Top Story
  • डॉ पुनीत गुप्ता के हॉस्पिटल में पुलिस की दबिश खंगाल रही दस्तावेज

    ब्रेकिंग न्यूज़ -

    राजधानी के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 50 करोड़ रुपए घोटाले के मामले मैं पुलिस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद एवं डीकेएस हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ पुनीत गुप्ता को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर नहीं आने के बाद पुलिस ने रायपुर विकास प्राधिकरण के सामने न्यू राजेंद्र नगर स्थित डॉ पुनीत गुप्ता के हॉस्पिटल पर छापा मारा जहां गोल बाजार थाना पुलिस की टीम पूरे हॉस्पिटल की तलाशी ले रही है साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जप्त करने की तैयारी भी चल रही है -

    सीजी 24 न्यूज के लिए ज्योति राय के साथ रेखा क्रिस्टोफर 

  • उल्टे चोर चौकीदार को डांटे की तर्ज पर कांग्रेस भाजपा से ही जवाबतलब कर रही है - भाजपा
    रायपुर। छग शासन के पूर्व मंत्री और भाजपा नेताद्वय अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने स्पीकर हाउस का राजनीतिक इस्तेमाल करने का अपराध करने संबंधित भाजपा के लगाये आरोप पर कांग्रेस के जवाब को निहायत ही घटिया और बेशर्मी की पराकाष्ठा बताया है। मंत्रीद्वय ने कहा कि उल्टे चोर चौकीदार को डांटे की तर्ज पर कांग्रेस भाजपा से ही जवाबतलब कर रही है जबकि उसे बिना शर्त माफी मांगना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अमर्यादित और आपराधिक आचरण करना कांग्रेस की नस्ल में हैं, भाजपा ने कभी भी आचार संहिता के दौरान किसी भी शासकीय आवास को प्रेस वार्ता आदि के लिए इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्पीकर की पत्नी को आवास में रहने का अधिकार होता है, न कि उस आवास से राजनीतिक गतिविधि संचालित करने को यह कांग्रेसी भलीभांति जानते हैं, पर चोरी और सीनाजोरी करना इन लोगों का राजनीतिक चरित्र है। नेताद्वय ने कहा कि कांग्रेस ने सर्वाजनिक रूप से श्रीमती महंत को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। क्या यह पार्टी ऐसी निर्लज्ज हो गयी है कि इतना लोकलाज भी नहीं रखना चाहती कि तकनीकी, विषयों की आड़ में किसी अपराध को उचित नहीं ठहराना चाहिए। नेताद्वय ने कहा कि अगर तकनीकी सवाल ही हो तब भी यह समझना चाहिए कांग्रेस को, कि स्पीकर किसी दल के नहीं होते, उनके आवास से इस तरह की राजनीतिक गतिविधि की जितनी भत्र्सना की जाय, कम है। श्री अग्रवाल और चंद्राकर ने कहा कि वे इस मामले को राष्ट्रपति तक लेकर जायेंगे और स्पीकर को हटाने तक दम नहीं लेंगे। मंत्रीद्वय ने सवाल पूछा कि कहीं महंत को जान-बूझ कर निपटाने के लिए कांग्रेस के भुपेश गुट की यह सोची समझी चाल तो नहीं है। भूपेश को यह भी स्पष्ट करना चाहिए। CG 24 News Lavinderpal
  • अजय चंद्राकर पर कांग्रेस का पलटवार  न्याय योजना का विरोध कर भाजपा ने अपने पूंजीपति सोच को आगे बढ़ाया
    अजय चंद्राकर पर कांग्रेस का पलटवार न्याय योजना का विरोध कर भाजपा ने अपने पूंजीपति सोच को आगे बढ़ाया किसान, मजदूर, गरीब, महिला विरोधी है भाजपा रायपुर/27 मार्च 2019। विधानसभा चुनाव में भारी पराजय के बाद लोकसभा चुनावों में भाजपा की लुटिया डूबती देखकर बौखलाहट में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की बयानबाजी पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आरएसएस और भाजपा की राष्ट्रवाद की सच्चाई को सभी भारतवासी और छत्तीसगढ़वासी बखूबी जानते और समझते है। मजदूर, किसानों, ठेलो, गुमटी वालो, पान ठेला, रिक्शा ठेला चलाने वाले कुलियो गरीबों की घर की महिला की खाता में 72000 रू. प्रतिवर्ष न्यूनतम आय देने की गारंटी योजना न्याय की घोषणा कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि किसी भी गरीब हितकारी फैसले से चंद बड़े पूंजीपतियों साझेदारों की हिमायत भाजपा को पेट में दर्द होने लगता है। किसान, गरीब, मजदूर एवं युवाओं की आर्थिक संकट दूर करने जब योजना बनाई जाती है तब भाजपा को पीड़ा होती है। भाजपा नेताओं की गरीब विरोधी सोच के कारण ही छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के 15 सीट में समेट दिया। अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाकर भाजपा मोदी को घर बैठायेगी। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना देश के इतिहास की विफलतम योजनाओं में से एक है। बीजेपी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अजय चंद्राकर की सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना जब लागू की गई तो छत्तीसगढ़ के लगभग सारे अस्पतालों ने और डॉक्टरों ने और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तक ने इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया था। अब जब कांग्रेस पार्टी ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लाई है, जो बीमा आधारित योजना नहीं गरीबों को स्वास्थ्य सेवा आधारित योजना आदिवासी इलाकों में सुदूर अंचलों में स्वास्थ्य सेवा में बेहतरी लाने का संकल्प है। जीडीपी का 1.08 प्रतिशत जो आज स्वास्थ्य में खर्च होता है, को बढ़ाकर 3 प्रतिशत तक ले जाने और बेहतर अस्पताल ज्यादा डॉक्टर उपलब्ध कराने के सर्वांगीण स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यक्रम कांग्रेस ने सामने रखा है तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की हवाइयां उड़ने लगी है। कमीशनखोरी पर आधारित आयुष्मान बीमा योजना की विफलता के बचाव में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही देश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में गुणात्मक सुधार आएगा और अजय चंद्राकर जी की सरकार ने जिस तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं को खिलवाड़ किया, जिस तरीके से दबाव में कमीशन खोरी हुई उसके लिए अजय चंद्राकर को देश और प्रदेश कभी माफ नहीं करेगा। छत्तीसगढ़ में शराब सरकारी दुकानों से बेचने के मंत्री मंडलीय फैसले मं भागीदार रहे अजय चंद्राकर द्वारा शराबबंदी को लेकर व्यक्त चिंता पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में शराब का दुरूपयोग करने की भरपूर कोशिश की। पाटन, धरसींवा, सांकरा, भाठापारा, बलौदाबाजार में बड़े पैमाने पर अवैध शराब पकड़ाई भी थी। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अजय चंद्राकर के द्वारा लगाये गये कांग्रेस प्रत्याशियों को सरकारी गाड़ी में शराब पहुंचाने के आरोप को निराधार, बेबुनियाद और तथ्यहीन करार दिया। अजय चंद्राकर आश्वस्त रहे कि शराब द्वारा चुनाव को प्रभावित करने में भाजपा के प्रयत्न लोकसभा चुनावों में भी विधानसभा चुनावों की ही तरह विफल होंगे। छत्तीसगढ़ से लोकसभा की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को ही सफलता मिलेगी। CG 24 News
  • श्रीमती ज्योत्सना महंत पर आचार संहिता के आरोप राजनैतिक विद्वेषवश - कांग्रेस
    *श्रीमती ज्योत्सना महंत पर आचार संहिता के आरोप राजनैतिक विद्वेषवश - कांग्रेस* *स्तरहीन और गलत बयानी के लिये भाजपा विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगे* *भाजपा में लोकतांत्रिक मर्यादा भी नहीं बची* *रायपुर/27 मार्च 2019।* विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की पत्नी तथा कांग्रेस की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत के ऊपर लगाये गये आचार संहिता के आरोपों को कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की खीझ बताया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि श्रीमती ज्योत्सना महंत को कोरबा लोकसभा क्षेत्र का कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने से भारतीय जनता पार्टी घबरा गयी है। श्रीमती महंत को प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद पूरे कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। कोरबा क्षेत्र के लोग कांग्रेस को सुशिक्षित महिला प्रत्याशी जो उनके सुख दुख में वर्षो से सहभागी रही है कि तुलना भारतीय जनता पार्टी के गुमनाम और निष्क्रिय प्रत्याशी से कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी अपनी सुनिश्चित हार से घबरा कर कांग्रेस प्रत्याशी के ऊपर गलत आरोप लगा रही है। पति के निवास में रहना एक पत्नी का अधिकार है। श्रीमती ज्योत्सना महंत ने जब अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा किया था तब तक उन्होने लोकसभा के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन नहीं दाखिल किया था ऐसे में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप निराधार और राजनैतिक विद्वेषवश लगाये गये है। यदि सरकारी आवास में पत्रकारों से चर्चा करना आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है तो यह अपराध भारतीय जनता पार्टी का हर नेता लगातार कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी सांसद के रूप में आबंटित अपने शासकीय निवास में रोज पत्रकारों से चर्चा करते है। इलेक्ट्रानिक मीडिया के संवाददाताओं को बयान देते है। भारतीय जनता पार्टी की परिभाषा में यह सब भी आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भाजपा ने पत्नी पर झूठे निराधार आरोपों की आड़ लेकर विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद की मर्यादा को ठेस पहुंचाने का काम किया है। भाजपा में जरा भी लोकतांत्रिक मर्यादा के पालन की नैतिकता बची हो तो वह विधानसभा अध्यक्ष से अपने इस स्तरहीन बयानबाजी के लिये माफी मांगे।
  • ब्रेकिंग न्यूज़ भारतीय जनता पार्टी की अवैध चुनाव सामग्री पकड़ाई पुलिस ने ट्रक को किया जप्त
    ब्रेकिंग न्यूज़ भारतीय जनता पार्टी की अवैध चुनाव सामग्री पकड़ाई पुलिस ने ट्रक को किया जप्त जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी की अवैध चुनाव सामग्री को जांच टीम ने पकड़ा है एक मिनी ट्रक जिसका नंबर सीजी 04 एचसी 3582 है में भारतीय जनता पार्टी की चुनाव सामग्री जगदलपुर भेजी गई थी जांच के दौरान पाया गया कि उसमें निर्धारित मात्रा से डबल चुनाव सामग्री भेजी गई है उक्त वाहन को जगदलपुर पुलिस ने जप्त कर लिया है जांच जारी है - CG 24 News - Akash Mishra
