State News
  • तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, नशे में धुत बाइक सवारों की ठोकर से हुआ हादसा

    कोरबा।  जिले के रजगामार चैकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरडीह मुख्य मार्ग के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे उसके छोटे-छोटे तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। शराब के नशे में धुत्त बाइक सवारों नें दुपहिया वाहन में जा रहे पति – पत्नी को ठोकर मार दी जिससे पति की मौत हो गई। मृतक का नाम मोनू सिंह है, जो मूल रुप से राजस्थान का निवासी है और परिवार समेत घूम-घूमकर देश के कोने-कोने में टेंट लगाकर जड़ी-बुटी का व्यवसाय किया करता था। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    तस्वीर में नजर आ रहे इन तीन छोटे-छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। ये बच्चे अब हमेशा के लिए अनाथ हो गए हैं क्योंकि शराब के नशे में बाइक चाल रहे युवकों ने इनके पिता की दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे इनका पिता इस दुनिया से रुख्सत हो गया। मृतक मोनू सिंह पत्नी को अपनी दुपहिया वाहन में बिठाकर रजगामार से कोरबा की तरफ जा रहा था इसी दौरान अज्ञात बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल मोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक व उसका परिवार मूल रुप से राजस्थान का रहने वाला है और घूम-घूमकर देश के कोने कोने में टेंट लगाकर जड़ी-बुटी का व्यवसाय करता है। कोरबा के रजगामार ईलाके में भी इन्होंने अपनी दुकान लगाई थी।

  • चुनाव के एक दिन पहले नक्सलियों ने दो कांग्रेस नेताओं को दी जान से मारने की धमकी, इलाके में दहशत का माहौल

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के बीच नक्सली लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते नजर आ रहे है। वहीं नारायणपुर इलाके में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। नक्सलियों ने 2 कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की दी धमकी दी है। यह मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र समेत अलग-अलग इलाकों का है।

    CG BREAKING : चुनाव के एक दिन पहले नक्सलियों ने दो कांग्रेस नेताओं को दी जान से मारने की धमकी, इलाके में दहशत का माहौल

     

    प्रथम चरण के चुनाव के ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने पर्चा फेंका और बैनर लगया है। जिसमें भाजपा नेता की हत्या के बाद अब कांग्रेस नेताओं को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है।

  •  प्रचार-प्रसार जोरों पर: कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी,संजारी बालोद में आमसभा को करेंगी संबोधित

    छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी उफान पर है। प्रचार-प्रसार जोरों पर है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी और काग्रेस के स्टार प्रचारकों का दौरा बढ़ते जा रहा है। कल  7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होने वाला है।

    भाजपा के बाद अब कांग्रेस अपनी ताकत झोंकने 7 नवंबर को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं। बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगी।बता दें कि अपनी ताकत झोंकने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 7 नवंबर को संजारी बालोद में आ रही हैं। यहां प्रत्याशी संगीता सिन्हा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। वहीं कुरूद में प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर के समर्थन में आमसभा लेंगी।

  • BREAKING : बस्तर में हैंडग्रेनेड फटने से BSF जवान की दर्दनाक मौत

    छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण के मतदान के लिए सेना और पुलिस के जवान लगातार सर्चिंग कर रहे हैं. BSF जवानों की टीम आज सर्चिंग पर निकली थी, इस दौरान जवान के पास रखा हैंडग्रेनेड फटने से एक जवान की मौत हो गई.

    हादसे में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में आए बीएसएफ C / 70 चार्ली कंपनी के हेड कांस्टेबल बलबीर चंद को क्षति पहुंची. उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया.

  • BREAKING : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत

    पखांजूर. कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहाँ अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सुचना पर पुलिस मौके पैर पहुंची है. 

