Top Story
  • मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी, अब नारायणा हॉस्पिटल से कर सकेंगे ऑर्थोपेडिक्स में डीएनबी

    रायपुर. राजधानी रायपुर में स्थित नारायणा हॉस्पिटल को ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी मेें डीएनबी कोर्स करने की मान्यता आज दिल्ली से प्राप्त हो गई है. इस कोर्स की अस्पताल को हर साल 2 सीटें मिलती हैं. एक सीट एमबीबीएस के बाद मिलती है तो वहीं दूसरी सीट ऑर्थोपेडिक्स में डिप्लोमा करने के बाद मिलती है.. एमबीबीएस करने के बाद इसके लिए डीएनबी का तीन साल का कोर्स करना होता है जबकि जो छात्र ऑर्थोपेडिक्स में डिप्लोमा कर चुके हैं उन्हें केवल दो साल का कोर्स करना होता है. श्री नारायणा अस्पताल में डॉ सुनील खेमका ऑर्थोपेडिक्स के मैनेजिंग डॉयरेक्टर हैं जिनके नेतृत्व में छात्रों को इस कोर्स को करने में काफी लाभ होगा..वहीं अस्पताल के जनरल मैनेजर अतुल सिंघानिया डीएनबी कोर्स के कोऑर्डिनेटर बनाएं गए हैं.. इस कोर्स के लिए काउंसलिंग आज से ही शुरु हो गई है.प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि डीएनबी के कोर्स के लिए राजधानी के नारायणा अस्पताल को सूचीबद्ध कर लिया गया है.. बता दें कि इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन के माध्यम से सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग की जाती है..  

  • कांग्रेस के घोषणा पत्र का कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने किया स्वागत, कहा किसान, गृहणियां, नौजवान, शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता

    रायपुर/लोकसभा चुनाव के कांग्रेस घोषणा पत्र “जन आवाज” का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इस घोषणापत्र में “न्याय” गरीबो को 7200 रू. प्रति साल की घोषणा कर गरीबों को सबसे उपर रखा गया है। गरीबो को 5 साल में 3 लाख 60 हजार रूपये मिलेगे। जन आवाज में रोजगार, किसान, व्यापार व्यवसाय उद्योग धंधो की तरक्की, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिलाओं के हित को प्राथामिकता दी गयी है। गरीबो को रोजगार देकर और सरकारी मद्द की राशि से अर्थ व्यवस्था मजबूत बनेगी और व्यापार व्यवसाय उद्योग धंधों की प्रगति होगी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी में 100 दिन न्यूनतम रोजगार गारंटी को बढ़ाकर 150 दिन किया जायेगा। भावी पीढ़ीयो के भविष्य के लिये शिक्षा पर जीडीपी का 6 प्रतिशत र्खच किया जायेगा। 


    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जन आवाज में के द्वारा सरकारी अस्पतालों को सर्व सुविधा सयंत्र बनाकर सबको स्वास्थ्य सुविधायें उपल्ब्ध करायेंगे। 22 लाख युवाओं को 6 माह में सरकारी नौकरियां दी जायेगी। ग्राम पंचायतो में 10 लाख नौकरियां नौजवानों को दी जायेगी। गरीब से गरीब अच्छे अस्पतालो में इलाल करा सकेंगे। हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ सुविधायें निःशुल्क मिलेंगी, सबको इलाज की सुविधा होगी। सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर और मजबूत बनाया जायेगा। 


    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस के जन आवाज घोषणा पत्र में युवा उद्यमियो को तीन वर्षो तक किसी भी उद्योग को शुरू करने पर किसी भी प्रकार की अनुमति से छूट दी गयी है। इसके द्वारा देश में नौजवान बड़े पैमान पर उद्योग धंधे शुरू करेंगे और इन उद्योगो में नौजवानो को रोजगार भी मिलेगा देश की प्रगति के रास्ते कांग्रेस के घोषणा पत्र जन आवाज से खुलेंगे ।

    वहीं छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने भी मेनिफेस्टों को लेकर अपने ट्वीटर हेंडलर पर पोस्ट किया है.

