और गरियाबंद जिले का प्रभार, कृषि एवं जैव प्राद्यौगिकी, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री श्री रविन्द्र चौबे को रायपुर और रायगढ़ जिले का प्रभार, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को बस्तर, कोरबा और बालोद जिले का प्रभार सौंपा गया है। परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, खाद्य तथा वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को राजनांदगांव और दुर्ग जिले का प्रभारी मंत्री, वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा को कबीरधाम, धमतरी और महासमुंद जिले का प्रभारी मंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास व श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया को सरगुजा और कोरिया जिले का प्रभारी मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया को बेमेतरा और जशपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार को उत्तर बस्तर (कांकेर), नारायणपुर और कोण्डागांव जिले का प्रभार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) श्री जयसिंह अग्रवाल को दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), बीजापुर और सुकमा जिले का प्रभार तथा उच्च शिक्षा, कौशल विकास, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल को बलरामपुर-रामानुजगंज तथा सुरजपुर जिले का प्रभार सौंपा गया है।
  • जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अंजोर रथ के द्वारा पुलिस कर्मचारी चलायेंगे जागरूकता कार्यक्रम
    रायपुर18जून2019प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी जी के मंशानुरूप जिला रायगढ़ में भी आज रक्षित केंद्र रायगढ़ से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा द्वारा *अंजोर रथ* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी द्वारा प्रदेश में घटित होने वाले अपराध जैसे चिटफंड, एटीएम फ्राड, साइबर एवं मानव तस्करी आदि से जुड़े अधिकांश अपराध नागरिकों में जागरूकता के अभाव के कारण घटित होना बताते हुए लोगों के बीच जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया गया है । पूरे राज्य में पुलिस अधीक्षकों द्वारा अपने-अपने जिलें में *अंजोर रथ* के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दोपहर रक्षित केंद्र से पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा *अंजोर रथ* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । यह रथ जिले के समस्त थाना क्षेत्र में भ्रमण करेगी । इस दौरान साप्ताहिक बाजार , मेला मडाई, स्कूल कॉलेज एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों में संबंधित थानाक्षेत्र के प्रभारी एवं स्टाफ मौजूद रहकर लोगों के बीच चिटफंड कंपनियां, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, डायल 112, यातायात नियम, मानव तस्करी आदि अपराधों की कार्यप्रणाली एवं इनसे बचाव की जानकारी नागरिकों को देंगे । यह रथ एक चलित थाने के समान है, इस रथ के पास आकर आवेदक/पीडित अपने शिकायतों का यथासंभव निराकरण भी करा सकते हैं तथा थाना प्रभारी, राजपत्रित अधिकारियों से मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकते हैं । इस रथ के जरिए सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रमों को भी बढ़ावा मिलेगा ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यतः सोशल मीडिया एवं साइबर क्राइम से बचाव नशे के दुष्परिणाम एवं महिलाओं एवं छात्राओं को बैड टच गुड टच तथा मानव तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया जावेगा । लोगों के बीच *अंजोर रथ* को आकर्षक बनाने के लिए इसमें बैनर, फ्लेक्सी एवं ऑडियो विजुअल से सुसज्जित किया गया है, जिसमें *मजबूत पुलिस, विश्वसनीय पुलिस* स्लोगन लिखा हुआ है । यह जन जागरूकता का अभियान अग्रिम आदेश तक जिले में चलता रहेगा ।cg24 news
  • प्रशासन के मुखिया की नाक के नीचे ठेकेदार कर रहे मनमानी प्रशासन के सभी अधिकारी देख कर भी चुप हैं क्यों ? कुछ तो बात है