    मिली जानकारी के अनुसार, पखांजूर से भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में अज्ञात वाहन ने युवक को अपने चपेट में ले लिया, हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर फरार वाहन की तलाश में जुट गई है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे आस्था के केंद्र डोंगरगढ़, मां बम्लेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

    डोंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में हैं। आज वे प्रसिद्ध आस्था के केंद्र डोंगरगढ़ पहुंचे हैं, जहां माता बम्लेश्वरी के दर्शन किए इसके बाद  चंद्रगिरि में जैन मुनि विद्यासागर जी से मुलाक़ात करेंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे मंदिर क्षेत्र की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं. वहीं सुरक्षा कारणों से मंदिर क्षेत्र में मीडिया का प्रवेश निषेध किया गया ।

  • Breaking : छत्तीसगढ़ में ED की ताबरतोड़ कार्रवाही जारी...बीएसपी कर्मी समेत 3 के घर मारा छापा

    दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा है. रविवार तड़के ईडी की टीम ने दुर्ग जिले में छापेमारी की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने एक साथ 3 लोगों के घर पहुंची है. जहां भिलाई इस्पात संयंत्र के रिटायर्ड कर्मचारी श्रीकांत मूसले के राधिका नगर स्थित दाऊ बाड़ा तालाब पर रेड मारा है. वहीं रिटायर्ड टीचर उन्नीयन और मुस्तफा मंजिल के घर एक साथ ईडी की टीम पहुंची है. इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की खबर है.

    इस छापेमारी कार्रवाई में ईडी की टीम दिल्ली पासिंग गाड़ियों से पहुंची है. टीम में 10 आधिकरी हैं, जिसमें एक महिला आधिकरी भी है. इसी टीम ने असीम दास के घर कार्रवाई की थी

    वहीं जानकारी मिली है कि तीनों के निवास से ईडी की टीम वापस लौटी गई है. ईडी की टीम की कार्रवाई सुबह 5 बजे से जारी थी. श्रीकांत मसले और अन्य को नोटिस देकर ईडी की टीम वापस लौटी है.

  • *धुआंधार जनसंपर्क बूथ एवं शक्ति केन्द्र मे चुनावी जनसभा एवं नुक्कड़ सभा*
    *धुआंधार जनसंपर्क बूथ एवं शक्ति केन्द्र मे चुनावी जनसभा एवं नुक्कड़ सभा* आज पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के महादेवडांड मण्डल के ग्राम घुघरी में जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम मे शामिल हुई यहां के कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसके पश्चात् सभा को संबोधित कर भाजपा के घोषणा पत्र मे हुए सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे ग्रामीणों को अवगत कराते हुए उन्हें बताया कैसे भाजपा की सरकार ने सभी वर्गो" किसानों की समृद्धि, युवाओं की उन्नति, महिला सश्तिकरण के लिए और बालिकाओं के विकास के लिए" सभी वर्गो के हित और विकास को ध्यान मे रखते काम कर रही है " भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए भाजपा (कमल) को वोट देने की अपील की।
  • अब चुनावी रण में ‘अगास ले नंजर’ : कांकेर में संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर

    उत्तर बस्तर कांकेर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के मद्देनजर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्थित संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से सूक्ष्म निगरानी की जाएगी, जिसका नाम ‘अगास ले नंजर‘ रखा गया है।

    एसपी  दिव्यांग पटेल ने बताया कि इस बार मतदान दलों व पोलिंग बूथों सहित समस्त प्रकार की गतिविधियों पर निगाह रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षात्मक उपायों को और अधिक मजबूत बनाते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा यह नवाचार किया जा रहा है। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों व उनके आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरे ’’अगास ले नंजर’’ सतत् निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि ये ड्रोन कैमरे उच्च तकनीकी गुणवत्तायुक्त एचडी टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को कैप्चर कर तत्काल कंट्रोल रूम को फुटेज प्रेषित करने में सक्षम होंगे। प्राप्त फुटेज के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अविलम्ब कार्रवाई करेगी।

  • diwali 2023: जानिए धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की पूजा करने की शुभ मुहूर्त ,पढ़े पूरी खबर

    Diwali 2023: पुरे भारत देश में दिवाली बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। दिवाली 5 दिनों का होता है। दिवाली को लेकर लोगो में काफी उत्साह रहता है। लोग तरह तरह के पकवान बनाते है ,मिठाई बनाते है,परिवार के लोग एक साथ मिलजुल कर दिवाली की पूजा करते है। दिवाली की पूजा को लेकर लोगो में बड़ी संशय रहती है की कितने टाइम पूजा करनी चाहिए तो चलिए आपको बताते है इन 5 दिनों की त्योहारों के बारें में की किस दिन कब करनी है पूजा।

    Diwali 2023: धनतेरस
    धनतेरस इस बार 10 नवंबर को मनाई जाएगी। त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर होगा और अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर में 1 बजकर 57 मिनट पर समाप्‍त होगी। धनतेरस का त्‍योहार प्रदोष काल में मनाया जाता है, इसलिए यह शु्क्रवार को 10 नवंबर को होगा।

