Top Story
  • बालोद के ओरमा में पूर्व कांग्रेसी विधायक की दबंगई, कहा काम रूकना नहीं चाहिए मैं सबको देख लूंगा

    बालोद। बालोद जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ओरमा मेें रेत खदान का संचालन सरपंच नहीं बल्कि क्षेत्र के पूर्व विधायक कर रहा है. इसके साथ ही ग्राम पंचायत नेवारीकला सीमा की रेत को दंबगई दिखा रेत माफिया को लाभ दिया जा रहा है. बीते गुरुवार को पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा स्वयं ओरमा खदान के रेत घाट पहुंचे और नेवारीकला के ग्रामीणों और सरपंच प्रकाश चंद नाहर के साथ अभद्र व्यवहार किया. ग्राम पंचायत ओरमा से रेत का परमिशन ली गई है. हालांकि इस मामले में सरपंच का कहना है कि रेत नेवारीकला से निकाली जा रही है. वहीं इस मामले में ओरमा सरपंच रुकमणी साहू की मनमानी की बात भी सामने आ रही है.
    ग्राम पंचायत नेवारीकला के सरपंच प्रकाशचंद का आरोप है कि पूर्व कांग्रेसी विधायक अपनी दबंगई दिखाते हुए लगातार नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. अवैध तरीके से 150 रुपए की जगह 700 रुपए की वसूली की जा रही है. निर्धारित घन मीटर से ज्यादा रेत हर दिन नदी से निकाला जा रहा है. सरपंच का कहना है कि पूर्व विधायक भैयाराम सिंहा कांग्रेस की सरकार होने का फायदा उठाकर अपनी मनमानी कर रहे हैं इतना ही नहीं वो लोगों से गाली गलौच कर के डरा धमका रहे हैं.पूर्व विधायक ग्रामीणों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार कर रहा है. जब सीजी 24 न्यूज के संवाददाता ने नदी के घाट पर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया तो मालूम पड़ा की जितने रेत को निकालने की स्वीकृति शासन से मिली थी उतना रेत निकाला जा चुका है. नेवारीकला पंचायत के सरपंच ने जब पूर्व विधायक को रेत के उत्खनन के लिए मना किया तो पूर्व विधायक ने दबंगई दिखाते हुए ऊंची आवाज में कहा कि आप लोगों को जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, वहीं विधायक ने ओरमाघाट का संचालन कर रहे लोगों को निर्देश दिया कि काम रूकना नहीं चाहिए. मैं सबको देख लूंगा. बता दें कि इस मामले की खबर को CG24 NEWS चैनल ने पहले भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था लेकिन सत्तापक्ष और खनिज विभाग की आपसी सांठ गांठ के चलते इस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

     

  • बीजेपी प्रवक्ता ने लगाया कांग्रेस पर नियमों के उल्लघंन का आरोप,शासकीय कामों के लिए नियुक्त लोग कर रहे चुनावी काम

    रायपुर.छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने आज कांग्रेस पर नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया. प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 4 लोगों को शासकीय कामों के लिए नियुक्त किया गया था. जिसमें पत्रकार रुचिर गर्ग को मीडिया सलाहकार,प्रदीप शर्मा को योजाना नीति, राजेश तिवारी को संसदीय़ सलाहकार और विनोद वर्मा का राजनैतिक सलाहकार के रूप में नियु्क्त किया गया था. सीएम के स्टाफ में इन लोगों को शासकीय कामों के लिए नियुक्त किया गया था लेकिन ये चारों लोग सभी जगहों पर दिखाई देते हैं. ये सभी लोग खुले आम कांग्रेस का प्रचार करते हैं. जबकि सिविल अधिनियम 1965 के नियम 5 के अंतर्गत शासकीय दल का कोई भी व्यक्ति किसी भी काम में भाग नहीं ले सकता है. हमने निर्वाचन आयोग से इस बारे में शिकायत की थी लेकिन हमारी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. नामांकन के समय चुनाव चिंह था हमने उसकी भी शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. कांग्रेस पार्टी शासकीय भवनों का प्रयोग चुनाव के लिए कर रही है. हमने इसकी भी शिकायत की लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

  • अंडाणु फ्रीजिंग प्रक्रिया उपलब्ध करवाने वाला पहला संस्थान बना-आयुष टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर

    रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में कामयाबी का नया इतिहास रचते हुए, आयुष टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ने एक बार फिर राज्य में किसी प्रक्रिया को पहली बार करने में सफलता प्राप्त की है. सेंटर द्वारा ऊसाईट फ्रीजिंग/अंडाणु फ्रीजिंग प्रक्रिया का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। यह कदम इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे मरीजों के जीवन में अभिभावक बनने की खुशियां लाने में मदद के इरादे से उठाया गया है. इसके अंतर्गत 10 से अधिक मरीजों के ऊसाईटफ्रीज़ किये गए हैं, ताकि वे परिवार को आगे बढ़ाने की योजना बनाते समय इस प्रक्रिया से लाभ ले सकें। अब वे मरीज जो चिकित्सा संबंधी इस तकनीक के संसाधन न होने के कारण माता-पिता बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए, राज्य से बाहर जाते थे, यहीं रहकर ख़ुशी खुशी इलाज को आगे बढ़ा सकते हैं.