    https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1112994047763853312 

    लिंक पर क्लिक कर के पढ़े सीएम भूपेश का पूरा ट्वीट

  • सांसद दिनेश कश्यप का विवादित बयान, मंत्री कवासी लखमा को बताया मेंटल

    जगदलपुर में लोकसभा स्तरीय बैठक में आज भाजपा सांसद दिनेश कश्यप ने मंत्री कवासी लखमा को विक्षिप्त करार दिया.. दरअसल पत्रकार वार्ता के समय पत्रकारों ने सांसद से कवासी लखमा के बारे में सवाल किया जिसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि लखमा अपने बेटे को लांच करने की तैयारी कर रहे थे, आजकल उनकी बातें दिग्भ्रमित हो गई हैं.. वो विक्षिप्त हो गए हैं.. लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस के एक कद्दावर नेता और सालों से विधायक बनते आ रहे कवासी लखमा को सांसद दिनेश कश्यप का विक्षिप्त करार देना नुकसानदायक हो सकता है... वैसे सांसद जिसे कवासी लखमा की पीड़ा बता रहे हैं वो उनका भी दर्द हो सकता है क्योंकि लोकसभा चुनावों में इस  बार पार्टी ने उनकी जगह बैदूराम कश्यप को टिकट दिया है..

  • शराबबंदी का ढोल पीटने वाली भाजपा का कांग्रेस सरकार पर वार, शराब की कीमतें प्रिंट रेट से ज्यादा वसूलने का लगाया आरोप

    छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की बात कहने वाली भाजपा अब कांग्रेस सरकार से शराब की कीमतों को लेकर सवाल कर रही है.. छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर एक ट्वीट पोस्ट कर इस मामले में भूपेश सरकार को घेरने की कोशिश की..
    इस पोस्ट में लिखा है कि शराबबंदी का ढोल पीटने वाली भूपेश सरकार प्रिंट रेट में 10 से 50 रु. तक बढ़ाकर शराब बेच रही है। अब कोयले से भी हाथ काला करना है ठाना। 10 रु. प्रति टन ट्रान्सपोटर्स से है मांगा।
    https://twitter.com/BJP4CGState/status/1112911416653111297

    वहीं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल को टैग कर अपने ट्वीटर अकांउट पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि

    शराब की कीमत और ब्रांड में इतनी गोपनीयता क्यों बरती जा रही है ? आइना देख कर बताइए, रेट और ब्रांड छुपाते हुए आप कैसा महसूस कर रहे है ?

    https://twitter.com/Chandrakar_Ajay/status/1112957091457757184

    बता दें कि सोमवार को सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को एक आइना कोरियर के माध्यम से उपहार में भेजा है और ट्वीटर के माध्यम से उन्हें आइना देखने के लिए कहा है.. जिसके चलते आज विधायक अजय चंद्राकर ने शराब की कीमतों का जिक्र करते हुए सीएम को आइना देखने की सलाह  दी है..

    https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1112561817627181056

    लोकसभा चुनाव के चलते चुनावी माहौल बनाने के लिए भाजपा अब शराब की कीमतों का मुद्दा उठा रही है, जबकि खुद बीजेपी के शासनकाल में शराब की कीमतें प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली जाती थी.. दोनों ही सरकारों ने जनता से शराबबंदी का वादा तो किया था लेकिन इसे निभाने के लिए किसी भी सरकार ने कदम नहीं बढ़ाए..

  • मीडिया के सामने अपने ही बयान में फंसते नजर आए सांसद रमेश बैस, सुनील सोनी ने लक्ष्मण बन ऐसे किया बचाव

    रायपुर. भाजपा सांसद रमेश बैस आज मीडिया से रूबरु होते समय खुद अपने ही एक बयान में फंसते- फंसते रह गए, दरअसल बैस मीडिया से चर्चा करने के दौरान भगवान राम और रावण के युद्ध के अंत का जिक्र करते हुए बता रहे थे कि जब रावण का अंत हुआ था तो भगवान राम ने लक्ष्मण को रावण से ज्ञान लेने के लिए कहा था.. रमेश बैस के इस जवाब के बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आज के दौर में रावण कौन है.. जिसका वो कुछ जवाब नहीं दे सके.. मौके की नजाकत को देखते हुए भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सुनील सोनी ने उनका तुरंत बचाव किया और कहा कि रमेश बैस राम हैं वो उनके लक्ष्मण. 

