Top Story
  • श्योर मार्ट में पुलिस का छापा, ग्राहकों से करोड़ों की ठगी के बाद डायरेक्टर फरार

    रायपुर. राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर में आज श्योर मार्ट में पुलिस ने छापा मारा और सामानों को जब्त किया.. बता दें कि श्योर मार्ट एक नेटवर्किंग कंपनी है जो कि लोगों को ग्राहकों की लंबी चैन बनाने के लिए कमीशन का लालच देती है.. सीजी24 न्यूज ने इस मामले को पहले भी उठाने की कोशिश की थी लेकिन उस समय इस पर ध्यान नहीं दिया गया. श्योर मार्ट का मैन ऑफिस आनंद नगर में बना है.. पुलिस ने राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर के एक ऑफिस में तो आज कार्रवाई की है लेकिन धमतरी के साथ ही राजधानी में स्थित बाकी की जगहों पर पुलिस ने अभी तक छापा नहीं मारा है. बता दें कि बीते सोमवार को प्रार्थी सुरेंद्र प्रितवान ने थाना राजेंद्र नगर में धारा 146/19 धारा 420,409,120,34 आरोपी राजेश मिश्रा, डीडी सोनी, प्रफुल्ल कुमार चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस की कार्रवाई के पहले ही आरोपी भाग निकले..कंपनी के डॉयरेक्टर ग्राहकों को शून्य से 2 प्रतिशत प्रति दिन लाभ देने का लालच देते थे.. आरोपियों ने ग्राहकों से करीब 2 से 3 करोड़ रू की धोखाधड़ी की है..

  • आज बस्तर जिले के 4 मतदान केंद्रों कोलेंग, कांदानार, छिंदगुर और मुण्डागढ़ के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान दल रवाना
    नारायणपुर.. 17 वीं लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए नारायणपुर जिले के अति संवेदनशील सोनपुर, कोहकामेटा, छोटेबिठिया, आकाबेड़ा और कोयलीबेड़ा के 19 मतदान केन्द्रों पर मतदान दल मतदान सामग्री के साथ आज सवेरे सेना के उड़न खटोला (चॉपर) के जरिए सुरक्षित रवाना हुए। चारो ओर से घने जंगलों- पहाड़ों से घिरे अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केन्द्रों पर भेजने और वापिस लाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की थी। जो स्वीकार कर ली गई थी। आज सेना के दो हेलीकॉप्टर के जरिए मतदान दलों को सवेरे शासकीय हाईस्कूल मैदान मंे बनाये गए अस्थायी हेलीपेड से रवाना किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा के दिशा-निर्देशन में आज रवाना होने वाले समस्त सेक्टर ऑफिसर, पीठासीन अधिकारी और मतदान दल तड़के मतदान सामग्री वितरण स्थल शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर पहुंचे। जहां उन्होंने ईवीएम सह वीवीपैट मशीन और अन्य मतदान सामग्री लेकर उनका मिलान किया। समस्त कार्रवाई पूरी करने के बाद मतदान दल बस से रवाना होकर हैलीपेड पहुंचे। जहां से वे हवाई रास्ते अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमृत विकास तोपनो, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरीशंकर नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री एस.एन. बाजपेयी, दिनेश कुमार नाग, धनंजय मरकाम आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
  • जेआर ट्रेडर्स में आयकर का छापा

    रायपुर. राजधानी रायपुर के लालगंगा मिडास के जेआर ट्रेडर्स में आज आयकर विभाग ने कार्रवाई की, कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बताया जा रहा हैं कि ये कार्रवाई जेआर ट्रेडर्स तेंदूपत्ता व्यापारी के ठिकानों पर की गई है। आज सुबह से ही आईटी की छह सदस्यता टीम राजधानी पहुंची हुई थी जिनमें से दो टीमों ने जेआर ट्रेडर्स के ठिकानों पर कार्रवाई जारी राखी हुई है। इस छापेमारी में डेढ़ दर्जन से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी शामिल होने कि सुचना मिल रही है। कार्रवाई अभी चल रही है कहा जा रहा है कि ये कार्रवाई देर शाम तक जारी रहेगी। आयकर विभाग की टीम में कई राज्यों के अधिकारी अफसर अलग-अलग राज्यों से भी होने की सूचना मिली है।

  • किश्तवाड़ा अस्पताल में आतंकी हमला, RSS नेता घायल बॉडी गार्ड की मौत

    जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में अस्पताल को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया. इस हमले में आरएसएस से जुड़े एक नेता को टारगेट किया गया है. हमले में नेता चंद्रकांत गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जबकि उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने बुर्का पहना हुआ था.

