Top Story
  • आज बस्तर संभाग के जिलों के दौरे पर रहेेंगे पूर्व मंत्री केदार कश्यप

    रायपुर। पूर्व मंत्री केदार कश्यप आज हेलीकाप्टर से सुबह 11. बजे  जगदलपुर एयरपोर्ट से ग्राम तालनार विकासखंड छिंदगढ़, जिला सुकमा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद  11.40 बजे तालनार विकासखंड के छिंदगढ़ जिला सुकमा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे ग्राम तालनार विकासखंड छिंदगढ़, जिला सुकमा से प्रस्थान कर दोपहर 1.40 बजे ग्राम माकड़ी जिला-कोण्डागांव में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.45 बजे ग्राम माकड़ी, जिला कोण्डागांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर भानपुरी, नारायणपुर जिला बस्तर के लिए प्रस्थान करेंगे।  3.05 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर भानपुरी, नारायणपुर जिला बस्तर पहुंचेंगे।

  • आज कवर्धा के दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम रमन सिंह

    रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज यानि 9 अप्रैल को कवर्धा के दौरे पर रहेंगे. पूर्व सीएम रमन सिंह  दोपहर 2 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से स्टेडियम मैदान पोड़ी जिला- कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। 3.10 बजे स्टेडियम मैदान पोड़ी जिला कवर्धा पहुंचेंगे। जहां पोड़ी जिला कवर्धा में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.10 बजे पोड़ी, कवर्धा से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर प्रस्थान कर 4.50 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

  •  75 संकल्पों के साथ लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी - भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के मुख्य अंश
    *भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया अपना संकल्प पत्र* *भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के मुख्य अंश* 75 संकल्पों के साथ लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी - आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का संकल्प - राम मंदिर पर फिर से संकल्प दोहराया - 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे - भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया - राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाने का संकल्प लिया - किसानों के लाभ के लिए अनेक बातें - अवैध घुसपैठ पर सख्ती करेंगे - धारा 370 हटाएंगे - पूरे देश में एक साथ चुनाव हो - किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए कर्ज़ पर 5 साल तक ब्याज नहीं लेंगे - हलाला पर कानून बनाएंगे - महिलाओं को न्याय सुनिश्चित कराएंगे - नेशनल हाईवे का निर्माण डबल करेंगे - सभी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण करेंगे - 75 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे - सभी गरीबों का एलपीजी कनेक्शन देंगे - नक्सलवाद को 5 साल में खत्म करेंगे - CG 24 News
  • जनादेश को पशुबल बहुमत बोलने के लिये भाजपा नेता प्रेमप्रकाश पांडेय प्रदेश की जनता से माफी मांगे - शैलेश नितिन त्रिवेदी