    राजधानी के जिलाधीश कार्यालय प्रांगण में पार्किंग ठेकेदार करोड़ों रुपए की लागत से बने रंगीन फुटपाथ पर वाहनों की पार्किंग कर लाखों रुपए कमा रहा है और अधिकारी हैं कि देखकर भी चुप हैं और इस चुप्पी के पीछे जरूर कोई राज है ? वह राज क्या हो सकता है यह आम आदमी जानता है |

    हम आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में दुपहिया, चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए ठेका दिया गया है - इस ठेके के लिए जगह निर्धारित हैं, नियम शर्ते तय हैं और उन्हीं नियम शर्तों के अधीन ही पार्किंग ठेकेदार को वाहनों से तय शुल्क के तहत निर्धारित स्थान पर पार्किंग करवाकर पार्किंग चार्ज लेना है, परंतु नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग ठेकेदार अभी हाल ही में जिला कलेक्टर कार्यालय में बने रंगीन फुटपाथ पर वाहनों की पार्किंग कर किराया वसूल रहा है और अधिकारी चुप हैं -

    शिकायतों के बावजूद अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, पार्किंग ठेकेदार द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल के बाहर खड़े वाहनों से भी जबरन पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है -दिव्यांगों सहित जरूरतमंदों के लिए बनाए गए फुटपाथ व रेलिंग पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं और इन लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए फुटपाथ ऊपर पार्किंग ठेकेदार वाहन पार्क कर लाखों रुपए कमा रहा है,

    परंतु किसी तरह की कोई कार्यवाही पार्किंग ठेकेदार पर अनेक शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी नहीं कर रहे हैं जो ठेकेदार और अधिकारियों के बीच मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है - हम आपको बता दें कैशलेस की भी व्यवस्था यहां ठेकेदार के पास नहीं है -

     

    अब ऐसे में भाजपा शासन के बाद 15 वर्षों बाद प्रदेश में बदलाव के रूप में आई कांग्रेस की सरकार भी कुछ बदलाव नहीं कर पा रही - राजधानी के वीवीआईपी क्षेत्र में यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जिलों सहित तहसीलों में भ्रष्टाचार का क्या आलम होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है -CG 24 News

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा: पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बस्तर अंचल से शुरू होंगी दो नई योजनाएं
    रायपुर, 18 जूून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के वनवासियों के लिए दो नई योजनाओं की घोषणा की है। स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी ये योजनाएं वनवासियों के जीवन स्तर को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी। छत्तीसगढ़ सरकार वनांचल क्षेत्र के लोगों को पौष्टिक आहार प्रदान करने के साथ ही मोबाईल चिकित्सा के माध्यम से हाॅट बाजारों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगी। ये योजनाएं देश में अपने किस्म की अनूठी योजनाएं होंगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इन योजनाओं की शुरूआत छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल से की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां रायपुर के महादेव घाट में आयोजित हरदिया साहू समाज के वार्षिक सम्मेलन को संबोेधित करते हुए इन योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बस्तर संभाग में कुपोषण का प्रकोप सर्वाधिक है। यह समस्या हमें विरासत में मिली है। हम इस कलंक को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। बस्तर संभाग के कलेक्टरों को निर्देश दिए गए है कि आगामी एक वर्ष में इस समस्या को नियंत्रित किया जाए। ग्राम पंचायतों एवं महिला समूहों के माध्यम से स्थानीय लोगों की रूचि अनुरूप उन्हें पौष्टिक भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाए। एक सप्ताह के अंदर कुछ पंचायतों में यह प्रयोग आरंभ हो जाएगा तथा एक माह में समस्याग्रस्त सभी जिलों में यह पावन कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह वन बाहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार नही होने से लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं नही मिल पा रहीं है। जिसके कारण बस्तर संभाग के सभी जिले स्वास्थ्य सूचकांकों में देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में शामिल है। बस्तर एवं दंतेवाड़ा जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रयोग के तौर पर हाॅट बाजारों के दिन वहां मेडिकल टीम भेजे। यह टीम में चिकित्सा दल, मोबाईल पैथालाॅजी यूनिट, पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट तथा सभी आवश्यक दवाएं लेकर जाएंगे और वहां पीड़ितों का उपचार करेंगे। यह व्यवस्था एक सप्ताह में आरंभ कर दी जाएगी तथा एक माह के अंदर समस्यामूलक जिलों के समस्त हाॅट बाजारों में चिकित्सा दल भेजने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी हाॅट बाजारों में प्रति सप्ताह चिकित्सा दल अनिवार्यतः जाएं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि इस व्यवस्था से सुदूर एवं दुर्गम स्थानों में रहने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा और वे स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
  • रामगढ़ की ख्याति देश विदेश तक पहुंचाने समन्वित प्रयास हो-श्री सिंहदेव
    रायपुर 18 जून 2019/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा है कि श्रीराम के चरण स्पर्श से पवित्र भूमि, विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला तथा महाकवि कालीदास के मेघदूतम की रचना स्थली रामगढ़ की पहाड़ी के गौरव और ख्याति को देश विदेश तक पहुंचने के लिए समन्वित प्रयास करना होगा। श्री सिंहदेव आज सरगुजा जिले के उदयपुर जनपद की रामगढ़ की पहाड़ी में आयोजित रामगढ़ महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रामगढ़ सरगुजा अंचल के लोक संगीत, लोककला, पुरातात्विक धरोहर का अनूठा संगम स्थल है। इसके स्वरूप को वृहद करने के लिए आगामी वर्षो में दो दिवसीय आयोजन को तीन दिवसीय करने पर विचार किया जाना चाहिए। श्री सिंहदेव ने कहा कि रामगढ़ तथा इसके आस पास अनेक ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थल है। रामगढ़ की पहाड़ी में अंकित शैलचित्र, गुफा में उत्कीर्ण शिला लेख, नाट्यशाला विद्यमान है।इन सभी धरोहरों को सहेजने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारी कला संस्कृति की जड़े गहरी हैं। समय के साथ हमारे समाज मे तेजी से परिवर्तन आ रहा है, लेकिन हमें वर्तमान के साथ पुरातन के समन्वय के साथ आगे बढ़ना है। श्री सिंहदेव ने कहा कि रामगढ़ में पर्यटकों की सुविधा के लिए रेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जमीन चिन्हांकन के लिए वन विभाग एवं तहसील स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर उचित स्थल का चयन करें। उन्होंने बताया कि रामगढ़ में पेयजल एवं मंदिर तक जाने के लिये सड़क निर्माण के लिय बजट में प्रावधान किया गया है जो आगामी वर्ष में बजट में शामिल किया जाएगा। श्री सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सेवा के विस्तार के लिए बैंक सखी की अवधारणा को पूरे छत्तीसगढ़ में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पेंशन, मनरेगा, तेंदूपत्ता की राशि के लिए लोगो को बैंक के चक्कर काटने से मुक्ति दिलायेगी वहीं गांव के ही बहु-बेटी को रोजगार के साधन भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा में 12 वी कक्षा तक शिक्षा का अधिकर अधिनियम को लागू कराया जाएगा। कालेज के क्षेत्रो को अब प्रथम वर्ष में ही छात्रों को लैपटॉप में लिए राशि उनके बैंक खातों में दी जाएगी। इससे वे अपनी सुविधानुसार लैपटॉप खरीद सकेंगे । कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने कहा कि दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव के प्रथम दिवस में शोध संगोष्ठी का गौरवमयी आयोजन अम्बिकापुर में किया गया। आज रामगढ़ में ख्यातिलब्ध कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि रामगढ़ की पहाड़ी भगवान राम की पावन भूमि, महाकवि कालिदास की रचना स्थली है। यहां सीता बेंगरा, जोगीमारा, हाथी पोल, छोटा तुर्रा, बड़ा तुर्रा विशेष दर्शनीय हैं। शोधार्थी एवम जनप्रतिनिधि