Top Story
  • छत्तीसगढ़ के कोयले और फिर लोहे को भी कैसे बेचा गया अडानी को?-शैलेश नितिन त्रिवेदी
    कोयले की कहानी लोहे में भी दोहराने में लगी थी भाजपा की सरकारों ने रायपुर/18 जून 2019। बैलाडीला के डिपाजिट नंबर 13 के साथ-साथ भाजपा की रमन सिंह सरकार में अडानी को दिये गये कोल ब्लाकों की सूची जारी करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पहले छत्तीसगढ़ का कोयला और फिर लोहा अडानी को दिया जाता रहा। लोहे-कोयले की इस बंदरबांट में नियम कायदे कानून और प्रक्रिया की धज्जियां भाजपा की सरकार ने उड़ाई। अपनी बी टीम, अपने सहयोगी दल के माध्यम से अब भाजपा अपने ही द्वारा किये गये आयरन ओर डिपाजिट और कोल ब्लाक के आबंटन पर कांग्रेस सरकार पर झूठे निराधार आरोप मढ़ रही है। अडानी को बैलाडीला खदानों के तेरहवें निक्षेप दिये जाने की महत्वपूर्ण तिथियों से स्पष्ट है कि सब कुछ बीजेपी की रमन सिंह सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। बैलाडीला के 13वें निक्षेप का टेन्डर डाक्यूमेंट एनसीएल की बोर्ड की मीटिंग में 28.07.2018 को एप्रुव किया गया। लेटर आफ इंटेट एलओआई 20.09.2018 को जारी किया गया और 6.12.2018 को हैदराबाद में एनसीएल सीएमडी, एनएमडीडी के चेयरमैन और द्वारा अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर दिये गये। जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने 17 दिसंबर 2018 को शपथ ग्रहण किया है। कोल ब्लॉक क्षमता प्रतिवर्ष किसे आवंटित है MDO परसा ईस्ट] केतेवासन 10mn ton राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड अडानी परसा कोल ब्लाक 5mn ton राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड अडानी केते एक्सटेंशन 16mn ton राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड अडानी गारे पेलमा - 3 5mn ton छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जेनेरेशन कंपनी लिमिटेड अडानी गारे पेलमा - 2 22mn ton महाराष्ट्र पॉवर जेनेरेशन कंपनी अडानी गारे पेलमा - 1 25mn ton गुजरात मिनरल डेवेलपमेट कॉपोरेशन अडानी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह सरकार के समय भाजपा ने और भाजपा के सहयोगी दलों के छत्तीसगढ़ के हितों की चिंता की होती तो आज छत्तीसगढ़ के लोग आंदोलित नहीं होते। भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारें मिलकर छत्तीसगढ़ की बहुमूल्य खनिज संपदा भारतीय जनता पार्टी के मित्र उद्योगपतियों को सौंपने का शुरू से षडयंत्र कर रही है। इसके पहले राज्य की कोल खदानों पर अडानी का नियंत्रण के कुछ वर्ष पहले गड़करी के मित्र संचेती बंधुओ को भटगांव एक्सेंटशन I और II की खदाने सौंपी गयी। जिसका कांग्रेस ने व्यापक विरोध किया था। भारतीय जनता पार्टी की सकरार में राज्य की संपदा की बंदरबांट मचा रखी थी। भाजपा सरकार अपने चुनावी मद्दगार का कर्ज उतारने छत्तीसगढ़ के लोगों की धरोहर छत्तीसगढ़ राज्य की खनिज संपदा उपहार में दे रही है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अडानी को बैलाडीला की लोहा खदान देने में भाजपा की केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने एनएमडीसी और सीजीएमडीसी का दुरूपयोग किया है। अनुभवी खनन कॉन्ट्रैक्टर के रूप में अदानी की आवश्यकता क्यों पड़ी जबकि एनएमडीसी के पास पर्याप्त अनुभव है। इसके बावजूद अदानी को खनन कॉन्टेक्टर के रूप में लाना स्पष्ट रूप से अदानी को ठेकेदार बनाने वाली सरकारों की भाजपा की सरकारों की मंशा पर सवालिया निशान खड़े करता है। प्रदेश की कोयला खदानों को अडानी को सौंपने के बाद केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर जिला बैलाडीला की पहाड़ियों में स्थित उच्च क्वालिटी के लौह अयस्क भंडार को भी अडानी को सौपने की तैयारी की थी। कांग्रेस ने कहा कि अडानी को लौह अयस्क खदान सौंपने की कवायद में एनएमडीसी ने निजी क्षेत्रों की कंपनियों को माइन डेवलपर कम आपरेटर (डी.एम.