Top Story
  • मैं भी रहूंगा आप भी रहेंगे, छत्तीसगढ़ एक बार फिर इतिहास दोहराएगा - रमन सिंह
    प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज हुई एक बैठक में लोकसभा के प्रत्याशी, चुनाव संचालक और पदाधिकारी मौजूद थे - काउंटिंग की तैयारी पर चर्चा हुई | बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूरा देश इंतजार कर रहा है नतीजों को लेकर - मोदी, अमित शाह ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया था - सफल अभियान के बाद केदार बाबा के दर्शन के लिए निकले है। उनका आशीर्वाद उन्ही को मिलता है जो लगातार प्रदर्शन करता है। - बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है - मैं भी रहूंगा आप भी रहेंगे छत्तीसगढ़ एक बार फिर इतिहास दोहराएगा - छत्तीसगढ़ में मोदी की सफलता है बल्कि सरकार से जनता का 4 महीने में भ्रम टूट गया है. शक्कर कारखाने में बोनस का वितरण नहीं हुआ है, बिजली की कटौती देखकर लगता है 15 साल पहले का युग आ गया है. लूट, डकैती बलात्कार हत्या का की ये हालत हो गई है कि देश के अपराधियों को लगता है कि ये उनका सर्ग है - पुलिस का एक ही काम है बीजेपी के लोगों के खिलाफ कैसे अपराध कायम किया जाए - चंद्रबाब नायडू खुद 4 -5 स्वेत से ज्यादा जीत नहीं रहे है - दल अब तक यह डिसाइड नहीं कर पाए है प्रधानमंत्री का दावेदार कौन होगा - कभी कांग्रेस कहती है प्रधानमंत्री कोई माही लवकृ - अब से इनकी विभाजन की रेखा दिख रही है - मोदी का सौभाग्य है कि देश की 130 करोड़ जनता का आशीर्वाद मिल गया है - CG 24 News - Lavinderpal singhotra -
  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सरकार से तीन माँग -
    - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री को क़र्ज़ माफ़ी को लेकर लेकर पत्र लिखा, तीन माँग की - - भूपेश सरकार द्वारा पारित ऋण माफ़ी आदेश में समय-सीमा निर्धारण और वित्तीय प्रावधान के अभाव में इस आदेश का मूल्य उस कागज से भी कम है जिस पर वह छपा है। - बिना अक़्ल जोगी जी के शपथ पत्र की जन घोषणा पत्र में नक़ल करने का ख़ामियाज़ा छत्तीसगढ़ के 70 लाख किसान भुगत रहे हैं। - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सरकार से तीन माँग करी: 1-राष्ट्रीय और निजी बैंकों से लिए मध्य और दीर्घक़ालीन ऋणों की माफ़ी के वन टाइम सेटल्मेंट (OTS) की राशि पर समझौता करने के लिए १ महीने की समय सीमा निर्धारित करे 2-OTS की राशि चुकाने के लिए सरकार संसाधन कहाँ से, कैसे और कब तक उपलब्ध कराएगी, इसका स्पष्ट उल्लेख वित्त सचिव के ज्ञापन में आगामी विधान सभा सत्र के प्रथम दिन ही पटल पर रखे वरना विधान सभा चलने नहीं देंगे 3-सभी बैंकों को किसानों को ऋण चुकाने के नोटिस भेजने अथवा उनके विरुद्ध अन्य कोई क़ानूनी कार्यवाही करने पर रोक लगाने के लिए तीन दिन के भीतर राजपत्र में असामान्य (एक्स्ट्राऑर्डिनेरी) अधिसूचना पारित करे पत्र: माननीय मुख्यमंत्री जी, आपकी सरकार द्वारा दस दिनों में सम्पूर्ण कर्ज माफ़ी की घोषणा के पाँच महीने बीत जाने के बाद भी बैंक किसानों को ऋण चुकाने के नोटिस भेज रहे हैं; और ऋण न चुकाने पर उनको जेल भेज रहे हैं। कल ही तीन वर्षों से अकाल-ग्रसित विधानसभा क्षेत्र मरवाही के 700 किसानों को लगभग 20 करोड़ रुपए का कृषि ऋण पटाने के लिये भारतीय स्टेट बैंक की पेंड्रा शाखा के द्वारा नोटिस दिया गया है जिससे किसान परेशान हो गए हैं। नोटिस से परेशान किसान जब बैंक में जाकर कहते हैं कि शासन ने उनका कर्ज माफ कर दिया है फिर उन्हें नोटिस क्यों दिया जा रहा है तो बैंक प्रबंधन द्वारा किसानों को साफ-साफ कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ऋणी किसानों के खाते में ऋण राशि जमा नहीं कराया गया है इसलिए बैंक के उच्च प्रबंधन के निर्देश पर किसानों को नोटिस देकर कर्ज की वसूली की जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के