    ऊसाईट फ्रीजिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत महिलाओं के अच्छी क्वॉलिटी के अण्डों को वांछित तापमान पर फ्रीज़ किया जाता है, ताकि वे इनफर्टिलिटी के इलाज की प्रक्रिया के दौरान अपनी सहूलियत से इसका प्रयोग कर सकें और ख़राब क्वॉलिटी के अण्डों से होने वाले नुकसान से बच सकें।

    राज्य में ऊसाईट फ्रीजिंग के क्षेत्र में अग्रणी बनने के साथ ही आयुष टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ने राज्य में सर्वोत्तम एवं अत्यधुनिक इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट उपलब्ध करवाने के अपने दृढ़ निश्चय को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है. 2012 से आयुष सेंटर की सफलता की दर लगातार बनी हुई है और उनके सफल इलाज के परिणामस्वरूप जन्म लेने वाले बच्चों की दर में भी शानदार वृद्धि हुई है. एक ही छत के नीचे हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीकों से लैस, आयुष टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में विदेश से भी कई मरीज इलाज के लिए आते हैं.

    इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए डॉ. मनोज चेलानी, आयुष टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के डायरेक्टर, ने कहा-'सन 2012 से हम राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए निरंतर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि लोग इस बात को जानें और समझें कि, रायपुर जैसे छोटे से राज्य से होते भी आयुष ने इनफर्टिलिटी तथा माँ-शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है तथा इलाज उपलब्ध करवाने वाले अन्य संस्थानों के लिए भी आयुष ने नया उदाहरण प्रस्तुत किया है. मरीजों की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करते हुए आयुष ने अपने सम्पूर्ण सुविधाओं से सज्जित सेंटर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इलाज के साथ ही उचित देखभाल प्रदान करने में भी कोई कसर बाकी नहीं रखी है.'

     

  • पूर्व सीएम रमन का कांग्रेस के वीडियो पर बयान, सीएम बघेल को बताया छोटा आदमी

    रायपुर.कांग्रेस के पीएम मोदी पर जारी किए गए वीडियो पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम पर तंज कसा. डॉ रमन ने सीएम को छोटा आदमी बताते हुए कहा कि छोटा आदमी छोटी-छोटी हरकते करेगा, एक दिन मजाक का पात्र बनेगा.
    विमल चौपड़ा के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के लिए हमारे साथी जो अन्य संगठन में थे वह वैचारिक रूप से साथ थे उन्होंने बीजेपी में प्रवेश किया है. विमल चोपड़ा पार्षदों की टीम के साथ आए हैं महासमुंद में बड़ी शक्ति जुडी है. वहीं मृत्युंजय सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मृत्युंजय ने एक विशेष छाप छोड़ी है. जिसका फायदा राजधानी के साथ ही प्रदेश को भी मिलेगा. बीजेपी के लिए सप्तमी का अच्छा दिन है. 

    वहीं नक्सली के हमले की जिम्मेदारी लेने पर पूर्व सीएम ने कहा कि अच्छा हुआ जो नक्सलियों ने अपना असली चेहरा दिखा दिया. जो लोग सड़क निर्माण, बिजली,स्कूल और विकास के कामों में लगे थे नक्सलियों ने उनकी जान ले ली. नक्सली बस्तर का विकास नहीं चाहते थे. डॉ रमन ने भीमा मंडावी के परिवार के मतदान को लेकर कहा कि भीमा मंडावी की चिता की आग भी ठंडी नहीं हुई लेकिन बावजूद इसके उनका परिवार लोकतंत्र के सम्मान में झुका बस्तर को डराया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि इस नक्सली हमले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए.

  • वीडियो: 'आइना देखो मोदी जी' कांग्रेस ने जारी किया पीएम मोदी पर बना वीडियो

    रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज पीएम मोदी पर बना एक वीडियो 'आइना देखो मोदी जी' जारी किया. इस वीडियो में पीएम मोदी के हमशक्ल सहारनपुर के अभिनंदन पीएम मोदी की भूमिका में हैं. वहीं शिक्षित बेरोजगारों को चाय बनाते और पकौड़ा बेचते दिखाया गया है.