सम्मानित - शोध संगोष्ठी में उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुति पर डाॅ निलिम्प त्रिपाठी, डाॅ ललित शर्मा, श्रीमती मीना वर्मा तथा उदयपुर के जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह, सीतापुर के जनपद उपाध्यक्ष श्री शैलेष सिंह, सरपंच रामनगर, पुटा, रिखी, सलका एवं केशगवां को सम्मानित किया गया। मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति - कार्यक्रम के अतिथियों एवं बड़ी संख्या में कला प्रेमियों की उपस्थिति में महोत्सव के समापन अवसर पर देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इन कलाकारों में संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, संस्कृति विभाग के कलाकार तथा अन्य कलाकार शामिल हैं।
  • छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने ही छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति  को जीवित रखने का काम किया है: श्री ताम्रध्वज साहू
    रायपुर, 18 जून 2019/ संस्कृति मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने ही छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति को जीवित रखने और संवारने का काम किया है। मैं इसके लिए सभी कलाकारों को बधाई देता हूं। श्री साहू ने आज छत्तीसगढ़ी लोककला के पुरोधा स्वर्गीय श्री खुमान साव के निवास राजनांदगांव जिले के ग्राम ठेकवा में आयोजित उनके दशगात्र कार्यक्रम में इस आशय के विचार व्यक्त किए। संस्कृति मंत्री श्री साहू ने इस अवसर पर स्वर्गीय श्री खुमान साव के संस्मरण से संबंधित विभिन्न आलेखों पर केन्द्रित पुस्तक ‘श्रद्धांजलि खुमान साव’ का विमोचन भी किया। श्री साहू ने कार्यक्रम की शुरूआत में स्वर्गीय श्री खुमान साव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। संस्कृति मंत्री ने स्वर्गीय श्री साव के परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की। स्वर्गीय श्री खुमान साव के दशगात्र कार्यक्रम में पùश्री सम्मान प्राप्त छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती ममता चंद्राकर, गायिका श्रीमती कविता वासनिक, डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल, संचालक संस्कृति श्री अनिल साहू, उप संचालक श्री राहुल सिंह, श्री अशोक तिवारी, श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी कलाकार, छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक, गीतकार और संगीतकार शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। संस्कृति मंत्री श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति हमारी विरासत है, हमारी शाश्वत पहचान है। इसे अपने-अपने तरीके से संरक्षित करने के लिए हम सबको कार्य करना चाहिए। छत्तीसगढ़ी संस्कृति से ही हमारी पहचान है। छत्तीसगढ़ की सहजता, सरलता, सदभाव और अपनेपन को सब जानते हैं। श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का साफ कहना है कि भौतिक विकास एक तरफ और छत्तीसगढ़ की बोली, रहन-सहन, खान-पान एक तरफ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर में स्वर्गीय श्री खुमान साव की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री साव के नाम से पुरस्कार शुरू करने और छत्तीसगढ़ी कला पर आधारित एक दिन का कार्यक्रम हर साल करने की घोषणा भी की है। संस्कृति मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित करने का बीड़ा उठाया है। प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति का ध्वज वाहक है। सरकार बनते ही विधानसभा में सबसे पहला संशोधन राजिम कुंभ की जगह राजिम पुन्नी मेला आयोजित करने के लिए किया गया। पिछले राजिम पुन्नी मेले में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली। राजिम पुन्नी मेले में जगह-जगह छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक खेल देखने को मिले। छत्तीसगढ़ की कला की विभिन्न विधाओं का आनंद भी दर्शकों को मिला। सही मायने में राजिम पुन्नी मेले में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति का संगम हो गया था। प्राचीन राजिम पुन्नी मेले के वैभव को पुनर्जीवन मिला। अगले