    जनादेश को पशुबल बहुमत बोलने के लिये प्रेम प्रकाश प्रदेश की जनता से माफी मांगे - कांग्रेस मुद्दाविहीन भाजपा अर्नगल प्रलाप पर उतर आयी है रायपुर/07 अप्रैल 2019। भाजपा नेता प्रेमप्रकाश पांडेय द्वारा कांग्रेस को मिले बहुमत को पशुबल बहुमत बताये जाने की कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुये जनादेश का अपमान बताया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता का यह बयान राज्य के मतदाताओं का अपमान है। क्या प्रदेश की जनता जिसने तीन चौथाई बहुमत से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई है वह पशु है? भाजपा और प्रेमप्रकाश अपने इस निम्न स्तरीय और आपत्तिजनक बयान के लिये और जनादेश के अपमान के लिये प्रदेश की जनता से माफी मांगे। 3 महिने में ही कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के निर्णयों और जन स्वीकार्यता से भाजपा की तिलमिलाहट साफ झलक रही है। वायदा करके भी भाजपा धान का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ा पायी। कांग्रेस ने मोदी सरकार के असहयोग के बावजूद पूरे देश में सबसे ज्यादा कीमत 2500 रू. प्रतिक्विंटल में किसानों का धान खरीदा भाजपा शासन में कर्ज के बोझ से आत्महत्या करने को मजबूर 20 लाख किसानों को 12000 करोड़ का कर्जामाफ कर दिया गया। सिंचाई कर माफ कर दिया गया। टाटा संयंत्र के किसानों की जमीने वापस कर पूरे देश के सामने एक उदाहरण छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बनाया । प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार प्रायोजित सीडियां बनाने का युग खत्म हो गया है। भ्रष्टाचारियों और कमीशनखोरों के खिलाफ विशेष जांच दल बना कर जांच शुरू हो गयी है। नान घोटाले की जांच के लिये एसआईटी का गठन हो गया है। जांच भी हो रही है। बहुत जल्दी नान डायरी के रसूखदार चेहरे बेनकाब होंगे। सलाखों के पीछे भी होंगे। अंतागढ़ टेपकांड की भी एसआईटी जांच कर रही है। प्रेम प्रकाश पांडे और चिंता मत करें। उसके गुनाहगार भी सजा पायेंगे। अभी तो एसआईटी ने जांच शुरू किया तो भाजपाई बदलापुर-बदलापुर चिल्ला रहे थे, अब एसआईटी की जांच जानने का उत्सुकता बढ़ गयी है। ऐसा भाजपा नेताओं ने क्या काला-पीला किये है जो घबरा रहे है? डीकेएस अस्पताल घोटाले में रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है तो उसमें रमन सिंह को पीड़ा हो रही है। जब दामाद को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी थी, तब यह नहीं जानते थे, यह जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से गरीबों के ईलाज के लिये अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें कमीशनखोरी नहीं होनी चाहिये। आज जब घोटालेबाज के खिलाफ जांच हो रही तब पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे, रमन सिंह कहते है जब जरूरत होगी पुनीत गुप्ता आ जायेंगे। पुलिस को जांच में उसकी जरूतर है तभी तो पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। यदि भाजपा और रमन सिंह को जानकारी है पुनीत गुप्ता कहां छिपे है पुलिस के सामने प्रस्तुत क्यों नहीं करते? प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रेमप्रकाश पांडेय जान ले आईना तो आईना होता है। मीना बाजार से खरीदा जाये या बड़े मॉल से उसकी फितरत सच को हूबहू दिखाने की होती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को जो आईना भेजा था उसके सामने खड़े होने का साहस वो दिखा पाये या नहीं? बड़ा सवाल यह है यदि मोदी आईने के सामने एक बार खड़े हो गये होते तो बालोद की सभा में एक बार फिर से और झूठ बोलने का साहस नहीं दिखा पाते क्योंकि छत्तीसगढ़ से भेजे गये उस आईने में उन्हें अपने वे सारे वादे याद आ जाते जिन्हें मोदी और भाजपा ने चुनावी जुमलेबाजी बता कर दफनाने की कोशिश की है। भाजपा के लिये हरेक खाते में 15 लाख आने की बात, हर साल 2 करोड़ युवाओं के लिये रोजगार देने की बात, किसानों को उपज का दाम दुगुना करने की बात, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम घटाने की बात चुनावी जुमलेबाजी भले हो लेकिन देश की जनता ने इन्हीं चुनावी वायदों पर भरोसा करके उन्हें सरकार में बैठाया था। आज पांच साल बाद वही जनता इन वायदों को हिसाब मांग रही है। CG 24 News

  • मुख्यामंत्री द्वारा चुनावी जानसभा को संबोधित करने से पहले नक्सलियों तीन आईईड़ी बलास्ट कर मौजूदगी जताया

    राजनांदगांव:-  नक्सल प्रभावित छेत्र थाना मानपुर के ख्वास फड़की गाँव मे नक्सलियों ने तीन आईईड़ी ब्लास्ट किया जिसमें आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया सर्चिंग पर निकली आईटीबीपी और पुलिस टीम को नुकसान पहुचने के उद्देश्य से नक्सलियों ने ब्लास्ट किया ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घटना स्थल में गड्ढे हो गए है।

