Top Story
  • BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस महानिदेश आरसी पटेल का देर रात निधन

    रायपुर. छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेश आरसी पटेल का बुधवार देर रात उनके निवास में 66 निधन हो गया. वो अपने शंकर नगर स्थित घर में रात को खाना खाकर सोए थे. लेकिन सुबह नहीं उठे. परिजनों ने सुबह उन्हें जब जगाया तो वो नहीं उठे. नींद में ही उनकी मौत हो चुकी थी. हालांकि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है कि उनकी मौत कैसे हुई. उनका पार्थिव शरीर 18 गीतांजलि नगर रायपुर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है उनका अंतिम संस्कार उनके रायगढ़ जिले के गांव पटेलपाली में होगा.आरसी पटेल 1979 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर थे. उनकी पोस्टिंग DSP के पद पर हुई थी. बाद में वो ADG रैंक से रिटायर्ड हुए थे.खबर मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी उनके घर पहुंच रहे है. आरसी पटेल के कई बार कांग्रेस से चुनाव लड़ने की खबरें भी मीडिया में आती ही हैं.

  • बस्तर में काम छोड़ मतदान करने पहुंची महिलाएं, वीडियों में देखिए महिलाओं का उत्साह

    बस्तर. बस्तर लोकसभा में आज पहले चरण का मतदान है. महिलाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है..बस्तर के नयानार में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां मतदान करने पहुंची और लाइन में लग कर मतदान किया.
                 ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अपने रोजमर्रा का काम छोड़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रही हैं. बता दें कि बस्तर संसदीय क्षेत्र मेें 1879 मतदान केन्द्र बनाए गए है. जहां बस्तर के 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष मतदाता और 42 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण की वोटिंग आज से शुरू हो गई है. जहां 20 राज्यों  की 91 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.

  • बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कई जगह EVM मशीनें खराब, मतदाताओं को करना पड़ रहा इंतजार

    जगदलपुर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज पहले चरण का चुनाव है. मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम मशीनों को खराब होने की खबर मिल रही है. मशीनों में आ रही दिक्कतों के चलते मतदाताओं को मतदान केंद्र के बाहर काफी इंतजार करना पड़ा रहा है. बस्तर लोकसभा के बचेली, सुकमा,बाकेर और नकुलनार में ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना मिल रही है.

  • मतदान करने जा रहे हैं तो साथ न ले जाएं ये सामान, जानें क्या हैं नियम

    लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण की वोटिंग आज से शुरू हो गई है. जहां 20 राज्यों  की 91 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों  पर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. साथ ही  कहा गया है कि मतदाता वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते हैं.

     

    आपको बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन आयोग ने 10.35 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों की तुलना में मतदान केन्द्रों की संख्या 10 फीसदी अधिक है.

     

    आइए जानते हैं मोबाइल फोन के अलावा मतदाताओं को मतदान केंद्र में किन चीजों को लेकर जाने की अनुमति नहीं है.

    - सबसे पहले आपको बता दें, मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की सख्त मनाही है. मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी  को अपना मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी.

    - जब तक किसी भी प्रकार की आपातकालीन या कॉल नहीं होती है पुलिस अधिकारी को मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

    - भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मतदान केंद्र में एक साथ तीन से चार मतदताओं की जाने की अनुमति नहीं है.

    - एक मतदाता मतदान केंद्र में अपने साथ किसी भी प्रकार को हथियार और लिक्विड आइटम नहीं ले जा सकता है.

    आपको बता दें, लोकसभा चुनाव में सात चरणों में चुनाव हो रहे है. जिसमें पहले चरण के तहत 11 अप्रैल से शुरू हो गई है. वहीं आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. जिसके बाद नतीजे 23 मई को आएंगे. बता दें, मतदाता शाम 6 बजे तक अपना वोट दे सकते हैं.

  • वीडियो: भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने डाला वोट, मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

    जगदलपुर. बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने चित्रकूट में अपना वोट डाला. वो सुबह मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. सीजी 24 न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को घरों से निकलकर मतदान करना चाहिए.

  • कुआकोंडा के हल्बारास में नक्सलियों ने टांगे पोस्टर,ग्रामीणों को मतदान न करने की चेतावनी

    दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा में आज पहले चरण का मतदान है. ग्रामीणों को मतदान करने से रोकने और दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने कुआकोंडा के हल्बारास में धमकी भरे पोस्टर टांगे हैं. पोस्टर्स के माध्यम से नक्सलियों ने ग्रामीणों को मतदान न करने की चेतावनी दी है. हालांकि मतदान केंद्र के करीब भारी संख्या में फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि नक्सली किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें. बताया जा रहा है कि बूथ से लगी पहाड़ियों पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. 
     