     

     

    बता दें कि इससे पहले विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर बना एक वीडियो रमन का उल्टा चश्मा भी जारी किया था जो प्रदेश में काफी वायरल और हिट हुआ था.

    सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकांउट ट्वीटर में इसे रिट्वीट किया है.

     

  • पूर्व  विधायक विमल चोपड़ा भाजपा में शामिल -  देश की कर रहे हैं चिंता
    रायपुर. महासमुंद के निर्दलीय पूर्व विधायक विमल चौपड़ा ने आज अपने 10 हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में प्रवेश किया। पूर्व विधायक विमल चोपड़ा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह - पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के समक्ष भाजपा में शामिल हुए। 
    भाजपा में शामिल होने पर पूर्व विमल चोपड़ा ने कहा, मुझे देश के​ लिए काम करना है इसलिए भाजपा में शामिल हो रहा हूं। भाजपा के नेतृत्व में ही भारत आज विश्व में एक अलग पहचान बना पाया है।



    बता दें कि विमल चौपड़ा एक मुखर विधायक रहे हैं,सदन में वो शराबबंदी के मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं. वो दो बार विधायक बने लेकिन साल 2018 में प्रदेश में कांग्रेस लहर होने के चलते उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
  • नक्सली हमलों के बावजूद बस्तर में 57 फीसदी मतदान, हरिमारकाम में पहली बार हुआ मतदान

    रायपुर. निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने गुरुवार को बस्तर में मतदान के बाद प्रेस कांफ्रेस के जरिए आंकड़ों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बस्तर में लोकसभा चुनाव के पहले नक्सली हमले हुए लेकिन बावजूद इसके शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सका. बस्तर लोकसभा में 57 फीसदी मतदान हुआ है. लगातार नक्सली हमले होने के बाद भी ग्रामीणों ने गोलियों का जवाब वोट से दिया और बिना डरे घरों से निकलकर मतदान किया. हालांकि ये आंकड़ा साल 2014 के आंकड़ों से थोड़ा कम है साल 2014 में 59.32 फीसदी मतदान हुआ था. बस्तर के कोटा और नारायणपुर में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा. वहीं बस्तर में मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा यहां 70.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अबूझमाड़ के सबसे बीहड़ नक्सली इलाके हरिमारकाम में आजादी के बाद पहली बार मतदान हुआ. ये एरिया बस्तर का नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. वहीं सुकमा जिले के नागरगुंडा में 13 साल बाद पहली बार मतदान हुआ है.सुकमा के नकलगुंदा में मतदान केंद्र में पहली बार मतदान हुआ यहां मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.

    कौहकुंडा में नक्सलियों के धमकी भरे पोस्टर्स लगाने के बाद भी मतदाताओं ने बिना डरे अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं दोड़ेपल में नक्सलियों ने पेड़ गिराकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में  यहां मतदाता मतदान करने पहुंचे. तेज गर्मी से बचने के लिए महिलाएं पत्तों का सहारा लेकर मतदान केंद्र पहुंची. बस्तर के किसी भी क्षेत्र से शून्य मतदान की कोई खबर नहीं है. नक्सली हमलों को देखते हुए पहली बार सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया गया. 9 अप्रैल को नक्सली हमले में जान गवाने वाले भाजपा विधायक भीमा मंडावी के परिजनों ने गदापाल में जाकर मतदान किया. लोकतंत्र पर लोगों का भरोसा बनाएं रखने के लिए निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू ने जवानों और मतदाताओं को बधाई दी.

    कुल मतदाता  1377946
    पुरूष            662355
    महिला        715550
    थर्ड जेंडर     41

    कुल मतदान

    7 से 3 बजे तक 
    84 नारायणपुर 
    88 दांतेवड़ा 43.63
    89 बीजापुर  41.73
    90 कोंटा 28.34

    7 से 5 बजे तक
    83 कोंडागांव 56.45
    85 बस्तर    70.45
    86 जगदालपुर 67.28
    87 चित्रकोट  65.94

  • योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा आज, अंबिकापुर और अभनपुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

    रायपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विशेष विमान से लखनऊ से अंबिकापुर पहुंचेंगे. जहां वो सुबह 11.20 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहां से दोपहर 12.05 बजे जांजगीर चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे. जांजगीर-चांपा में दोपहर 12.40 बजे आयोजित की गई एक आमसभा को योगी संबोधित करेंगे. करीब 1.25 बजे यूपी के सीएम अभनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.जहां पहुंचकर वो करीब 2 बजे अभनपुर में एक आम सभा को संबोधित करेंगे.सभा के बाद वो राजधानी रायपुर से दोपहर करीब 3.30 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

     

  • सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों को मिला नक्सली सामान किया गया जब्त

    बस्तर. गुरुवार को बस्तर लोकसभा में पहले चरण के मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक केेएल ध्रुव के निर्देशन में सर्चिंग पर निकले जिला पुलिस और बीएसएप के जवानों ने नक्सली सामान बरामद किया है.
    मांझी कुरुसबोडी के पास एक पहाड़ी के खोल से जवानों ने नक्सलियों की छिपाई हुई एक हरे रंग की नक्सली वर्दी, 26 नग इंसास रायफल के जिंदा कारतूस और एक रेडियो पाउच बरामद किया है. जवानों की जब्त की गई पूरी सामग्री को दुर्गकोंदल लाया गया है.

