Top Story
  • रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने दिग्गज नेताओं के साथ भरा नामाकंन, पूर्व सीएम रमन सिंह भी रहे साथ

    रायपुर. रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच नामाकंन दाखिल किया. सुनील सोनी के साथ पार्टी के कई नेता भी पहुंचे. पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश, विधायक वृजमोहन अग्रवाल, सासंद रमेश बैस के साथ ही कई दिग्गज नेता उनके साथ मौजूद रहे.

    नामाकंन दाखिल करने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

  • भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जलाई कांग्रेस के मेनिफेस्टों की प्रतियां- देखें वीडियो

    रायपुर. भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने कल जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रतिया जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस ने देश द्रोही कानून खत्म करने और AFSPA कानून की समीक्षा करने का जो वादा किया है वो देशद्रोह है. अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अलगाववादियों और आतंकवादियों का साथ देकर कांग्रेस भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती है. जिसका हम विरोध करते हैं.

  • कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने भाजपा नेताओं के नाम के आगे चौकीदार लगाने पर उठाए सवाल

    रायपुर. कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आज भाजपा नेताओं के अपने नाम के आगे चौकादार लगाने पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी में लिप्त रहे भाजपा के नेताओं का अपने नाम के साथ चौकीदार लगाना चौकीदारों की अवमानना है. उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भी अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लगाया है उनके बेटे का विदेश के बैंकों में खाता है, उनका दामाद पुलिस पूछताछ से फरार है. अगर वो वाकई में चौकीदार है तो इन मामलों पर भी उन्हें कुछ कहना चाहिए.

     

    जिनकी मैडम का नाम नान घोटाले मेें आता
    जिनके पुत्र ने खोल रखा हो विदेश में खाता

    जिनका दामाद है कई दिनों से फरार
    बताओ जरा कौन है वो ऐसा 'चौकीदार'?

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 3, 2019

     

  •  वीडियो: जोरा में चलती वैन में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू

    रायपुर. राजधानी के मैरियट होटल के सामने आज सुबह एक चलती वैन में आग लग गई, हादसे में वैन जलकर खाक हो गई, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंचने के चलते नेशनल हाइवे में बड़ा हादसा होने से टल गया. गाड़ी के समय पर न पहुंचने पर बड़ा हादसा हो सकता था. ये पूरा मामला तेलीबांधी थाने का है.

  • पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने राहुल गांधी को दी पाकिस्तान से लड़ने की सलाह, मेनिफेस्टो का किया विरोध

    जगदलपुर. पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आज कांग्रेस के घोषणा पत्र पर आपत्ति जताई, केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में अलगावादियों और आतंकवादियों को बढ़ावा देने की बात कही गई है जिसका हम विरोध करते हैं. कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो देश को तोड़ने की बात कह रहा है. इस पर हमें आपत्ति है. उन्होंने कहा कि इस बात से साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों के साथ मिली हुई है. राहुल गांधी को पाकिस्तान से जाकर लड़ना चाहिए. जो कि सही साबित होगा.