कृषि ऋण की राशि को बैंकों में जमा नहीं कराए जाने के कारण पूरे प्रदेश में कर्जदार किसानों को बैंक प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिसका उदाहरण बस्तर ब्लाक के किसान तुलाराम मौर्य एवं सुखदास हैं जिन्हें कर्ज नहीं पटा पाने के कारण बैंक प्रबंधन द्वारा जेल भेजवा दिया था। गत वर्ष 07 जून 2018 को मरवाही के ग्राम पिपरिया निवासी आदिवासी किसान सुरेश सिंह मराबी पिता स्व. निरंजन सिंह मराबी ने सहकारी बैंक द्वारा दिये गए कर्ज वसूली की नोटिस और बैंक प्रबंधन द्वारा कर्ज पटाने के लिए बनाए जा रहे दबाव से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर लिया था जिसके बाद इस मामले में लीपापोती करने के लिए तत्कालीन सरकार ने किसान के आत्महत्या करने के दूसरे दिन 08 जून को उसके खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 01 लाख 79 हजार 5 सौ 47 रुपए जमा कराया था। तीन दिन पूर्व जब बस्तर के दो आदिवासी-किसानों को ऋण न चुका पाने और चेक बाउंस होने के बाद जेल भेज दिया गया था, तब भी आपकी सरकार ने मात्र लीपापोती करने का काम करा। सरकार की और सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष की अधिकृत प्रतिक्रिया से दो बातें तो स्पष्ट हो गई हैं: पहली बात- जेल भेजे किसानों के नाम से लिया गया ऋण राष्ट्रीय बैंकों से लिया दीर्घक़ालीन ऋण था। एकनॉमिक एंड पोलिटिकल वीकली मैगज़ीन में प्रकाशित एक शोध के अनुसार इस प्रकार के ऋण किसानों द्वारा लिए गए कुल ऋणों का 72% हिस्सा है। इनको माफ़ करने के तथाकथित आदेश में भूपेश सरकार ने अब तक न तो कोई समय सीमा निर्धारित करी है और न ही कोई वित्तीय प्रावधान रखा है। समय-सीमा और संसाधन के अभाव में इस आदेश का मूल्य उस कागज से भी कम है जिस पर वह छपा है। दूसरी बात- सरकार की तरफ़ से जेल में बंद किसानों को विधिक सहायता देने और SDM से उनके ख़िलाफ़ हुई धोखाधड़ी की जाँच कराने की घोषणा हुई है। कर्ज-माफ़ी की जो मूल बात है जिसके आधार पर इस सरकार को ऐतिहासिक बहुमत मिला- और जो कर्ज से लदे किसानों की समस्या का एकमात्र समाधान है- का आज तक कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इस से इतना तो सिद्ध हो गया है कि आपने आदरणीय अजीत जोगी जी के शपथ पत्र की बिना अक़्ल लगाए सिर्फ़ नक़ल करी है। इतने गम्भीर विषय में आपके दल द्वारा चुनाव पूर्व जन घोषणा पत्र जारी करने के पहले कोई अध्ययन नहीं करा गया है। इसका ख़ामियाज़ा प्रदेश के 70 लाख किसानों को भुगतना पड़ रहा है। अतः इस संदर्भ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) राज्य सरकार से तीन माँग करती है: 1. राष्ट्रीय और निजी बैंकों से लिए मध्य और दीर्घ क़ालीन ऋणों की माफ़ी के लिए वित्त विभाग के सचिव को वन टाइम सेटल्मेंट (OTS) की राशि पर समझौता करने के लिए १ महीने की समय सीमा निर्धारित की जाए। 2. उपरोक्त OTS की राशि चुकाने के लिए सरकार संसाधन कहाँ से, कैसे और कब तक उपलब्ध कराएगी, इसका स्पष्ट उल्लेख सरकार वित्त विभाग के सचिव के मेमोरैंडम (ज्ञापन) में आगामी विधान सभा सत्र के प्रथम दिन ही पटल पर रखे। ऐसा न करने की स्थिति में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से विधान सभा की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी। इस सम्बंध में हम अन्य विपक्षी दलों से भी सहयोग का निवेदन करेंगे। 3. इस प्रक्रिया को आधार बनाकर और उसके पूर्ण होने तक वित्त विभाग के सचिव स्पष्ट रूप से सभी बैंकों को किसानों को ऋण चुकाने के नोटिस भेजने अथवा उनके विरुद्ध अन्य कोई क़ानूनी कार्यवाही करने पर रोक लगाने के लिए तीन दिन के भीतर राजपत्र में असामान्य (एक्स्ट्राऑर्डिनेरी) अधिसूचना के माध्यम से उचित निर्देश पारित करे।
  • लोकपाल की वेबसाइट शुरू, शिकायत करने का प्रारूप जल्द होगा जारी

