Top Story
  • राज्य के मेडिकल कॉलेजों के इतिहास में अबतक दरिंदगी की ऐसी वारदात नहीं हुई

     दरिंदगी व हैवानियत से जूनियर डाॅक्टर हार गई जिंदगी

     

     : राज्य के मेडिकल कॉलेजों के इतिहास में अबतक दरिंदगी की ऐसी वारदात नहीं हुई है. जूनियर डॉक्टर से हुई दरिंदगी ने हैवानियत की तमाम घटनाओं को भी छोड़ा पीछे.

     
     

     पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले ने पूरे देश में उबाल ला दिया है.ऐसा माना जा रहा है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों के इतिहास में अबतक दरिंदगी की ऐसी वारदात नहीं हुई है. जहां डॉक्टर की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी जाये. लेकिन कोलकाता में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रशासन से लेकर राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. हर कोई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे हैं, लेकिन इस डॉक्टर की मौत का जिम्मेवार कौन है, इसका जवाब किसी अधिकारी और सत्ता पक्ष के नेता के पास नहीं है. कातिलों की तलाश जारी है लेकिन उस जूनियर डाॅक्टर के साथ क्या हुआ इस पर संशय अब भी बरकरार है. आखिरकार घटना को अंजाम देने वाले कातिल के अंदर कितनी दरिंदगी थी जिसने जिस्म को नोंचने के बाद मौत के घाट उतारने में हिचकिचाहट तक नहीं हुई.

     
    Pause
    Unmute
     
     
    Loaded: 63.85%
     
    Remaining Time -4:48

     

    8 अगस्त की रात कितनी थी दर्दनाक

    बता दें कि घटना रात को महिला जूनियर डॉक्टर ड्यूटी पर थी. वह अपने अन्य दो डाॅक्टर साथी के साथ थी. रात दो बजे खाना खाने के बाद वह सेमिनार हॉल में गयी थी. उसके बाद से ही उसे नहीं देखा गया था. बाद में उसका शव बरामद हुआ. अस्पताल में जिस जगह से उसका शव मिला, वहां बाहरी लोग आसानी से नहीं आ-जा सकते हैं. इसके बावजूद वह घटना को अंजाम दिया गया था. डाॅक्टर की अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिला था जिसने हड़कंप मचा दिया था.

    लाल ब्लैंकेट ओढ़कर गहरी नींद में सोयी थी जूनियर डाॅक्टर

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी जब पीड़िता के पास पहुंचा, तब वह लाल ब्लैंकेट ओढ़कर गहरी नींद में सोयी थी. आरोपी ने सेमिनार हॉल में दाखिल होने के बाद ब्लैंकेट हटाकर पहले पीड़िता का मुंह और नाक में कपड़ा या रूमाल या कोई अन्य सॉफ्ट वस्तु से दबाकर उसे बेहोश किया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता जुबान न खोले, इससे बचने के लिए गला घोटकर उसकी हत्या कर दी.

    Kolkata Doctor Murder: अगर रविवार तक नहीं सुलझा केस तो…., CM ममता बनर्जी ने बंगाल पुलिस को दिया अल्टीमेटम

    डाॅक्टर ने बचने की भी काफी की थी कोशिश

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका भी उल्लेख है कि पीड़िता ने बचने की भी काफी कोशिश की. आरोपी ने महिला के साथ हाथापाई भी की. इसी खींचातानी में वह जहां सो रही थी, उसके पास रखी पुस्तक की कुछ प्रतियां फटी मिलीं. उसका चश्मा भी टूटा था, संभवत: चश्मे के शीशे से ही उसकी आंख में भी चोट लगी थी, जिसके कारण आंख से खून निकल रहा था. आरोपी के शरीर के सात जगहों पर खरोच के निशान भी मिले हैं. पीड़िता के नाखून से मिले मांस के कुछ अंश आरोपी के शरीर की होने की जानकारी दी गयी है. 

    Buddhadeb Bhattacharjee : पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक ने बुद्धदेव भट्टाचार्य को लेकर कहा..

    आखिर आरोपी ने कैसे दिया था नारकीय अत्याचार को अंजाम

    पोस्टमार्टम में इसका जिक्र भी किया गया है कि पीड़िता के चेहरे, गर्दन एवं शरीर के एकाधिक हिस्सों में चोट के निशान थे. उसके निचले प्राइवेट पार्ट में भी जख्म के निशान मिलने का उल्लेख किया गया है. पैर की एंड़ी में भी चोट के निशान हैं, जिससे स्पष्ट है कि आरोपी ने पीड़िता के साथ काफी ज्यादा अत्याचार किया. पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट के बाद पुलिस का यह मानना है कि संजय ने अकेले ही युवा डॉक्टर पर नारकीय अत्याचार को अंजाम दिया. माना जा रहा है कि वारदात के दौरान उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति जुड़ा नहीं था.