साल राजिम पुन्नी मेले को छत्तीसगढ़ी संस्कृति से और अधिक संवारकर भव्य स्वरूप दिया जाएगा। संस्कृति मंत्री श्री साहू ने कहा है कि दशगात्र कार्यक्रम में कहा कि हम ऐसे महान व्यक्ति को श्रद्धासुमन अर्पित करने उपस्थित हुए हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन छत्तीसगढ़ की लोककला को आगे बढ़ाने में समर्पित किया है। छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति से प्यार करने वाले सभी लोगों को श्री खुमान साव के जाने से पीड़ा है। छत्तीसगढ़ के कलाकारों को स्वर्गीय श्री खुमान साव से प्रेरणा मिलती थी। श्री साहू ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि श्री खुमान साव के निधन के बाद उन्हें स्वराजंलि के माध्यम से श्रद्धांजलि देने रायपुर, राजनांदगांव के साथ-साथ प्रदेश भर में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्री साहू ने कहा कि विकास की प्रक्रिया में चाहे कितने भवन बना लो, लेकिन यह बात निश्चित है कि जब तक हमारी संस्कृति सुरक्षित है, तब तक हम भी सुरक्षित हैं। दशगात्र कार्यक्रम में पùश्री सम्मान प्राप्त छत्तीसगढ़ी गायिका श्रीमती ममता चंद्राकर, गायिका श्रीमती कविता वासनिक सहित अन्य कलाकारों ने स्वर्गीय श्री खुमान साव के संगीत से सजे बेहद लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
  • पुलिस लोगों से सम्मानजनक व्यवहार के साथ अपराधों  पर नियंत्रण रखे - श्री मोहम्मद अकबर
    रायपुर, 18 जून 2019/ वन, आवास, पर्यावरण, परिवहन एवं खाद्य मंत्री और कबीरधाम जिले के प्रभारी श्री मोहम्मद अकबर ने सोमवार को कवर्धा जिले के ग्राम बाजार चारभांठा में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाजार चारभांठा में पुलिस चौकी की जरूरत थी। यहां पुलिस चौकी खोलने के लिए लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। यह चौकी आमजनों की सुरक्षा के लिए खोली गई है। इस चौकी से 38 गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी। खाद्य मंत्री ने पुलिस प्रशासन से कहा कि वे लोगों से सम्मानजनक व्यवहार के साथ अपराधों पर नियंत्रण रखे। इस अवसर पर मंत्री श्री अकबर ने राज्य सरकार की विगत छह माह की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही किसानों और आम जनता के हित में लिये गये वादों पर अमल शुरू किया और लगातार जनहित में कार्य कर रहे हैं। श्री अकबर ने कहा कि आज 17 जून को राज्य सरकार के छह माह पूरे हुए है। इस अवधि में किसानों का कर्जमाफी, 2500 रूपये में धान खरीदी, बिजली बिल आधा सहित अनेक वादे पूरे किये गये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस महीने 12 तारीख को मंत्री परिषद की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये है, जिनमें वन टाइम सेंटलमेंट के तहत किसानों को अल्पकालीन, मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण से लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 65 लाख परिवारों को पीडीएस का लाभ दिया जायेगा। अभी प्रदेश में राशन कार्डधारियों की संख्या 58 लाख है। उन्होंने कहा कि अब पीडीएस के तहत परिवार में सदस्यों की संख्या के आधार पर चावल वितरण का फार्मूला तय किया गया है। इस अवसर पर विधायक पंडरिया श्री ममता चंद्राकर ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब लोगों को कवर्धा एवं लोहारा थाना नहीं जाना पड़ेगा। यहां पुलिस चौकी खुलने से लोगों को आसानी होगी, महिलाओं की शिकायतों एवं समस्याओं का निदान होगा। जनसभा को दुर्ग रेंज के महानिदेशक श्री हिमांशु गुप्ता और जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने भी संबोधित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कवर्धा थाना के 28 और लोहारा थाना के 8 गांव को शामिल करते हुए यहां पुलिस चौकी खोली गई है, अब इन गांवों के लोगों को इस चौकी की सुविधा मिलेगी और जन सहयोग से चौकी के जरिये पुलिसिंग कार्रवाई बेहतर ढंग से संचालित होगी। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, श्री रामकृष्ण साहू, श्री कन्हैया अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शामिल हुए स्वर्गीय श्री रतनलाल टिकरिया के दशगात्र कार्यक्रम में