     

    यह हमला अस्पताल के अंदर ओपीडी में किया गया है. यहां चंद्रकांत अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे. इसी दौरान बुर्का पहने हुए एक व्यक्ति ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में चंद्रकांत जख्मी हो गए, जबकि उनके बॉडीगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही हमलावर बॉडीगार्ड का हथियार भी छीनकर फरार हो गया.

    जैसे ही अस्पताल के अंदर यह हमला किया गया, उससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इसी माहौल के बीच हमलावर मौके से फरार होने में भी कामयाब हो गया. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुर्का पहने हमलावर कोई पुरुष था या महिला. फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के बाहर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी भी की जा रही है.

  • छत्तीसगढ़ के प्रोफेसर ने बढ़ाया मान, शिक्षा पद्धति के लिए भूटान मेें सम्मान

    रायपुर। शिक्षा पद्धति में बेहतर कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के प्रोफेसरों को बड़ी सराहना मिली है. भूटान सरकार ने उत्कृष्ट शैक्षेणिक अनुसंधान पद्धति के लिए प्रो. तपेश चंद्र गुप्ता को सम्मानित किया है. छत्तीसगढ़ कॉलेज में प्रोफेसर तपेश चंद्र गुप्ता ने कहा यह सम्मान उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है. क्योंकि नवीन शिक्षा पद्धति बेहतर कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान हमेशा प्रेरित करेगा. प्रोफेसर गुप्ता ने कहा कि इस दौरान भूटान के शिक्षामंत्री से भी मुलाकात हुई और कई शैक्षेणिक विषयों पर भी बातचीत हुई.

    दरअसल 27 मार्च से 31 मार्च तक भूटान में "इंडो भूटान एड्युकेशन कॉनक्लेव" के तहत "बदलती शिक्षा नीति और खुशहाल विश्व परिवेश" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ से डॉ तपेश चंद्र गुप्ता, प्राध्यापक, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर और डॉ. देवाशीष मुखर्जी, प्राचार्य महंत लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय रायपुर भी विशेष रूप शामिल हुए थे. संगोष्ठी के संयोजक डॉ वी एन राव तथा प्रभारी डॉ बृज किशोर गुप्ता बंगलौर से थे. भूटान की तरह भारत में भी खुशहाल शिक्षा प्रणाली और रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम संचालित कर खुशहाल जीवन की कामना की गई, जबकि भारत के नागरिकों की बौद्धिक क्षमता विश्व में श्रेष्ठ पाया जाता है.

  • केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 11 अप्रैल और यूपी के सीएम 12 अप्रैल को करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा

    रायपुर।  केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह  11 अप्रैल को विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वो सुबह 11.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 11.40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा दशहरा मैदान बसना, जिला महासमुंद के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां दोपहर 12.25 बजे दशहरा मैदान बसना, जिला महासमुंद में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.25 बजे  दशहरा मैदान बसना से हाई स्कूल ग्राउंड नगरी जिला धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां दोपहर 2.30 बजे  हाई स्कूल ग्राउंड नगरी जिला धमतरी में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। 3.20 बजे हाई स्कूल नगरी से वैशाली नगर जिला दुर्ग के लिए प्रस्थान कर शाम 4.05 बजे वैशाली नगर पहुचेंगे। जहां शाम 4.15 बजे वैशाली नगर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.00 बजे वैशालीनगर दुर्ग से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट प्रस्थान कर शाम 5.35 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 5.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