    ईयरफोन से हुई थी कातिल की पहचान

    अब पुलिस ने संजय के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज से शॉर्ट लिस्ट किए गए तमाम लोगों के मोबाइल फोन के साथ उस ब्लूटूथ ईयरफोन की पेयरिंग यानी कनेक्शन चेक करने की कोशिश की. और ये देख कर चौंक गई कि वो ईयरफोन संजय के मोबाइल फोन के साथ ही पेयर्ड यानी कनेक्टेड मिला. यानी ये बात तकरीबन साफ हो गई कि वो ईयरफोन किसी और का नहीं बल्कि संजय रॉय का ही था.

    शराब के नशे में हैवानियत पर उतर आया था संजय राय

    आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने बयान दिया है कि वह मृत महिला चिकित्सक को पहले से नहीं जानता था. पुलिस वेलफेयर कमेटी का सदस्य होने के चलते पुलिस परिवार से जुड़े मरीजों के इलाज का ध्यान रखना उसका दायित्व था. वह अस्पताल की चौथी मंजिल पर भर्ती एक मरीज (जिसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया था) का हाल-चाल जानने गया था. वहां ओटी रूम खोज रहा था. इसी बीच उसने सेमिनार हॉल का दरवाजा खोला, तो अंदर बेड पर एक महिला सोती हुई दिखी. इसके बाद वह अपना आपा खो बैठा और वारदात को अंजाम दिया.

    संजय राय पहले से नहीं जानता था जूनियर डाॅक्टर को

    आरोपी ने यह भी कबूल किया कि पकड़े जाने के डर से उसने महिला की हत्या कर दी. लालबाजार सूत्रों का कहना है कि आरोपी के इस बयान के बाद जांच में पता चला कि अस्पताल में घुसने से पहले संजय ने शराब पी थी. मोबाइल में अश्लील वीडियो भी देखे थे.आरोपी की बहन सहित अन्य परिजनों से पूछताछ में भी यह जानकारी मिली कि संजय शुरू से ही क्रूर मानसिकता वाला व्यक्ति है. वह बहन, मां एवं पत्नी से मारपीट कर चुका है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक आरोपी यही कह रहा है कि वारदात में वह अकेला शामिल था. बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है.

    Bengal Cabinet : ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में फेरबदल, कई मंत्रियों की बढ़ी जिम्मेदारी

    मां ने कहा, बड़ी उम्मीद थी डाॅक्टर बनेगी

    वारदात का शिकार बनी लड़की एक सामान्य परिवार से आती है. उसका घर उत्तर चौबीस परगना जिले में है. उसके पिता स्कूल ड्रेस का छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं. परिवार को काफी उम्मीद की उनकी बेटी डाॅक्टर बनेगी और उनका नाम रोशन करेगी. हालांकि आज उसके घर में मातम पसरा हुआ है.

    लगातार सबूतों को मिटाने का प्रयास जारी

    सूत्रों की मानें तो डाॅक्टर की मौत के बाद सबूतों काे मिटाने का सिलसिला जारी है. लगातार प्रयास किया जा रहा है कि सबूतों को मिटाया जा सके. सेमिनार हाॅल की मरम्मत ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कोई ऐसा है जो कई सबूतों को सामने नहीं आने देना चाहता है.ऐसे में डाॅक्टर की हत्या के लिये कौन जिम्मेदार है यह कहीं रहस्य ही ना बन जाये.

    न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर

    पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर सेमिनार हॉल से एक जूनियर महिला डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद होने के बाद बवाल मचा है. बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. सभी महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में न्याय की मांग कर रहे थे.

    ममता बनर्जी ने की थी सीबीआई जांच की मांग

    सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल काॅलेज व अस्तपाल में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और कोलकाता पुलिस को ‘अल्टीमेटम’ दिया. उन्होंने बताया कि अगर रविवार तक पुलिस जांच में खास प्रगति नहीं कर पाई तो वह केस को सीबीआई को सौंप देंगे. लेकिन हाई कोर्ट रविवार तक इंतजार करने को तैयार नहीं है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पांच दिन बाद भी घटना की जांच में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है. हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि कोलकाता पुलिस मामले की आगे जांच नहीं करेगी. चीफ जस्टिस ने कोर्ट में मौजूद सीबीआई अधिकारी को केस डायरी सौंपने का आदेश दिया. अगली सुनवाई के दिन सीबीआई को जांच की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी.

    सीएम ने कहा, आरोपी को मिले मृत्युदंड की सजा

    मुख्यमंत्री ने शनिवार को इस मामले में दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग की थी. ममता बनर्जी ने कहा: हम चाहते हैं कि इस मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में हो. हम मृत्युदंड की भी मांग करेंगे. कुछ लोग शायद भूल गये हैं कि समाज में कैसे व्यवहार करना चाहिए. महिलाओं के खिलाफ इस तरह की हिंसा एक जघन्य अपराध है. गौरतलब है कि आरजीकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर दुष्कर्म तथा हत्या की शिकार हुई महिला चिकित्सक का शव शुक्रवार को सुबह सेमिनार हॉल में मिला था. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.