ओ.) नियुक्त करने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के बाद ही एन.एम.डी.सी में निजी कंपनियों के प्रवेश का रास्ता खुला है। एनसीएल ने पिछले दिनो टेंडर जारी कर निजी कंपनियों से खनन के लिये प्रस्ताव मंगाए थे। चार कंपनियों ने खनन में रूचि दिखाते हुये प्रस्ताव दिया था। जिनमें तीन को अंतिम सूची में चयनित किया गया। इनमें गुड़गांव की अडानी, सेलम की त्रिवेणी और कोलकाता की अंबे कंपनी शामिल है। खनन कास्ट कम करने के उद्देश्य से आऊटसोर्सिंग के जरिये खनन का काम निजी कंपनी के देने का निर्णय लेने की बात कही जरूर गयी है, लेकिन इसमें पीछे की कहानी ही कुछ और है।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में 24 जून को होगा रक्तदान शिविर
    रायपुर18जून2019-शक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में आगामी 24 जून को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जांजगीर- चांपा के निर्देशानुसार शक्ति विकासखंड में 24 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन अस्पताल परिसर में होगा, जिसमें शक्ति विकासखंड स्तर पर अधिक से अधिक रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी/ सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक रक्तदान करें तथा वर्तमान समय में रक्तदान की महत्ता को देखते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है, तथा रक्तदान करने वाले लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा, तथा जिला चिकित्सालय जांजगीर- चांपा में रक्तदान के माध्यम से एकत्रित होने वाले रक्त को सुरक्षित रखकर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाएगा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने समस्त बंधुओं को अधिक से अधिक 24 जून को आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करने का आग्रह किया है
  • पूर्व की सरकार की गलत नीति की सजा भुगत रही जनता इस गलत नीति को ठीक कर जनता के हित मे किया जाएगा काम-विकास उपाध्याय
    रायपुर/18 जून 2019 शहर में पानी की समस्या को देखते हुए पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने नगर निगम कमिशनर शिव आनंद तायल,जोन एक ,जोन आठ के अधिकारी,जोन कमिशनर ओर पार्षदों के साथ साफ-सफाई और पानी की समस्या पर बैठक की गई बैठक में पानी टैंकर को बढ़ाने की बात रखी गई जिससे लोगो पानी की समस्या न हो और सबको बराबर व नियमित रूप से पानी मिलता रहे पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि कुछ दिन में बारिश का आगमन होने वाला है ओर पूर्व की सरकार की गलत नीति की वजह से अधिकतर वार्डो में पानी भर जाता है पश्चिम विधानसभा में भी ऐसे कई वार्ड है जिसमे पानी भर जाता है पानी के जमाव से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है बारिश में लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े बारिश के पूर्व बारिश के पानी के जमाव का समाधान निकालने के लिए इसके उपाय पर चर्चा की गई विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि गर्मी में पानी की समस्या से बचने के लिए वार्डो में टैंकर बढ़ाने की बात जोन कमिश्नर से कही गई साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए वार्डो के साफ - सफाई पर भी चर्चा की गई आज के इस बैठक में नगर निगम कमिशनर शिव आनंद तायल,जोन एक ओर जोन आठ के कमिशनर, निगम अधिकारी ओर निगम के पार्षद डॉ.अन्नूराम साहू,रामदास कुर्रे,हेमलता भागवत साहू,रेखा मोहित धृतलहरे,प्रीति तरुण श्रीवास,संदीप साहू,पंचु भारती एवं गायत्री सुनीलद चंद्राकर बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए।
  • रेलवे बोर्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोनल रेलवे / उत्पादन इकाइयों, मंडल रेल प्रबंधकों ,महाप्रबंधकों (जीएम) के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली |
    रायपुर-18 जून, 2019श्री पीयूष गोयल, रेल और वाणिज्य और उद्योग मंत्री, श्री सुरेश सी. अंगदी, रेल राज्य मंत्री और श्री विनोद कुमार यादव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ ज़ोनल के सभी महाप्रबंधकों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की । रेल भवन में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे / उत्पादन इकाइयाँ और मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) भी इस बैठक में उपस्थित थे | रेलवे और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने समीक्षा बैठक के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए, जोनल रेलवे के अधिकारियों से रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक टीम के रूप में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बहुत कुछ हासिल करने की आवश्यकता है जिसमें सभी की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने भारतीय रेलवे को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेलवे में से एक में बदलने के लिए सभी अधिकारियों को पूर्ण गतिशीलता के साथ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। श्री सुरेश सी. अंगदी, रेल राज्य मंत्री ने रेलवे अधिकारियों से भारतीय रेलवे को विश्व परिवहन ट्रांसपोर्टर के रूप में बदलने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भारतीय रेलवे गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे ताकि वे भी रेल से यात्रा कर सकें। उन्होंने रेलवे में सुरक्षा, स्वच्छता और स्वच्छता प्रमुख फोकस क्षेत्र पर जोर दिया इस बैठक में भारतीय रेलवे में सुरक्षा प्रदर्शन, समय की पाबंदी, क्षमता वृद्धि और अन्य विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएँ रहीं | वर्तमान वर्ष के दौरान जोनल रेलवे के अब तक के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए, अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने ट्रेन परिचालन में सुरक्षा से संबंधित परियोजनाओं की निकट निगरानी के लिए महाप्रबंधकों को निर्देश दिए। उन्होंने मानद स्तर क्रॉसिंग को खत्म करने और प्रत्येक क्षेत्र में तेज गति से रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) / रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में मानवयुक्त स्तर के क्रॉसिंग (MLC) को समाप्त करने की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया | अध्यक्ष श्री विनोद कुमार यादव ने देरी से आने वाली ट्रेनों के मामले में समय की कमी को कम करने और समय की कमी को कम करने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाने के लिए महाप्रबंधकों को निर्देशित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जोनल रेलवे को समन्वित तरीके से सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के कार्यों की योजना बनानी चाहिए ताकि किसी विशेष तिथि / अवधि पर एक साथ सन्निहित कार्य किए जा सकें ताकि ट्रेनों के नियमन के कारण समय की पाबंदी पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम किया जा सके। संपत्ति की विश्वसनीयता में सुधार के लिए भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने भारतीय रेलवे के उत्पादन इकाइयों के सभी महाप्रबंधकों से आग्रह किया कि वे समय पर रोलिंग स्टॉक की मांग को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से काम करें। अधोसंरचना निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए, श्री यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करें और निर्धारित समयसीमा में लक्ष्यों को पूरा करें। नई लाइन कमीशनिंग, गेज परिवर्तन, दोहरीकरण, विद्युतीकरण परियोजनाओं में तेजी लाई जानी है। श्री यादव ने दोहराया कि सुरक्षा, समय की पाबंदी, बुनियादी ढांचा निर्माण, स्वच्छता, सामान्य डिब्बों में स्वच्छता और यात्रियों के आराम पर ध्यान केंद्रित करना भारतीय रेलवे के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र रहेंगे। बैठक के दौरान, अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने सभी अधिकारियों को ट्रेनों में यात्रा करने और यात्रियों के साथ बातचीत करने का निर्देश दिया है ताकि वास्तविक समय की प्रतिक्रिया प्राप्त हो।