    नई दिल्ली - लोकपाल की वेबसाइट (www.lokpal.gov.in) का लोकपाल के चैयरपर्सन जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने उद्घाटन किया। लोकपाल से शिकायत करने का प्रारूप भी केंद्र सरकार जल्द जारी करने वाली है।

     

    अधिसूचित प्रारूप  में दाखिल होंगी शिकायतें
    नियमों के मुताबिक लोकपाल से शिकायत सिर्फ सरकार द्वारा अधिसूचित प्रारूप में ही दाखिल की जा सकती है। लेकिन लोकपाल ने फैसला किया है कि 16 अप्रैल, 2019 तक प्राप्त सभी शिकायतों की छानबीन की जाएगी, भले ही वे किसी भी प्रारूप में भेजी गई हों। छानबीन के बाद जो शिकायतें लोकपाल के दायरे से बाहर होंगी, उन्हें खारिज कर दिया जाएगा और शिकायतकर्ता को उसकी जानकारी भी दी जाएगी। वेबसाइट के मुताबिक, लोकपाल का कार्यालय दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल 'द अशोक' में स्थित है।

    जस्टिस पीसी घोष हैं, लोकपाल के चेयरपर्सन
    मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 23 मार्च, 2019 को लोकपाल के चैयरपर्सन के रूप में शपथ दिलाई थी। लोकपाल में चार न्यायिक और चार गैर-न्यायिक सदस्य हैं। विभिन्न हाई कोर्टो के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिलीप बी. भोसले, प्रदीप कुमार मोहंती, अभिलाषा कुमारी और अजय कुमार त्रिपाठी इसके न्यायिक सदस्य हैं।

    जबकि सशस्त्र सीमा बल की पूर्व पहली महिला प्रमुख अर्चना रामसुंदरम, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव दिनेश कुमार जैन, पूर्व आइआरएस अधिकारी महेंद्र सिंह और गुजरात कैडर के पूर्व आइएएस अधिकारी इंद्रजीत प्रसाद गौतम इसके गैर-न्यायिक सदस्य हैं।

  • भाजपा चेतावनी देना चाहती है कि खुद को छत्तीसगढ़ की ममता बनर्जी बनने से रोकें भूपेश बघेल -  सच्चिदानंद उपासने
    रायपुर :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर की गई टिप्पणी के जवाब में भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा है की भूपेश बघेल जी हमारे डॉक्टर साहब की चिंता आप छोड़ दें अपनी चिंता करें कि कहीं लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आपका ही खेल न बिगड़ जाए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं और यहां वहां की उल्टी-सीधी बातें करते हुए अपने मन को तसल्ली दे रहे हैं कि अब छत्तीसगढ़ में उनका एकछत्र राज कायम रहेगा। जबकि हकीकत यह है कि भीतर ही भीतर वे भयभीत हैं कि लोकसभा चुनाव में भद्द पिट जाने के बाद कांग्रेस के भीतर जो भूचाल आने वाला है, उसमें उनकी नाव डूब सकती है। श्री उपासने ने कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता ने विदूषक की भूमिका निभाने के लिए जनादेश नहीं दिया है। उन्हें छत्तीसगढ़ के विकास को आगे ले जाने की जिम्मेदारी जनता ने सौंपी है। उनका यह जिम्मा भी है कि प्रदेश की जनता की उम्मीदों के अनुरूप काम करें। किंतु वे राजनीतिक चूहलबाजी में वक्त जाया कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को न जाने कैसे यह दंभ हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ में वह जैसे चाहे वैसे निरंकुश शासन चला सकते हैं। भाजपा उन्हें यह चेतावनी देना चाहती है कि खुद को छत्तीसगढ़ की ममता बनर्जी बनने से रोकें। अन्यथा यह उनके लिए राजनीतिक नुकसान का सबब बनेगा। 
    भाजपा प्रवक्ता श्री उपासने ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भूपेश बघेल को इसलिए राज्य की जिम्मेदारी नहीं सौंपी है कि वह अपना कामकाज छोड़कर विपक्ष के नेताओं पर बिना वजह टिप्पणी करते घूमें। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसका सक्रियता से निर्वाह कर रहे हैं। भूपेश बघेल में अगर इतना ही माद्दा होता तो उनकी पार्टी दिल्ली में उनकी सेवाएं लेती। भूपेश बघेल अमेठी में अपना चेहरा दिखा कर नंबर बढ़वाने की कोशिश करने में जुटे रहे और इधर छत्तीसगढ़ की सारी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई। भूपेश बघेल के संरक्षण में छत्तीसगढ़ में घनघोर अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। थानों में लोगों की लगातार मौत हो रही है। अव्यवस्था के विरोध में आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है। 
    भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह ममता बनर्जी ने उत्पीड़न की राजनीति की है, कुछ ऐसे ही हालात छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल बना रहे हैं जिससे इस शांत प्रदेश की गरिमा पर आघात लग रहा है। स्वयं निम्न स्तर की टिप्पणियां करने वाले बघेल जी अपनी प्रचार मंडली के जरिए विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ रपट दर्ज कराते हैं और फिजूल की लफ्फाजी करते हैं। भोले-भाले किसानों, आदिवासियों और बेरोजगारों को झांसा देकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस ने 4 माह में यह एहसास करा दिया है कि इनका इरादा झूठ बोलकर किसी तरह सत्ता हथिया लेना ही था और अब उनकी असलियत सामने आ गई है। रही बात डॉ. रमन सिंह पर निम्न स्तर की टिप्पणी करने की तो यहां हम यह कहने के लिए मजबूर हैं कि कांग्रेस और भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे में जमीन आसमान का फर्क है। हमारे यहां एक परिवार की गुलामी नहीं होती और अध्यक्ष को घसीट कर कुर्सी से बेदखल कर किसी महारानी को ताज नहीं पहनाया जाता। भूपेश बघेल अच्छी तरह जान लें कि जब सीताराम केसरी जैसे नेता को अपमानित कर कुर्सी से उतारा जा सकता है तो उनकी कांग्रेस उनके साथ भी यही बर्ताव कर सकती है। CG 24 News - Lavinderpal 
  • कर्ज़ के नाम पर चेक बाउंस के मामले में जेल गए दोनों किसान हुए रिहा
    आखिरकार चेक बाउंस मामले में जेल गए तुलाराम मौर्य और सुख दास बघेल दोनों किसानों को जमानत मिल गई - किसान तुलाराम मौर्य और सुखदास को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जेएम भगत ने सुनवाई के बाद जमानत दे दी है। दोनो किसानों को जेल में डालने के बाद से लगातार इस मामले में प्रशासन को घेरा जा रहा था - आज जहां भाटपाल से हजारों ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे - वहीं शाम होते होते इसका असर भी देखने को मिल गया, प्रशासन ने दोनों किसानों को जमानत दिलाने में हर संभव प्रयास कर दोनो किसानों की जमानत करवा कर विपक्ष का मुद्दा छीन लिया - बाहर हाल जो भी हो कांग्रेस ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं - CG 24 News - Akash Mishra
  • बनारस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली में प्रियंका वार्ड्रा के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    छत्तीसगढ़ के दमदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राय के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के साथ भूपेश बघेल आज की विशाल रैली में साथ रहे - बनारस के मुख्य मार्गो से आज निकल रही इस रैली में भूपेश बघेल की उपस्थिति से छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों में भारी उत्साह है - CG 24 News
  • शिवरतन, मुख्यमंत्री को कोसना बंद कर अपनी पार्टी की आंतरिक व्यवस्था सुधारें - कांग्रेस  विरोध और असहमति के नाम पर भाजपाई अभद्रता स्वीकार नहीं -