    Mamata Banerjee : झारखंड के पानी से डूब सकते हैं बंगाल के कई जिलें, ममता बनर्जी हुई चिंतित और किया फोन

    कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले की जांच करेगी सीबीआई

    कलकत्ता हाई कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल काॅलेज व अस्तपाल में डाॅक्टर हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए है. मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम ने मामले की केस डायरी का अवलोकन करने के बाद यह आदेश दिया. हाईकोर्ट का कहना है कि पुलिस और अस्पताल द्वारा की गई जांच व तथ्य संतोषजनक नहीं थे. पुलिस ने जो केस डायरी कोर्ट में सौंपी है उससे भी हाई कोर्ट संतुष्ट नहीं है. इसीलिए केंद्रीय जांच एजेंसी को पूरी घटना की जांच का जिम्मा दिया गया है. हाई कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में होगी.

    West Bengal Train Accident: रंगापानी में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

    आखिर किसे बचाने की कोशिश कर रही तृणमूल सरकार : रविशंकर

    महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना को लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी महिला डॉक्टरों को परेशान किया जा रहा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी. देश के सभी डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि हाइकोर्ट ने मामले की सीबीआइ जांच का आदेश दिया है. लेकिन उनका सवाल यह है कि ममता बनर्जी सीबीआइ जांच के लिए तैयार क्यों नहीं हुईं? उन्हें कहना चाहिए कि वह (जांच में) सहयोग करेंगी. वह किसे बचाने की कोशिश कर रही हैं?