    वहीं कई और जवानों के भी घायल होने सूचना मिल रही है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को मुख्यमंत्री मानपुर में रैली के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे इसके पहले ही नक्सलियों ने तीन धमाके करके अपनी सशक्त मौजदूगी का एहसास एक बार फिर करा दिया है।

    वहीं पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं सीएम की सभा से महज 5 से तीन किलोमीटर दूर ख्वास फड़की सुरक्षा में तैनात जवान सुबह सर्चिंग पर निकले थे। रोड ओपनिंग पार्टी के साथ सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने जवान सर्च कर रहे थे।

    इसी बीच एक के बाद एक तीन आईईडी ब्लास्ट नक्सलियों ने कर दिया। ब्लास्ट के बाद जिला पुलिस बल के साथ आईटीबीपी के जवान जंगल में घुसकर सर्चिंग अभियान चला रहे है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली मानपुर से सटे गांव में बीती रात दल बल के साथ पहुंचे और चुनाव बहिष्कार के बैनर पोस्टर चस्पा किये हैं।

  • सवालों के जवाब देना तो दूर, कई और झूठ फेंक गए मोदी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    रायपुर:- हमने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से इस पर जवाब देने का अनुरोध किया था. लेकिन आज बालोद की सभा में उन्होंने हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वे दे भी नहीं सकते थे. क्योंकि वादों का जवाब दिया जा सकता है लेकिन जुमलों का कोई क्या जवाब देगा। भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष कह चुके हैं कि पिछले चुनाव में मोदी जी ने जो कुछ कहा था वह सब जुमला था. जबकि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी जी कह चुके हैं कि मोदी जी ने जो कुछ कहा था वह भाजपा के गले की हड्डी बन गया है। मोदी जी जवाब नहीं देते ना सही लेकिन उन्हें नए झूठ तो नहीं बोलने थे। वे फिर से छत्तीसगढ़ की धरती से नए झूठ बोलकर चले गए।
     
    झूठ दर झूठ
    उन्होंने किसान सम्मान निधि के संदर्भ में देश में 3 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 35 लाख किसानों को 76 हजार करोड़ देने की बात कही। उनकी योजना के अनुसार 5 एकड़ से अधिक ज़मीन वालों और परिवार में शासकीय सेवा और 10 हजार से अधिक पेंशन वाले किसान को लाभ नहीं मिलेगा. तो फिर आपके बताये इस 35 लाख किसानों की संख्या तो यूं भी घट जाएगी. और जब छत्तीसगढ़ में पंजीकृत किसानों की संख्या ही साढ़े 16 लाख है तो फिर वे बाक़ी के किसानों को कैसे योजना का लाभ देंगे?
     नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि कांग्रेस की नीयत गरीब किसान का भला करने की नहीं है। प्रधानमंत्री जी छत्तीसगढ़ की जनता को यह भी बता जाते कि उन्होंने तत्कालीन छत्तीसगढ़ सरकार के मांगने पर भी किसानों के बोनस के लिए पैसा नहीं दिया था?
    .
    मोदी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उनकी आयुष्मान योजना को लागू नहीं कर रही है. यह भी झूठ था।
     आयुष्मान भारत योजना का भी सच जान लीजिये नरेंद्र मोदी जी। 16 सितंबर 2018 से 17 दिसंबर 2018 तक छत्तीसगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कुल 1155 अस्पतालों ने 89422 मरीजों के क्लेम किए, इसकी राशि 60.2 करोड़ रुपए थी।
     
