Top Story
  • कल कवर्धा जिले के दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम रमन सिंह

    रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे  स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हेलिकाप्टर द्वारा मोहगांव जिला कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे।  3.00 बजे मोहगांव जिला कवर्धा आगमन होगा।  जहां 3.00 बजे मोहगांव जिला कवर्धा में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे मोहगांव, जिला कवर्धा से प्रस्थान कर 4.40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे।

  • लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों का आतंक, हमले में 4 जवान शहीद

    कांकेर. पंखाजूर से 35 किमी दूर मोहल्ला के जंगल में नक्सली हमले में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए.. शहीद जवानों में 1 एसआई और तीन अन्य जवान शामिल हैं.. सभी जवान रुटिन ऑपरेशन में जा रहे थे.. उसी वक्त घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में चार जवान मौके पर ही शहीद हो गए कुछ जवानों के घायल होने की खबर भी है... इस हमले के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी, लेकिन जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गये.

    पी सुंदरराज ने इस हमले की पुष्टि की है..फिलहाल इलाके में बैकअप पार्टी ने मोर्चा संभाल रखा है और लगातार सर्चिंग चल रही है. 

    बता दें कि कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान किया जाना है. पिछले दिनों सुरक्षा को लेकर अफसरों ने रिव्यू भी किया था. इसी बीच इस हमले ने एक बार फिर सुरक्षा बलों के कान खड़े कर दिये हैं.

  • वीडियो: सीएम भूपेश और पीएल पुनिया के साथ नामाकंन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे

  • वीडियो: रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महापौर प्रमोद दुबे का भाजपा नेताओं से सवाल, गौरव पथ का गौरव किसके नाम?

  • इस देश में मौजूद है पत्थरों का जंगल, आपने देखा क्या?

    चीन ने पिछले तीन दशक में ज़बरदस्त तरक़्क़ी की है. इसके शहरों में बुलंद इमारतों की लंबी क़तारें दिखती हैं.

    पर, चीन का एक जज़ीरा ऐसा है, जहां पर क़ुदरत ने ऐसा करिश्मा दिखाया है. इस द्वीप का मंज़र ऐसा है कि दूर से देखने पर क़तार से खड़ी इमारतें दिखती हैं.

    चीन के झेजियांग सूबे के पूर्वी तट से लगे हुए हज़ारों छोटे-बड़े द्वीप हैं. इनमें से ज़्यादातर तो बहुत छोटे हैं. उनमें कोई रहता नहीं है. लेकिन, पूर्वी चीन सागर के इस में स्थित एक द्वीप हुआओ की बहुत चर्चा होती है. चीन के लोग इसे शिलिन यानी पत्थरों का जंगल कहते हैं.

    क़रीब 13 वर्ग किलोमीटर का ये छोटा सा द्वीप, क़ुदरत के करिश्मे की शानदार मिसाल है. समंदर के थपेड़ों से कटे-छंटे किनारों वाले इस द्वीप में प्रकृति की संगतराशी का नमूना दिखता है.

    इस द्वीप को दूर से देखेंगे, तो लगेगा कि भूरे और काले रंग की इमारतें क़तार से पानी के भीतर से निकल रही हैं. ये मंज़र देखकर लगता है कि आप दूसरी दुनिया में आ गए हैं. ऐसा लगता है कि ज्वालामुखी ने यहां पर पाइप आर्गेन नाम का वाद्य यंत्र ही रच दिया है.

    कई लोग इसे जायंट्स कॉज़वे कहते हैं. ये उत्तरी आयरलैंड में स्थित है. जहां पर इसी तरह समुद्र के भीतर से छोटी चट्टानें निकली हुई हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि इन्हें बारीकी से तराशा गया है.

    चाइना यूनिवर्सिटी में भूविज्ञान के प्रोफ़ेसर केचिन सन बताते हैं कि ये चट्टानें मेसोज़ोइक महायुग में बनी थीं. यानी आज से क़रीब 7 करोड़ साल पहले. प्रोफ़ेसर केचिन के मुताबिक़, ये द्वीप धरती की यूरेशियन और प्रशांत महासागरीय प्लेट के बीच में स्थित है. धरती के भीतर ये प्लेटें अक्सर आपस में टकराती रहती हैं.

    इसी वजह से इस इलाक़े में ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप आने की घटनाएं ज़्यादा होती हैं. करोड़ों साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट से निकला लावा ही इस द्वीप की बुनियाद बना.