  • *भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है - भूपेश बघेल*
    *भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है - भूपेश बघेल* *जिस आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया वही आरोप तो महेश गागड़ा के भाई पर भी है* पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा क भाजपा की सरकार बनते ही एजेंसियों का दुरूपयोग शुरू हो जाता है। राजनांदगांव पुलिस ने जिन्हें तेंदुपत्ता ठेकेदार से नक्सलियों के लेवी वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है उसी ठेकेदार सुधीर कुमार माणिक ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के रिश्तेदार पेखन गागड़ा के खाता क्रमांक 11521261288 में लगभग 91 लाख डाला था। जिसे विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेसवार्ता कर 29/03/2023 को आरोप लगाया था। पुलिस भाजपा नेता पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को बचाने लेवी वसूलीकर्ता पेखन गागड़ा को गिरफ्तार नहीं कर रही है। भाजपा नेताओं का संबंध नक्सलियों से है। भाजपा सरकार अपनी काली करतूत छिपाने कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगा रही है। नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने ठेकेदारों से दबाव डालकर वसूली की ताकि नक्सलियों तक राशि पहुंचाई जा सके. जिन ठेकेदारों से वसूली के आरोप हैं उनमें एक नाम सुधीर माणिक का भी है. सुधीर माणिक वही ठेकेदार हैं जिनसे पेखन गागड़ा के खाते में लाखों रुपए डलवाये हैं. 29 मार्च, 2023 को बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी जी ने प्रेसवार्ता लेकर सबूत सहित आरोप लगाए थे कि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा के ज़िला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू ने दबाव डालकर ठेकेदार से 91 लाख रुपए अपने रिश्तेदार पेखन गागड़ा के खाते में जमा करवाए. पेखन गागड़ा भैरमगढ़ में रहते हैं. नक्सल मामले में किसी को नहीं बख्शा जाना चाहिए. न अभी गिरफ़्तार किए गए इन पांच लोगों को और न पेखन गागड़ा को. यह गंभीर मामला है. इसमें सरकार और पुलिस को मेरा तेरा नहीं देखना चाहिए. एक जैसे मामले हैं तो एक जैसी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर ये पांच लोग नक्सलियों के लिए वसूली कर रहे थे तो पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के रिश्तेदार पेखन गागड़ा को भी इन्हीं धाराओं में गिरफ़्तार किया जाना चाहिए. इन्हीं धाराओं में महेश गागड़ा और भाजपा पदाधिकारी लवकुमार रायडू पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
  • छत्तीसगढ़ में मिला लिथियम का भंडार
    * खुलेगी लीथियम खदान* *लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में 10 से 2 हजार पीपीएम लीथियम कंटेन्ट की उपलब्धता* छत्तीसगढ़ के लीथियम से बढ़ेगी देश के विकास की रफ्तार!* *जिओलाजिकल सर्वे आफ इंडिया में कटघोरा के लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में लीथियम का बड़ा भंडार होने की पुष्टि हुई है। जहाँ जल्द ही देश की पहली लीथियम खदान खुलेगी।* *इस खदान के शुरु हो जाने से हमारा छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा और विकसित भारत - 2047 के निर्माण में छत्तीसगढ़ के लीथियम भंडार का अहम योगदान होगा।* *छत्तीसगढ के कटघोरा में खुलेगी देश की पहली लीथियम खदान* *नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की 6वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री* *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में उपस्थित रहे श्याम बिहारी जायसवाल* *लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में 10 से 2 हजार पीपीएम लीथियम कंटेन्ट की उपलब्धता* रायपुर, 13 अगस्त, 2024/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की 6वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग में शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता में खनिजों का दोहन और उनके उपयोग के साथ प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण पर चर्चा हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा क्षेत्र की भी चर्चा हुई। जिओलाजिकल सर्वे आफ इंडिया में कटघोरा के लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में लीथियम के बड़ा भंडार होने की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में उपस्थित रहने वाले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि कटघोरा में शीघ्र ही शुरू होने वाली लीथियम की खदान देश की पहली लीथियम खदान होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लीथियम एक अहम धातु है जिससे राज्य और देश विकास की नई दिशा की तरफ अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि लीथियम खदान के शुरु हो जाने से छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा और विकसित भारत, 2047 के योगदान में छत्तीसगढ़ के लीथियम भंडार का बड़ा योगदान होगा। गौरतलब है कि भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ सहित बिहार, गुजरात, झारखण्ड, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में स्थित 20 क्रिटिकल एंड स्ट्रेटेजिक मिनरल ब्लॉक्स का ई-नीलामी के माध्यम से आबंटन हेतु एमएसटीसी पोर्टल में एनआईटी जारी किया गया है। इन 20 ब्लॉक्स में से छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा क्षेत्र में लिथियम एंड आरईई ब्लॉक भी शामिल है। लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में जीएसआई द्वारा प्रारंभिक सर्वे में लगभग 10 पीपीएम से 2 हजार पीपीएम लिथियम कन्टेन्ट पाया गया है। ब्लॉक में रेयर अर्थ एलिमेंट की भी उपस्थिति पाई गई है। क्रिटिकल एंड स्ट्रेटेजिक मिनरल्स की आवश्यकता रिन्यूवेबल एनर्जी, रक्षा, कृषि, फार्मास्युटिकल, उच्च-तकनीकी इलेक्ट्रानिक्स, दूरसंचार, परिवहन आदि में होती है। इस खनिज के मामलों में वर्तमान में देश आयात पर निर्भर है।
  • अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता लाने तथा सायबर अपराधो के संबंध में प्रशिक्षण होंगे : आईजी अमरेश मिश्रा आईजी अमरीश मिश्रा
    पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस रेंज के समस्त जिलो वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिला स्तर पर अपराधों की रोकथाम, लंबित अपराध, मर्ग प्रकरण एवं शिकायतों के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में 03 माह से ऊपर के लंबित अपराध, समस्त गंभीर प्रकरण, अनसुलझे मामलों एवं सपंत्ति संबंधी मामलों की समीक्षा की गई। ऐसे मामलों में अपराधियों का डाटाबेस तैयार कर प्रकरणों के निकाल करने तथा आवश्यकतानुसार रेंज स्तर पर टीम बनाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। विधि विरूद्ध किया कलाप निवारण अधिनियम (UAPA) के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं उक्त एक्ट के प्रावधानों के तहत समुचित कार्यवाही करने एवं चिटफंड अपराधों में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु एवं निवेशकों को धन वापसी हेतु समुचित प्रयास करने के निर्देश दिये गये । बैठक में जमानत प्राप्त आरोपी द्वारा जमानत के दौरान घटना करने की सूचना पर जमानत निरस्त कराने की कार्यवाही करने, निगरानी एवं गुण्डा बदमाश की नियमित चेकिंग कर सक्रिय बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, आपराधिक रिकार्ड के आधार पर निगरानी एवं गुण्डा सूची को अद्यतन करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान उनके पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड को भी शामिल करने तथा अड्डेबाजी की रोकथाम हेतु प्लान तैयार कर समय-समय पर चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आसूचना तंत्र को सुदृढ़ करने एवं ड्युटी में लगाये जाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों की समुचित ब्रिफिंग करने के भी निर्देश दिए गये। जिले मे लंबित अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण के यथाशीघ्र निराकरण करने एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध लंबित विभागीय जांच के त्वरित निकाल करने के निर्देश दिए गये। बैठक में पुलिस अधीक्षकों को अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता लाने तथा सायबर अपराधो के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित कराने निर्देश दिये गए। बैठक में रेंज के जिलों के समस्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं 03-03 राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित हुए।
  • कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर बने टीवी क्विज़ शो में दिखेंगी रायपुर की नवनीत कौर छाबड़ा
    *इंटरनेशनल टीवी क्विज़ शो में नज़र आयेंगी रायपुर की नवनीत कौर छाबड़ा* *आओ बनिए गुरसिख प्यारा” के 33वें सीज़न में बनी विनर* *आगामी 8 सितंबर 2024 को शाम 7 बजे इस क्विज शो का ऑडिशन टेस्ट रायपुर में भी* राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर निवासी स. सुरजीत सिंघ छाबड़ा-अरमित कौर छाबड़ा कि सुपुत्री *नवनीत कौर छाबड़ा* गुरमत ज्ञान मिशन प्रतापगढ़ यूपी के सहयोग से आयोजित इंटरनेशनल क्विज शो “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” के 33वें सीज़न के 5वें एपिसोड में सफल होकर रविवार 11 अगस्त 2024 को चढ़दीकला टाइम टीवी के शो में सुबह 10:30 आयेंगी नज़र। “ कौन बनेगा करोड़पति ” के तर्ज पर आयोजित यह क्विज़ शो विश्व के लगभग 110 देशों में देखा जाता है और बच्चे-बड़े सभी में विख्यात है इस क्विज़ शो में सिक्ख इतिहास, गुरबाणी की जानकारी और विश्व भर के सिक्खों की उपलब्धियों पर आधारित प्रश्न किए जाते हैं। शहर की होनहार बच्ची “ नवनीत कौर छाबड़ा “ जो की लगातार गुरमत ज्ञान, कथा विचार और सिक्ख इतिहास पर आयोजित भाषण, कविता, क्विज शो और लेक्चर मुकाबलों में भाग लेती आ रही है और गुरु महाराज जी की किरपा से शहर, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अनेक पुरस्कार जीत चुकी है और कई सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा अनेक पुरस्स्करों एवं अवार्डों से सम्मानित भी की जा चुकी है। उनकी इसी तैयारी के चलते “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” जैसे इंटरनेशनल क्विज शो में सिलेक्शन हुआ और सफलता पूर्वक टीवी शो में भी इस रविवार को नजर आएंगी । इस क्विज शो में 10 साल से लेकर 70-80 साल तक के गुरुनानक नाम लेवा संगत भाग ले सकती हैं और राजधानी-वासियों एवं रायपुर के आसपास रहने वाली संगत के लिए बड़ी खुशी की बात है कि आगामी 8 सितंबर 2024 को शाम 7 बजे इस क्विज शो का ऑडिशन टेस्ट रायपुर में श्याम नगर गुरुद्वारा साहिब में होने जा रहा है, जो भी संगत इस ऑडिशन टेस्ट में भाग लेना चाहते है, वे श्याम नगर गुरुद्वारा साहिब रायपुर एवं 9425209858 स. त्रिलोचन सिंघ काले , 7828330780 स. सुरजीत सिंघ जी से संपर्क कर अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर तक करा कर इस इंटरनेशनल गुरमत क्विज़ शो “आओ बनिए गुरसिख प्यारा" के रायपुर में हो रहे सिलेक्शन टेस्ट में भाग लेकर टीवी शो पर आ सकते हैं। यह जानकारी “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” की राजधानी टीम के त्रिलोचन सिंघ जी, सुरजीत सिंह जी, आरमित कौर, सुप्रीत कौर एवं जसप्रीत कौर ने दी।
  • भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल : छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने दी बधाई
    पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम द्वारा ब्रोंज मेडल जीतने पर छत्तीसगढ़ सिख समाज की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित की गई है टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, टीम के कोच एवं अधिकारियों एवं सभी खिलाड़ियों को उनके सराहनीय खेल के लिए पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी हर्ष व्याप्त है | भारत में जश्न का माहौल है, पूरा भारत हॉकी टीम की इस जीत पर खुशियां मना रहा है, आतिशबाजी का माहौल है | हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पिता ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी की मेहनत होती है उनके परिवार की मेहनत होती है उसकी कीमत को आका नहीं जा सकता | भारतीय हॉकी टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी है | भारत ने टोक्यो 2020 में 41 साल का पदक का सूखा समाप्त किया था और मनप्रीत सिंह की अगुआई में कांस्य पदक जीता था। अब तीन साल बाद भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीता है। भारत ने कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हरा दिया। इससे पहले सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने 1980 में मॉस्को ओलंपिक के बाद से इन खेलों में अब तक स्वर्ण नहीं जीता है। ओलंपिक में जिस खेल में भारत को सबसे ज्यादा सफलता मिली है वो हॉकी ही है। भारत अब तक हॉकी में कुल 13 पदक जीत चुका है जिसमें आठ स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल बाद लगातार दो ओलंपिक में पदक जीते हैं। इससे पहले 1968 और 1972 में ऐसा हुआ था।
  • *किसानों की खुशहाली और समृद्धि हमारा ध्येय: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*
    *किसानों की खुशहाली और समृद्धि हमारा ध्येय: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय* *मुख्यमंत्री निवास में हरेली पर्व का रंगारंग आयोजन* *चारों ओर बिखरी छत्तीसगढ़िया छटा* *मुख्यमंत्री ने गौरी-गणेश और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की* *किसानों को ट्रेक्टर, हार्वेस्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों का किया वितरण* रायपुर, 04 अगस्त 2024/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि किसानों की खुशहाली और समृद्धि हमारी सरकार का लक्ष्य है। हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, यहां की 80 प्रतिशत आबादी का जीवन-यापन कृषि पर निर्भर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर खेती-किसानी को समृद्ध बनाने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री साय आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए काम किया है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण जैसी सुविधाएं सुलभ करायी गई। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रूपए का मूल्य मिल रहा है, जो देश में सर्वाधिक है। मुख्यमंत्री निवास में हरेली पर्व पर रंगारंग आयोजन हुआ। पूरे परिसर को ग्रामीण परिवेश में सजाया गया था। छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के पहले पर्व “हरेली” पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी धर्मपत्नि श्रीमती कौशल्या देवी साय के साथ गौरी-गणेश पूजा कर भगवान शिव का अभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले नांगर, रापा, कुदाल व कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा वहां लगायी गयी उन्नत कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अनुदान पर 23 किसानों को ट्रेक्टर और हार्वेस्टर की चाबी और अन्य कृषि उपकरण प्रदान किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री किरण देव, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय पूरी प्रतिबद्धता और सच्चे मन से प्रदेशवासियों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं, फलस्वरूप ईश्वर का आशीर्वाद भी मिल रहा है। प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि बीते छह माह में श्री साय के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए बडे़ काम किए गए है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस अवसर पर मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्रीमती लता उसेंडी, श्री मोती लाल साहू, श्री अनुज शर्मा, श्री संपत अग्रवाल, श्री गजेन्द्र यादव, श्री खुशवंत साहेब अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। *मुख्यमंत्री निवास में राउत नाचा और गेड़ी धूम* छत्तीसगढ़ी संगीत, लोकनृत्य, पारंपरिक गड़वा बाजा, राउत नाचा, गेड़ी नृत्य, रहचुली और विभिन्न छत्तीसगढ़ी पकवानों और व्यंजनों के आनंद के साथ मुख्यमंत्री निवास में मौजूद लोग उत्साह के साथ हरेली में शामिल हुए। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने राउत नाचा, करमा नृत्य, बस्तरिया नृत्य और गेड़ी चढ़कर नृत्य की प्रस्तुति दी। राउत नाचा के कलाकारों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। *मेहमानों के लिए बना छत्तीसगढ़ी पकवान* हरेली त्यौहार के मौके पर मुख्यमंत्री निवास छत्तीसगढ़ व्यंजनों से महक उठा। हरेली तिहार में आने वाले मेहमानों के लिए खास तौर पर ठेठरी, खुरमी, पिड़िया, अनरसा, खाजा, करी लड्डू, मुठिया, गुलगुला भजिया, चीला-फरा, बरा जैसे स्वादिष्ट पकवान बनाए गए थे, जिसका मेहमानों ने लुत्फ उठाया।
  • *भाजपा ने रेल सुविधाओं को लेकर कांग्रेस पर दागे सवाल*