     जबकि कांग्रेस की सरकार आने के बाद 17 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक राज्य के निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कुल 1270 अस्पतालों के क्लेम आए, जिनमें कुल मरीजों की तादाद 2 लाख 47 हजार 801 थी। और क्लेम की कुल राशि प्रधानमंत्री जी, 185.50 करोड़ रुपए थी। अब आपको शायद यह पता चल गया होगा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को बंद नहीं किया है, बल्कि हमारी सरकार एक सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना पर काम कर रही है।
     
    लगता है छत्तीसगढ़ भाजपा ने मोदी जी को होमवर्क ठीक से नहीं करवाया। वरना वे नहीं कहते कि कर्ज़ माफ़ी नहीं हुई या आधी अधूरी हुई. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के दो घंटे के भीतर किसानों की कर्ज माफी का आदेश जारी किया गया था और सरकार ने 20 लाख किसानों के 11 हजार करोड़ रुपयों के कर्ज की माफी कर दी है। अब तो राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज़ भी माफ़ कर दिए गए हैं।
    मोदी जी की पार्टी की सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों को महज ढाई हजार रुपए प्रति बोरा मजदूरी दे रही थी। अगर होमवर्क अगर दुरुस्त होता, तो उनको मालूम होता कि कांग्रेस की सरकार ने तेंदूपत्ता की कीमत बढ़ाकर 4000 रुपया प्रति मानक बोरा कर दी है। कांग्रेस की सरकार ने दलाली के लिए साड़ी और जूते बांटने के बजाय, सीधे आदिवासियों के बैंक खातों में रकम पहुंचाने का फैसला लिया है।. मोदी जी अपने भाषण में गरीबों की बात कर रहे थे। थोड़ा यह भी बता देते कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने उनकी फ्लाप उज्जवला योजना के कारण ही गरीबों के लिए मिट्टी के तेल का कोटा बढ़ाने की मांग की।
     यह भी बता देते कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जिसकी जटिल प्रक्रिया के कारण केवल 9 प्रतिशत आवास ही निर्मित हुए हैं, उसको लेकर सरकार को चिट्ठी लिखी, और मोदी जी ने जवाब तक नहीं दिया.
     मोदी जी जनता को यह भी बता देते कि उन्होंने दाल-भात केंद्रों के लिए चावल देना बंद कर दिया। और यह भी कि हमारी सरकार ने एफसीआई को किसानों का धान खरीदने के लिए चिट्ठी लिखी, तो भाजपा की केंद्र सरकार ने मना ही कर दिया।
    वे कह गए कि वे देश को जिताने के लिए लड़ रहे हैं। हकीकत यह है कि पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार की एक-एक नीति इस देश के आम लोगों के खिलाफ थी, इस देश की एकता के खिलाफ थी, और अगर किसी के पक्ष में थी तो सिर्फ उनके चंद उद्योगपति मित्रों के।
     
     
    जनता ही देगी जवाब
     
     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगभग 35 मिनट के भाषण को सुनने के बाद उनके लिए सिर्फ एक ही राय बनती है- झूठे मोदी। इस सभा में नरेंद्र मोदी ने सिवाय जुमलों के और कुछ नहीं कहा।
     फिलहाल छत्तीसगढ़ की जनता के सामने जो झूठे मोदी बेनकाब हुये है, उसके बाद तो उनको जवाब जनता ही देगी।
    कहते हैं कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती. वह भाजपा और नरेंद्र मोदी पर ठीक लागू होता है।
     अब नहीं आने वाले लोग उनके झांसे में।
    कांग्रेस जब देश के सामने भविष्य की ठोस योजनाएं रख रही है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर को चौकीदार बनाने में लगे हुए हैं।
     अगर वे सच में देश का भला चाहते हैं तो बताते कि किसानों, बेरोज़गारों और महिलाओं के लिए वे क्या करना चाहते हैं।
    लेकिन वे नहीं बताएंगे।
  • पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भुपेश पर साधा निशाना,