  • पति के साथ क्षेत्र में लगातार सक्रियता बनी टिकिट का आधार -
    विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित - पति के साथ क्षेत्र में लगातार सक्रियता बनी टिकिट का आधार - मिला लाभ ,
  • एक चौकीदार जगदलपुर में भी आया है - चौकीदार ने सही रूप से नहीं की चौकीदारी: भूपेश बघेल
    चौकीदार ने सही रूप से नहीं की चौकीदारी: भूपेश बघेल एक चौकीदार जगदलपुर में भी आया है जगदलपुर : कलेक्ट्रेट भवन के सामने बने मिशन कंपाउंड मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बस्तर लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा चौकीदार सही रूप से चौकीदारी नहीं किया। जिसकी वजह से उद्योगपतियों द्वारा करोड़ों अरबों रुपए लेकर भाग गए। चौकीदार ये देखने के बाद भी उन्हें नहीं रोका। वहीं भूपेश बघेल ने बताया कि तीन चौकीदारों में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं दूसरा अमित शाह जबकि तीसरे चौकीदार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को बताते हुए कहा कि जो अभी जगदलपुर आये हुए है। इन चौकीदारों द्वारा कमीशन खोरी काफी किया गया। जिसके चलते गरीबों के लिए बटने वाले चावल, धान खरीदी, मोबाइल व अन्य जुमलेबाजों में जनता के पैसे को खा गए। मोदी सरकार पर हमला करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी के बाद में एक पैसे की भी सच्चाई नहीं है। जो गरीबों को लूट कर पैसा बैंकों में जमा करवाया गया था। उसे भी चोरों को देने के बाद भारत से भगवा कर विदेश भेजा गया। वही अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए देने के बाद भी आई है। अब जो कांग्रेसी नया सांसद चुना जाएगा वह दिल्ली की संसद में बस्तर की आवाज को बुलंद करेंगे। वहीं श्री बघेल ने कहा कि साढे चार लाख पट्टा जो निरस्त कर दिया गया था उसे आदिवासियों को फिर से दिया जाएगा। वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि चौकीदार बनने की बजाये कुछ और भी बन जाओ लेकिन चौकीदार कभी मत बनना। चौकीदार का काम बीजापुर में महिला को चप्पल पहनाना है या फिर जाकर सफाई कर्मचारियों के पैर धोना है। मोदी ने वोट के अलावा कुछ भी नहीं बोलते है। वहीं कश्यप परिवार पर निशाना साधते हुए कवासी लखमा ने कहा कि स्व. बलीराम कश्यप द्वारा अनेकों अच्छे काम किए गए। लेकिन उनके दोनों बेटों ने कोई काम अच्छे रूप से नहीं किया। एक बेटा जहां वसूली करने बैठा है, तो दूसरा बेटा दिल्ली में जाकर सो जाता है। मोदी ने उन कश्यप परिवार को कचरे में फेंक दिया है। वही मोदी को भी इस बार हटाना है और उसे लंदन शिफ्ट कराना है। क्योंकि प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनाना है। वहीं सांसद पद की दावेदारी कर रहे दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी, की 20 साल के इतिहास को बदलना है। जो आवाज आज तक दबी रही। उसे दिल्ली में फिर से उठाना है। भाजपा की सरकार होने के बाद भी इस बार विधानसभा चुनाव में दसों चौकीदार फेल होने के साथ ही कोमा में चले गए हैं। कांग्रेसी के सांसद बनने के बाद सबसे पहले एनएमडीसी के निजीकरण को रोकने के साथ ही जो खदान बिक रहे हैं उस पर भी रोक लगाना है। तीन लाख वोटों से जीता जाएगा और बस्तर का इतिहास बदल दिया जाएगा। इस दौरान जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन, विधायक लखेश्वर बघेल, विधायक मोहन मंडावी, देवती कर्मा, सत्तार अली, हरीश कवासी, फूलो देवी नेताम अरविंद नेताम के अलावा काफी संख्या में कांग्रेसी गण मौजूद थे।
  • येदियुरप्पा डायरी के खुलासे से स्पष्ट है* *केवल चौकीदार ही नहीं, पूरी  भाजपा भ्रष्ट है - शैलेश नितिन त्रिवेदी
    *येदियुरप्पा डायरी के खुलासे से स्पष्ट है* *केवल चौकीदार ही नहीं, पूरी भाजपा भ्रष्ट है* *शुचिता और मर्यादा, कानून और संविधान, जवाबदेही और जिम्मेदारी से जुड़े सवाल देश पूछ रहा है* *जांच नहीं होने देने रोकने, सत्य को छिपाने, सबूतों का दबाने का खेल* *छत्तीसगढ़ की ही तरह दिल्ली की सरकार में भी जारी है* *छत्तीसगढ़ की ही तरह दिल्ली में जनादेश से ही होगा भ्रष्ट तंत्र का अंत* *रायपुर/25 मार्च 2019।* येदियुरप्पा डायरी के खुलासे पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि न्यूज मैगजीन ‘कारवां’ द्वारा किये गए महत्वपूर्ण खुलासे में ‘येदियुरप्पा डायरी’ के नाम से खबर और डायरी सामने आई है, जिसमे केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा संगठन के शीर्ष नेतृत्व के लगभग सारे लोग शामिल हैं। इन पर 1800 करोड़ के रिश्वत का इल्जाम है। 