Top Story
  • किरंदुल के गांधीनगर पर स्थित नन्दी पर्वत पर हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति का अनावरण किया गया

    किरंदुल:- हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किरंदुल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा गया । किरंदुल के गांधीनगर पर स्थित नन्दी पर्वत पर हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति का अनावरण किया गया । यूँ तो किरंदुल क्षेत्र पहले से ही लौह पत्थर और बैलाडीला पहाड़ियों के मनोरम दृश्यों की वजह से पर्यटन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है परन्तु इस विशालकाय हनुमान जी प्रतिमा ने पर्यटन की दृष्टिकोण से एक नया पन्ना जोड़ दिया है । 

        हनुमान जन्मोत्सव के दिन बड़े ही धूमधाम से इस मूर्ति का अनावरण किया गया जिसमे बढ़चढ़ कर नगरवासियो ने हिस्सा लिया । सुबह से ही हवन कार्य एवं सुंदर काण्ड के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और फिर दिन भर नन्दी पर्वत पर भक्तों का तांता लगा रहा । मूर्ति अनावरण के शुभ अवसर पर नगरवासियो के लिए संस्था द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया । अमूमन तीन हज़ार से अधिक संख्या में पहुँचे भक्तो में क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग, सभी का जोश देखते ही बनता था । सभी वर्ग के लोगो ने भंडारा का आनंद लिया और अपनी तरफ से हर संभव योगदान एवं सेवा दिया । 
      नन्दी पर्वत पर नवनिर्मित इस मूर्ति का सपना कई वर्षों से किरंदुल नगरवासी अपने दिलो में संजोए रखे हुए थे जिसे साकार किया बजरंगी सेवा संस्था के सदस्यों ने । नगर के युवाओं का इसमें खासा सहयोग रहा । संस्था सदस्यों में श्री राहुल महाजन एवं गौरीशंकर तिवारी ने इस सपने को पूर्ण करने की पहल की और हर संभव प्रयास किया । फिर चाहे लोकसुराज अभियान में आवेदन देना हो या फिर प्रशासनिक अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करना हो । नंदी पर्वत से श्री राहुल महाजन जी और गौरीशंकर जी द्वारा बनाई गयी एक मनोरम वीडियो जिसमे मूर्ति निर्माण स्थल से नगर का मधुरम नज़रा दिखा कर प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गयी और इसे ही देखकर दंतेवाड़ा जिलादंडाधिकारी द्वारा फंड्स जारी किया गया और इससे इस पहल को एक नई दिशा मिली । सरकार मद से जारी निर्माण राशि से ही इस मूर्ति का सफल निर्माण हो पाया और जिसके लिए संस्था ने अपना आभार प्रकट किया । तत्पश्चात संस्था निर्माण कर पूर्व नपा अध्य्क्ष को भी इसमें समिलित किया गया । संस्था के सभी सदस्यों ने अपनी मेहनत और लगन से नगरवासियो के इस सपने को साकार कर दिखाया । पूर्व कलेक्टर श्री सौरभ कुमार जी और एसडीएम शुभाष राज जी का योगदान भी इसमें एहम रहा ।

