Top Story
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्यसभा नामांकन को लेकर भाजपा पर पलटवार : निर्मला सीतारमण क्या मध्य प्रदेश की हैं ?
    रायपुर ब्रेकिंग सीएम भूपेश बघेल का बयान आज राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है... कांग्रेस के यहां पर 71 सीटों के साथ बहुमत है.... आज 3:00 बजे तक नामांकन का समय है, इसलिए प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं.... राज्यसभा में देश के अंदर की समस्या और देश के बाहर की समस्या, संबंध, रक्षा नीति है, सभी पर चर्चा होगी.... पहले भी इनका लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य और मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में लंबा अनुभव है.... जिसका लाभ हम को मिलेगा.... भाजपा को लेकर cm का कटाक्ष, कहा- उत्तर प्रदेश में तेलंगाना के एक व्यक्ति को कैंडिडेट बनाया है.. छत्तीसगढ़ के लिए उनका अलग नजरिया है और उत्तर प्रदेश के लिए अलग नजरिया है... निर्मला सीतारमण भी मध्य प्रदेश से राज्यसभा गई हैं क्या वह मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं.... कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है यह बात सही है कि लोग अपेक्षा कर रहे थे कि छत्तीसगढ़ से भी कोई कैंडिडेट जाएगा... तो इस समय नहीं हुआ अगले समय जाएगा.
  • IAS में रायपुर की श्रद्धा शुक्ला को 45 रैंक -  यूपीएससी का परिणाम जारी
    upsc का परिमाण जारी कु.श्रद्धा शुक्ला को ऑल इंडिया IAS रैंकिंग में 45 वा स्थान - श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की पुत्री है |
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पित कार्य की 2 दिनों में ही क्वालिटी पोल खुली
    ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस वे रोड के शंकर नगर पुल पर सौंदर्यीकरण पर 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पित कार्य की 2 दिनों में ही क्वालिटी पोल खुली *शंकर नगर फूल के डेकोरेशन का टुकड़ा गिरा* *2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था लोकार्पण* *नगर निगम द्वारा इस ब्रिज पर किया गया था 50 लाख का खर्चा* *नियमानुसार एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने करना था पुल का डेकोरेशन - पहले भी किया जा चुका था एक्सप्रेस वे के ठेकेदार द्वारा सभी पुलों का डेकोरेशन -* एक्सप्रेस वे के अन्य पुलों का भी निगम द्वारा किया जा रहा है सौंदर्यीकरण क्यों ?
  • जवाबदारों को शासन इस बरसात 2 माह तक परिवार सहित रखे जल विहार कॉलोनी में
    राजधानी का जल विहार कॉलोनी क्षेत्र हर बरसात रहता है सुर्खियों में | तेलीबांधा तालाब के पीछे एवं बाजू वाले हिस्से जल विहार कॉलोनी एवं श्याम नगर के रहवासी बरसात के नाम से ही घबरा जाते हैं क्योंकि पिछले लगभग 15 वर्षों से हर बरसात में यह क्षेत्र 4 से 5 फीट पानी में डूब जाता है | बरसात के मौसम के अलावा कभी कभार की बारिश में भी क्षेत्र में दो-दो फुट पानी में डूब जाता है शहर की गंदगी लोगों के घरों में घुस जाती है | जल विहार कॉलोनी और श्याम नगर क्षेत्र के लोग जो तेलीबांधा तालाब के पिछले हिस्से में निवास करते हैं दहशत में रहते हैं उन्हें हमेशा डर बना रहता है कि जब भी बरसात होगी पानी उनके घरों दफ्तरों में घुस जाएगा उनका सामान फर्नीचर तो खराब होगा ही होगा साथ ही बच्चों, बुजुर्गों सहित महिलाएं बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं | संबंधित जनप्रतिनिधि चाहे वह पार्षद हो विधायक हो मंत्री हो या विभागीय अधिकारी जल भरा ओके समय अपने राजनीति और अधिकारी धर्म का पालन कर सांत्वना देने आ जाते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं परंतु पीड़ित परिवार पिछले 15 वर्षों से इस कष्ट को झेल रहा है जिसका कोई अंत नजर नहीं आ रहा| जनप्रतिनिधि अधिकारियों और ठेकेदारों कि आपसी मिली भगत इस कष्ट से नागरिकों को छुटकारा दिलाने तैयार नहीं है क्योंकि जितना काम में देरी होगी उतनी लागत बढ़ेगी और जब लागत बढ़ेगी सबका हिस्सा भी बढ़ेगा इसी सोच के साथ या छेत्र लगातार जल भराव के नाम पर सुर्खियों में रहता है हर न्यूज़ चैनल, अखबार के संवाददाता जल भराव की खबर बनाने के लिए जल विहार कॉलोनी ही आते हैं | 23 मई के दैनिक भास्कर के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है जिस जिस की हैडलाइन है 8 फीट चौड़े नाले को 5 फीट चौड़े नाले से जोड़ने की तैयारी