1800 करोड़ की रिश्वत लेने वाले ये वो लोग है जो जीरो टॉलरेंस एवं पारदर्शिता का ढोंग रचकर, आडंबर फैलाकर विगत 5 वर्षो से देश को गुमराह करते आ रहे है, जिनके हाथ में देश की रक्षा, वित्त, गृह, प्रधानमंत्री का पूरा कार्यालय और देश की सरकार है। ये वही लोग है जिन्होने 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व कैग के तत्कालिन प्रमुख विनोद राय की मदद से यूपीए-II सरकार पर भ्रष्टाचार के झूठे और काल्पनिक आरोप लगाये, भ्रम फैलाया और झूठ पर सत्ता में आये। केंद्र में सरकार बनाते ही विनोद राय को पद्मभूषण सम्मान सहित बैंको के राष्ट्रीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर उपकृत किया गया जो इनकी मिलीभगत का जीताजागता सबूत है । प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि येदियुरप्पा डायरी के अनुसार बदले गये 2690 करोड़ में से 1800 करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पहुंचाया गया। इस डायरी के प्रत्येक पेज पर येदियुरप्पा के हस्ताक्षर है, इस डायरी के अंदर भारतीय जनता पार्टी के शीर्षतम नेतृत्व के नाम दर्ज है जिन्हे रिश्वत दी गई। 1000 करोड़ रुपये भाजपा की सेंट्रल कमेटी को दिया गया, जिसमे नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सब बैठते थे। फिर व्यक्तिगत लेनदेन भी है जिसमे नेताओ के नाम दिए गए हैंः- अरुण जेटली 150 करोड़, राजनाथ सिंह 100 करोड़, आडवानी 50 करोड़, मुरली मनोहर जोशी 50 करोड़, गडकरी के बेटे की शादी 10 करोड़। यहाँ तक कि 250 करोड़ जजेस के लिए भी लिखने की हिमाकत की गयी है। बाकायदा हर पेज पर येदुरप्पा जी के हस्ताक्षर भी है। कारवां ने लिखा है कि इसके बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीडीटी, अरुण जेटली, राजनाथसिंह, नितिन गडकरी, भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व से पूछा गया कि क्या ये डायरी सही है और आपकी क्या प्रतिक्रिया है तो किसी ने भी कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बात-बात पर बौखला जाने वालों की खामोशी इन आरोपों की गंभीरता को प्रमाणित करता है। ये डायरी अगस्त 2017 से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास है लेकिन जिस प्रकार से पनामा पेपर और अगस्ता वेस्टलैंड के घोटालों को दबाया गया उसी प्रकार येदुरप्पा डायरी को भी मोदी सरकार के दबाव में ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। न खाऊंगा न खाने दुंगा के नारे लगाकर बना चौकीदार तो चोर है ही, अब तो येदुरप्पा डायरी से यह तथ्य भी प्रमाणित हो गया कि इस चौकीदार की पूरी मंडली ही चोर है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि येदियुरप्पा डायरी को लेकर वित्त मंत्री जेटली जी के पास अधिकारी गये, लेकिन जांच की अनुमति नहीं दी गयी। सीबी डीटी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डारेक्ट टेक्सेस के अध्यक्ष सुशील चंद्रा जी को फोरेन्सिक जांच एवं ईडी प्रवर्तन निदेशालय से जांच की मांग की गयी लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी जी से लेकर भाजपा के सारे नेतृत्व पर 1800 करोड़ की घूस लेने के इल्जाम है। जो देश के सबसे बड़े पदों पर आसीन है। जो रक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, गृहमंत्रालय, पीएमओ चलाते है, देश की सरकार चलाते है। डायरी उजागर हुयी है, विडियो उजागर हुआ है, कागजातों पर हस्ताक्षर है। आयकर विभाग ने सरकार से ईडी प्रर्वतन निदेशालय से जांच करवाने की मांग की, लेकिन मोदी सरकार ने अनुमति देने से इंकार कर दिया। भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व भ्रष्टाचार में संलिप्त है और भाजपा की सरकार जांच ही नहीं होने दे रही है। अगर इस डायरी में कोई सच्चाई नहीं है तो मोदी सरकार को जांच कराने में क्या परेशानी है? *प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इन सवालों के जवाब देश की जनता को चाहिये। शुचिता और मर्यादा, कानून और संविधान, जवाबदेही और जिम्मेदारी से जुड़े इन सवालों को मोदी सरकार से पूरा देश पूछ रहा हैः-* *येदियुरप्पा डायरी से उजागर हुआ भयानक, भयावह भ्रष्टाचार किस-किस भाजपा नेता ने किया?* *1800 करोड़ की राशि किसने लूटी और यह राशि कहां गयी?* *भ्रष्टाचारी कौन है, 1800 करोड़ की राशि किसके जेब में गयी?*
  • भाजपा उम्मीदवारों के बारे में कुछ जानकारियां
    राजनांदगांव  लोकसभा से प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय को उम्मीदवार बनाया गया है। राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़े संतोष पार्टी के विभिन्न पदों का दायित्व निभा चुके हैं। राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं। पंडरिया विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। युवा मोर्चा के विभिन्न दायित्वों में रह चुके हैं। 
    रायपुर लोकसभा से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया गया है। रायपुर नगर निगम के महापौर एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे सुनील सोनी, छात्र राजनीति में सक्रिय रहते छात्र आन्दोलनों से जुड़े रहे। वे दुर्गाकालेज महाविद्यालय के अध्यक्ष भी रहे। 
    बिलासपुर लोकसभा से अरूण साव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पेशे से अधिवक्ता अरूण साव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं। 
     