  • ...7 टिकट दलालों पर कार्रवाई आयकर विभाग ने बरामद किए 1 करोड़ की संपत्ति....
    रायपुर 3अप्रैल 2019- आरपीएफ की अपराध गुप्तचर शाखा ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में न केवल सराहनीय कार्य किया बल्कि अपनी कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए आयकर विभाग को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ब्लैकमनी भी सरेंडर करवाने में मदद की. रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने बताया कि अपराध गुप्तचर शाखा/ रेसुब रायपुर के द्वारा 21मई 2018 को आरोपी देवानंद बेहरा को नगद 74 लाख 98 हजार 700 रुपए एवं 231.250 ग्राम के सोने की सिल्ली के साथ रेलवे स्टेशन से पकड़ा. आयकर विभाग ने इसी आरोपी की निशानदेही पर उसके एक अन्य कार्यालय से 31 लाख रुपए नगद बरामद किए थे यानी कुल 1 करोड़ 11 लाख 56 हजार 60 रूपए की ब्लैक मनी बरामदगी हुई. सीआईबी प्रभारी बीके चौधरी के नेतृत्व में रेल अधिनियम के तहत 1148 गिरफ्तारी की गई. इसके अलावा टिकट दलालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई. सीआईबी ने धारा 143 के तहत 7 अनाधिकृत टिकट दलालों को गिरफ्तार किया और रेल सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम में 1 रिसिवर सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं यात्री सामानों की चोरी के मामलों में आईपीसी के तहत 20 एवं सीआरपीसी के तहत 30 यानी कुल 51 मामलों में 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें 16 मार्च को यात्री सामानों की चोरी के 5 मामलों के 1 आरोपी मदन चौहान को गिरफ्तार किया गया जिससे लगभग 3 लाख रूपए के यात्री सामानों की बरामदी हुई. इतना ही नहीं 6 यात्रियों के गुम हुए/छुटे हुए सामानों की पतासाजी कर उन्हें सही सलामत सुपुर्द किया. वहीं घर से भागे हुए 5 नाबालिक बच्चों/महिलाओं को उनके माता-पिता/अभिभावकों को सही सलामत मिलाने का काम भी आरपीएफ की सीआईबी टीम ने किया है. ......CG24News की रिपोर्ट ......
  • कांग्रेस के घोषणा पत्र को बीजेपी ने लिया आड़े हाथो, अमर अग्रवाल ने गिनाई मेनिफेस्टो की खामियां

    रायपुर. आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया. जिसे छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं ने आड़े हाथों लिया है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कांग्रेस के मेनिफेस्टों की खामियां गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के इस घोषणा पत्र का भी वही हाल होगा जो साल 2014 में हुआ था. ये सारे वादे कांग्रेस ने पहले भी किए थे लेकिन  किसी भी वादे को पूरा नहीं किया था. अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी न्याय की बात कर रही है देश में 50 साल तक इनका राज रहा इस देश में बरीबी बेरोजगारी आयी ये कहा थे, और ये आज न्याय की बात कर रहे है. 2004, 2009,2014 का घोषणा पत्र देखे तो वही हश्र इस घोषणा पत्र का होगा. अमर अग्रवाल ने कहा कि हम 3 महीने में एक आर्थिक रूप से संपन्न राज्य छत्तीसगढ़ की दुर्दशा देख रहे हैं.किसानों की बात करने वाली ये सरकार केंद्र सरकार को सूची नही दे रही है 30 लाख किसान केंद्र सरकार के सुविधा का लाभ उठाने के पात्र है. सूचि नहीं देना किसानों के प्रति इनकी हमदर्दी को बताता है.इनका घोषणा पत्र अलगाववाद को बढ़ावा देने वाला, राज्य सरकार से आग्रह है की यदि केंद्र में सरकार नही आती है तो कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को घोषणा करनी चाहिये कि वे अपने बजट से 72000 देंगे. पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि देश में चुनाव के मुख्य चर्चा का विषय राष्ट्रवाद है देश एक तरफ सेना पर गर्व कर रहा है प्रसंशा कर रहा है लेकिन कांग्रेस का घोषणा पत्र सेना के अधिकारों पर कमी, सेना के बारे में गलत बिंदिया, आतंकवाद के लिए श्रेय की भावना इस घोषणा पत्र में दिखा रहा है.
     

  • मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी, अब नारायणा हॉस्पिटल से कर सकेंगे ऑर्थोपेडिक्स में डीएनबी