    CG 24 News : Lavinderpal रायपुर/14 मई 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले भाजपा नेता शिवरतन शर्मा के द्वारा दिये गये बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अहंकार के कारण उनके खिलाफ एफआईआर कराया है का कांग्रेस ने विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि शिवरतन शर्मा का बयान उल्टा चोर कोतवाल को डांटे को चरितार्थ करता है। शिवरतन शर्मा भाजपा के वरिष्ठ विधायक है उनके नाम से भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर से अमर्यादित और शर्मनाक बयान जारी होता है। शिवरतन शर्मा इस बयान के बारे में अनभिज्ञता को प्रगट करते है लेकिन उन्होने उनके नाम से जारी अमर्यादित बयान के तथ्यों पर न तो अपनी सार्वजनिक असहमति जतायी और न ही खेद प्रगट किया। शिवरतन शर्मा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक है। वे बतायें कि उनसे बिना पूछे तथाकथ्ति रूप से उनकी बिना सहमति लिये जिन लोगों ने उनके पार्टी के आफिशियल मेल आईडी से बयान जारी करने की धृष्टता की है उनके खिलाफ उन्होने क्या अनुशासन की कार्यवाही करवाई। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के नाम से भाजपा के मीडिया सेंटर से जारी किया गया बयान सभ्य समाज में सर्वथा अस्वीकार्य है। विरोध और असहमति के नाम पर चरित्र हत्या और अर्नल बयानबाजी कभी स्वीकार नहीं की जा सकती भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर द्वारा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के बयान के अलावा अन्य बयानों में भी लगातार भाषायी मर्यादा का उल्लंघन किया जाता है। प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल के मीडिया सेंटर में इतनी अराजकता है कि नेताओं से उनकी स्वीकृति और सहमति के बिना उनके नाम से अशिष्ट बयानबाजी किये जाते है तो यह भारतीय जनता पार्टी की अपनी विफलता है। कांग्रेस पार्टी ने तो भारतीय जनता पार्टी की इस अशिष्टता के खिलाफ कानून का रास्ता अपनाया है तो इसमें भी भाजपा को पीड़ा हो रही है। शिवरतन शर्मा और भाजपा नेता को ऐसा लगता है कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है तो वे इस सारे घटनाक्रम के जवाबदार लोगों पर कार्यवाहीं करें। अपने दल के आंतरिक अराजकता और षड़यंत्रों के लिये कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री को कोसना बंद करें।
  • ब्रेकिंग - FIR मामले में विधायक शिव रतन शर्मा का बयान

    ब्रेकिंग - शिव रतन शर्मा का बयान...भूपेश बघेल ने अपने अहंकार के चलते कराई एफआईआर, पार्टी ने 4 मई को विज्ञप्ति जारी कर दी थी बयान पर सफ़ाई..लेकिन फिर भी एफआईआर दर्ज कर दिया गया। एफआईआर के स्टैंड पर कहा... पार्टी इस पर स्टैंड लेगी। मुझे एफआईआर की चिंता नहीं है..मैं उस पार्टी से हूँ जिसने आपातकाल का सामना करते हुए लोकतंत्र को स्थापित करने का काम किया है, भूपेश तानाशाह प्रवत्ति से काम कर रहे हैं। लोरमी और बलौदाबाजार में भी कुछ लोगों को भूपेश बघेल के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। CG 24 News के लिये लविंदरपाल की रिपोर्ट

  • विधायक एवं भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा पर हुआ जुर्म दर्ज - करवानी पड़ेगी बेल
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा पर आखिरकार जुर्म दर्ज हो ही गया | विगत 30 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत मेल आईडी से शिवरतन शर्मा के नाम से जारी बयान में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रमुख सोनिया गांधी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अश्लील टिप्पणी जारी की गई थी | उक्त अश्लील टिप्पणी की खबर को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व महापौर एवं लीगल हेड किरणमई नायक के साथ पंडरी थाने में जाकर लिखित शिकायत देकर शिवरतन शर्मा सहित संलिप्त सभी लोगों पर जुर्म दर्ज करने की मांग की थी | जिस पर जांच के बाद पुलिस ने मामूली धारा लगाकर भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडरी थाना प्रभारी द्वारा मामूली धारा के तहत शिवरतन शर्मा पर कार्यवाही करने से कांग्रेस पदाधिकारी नाराज हैं तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सलाह कर आगे और धाराएं जुड़वाने प्रयासरत हैं - वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एवं