  • सुभाष स्टेडियम में सीएम भूपेश ने फूंका चुनावी बिगुल, पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर गरजे भूपेश

    रायपुर. सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर लोकसभी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे, उन्होंने सुभाष स्टेडियम में छत्तीसगढ़ी में अपना भाषण दिया.. सीएम ने कहा कि चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. आज प्रमोद दुबे का नामकंन  दाखिल करना है, सीएम ने प्रदेश वासियों को तीन चौथाई बहुमत से जीत दिलाने के लिए धन्यवाद भी दिया..इस दौरान सीएम पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर गरजे उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ को खोखला कर दिया है.. जब सा 2003 में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में 400 करोड़ धन था जब रमन सरकार ने साल 2018 में कुर्सी छोड़ी तो प्रदेश के ऊपर 4000 करोड़ का कर्जा है.. सीएम ने रमन सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि जो कर्ज हुआ है उसका हिसाब दें.. उन्होंने कहा कि हमने कर्ज किसानों की ऋण माफी के लिए लिया है भाजपा ने कर्ज कमीशनखोरी के लिए लिया था..हमने कर्ज करके 2500 रुपए  क्विंटल में धान खरीदी की, बिजली बिल हाफ किया,  इन सभी अच्छे कामों के लिए कर्ज लिया है..घोषणा पत्र पर सीएम ने कहा कि हम जो वादा करते हैं वो निभाते हैं.. अगर हमारी सरकार बनी तो गरीबों को 72 करोड़ रूपए देंगे.. 

    पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी कभी चायवाला बन जाते हैं तो कभी फकीर बन जाते हैं. कभी चौकीदार बन जाते हैं और लोगों को पैसा ले जाने से नहीं रोकते..मोदी जी सिर्फ अपने मन की बात करते हैं देश के मन की बात नहीं सुनते.. कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखकर भाजपा हल्ला कर रही है ये लोग राष्ट्र द्रोह और देश द्रोह में फर्क नहीं कर पा रहे हैं जो मोदी जी के खिलाफ कुछ कहता है वो देश द्रोही बन जाता है..

  • छत्तीसगढ़ प्रभारी पीेएल पुनिया ने पत्रकारों से की मुलाकात, कांग्रेस के घोषणा पत्र की गिनाई खूबियां

    रायपुर. राजधानी रायपुर में कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारों से वार्ता की. पीएल पुनिया ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की खूबियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर वर्ग हर समुदाय को जगह दी गई है, बेरोजगारों, महिलाओं, गरीबों किसानों के साथ न्याय किया जाएगा. सभी कल्याणकारी योजनाएं यथावत चलती रहेंगी. किसी भी योजना में कटौती नहीं होगी.. गरीब परिवार को 72 हजार सालाना. किसानों का, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी कर्ज माफ कर दिया जाएगा. किसानों के पास पैसा होगा तो वो कर्जदार नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि ऋण मुक्ति से ऋण माफ़ी तक के कार्य करना है. जो 4 लाख पद रिक्त हैं उनमें जल्द ही भर्ती की जाएगी इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए 10 लाख नए पद सर्जित होंगे. सरकार बनने के 9 महीने के अंदर ये पद भरे जाएंगे और युवाओं के लिए नए रोजगार का सृजन होगा. पहले सत्र में महिलाओं को आरक्षण. मनरेगा को सशक्त बनाया जाएगा. शिक्षा के क्षेत्र में 6 प्रतिशत जीडीपी का प्रावधान. अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी और देशभर में भाईचारा रहेगा..

     

  • भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान ने सुकमा में किया प्रचार, कांग्रेस को दी छलावा न करने की सलाह

    रायपुर.छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुकमा में धुंआधार प्रचार किया। प्रचार के बाद रायपुर पहुंचकर भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान शिवराज सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठ बोलने से बाज आने की राय दी। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रेदश में किये किसानों के कर्ज को अब तक किसानों के खाते में नहीं पहुँच पाने, बेरोजगारी दूर करने के मुद्दे पर शिवराज सिंह ने कहा कि दोनों ही राज्यो में अब तक सरकार ने कोई भी काम नहीं किये हैं। उन्होंने कहा कि फिर से कांग्रेस ने लोगों को छलने के लिए जनघोषणा पत्र में कई वादे किए  हैं जो निभा नही पाएंगे। तो ऐसा छलावा करना कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए, नही तो जनता माफ नहीं करेगी। शिवराज ने साफ कहा कि गरीबो के नाम पर कांग्रेस हमेशा रोटी सेकती आ रही है और आगे भी ऐसा ही करेगी।  उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्यों के साथ पूरे देश मे भाजपा को जिताने लोग आतुर है।

  • दर्दभरी दास्तान 65 वर्षीय बुजुर्ग माँ की

    सराईपाली:- यह दर्दभरी दास्तान है 65 वर्षीय विनोदनी का। उसके चार बच्चे हैं। दो बेटे घर परिवार बसाकर कमाने खाने के लिए वर्षो से तमिलनाडु चले गए हैं। मां विनोदनी दो बेटियाें के साथ रहती है। ये दोनों बेटियां मनोरोगी  हैं। आय का कोई साधन भी नहीं। ग्राम पंचायत से मिलने वाले साढ़े तीन सौ रुपये पेंशन और मोहल्ला के लोगों की दया पर इनका जीवन यापन हो रहा है।  गरीबी ऐसी है कि मां अपने कलेजे पर पत्थर रखकर अपनी बेटी को मनोचिकित्सा केंद्र सेंद्री भेजने को कह रही है। ऐसा कहने के पीछे मां कहती है कि वहां उपचार हो न हो, कम से कम दो वक्त की रोटी तो मिल ही जाएगी। बुजुर्ग मां की दर्दभरी बात सुनकर सखी वन स्टाप सेंटर के स्टाफ के 

