Top Story
  • छत्तीसगढ़ में बाकी बचे चार प्रत्याशियों की कांग्रेस ने की घोषणा
    लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के बाकी बच्चे चार प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है | कांग्रेस ने सरगुजा से MS शशि सिंह - रायगढ़ से मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर से बीरेश ठाकुर को प्रत्याशी घोषित किया है | छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद तय हो गया है कि कौन किसके सामने अपनी अपनी जीत की कोशिश करेगा |
  • इलेक्टोरल बांड में भाजपा द्वारा चार तरीके से वसूली
    *इलेक्टोरल बांड में भाजपा द्वारा चार तरीके से वसूली* *इलेक्टोरल बांड में मोदी सरकार ने देश को धोखा दिया* रायपुर/23 मार्च 2024। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इलेक्टोरल बांड घोटाले में भाजपा ने चार तरीके से घोटाला किया है। 1. चंदा दो, धंधा लो यानी प्रीपेड रिश्वत 2. ठेका लो, रिश्वत दो यानी पोस्टपेड रिश्वत 3. हफ़्ता वसूली यानी छापेमारी के बाद रिश्वत 4. फ़र्ज़ी कंपनियां यानी शेल कंपनियां सुप्रीम कोर्ट की वजह से इलेक्टोरल बांड का डेटा सामने आने से इन सारे घोटाले जनता के सामने आ गये है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चंदा दो, धंधा लो (प्रीपेड रिश्वत) और ठेका लो, रिश्वत दो (पोस्टपेड रिश्वत)ः के तहत 38 ऐसे कॉर्पोरेट समूहों ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चंदा दिया है, जिन्हें केंद्र या भाजपा की राज्य सरकारों से 179 प्रमुख ठेको और प्रोजेक्ट क्लीयरेंस मिले हैं। बीजेपी को इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 2,004 करोड़ रुपए का चंदा देने के बदले इन कंपनियों को कुल मिलाकर 3.8 लाख करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स और प्रोजेक्ट्स मिले हैं। चंदा दो, धंधा लो (प्रीपेड रिश्वत)ः बीजेपी को कुल मिलाकर 551 करोड़ रुपए का चंदा मिला और 3 महीने के भीतर 1.32 लाख करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट/प्रोजेक्ट्स की स्वीकृति केंद्र या भाजपा की राज्य सरकारों द्वारा दिए गए हैं। ठेका लो, रिश्वत दो (पोस्टपेड रिश्वत)ः पहले केंद्र या भाजपा की राज्य सरकारों द्वारा 62,000 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट/प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए और 3 महीने के भीतर उसके बदले 580 करोड़ रुपए की पोस्टपेड रिश्वत (इलेक्टोरल बांड के रूप में) भाजपा को दी गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हफ़्ता वसूली में 41 कॉर्पोरेट समूहों को कुल 56 ईडी/सीबीआई/आईटी छापों का सामना करना पड़ा। इन सभी ने 2,592 करोड़ रुपए बीजेपी को दिए हैं। इनमें से 1,853 करोड़ रुपए छापेमारी के बाद दिए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि फ़र्ज़ी (शेल) कंपनी फ़र्ज़ी कंपनियों द्वारा दिए गए कुल 543 करोड़ में से 16 शेल कंपनियों ने बीजेपी को 419 करोड़ का चंदा दिया। इनमें मनी लॉन्ड्रिंग के लिए वित्त मंत्रालय की उच्च जोखिम वाली निगरानी सूची में शामिल कंपनियां, अपने गठन के कुछ महीनों के भीतर करोड़ों का दान देने वाली कंपनियां और अपने पेड-अप कैपिटल के कई गुना दान करने वाली कंपनियां शामिल थीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार ने इलेक्टोरल बांड मामले में केन्द्र सरकार की विश्वसनीयता को दांव पर लगा दिया। केन्द्रीय एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर रख दिया। मोदी सरकार का यह कदम देश के लोकतंत्र के लिये घातक । इस घोटाले के लिये भाजपा का एकाउंट सीज किया जाये तथा उसकी मान्यता रद्द हो।  