                                      वहीं उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अप्रैल को विशेष विमान से सुबह 10 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ से दरिमा एयरपोर्ट अंबिकापुर के लिए प्रस्थान कर 11.00 बजे दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 11.20 बजे अंबिकापुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.05 बजे पीजी कॉलेज मैदान अंबिकापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा जांजगीर चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां दोपहर 12.40 बजे पहुंचकर आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।  दोपहर 1.25 बजे जांजगीर चांपा से चकर भाठा हेलीपेड बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1.55 बजे चकर भाठा हेलीपेड बिलासपुर पहुंचकर दोपहर 2.10 बजे बिलासपुर में आयोजित आम सभा को संबोधित करेंगे। 3 बजे बिलासपुर से  नयापारा, अभनपुर जिला रायपुर के लिए प्रस्थान कर 3.35 बजे आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे  नयापारा, अभनपुर से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिय प्रस्थान कर शाम 4.55 बजे एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। शाम 5.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

  • आज बस्तर संभाग के जिलों के दौरे पर रहेेंगे पूर्व मंत्री केदार कश्यप

    रायपुर। पूर्व मंत्री केदार कश्यप आज हेलीकाप्टर से सुबह 11. बजे  जगदलपुर एयरपोर्ट से ग्राम तालनार विकासखंड छिंदगढ़, जिला सुकमा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद  11.40 बजे तालनार विकासखंड के छिंदगढ़ जिला सुकमा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे ग्राम तालनार विकासखंड छिंदगढ़, जिला सुकमा से प्रस्थान कर दोपहर 1.40 बजे ग्राम माकड़ी जिला-कोण्डागांव में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.45 बजे ग्राम माकड़ी, जिला कोण्डागांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर भानपुरी, नारायणपुर जिला बस्तर के लिए प्रस्थान करेंगे।  3.05 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर भानपुरी, नारायणपुर जिला बस्तर पहुंचेंगे।

  • आज कवर्धा के दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम रमन सिंह

    रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज यानि 9 अप्रैल को कवर्धा के दौरे पर रहेंगे. पूर्व सीएम रमन सिंह  दोपहर 2 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से स्टेडियम मैदान पोड़ी जिला- कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। 3.10 बजे स्टेडियम मैदान पोड़ी जिला कवर्धा पहुंचेंगे। जहां पोड़ी जिला कवर्धा में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.10 बजे पोड़ी, कवर्धा से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर प्रस्थान कर 4.50 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

  •  75 संकल्पों के साथ लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी - भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के मुख्य अंश
    *भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया अपना संकल्प पत्र* *भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के मुख्य अंश* 75 संकल्पों के साथ लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी - आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का संकल्प - राम मंदिर पर फिर से संकल्प दोहराया - 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे - भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया - राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाने का संकल्प लिया - किसानों के लाभ के लिए अनेक बातें - अवैध घुसपैठ पर सख्ती करेंगे - धारा 370 हटाएंगे - पूरे देश में एक साथ चुनाव हो - किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए कर्ज़ पर 5 साल तक ब्याज नहीं लेंगे - हलाला पर कानून बनाएंगे - महिलाओं को न्याय सुनिश्चित कराएंगे - नेशनल हाईवे का निर्माण डबल करेंगे - सभी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण करेंगे - 75 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे - सभी गरीबों का एलपीजी कनेक्शन देंगे - नक्सलवाद को 5 साल में खत्म करेंगे - CG 24 News
  • जनादेश को पशुबल बहुमत बोलने के लिये भाजपा नेता प्रेमप्रकाश पांडेय प्रदेश की जनता से माफी मांगे - शैलेश नितिन त्रिवेदी