    रायपुर, 18 जून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भिलाई के सेक्टर-6 में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा के पिता स्वर्गीय श्री रतन लाल टिकरिया के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यहां पहुँच कर स्वर्गीय श्री टिकरिया के तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवारजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी और स्वर्गीय श्री टिकरिया के साथ बिताए पलों को याद किया। स्वर्गीय श्री टिकरिया अविभाजित दुर्ग जिला वर्तमान में बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक के सिलघट के रहने वाले थे। वे एक शासकीय शिक्षक थे। उन्होंने शिक्षा से वंचित लोगों तक शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम भिभोरी में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की। समाज के सहयोग से विद्यालय का संचालन किया। वे इस विद्यालय में प्रिंसिपल रहे। वे एक शिक्षाविद् होने के साथ-साथ अनेक सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के उपाध्यक्ष व राजप्रधान पद भी उन्होंने सुशोभित किया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता टिकरिया हैं। उनकी पुत्रियां श्रीमती छाया, श्रीमती माया तथा श्रीमती ममता है। श्री प्रदीप टिकरिया उनके पुत्र हैं। 82 वर्ष की उम्र में 9 जून को उनका निधन हो गया था। उनके दशगात्र कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने उपस्थित होकर उन्हें स्मरण किया।
  • वन्यजीवों की लगातार मौत पर वनमंत्री की चुप्पी कई सवाल पैदा कर रही है: भाजपा
    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने कानन पेंडारी जू में गर्भवती हिप्पोपोटॉमस की मौत को लेकर प्रदेश सरकार और वन मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। श्री सुन्दरानी ने आरोप लगाया कि रविवार को हुई इस मौत के बाद वन विभाग के अफसर इस मामले की जांच में अब भी ढिलाई का परिचय दे रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति घोर लापरवाही नजर आ रही है। इससे पहले भी हाल में प्रदेश के अनेक हिस्सों में हिरणों के मरने व मारे जाने के मामले प्रकाश में आए हैं। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों के संरक्षण व उनकी जरूरतों के प्रति प्रदेश सरकार व वन मंत्रालय की उदासीनता से स्पष्ट है कि सरकार और उसका जंगल अमला अपने कार्य को लेकर कतई संजीदा नहीं है। हाल ही कई हिरणों को पानी की तलाश में शहरी आबादी में भटकते देखा गया है, वहीं शिकारियों ने एक गड्डे में पानी में रासायनिक खाद मिलाकर 12 हिरणों को मौत के घाट उतार दिया। भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि इसी बीच कानन पेंडारी में गर्भवती हिप्पोपोटॉमस की मौत से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है। अब सरकारी अफसर इस मामले में महज खानापूर्ति करने का काम कर रहे हैं। प्रदेश में नई सरकार और नए वन मंत्री से यह उम्मीद थी कि वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे लेकिन पूरे मामलों में वन मंत्री की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। क्या प्रदेश में ‘वन मैन शो’ सरकार के चलते वन मंत्री का असर नजर नहीं आ रहा है? आखिर इतने संवेदनशील मसले पर वन मंत्री की चुप्पी और अमले के नौकरशाहों की खानापूर्ति से यही संदेश जा रहा है कि सरकार और वन विभाग की उदासीनता और जू-प्रबंधन की लापरवाही से दुर्लभ व विशेष हिप्पोपोटॉमस प्रजाति की सुरक्षा और संवर्धन के प्रयास नाकाम हो रहे हैं। श्री सुन्दरानी ने पिछले छह माह की अवधि में हुई वन्य प्राणियों की मौत के मद्देनजर कारगर कार्रवाई और दोषी गैर जिम्मेदार अफसरों को दंडित करने की मांग की है।
  • शोशल मीडिया, एडवर्टाईजिंग एण्ड इंटरनेट पर ट्रेनिंग आयोजित*  जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी का प्रशिक्षण शिविर