  • मसीह समाज ने बड़े धूमधाम से मनाया ईस्टर का पर्व

    जगदलपुर:-  गुड फ्राइडे के ठीक तीसरे दिन मसीही विश्वास के अनुसार और पवित्र बाइबल के अनुसार तड़के सुबह के समय जब मरियम मगदलीनी सलोमी और दूसरी मरियम और अन्य महिलाएं प्रभु यीशु मसीह के कब्र पर गयी तो तो उन्होंने पत्थर को लुड़का हुआ पाया  और स्वर्ग दूत ने उनसे कहा तुम जीवते को मरे हुए में क्यों ढूंढती हो वह अपने वचन के अनुसार जी उठा है तब यीशु मरियम मगदीलीनी उसके बाद चेलो को दिखाई दिये। उसी को स्मरण कर यह पुनरुत्थान दिवस या ईस्टर पर्व मनाया जाता है। रविवार अर्थात ईस्टर के दिन सुबह 4 बजे मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च लाल चर्च के प्रांगण में यीशु जी उठा है, इस लघु नाटिका का मंचन चर्च की महिला समिति के द्वारा किया गया नाटक की लेखिका श्रीमती अनुषा जान और निर्देशन श्रीमती कल्पना जान श्रीमती मंजू सेत का रहा नाटक में पात्र कुमारी सोनिया जोयल कुमारी नूपुर दान कुमारी सुगंधा कुमारी महक सिंह महिमा सिंह ने अपने अभिनय को बखूबी निभाया। इस लघु नाटिका के समाप्ति पर चर्च के पास्टर लॉरेंस दास एवं रत्नेश बेंजामिन की अगुवाई में और कलीसिया के साथ ओ हो प्यारो  मसीहा जिया है चलो दर्शन को चले   तथा ओहो जिंदा हुआ मेरा यीशु जिंदा हुआ यीशुवाद उदधार वह लाया है यह भजन गाते हुए तथा यीशु जी उठा है निश्चय भी उठा है, यह नारे को लगाते हुए कब्रिस्तान की ओर एक जुलूस के रूप में गये, वहां पर जाकर अपने पूर्वजों की याद में कब्रों के ऊपर फूल मालाएं अगरबत्ती मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस संबंध में चर्च के मीडिया प्रभारी रत्नेश बेंजमिन ने बताया कि शहर के सबसे पुराने एवं प्रथम मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च लाल चर्च की आराधना सुबह ठीक 8:30 बजे प्रारंभ हुई। आराधना का संचालन पास्टर .रेव लॉरेंस दास ने किया यीशु मसीह के जी उठने और जी कर मनुष्यों जाति के उद्धार के लिए पुनः इस संसार में आया ! ईस्टर के उपलक्ष्य विशेष गीत महिला समिति की ओर से गाया गया।

  • प्री वेडिंग फोटोशूट करा रहा था कपल, पलट गई नाव, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

    शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट का क्रेज इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अपने यादगार पल को कैमरे में कैद करने के लिए लोग फोटोशूट की लंबी प्लानिंग करते हैं. लेकिन यदि प्री वेडिंग फोटोशूट करना महंगा पड़ जाए तो आप क्या करेंगे. कुछ ऐसा ही हुआ केरल के एक कपल के साथ जो फोटोशूट के दौरान हादसे का शिकार हो गए और उनका वीडियो वायरल हो गया. 


    दरअसल, केरल में तिरुवल्ला के रहने वाले तिजिन और सिल्पा की 6 मई को शादी होने वाली है. दोनों ने शादी के पहले पठानमथिट्टा जिले की पंबा नदी में फोटोशूट करवाया.

    तिजिन और सिल्पा नाव पर बैठकर फोटोशूट करवा रहे थे. उन्होंने अपने सिर को केले के पत्तों से ढंक रखा था. तभी फोटो शूट के दौरान उनकी नाव पलट गई. दोनों नदी में गिर गए. मौका रहते उन्हें वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला.

    इस घटना का वीडियो जब वेडप्लानर वेडिंग स्टूडियो के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया तो यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. 

    अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. जबकि हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं. 

  • क्या कहते हैं आपके सितारे, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

    मेष- सम्मान की प्राप्ति होगी, कारोबार में फायदा होगा, वाहन खरीद सकते हैं.

    वृषभ- दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, रोजगार में मनचाही सफलता मिलेगी, धन की प्राप्ति होगी.

    मिथुन- नौकरी में सुधार और परिवर्तन होगा, संतान की उन्नति होगी, चिंताएं दूर होंगी.

    कर्क- तनाव रहेगा, व्यस्तता रहेगी, खाने-पीने की चीजें दान करें.

    सिंह- सेहत सुधरेगी, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, समस्याएं सुधरेंगी.

    कन्‍या- आराम के मूड में रहेंगे, नौकरी में सुधार होगा, रिश्तों में समस्या आ सकती है.