    सरायपाली क्षेत्र के गांव कसलबा  निवासी विनोदनी लोहार की दर्द भरी दास्तान सुनकर हर किसी का दिल पसीज जाता है। विनोदनी के दोनों बेटे गांव से दूर तमिलनाडू में हैं,किसी जूता फैक्ट्री में काम करते हैं। खुद का परिवार पालते हैं, मां और दो बहनों के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं भेजते। दो बेटियां हैं एक 27 साल और एक 29 साल की। दोनों पांचवी तक पढ़े लिखे हैं। बड़ी बेटी छबिरानी छोटी बहन की अपेक्षा कुछ ठीक है। बहुत कुछ जानती-समझती है, लेकिन छोटी बेटी शोभा बीते 15 साल से गंभीर मनोरोग से ग्रस्त है। पैसे नहीं है जिससे उपचार करा सके। सोमवार 25 मार्च को गांव में बैंड बाजा बजा। नाचते हुए शोभा गांव से बाहर निकल गई। मां परेशान थी, लेकिन शारीरिक क्षमता नहीं कि ढूंढ पाए। गांव में किसी को फिक्र भी नहीं कि ढूंढने मदद करे। आठ दिन बाद झलप के पास पुलिस की नजर इस युवती पर पड़ी। मंगलवार को 112 की टीम ने इसे सखी सेंटर पहुंचाया। बाद सखी सेंटर के पैरालीगल वालेंटियर आशमा कुरैशी ने युवती से पूछताछ की। युवती ने खुद का और गांव का नाम बताया। जिस पर पुलिस फैसीलिटेशन आफिसर संतोषी अग्रवाल ने सरायपाली थाना से पड़ताल कराई। पुलिस ने घर पहुंचकर युवती की मां को सूचना दी। बुधवार को एक पड़ोसी के साथ मां विनोदनी सखी वन स्टाप सेंटर पहुंची, मां को देखकर शोभा खुश हो गई। कभी गाना गाती, तो कभी दीवार पर लगे पोस्टर को पढ़ती। मां ने बेटी का उपचार कराने का आग्रह किया। प्रक्रिया के तहत सखी सेंटर ने युवती को मनोचिकित्सक केंद्र सेंद्री (बिलासपुर) भेजे जाने के लिए न्यायालय में प्रकरण पेश किया है। 

  • DGP डी एम अवस्थी ने तेलीबांधा पुलिस को किया सम्मानित
    रायपुर. DGP डीएम अवस्थी ने तेलीबांधा थाना पुलिस को सम्मानित किया... बता दें कि तेलीबांधा पुलिस ने 28 दिन में डेढ़ साल की बच्ची के साथ रेप करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर सज़ा दिलाई थी... पीड़ित का परिवार घटना के 14 दिन पूर्व जोरा के फार्म हाउस में चौकदारी करने पहुचा था... डीजीपी ने कहा पुर प्रदेश में ऐसे पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जाएगा जिनके द्वारा जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाने में अहम भूमिका अदा की जाती है....
  • अब अच्छा काम करने वाले पुलिस के कर्मचारियों का इंद्रधनुष योजना के जरिए किया जाएगा सम्मान

    रायपुर. प्रदेश में पुलिस के उन कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा जो उत्कृष्ठ कार्य कर पुलिस विभाग का मान बढ़ा रहे हैं. इसके लिए पुलिस विभाग अब इंद्रधनुष योजना का संचालन शुरु करने जा रहा है. पुलिस महानिदेशक ने राज्य के विभिन्न जिलों में अपने प्रवास के दौरान पुलिस कर्मचारियों से की गई बातचीत तथा पुलिस मुख्यालय में पुलिस कर्मचारियों से मिलने के दौरान यह अनुभव किया कि पुलिस विभाग के अधिकांश अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण निष्ठा से अच्छा काम करते हैं किन्तु उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों का उच्च स्तर पर मान्यता नहीं मिलने के फलस्वरूप अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि नहीं हो पाती है और कुछ अवसरों पर उन्हें हतोत्साहित भी होना पड़ता है। अतः पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह ‘‘इन्द्रधनुष योजना’’ प्रारंभ की गई है।

  • रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने दिग्गज नेताओं के साथ भरा नामाकंन, पूर्व सीएम रमन सिंह भी रहे साथ

    रायपुर. रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच नामाकंन दाखिल किया. सुनील सोनी के साथ पार्टी के कई नेता भी पहुंचे. पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश, विधायक वृजमोहन अग्रवाल, सासंद रमेश बैस के साथ ही कई दिग्गज नेता उनके साथ मौजूद रहे.

    नामाकंन दाखिल करने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.