    *भाजपा ने रेल सुविधाओं को लेकर कांग्रेस पर दागे सवाल*

    *कांग्रेस के राज में कितने नए रेलवे ट्रैक बिछाए, कितने विद्युतीकृत हुए?*

    *कितने स्टेशन मॉडर्न बने, कितनी नई रेलगाड़ियाँ चलाई?*

    *रेलवे के लिए कितना बजट होता था, छत्तीसगढ़ को कितना बजट देते थे?*

    *सांसद पांडेय ने रेल व यात्री सुविधाओं के विस्तार को ऐतिहासिक उपलब्धि और कांग्रेस को पूरी तरह विकास विरोधी बताया, कहा : जितने काम पिछले 10 वर्षों में भाजपानीत राजग सरकार के कार्यकाल में हुए हैं, वे बेमिसाल हैं* *रेल और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और रेल दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार और रेल मंत्रालय गंभीरता के साथ काम कर रहा है, तो कांग्रेस कुंठा, शर्म और बौखलाहट के तिराहे पर खड़े होकर मिथ्या प्रलाप करके देश को गुमराह करने में लगी हैं : संतोष पांडेय* *रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडेय ने रेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि रेल और यात्री सुविधाओं के विस्तार के जितने काम पिछले 10 वर्षों में भाजपानीत राजग सरकार के कार्यकाल में हुए हैं, वे बेमिसाल हैं।

     

