State News
  • भाजपा सरकार के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं : पीएम मोदी

    सूरजपुर । सूरजपुर के दतिमा स्थित जम्बूरी मैदान में आयोजित विजय संकल्प महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विष्णुदेव साय के साथ सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों की मौजूदगी में सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं. मैं यहां आपको 3 दिसंबर के बाद बनने वाली भाजपा सरकार के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं.

    इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और भाजपा ही इसे संवारेगी. इसलिए लोग कह रहे हैं कि भाजपा आवथे.

    प्रधानमंत्री ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आदिवासियों की आबादी 9-10 करोड़ है, आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं थी. उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया था. कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की. आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा. जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. क्या कभी आपने सोचा था कि आदिवासी परिवार से निकली, गरीब घर में पैदा हुई बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी.

    उन्होंने कांग्रेस ने उन्हें रोकने, उनके अपमान की इतनी कोशिश की, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते. लेकिन आदिवासी समाज की बहनों को यह सम्मान भाजपा ने ही दिया है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उसे लगता था आदिवासियों के लिए पैसे खर्च करना मतबल गड्ढे में पैसे डालना है. लेकिन भाजपा ने जब भी आदिवासियों के हितों की बात आई तो खजाना खोल दिया, भाजपा ने आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट 5 गुणा बढ़ा दिया.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी परिवार को 80 हजार से अधिक सामुदायिक पट्टे दिए हैं. इसलिए हर छत्तीसगढ़ी एक ही बात कहता है भाजपा आवत हे. सरगुजा भी एक ही बात कहता है कि अबकी बार, भाजपा सरकार. जब-जब कांग्रेस सरकार आती है, तब-तब देश में आतंकवादी और नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस होती है, वहां अपराध का, लूट-पाट का राज ही चलता है. बीते कुछ समय में भाजपा के अनेक कार्यकतार्ओं को हमसे छीना गया.

    नरेंद्र मोदी ने सरगुजा क्षेत्र में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बढ़ने की बात कहते हुए कहा कि हमारे आदिवासी परिवारों की, गरीब परिवारों की अनेक बच्चियां गायब हो रही है. बेटियां कहां गई, इसका कांग्रेस नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. यहां कांग्रेस द्वारा वोट के लिए अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां तीज-त्योहार मनाना तक मुश्किल हो गया है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में महादेव एप घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. आज इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. कांग्रेस ने आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवा दी. वहीं पीएससी में नेताओं और अधिकारियों के बेटे-बेटियों के चयन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज हर जगह इस बात की चर्चा है कि 30 टका कका, आपका काम पक्का. कांग्रेस ने हर वर्ग को छलने और ठगने का काम किया है.

  • नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने किया मतदान

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इनमें नारायणपुर भी शामिल है. यहां 7 बजे मतदान शुरू हो गया. बता दें कि नारायणपुर विधानसभा में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 265 मतदान केंद्रों में 1 लाख 90 हजार 917 मतदाता वोट डालेंगे. यहां 10 मतदान के केंद्र में महिला कमांडो तैनात हैं.

  • पांचवीं बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा : कवासी लखमा

    कोंटा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं मंत्री कवासी लखमा ने वोट डाला है। सभी से मतदान करने की अपील की है। कहा है कि जनता सही उम्मीदवार को वोट देगी और राज्य के विकास में सहयोग करेगी। साथ ही कहा कि इस बार ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतेंगे। बता दें कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई काम करने वाले लखमा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हैं। चार बार चुनाव जीत चुके हैं और पांचवीं बार फिर कांग्रेस ने उन्हें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित इस सीट से उतारा है।

     आज आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इष्ट देवी-देवताओं की पूजा पाठकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किया। इसके पश्चात उन्होंने नागारास वोटिंग केंद्र पहुँच कर मतदान किया, साथ ही मीडिया से भी चर्चा किये।

  • दीपक बैज ने किया मतदान : कांग्रेस की जीत का किया दावा

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान हो रहा, जिसमें मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चित्रकाेट के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने भी मतदान किया. चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक पूरे 20 सीटों में कुल 22.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.

     

     

     

    कांग्रेस के दीपक बैज वर्ष 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में सफल हुए थे और बाद में पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें मैदान में उतारा था, जिसमें उन्हें सफलता मिली थी. अब पार्टी ने उन्हें फिर से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर दीपक बैज का मुकाबला विनायक गोयल से है, जो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. अब 3 दिसंबर काे ही पता चलेगा कि इस सीट पर कौन बाजी मारेगा.