  • समाज की प्रगति के लिए एकता, संगठन और  चरित्र जरूरी-श्री बघेल
    रायपुर 18 जून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए समाज में एकता, संगठन और चरित्र जरूरी है। श्री बघेल आज यहां महादेव घाट में आयोजित हरदिया साहू समाज के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज के लोगों की मांग पर सामाजिक भवन के लिए जगह चिन्हांकित होने पर भूमि आवंटित कराने के लिए आश्वस्त भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर भी जोर देना चाहिए। श्री बघेल ने कहा कि खर्चीली शादी जैसी समी सामाजिक बुराई से निजात पाने के लिए हरदिया साहू समाज में सबसे पहले सामूहिक विवाह का फैसला किया है, इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। समाज में सबकी सहमति और सबकी भागीदारी से सामूहिक विवाह का अभूतपूर्व फैसला लिया और छत्तीसगढ़ सहित देश को अच्छा रास्ता दिखाया। मुख्यमंत्री ने किसानों की ऋण माफी, 25 सौ रूपए प्रति किं्वटल के मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था जैसे निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब हमारे किसान मजबूत होंगे, छत्तीसगढ़ भी मजबूत होगा। श्री बघेल ने कहा कि हर परिवार को 35 किलो चावल देने का फैसला लिया गया है। इसी प्रकार अब शिक्षा को शिक्षा के अधिकार के दायरे में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को भी लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने चिटफंड कम्पनियों के संबंध में कहा कि गरीब व्यक्ति की राशि नहीं डूबे इसके लिए पूरी ताकत से कार्रवाई करेंगे। कार्यक्रम हरदिहा साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोमनाथ साहू, रायपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नंदकुमार साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
  • पंडित माधवराव सप्रे जयंती  राष्ट्रीय और साहित्यिक चेतना के विकास में है सप्रे जी का अमूल्य योगदान: श्री बघेल
    रायपुर, 18 जून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक और साहित्यकार पंडित माधवराव सप्रे जयंती 19 जून पर उन्हें याद करते हुए कहा कि अपनी लेखनी से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय और साहित्यिक चेतना को विकसित करने में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया है। आज से एक सदी पहले जब पत्र प्रकाशन के लिए पर्याप्त सुविधाएं और आधुनिक तकनीक नहीं थी, ऐसे समय में उन्होंने छत्तीसढ़ में पत्रकारिता की बुनियाद रखी थीं। सप्रे जी द्वारा रचित कहानी ‘टोकरी भर मिट्टी‘ भारतीय साहित्य में हिन्दी की पहली मौलिक कहानी मानी जाती है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी लेखनी ने सैकड़ों सत्याग्रहियों का मार्गदर्शन किया और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा दी। वे जीवन भर देश और साहित्य सेवा में लगे रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सप्रे जी द्वारा रखी गई मजबूत नींव पर ही आज की पत्रकारिता समृद्ध हो रही है।
  •  नक्सलवाद के विरूद्ध चौतरफा लड़ाई लड़ने  की जरूरत: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