    तुला- परिवार खुश रहेगा, संतान से सुख मिलेगा, रुके हुए काम पूरे होंगे.

    वृश्चिक- व्यर्थ की चिंता होगी, धन हानि से बचें, पीपल के नीचे दीपक जलाएं.

    धनु- नई जिम्मेदारी मिलेगी, लंबी यात्रा करेंगे, योजनाएं गोपनीय रखें.

    मकर- करियर में सुधार होगा, आर्थिक लाभ होगा, संतान को सफलता मिलेगी.

    कुंभ- चिंताएं दूर होंगी, सम्मान प्राप्त होगा, पुरानी समस्याओं का अंत होगा.

    मीन- सेहत का ध्यान रखें, वाणी और गुस्से पर काबू रखें, गरीबों को भोजन दान करें.

  • टिक टॉक यूजर्स के लिए बुरी खबर, भारत में टिक टॉक बैन होने के बाद अब गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया एप

    नई दिल्ली. मद्रास हाई कोर्ट द्वारा लोकप्रिय मोबाइल ऐप टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने के अपने आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद, सरकार ने मंगलवार को गूगल और एप्पल को अदालत के आदेश का पालन करने और ऐप को हटाने के लिए कहा. बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट द्वारा चीन स्थित बाइटडांस टेक्नोलॉजी के प्रतिबंध को निलंबित करने के अनुरोध से इनकार करने के कुछ घंटों बाद गूगल ने भारत में ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया.

    अदालत ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर अंतरिम आदेश पारित किया था जिसमें टिक टॉक ऐप को इस आधार पर प्रतिबंधित करने की मांग की गई थी कि इसमें कथित रूप से ऐसी सामग्री शामिल है जो अपमानित संस्कृति और अश्लील साहित्य को प्रोत्साहित करती है. चीनी कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाली ऐप में यूजर्स शॉर्ट वीडियो बनाकर उन्हें शेयर कर सकते हैं. अदालत ने केंद्र को टिक टॉक ऐप बैन करने के लिए निर्देश दिया था कि वह इस पर प्रतिबंध लगाकर इसके माध्यम से अश्लील सामग्री तक पहुंच रोक सकते हैं. 3 अप्रैल को दिए अपने आदेश पर रोक लगाने से इनकार करते हुए अदालत ने ऐप के इस्तेमाल की जांच करने के लिए वरिष्ठ वकील अरविंद दातार को एक स्वतंत्र वकील के रूप में नियुक्त किया. मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को की जाएगी. टिक टॉक के मालिक अरविंद दातार को स्वतंत्र वकील के रूप में नियुक्त करने के बारे में सकारात्मक हैं.कंपनी ने कहा, हम अरविंद दातार को अदालत में स्वतंत्र वकील के रूप में नियुक्त करने के मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. हमें भारतीय न्याय व्यवस्था में विश्वास है और हम एक ऐसे परिणाम के बारे में आशावादी हैं जो भारत में 120 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय यूजर्स के हित में होगा. ये उन लोगों के हित में होगा जो अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने और अपने रोजमर्रा के जीवन के बारे में बताने के लिए टिकटॉक का उपयोग करते हैं.

  • शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाएं नए रिकॉर्ड

    सप्‍ताह का दूसरा कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा. मंगलवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड बनाए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 370 अंक बढ़कर 39,276 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 97 अंक बढ़कर 11,787 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स में 400 अंकों की बढ़त हुई जबकि निफ्टी  11,800 के पार पहुंच गया. निफ्टी की यह रिकॉर्ड बढ़त है.

     

    किन शेयरों का क्‍या हाल

    कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में सबसे ज्‍यादा इजाफा हुआ. इंडस्‍इंड बैंक के शेयर में करीब 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 3.58 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा ओएनजीसी के शेयर 2.50 फीसदी, एलएंडटी के शेयर 1.82 फीसदी, मारुति के शेयर 1.74 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं एशियन पेंट, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और टीसीएस के शेयर में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. पावर ग्रिड, इन्‍फोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.     