    रायपुर:- मुख्यमंत्री भुपेश बधेल अपनी नाकामी को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री के लिए जो भाषा उपयोग कर रहे वह निंदनीय है, देश के विकास का चुनाव है, हमे तय करना है कि हमे केसा भारत चाहिए सरकार में  बैठे लोगो ने शराब बंदी कर्ज माफी बोनस की बात की थी जिसमे अब तक कुछ भी पूरा नई कर पाये,कर्मचारियो को वेतन नही मिला 

    भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आज तक ऐसा नही हुआ था, जिस योजना में आदिवासियों की बात करते है| सीमेंट के रेट क्यों बढे क्या भूपेष टैक्स के कारण बढे पुरे प्रदेश में हर कोई परेशन है इस टैक्स से बीजेपी सरकार में पर अकड़ 1500 चने का बोनस देने की बात की जो नही मिला है

    बिजलो बिल हाफ नही हुआ लेकिन बिजली जरूर हाफ हुआ है, भूपेष बधेल अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस भाषा का उपयोग कर रहे है भूपेष को प्रश्न पूछने पड़ रहे है क्या इनके पास कोई राष्ट्रिय नेता नही है
    जिस भाषा का प्रयोग कर रहे वह शोभनीय नही निंदनीय है

    कानून व्यवस्था बद से बत्तर हो गया​ है

    2 नक्सली हमले हो गए

    आयुष्मान योजना जिस प्रकार लागु होनी चाहये उस प्रकार लागु नही है

    ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है अब देश को तय करना है कि उन्हें केसा प्रधानमंत्री चाहिए ये 60 माह में मोदी जी द्वारा किये गए कार्यो का चुनाव है, वही बृजमोहन अग्रवाल रामविचार नेताम के चलेंगे पर बोले जिस चलेंगे की बात की है पहले उस चलेंगे को स्वीकार करो अगर दम है तो

     

  • बालोद में जमकर गरजे मोदी, कहा मजबूर नहीं मजबूत सरकार चुनें

    बालोद । पीएम मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बालोद में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां पीएम कांग्रेस पर जमकर बरसे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नामदार के नियत में खोट है, इसलिए आज वो जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के चुनाव लड़ने की तुलना करते हुए कहा कि

    “प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश में अगर मजबूत सरकार होती है, तो हम किसी आतंकी घटना पर चुप नहीं रहते, बल्कि उन्हें घर में घुसकर मारते हैं। उन्होंने जनता से ही सवाल पूछते हुए कहा कि … आपलोग भी यही चाहते थे ना….भीड़ से जवाब आया…हां…हां ….देश में अगर मजबूत सरकार होती है तो एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक होती है, जब मजबूर सरकार होती है, तो दूसरे देश भी आंख दिखाते हैं…जब मजबूत सरकार होती हैं तो देश बडे फैसले लेने को तैयार होती है”

    पीएम ने कहा कि “कांग्रेस चुनाव लड़ रही है अपने दल को जीताने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं अपने देश को जीताने के लिए। कांग्रेस के साथी चुनाव लड़ रहे हैं देश की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं एक-एक पाई देश हित में लगाने के लिए।  कांग्रेस चुनाव लड़ रहे है आतंकवादी, अलगावादियों को खुली छूट देने के लिए… हम चुनाव लड़ रहे है आतंकवादियों को जवाब देने के लिए। कांग्रेस के साथी चुनाव लड़ रहे है सेना का मनोबल कम करने के लिए हम चुनाव लड़ रहे हैं सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए”

     

    राहुल गांधी के केरल से चुनाव लड़ने को लेकर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के पहले ही उन्हें हार की चिंता सताने लगी है.. इसलिए वो मैदान छोड़कर भाग गये हैं। कांग्रेस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हेलीकाप्टर की खरीदी में दलाली खायी है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कांकेर की सभा से बीएसएफ के शहीद 4 जवानों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि ..