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पत्रकार वार्ता : भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पत्रकार वार्ता 18वीं लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा तो हो चुकी है , देश का हर नागरिक उत्सुक है सभी राजनीतिक दलों के लिए समान लेवल प्लेग्राउंड हो यह नहीं की जो सत्ता में है उनका रिसोर्सेस पर मोनोपोली हो यह नहीं कि उनका मीडिया पर एकाधिकार हो यह नहीं की सत्ताधारी दल का संवैधानिक इटेड इलेक्शन कमिशन दूसरी ऑटोनॉमस बॉडी पर एक छात्र नियंत्रण हो दुर्भाग्य से जो पिछले दिनों से सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इलेक्टरल बॉन्ड की बात आई है वह बहुत ही चिंताजनक है क्योंकि इससे हमारे देश की छवि को ठेस पहुंची है हमारे देश में पिछले 70 सालों में निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ लोकतंत्र की छवि बनाई थी उसे पर प्रश्न चिन्ह आज उठ गया है | । सत्ताधारी दल द्वारा एक खतरनाक खेल खेला गया है कि विपक्ष के बैंक अकाउंट को चीज करवाया गया है ताकि विपक्षी पार्टी पैसे के अभाव में ठीक से चुनाव ना लड़ पाए देश की जनता एक आम नागरिक देख सकता है कि भाजपा ने चुनावी चंदा बंद से 56 परसेंट चंदा हासिल किया है कांग्रेस को 11% ही मिले हैं यह हुआ पैसे हैं जो बंद से भाजपा ने लिए हैं इसके अलावा जो कैश में उनके पास आता होगा जिसका कोई अकाउंट ही नहीं है आप उनके खर्च देखिए हर तरफ इनका एडवर्टाइजमेंट लगा है और एडवर्टाइजमेंट में भी मोनोपोली बना लिए हैं प्रिंट मीडिया हो टीवी हो और सोशल मीडिया हो इनका बहुत हिस्सा है लेकिन इतने पैसे एक पार्टी जमा कर सकती है हिंदुस्तान के 70 साल के डेमोक्रेटिक व्यवस्था में ऐसा कोई किसी ने नहीं किया है यह पहली बार यह सरकार अनेक तरीकों से पैसे आज उठा रही है इनके फाइव स्टार ऑफिस से हैं हर जगह है | एक-एक मीटिंग का इतना खर्च होता है तो शायद ही कोई पार्टी कोई भी पक्षी पार्टी इसका 10% भी नहीं कर सकती मैं कहना नहीं चाहता कि भाजपा ने किस तरीका से कंपनियों से पैसे लिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट तथ्यों की जांच कर रही है हमें उम्मीद है की सच्चाई बहुत जल्द हम सबके सामने आएगी और अंत में मैं देश के संवैधानिक संस्थाओं से अपील करता हूं कि अगर वह फ्री फेयर इलेक्शन चाहते हैं तो हमारी पार्टी को बगैर किसी रोक-टोक के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने दें और जो इनकम टैक्स का क्लेम है कोर्ट के निर्णय के अनुसार सेटल हो जाएगा राजनीतिक दल टैक्स नहीं देते भाजपा ने भी कभी इनकम टैक्स नहीं दिया है लेकिन यह लागू सिर्फ कांग्रेस पर हो रहा है कोई पॉलिटिकल पार्टी इनकम टैक्स इनकम टैक्स के बारे में नहीं आती बीजेपी ने कभी नहीं दिया टैक्स इसके बाद भी अगर हमसे यह मांगा जा रहा है तो हम न्यायालय के अंतिम निर्णय का इंतजार करेंगे हम चाहते हैं कि कम से कम न्यायालय तो इस बात को देखें रूल आफ लॉ और गवर्नेंस जो संविधान के तहत होता है क्योंकि आज वह हुकूमत में है कल दूसरी पार्टी आएगी लेकिन हमको यह लेवल जो पहले से बनाया था यह 18वीं लोकसभा का चुनाव जो यह हो रहा है हम सब देख रहे हैं कि यह लोग कुचल रहे हैं हमको चुनाव लड़ने की स्थिति में वह छोड़ना नहीं चाहते हैं पैसे को दबा करके वह एक तरफ इलेक्शन कर लेना चाहते हैं हमारे जो अकाउंट फ्रीज किए हैं वह तत्काल रिलीज होना चाहिए और हमको चुनाव में डेमोक्रेसी और संविधान को बचाने के लिए लेवल प्लेइंग की छूट मिलना चाहिए कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
  • 4 मार्च की एफआईआर 17 मार्च को दिल्ली से रिलीज कैसे ? भूपेश बघेल
    पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, भूपेश बघेल लोकसभा के चुनाव घोषित हो चुके हैं। कौन से चरण में कहा होगा यह भी तय हो गया है। मुझे कांग्रेस पार्टी टिकट दे रही है। आज दिल्ली से एक खबर छपी है कि महादेव एप में FIR दर्ज किया जिसमें मेरा भी नाम है। बहुत सामान्य सी बात है कि यदि थाने में फिर दर्ज होती है तो उसे वेबसाइट में डाल दिया जाता है। FIR कॉपी आप देखेंगे तो यह उसमें डेट 4 मार्च लिखा गया है और आज रविवार के दिन 17 तारीख को दिल्ली से इसे प्रकाशित किया जाता है। फिर 13, 14 दिन तक क्या करते रहे? सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह जो महादेव ऐप है उसके बारे में छत्तीसगढ़ के पत्रकार भली भांति परिचित हैं। FIR पहले दुर्ग में बिलासपुर में कुल मिलाकर 72 जगहों पर दर्ज किए गए और इसमें लगभग 450 गिरफ्तारियां हुई उड़ीसा में बंगाल में अन्य अन्य प्रदेशों से भी गिरफ्तारियां हुई उसमें बहुत सारे गैजेट्स मोबाइल लैपटॉप राशि भी पकड़ी गई और 2022 में क्योंकि जो जुआ निषेध अधिनियम है उसे ठीक करने के लिए विधानसभा में बिल भी लाया और पास भी कराया और लागू कराया। पूरे देश में महादेव ऐप के खिलाफ यदि कार्रवाई की गई तो छत्तीसगढ़ में व्यापक पैमाने पर की गई और इसमें 1000 से अधिक खाते सीज किए गए 200 से अधिक एटीएम कार्ड जप्त किए गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसका यहां ऑफिस नहीं है यह संचालित कहीं और से होता है इस बीच में रवि उप्पल और सौरव चंद्राकर के खिलाफ दो बार लुक आउट सर्कुलर जारी किया यह विदेश में थे इनका पड़कर लाने की जिम्मेदारी भारत सरकार की थी। उन्होंने पकड़ नहीं बल्कि चुनाव आते-आते इसमें कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए शुभम सोनी का एंट्री होता है। उसके पहले तक यही था कि रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर डायरेक्टर है लेकिन अचानक शुभम सोनी आता है और एक वीडियो जारी करता है जो भाजपा के कार्यालय से जारी होता है और इसी बीच में आपने देखा होगा असीम दास नाम के व्यक्ति दुबई जाता है वापस रायपुर आने के बाद किसी होटल में पकड़ा जाता है और करोड रुपए के साथ। जो गाड़ी वह उपयोग करता है वह भारतीय जनता के नेता अमर अकबर के भाई के नाम थी आसीन दास की फोटो वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पांडे जी के साथ दिखाई देती है। अब मजेदार कहानी है कि काउंसिलेट जनरल में अपना बयान दर्ज कराया है जिसमें वह साफ इनकार करते हैं की शुभम सोनी जो बयान दिए हैं वह उनसे साफ इनकार करता है अपने जिम्मेदारी से नहीं लेते उन्होंने लिखा है काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया दुबई डू नॉट एक्सेप्ट एनी रिस्पांसिबिलिटी फॉर थे कंटेंट्स ऑफ़ this डॉक्युमेंट। FIR की कॉपी आप देखेंगे उसमें छठवें नंबर पर मेरा नाम है दूसरी बात क्या है इसमें कितने महादेव आपकी प्रमोटर इसमें उल्लेखित है । FIR की कॉपी में देखेंगे तो मेरा कहीं भी नाम नहीं है यह विशुद्ध रूप से राजनीतिक फिर जबरिया मेरा नाम डाला गया है। दबाव पूरा डाला गया है और इससे स्पष्ट हो जाता है यह राजनीतिक प्रतिशोध के चलते है। दूसरी महत्वपूर्ण बात है की गूगल को हमने ही लिखा था कि महादेव एप बंद किया जाए और हमारे निवेदन पर बंद किया गया लेकिन यह एप बहुत सारे और तरीके से चलाया जा रहा है। आज भी महादेव एप बंद नहीं है। 4 महीने से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और केंद्र में 10 साल से है तो अभी यह सट्टा बंद नहीं हुआ है तो यह क्या मोदी जी की गारंटी और विष्णु देव के सुशासन में सट्टा चल रहा है सायं सायं। आज किसकी संरक्षण में सब कुछ चल रहा है । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निर्वाचन आयोग में अपनी वेबसाइट में जिन नामों की सूची जारी की गई ऐसी कंपनी है जहां ED IT की जांच के बाद सत्ता पक्ष से खाते में पैसा डाला गया। भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा देने वाला सत्ता चलाने वाला ही है फ्यूचर गेमिंग एंड होटल। सबसे ज्यादा पैसा भी है यह फ्यूचर गेमिंग बारे में क्या यह जो दुबई में बैठे हुए लोग हैं महादेव एप के डायरेक्टर को नहीं पकड़ा जा रहा है इनके बीच में कोई लेनदेन तो नहीं हो गया। विदेश से उसको लाया क्यों नहीं गया ट्रांसलेट जनरल के सामने शुभम सोनी बयान देते हैं इस गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई यह स्पष्ट है कि अब यह आज जिस प्रकार से मीडिया में बात आई है 4 मार्च को फिर होने के बाद 17 तारीख को प्रकाशित हो रहा है तो यह सोच समझकर इसे डाला गया है वह भी दिल्ली से इसका अर्थ सीधा है कि वह राजनांदगांव लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार चुकी है या हर मान चुकी है। यह स्पष्ट है इस कारण से बदनाम करने के लिए इस तरीके की चीजे आएगी ना कि राजनांदगांव बल्कि मेरे चुनाव लड़ने से भारतीय जनता पार्टी को भरी नुकसान प्रदेश में हो रहा है
  • महिलाओं के लिए 5 महत्वपूर्ण गारंटी : लोकसभा चुनाव
    छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई घोषणाओं का स्वागत किया है| कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हमारे नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से महिलाओं के लिए 5 महत्वपूर्ण गारंटी प्रस्तुत की। ये हमारे घोषणापत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और नारी सशक्तिकरण की ओर एक मील का पत्थर | 1. महालक्ष्मी: हर अति गरीब परिवार में एक महिला को ₹1 लाख/वर्ष 2. आधी आबादी, पूरा हक: केंद्र की नई भर्तियों में 50% महिला आरक्षण 3. शक्ति का सम्मान: आशा, आंगनवाड़ी, MDM वर्कर्स के वेतन में केंद्र का योगदान दोगुना होगा 4. अधिकार मैत्री: हर पंचायत में 1 "अधिकार मैत्री" की नियुक्ति जो महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने में सहायता देंगी 5. सावित्री बाई फुले छात्रावास: देश भर में वर्किंग वुमन हॉस्टल होंगे दोगुने, हर ज़िले में कम से कम एक भारत की हर नारी की समानता, सुरक्षा और सम्मान कांग्रेस पार्टी का परम ध्येय है - और, इन गारंटी द्वारा हम इसकी ओर एक बड़ा प्रयास कर रहे हैं।
  • राजनांदगांव या जिहादगांव : भाजपा ने जारी किया कार्टून
    भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट × पर पोस्ट कर राजनांदगांव की जनता से किया आह्वान राजनांदगांव या जिहादगांव. भारतीय जनता पार्टी ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए एक कार्टून जारी किया है इस कार्टून में तीन नेताओं को दर्शाते हुए मतदाताओं से सवाल किया है कि राजनांदगांव या जिहादगांव क्या चाहते हैं आप | इस कार्टून का कांग्रेस की तरफ से क्या जवाब आता है ? वह तो बात की बात है परंतु भारतीय जनता पार्टी हमेशा से एक्शन मोड में रहती है हमलावर रहती है उसी के तहत यह कार्टून और स्लोगन एक प्रकार से कांग्रेस पर प्रहार है |
  • Mrs Raipur कौन ?
    MRS. RAIPUR 2024 WINNER: MRS. HONEY SACHDEV 1st RUNNER UP: MRS. GINNI BHAMRA 2nd RUNNER UP: MRS. PAYAL LODHA
  • भूपेश बघेल राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी
    बिग ब्रेकिंग कांग्रेस ने भी लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की कांग्रेस सी ई सी की बैठक में लोकसभा के प्रत्याशियों की पहली सूची में 39 प्रत्याशियों की घोषणा की गई | कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से अपनी 6 प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाया गया है | रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय को बनाया गया कांग्रेस प्रत्याशी राजनांदगांव से भूपेश बघेल कोरबा से श्रीमती ज्योत्सना महंत जांजगीर चांपा से शिवकुमार डेहरिया महासमुंद से ताम्रध्वज साहू दुर्ग से राजेंद्र साहू
  • महतारी वंदन योजना राशि वितरण कार्यक्रम स्थगित

    रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 7 मार्च को आयोजित महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिल पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री योजना के तहत महिलाओं को पहली किश्त जारी करने वाले थे. कार्यक्रम की जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी. योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं 1000 प्रतिमाह की राशि दी जानी है.

  • विपुल अमृतलाल शाह की 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई की झलक!

    विपुल अमृतलाल शाह ने रायपुर में 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' के रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर को किया रिलीज!

    विपुल अमृतलाल शाह की 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई की झलक!

     

     

    विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की अगली फिल्म 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' के लिए एक्साटइमेंट तेज है। ऐसा इसिलए क्योंकि इस तीकड़ी ने पहले द केरल स्टोरी जैसी बेहतरीन फिल्म दी हैं। ऐसे में साथ में ये अब 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' लेकर आ रहे हैं जिसके दोनों टीजरों और पोस्टर्स ने पहले ही खूब सुर्खियां बनाई है और दर्शकों से प्यार पाया है। ऐसे में अब दर्शकों द्वारा ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।

    फिल्म के रिलीज की डेट जैसे जैसे नजदीक आ रही है, दर्शकों के बीच इसे देखने के लिए उत्सुकता बढ़ती नजर आ रही है। दर्शकों की उम्मीदों को एक नए स्तर पर लेकर जाते हुए, मेकर्स ने 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी ' के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है।

    https://www.youtube.com/watch?v=5KfJWVcnbdI

     सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा को अपने बेजोड़ अंदाज में देखा जा सकता है। दर्शकों को लुभाने वाले सभी एलिमेंट से भरपूर यह फिल्म उन्हे एंटरटेन करने की क्षमता रखती है। द केरल स्टोरी की जबरदस्त सफलता के बाद, टीम एक और डेयरिंग और प्रभावशाली विषय के साथ वापस लौटी है, जिसका ट्रेलर सभी के उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है।