    रायपुर, 18 जून 2019/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारत भ्रमण पर छत्तीसगढ़ आये भारतीय पुलिस सेवा के 22 प्रशिक्षु युवा अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें छत्तीसगढ़ की स्थिति तथा राज्य की चुनौतियों की जानकारी दी। उन्होंने युवा अधिकारियों से राज्य की नक्सल समस्या के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की चुनौती देश के अन्य राज्यों से कुछ अलग है। यहां के बस्तर में 60 से 80 प्रतिशत आदिवासी निवास करते हैं। उनका जीवन जंगल पर निर्भर है। यहां के अबूझमाड़ क्षेत्र के जमीन का अभी तक राजस्व की दृष्टि से सर्वेक्षण नहीं हो पाया है। इस क्षेत्र में गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्या है। नक्सली यहाँ का विकास नहीं होने देते। जब यहां सड़क बनती है तो लोगों को लगना चाहिए कि ये सड़कें उनके और क्षेत्र के विकास के लिए उन्नति और विकास की राह खोलेगी। सुरक्षा बल के जवान अपने जान की बाजी लगाकर कार्य करते हैं। यहां की सुरक्षा और विकास के लिए राज्य ने बड़ी कीमत चुकाई है। नक्सलवाद के विरूद्ध चौतरफा लड़ाई लड़ने की जरूरत है। आम जनता को भरोसा होना चाहिये कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है और यह विश्वास अर्जित करना ही आपके लिए कसौटी है। नक्सलवाद से बुरी तरह प्रभावित एरिया में सुरक्षा बलों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, विद्युत, वन जैसे सभी विभागों को आपसी समन्वय से क्षेत्र एवं नागरिकों के विकास किए जाने की आवश्यकता है। वहां के नागरिकों को रोजगार, विकास और सामाजिक प्रतिष्ठा के बेहतर अवसर दिलाते हुए उनका विश्वास जीतने की जरूरत है। राष्ट्रीय आंदोलन में आदिवासी समाज के नायकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। लोक गीतों और लोक नृत्यों के माध्यम से यहां के युवाओं को उनकें पुरखों द्वारा राष्ट्रीय आंदोलन दिए गए गौरवशाली योगदान को बताने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक श्री ओ.पी.पाल ने अधिकारियों का परिचय कराते हुए बताया कि दल में अकादमी के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री सी. वक्सी कृष्णा और दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं। इन अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कांकेर के जंगल वार फेयर कालेज का भ्रमण किया है तथा नया रायपुर और जंगल सफारी भी जाएंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैच के 156 अधिकारी वर्तमान में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस बैच में छत्तीसगढ़ कैडर के 7 अधिकारी भी शामिल हैं।
  • अल्पसंख्यक बालिकाओं की शिक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर काम रही है- सदस्य, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
    रायपुर : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार मनजीत सिंह राय ने आज नवीन विश्राम भवन में प्रदेश में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए संचालित प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 27 जिलों में 93 कस्तूरबा गांधी आवासीय कन्या विद्यालय के माध्यम से दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं की शिक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अच्छा काम कर रही है। श्री राय ने कहा कि राज्य में स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त बैठक लेकर अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था, भवन आदि के संबंध में आयोग को प्रस्ताव दें। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के टीकाकरण के साथ ही उनके ब्लड ग्रुप दर्ज करने और बच्चों की बीमारी की पहचान कर उपचार भी करें। बैठक में संचालक लोक शिक्षण एस.प्रकाश ने बताया कि राज्य की शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी केन्द्रों को शामिल किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत 98 प्रतिशत बसाहटों में विद्यालयीन शिक्षा की उपलब्धता हो गई है। प्रदेश में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय कन्या विद्यालय 100 सीटर हैं। इन विद्यालयों में कक्षा 8वीं से 10वीं तक की शिक्षा उपलब्ध करायी है, अब कक्षा 12वीं तक की शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। उर्दू शिक्षा के संबंध में बताया गया कि स्वीकृत 440 उर्दू शिक्षकों में से 340 कार्यरत हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को आर्थिक कार्यकलापों और रोजगार में समुचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। इसके लिए पहले कौशल विकास उन्मुखीकरण प्रशिक्षण देने के बाद बैंक लिंकिंग और फिर ऋण उपलब्ध कराया जाए। बैठक में उपस्थित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 48 हजार स्वसहायता समूह हैं, जिनमें से 68 हजार बैंकों से लिंक हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए तीन वर्ष में तीन हजार 264 आवास बनाए गए। वर्तमान में 1457 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में एक हजार 311 अल्पसंख्यक समुदाय के हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराया गया है। बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, प्रमुख सचिव वाणिज्य, उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मनोज कुमार पिंगुआ, सचिव अनुसूचित जाति एवं जनजाति डी.डी. सिंह, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सुश्री रीता शांडिल्य, संचालक लोक शिक्षण एस.प्रकाश, संचालक समाज कल्याण चंद्रकांत उइके सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। -
  • महिला समूह का अध्यक्ष होने के साथ  अन्य 34 महिला समूहों को सक्रिय रखने में है बड़ी भूमिका
    रायपुर, 18 जून 2019/ मंजिले उनकों मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। कुछ ऐसे ही हौसलों और साहस की धनी दोनों पैर से दिव्यांग ललिता राठिया आज अपने गांव और जिले में किसी के पहचान की मोहताज नही है। महिला समूह का अध्यक्ष होने के साथ-साथ अपने ग्राम पंचायत के 34 अन्य महिला समूहों को सक्रिय रखने में उनकी बड़ी भूमिका है। छत्तीसगढ़ के कोरबा विकासखंड़ के आदिवासी बाहुल्य ग्राम चिर्रा की जनसंख्या लगभग 17 सौ है। यहां निवास करने वाली ललिता बचपन से ही दोनों पैर से दिव्यांग है। गरीब परिवार में रहकर भी ललिता ने बारहवी तक पढ़ाई कर ली और टेलरिंग का काम सीखकर सिलाई मशीन के सहारे गांव की महिलाओं, लड़कियों के कपड़े सिलकर अपना खर्च भी निकाल लेती है। वह यहां की चंद्रमुखी स्व-सहायता महिला समूह की अध्यक्ष है। ललिता की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि गांव में अन्य महिला एवं स्व सहायता समूह को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना ‘नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी‘ विकास योजना में काम करने का मौका मिला है। इस योजना से गांव में आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की नींव रखी जा सकती है। इस बात को ललिता भली भांति समझती है, इसलिए वह कहती भी है कि ‘मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरूवात करके गांव को समृद्धि की राह में जो कदम उठाया है वह काबिल ए तारीफ है।‘ वर्तमान में ललिता अन्य महिलाओं को इस योजना के प्रति प्रेरित कर रही है। वह महिलाओं और गांव वालों को बताती है कि गांव में बन रहे आदर्श गौठान और चारागाह से किस प्रकार आने वाला कल बेहतर होगा। उसने पशु सखी के रूप में प्रशिक्षण भी लिया है। गौठान में गांव में इधर-उधर घूमने वाले गायों को पानी तथा छांव की व्यवस्था मिलेगी। इनकें गोबर से जैविक खाद भी तैयार होगा। चारागाह में ज्वार तथा नेपियर घास भी लगाई गई है। इसे खाने पर गाय अधिक मात्रा में दूध देती है। इस योजना से अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा और आमदनी भी बढ़ेगी। सिर्फ नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी विकास योजना में ही ललिता का योगदान नहीं है। वह आसपास के दर्जनों गांव की लड़कियों को सिलाई का प्रशिक्षण दे चुकी है। इससे इन गांव की लड़कियों को स्व-रोजगार मिला है। दोनों पैर से निःशक्त होने की वजह से ललिता इलेक्ट्राॅनिक सिलाई मशाीन का उपयोग करती है। ललिता के सहयोग से गांव की सरिता राठिया, रजन्ती, तारा, देवना, अनिता, शशी आदि ने जहां सिलाई सीखी, ईरा बाई, प्रमिला बाई, महतरीन, रायमोती, साधमती, दिलासो बाई, गिरधन, अंजू साहू सहित अन्य महिलाएं लिखना पढ़ना सीख चुकी है। ललिता ने महिला सशक्तिकरण के साथ असाक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने में भी अपना योगदान दिया हैं।