आनंद नगर सहित इन कालोनियों में जलभराव होता है और इस खबर में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद कामरान अंसारी मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48 के पार्षद अजीत को करेजा सहित स्मार्ट सिटी के एमडी मयंक चतुर्वेदी का पक्ष भी प्रकाशित किया गया है | उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में जलभराव से पीड़ित लोग लगातार कलेक्टर, निगम कमिश्नर, महापौर एवं स्मार्ट सिटी के एमडी सहित पार्षद को लिखित शिकायत करते रहे हैं और एवं मांग करते रहे हैं कि जलभराव से जलविहार कॉलोनी को मुक्ति दिलाएं | परंतु ढांके वही 3 पात 9 दिन चले लड़ाई कोतवाली कहावत को चरितार्थ करते हुए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आश्वासन का सुसज्जित थैला शिकायत कर्ताओं और जल भराव से प्रभावित तो को थमाते आ रहे हैं | जेल बिहार कॉलोनी और श्याम नगर कुछ जल भरा उसे मुक्ति दिलाने का एक ही तरीका है कि पार्षद, विधायक, महापौर निगम कमिश्नर, स्मार्ट सिटी के md एवं मंत्री को इस बरसात के समय जल विहार कॉलोनी के जलभराव वाले क्षेत्र में दो-तीन महीनों के लिए रहने पर मजबूर किया जाए, जहां इनके घरों के अंदर बंगलों के अंदर 33 फीट पानी भरे और टॉयलेट का पानी टॉयलेट की तैरती गंदगी सहित इनकी रसोई बेडरूम में आए और इन्हें गंदगी के बीच पलंग के ऊपर टेबल के ऊपर चढ़कर रात गुजारने पड़े और इनके बच्चों माता पिता को इस गंदगी का सामना करना पड़े खाने की परेशानी हो सोने की परेशानी हो तब इन्हें समझ में आएगा आम लोगों को जलभराव से कितनी पीड़ा होती है वह भी निगम और संबंधित सभी तरह के टैक्स भरने के बाद |
  • आंदोलनरत कांट्रेक्टर एसोसिएशन को पीडब्ल्यूडी मंत्री का आश्वासन
    *मटेरियल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी की गंभीर समस्या के कारण कांट्रेक्टर एसोसिएशन का टेंडर बहिष्कार* टेंडर बहिष्कार के सातवें दिन P. W. D मंत्री ने बुलाई बैठक, बिंदुवार विस्तार की चर्चा कांट्रेक्टर एसोसिएशन को प्रस्ताव बनाकर भेजने का दिया आश्वासन रायपुर! छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रदेशभर के समस्त निर्माण विभाग में टेंडर बहिष्कार का आंदोलन जारी है! इसके साथ ही प्रदेश में निर्माण कार्यों की गति भी धीमी पड़ती जा रही है! इसे देखते हुए टेंडर बहिष्कार के सातवें दिन 20 मई को लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कॉन्टैक्टर्स के पदाधिकारी की बैठक बुलाई! इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया! परंतु कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ! एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान का है कि मटेरियल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी की गंभीर समस्या के कारण टेंडर बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा है! पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री साहू के साथ हुई बैठक में कॉन्ट्रैक्टरो की समस्याओं को उनके सामने रखा है! बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों से भी बातचीत किया है! साथ ही 10 साल पुराने शेड्यूल ऑफ रेट और बाजार मूल्य के अंतर सहित विभिन्न मांगों के संबंध में प्रस्ताव बनाकर आगे भेजने का भरोसा दिलाया है! साथ ही प्रमुख अधिकारियों की बैठक में समस्या निराकरण के संबंध में चर्चा करने का आश्वासन दिया है! CG 24 News-Singhotra*
  • भूपेश एक्ट के विरोध में भाजपा का जेल भरो आंदोलन
    राजधानी वासियों सावधान हो जाओ 16 मई शहर में रहेगा चारों तरफ जाम बहुत ही आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले *प्रदेश सरकार की धरना, प्रदर्शन, रैलियों पर प्रतिबंध के विरोध में* कांग्रेस सरकार के काले कानून (भूपेश एक्ट) के विरोध में भाजपा का जेल भरो आंदोलन भाजपा अध्यक्ष साय जशपुर, डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, कौशिक बिलासपुर में करेंगे आंदोलन वहीं राजधानी में सीएम हाउस घेरेंगे भाजपा नेता रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में सोमवार 16 मई को जेल भरो आंदोलन करने जा रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इतनी भयभीत हैं कि अपने खिलाफ उठ रही आवाज को दबाना चाहती हैं, उठ रहे जन आक्रोश को कुचलना चाहती हैं, छत्तीसगढ़यों से अभिव्यक्ति की आजादी को छीनना चाहती हैं और इसी लिए छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन आंदोलन पर रोक लगाने छत्तीसगढ़ की डरी हुई कांग्रेस सरकार द्वारा काला कानून लाकर छत्तीसगढ़ में आपातकाल की यादों को ताजा करने का कृत्य किया जा रहा हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता 16 मई को प्रदेश के सभी जिलों में भूपेश बघेल सरकार के काला कानून के विरोध में जेल भरो आंदोलन करेगा और कांग्रेस सरकार से इस काला कानून (भूपेश एक्ट) को वापस लेने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में तानाशाही चलाने वाली सरकार की जेल भाजपा के आंदोलन के सामने छोटी पड़ेंगी। भारतीय जनता पार्टी के जेल भरो आंदोलन के तहत राजधानी रायपुर में भाजपा नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग चार स्थानों तेलीबांधा तालाब, आजाद चैक, फाफाडीह चैक और कालीबाड़ी चैक से एक साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने कूच करेंगे। राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, अभिनेष कश्यप, मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदे साहू, देवजीभाई पटेल, नवीन मारकंडेय, संजय श्रीवास्तव, छगन मूंदड़ा, अम्बिका यदु, मीनल चैबे, अमित साहू सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में जेल भरो आंदोलन कर रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जशपुर में आंदोलन में शामिल होंगे जहां भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जेल भरेंगे। राजनांदगांव जिले में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव मौजूद रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत बिलासपुर में शामिल होंगे। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय,सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन दुर्ग में मौजूद रहेगे। धमतरी में पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर, जिला अध्यक्ष शशि पवार रहेंगे मौजूद। कवर्धा में सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर। बस्तर में केदार कश्यप, किरण देव होंगे शामिल। इसके साथ ही सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री अपने-अपने जिलों में जेल भरो आंदोलन में शामिल होकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा लाए गए काले कानून (भूपेश एक्ट) का विरोध करेंगे।
  • निलंबित एडीजी जीपी सिंह आज होंगे रिहा - रिहाई आदेश पहुंचा सेंट्रल जेल रायपुर
    बिग ब्रेकिंग निलंबित एडीजी जीपी सिंह आज होंगे रिहा रिहाई आदेश पहुंचा सेंट्रल जेल रायपुर| आय से अधिक संपत्ति के मामले में e o w द्वारा मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद एडीजी जीपी सिंह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाई कोर्ट द्वारा जमानत पर रिहा करने का आदेश राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल पहुंच गया है जहां से उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार समस्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद शाम को नियमित रिहाई की जाएगी | सीजी 24 न्यूज उल्लेखनीय है कि ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद से निचली अदालतों सहित हाई कोर्ट ने भी जीपी सिंह की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था जिसके बाद उनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जमानत आवेदन लगाया गया था | CG 24 News
  • रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो पायलट की मौत
    राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर हादसे में 2 पायलट की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर लैंड के समय फ्रेश हो गया | इस हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में कैप्टन गोपालकृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत की खबर की पुष्टि हुई है | स्टेट हैंगर में हुई इस दुर्घटना से किसी भी फ्लाइट पर कोई असर नहीं पड़ा है , परंतु सावधानी वश एयरपोर्ट पर सभी तरह के हवाई आवागमन को रोक दिया गया है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सुरक्षा संबंधी सभी जानकारियां ली है और आवश्यक सावधानियों सहित सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं | यहां यह भी उल्लेख करना अति आवश्यक है कि रायपुर एयरपोर्ट में यह पहली दुर्घटना है |
  • निलंबित एडीजी जीपी सिंह की जमानत मंजूर  - रिहाई पर संशय!