  • बस्तर में सुबह 9 बजे तक 9.89 फीसदी मतदान

    बस्तर. छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा में आज पहले चरण का मतदान जारी है. क्षेत्र में नक्सलियों की दहशत के बाद भी लोग घरों से निकलकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट करने के लिए पहुंच रहे हैं. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 9.89 फीसदी मतदान हुआ है. विधानसभा बस्तर में 15.13% ,जगदलपुर में 12.19 %, चित्रकोट  में 13.47 %  मतदान दर्ज किया गया है.

    बता दें कि बस्तर संसदीय क्षेत्र मेें 1879 मतदान केन्द्र बनाए गए है. जहां बस्तर के 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष मतदाता और 42 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है.

     

     

     

     

  • जहां 9 अप्रैल को विस्फोट कर नक्सलियों ने ली भाजपा विधायक की जान, वहां बिना डरे मतदान करने पहुंच रहे ग्रामीण

    दंतेवाड़ा. विधानसभा क्षेत्र 88 के अंतर्गत दन्तेवाड़ा के अंदरूनी इलाकों में मतदाता बड़ी संख्या में सुबह से ही मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्र क्रमांक 220 श्यामगिरी में सुबह साढ़े 7 बजे ही मतदान केंद्र के बाहर ग्रामीण वोट डालने के लिए पहुंचे. इस जगह पर 9 अप्रैल को नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था बावजूद इसके यहां वोटर्स बिना डरे उत्साहित होकर मतदान करने पहुंच रहे हैं. 

     

    नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दे सकें इसके लिए यहां बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर जवानों की नजर है. ग्रामीण वोटर्स को किसी तरह की कोई परेशानी वोट डालने में न हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है. बता दें कि ये मतदान केंद्र नक्सली क्षेत्र होने की वजह से अति संवेदनशील है.

    अति संवेदनशील बूथ होने के बावजूद यहां वोट डालने पहुंच रहे ग्रामीणों का उत्साह देखने योग्य है.

  •  भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हत्या को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा के पहले चरण के मतदान से पहले दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हत्या के बाद अब भाजपा प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक स्र्ख अपनाने जा रही है। भीमा की मौत को लेकर भाजपा ने प्रदेशभर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसमें राज्य सरकार की नक्सलियों के खिलाफ नीति पर जमकर प्रहार किया। अब पार्टी सभी लोकसभा क्षेत्र में भीमा की हत्या के मुद्दे को उठाएगी। भाजपा ने कांग्रेस सरकार के कामकाज पर सवाल भी उठाया है और कहा है कि यह कांग्रेस का राजनीतिक षड्यंत्र की बात कही है। भाजपा जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा हटाने को मुद्दा भी उठा रही है।

    नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कांग्रेस सरकार को दो टूक कहकर यह संकेत देने की कोशिश की है कि अब भाजपा चुप नहीं बैठेगी। भीमा मंडावी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार से घटनाएं हो रही है, सरकार विधायकों की सुरक्षा हटा रही है। इससे यह साबित होता है कि भाजपा को टारगेट किया जा रहा है।

    कौशिक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, राजनीति को राजनीति की तरह करें, लेकिन किसी की जान के साथ अगर खिलवाड़ होगा, तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी। कौशिक ने कहा कि यह घटना नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का नतीजा है। जबसे कांग्रेस की सरकार आई है, नक्सली शहरों की तरफ बढ़ रहे हैं। कांग्रेस सरकार प्रदेश को किस दिशा में ले जा रही है। रमन सिंह की सरकार में नक्सलियों का टेरर खत्म हो गया था

  • घरों से निकलकर करें मतदान और लाल आतंक पर करें प्रहार -  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का ट्वीट
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का ट्वीट *"घरों से निकलकर करें मतदान और लाल आतंक पर करें प्रहार"* ट्वीट :- *बस्तर अब न थमेगा, न रुकेगा* *विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा।* *बस्तर की जनता से अपील है कि कल अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान अवश्य करें और लाल आतंक पर वोट से प्रहार करें। कल पूरा देश आपकी ओर देख रहा होगा। आइए हम सब मिलकर लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित करें।* Fight Back Bastar
  • एकात्म परिसर में भाजपा ने स्वर्गीय विधायक भीमा मंडावी के लिए रखी शोक सभा, नम आंखों से भाजपा नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