  • राष्ट्रीय और साहित्यिक चेतना के विकास में है सप्रे जी का अमूल्य योगदान: श्री बघेल
    रायपुर, 18 जून 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक और साहित्यकार पंडित माधवराव सप्रे जयंती 19 जून पर उन्हें याद करते हुए कहा कि अपनी लेखनी से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय और साहित्यिक चेतना को विकसित करने में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया है। आज से एक सदी पहले जब पत्र प्रकाशन के लिए पर्याप्त सुविधाएं और आधुनिक तकनीक नहीं थी, ऐसे समय में उन्होंने छत्तीसढ़ में पत्रकारिता की बुनियाद रखी थीं। सप्रे जी द्वारा रचित कहानी ‘टोकरी भर मिट्टी‘ भारतीय साहित्य में हिन्दी की पहली मौलिक कहानी मानी जाती है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी लेखनी ने सैकड़ों सत्याग्रहियों का मार्गदर्शन किया और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा दी। वे जीवन भर देश और साहित्य सेवा में लगे रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सप्रे जी द्वारा रखी गई मजबूत नींव पर ही आज की पत्रकारिता समृद्ध हो रही है।
  • गर्मी आते ही कई बोर, कुएं, तालाब सूख जाते हैं लेकिन यह तालाब, रहता है लबालब
    रायपुर, 18 जून 2019/ छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर एक खूबसूरत गांव है चिर्रा। आसपास जंगल और दूर-दूर तक फैली हरियाली यहां से गुजरने वाले राहगीर के मन में रच-बस जाती है। भरी दुपहरी में गांव के इमली और बरगद पेड़ के नीचे गांव के बच्चों की टोली खेलते-कूदते, मस्ती करतेे, तो कुछ कोसम और जामुन से लदे पेड़ पर फल तोड़ते नजर आते है। सुबह गांव के तालाब में मनभर नहा-धोकर ग्रामीण इस गर्मी की अपनी दोपहर चैन से काट पाते हैं। दोपहर में भी यहां राहत और सुकून से भरा वातावरण रहता है, इसके पीछे गांव की अपनी कहानी है। आज से कुछ साल पहले चिर्रा गांव में पानी की विकराल समस्या थी। सिंचाई का साधन तो दूर, पीने और नहाने के पानी के लिये तरसना पड़ता था। यहां के किसान मानसून पर ही निर्भर थे। जब बारिश हुई तो खेतों पर सिंचाई होती थी नहीं तो अकाल की समस्या से जूझना पड़ता था। गर्मी की वजह से जहां गांव के कई बोर व हैंडपंप पानी देना छोड़ देते थे, वहीं कुछ कुएं पूरी तरह से सूख जाते थे। ऐसे विपरीत हालातों में यहां के ग्रामीणों के हाथों बनाया बांधीमुड़ा तालाब अब पानी से लबालब रहता है। इसके पानी से ग्रामीणों की न सिर्फ निस्तारी की बड़ी समस्या दूर होती है, यह पास में ही बने रहे नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी विकास योजना अंतर्गत गौठान में गायों के पीने के पानी की समस्या को भी दूर करता है। यही नहीं आसपास के खेतों में खरीफ के अलावा रबी की फसल भी बांधीमुड़ा तालाब के दम पर होती है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर इसी तरह पूरे प्रदेश में नालों (नरवा) और तालाबों के संवर्धन और सरंक्षण का अभियान चलाया जा रहा हैं। बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है और छत्तीसगढ़ में तालाबों के संरक्षण की परम्परा सदियों पुरानी है। इस राह पर चलकर चर्रा जैसे अनेक गांव न केवल अपनी निस्तारी और पेयजल जैसे समस्याओं का सामना कर सकते हैं, बल्कि ग्रामीणों के साथ-साथ पशुओं के लिए भी सुकुन एवं राहत का वातावरण बना सकते हैं। गांव के रमेश कुमार और कमलेश यादव पुराने दौर के समय को याद करते हुए बताते है कि गांव से दो किलोमीटर दूर देबारी नाला में पहाड़ों का पानी साल भर आता था। हालांकि गर्मी के मौसम में नाले में पानी का स्तर कम होने के साथ सूखने के कगार पर भी पहुंच जाता है। उस समय तक नाले के बहते पानी का संग्रहण