    जनादेश को पशुबल बहुमत बोलने के लिये प्रेम प्रकाश प्रदेश की जनता से माफी मांगे - कांग्रेस मुद्दाविहीन भाजपा अर्नगल प्रलाप पर उतर आयी है रायपुर/07 अप्रैल 2019। भाजपा नेता प्रेमप्रकाश पांडेय द्वारा कांग्रेस को मिले बहुमत को पशुबल बहुमत बताये जाने की कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुये जनादेश का अपमान बताया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता का यह बयान राज्य के मतदाताओं का अपमान है। क्या प्रदेश की जनता जिसने तीन चौथाई बहुमत से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई है वह पशु है? भाजपा और प्रेमप्रकाश अपने इस निम्न स्तरीय और आपत्तिजनक बयान के लिये और जनादेश के अपमान के लिये प्रदेश की जनता से माफी मांगे। 3 महिने में ही कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के निर्णयों और जन स्वीकार्यता से भाजपा की तिलमिलाहट साफ झलक रही है। वायदा करके भी भाजपा धान का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ा पायी। कांग्रेस ने मोदी सरकार के असहयोग के बावजूद पूरे देश में सबसे ज्यादा कीमत 2500 रू. प्रतिक्विंटल में किसानों का धान खरीदा भाजपा शासन में कर्ज के बोझ से आत्महत्या करने को मजबूर 20 लाख किसानों को 12000 करोड़ का कर्जामाफ कर दिया गया। सिंचाई कर माफ कर दिया गया। टाटा संयंत्र के किसानों की जमीने वापस कर पूरे देश के सामने एक उदाहरण छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बनाया । प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार प्रायोजित सीडियां बनाने का युग खत्म हो गया है। भ्रष्टाचारियों और कमीशनखोरों के खिलाफ विशेष जांच दल बना कर जांच शुरू हो गयी है। नान घोटाले की जांच के लिये एसआईटी का गठन हो गया है। जांच भी हो रही है। बहुत जल्दी नान डायरी के रसूखदार चेहरे बेनकाब होंगे। सलाखों के पीछे भी होंगे। अंतागढ़ टेपकांड की भी एसआईटी जांच कर रही है। प्रेम प्रकाश पांडे और चिंता मत करें। उसके गुनाहगार भी सजा पायेंगे। अभी तो एसआईटी ने जांच शुरू किया तो भाजपाई बदलापुर-बदलापुर चिल्ला रहे थे, अब एसआईटी की जांच जानने का उत्सुकता बढ़ गयी है। ऐसा भाजपा नेताओं ने क्या काला-पीला किये है जो घबरा रहे है? डीकेएस अस्पताल घोटाले में रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है तो उसमें रमन सिंह को पीड़ा हो रही है। जब दामाद को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी थी, तब यह नहीं जानते थे, यह जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से गरीबों के ईलाज के लिये अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें कमीशनखोरी नहीं होनी चाहिये। आज जब घोटालेबाज के खिलाफ जांच हो रही तब पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे, रमन सिंह कहते है जब जरूरत होगी पुनीत गुप्ता आ जायेंगे। पुलिस को जांच में उसकी जरूतर है तभी तो पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। यदि भाजपा और रमन सिंह को जानकारी है पुनीत गुप्ता कहां छिपे है पुलिस के सामने प्रस्तुत क्यों नहीं करते? प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रेमप्रकाश पांडेय जान ले आईना तो आईना होता है। मीना बाजार से खरीदा जाये या बड़े मॉल से उसकी फितरत सच को हूबहू दिखाने की होती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को जो आईना भेजा था उसके सामने खड़े होने का साहस वो दिखा पाये या नहीं? बड़ा सवाल यह है यदि मोदी आईने के सामने एक बार खड़े हो गये होते तो बालोद की सभा में एक बार फिर से और झूठ बोलने का साहस नहीं दिखा पाते क्योंकि छत्तीसगढ़ से भेजे गये उस आईने में उन्हें अपने वे सारे वादे याद आ जाते जिन्हें मोदी और भाजपा ने चुनावी जुमलेबाजी बता कर दफनाने की कोशिश की है। भाजपा के लिये हरेक खाते में 15 लाख आने की बात, हर साल 2 करोड़ युवाओं के लिये रोजगार देने की बात, किसानों को उपज का दाम दुगुना करने की बात, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम घटाने की बात चुनावी जुमलेबाजी भले हो लेकिन देश की जनता ने इन्हीं चुनावी वायदों पर भरोसा करके उन्हें सरकार में बैठाया था। आज पांच साल बाद वही जनता इन वायदों को हिसाब मांग रही है। CG 24 News