     

     

     

  • फ़ोन वाली सरकार थी भाजपा सरकार - कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे

    रायपुर 11 अप्रैल 2019 रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने मंदिर हसौद से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इसके बाद  चंदखुरी, खोली और भानसोज में पदयात्रा करते हुए युवाओं, बुजुर्गों और माता-बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद और समर्थन मांगा। 

     

    दुबे ने भाजपा पर कसा तंज, कहा - फ़ोन वाली सरकार थी भाजपा सरकार

    प्रमोद दुबे ने भाजपा सरकार को फोन वाली सरकार संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता की उन्नति के लिए काम करने की  बजाय फ़ोन बांटना ज्यादा उचित समझा, इसीलिए जनता ने उनकी घर वापसी कर दी अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार है जो हर वर्ग की हितैषी है. प्रदेश सरकार युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करा कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयासरत है. जनता की सहूलियत के लिए बिजली बिल भी आधा कर दिया गया है.कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए प्रमोद दुबे ने कहा कि राहुल गाँधी की न्याय योजना गरीबी परिवारों के लिए निश्चित ही उम्मीद की किरण है. राहुल गाँधी युवा हैं इसलिए वे युवाओं की समस्याओं को भी बेहतर ढंग से समझते हैं. शिक्षा को विकास का आधार मानते हैं इसलिए वे शिक्षा को प्रोत्साहित करने की सोच रखते हैं.  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के युवाओं को रोज़गार देकर सशक्त बनाने की सोच रखते हैं. 23 मई को प्रदेश की जनता के भाग्य का निर्णय होगा और निश्चित ही जनता कांग्रेस का साथ देगी.            

    जनसंपर्क अभियान के दौरान नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

     

  • राम नवमीं पर बन रहे हैं ये खास संयोग, पढ़े पूरी खबर

    हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है। धर्मशास्त्रों के अनुसार राम नवमी के ही दिन त्रेता युग में महाराज दशरथ के घर विष्णु जी के अवतार भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म रावण के अंत के लिए हुआ था। 

    उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन उपवास और ब्राह्मणों को भोजन कराना भी बहुत फलदायक है। कहते हैं ऐसा करने से घर में धन-समृद्धि आती है।

    नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है। इस बार नवरात्रि में के नवें दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन रविवार 14 अप्रैल को नवमी वैष्णव मतानुसार महानवमी रवीपुष्य नक्षत्र और सर्वार्थसिद्धि योग सुबह 9 बजकर 37 मिनट तक होगा। ज्योतिषी धीरेंद्र तिवारी के अनुसार श्रीराम के अवतरित होने की प्रचलित मान्यता चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, मध्याह्न काल और पुनर्वसु नक्षत्र है। 

    12 अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को सुबह 10:18 बजे से 13 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह दिन में 08:16 बजे तक अष्टमी तिथि होगी उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। 13 अप्रैल दिन शनिवार को महानवमी का व्रत होगा क्योंकि 13 अप्रैल को सुबह 08:16 बजे के बाद ही नवमी तिथि लग जाएगी जो 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक ही विद्यमान रहेगी।

  • कांग्रेस की लीगल और ह्यूमन राइट्स कमेटी ने नमो टीवी के खिलाफ EC को सौंपा ज्ञापन

    रायपुर. कांग्रेस की लीगल और ह्यूमन राइट्स कमिटी ने आज रायपुर के निर्वाचन आयोग कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से प्रसारित हो रही नमो टीवी के खिलाफ EC को सौंपा ज्ञापन. कांग्रेस कमेटी का कहना है कि नमो टीवी के माध्यम से पीएम मोदी की रैलियों और उनकी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिस पर पूरी तरह से रोक लगना चाहिए. सदस्यों ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए नमो टीवी के प्रसारण पर रोक की मांग की है.

    हालांकि केंद्रीय इलेक्शन कमीशन ने कल ही नमो टीवी के प्रसारण और पीएम मोदी पर आधारित फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी है.

    CG 24 News के लिये ज्योति रॉय के साथ रेखा क्रिस्टोफर की रिपोर्ट