    श्री पांडेय ने कहा कि रेल और यात्री सुविधाओं के विस्तार को देखते हुए कांग्रेस के लोग कुंठित और अपने शासनकाल के नाकारापन से शर्मिंदा होकर अब तथ्यहीन बातें करके देश में भ्रम और उसकी आड़ में अराजकता फैलाने में लगे हैं। भाजपा सांसद श्री पांडेय ने कहा कि आज रेल सेवाओं को लेकर कांग्रेस जिस तरह सफेद झूठ की राजनीति कर रही है, वह अत्यंत शर्मनाक है। श्री पांडेय ने सवाल करते हुए कांग्रेस के लोगों को इन सवालों का तथ्यपूर्ण जवाब देने की चुनौती दी है : *0* कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि उनका जो साथ 60-65 वर्ष का कार्यकाल रहा, उसमें उन्होंने कितने नए रेलवे ट्रैक बिछाए, प्रति वर्ष कितने किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाए? *0* कितने रेल्वे ट्रैक्स का इलेक्ट्रिफिकेशन किया? *0* कांग्रेस और कांग्रेसनीत गठबंधन की सरकारों के कार्यकाल में कितने स्टेशनों को उन्होंने मॉडर्न बनाया? *0* कितनी रेलगाड़ियों की उन्होंने स्पीड बढ़ाई? *0* कितनी नई रेलगाड़ियाँ चलाई? *0* यात्रियों की सुविधाओं में क्या विस्तार किया? *0* बजट का कितना प्रतिशत हिस्सा रेल और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए रेलवे को देते थे? *0* केंद्र में दशकों शासन करने वाली कांग्रेस ने रेलवे के लिए छत्तीसगढ़ को कितना बजट देते थे? भाजपा सांसद श्री पांडेय ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो वह इस बारे में सत्य और तथ्य के साथ आँकड़े जारी करे। श्री पांडेय ने कटाक्ष किया कि ये आँकड़े जारी करते ही कांग्रेस अपने शासनकाल के नाकारापन पर शर्मसार हो जाएगी क्योंकि कांग्रेस ने रेलवे में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। रेल और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया और जब आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय तेजी से सुविधाओं के विस्तार और विकास के काम कर रहा है, रेल दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गंभीरता के साथ काम कर रहा है, तो कांग्रेस के लोगों के पेट में रह-रहकर मरोड़ उठ रहा है और कांग्रेसी कुंठा, शर्म और बौखलाहट के तिराहे पर खड़े होकर मिथ्या प्रलाप करके देश को गुमराह करने में लगे हैं। श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाने के लाख जतन कर ले, देश और छत्तीसगढ़ की जनता अब कभी विकास विरोधी कांग्रेस के झाँसे में नहीं आएगी। 

  • निगम आयुक्त से नहीं संभल रहा नगर निगम: हाई कोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना

    निगम का काऊ कैचर लगातार सड़कों पर

    मवेशियों की धमाचौकड़ी में भी नहीं हो रही कमी

    उच्च न्यायालय के सख्त आदेश के बाद क्या दिखावे के लिए हो होती है कार्यवाही?

    बरसों से सड़कों पर मवेशियों का हो रहा है विचरण -

    नगर निगम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है अपनी प्रशंसा  

    माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं रायपुर जिला प्रशासन के दिशा - निर्देश के अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार सभी जोनों की काऊकैचर टीमों द्वारा प्रतिदिन अभियान चलाकर सड़क मार्गो से आवारा मवेशियों की धरपकड़ की जा रही है. नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोनों की टीमों के साथ मिलकर अभियानपूर्वक आवासीय क्षेत्रों में संचालित डेयरियों पर कार्यवाही की गयी और पशुपालकों पर जुर्माना किया गया.जोन 10 क्षेत्र में वार्ड 55 के लालपुर क्षेत्र में रामाधार साहू और हरि साहू की डेयरी पर 3500 रूपये का जुर्माना गंदगी और प्रदूषण फैलाने पर किया गया और रहवासी क्षेत्र में एक डेयरी को सीलबंद किया गया. अमलीडीह, लालपुर मार्ग से 10 आवारा मवेशियों को पकडकर गौठान भेजा गया. संयुक्त कार्यवाही नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 जोन कमिश्नर  अरुण ध्रुव, जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा,जोन 9 जोन कमिश्नर  संतोष पाण्डेय, 10 जोन कमिश्नर  राकेश शर्मा सहित सम्बंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और अभियंतागणों की उपस्थिति में की गयी. नगर निगम जोन 9 की टीम ने खम्हारडीह के रहवासी क्षेत्र में डेयरी को बंद करवाया एवं 12 गायों को काऊकैचर वाहन से निगम सीमा से बाहर शिफ्ट कर दिया गया. जोन 9 ने 2000 रूपये का जुर्माना पशुपालक नरोत्तम यादव पर किया. जोन 1 ने 1200, जोन 4 ने 500, जोन 8 ने 4000 रूपये का जुर्माना पशुपालकों पर किया. आज कुल 64 आवारा पशुओं की मार्गो से धरपकड़ की गयी और काऊ कैचर वाहन से गौठान भेजा. नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विगत दिनांक 12 जुलाई से प्रतिदिन अभियान चलाया जाकर अब तक नगर निगम रायपुर द्वारा सड़कों से लगभग 1000 आवारा मवेशियों की धरपकड़ कर उन्हें गौठान भेजा जा चुका है और पशुपालकों पर लगभग कुल 90000 रूपये का जुर्माना दिनांक 12 जुलाई से 28 जुलाई तक किया जा चुका है. अभियान आगे भी निरन्तर प्रतिदिन माननीय उच्च न्यायालय के  आदेशानुसार छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर जिला प्रशासन के दिशा - निर्देश अनुसार जारी रहेगा.