  • मुख्यामंत्री द्वारा चुनावी जानसभा को संबोधित करने से पहले नक्सलियों तीन आईईड़ी बलास्ट कर मौजूदगी जताया

    राजनांदगांव:-  नक्सल प्रभावित छेत्र थाना मानपुर के ख्वास फड़की गाँव मे नक्सलियों ने तीन आईईड़ी ब्लास्ट किया जिसमें आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया सर्चिंग पर निकली आईटीबीपी और पुलिस टीम को नुकसान पहुचने के उद्देश्य से नक्सलियों ने ब्लास्ट किया ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घटना स्थल में गड्ढे हो गए है।

    वहीं कई और जवानों के भी घायल होने सूचना मिल रही है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को मुख्यमंत्री मानपुर में रैली के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे इसके पहले ही नक्सलियों ने तीन धमाके करके अपनी सशक्त मौजदूगी का एहसास एक बार फिर करा दिया है।

    वहीं पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं सीएम की सभा से महज 5 से तीन किलोमीटर दूर ख्वास फड़की सुरक्षा में तैनात जवान सुबह सर्चिंग पर निकले थे। रोड ओपनिंग पार्टी के साथ सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने जवान सर्च कर रहे थे।

    इसी बीच एक के बाद एक तीन आईईडी ब्लास्ट नक्सलियों ने कर दिया। ब्लास्ट के बाद जिला पुलिस बल के साथ आईटीबीपी के जवान जंगल में घुसकर सर्चिंग अभियान चला रहे है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली मानपुर से सटे गांव में बीती रात दल बल के साथ पहुंचे और चुनाव बहिष्कार के बैनर पोस्टर चस्पा किये हैं।

  • सवालों के जवाब देना तो दूर, कई और झूठ फेंक गए मोदी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    रायपुर:- हमने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से इस पर जवाब देने का अनुरोध किया था. लेकिन आज बालोद की सभा में उन्होंने हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वे दे भी नहीं सकते थे. क्योंकि वादों का जवाब दिया जा सकता है लेकिन जुमलों का कोई क्या जवाब देगा। भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष कह चुके हैं कि पिछले चुनाव में मोदी जी ने जो कुछ कहा था वह सब जुमला था. जबकि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी जी कह चुके हैं कि मोदी जी ने जो कुछ कहा था वह भाजपा के गले की हड्डी बन गया है। मोदी जी जवाब नहीं देते ना सही लेकिन उन्हें नए झूठ तो नहीं बोलने थे। वे फिर से छत्तीसगढ़ की धरती से नए झूठ बोलकर चले गए।
     
    झूठ दर झूठ
    उन्होंने किसान सम्मान निधि के संदर्भ में देश में 3 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 35 लाख किसानों को 76 हजार करोड़ देने की बात कही। उनकी योजना के अनुसार 5 एकड़ से अधिक ज़मीन वालों और परिवार में शासकीय सेवा और 10 हजार से अधिक पेंशन वाले किसान को लाभ नहीं मिलेगा. तो फिर आपके बताये इस 35 लाख किसानों की संख्या तो यूं भी घट जाएगी. और जब छत्तीसगढ़ में पंजीकृत किसानों की संख्या ही साढ़े 16 लाख है तो फिर वे बाक़ी के किसानों को कैसे योजना का लाभ देंगे?
     नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि कांग्रेस की नीयत गरीब किसान का भला करने की नहीं है। प्रधानमंत्री जी छत्तीसगढ़ की जनता को यह भी बता जाते कि उन्होंने तत्कालीन छत्तीसगढ़ सरकार के मांगने पर भी किसानों के बोनस के लिए पैसा नहीं दिया था?
    .
    मोदी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उनकी आयुष्मान योजना को लागू नहीं कर रही है. यह भी झूठ था।
     आयुष्मान भारत योजना का भी सच जान लीजिये नरेंद्र मोदी जी। 16 सितंबर 2018 से 17 दिसंबर 2018 तक छत्तीसगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कुल 1155 अस्पतालों ने 89422 मरीजों के क्लेम किए, इसकी राशि 60.2 करोड़ रुपए थी।
     