    वहीं रमेश बैस ने कहा कि वो हमेशा पार्टी के आदेश का पालन करते आ रहे हैं और करते रहेंगे. समर्थकों के उत्साह को देखकर उन्होंने कहा कि इतने सालों में मैने यही कमाया है. आज मैं जो कुछ भी हूं वो पार्टी की वजह से हूं.

     


     

  • उड़ीसा जाने से पहले 5 मिनिट के लिए रायपुर में रुकेंगे पीएम मोदी, जवानों ने की रिहर्सल

    रायपुर. पीएम मोदी कल उड़ीसा के दौरे पर रहेंगे, उड़ीसा जाने से पहले पीएम रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर 5 मिनिट के लिए रुकेंगे. पीएम मोदी मंगलवार सुबह 9.30 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे. जहां 5 मिनिट रुकने के बाद वो उड़ीसा दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस के जवान ट्रांजिट विजिट की रिहर्सल कर रहे हैं.

  • कांग्रेस के प्रमोद दुबे के बाद भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने भरा नामांकन, जीत के लिए आजमाया ये टोटका

    रायपुर. लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया, सुनील सोनी से पहले उनके प्रतिद्वंदी प्रमोद दुबे ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. सुनील सोनी ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो हिंदु धर्म संस्कृति को मानते हैं लिहाजा शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल करने आए हैं. लोकसभा चुनाव में जीत के लिए उन्होंने मुहूर्त देखकर अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने आगे कहा कि वे रायपुर का विकास करके छत्तीसगढ़ के कर्ज को चुकाएंगे, इसी संकल्प के साथ उन्होंने महापौर का नामांकन दाखिल किया था और इसी संकल्प के साथ वो लोकसभा सांसद का चुनाव भी लड़ रहे हैं. सुनील सोनी ने इस दौरान खुद लक्ष्मण बताते हुए रमेश बैस को राम कहा.

    प्रमोद दुबे के साथ नामाकंन दाखिल करने के दौरान छाया वर्मा, सत्यनारायण शर्मा और विकास उपाध्याय भी उनके साथ पहुंचे.

    बता दें कि इस बार रायपुर लोकसभा से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही दो महापौरों पर दांव लगाया है. रायपुर लोकसभा सीट से इससे पहले भाजपा के रमेश बैस 7 बार लोकसभा सांसद का चुनाव जीत चुके हैं.

  • सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को तोहफे में भेजा आइना, कहा देश की 125 करोड़ जनता दिखाने वाली है आपका असली चेहरा रहें तैयार.

    रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को आज उपहार स्वरुप एक आइना कोरियर के माध्यम से भेंट किया. इसके साथ छत्तीसगढ़ के मुखिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकांउट पर एक ट्वीट भी किया है. अपने इस ट्वीट में सीएम ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी जी
    मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल ही ना करें। पीएम निवास के किसी कूड़ेदान में फेंक दें। लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे। इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है। तैयार हैं ना मोदी जी?

    https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1112561817627181056


    कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन में इस आइने को पैक करने के बाद इसे कोरियर के माध्यम से पीएम को भेजा जा रहा है जो कि उन्हें तीन से चार दिनों के भीतर मिल जाएगा. वहीं इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पीएम पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि आइना झूठ नहीं बोलता मैं आपको ये आइना इसलिए भेज रहा हूं ताकि आप भारतीय जनता पार्टी की हकीकत को देख सकें. पिछले 15 सालों में भाजपा के कुशासन को देखकर आप कुछ आत्म ग्लानि महसूस कर सके इसलिए आपको ये आइना भेंट कर रहा हूं.
    वहीं सीएम भूपेश के ट्वीट पर कुछ ट्वीटर यूजर्स ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी कुछ भेंट करने को कहा है.