  • BREAKING : मतदान के बीच बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में IT की दबिश

    BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में पचाल रहे पहले चरण के मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, सुबह सुबह छत्तीसगढ़ की न्यायधानी और मध्यप्रदेश की राजधानी में एक साथ आयकर टीम ने दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश के भोपाल और छत्तीसगढ़ में बिलासपुर स्थित सोम ग्रुप (SOM Group) के ठिकानों परद दबिश दी है। ये कंपनी मुख्यतः भोपाल की है और यहां बिलासपुर में सोम ग्रुप (SOM Group) की सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी है, जहां ये रेड पड़ने की खबर है मिल रही है।

    बताया जा रहा है कि सोम ग्रुप के सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी में इन्दौर और मुम्बई की संयुक्त आयकर टीम ने छापा मारा है। सोम ग्रुप मालिक के मालिक का नाम जगदीश अरोरा बताया जा रहा है।

  • विधानसभा प्रत्याशी बैज सपरिवार सहित हनुमान मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना, मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना

    चित्रकोट।  छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में 90 में से 20 विस सीटों के लिए मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं चित्रकोट विधानसभा प्रत्याशी दीपक बैज सपरिवार मतदान से पहले अपने गृहग्राम स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए।

     

  •  छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 22.18 % हुए मतदान, देखें किस विधानसभा क्षेत्र में कितने प्रतिशत

    रायपुर। CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। 11 बजे तक कुल 22.18 प्रतिशत मतदान किये जा चुके है। देखें किस विधानसभा में कितने प्रतिशत मतदान किये गए है।

    पंडरिया – 21.00
    कवर्धा- 23.2
    खैरागढ़- 24.7
    डोंगरगढ़-21.5
    राजनांदगांव- 14.00
    डोंगरगांव- 18.06
    खुज्जी- 26.9
    मोहला-मानपुर- 33.00
    अंतागढ़ – 28.84
    भानुप्रतापुर- 36.10
    कांकेर- 34.65
    केशकाल- 27.63

  • छग का एक ऐसा गांव जहां नहीं पड़ा एक भी वोट, मतदान केंद्र के बाहर सन्नाटा ही सन्नाटा, मतदाताओं का इंतजार करते रहे पोलिंग एजेंट

    कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में आज मतदान चल रहा है. लगभग सभी विधानसभा सीटों के मतदान केंद्रों में मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाल रहे हैं. कई पोलिंग बूथों में मतदाताओं की ​भारी भिड़ देखने को मिल रही है. तो वहीं कई मतदान केंद्रों में लोग वोटिंग के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में दिखें. इस बीच पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां एक भी मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र नहीं पहुंचे हैं।

    आपको बता दें कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेवापारा के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है. बताया जा रहा है कि गांव में विकास नहीं होने के चलते ग्राम वासियों में नाराजगी है. तो वहीं अधिकारी मतदान करने के लिए ग्रामीणों को मनाने गांव पहुंचे हैं. मतदान केंद्र में अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. पोलिंग एजेंट वोटरों का इंतजार करते रहे हैं।

  • Breaking : दो बूथों में EVM खराब, कांग्रेस ने तत्काल चुनाव आयोग से की संज्ञान लेने की मांग…

    कबीरधाम। पंडरिया के दो बूथों में EVM खराब होने की खबर आ रही है. कांग्रेस ने तत्काल चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है. नवागढ़ और खुर्द बूथ नंबर 384/382 है. जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामान करना पड़ा. वही भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में EVM खराब हुआ है. मोहला-मानपुर के औंधी के बूथ क्रमांक 226 में EVM में खराबी आई है. कोंडागांव के किबई बालेंगा के बूथ क्रमांक 5 में EVM में भी खराबी आई है,

    बता दें कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है.

  • कांकेर में मतदान शुरू, 1 घंटे पहले से वोट देने पहुंचे लोग, मतदाताओं के लिए बनाया गया सेल्फी जोन

    कांकेर । पहले चरण का मतदान  शुरू हो गए । है  मतदान केंद्रों में सभी तैयारियां पूरी, जिले की तीन विधानसभा सीटो पर आज  मतदान हो रहे है , जिले में कुल 727 मतदान केंद्र , 285 संवेदनशील मतदान केंद्र। सुरक्षा के कड़े इंतजाम है ।

    छत्तीसगढ़ विधानसभा निवार्चन 2023 के अंतर्गत प्रथम चरण में आज 7 नवम्बर को मतदान होगा. पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री सहित मंत्री, विधायक के भाग्य का फैसला भी आज होगा. प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं।

    मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग 

    प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनांदगांव में मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू होंगे

  • पहले चरण का मतदान शुरू: नारायणपुर से भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने डाला वोट

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इनमें नारायणपुर भी शामिल है. यहां 7 बजे मतदान शुरू हो गया

    पहले चरण के मतदान में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन उम्मीदवरों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, भाजपा की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं.अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

  •  BREAKING: पहले चरण के मतदान के बीच सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल

    सुकमा । छत्तीसगढ़ में मतदान शुरू हो चुका है. मतदान के बीच ही नक्सलियों द्वारा आईडी बास्ट किए जाने की भी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा ये आईईडी ब्लास्ट किया गया है. आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया।
    इस आईईडी ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।

    वहीं नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने वोट डालने के बाद कहा, “प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है. जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है.”