    एडीजी जीपी सिंह को हाई कोर्ट से सशर्त जमानत 

     4 महीनों से जेल में है बंद

    आय से अधिक संपत्ति मामले में लगभग 4 महीनों से गिरफ्तार आइपीएस एडीजी जीपी सिंह को बिलासपुर हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। उल्लेखनीय है कि निचली अदालतों के बाद हाईकोर्ट ने भी निलंबित एडीजी जीपी सिंह के जमानत आवेदन को नामंजूर कर दिया था | हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाने के कारण जीपी सिंह को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को जमानत याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने का आदेश दिया था। जीपी सिंह गिरफ्तारी के बाद करीब 4 महीनों से जेल में बंद है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार आइपीएस जीपी सिंह को हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत इओडब्ल्यू की टीम ने उन्हें नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था।

  • इंदौर और चंडीगढ़ के शैक्षणिक दौरे से लौट कर महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकारों से साझा की वहां की विशेषताएं

    इंदौर में ठेका प्रथा नहीं है - एनजीओ के द्वारा होता है घरों से कचरा कलेक्शन

     फ्लैक्स मुक्त शहर है इंदौर पुलिस से ज्यादा डर लोगों को निगम का है

    *शैक्षणिक दौरे से लौट कर महापौर एजाज ढेबर की पत्रकार वार्ता* 

     

    राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे एवं सभी 70 पार्षदों के साथ इंदौर की साफ सफाई व्यवस्था के साथ-साथ चंडीगढ़ के मोहाली की साफ सफाई व्यवस्था के बारे में मीडिया को जानकारी दी | महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि : - इंदौर में ठेका प्रथा नहीं है एनजीओ के द्वारा होता है घरों से कचरा कलेक्शन 6 तरह के कचरों का इंदौर में होता है कलेक्शन गीले कचरे से गैस बनाई जा रही है एनजीओ की अहम भूमिका है आवारा पशु सड़कों पर नहीं दिखते साफ सफाई के मामले में लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर आयुक्त किसी की सिफारिश नहीं सुनते चाहे मुख्यमंत्री का ही फोन आ जाए - यूजर चार्ज नियमित लिया जा रहा है फ्लैक्स मुक्त शहर है इंदौर पुलिस से ज्यादा डर लोगों को निगम का है

     

    महापौर एजाज ढेबर ने कहा , इंदौर चंडीगढ़ और मोहाली के दौरे पर गया था..आखिर इंदौर क्यों पहले नंबर पर आता है..इंदौर में तीन टाइम सफाई होती है..वहां की सफाई को मैंने समझा.. हमारी अधिकारिकरियों की टीम भी गई थी, वहां 19 जोन है..85 वार्ड हैं..600 कचरा गाडियां है.. 23 मकैनिस्ज़ स्वीपिंग सफाई गाडियां हैं.. रायपुर में केवल गीला और सूखा कचरा के बारे में पता है..जबकि इंदौर में 6 प्रकार के कचरे का कलेक्ट करते हैं...कचरे के निष्पादन वाली जगह का भी हमने निरीक्षण किया.. वहां ठेका प्रथा नहीं है.. निगम स्वयं सफाई कार्य करती है..घर से डोर टू डोर कचरा निकाला जाता है..वहां के NGO खुद गाड़ी में बैठकर जाते हैं कचरा कलेक्ट करने... सेगरिकेशन में सूखे कचरे के लिए बेहतरीन प्लांट वहां बना हैं.. एक यूनिट है जिसमें साढ़े 3 तीन सौ महिलाएं काम करती है...इंदौर में 100 परसेंट कचरों का निष्पादन हो रहा है : एक घर में एक ही गाय रखने का प्रावधान है.. डेरिया शहर से बाहर हैं. वहां यूजर चार्ज भी बराबर लिया जाता है..फ्लैक्स वार रायपुर शहर में काफी हावी है.. महापौर ने खुद के ऊपर लेकर कहा कि अगर मेरा जन्मदिन होता है तो 8-10 दिन पहले फ्लैक्स लगना शुरू हो जाता है.. वहां अनुमति लेकर फ्लेक्स लगाए जाते हैं और 5 दिन में उतार दिए जाते हैं | वहां पुलिस से ज्यादा डर निगम से लोगों को रहता है..रायपुर शहर में भी हम कर सकते हैं..रायपुर शहर को नंबर 1 में लाना है..केंद्र से 40-50 करोड़ रुपये मिल जाये से तो हम भी बहुत बेहतर कर सकते है.. मोहाली दौरे के बारे में बताते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मोहाली में 800 गार्डन है.. मोहाली की जनसंख्या 2 लाख है..गार्डन में गिरने वाले पत्ते से खाद बनाते हैं चंडीगढ़ में..देश में सबसे ज्यादा अगर कहीं गार्डन है तो तो चंडीगढ़ में है..वहां 1800 गार्डन है.. जब महापौर से पूछा गया कि क्या रायपुर नगर निगम को भी ठेका प्रथा मुक्त किया जाएगा तो उन्होंने कहा की ठेका प्रथा मुक्त करने को लेकर रायपुर के सभी पार्षदों से चर्चा की जाएगी..2-3 महीने में रायपुर में बदलाव नजर आएगा | बाहर हाल में देखने वाली बात यह है कि लाखों रुपए के खर्च से किया गया शैक्षणिक दौरा सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित रहता है या फिर धरातल पर कुछ कार्य नजर आएगा !