    Diwali 2023: नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली

    दीपावली से एक दिन पहले और धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली मनाई जाती है। यह कार्तिक कृष्‍ण चतुर्दशी होती है और इसे रूप चौदस, नरक चौदस और काली चौदस भी कहते हैं। चतुर्दशी तिथि का आरंभ 11 नवंबर को दोपहर में 1 बजकर 57 मिनट से होगा और समापन अगले दिन 12 नवंबर को दोपहर में 2 बजकर 44 मिनट पर होगा। इसलिए उदया तिथि के अनुसार नरक चतुर्दशी 12 नवंबर को ही मनाएंगे। इसी दिन दीपावली भी मनाई जाएगी। जो लोग इस दिन काली पूजा करते हैं और यमदीप जलाते हैं वे 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी मना सकते हैं।

    Diwali 2023: दीपावाली

    दीपावली कार्तिक अमावस्‍या को होती है और इस दिन भगवान राम लंका को जीतकर अयोध्‍या लौटे थे और उनका स्वागत नगरवासियों ने घी के दीपक जलाकर किया था। इस उपलक्ष्‍य में हर साल हम लोग चारों तरफ दीए जलाकर खुशियां मनाते हैं। इस दिन गणेश भगवान और मां लक्ष्‍मी की पूजा का विशेष महत्‍व होता है। गणेशजी हमें सभी अच्छे कार्यों में शुभ लाभ प्रदान करते हैं और मां लक्ष्‍मी हमें धनवान बनाती हैं। कार्तिक अमावस्‍या तिथि का आरंभ 12 नवंबर को 2 बजकर 44 मिनट पर होगा और समापन 13 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर होगा। दीपावली की पूजा भी धनतेरस की तरह प्रदोष काल में करना शुभ माना जाता है। इसलिए दीपावली 12 नवंबर को मनाई जाएगी।

    Diwali 2023: गोवर्द्धन पूजा
    दीपावली के अगले दिन 13 नवंबर को कार्तिक शु्क्‍ल प्रतिपदा के दिन गोवर्द्धन पूजा की जाती है। इंद्र भगवान ने क्रोध में आकर जब भीषण वर्षा करवाई थी तो भगवान कृष्‍ण ने सभी गोकुल वासियों की रक्षा करने के लिए गोवर्द्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लिया था पर्वत के नीचे खड़े होने से सभी लोगों की जान बच पाई थी। इस उपलक्ष्‍य में हर साल कार्तिक शुक्‍ल प्रतिपदा को गोवर्द्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है।

    Diwali 2023: भाई दूज

    भाई दूज यानी के यम द्वितीया का पर्व बुधवार 15 नवंबर को मनाया जाएगा। यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते को समर्पित है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करके और उनकी आरती करके लंबी उम्र की कामना करती हैं। मान्‍यता है कि इस दिन यमराज भी अपनी बहन यमुना से मिलने उनके घर आए थे।

  • Voter ID के अलावा इन 12 दस्तावेजों को दिखाकर डाल सकेंगे वोट…

    जगदलपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान करने में सहायता के लिए दिशा-निर्देश जारी कर एपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य प्रकार के पहचान पत्रों को प्रस्तुत कर मतदान करने की सुविधा प्रदान की गयी है। मतदाता पहचान पत्र के अलावा इन 12 प्रकार के पहचान पत्रों को अपने सम्बद्ध मतदान केन्द्रों में प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं।

    जिसके तहत आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र अथवा राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों को जारी किया गया शासकीय पहचान पत्र एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी युनिक निःशक्तता पहचान पत्र (यूडीआईडी) के माध्यम से मतदान किया जा सकता है।

  • CG Breaking : ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली

    सुकमा : सुकमा से बड़ी खबर आ रही है, यहां सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर भेज दिया गया है.

    जानकारी के मुताबिक, तोंगपाल के सीआरपीएफ मुख्यालय में एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ जवान का नाम गौकरण उम्र 32 वर्ष बताया जा रहा है और जो सीआरपीएफ के 227 बटालियन में पदस्‍थ था. मृतक जवान मानपुर मोहला का रहने वाला था. शनिवार की सुबह उनकी ड्यूटी गार्ड रूम में लगी हुई थी. इसी दौरान उन्होंने सर्विस गन से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.