    रायपुर18जून2019 जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी की अध्यक्ष स्मिता जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम कराने का उद्देश्य लोगों को इस बात से अवगत कराना है कि किस तरह से हम सोशल मीडिया, एडवर्टाइजिंग एंड इंटरनेट के माध्यम से हम अपने व्यापार को लोगों तक पहुँचा सकते हैं। कीर्ति वासवानी जो कि ट्रेनर के रूप में उपस्थित थी, ने बताया कि किस तरह इंटरनेट के द्वारा एडवर्टाइजिंग करके एक छोटे व्यवसाय को वैश्विक स्तर पर पहचान दी जा सकती है। उन्होंने इंटरनेट पर दिये जाने वाले विभिन्न प्रकार के विाापन के बारे में भी बताया जैसे : बैनर एड्स, सर्च इंजर एडवर्टाइजमेंट्स, ई-मेल मार्केटिंग, रेफरल मार्केटिंग, इन बाउंड मार्केटिंग आदि। संस्था में आगामी विशेष कार्यक्रमों पर चर्चा पर मुख्य रूप से 13 और 14 जुलाई को होने वाला बड़ा कार्यक्रम 'उड़ानÓÓ जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा, महाराष्ट्र व उड़ीसा की भी महिलाएँ भाग लेंगी। जिसकी तैयारियों के लिए कार्यकारिणी को जिम्मेदारियाँ भी दी गई। साथ ही महिलाओं को एक प्रश्न पत्र दिया गया जिसे हल करने के लिए 1.30 सेकण्ड का समय दिया गया जिस आधार पर जिनके सारे उत्तर सही व समय से पहले होंगे उसे स्मार्ट लेडी विनर चुना गया जिसकी विनर सविता मौर्या रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित महेन्द्र जैन चेप्टर एडवाईजर, पिंकी अग्रवाल, अनामिका चौबे, मेडिको सिटी की अध्यक्ष डॉ. दिव्या सचदेव, मेरी फ्रांसीस, इंदु पटेल, रेशम अग्रवाल, निधि पांडे, कीर्ति देवांगन, सीमा, लक्की, निकिता व्यास, शालु केडिया आदि उपस्थित रहे|
  • श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया के प्रयासों से  महाराष्ट्र के बाल संप्रेक्षण गृह में बंद दो बच्चे किए गए माँ-बाप के सुपुर्द
    रायपुर18 जून 2019/ नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रयासों से महाराष्ट्र के पुणे में 7 माह से बाल संप्रेक्षण गृह में बंद छत्तीसगढ़ के दो बच्चों को आज माँ-बाप के सुपुर्द किया गया। सात माह से अपनों बच्चों से दूर रहे माँ-बाप इस अवसर पर अत्यंत भावुक हो गए और बच्चों से मिलते ही आँखों से आंसू छलक पड़े। परिजनों ने बताया कि साक्षर नहीं होने की वजह से वे पुणे-महाराष्ट्र सरकार से सीधे सम्पर्क नहीं कर पा रहे थे। बालक मंजनू और शालिनी के माता-पिता ने अपने बच्चों को वापस छत्तीसगढ़ लाने और सुपुर्द करने के लिए श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से निवेदन किया था। डॉ. डहरिया ने बच्चों के प्रति परिजनों के भावनात्मक लगाव को महसूस करते हुए तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग की सहयोग से बच्चों को छत्तीसगढ़ लाने की पहल की। डॉ. डहरिया की यह पहल सार्थक हुई और आज बच्चों के माता-पिता से मिलते ही सारे दुःख बिसर गए। उल्लेखनीय है कि बालक मंजनू नट और बालिका शालिनी ढीढी को नेशनल हाईवे में स्ट्रीट-शो करते हुए डेक्कन (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा पकड़ा गया था और उन्हें पुणे महाराष्ट्र के बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था। इन बच्चों के माता-पिता की आग्रह पर डॉ. डहरिया ने महाराष्ट्र के अध्यक्ष बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण अधिकारी को पत्र लिखकर बाल संप्रेक्षण गृह में बंद बच्चों को गृह जिले में पुनर्वासित करने का आग्रह किया गया था। उन्होंने पत्र के जरिए कहा था कि इन बच्चों के बेहतर शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य के लिए इन्हें इनके अभिभावकों के संरक्षण में इनके गृह आवास में रखा जाना चाहिए। अभिभावकों ने शपथ पत्र में इन बच्चों से भविष्य में नाट्य कार्यक्रम (स्ट्रीट-शो) न कराने की स्वीकृति दी हैं। पुणे-महाराष्ट्र के बाल संप्रेक्षण गृह में बंद बालिका शालिनी ढीढी उम्र 8 वर्ष पिता श्री जीवन लाल ढीढी ग्राम पोस्ट रींवा थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर और बालक मंजनू नट उम्र 11 वर्ष पिता श्री जीवराखन नट ग्राम बारगांव पोस्ट पामगढ़ थाना व जिला जांजगीर-चांपा के निवासी ने बच्चों को छत्तीसगढ़ लाने और उन्हें सौंपने का आग्रह मंत्री डॉ. शिव डहरिया से किया था।