    महासमुंद लोकसभा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू को पार्टी ने उम्मीदवार बनायाहै। वे खल्लारी विधानसभा से एक बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। किसान मोर्चा से जुड़कर किसानों के हित में कार्य करते रहे हैं। 
    दुर्ग लोकसभा से पूर्व विधायक विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है। पाटन से विधायक रहे विजय बघेल ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 2008 में पराजित किया था। पूर्व में भिलाई 3 चरौदा के नगर पंचायत अध्यक्ष रहे। वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं। 
    कोरबा लोकसभा से ज्योतिनंद दुबे को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। पूर्व में विधायक के चुनाव लड़ चुके थे। पूर्व में खाद्य आयोग के अध्यक्ष थे। वे सांसद प्रतिनिधि भी रहे हैं।  साथ ही एसीसीएल में जुड़कर कर्मचारियों के हित में कार्य करते रहे हैं। CG 24 News
  • रायपुर लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी  - दो महापौर आमने-सामने

    लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के सभी प्रत्याशियों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने कर दी है प्रदेश की राजधानी में दो महापौर आमने-सामने हैं - कांग्रेस ने पहले ही महापौर प्रमोद दुबे के नाम की घोषणा कर दी है आज भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व महापौर सुनील सोनी को रायपुर लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर के रमेश बैस और उनके समर्थकों द्वारा दी जा रही चेतावनी को दरकिनार कर दिया है अब दोनों महापौरों के कार्यकालों का जनता आकलन करेगी और अपना वोट देकर उनके राजनैतिक भाग्य का फैसला करेगी - अब यहां दोनों महापौर को अपने-अपने कार्यकाल की अच्छाइयों और बुराइयों का आकलन करने का समय आ गया है - उन्हें जनता को बताना पड़ेगा मेरी कमीज उसकी कमीज से साफ कैसे है - CG 24 News के लिये लविंदरपाल की रिपोर्ट