     जबकि कांग्रेस की सरकार आने के बाद 17 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक राज्य के निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कुल 1270 अस्पतालों के क्लेम आए, जिनमें कुल मरीजों की तादाद 2 लाख 47 हजार 801 थी। और क्लेम की कुल राशि प्रधानमंत्री जी, 185.50 करोड़ रुपए थी। अब आपको शायद यह पता चल गया होगा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को बंद नहीं किया है, बल्कि हमारी सरकार एक सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना पर काम कर रही है।
     
    लगता है छत्तीसगढ़ भाजपा ने मोदी जी को होमवर्क ठीक से नहीं करवाया। वरना वे नहीं कहते कि कर्ज़ माफ़ी नहीं हुई या आधी अधूरी हुई. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के दो घंटे के भीतर किसानों की कर्ज माफी का आदेश जारी किया गया था और सरकार ने 20 लाख किसानों के 11 हजार करोड़ रुपयों के कर्ज की माफी कर दी है। अब तो राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज़ भी माफ़ कर दिए गए हैं।
    मोदी जी की पार्टी की सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों को महज ढाई हजार रुपए प्रति बोरा मजदूरी दे रही थी। अगर होमवर्क अगर दुरुस्त होता, तो उनको मालूम होता कि कांग्रेस की सरकार ने तेंदूपत्ता की कीमत बढ़ाकर 4000 रुपया प्रति मानक बोरा कर दी है। कांग्रेस की सरकार ने दलाली के लिए साड़ी और जूते बांटने के बजाय, सीधे आदिवासियों के बैंक खातों में रकम पहुंचाने का फैसला लिया है।. मोदी जी अपने भाषण में गरीबों की बात कर रहे थे। थोड़ा यह भी बता देते कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने उनकी फ्लाप उज्जवला योजना के कारण ही गरीबों के लिए मिट्टी के तेल का कोटा बढ़ाने की मांग की।
     यह भी बता देते कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जिसकी जटिल प्रक्रिया के कारण केवल 9 प्रतिशत आवास ही निर्मित हुए हैं, उसको लेकर सरकार को चिट्ठी लिखी, और मोदी जी ने जवाब तक नहीं दिया.
     मोदी जी जनता को यह भी बता देते कि उन्होंने दाल-भात केंद्रों के लिए चावल देना बंद कर दिया। और यह भी कि हमारी सरकार ने एफसीआई को किसानों का धान खरीदने के लिए चिट्ठी लिखी, तो भाजपा की केंद्र सरकार ने मना ही कर दिया।
    वे कह गए कि वे देश को जिताने के लिए लड़ रहे हैं। हकीकत यह है कि पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार की एक-एक नीति इस देश के आम लोगों के खिलाफ थी, इस देश की एकता के खिलाफ थी, और अगर किसी के पक्ष में थी तो सिर्फ उनके चंद उद्योगपति मित्रों के।
     
     
    जनता ही देगी जवाब
     
     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगभग 35 मिनट के भाषण को सुनने के बाद उनके लिए सिर्फ एक ही राय बनती है- झूठे मोदी। इस सभा में नरेंद्र मोदी ने सिवाय जुमलों के और कुछ नहीं कहा।
     फिलहाल छत्तीसगढ़ की जनता के सामने जो झूठे मोदी बेनकाब हुये है, उसके बाद तो उनको जवाब जनता ही देगी।
    कहते हैं कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती. वह भाजपा और नरेंद्र मोदी पर ठीक लागू होता है।
     अब नहीं आने वाले लोग उनके झांसे में।
    कांग्रेस जब देश के सामने भविष्य की ठोस योजनाएं रख रही है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर को चौकीदार बनाने में लगे हुए हैं।
     अगर वे सच में देश का भला चाहते हैं तो बताते कि किसानों, बेरोज़गारों और महिलाओं के लिए वे क्या करना चाहते हैं।
    लेकिन वे नहीं बताएंगे।