    “छत्तीसगढ़ से माओवादियों को साफ करने का काम यहां की बीजेपी सरकार ने किया… कुछ दिन पहले कांकेर में हमारे जवान शहीद हुए पर कांग्रेस को इसकी कोई परवाह नहीं है। कांग्रेस घोषणा पत्र में कहती है कि जो नक्सलियों से आतंकवादियों से लड़ाई कर रही है जो देश के सेवा कर रही है ऐसी सेना के जवानों के लिए कहा है कि कांग्रेस कि सरकार आएगी तो राष्ट्रदोह का कानून हटा लिया जाएगा।

    उन्होंने एक बार फिर बालोद की सभा से खुद को कामदार और गांधी परिवार सहित पूरी कांग्रेस को नामदार कहा। उन्होंने कहा कि

    “कांग्रेस के नामदारों की नीयत में खोट है, डीबीटी का मतलब हमारे लिये भी है और उनके लिये भी है… लेकिन हमारे लिये डीबीटी का मतबल है डायरेक्टर बेनिफिशरी ट्रांसफर और उनके लिए डीबीटी का मतलब है डायरेक्टर बिचौलिया ट्रांसफर।  इसलिए बिचौलियों का एक पूरा संसार विकसित किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का नामदार परिवार जमानत में बाहर है। 5 साल पहले तक रिमोट पर सरकार चलाने वाले इस तरह से जमानत पर कभी बाहर रहेंगे, किसी ने सोचा था क्या।

  • कांग्रेस ने जारी किया पीएम मोदी के 15 लाख रुपए देने का वीडियो, कहा नहीं चाहिए राम विचार नेताम से पैसे

    रायपुर/ वरिष्ठ भाजपा नेता रामविचार नेताम जी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को 15 लाख देने वाला विडियो दिखाने पर एक करोड़ रू. देने की घोषणा पर कांग्रेस ने मोदी जी की कांकेर की सभा के विडियो का लिंक जारी किया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांकेर के साथ-साथ ऐसी ही बात मोदी जी ने देश के अनेक स्थानों के सभा छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर में भी कही थी जहां नकली लाल किला बनाया गया था। नकली लाल किले की ही तरह मोदी जी का कालाधन वापस लाने का संकल्प भी नकली निकला। 



    कालाधन वापस लेकर 15 लाख सबके खातों में डालने का विडियो जारी करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि गरीब खातेदारों, सब्जी वालों, ठेले वालो, आम लोगों की गाढ़ी कमाई का गबन करके पाये गये एक करोड़ हमको नहीं चाहिये। हमें रामविचार नेताम के एक करोड़ नहीं चाहिये। इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक में बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा ने नार्को टेस्ट में रामविचार नेताम का एक करोड़ रू. देने की बात कही थी। हो न हो यह एक करोड़ रूपए वही एक करोड़ है। 

  • देखे वीडियो: बालोद में सभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी,देखे कांग्रेस को क्या दिया जवाब

  • कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन से फिर किए सवाल, पूछा कौन है पनामा पेपर वाले अभिषाक सिंह?, कहां छिपे हैं पुनीत गु्प्ता?