  • 23 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया - कौन है वो ? जाने उनके बारे में

    शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के शंकर नगर चैक स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए आज उनकी शहादत को याद किया गया - इस अवसर पर राजधानी रायपुर के अलग-अलग संस्थाओं से युवा जन प्रतिनिधि बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । सबसे पहले सुबह रायपुर नगर निगम व शहीद विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में मूर्ति पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को नमन किया गया ।

     

    इस अवसर पर शहीद विचार मंच के सुखबीर सिंघोत्रा व अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया - आज हम सब भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन करते हैं, और इस दिन शहीद दिवस के रुप में पूरा देश सभी शहीदों को श्रृद्वांजलि अर्पित कर इनके प्रति आभार व्यक्त करता है क्योंकि हम सब आजाद भारत में चैन से जी रहे हैं ।

     

    देश में इस दौर में खड़ा हैं जब दुश्मन पाकिस्तान देश कहीं ना कहीं अपनी नापाक हरकतों से देश की सीमाओं और देश के अंदर आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से कमजोर करने में लगा हुआ है ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी भगत सिंह के विचारों से प्रेरणा ले और आतंकवाद से देश को मुक्त करवाने के लिये आगे आयें। शहीद दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के भगत सिंह चैंक में दिन भर देशभक्त अनेक संस्थाओं के साथ साथ युवाओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर शहीदों को नमन कर श्रृद्वांजलि अर्पित की - जिनमें मुख्य रुप से शहीद विचार मंच के सुखबीर सिंघोत्रा व अमरजीत सिंह छाबड़ा, शहीद हेमू कलाणी विचार मंच के विजय जैसिंघानी व सभी सदस्य, शहीद भगत सिंह फैन्स क्लब के सभी सदस्य, समर्थ संस्था के पदाधिकारी, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा - पूर्व महापौर सुनील सोनी, सहित अनेक नागरिक उपस्थित हुए । CG 24 News Report

  • छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा -
    रायपुर ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा....भारत सरकार ने जस्टिस त्रिपाठी को लोकपाल का बनाया सदस्य....आदेश मिलते ही अजय कुमार त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा दिया....प्रशांत मिश्रा होंगे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश -- CG 24 News