    बाजार में तेजी की वजह

    शेयर बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह आईटी सेक्‍टर की कंपनियों के पॉजीटिव रिजल्‍ट रहे. इसके अलावा मौसम विभाग ने इस साल सामान्य मॉनसून रहने की उम्‍मीद जताई थी. वहीं घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का इनफ्लो बढ़ा है.

    सोने की कीमत में इजाफा

    सोने के दाम में चार दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और यह दिल्ली में 170 रुपये की बढ़त के साथ 32,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव से चांदी की कीमत भी 250 रुपये मजबूत होकर 38,350 रुपये किलो पर पहुंच गई. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय जौहरियों की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई. हालांकि वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से लाभ पर अंकुश लगा.

  • छत्तीसगढ़ बीजेपी ने राहुल पर साधा ट्वीटर पर निशाना,पूछा राहुल से छग में नहीं तो क्या पाक में प्रचार कराओगे?

    रायपुर. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का चुनावी रथ आगे बढ़ रहा है वैसे ही सोशल मीडिया साइट्स पर नेताओं की बयानबाजी देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री खुद पीएम मोदी को आड़े हाथों ले रहे हैं और हर दिन ट्वीटर के माध्यम से पीएम पर निशाना साध रहे हैं वहीं आज छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हेंडलर पर एक पोस्ट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी ली. मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर बीजेपी छत्तीसगढ़ ने कांग्रेस से पूछा कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के प्रचार में राहुल गांधी नजर नहीं  आ रहे हैं कांग्रेसी उनसे छत्तीसगढ़ में नहीं तो क्या पाक में चुनाव प्रचार कराएंगे. बता दें कि इससे पहले सीएम भूपेश भी कई बार मजाकिया लहजे में पीएम मोदी और पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साध चुके हैं.

  • पेरिस के एतिहासिक चर्च में लगी आग, हजारों सालों का इतिहास जला

    पेरिस. फ्रांस की राजधानी पेरिस का ऐतिहासिक नोट्रे-डेम कैथेड्रल सोमवार की शाम धूं-धूं कर जल उठा, आग को देखते ही वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. इसके तुरंद बाद ही वहां दमकल की गाड़ियां पहंच गई और यह आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी गईं. वहीं गिरजाघर में आग लगने की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने दुख जताया है कि यह यह एक दिल दहलाने वाली और आश्चर्यकित करने वाली घटना है. इस घटना ने पूरे शहर में मायूसी ला दी है और शहर का हर एक नागरिक इस बात से काफी दुखी है.

    वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि नोट्रे डेम कैथेड्रल को फिर से बनया जाएगा मतलब जो नुकसान हुआ है इसे ठीक कर दिय जाएगा. कई यूजर्स इस चर्च के पुराने फोटो डालते हुए यह भी लिख रहे हैं कि हम कुछ दिन पहले यहां गए थे इस दुनिया में कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं चलता है.नोट्रे-डेम कैथेड्रल में लगी आग की एक तस्वीर आर्टिस्ट क्रिस्टीना कोरी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर के लोग इस आग के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं.

     

    शहर के लाखों लोगों ने इसको जलते हुए देखा है और हजारों में लोग वहां जमा थे और बाकि ने टीवी के जरिए देखा पर लोग इससे ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछा क्या एक बिल्डिंग के लिए रोना सही है. लोग बिल्डिंग के बाहर जमा होकर रोए और साथ ही इसके बच जाने के लिए प्रार्थना भी की.बता दें कि 800 साल पुराने इस चर्च में लगी आग से काफी नुकसान हुआ है और चर्च का शिखर टूटने की भी खबर है. इस गिरजाघर में लगी आग का आक्रोप इतना है कि शहर से इसकी छत के ऊपर से आग की लपटें और धुएं के भारी बादल दिखाई दे रहे हैं. इसका चर्च का निर्माण 1160 से शुरू होकर साल 1260 तक चला था.वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस आग पर काबू पाएं और शहर में व्यवस्था को बनाए रखें. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी इसका दुख जताया है.