नहीं होने से गांव वालों को गर्मी के समय पानी के लिये जूझना पड़ता था। ऐसे में गांव के किसान समय लाल, गिरीश राठिया, शिरोमणी मंझुवारश्याम लाल, धरम सिंह अशोक सहित अन्य कई ग्रामीणों ने जल संग्रहण को लेकर कदम आगे बढ़ाया। इस काम में गांव की महिलाओं का भी योगदान था। सबने मिलकर देबीरा नाला से नहरनुमा रास्ता तैयार किया। मिट्टी को काटकर गांव से कुछ दूर पर बड़े गड्ढे तालाब बनाये गये। समय के साथ धीरे-धीरे अब यह तालाब पानी से लबालब हो गया। गांव के अजय चैहान ने बताया कि तालाब में पानी साल भर रहता है। गर्मी के मौसम में इस तालाब से 200 से अधिक ग्रामीण नहाना-धोना करते है। गांव के मवेशी भी इस तालाब में पानी पीने आते है। कमलेश ने बताया कि बांधीमुड़ा तालाब को इस तरह से तैयार किया गया है कि पानी लबालब होने पर एक किनारे से बाहर बह सके। वृद्धा रामायण बाई ने बताया कि तालाब बनाने की मुहिम में उसने भी अपना योगदान दिया था। यह तालाब अब गांव के लिए एक संसाधन बन चुका है। तालाब में पानी रहने से आसपास के जल का स्तर बना रहता है।
  • विश्व-कप क्रिकेट मैच में मोबाईल से सट्टा खिलाते सट्टा-पट्टी  के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
    रायपुर18जून2019-विश्व-कप क्रिकेट मैच में मोबाईल से सट्टा खिलाते सट्टा-पट्टी के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 03 नग मोबाईल फोन, नगदी 9,500 रूपये एवं 50 लाख का सट्टा-पट्टी जप्त  विश्व-कप में वेस्टइंडीज वर्सेस बांग्लादेश के मैच में खिलाया जा रहा था सट्टा।  थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत शिवानंद नगर में खिला रहे थे मोबाईल एप के माध्यम से क्रिकेट सट्टा।  03 अलग - अलग मोबाईलों से ले रहे थे लाईन।  आरोपियों से नगदी 9,500/- रूपये, 03 नग मोबाईल फोन एवं 50 लाख की सट्टा -पट्टी के हिसाब किताब किया गया है जप्त।  आरोपियों से जप्त मोबाईलों से की जायेगी इनके नेटवर्क की पतासाजी।  आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 4क जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।  विश्व कप क्रिकेट मैचों के दौरान सट्टा का संचालन करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार रहेगा जारी। विवरण- दिनांक 17.06.2019 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत शिनानंद नगर में विश्व-कप क्रिकेट मैच के दौरान वेस्टइंडीज वर्सेस बांग्लादेश के मैच में क्रिकेट सट्टा खिला रहे हैं कि सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख के निर्देशन में सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित कर सटोरियों को रंगे हाथ मौके पर पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर टीम ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर 02 व्यक्तियों को मोबाईल एप के माध्यम से विश्व-कप क्रिकेट में सट्टे का संचालन करते पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रामा राव एवं दिलीव अंदानी होना बताने के साथ-साथ बताया कि वे लोग मोबाईल एप के माध्यम से लाईन लेकर सट्टा का संचालन कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से नगदी 9,500/- रूपये, 03 नग मोबाईल फोन एवं सट्टा-पट्टी के हिसाब किताब की जानकारी जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 314/19 धारा 4क जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से जप्त मोबाईल फोन एवं सट्टा - पट्टी का अवलोकन किया जा रहा है एवं शीघ्र ही सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियांे की गिरफ्तारी की जावेगी। विश्व-कप क्रिकेट मैचों के दौरान सटोरियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार आरोपी 01. रामा राव पिता एम धन्ना राव उम्र 34 साल निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर। 02. दिलीप अंदानी पिता मोहन अंदानी उम्र 27 साल निवासी महावीर नगर न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।