    रायपुर. राजधानी रायपुर में स्थित नारायणा हॉस्पिटल को ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी मेें डीएनबी कोर्स करने की मान्यता आज दिल्ली से प्राप्त हो गई है. इस कोर्स की अस्पताल को हर साल 2 सीटें मिलती हैं. एक सीट एमबीबीएस के बाद मिलती है तो वहीं दूसरी सीट ऑर्थोपेडिक्स में डिप्लोमा करने के बाद मिलती है.. एमबीबीएस करने के बाद इसके लिए डीएनबी का तीन साल का कोर्स करना होता है जबकि जो छात्र ऑर्थोपेडिक्स में डिप्लोमा कर चुके हैं उन्हें केवल दो साल का कोर्स करना होता है. श्री नारायणा अस्पताल में डॉ सुनील खेमका ऑर्थोपेडिक्स के मैनेजिंग डॉयरेक्टर हैं जिनके नेतृत्व में छात्रों को इस कोर्स को करने में काफी लाभ होगा..वहीं अस्पताल के जनरल मैनेजर अतुल सिंघानिया डीएनबी कोर्स के कोऑर्डिनेटर बनाएं गए हैं.. इस कोर्स के लिए काउंसलिंग आज से ही शुरु हो गई है.प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि डीएनबी के कोर्स के लिए राजधानी के नारायणा अस्पताल को सूचीबद्ध कर लिया गया है.. बता दें कि इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन के माध्यम से सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग की जाती है..  

  • कांग्रेस के घोषणा पत्र का कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने किया स्वागत, कहा किसान, गृहणियां, नौजवान, शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता

    रायपुर/लोकसभा चुनाव के कांग्रेस घोषणा पत्र “जन आवाज” का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इस घोषणापत्र में “न्याय” गरीबो को 7200 रू. प्रति साल की घोषणा कर गरीबों को सबसे उपर रखा गया है। गरीबो को 5 साल में 3 लाख 60 हजार रूपये मिलेगे। जन आवाज में रोजगार, किसान, व्यापार व्यवसाय उद्योग धंधो की तरक्की, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिलाओं के हित को प्राथामिकता दी गयी है। गरीबो को रोजगार देकर और सरकारी मद्द की राशि से अर्थ व्यवस्था मजबूत बनेगी और व्यापार व्यवसाय उद्योग धंधों की प्रगति होगी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी में 100 दिन न्यूनतम रोजगार गारंटी को बढ़ाकर 150 दिन किया जायेगा। भावी पीढ़ीयो के भविष्य के लिये शिक्षा पर जीडीपी का 6 प्रतिशत र्खच किया जायेगा। 


    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जन आवाज में के द्वारा सरकारी अस्पतालों को सर्व सुविधा सयंत्र बनाकर सबको स्वास्थ्य सुविधायें उपल्ब्ध करायेंगे। 22 लाख युवाओं को 6 माह में सरकारी नौकरियां दी जायेगी। ग्राम पंचायतो में 10 लाख नौकरियां नौजवानों को दी जायेगी। गरीब से गरीब अच्छे अस्पतालो में इलाल करा सकेंगे। हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ सुविधायें निःशुल्क मिलेंगी, सबको इलाज की सुविधा होगी। सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर और मजबूत बनाया जायेगा। 


    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस के जन आवाज घोषणा पत्र में युवा उद्यमियो को तीन वर्षो तक किसी भी उद्योग को शुरू करने पर किसी भी प्रकार की अनुमति से छूट दी गयी है। इसके द्वारा देश में नौजवान बड़े पैमान पर उद्योग धंधे शुरू करेंगे और इन उद्योगो में नौजवानो को रोजगार भी मिलेगा देश की प्रगति के रास्ते कांग्रेस के घोषणा पत्र जन आवाज से खुलेंगे ।

    वहीं छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने भी मेनिफेस्टों को लेकर अपने ट्वीटर हेंडलर पर पोस्ट किया है.

    https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1112994047763853312 

    लिंक पर क्लिक कर के पढ़े सीएम भूपेश का पूरा ट्वीट

  • सांसद दिनेश कश्यप का विवादित बयान, मंत्री कवासी लखमा को बताया मेंटल

    जगदलपुर में लोकसभा स्तरीय बैठक में आज भाजपा सांसद दिनेश कश्यप ने मंत्री कवासी लखमा को विक्षिप्त करार दिया.. दरअसल पत्रकार वार्ता के समय पत्रकारों ने सांसद से कवासी लखमा के बारे में सवाल किया जिसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि लखमा अपने बेटे को लांच करने की तैयारी कर रहे थे, आजकल उनकी बातें दिग्भ्रमित हो गई हैं.. वो विक्षिप्त हो गए हैं.. लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस के एक कद्दावर नेता और सालों से विधायक बनते आ रहे कवासी लखमा को सांसद दिनेश कश्यप का विक्षिप्त करार देना नुकसानदायक हो सकता है... वैसे सांसद जिसे कवासी लखमा की पीड़ा बता रहे हैं वो उनका भी दर्द हो सकता है क्योंकि लोकसभा चुनावों में इस  बार पार्टी ने उनकी जगह बैदूराम कश्यप को टिकट दिया है..