विधायक शिवरतन शर्मा से उनका पक्ष प्राप्त नहीं हुआ है - उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा लिखित शिकायत देकर जुर्म दर्ज करवाने की मांग के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी कि उसी अधिकृत मेल आईडी से खेद व्यक्त किया जा चुका है, परंतु खेद व्यक्त करने वाले व्यक्ति का नाम भाजपा की तरफ से नहीं बताया गया - यहां यह भी बताना लाजमी है की दो प्रमुख राजनीतिक दलों के राजनेताओं के बीच फंसी पुलिस ने मामूली धारा 506 लगाकर दोनों ही पार्टियों को साधने का प्रयास किया है - जबकि शिकायत के अनुसार गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए थी - अब ऐसे में देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस द्वारा दर्ज कराई गई गंभीर शिकायत के बाद 15 साल तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी के प्रभाव को पुलिस किस रूप में लेती है | CG 24 Nrws
  • श्रीमती यास्मीन के मुकदमे का स्वागत है - विकास तिवारी
    रायपुर/11 मई 2019। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव विकास तिवारी ने भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पूर्व मुख्य सचिव अमन सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती यास्मीन सिंह के द्वारा सोशल मीडिया और अखबारों में दिये गये खंडन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कि प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि एक महिला होने के नाते श्रीमती यास्मीन सिंह का हमेशा स्वागत और सम्मान रहेगा लेकिन किसी भी तरह के गलत कामों पर जिससे छत्तीसगढ़ के लाखों बेरोजगार आहत होते हो उस पर लगातार प्रतिवाद भी करते रहेंगे। प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार श्रीमती यास्मीन सिंह का सम्मान नहीं करती तो प्रारंभिक जांच का आदेश नहीं देती श्रीमती यास्मीन सिंह को इस बात के लिए प्रदेश की भूपेश सरकार का आभारी होना चाहिये कि सरकार एक महिला के खिलाफ जांच के लिए एक महिला अधिकारी की तैनाती की है और तो और जांच का आदेश जारी करने वाली अधिकारी भी एक महिला ही है।श्रीमती यास्मीन सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ शिकायत कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य ने की है मैं श्रीमती यास्मीन सिंह से पूछना चाहूंगा कि क्या कांग्रेस पार्टी और उनके सदस्यों को रमन सरकार के समय में हुवे किसी भी तरह की अनियमितताओं कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने का अधिकार नहीं है? क्या सारे अधिकार भारतीय जनता पार्टी के पास ही सुरक्षित हैं ? श्रीमती यास्मीन सिंह ने कहा है कि उनके और उनके परिवार वालों को राजनीतिक विद्वेष के तहत टारगेट किया जा रहा है प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूछा है कि श्रीमती यास्मीन सिंह और उनके पति स्पष्ट करें कि वह किस राजनीतिक दल से सबद्ध थे। प्रवक्ता विकास तिवारी ने सवाल उठाया कि यदि श्रीमती यास्मीन सिंह और उनके पति छत्तीसगढ़ के हितों का ध्यान रखते तो छत्तीसगढ़ को छोड़कर नहीं जाते प्रदेश में जब भूपेश सरकार बनी तो सरकार ने कहीं भी यह आदेश जारी नहीं किया कि प्रदेश के बाहर से आये हुये लोग नौकरी छोड़ कर भागे या इस्तीफा देकर भागे जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे और रमन सरकार के साथ मिलकर गलत कामों को अंजाम देते थे।