    रायपुर/ पुनीत गुप्ता और नान घोटाले तथा पनामा पेपर मामले में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को एक बार फिर से घेरा है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने पूछा है कि रमन सिंह बतायें पुनीत गुप्ता कहां है? गरीबों के इलाज के लिये बने डी.के.एस. सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल का घोटालेबाज पुनीत गुप्ता कहां छुपे हुये हैं? रमन सिंह ने बयान दिया है कि जब समय आयेगा पुनीत गुप्ता सामने आ जायेंगे, मतलब उन्हें जानकारी है कि पुनीत गुप्ता कहां छुपे हुये है। जब उनके दामाद ने कुछ गलत नहीं किया है तो डर किस बात का वे पुलिस से क्यों भागे-भागे फिर रहे हैं? पुलिस की जांच में सहयोग क्यों नही कर रहे हैं? 55 करोड़ की अनियमितता के फरार आरोपी के बारे में जानकारी होने के बाद उसको छुपाना कौन सी नैतिकता है? रमन सिंह के शासन काल में गरीबों के राशन में 36000 करोड़ का नान घोटाला हो गया। नान घोटाले की 127 पेज की डायरी जप्त हुई उसमें सीएम मैडम के नाम से पैसे लेने की प्रविष्टियां अनेको बार हुई है। रमन सिंह बतायें कि सीएम मैडम कौन है? मुख्यमंत्री रहते हुये रमन सिंह को भी उत्सुकता हुई होगी ये सीएम मैडम कौन है? क्या उन्होने पता नहीं लगवाया था सीएम मैडम कौन है? यदि पता हो तो बता दें ये महिला कौन है? इसी नान डायरी में ऐश्वर्या रेसीडेंसी वाली मैडम का भी उल्लेख है। रमन यही बता दें कि ये ऐश्वर्या रेसीडेंसी वाली मैडम कौन है? इसी ऐश्वर्या रेसीडेंसी में रमन सिंह की एक नजदीकी रिश्तेदार भी रहती थी, ये मैडम वही तो नहीं? रमन सिंह बतायें कि पनामा पेपर में विदेश में कालाधन जमा करने वालों की सूची में शामिल अभिषाक ( ABHISHAK ) सिंह कौन है? जिसने अपने पते में कवर्धा के मां विध्यवासिनी वार्ड, रमन मेडिकल स्टोर्स लिखवाया है ये वही रमन मेडिकल स्टोर्स है जो आपके नाम पर जिसे कभी आप खुद चलाते थे। पनामा पेपर वाला अभिषाक सिंह रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ही तो नहीं है? छत्तीसगढ़ की जनता के मन में यह सवाल इसलिये भी बार-बार उठ रहा है क्योंकि अभिषेक सिंह ने एक पत्रकारवार्ता लेकर स्वयं स्वीकारा था कि हाईस्कूल तक उनके नाम की स्पेलिंग में ई की जगह ए (ABHISHAK) था बाद में उन्होने इसको सुधरवा कर (ABHISHEK ) करवाया है। पनामा पेपर के अभिषाक और रमन के पुत्र अभिषेक में इतनी समानतायें किस बात की ओर इशारा कर रही है। रमन सिंह से इन सारे सवालों का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है।

  • सीएम भूपेश ने दी पीएम मोदी को खुली बहस की चुनौती, पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी कसा तंज

    रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पीएम मोदी को खुले मंच पर 60 दिन बनाम 60 महीने के हिसाब पर बहस की चुनौती दी है.. इतना ही नहीं सीएम ने अपने सोशल ट्वीटर अकांउट पर पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि  आइए..आइए, स्वागत है आपका। छत्तीसगढ़ में जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया। खैर, कुशासन के प्रतीक बन चुके रमन सिंह तो पिछले कई सालों से विकास के मुद्दे पर बहस करने से भाग रहे हैं। तो आप ही खुले मंच पर 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस करने की चुनौती स्वीकार करें।

     

    आइए..आइए, स्वागत है आपका। छत्तीसगढ़ में जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया।

    खैर, कुशासन के प्रतीक बन चुके रमन सिंह तो पिछले कई सालों से विकास के मुद्दे पर बहस करने से भाग रहे हैं। तो आप ही खुले मंच पर 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस करने की चुनौती स्वीकार करें। https://t.co/T1nz2J6vbH

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 6, 2019

     

     

    बता दें कि आज पीएम मोदी बालोद जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. कल भी राजीव भवन में हुई प्रेस वार्ता के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से अपने 20 सवालों का जवाब मांगा था.. वहीं इसके पहले सीएम ने कोरियर के माध्यम से एक आइना भेजा था और अपना असली चेहरा देखकर छत्तीसगढ़ आने की बात कही थी.

    वहीं सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि रमन सिंह तो पिछले कई सालों से विकास के मुद्दे पर बात करने से भाग रहे हैं आप ही जवाब दे दीजिए..