    ट्रेलर में नक्सलियों द्वारा CRPF जवानों को मारने की दिल दहला देने वाली झलक है, इसके अलावा इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से JNU के क्षेत्रों द्वारा देश के जवानों की मौत का जश्न मनाया जाता है। इंसानों को काटने के सीन से लेकर राष्ट्रगान गाने पर बच्चों को जलाए जाने, राजनीतिक हस्तियों की गोली मारकर हत्या करने और निर्दोष लोगों को फांसी पर लटकाए जाने के सीन्स तक ने इस ट्रेलर को जबरदस्त बना दिया है।

    ट्रेलर न केवल उत्साह को दूसरे स्तर पर ले जाता है बल्कि हमें असल घटनाओं के बारे में और ज्यादा जानने के लिए प्रेरित भी करता है।

    ट्रेलर का मुख्य आकर्षण आईपीएस नीरजा माधवन का किरदार है, जिसे बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने निभाया है। अदा ने किरदार में जो पूर्णता और ईमानदारी लाई है, वह उनके किरदार में साफ दिख रही है और इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक्ट्रेस का एक और सॉलिड परफॉर्मेस होने जा रहा है।

    'द केरल स्टोरी' के पीछे की टीम की एक और रोंगटे खड़े कर देने वाली और असल जीवन पर आधारित फिल्म देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता बहुत ज्यादा है।

    ट्रेलर में मेकर्स ने इस सच्चाई की झलक दी है, जो फिल्म के बड़े पर्दे पर रिलीज होने के साथ ही सामने आने वाली है। 

    विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

  • मैं हूं चौकीदार की तर्ज पर इस बार भारतीय जनता पार्टी का मोदी का परिवार वाला नारा रहेगा मेन कैंपेन
    मैं हूं चौकीदार की तर्ज पर इस बार भारतीय जनता पार्टी का मोदी का परिवार वाला नारा रहेगा मेन कैंपेन कल पटना में विपक्ष के इंडिया गठबंधन की सभा में लाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर कटाक्ष किया था , लाल यादव के इस कटाक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीरता से लेते हुए पलट वार करते हुए कहा कि भारत की जनता मेरा परिवार है 140 करोड़ देशवासी मेरे परिवार का हिस्सा है और फिर भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को जवाब देने के लिए सभी बड़े नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट को अपडेट करते हुए अपने नाम के साथ मोदी मेरा परिवार जोड़ दिया | भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट और फेसबुक अकाउंट में मोदी मेरा परिवार लिखने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी कार्यकर्ता भी अपने-अपने अकाउंट मैं बदलाव करते हुए मोदी मेरा परिवार जोड़कर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इसे एक बड़े नारे के रूप में बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है | पिछली बार सभी ने मैं भी चौकीदार लिखकर कहकर एक बड़ा अभियान देश में चलाया था और जो सफल भी रहा था अब देखने वाली बात यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मैं भी मोदी का परिवार वाला नारा विपक्ष पर कितना भारी पड़ता है |
  • बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित - प्रदेश से तीन महिलाएं बनी प्रत्याशी

     भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ से बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है, भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति ने आज छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसमें चौंकाने वाला नाम बृजमोहन अग्रवाल का है, सुनील सोनी की टिकट काट दी गई है |बृजमोहन अग्रवाल के अलावा दुर्ग से विजय बघेल, बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराज नाग, सरगुजा से चिंतामणि महाराज, रायगढ़ से राधेश्याम रतिया, जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े, कोरबा से सरोज पांडे, बिलासपुर से तोखन साहू और महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किया है |

    प्रदेश से तीन महिलाएं लोकसभा प्रत्याशी घोषित की गई है |