श्रीमती यास्मीन सिंह अपनी नियुक्ति का ठीकरा राज्य सरकार के अधिकारियों पर फोड़ा है उनके बयान में यह स्पष्ट है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के अधिकारियों ने उन्हें नियुक्त किया था यही तो देखने लायक बात है किन-किन अधिकारियों ने आप की नियुक्ति की थी? किस आधार पर नियुक्ति दी गई थी ? किस योग्यता और क्षमता को ध्यान में रखा गया था ? आप कब कब कहां कहां पदस्थ रही ? कितने समय कार्यालय में दिया ? और कितना नृत्य कला को समय दिया। विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक समारोह में आपको कुल मिलाकर कितना भुगतान किया गया था ? समारोह में जाने के लिए आपने किन विभाग प्रमुख से अनुमति ली थी ? और वेतन जो कि 35 हजार था बढ़कर एक लाख कैसे हो गया ? प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि जहां तक मुकदमे का सवाल है तो वह उसका स्वागत करते है यह शिकायत तमाम तरह के दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर ही की गई है अगर सरकार आपसे राजनीतिक विद्वेष रखती तो आप और आपके पति का संपत्ति का जांच का प्रमाण भी जारी कर देती फिलहाल मामला आपके असंवैधानिक ढंग से किए गये नियुक्ति का है और श्रीमती यास्मीन सिंह से आग्रह है कि वह दिल्ली छोड़कर छत्तीसगढ़ में रहे और पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जांच का सामना करें मैं आपके द्वारा किसी भी प्रकार के मुकदमे की धमकी से भयभीत नहीं हूँ। CG 24 News
  • धर्म जाति भाषा और साम्प्रदायिकता फैलाकर मोदी जी देश को बांटना चाहते है - कांग्रेस
    रायपुर/10 मई 2019। मोदी का आचरण देश के लोकतंत्र के लिये नुकसानदायी है, इसे देश की जनता के साथ-साथ सारी दुनिया महसूस करने लगी है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रजातांत्रिक प्रणालि से चुना गया देश का प्रधानमंत्री ही देश की एकता और अखंडता के लिये बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। विश्व की जानी-मानी प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम के नवीनतम अंक में मुख्यपृष्ठ में मोदी जी की तस्वीर शाया की गई है। मोदी जी के चेहरे के ठीक बगल में लिखा है “इंडिया’स डिवाइडर इन चीफ“ इसी टाइम मैगजीन के 2015 के अंत में मोदी जी मुखपृष्ठ पर थे और टाइम मैगजीन ने लिखा था व्हाई मोदी मैटर्स। इस व्हाई मोदी मैटर्स से “इंडिया’स डिवाइडर इन चीफ“ तक का 5 साल का सफर निरंतर नीचे गिरते जाने का सफर है। प्रदेश कांग्र्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 5 सालों में 2014 से 2019 तक मोदी की निरंतर बिगड़ती छवि और बदसूरत होते चेहरे तक का सफर एक ही पत्रिका टाइम मैग्जीन के इन दो मुख्य पृष्ठों से स्पष्ट उजागर होता है। मोदी जी के शासन के ये बरस देश के अवनति की गर्त में ले जाने के 5 बरस है। देश को धर्म, जाति, भाषा और साम्प्रदायिकता की राजनीति के नाम पर बांटने के 5 बरस है। 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी जी और भाजपा बेरोजगारों को रोजगार, मंहगाई कम करके न खाउंगा न खाने दूंगा, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, विदेशों से कालाधन वापस लाने, पेट्रोलियम पदार्थो को सस्ता करने की बात की लेकिन 2014 से 2019 तक हुआ ठीक उल्टा। इस साल बेरोजगारी 45 में सर्वोच्च स्तर पर है। नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों से भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर टूट गयी। गैस सिलेंडर के दाम चार सौ से बढ़कर एक हजार के पार हो गये। इन पांच सालों में क्रूड आयल के दाम अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कम होते रहे और देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ते गये। CG 24 News - Lavinderpal
  •  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10 और 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित।।

    बिग ब्रेकिंग रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10 और 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित।। शिक्षा मंडल के अध्यक्ष एवं सचिव की उपस्थिति में परिणाम घोषित।। वेबसाइट में देख सकते है परिणाम।