    रायपुर. राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में बीजेपी ने नक्सली हमले में जान गवांने वाले दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के लिए शोकसभा रखी जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान राम विचार नेताम ने विधायक मंडावी को याद करते हुए कहा कि भीमाजी आज यहां तक पहुंचे थे मुझे तो व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं कि हम लोगों ने बस्तर में जब कभी भी दौरा किया 2003 के पहले भी तो उस समय हमारी सरकार बनने के पहले जो चेहरे जो गिने-चुने होते थे उसमें से वह चेहरा भी दिखाई देता तो हम लोग के लिए पार्टी के लिए एक बहुत बड़ी होती है आज यही कार्यक्रम सुख दुख में कोई भी कार्यक्रम वापसी में बात करते हो फिर सरगुजा हो यहां तक कि भारतीय मजदूर संघ उसके लिए हम लोगों ने एक लाल खोया है एक क्षेत्र का बहुत बड़ा चेहरा पर बन रहा था ऐसे चेहरा हम सब के बीच अब नहीं हैं हम सब आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं, मैं अपनी संवेदना उनके प्रति उनके परिवार के प्रति व्यक्त करता हूं. उस परिवार में बहुत सारी कठिनाइयों को मैंने अपनी आंखों के सामने से गुजरते हुए देखा है. 

    वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब वो पराजित करके चेक करके पहली बार विधानसभा में आए और विधानसभा में आने के बाद में दूसरी बार जब विधानसभा में जीत कर के आए तो उनके पत्नी ज्योति शर्मा जी को हरा कर के आए मेरा कहने का आशय यह है कि आप उनके व्यक्तित्व को समझ सकते हैं उनकी लोकप्रियता को समझ सकते हैं कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, क्षेत्र के लिए उन्होंने जो सेवा की है उनका जो विराट व्यक्तित्व और उनकी लोकप्रियता निश्चित रूप से कल की घटना ने, ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को झकझोर कर के रख दिया है कल किरंदुल में उनके अंतिम बैठक में और अंतिम बैठक के बाद भी एक घटना लौटते के समय में श्याम गिरी जहां गांव है वहां पर विस्फोट के द्वारा जो उड़ाया गया उसके साथ में 5 लोग और काल को लिखे आज हम जब उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो निश्चित रूप से उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी लोकतंत्र को खंडित करने के लिए नक्सलियों ने जो घटना घटित की है. लोकतंत्र की विजय होगी और लोकतंत्र के विजय के लिए भीमा मंडावी जी ने अपने जीवन की कुर्बानी दी है. उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. मैं इस माध्यम से पूरे क्षेत्र के वासियों से अपील करना चाहता हूं निवेदन करना चाहता हूं लोकतंत्र के बहाली के लिए और मजबूती के लिए अपने से लोकतंत्र के लिए कुर्बानी दी है तो सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब कल मतदान हो तो प्रत्येक मतदाता पोलिंग बूथ पर जाएं और पोलिंग बूथ पर जाकर के बटन दबाकर के इस लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें. यह भीमा मंडावी जी को श्रद्धांजलि हमारी हम सब उनको नमन करते हैं उस परिवार में भी गए थे उनके बच्चे से मिले परिवारजनों से मिले इस दुख की घड़ी में उनको सहन करने की भगवान शक्ति प्रदान करें और भगवान भीमा मंडावी जी की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे. मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की ओर से के जिसमें वह हमारे विधायक दल के उपनेता के रूप में विधानसभा में उनको दायित्व दिया गया था अपने दायित्वों का निर्वहन किया. एक गांव के डंडे से निकल कर के राजधानी पहुंचकर के विधानसभा में एक विधायक भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में भी काम करने का अवसर प्राप्त हुआ और प्रबलता के साथ में अभी जो हुआ उसमें उन्होंने करके दिखाया है. मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और भगवान से प्रार्थना करूंगा जो अपने प्राणों की आहुति दी है वह बेकार न जाए. आने वाले समय में यह पद से मुक्त हो यही कामना करता हूं.

  • कल रायपुर आएंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू, जानें कहां-कहां चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

    रायपुर. लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे इसके साथ ही मंत्री टीएस सिंहदेव भी उनके साथ प्रचार करेंगे.. मंत्री टीएस सिंहदेव और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कल छग में दूसरे चरण के लिए कई अलग-अलग जिलों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सिद्धू कल प्राइवेट हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे पुलिस लाईन स्थित रायपुर हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां से वो जिला- मुंगेली के बालापुर में सुबह 11.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सिद्धू राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में आयोजित सभा में शामिल होंगे. दोपहर 2.30 बजे बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे सिद्धू महासमुंद जिल के सराईपाली के राजमहल ग्राउंड में सुपर स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू और  टीएस सिंह देव जी का चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद शाम 5 बजे वापस रायपुर आएंगे.