  • बस्तर वासियों ने 2013 में ही यह जान लिया था कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ग्रामीणों को केवल ठगने का काम कर रहे हैं - भूपेश बघेल
    जगदलपुर। लोकसभा चुनावों दे प्रचार प्रसार के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमीशनखोरी करते थे अगर हमने कर्ज लिया है तो वह किसानों का कर्जा माफ, ऋण माफ, आधे दर पर बिजली और 33 किलो चावल देने के लिए केंद्र से उधार लिए हैं, ना कि कमीशन खाने के लिए। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई सवाल पूछता है तो उसे देशद्रोही माना जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहेंगे कि उन्होंने जनता के सामने वादा किया था कि विदेश से काला धन लाने व हर गरीबों को 15 लाख रुपए के साथ ही बस्तर के लोगों को रोजगार देंगे। सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 साल के कुशासन को उखाड़ फेंका है। वही 2018 में मुख्यमंत्री रमन सिंह को प्रदेश के हर किसी ने पहचान लिया - सभी आदिवासियों को जर्सी गाय देने का वायदा किया था परंतु किसी को जर्सी गाय नहीं मिली आदिवासी परिवारों में से किसी एक को नौकरी देने का वादा किया था परंतु नौकरी नहीं मिली - जबकि बस्तर वासियों ने 2013 में ही यह जान लिया था कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ग्रामीणों को केवल ठगने का काम कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री के दामाद डॉ. पुनीत को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि- ‘अगर कोई गलती नहीं की है तो क्यों छुप रहे हैं जनता के बीच आकर सच का सामना करें। सीजी 24 न्यूज़ के लिये आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • ...CIB/RPF भिलाई एवं रेसुब पोस्ट दुर्ग द्वारा एक अवैध रेलवे टिकट दलाल को कुल कीमत 55,179 रुपए के टिकट सहित पकड़ा.....
    रायपुर30मार्च 2019 -आज रायपुर मंडल क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित टिकट दलालो के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान अ.गु.शा. रेसुब भिलाई के उप निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, सउनि नरेंद्र, प्रआ एन के राजपुत, विनोद मिराशे एवं प्रभारी निरीक्षक रेसुब दुर्ग श्री पी तिवारी, उप निरी के बी गुप्ता साथ अन्य बल सदस्यों के अगुशा /रेसुब/भिलाई की सूचना पर समय 11:10 बजे दुकान गूगल ऑन लाइन सेंटर,सेक्टर 06, मैन मार्किट भिलाई, थाना सेक्टर-06 जिला दुर्ग के संचालक व्यक्ति नाम पता व अभिषेक अजिते वल्द लालचंद अजिते उम्र 32 साल साकिन-क्वार्टर न 57/E एवेन्यू ई, भिलाई जिला दुर्ग को रेलवे आरक्षित ई-टिकटो के अवैध व्यापार करने के अपराध धारा 143/179 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कमशः(1) 48 नग रेलवे आरक्षित -ई -तत्काल एवम प्रीमियम टिकट (टिकट मूल्य 55,179) (2) दो नग मोबाइल एम आई एवं samsung (3)एक नग कंप्यूटर सेट जिसमे मॉनिटर सीपीयू की बोर्ड माउस,प्रिंटर (4) नगद 5,860 रुपये (5) एक नग रजिस्टर जिसमे 10 नग पर्सनल ID लिखी हुई (6) एक नग BSNL डी-लिंक (दुकान के कागज ) को मौके पर जप्त किया गया ! मौके की अन्य कागजी कार्यवाही कर उक्त आरोपी को धारा 143 रेलवे अधिनयम के अपराध में गिरफ्तार कर मय जप्त शुदा सम्पति सहित उचित कानूनी कार्यवाही हेतू रेसुब पोस्ट दुर्ग लेकर आये।आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध रेसुब पोस्ट दुर्ग में अपराध क्रमांक 633 /19 धारा 143 रेलवे अधिनियम दिनांक 30.03.2019 दर्ज कर विवेचना में लिया गया l उक्त आरोपी व्यक्ति को दिनाँक 31.03.2019 को उचित कानूनी कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। ..CG24News के लिए लविंदर पाल की रिपोर्ट ......
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रही है दुनिया की सबसे अनोखी शादी - इस अनोखी शादी के दूल्हे सज धज कर तैयार हैं घोड़ियों में बैठकर अपनी दुल्हनों के द्वार जाने को - CG 24 News

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रही है दुनिया की सबसे अनोखी शादी -

    इस अनोखी शादी के दूल्हे सज धज कर तैयार हैं घोड़ियों में बैठकर अपनी दुल्हनों के द्वार जाने को - और यह शादी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगी दर्ज - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूरी दुनिया में पहली बार ऐसा होगा की ट्रांसजेंडर भी विवाह कर सकते हैं और इस विवाह के लिए जगह चुनी गई है भारत में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर

    और इस रायपुर में अनोखी शादी के लिए सज धज कर तैयार बैठे हैं नवीन शर्मा और जुनैद खान इंदौर से, संजय राठौर और केयूर गुजरात से, दिलीप कोसले बिलासपुर से, सुरेश पांडे और सतनाम सेन रायगढ़ से, अजय बैरागी दुर्ग से, मिथिलेश कुमार और मनीष कुमार बिहार से, गुलाम अंसारी भोपाल से, इन सबके अलावा राजधानी रायपुर से बृजेश पासवान, लोकेश कुमार, पंकज नागवानी कुछ ही देर में अपनी अपनी घोड़ियों पर बैठकर अपनी दुल्हनों के द्वार पहुंचने के लिए बारात निकालेंगे -

    इन सबके गवाह होंगे पूरे भारत से आए किन्नर प्रमुख एवं अनेक गणमान्य नागरिकों के साथ छत्तीसगढ़ के अनेक जनप्रतिनिधि -

    सीजी 24 न्यूज के लिए ज्योति राय के साथ रेखा क्रिस्टोफर की इंटरनेशनल रिपोर्ट

  • भाजपा नेताओं में इतनी भी योग्यता नही बची है कि एक बयान भी बना सकें - राजनैतिक बयान के लिए भी वेतन भोगी कर्मचारियों का सहारा लेना पड़ता है - कांग्रेस
    भाजपा नेताओं में इतनी भी योग्यता नही बची है कि एक बयान भी बना सकें - कांग्रेस पन्द्रह सालो तक रमनसिंह सरकार में हुई प्रदेश की लूट के लिए भाजपा जनता से माफी मांगे - कांग्रेस रायपुर/30 मार्च 2019। भाजपा द्वारा कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी और प्रवक्ताओं के सम्बंध में दिए बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद लोकसभा चुनावों में भी भाजपा अपनी लुटिया डूबती देख कर भाजपाई मानसिक अवसाद की स्थिति में है। इसी लिए भाजपा की भाषा मे अभद्रता और आचरण में बौखलाहट दिख रही है। राज्य में मुद्दों के अकाल से जूझ रही भारतीय जनता पार्टी के नेताओ और प्रवक्ताओं में इतनी भी योग्यता नही बची है कि वे विपक्षी दल के रूप पार्टी के पक्ष में कोई बयान बना सके और मुद्दों को उठा सके। भाजपा संगठन की इतनी दयनीय हालत हो गयी है कि उसके नेताओ और प्रवक्ताओं को अपने राजनैतिक बयान के लिए भी वेतन भोगी कर्मचारियों का सहारा लेना पड़ता है। भाजपा के मीडिया डिपार्टमेन्ट की कमान पार्टी के नेताओ के हाथ में है ही नही। भाजपा का मीडिया विभाग वेतनभोगी कर्मचारियों चला रहे हैं। भाजपा के प्रवक्ता खुद बयान तक जारी करने की हैसियत नही रखते हैं। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द उपासने अनेको बार अपनी इस पीड़ा को सार्वजनिक कर चुके है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता भाजपा को आगे भी ऐसे ही बेनकाब करते रहेंगे। कांग्रेस प्रवक्ताओं को कानूनी कार्यवाही की गीदड़ भभकी देने वाले भाजपा प्रवक्ता अपने नेताओ को सलाह दे राज्य को अपने भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी के कारण 15 साल पीछे धकेलने के गुनाह के लिए भारतीय जनता पार्टी को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिये। झलियामारी जैसे घृणित अनाचार की घटना होने देने के लिए माफी मांगनी चाहिए। रमन सिंह के दामाद द्वारा गरीबो के अस्पताल के निर्माण में की गयी लूट के लिए माफी मांगनी चाहिए, गरीबो के राशन में डकैती डाल कर किये गए 36,000 करोड़ के नान घोटाला के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। अंतागढ़ और झीरम नर संहार के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिये। भाजपा ने पिछले पंद्रह सालो में प्रदेश की जनता के खिलाफ इतने गुनाह किये है कि रमन सिंह सहित पूरे मन्त्रिमण्डल के सदस्य प्रयाग जाकर गंगा स्नान भी कर ले तो उनके पाप नही धुलने वाले। गरीबो के साथ अत्याचार की कोई माफी नही है लेकिन वास्तव में भाजपाइयों को अपने गुनाह का प्रायश्चित करना है तो वे छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो की जनता से प्रायश्चित रैली निकाल कर माफी मांगे । CG 24 News