     

  • सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा, अग्निवीर जवानों को एमपी में पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण मिलेगा

    Kargil Vijay Diwas : अग्निवीर जवानों के लिए ये एक अच्छी खबर है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर घोषणा की है कि अग्निवीर जवानों को मध्य प्रदेश पुलिस और मध्य प्रदेश सशस्त्र बालों की भर्ती में आरक्षण दिया जायेगा।

    MP Police और एमपी सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को मिलेगा आरक्षण  

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक वीडियो सन्देश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार हमारी सरकार ने तय किया है कि अग्निवीर जवानों को मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती और सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जायेगा, उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना सच्चे अर्थों में सेना के आधुनिकीकरण के अलावा योग्य सैनिकों की भर्ती और वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है, हम भी पीएम मोदी के संकल्प का अनुसरण करते हैं।

  • उप-मुख्यमंत्री  शुक्ल ने थल सेना अध्यक्ष जनरल द्विवेदी से की सौजन्य भेंट

    भोपाल :- उप-मुख्यमंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने नई दिल्ली में भारतीय थल सेना के नवागत अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी से सौजन्य भेंट की। जनरल द्विवेदी ने रविवार को थल सेना के 30वें अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। उप मुख्यमंत्री  शुक्ल ने जनरल द्विवेदी इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी के सफल निर्वहन हेतु शुभकामनाएँ दीं। उल्लेखनीय है कि जनरल द्विवेदी का जन्म रीवा में हुआ है और सैनिक स्कूल, रीवा के वे पूर्व छात्र रहे हैं। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री  जगदीश देवड़ा, हितानंद शर्मा एवं सीधी लोकसभा क्षेत्र से सांसद  राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।

     

     

  • पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए बजट में बड़ा ऐलान

    पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए खुशखबरी, बजट में हो गया ये ऐलान --
    वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे |

     

    [12:43, 7/23/2024] Lovee Singhotra: इनकम टेक्स स्लैब में बड़े बदलाव
    3 लाख तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं
    3 से 7 लाख आय पर 5 प्रतिशत का टैक्स
    7 से 10 लाख आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स
    10 से 12 लाख आय पर 15 प्रतिशत का टैक्स
    12 से 15 लाख आय पर 20 प्रतिशत टैक्स
    15 लाख से ऊपर आय पर 30 प्रतिशत टैक्स
    [12:44, 7/23/2024] Lovee Singhotra: रोजगार के लिए 3 स्कीम शुरु करेंगे
    30 लाख युवाओं को रोजगार का मौका
    2 लाख युवाओं को DBT से फायदा
    रिसर्च को बढ़ावा देने पर जौर
    प्रकृतिक खेती पर सरकार का जोर
    EPFO में रजिस्टर होने पर 50 हजार का इंसेटिव
    पहली नौकरी में एक महीने का वेतन सरकार देगी
    राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी सरकार
    रोजगार और स्कील पर फोकस
    कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़
    7.5 लाख के लोन की गारंटी लेगी सरकार
    PM योजना में 3 फेज में 15 हजार मिलेंगे
    32 फसलों की 9 किस्में लेकर आएंगे
    उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख का लोन
    3 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा लोन
    कौशल विकास के लिए लोन मिलेगा
    मिडिल क्लास के लिए बजट में ऐलान
    छात्रों को मिलेंग ई-वाउचर्स
    1 करोड़ किसानों के लिए नेचुरल फार्मिंग
    महिलाओं के लिए शहरों में हॉस्टल खुलेंगे
    PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे
    पूर्वोत्तर राज्यों में नए हाइवों प्रोजेक्ट का ऐलान
    5 राज्यों में जनसमर्थन क्रेडिट कार्ड
    शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़
    400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे
    मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से 20 लाख हुई
    5 साल तक मुफ्त राशन देगी सरकार
    ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख
    नए रोजगार के लिए 2 लाख करोड़
    500 टॉप कंपनियों में युवाओं को कराएंगे इंटर्नशिप
    इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को वेतन भी मिलेगा
    1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक बिजली
    1 करोड़ घरों को मुफ्त सोलर एनर्जी
    पीएम जनजाति उन्नत ग्राम अभियान चलाएंगे
    5 करोड़ आदिवासियों को मिलेगा फायदा
    महिलाओं के लिए स्टैंप ड्यूटी कम करेंगे
    1 हजार ITI को अपग्रेड करेंगे
    विकसित भारत के लिए पारमाणु ऊर्जा पर जोर
    मोबाइल फोन और चार्जर का सीमा शुल्क 15 प्रतिशत घटा
    सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 6 प्रतिशत घटा
    25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं
    जूते,चप्पल और कपड़े सस्ते होंगे
    इलेक्ट्रोनिक वाहन भी सस्ते होंगे