    सीजी बोर्ड 10वीं में ये रहे टॉपर : माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत के साथ प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद योगेश साहू बलौदाबाजार ने 98.0 प्रतिशत के साथ दूसरा, तिलक झा महासमुंद ने 97.83 प्रतिशत के साथ तीसरा, हेमा साहू कोरबा ने 97.83 प्रतिशत के साथ तीसरा, रानी भगत रायगढ़ 97.67 प्रतिशत के साथ चौथा, युगल किशोर रायगढ़ 97.50 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, नीतेश कुमार यादव जशपुर 97.50 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, *सृष्टि गौर जांजगीर-चांपा 97.33 प्रतिशत के साथ छठवां,* साक्षी मिश्रा दुर्ग 97.17 प्रतिशत के साथ सातवां स्थान, राज सिंह रायगढ़ 97.17 प्रतिशत सातवां स्थान, हितांशी जैन बालोद 97.00 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान, टंकेश्वर निर्मलकर कवर्धा 97.00 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान, मानवी कौशिक बिलासपुर 97.00 आठवां स्थान, भावना पटेल रायगढ़ 97.00, सुशील कुमार पटेल रायगढ़ 97.00 आठवां स्थान, जागृति सिन्हा कांकेर 96.83 नौंवा स्थान, सपना अपूर्वा जशपुर 96.83 प्रतिशत नौंवा, मोनिका यादव दुर्ग 96. 67 प्रतिशत के साथ दसवां, दीपिका लकड़ा रायपुर 96. 67 प्रतिशत के साथ दसवां स्थान, *प्रियंका सिदार जांजगीर 96. 67,* राजेंद्र प्रसाद कोरबा 96. 67 प्रतिशत, अविनाश चंदेल कोरबा 96. 67 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान पर रहे। *12वीं में ये रहे टॉपर :* माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार योगेन्द्र वर्मा ने 97.40 प्रतिशत के साथ प्रावीण्य सूची में पहला स्थान पाया है। इसी तरह देवेन्द्र साहू लोरमी ने 97.20 प्रतिशत के साथ दूसरा, आदित्य सिंग कुटेला ने 95.80 प्रतिशत के साथ तीसरा, विनीता पटेल बिलासपुर ने 95.80 प्रतिशत के साथ तीसरा, कुसमा देवी राजपूत बिलासपुर ने 95.60 प्रतिशत के साथ चौथा, मनीषा कुमारी दुर्ग ने 95.40 प्रतिशत के साथ पांचवा, रितु कुमाारी कोरबा ने 95.40 प्रतिशत के साथ पांचवा, उदित कुमार देवांगन गिरहोला ने 95.40 प्रतिशत के साथ पांचवा, लुके देवांगन 95.20 प्रतिशत के साथ छठवांा, किरण साहू रायपुर ने 95.20 प्रतिशत के साथ छठवां, अभिषेक कुमार डडसेना ने 95.20 प्रतिशत के साथ छठवां, महेंद्र कुमार बेहरा जशपुर ने 95.20 प्रतिशत के साथ छठवां, खुशी गंजीर धमतरी ने 95.00 प्रतिशत के साथ सातवां, अंकित भोई महासमुमंद ने 95.00 प्रतिशत के साथ सातवां, अमन सिंह राजपूत जशपुर ने 95.00 प्रतिशत के साथ सातवां, नम्रता दुर्ग ने 94.80 प्रतिशत के साथ आठवां, बिंदिया चौधरी रायगढ़ ने 94.80 प्रतिशत के साथ आठवां, संजना अग्रवाल महासमुंद ने 94.40 प्रतिशत के साथ नौवा, लोचन कुमार पटेल 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां, शाहनवाज अंसारी रायपुर ने 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां, सीमा प्रधान रायगढ़ 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां, नरेश चौहान 94.20 प्रतिशत के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

     

    12 वी में योगेंद्र वर्मा-मुंगेली से टॉप किया।97.40प्रतिशत 10 वी में निशा पटेल ,रायगढ़ पुसौर, 12 वी टॉपर 1. योगेंद्र वर्मा, 97.40 रायगढ़ पुसौर 2. देवेंद्र साहू 97.20 सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी 3. आदित्य सिंह 95.80 सेंट विसेंट पैलोटी कुटेला 4. विनीता पटेल 95.80 ग्लोबल पब्लिक स्कूल दयालबंध बिलासपुर 5. क्षमा देवी राजपूत 95.60 ग्लोबल पब्लिल स्कूल दयालबंद बिलासपुर 6. मनीषा पटेल 95.40 गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल भिलाई 3 7 रितु कुमारी 95.40 सरस्वती स्कूल सीएसईबी कोरबा 8. उदित कुमार देवांगन 95.40 Govt HS school Girhola 9. लकी देवांगन 95.20 गर्वनमेंट हा से स्कूल दुर्ग 10. किरण साहू 95.20 Jr dani govt Girls hs school raipur CG 24 News - Lavinderpal