  • हमें लॉकअप में परेशान किया गया. हमें 20 फुट नीचे गाड़ने की बात कही गई.-नवनीत राणा

    महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आज यानी सोमवार को दिल्ली पहुंच रही हैं. रवानगी से पहले नवनीत राणा ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकरे किसी के काम नहीं हैं. हमें लॉकअप में परेशान किया गया. हमें 20 फुट नीचे गाड़ने की बात कही गई.

    नवनीत राणा ने कहा कि आज में दिल्ली जा रही हूं. मैंने कोर्ट के किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं किया है. अगर लोकप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार होता है तो सोचिए आम लोगों के साथ क्या होता है. उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मिलूंगी. जेल में अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर बात करूंगी. उद्धव ठाकरे हमें सिद्धांतो का पाठ ना पढ़ाएं. बता दें कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा आज दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली आने के बाद वे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने का वक्त लेंगे. वे गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाक़ात का समय मांगेंगे.

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को नवनीत राणा पहले ही शिकायत भेज चुकी हैं. उस शिकायत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय से नवनीत राणा की गिरफ़्तारी के दौरान हुई बदसलूकी का नोटिस जारी किया था. अब इस मामले पर संसद की विशेषाधिकार समिति की बैठक 23 मई को बुलाई है. बैठक में अमरावती सांसद नवनीत राणा को बयान देने के लिए बुलाया है.

    बता दें कि नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा गुरुवार को जेल से रिहा हुए. राणा दंपति को निचली अदालत ने बुधवार को जमानत दी थी. दोनों को 23 अप्रैल को खार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) (राजद्रोह) और 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत गिरफ्तार किया था.

     

     

    नवनीत राणा और रवि राणा ने घोषणा की थी कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उनकी घोषणा के बाद ठाकरे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए, जिससे तनाव पैदा हो गया. 

  • 3 प्रदेशों की पुलिस का आपस में टकराव : देश में नया सियासी ड्रामा
    किसी भी प्रदेश की पुलिस अगर किसी आरोपी को दूसरे प्रदेश में गिरफ्तार करने पहुंचती है तो क्या उसे अपहरण माना जाएगा ? दिल्ली में भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा कि पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद जो सियासी नाटक शुरू हुआ है हिंदुस्तान में अपने तरह का अनोखा मामला कहा जा सकता है | यहां यह उल्लेख करना भी अति आवश्यक है कि पंजाब में तेजिंदर बग्गा के खिलाफ जुर्म दर्ज हुआ वहां की पुलिस दिल्ली में तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार करने पहुंची, गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई, ( पंजाब पुलिस का कहना है )सूचना देने के बाद पंजाब पुलिस तेजिंदर बग्गा को लेकर पंजाब के लिए रवाना होती है, इस दरमियान सियासी नाटक शुरू हो गया और बीच में आ गई हरियाणा पुलिस, हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस की टीम को रोक लिया और अपहरण केस बताकर तेजिंदर बग्गा को डिटेन किया और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया, 3 प्रदेशों की पुलिस आपस में भिड़ गई है, संवैधानिक ता पर कोई बात करना नहीं चाहता सब अपनी बात कर रहे हैं और तीनों प्रदेश की पुलिस अपने आप को सही मान रही है पंजाब पुलिस का कहना है कि f.i.r. के आधार पर हम भाजपा नेता को गिरफ्तार करने आए थे और गिरफ्तार कर कर दिल्ली पुलिस को सूचना देकर ले जा रहे थे, अचानक हरियाणा पुलिस ने बीच में आकर अपहरण का मामला बताकर उन्हें रोक दिया | अब ऐसे में हिंदुस्तान में नए ड्रामे की शुरुआत हो गई है जो भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है | यहां यह भी उल्लेख करना अति आवश्यक है कि विगत दिनों गुजरात से कांग्रेस विधायक को आसाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ले जाया गया था उस दौरान किसी तरह का कोई भी बवाल नहीं हुआ था | दिल्ली के भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी देश में नए बहस की शुरुआत मानी जाएगी |