  • शराबबंदी का ढोल पीटने वाली भाजपा का कांग्रेस सरकार पर वार, शराब की कीमतें प्रिंट रेट से ज्यादा वसूलने का लगाया आरोप

    छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की बात कहने वाली भाजपा अब कांग्रेस सरकार से शराब की कीमतों को लेकर सवाल कर रही है.. छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर एक ट्वीट पोस्ट कर इस मामले में भूपेश सरकार को घेरने की कोशिश की..
    इस पोस्ट में लिखा है कि शराबबंदी का ढोल पीटने वाली भूपेश सरकार प्रिंट रेट में 10 से 50 रु. तक बढ़ाकर शराब बेच रही है। अब कोयले से भी हाथ काला करना है ठाना। 10 रु. प्रति टन ट्रान्सपोटर्स से है मांगा।
    https://twitter.com/BJP4CGState/status/1112911416653111297

    वहीं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल को टैग कर अपने ट्वीटर अकांउट पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि

    शराब की कीमत और ब्रांड में इतनी गोपनीयता क्यों बरती जा रही है ? आइना देख कर बताइए, रेट और ब्रांड छुपाते हुए आप कैसा महसूस कर रहे है ?

    https://twitter.com/Chandrakar_Ajay/status/1112957091457757184

    बता दें कि सोमवार को सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को एक आइना कोरियर के माध्यम से उपहार में भेजा है और ट्वीटर के माध्यम से उन्हें आइना देखने के लिए कहा है.. जिसके चलते आज विधायक अजय चंद्राकर ने शराब की कीमतों का जिक्र करते हुए सीएम को आइना देखने की सलाह  दी है..

    https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1112561817627181056

    लोकसभा चुनाव के चलते चुनावी माहौल बनाने के लिए भाजपा अब शराब की कीमतों का मुद्दा उठा रही है, जबकि खुद बीजेपी के शासनकाल में शराब की कीमतें प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली जाती थी.. दोनों ही सरकारों ने जनता से शराबबंदी का वादा तो किया था लेकिन इसे निभाने के लिए किसी भी सरकार ने कदम नहीं बढ़ाए..

  • मीडिया के सामने अपने ही बयान में फंसते नजर आए सांसद रमेश बैस, सुनील सोनी ने लक्ष्मण बन ऐसे किया बचाव

    रायपुर. भाजपा सांसद रमेश बैस आज मीडिया से रूबरु होते समय खुद अपने ही एक बयान में फंसते- फंसते रह गए, दरअसल बैस मीडिया से चर्चा करने के दौरान भगवान राम और रावण के युद्ध के अंत का जिक्र करते हुए बता रहे थे कि जब रावण का अंत हुआ था तो भगवान राम ने लक्ष्मण को रावण से ज्ञान लेने के लिए कहा था.. रमेश बैस के इस जवाब के बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आज के दौर में रावण कौन है.. जिसका वो कुछ जवाब नहीं दे सके.. मौके की नजाकत को देखते हुए भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सुनील सोनी ने उनका तुरंत बचाव किया और कहा कि रमेश बैस राम हैं वो उनके लक्ष्मण. 

    वहीं रमेश बैस ने कहा कि वो हमेशा पार्टी के आदेश का पालन करते आ रहे हैं और करते रहेंगे. समर्थकों के उत्साह को देखकर उन्होंने कहा कि इतने सालों में मैने यही कमाया है. आज मैं जो कुछ भी हूं वो पार्टी की वजह से हूं.