  • आज भाटापारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, विजय संकल्प रैली में भी होंगे शामिल

    रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली सभा कोरबा में सुबह करीब 11 बजे होगी तो वहीं दोपहर 1.30 बजे पीएम मोदी भाटापारा में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे.कोरबा की सभा में कोरबा, सरगुजा और रायगढ़ के सांसद प्रत्याशी सहित भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, भैयालाल रजवाड़े, भूपेंद्र सवन्नी सहित स्थानीय सांसद, विधायक व लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं भाटापारा की सभा में रायपुर, जांजगीर चांपा और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, सहित प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पाण्डेय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद रमेश बैस, गौरीशंकर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, शिवरतन शर्मा, दयालदास बघेल व स्थानीय सांसद व विधायक , भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है.

  • जानें कैसे रहेगा आपका आजका दिन?
    मेष- मानसिक तनाव कम होगा, संतान पक्ष से सुख मिलेगा, यात्रा का योग है. वृषभ- व्यर्थ की दौड़ भाग रहेगी, वाद-विवाद से बचाव करें, घर से मिश्रि खाकर निकलें मिथुन- दौड़ भाग बढ़ी रहेगी, प्रिय मित्र से मुलाकात होगी, अचानक आर्थिक लाभ होगा.. कर्क- मित्र का सहयोग मिलेगा, धन लाभ होगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.. सिंह- नौकरी में परिवर्तन के योग हैं, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, संतान की उन्नति होगी.. तुला- नए काम का अवसर मिलेगा, संतान प्राप्ति के योग हैं, मान-सम्मान मिलेगा.. वृश्चिक- करियर में सफलता मिलेगी, रुका हुआ धन मिलेगा, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा धनु- संपत्ति का लाभ मिलेगा, मनोरंजक यात्रा का योग है, नए मित्र बनेंगे. कन्‍या- व्यर्थ की चिंता हो सकती है, धन के नुकसान से बचें, शिव जी को जल अर्पित करें.. मकर- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, निर्णयों में सावधानी रखें, सफेद वस्तु का दान करें.. कुंभ- संतान की चिंता समाप्त होगी, धन लाभ का योग है, उपहार और सम्मान मिलेगा.. मीन- दौड़ भाग कम करें, सेहत पर ध्यान दें, वाणी और स्वभाव का ध्यान रखें.
  • राजधानी में जलियावाला बाग की बरसी पर कोई आयोजन नहीं, शहीदों को भूल चुनाव प्रचार में जुटी राजनैतिक पार्टियां

    रायपुर. 100 साल पहले अमृतसर के जलियावाला बाग में हुए हत्याकांड की आज सौं वी बरसी है.  इस उपलक्ष्य में अमृतसर के जलियावाला बाग में आज शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. लेकिन राजधानी में इस उपलक्ष्य में सत्ता पक्ष ने किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया. 100 साल पहले अमृतसर में बैशाखी में शहीद हुए सैकड़ों लोगों की कुर्बानी को राजनैतिक पार्टियों ने चुनावी व्यस्तता के चलते भुला दिया.

  • IT कमिश्नर से मिले सराफा व्यापारी, मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

    रायपुर: सराफा दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की आयकर विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिटाई का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। मामले को लेकर सराफा कारोबारियों ने शुक्रवार को चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से कारोबारी नाराज हैं और वे पिटाई करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर यहां पहुंचे हैं। इससे पहले गुरुवार को कारोबारियों ने आयकर विभाग के कर्मचारियो के खिलाफ कोतवाली थाना में मारपीट का केस भी दर्ज रकवाया था।

    बता दें कि बुधवार रात आईटी विभाग द्वारा आईटी सर्वे के दौरान सदर बाजार हलवाई लाइन स्थित पगारिया ज्वेलर्स में काम करने वाले मोहित जैन को पूछताछ के लिए ले गई थी। पूछातछ के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोहित की पिटाई कर दी।