Top Story
  • किसान प्रणाम योजना नया धोखा, मोदी सरकार आदतन किसान विरोधी - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज
     
     
    • मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों की समृद्धि में बाधक
    • छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ मोदी सरकार कर रही भेदभाव- कांग्रेस 
    • किसान प्रणाम योजना नया धोखा, मोदी सरकार आदतन किसान विरोधी

    रायपुर 27 जुलाई 2023

     प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा किसानों को गुमराह कर रही है। किसान प्रणाम योजना किसानों के साथ नया धोखा है। हकीकत यह है कि केंद्र की किसान विरोधी, उद्योगपति हितैषी मोदी सरकार किसानों के साथ लगातार छल कर रही है। न तो किसानों को वादे के मुताबिक लागत का दोगुना मूल्य मिल रहा। न ही केंद्र सरकार ने कृषि और किसान हित में कोई कदम उठाए। उर्वरको की सब्सिडी खत्म करने जैविक खाद के प्रमोशन का षडयंत्र किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है क्योंकि यहां किसानों की सरकार है। किसानों ने भाजपा को ठुकराकर कांग्रेस को चुना है। मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों से राजनीतिक प्रतिशोध निकाल रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ किसान सम्मान निधि में भेदभाव किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के किसानों को रासायनिक खाद के लिए तरसाया जा रहा है। केंद्र सरकार यहां के किसानों की जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध नहीं करा रही। छत्तीसगढ़ का कोटा कम किया गया है।


    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों की समृद्धि में बाधक बनी हुई है। मोदी सरकार नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को राहत देने के नाम पर जो ताजा ढोंग किया है, उसका छत्तीसगढ़ के अन्नदाता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला। प्रदेश भाजपा छत्तीसगढ़ के किसानों को भ्रमित कर वाहवाही लूटने की व्यर्थ कोशिश कर रही है। छत्तीसगढ़ के किसान अच्छी तरह वाकिफ हैं कि 15 साल तक भाजपा की राज्य सरकार ने किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है और 9 साल से भाजपा की मोदी सरकार भी यही कर रही है। भाजपा किसानों को पूंजीपतियों का बंधुआ बनाने के लिए ही तीन काले कानून लेकर आई थी। कांग्रेस ने भाजपा की साजिश को बेनकाब किया और किसानों का साथ देकर उन काले कानूनों को वापस लेने मजबूर किया।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भाजपा की मोदी सरकार अन्याय कर रही है। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों के साथ न्याय किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिये किसानों को 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का समर्थन मूल्य दिया। अन्य उपज और वनोपज का अधिक दाम दिया। वनोपज खरीदी का दायरा बढ़ाया ताकि किसानों और वनवासियों के जीवन में खुशहाली आये। भाजपा की केंद्र सरकार ने इसमें अड़ंगा लगाकर अपने असल चरित्र का प्रमाण दिया।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री तक से झूठ कहलवाया कि केंद्र सरकार धान खरीदी करती है। जबकि किसान जानते हैं कि उनका पूरा धान भूपेश बघेल सरकार खरीद रही है। कांग्रेस ने किसान के साथ ही खेतिहर मजदूर को भी न्याय दिया और गौ माता की सुध लेकर गोधन योजना को धरती पर उतारा। आज छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत है। भाजपा तो गांवों को, किसानों को, खेत खलिहान को बर्बाद करने पर तुली रही। अब चुनाव नजदीक है तो भाजपा नए सिरे से ढोंग कर रही है। भाजपा के नेता जो आज मोदी मोदी कर रहे हैं, इन्होंने एक बार भी छत्तीसगढ़ के किसानों की बात करने की हिम्मत नहीं की। किसान अब की दफा भाजपा का ऐसा सफाया करने तैयार हैं कि आठ-नौ के आगे की गिनती भूल जाएंगे। CG 24 News 
     
  •  रिलायंस रिटेल स्टोर में ग्राहकों के साथ धोखा - MRP से कीमतें ज्यादा बताकर कम करने का मामला

    *रिलायंस रिटेल स्टोर में ग्राहकों के साथ धोखा 

    MRP से कीमतें ज्यादा बताकर कम करने का मामला*

    *रिलायंस रिटेल स्टोर स्मार्ट बाजार में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी* *डिस्काउंट का ऑफर देकर ग्राहकों को लुभाने वाला फार्मूला*

    MRP एमआरपी से ज्यादा कीमतें दर्शा कर कीमतें घटाने का मामला रिलायंस स्टोर में सामने आया है ग्राहकों को आकर्षित करने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है |

    किसी भी सामान की कीमतों को बढ़ाकर बताना फिर उस पर डिस्काउंट देकर धोखाधड़ी करने का काम रिलायंस रिटेल स्टोर में चल रहा है | अपनी बिक्री बढ़ाने और लाभ अर्जित करने शॉपिंग मॉल, बड़े रिटेल स्टोर, दुकानदारों एवं संस्थानों द्वारा डिस्काउंट ऑफर की स्कीम चलाई जाती है जिसमें अनेक वस्तुओं पर एक के साथ एक फ्री दो के साथ एक फ्री तीन के साथ दो फ्री इस तरह के लुभावने ऑफर लिखकर ग्राहकों को आकर्षित करने धोखाधड़ी की जाती है | रिलायंस रिटेल स्टोर जो मॉल्स में स्मार्ट बाजार के नाम से चल रहे हैं वहां भी ग्राहकों को धोखे में रखकर ऐसे ही लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं जहां पोस्टर पंपलेट लगाकर कीमतों को ज्यादा दर्शा कर कम किया जाता है | हम आपको बता दें कि एवरेडी कंपनी के 9 वाट के बल्ब की कीमत ₹260 लिखकर उसे ₹65 में बेचने का ऑफर रिलायंस रिटेल स्टोर द्वारा दिया जा रहा है जबकि एवर रेडी कंपनी के उसी बल्ब की पैकिंग डब्बे पर एमआरपी ₹150 अंकित है इस प्रकार रिलायंस रिटेल स्टोर द्वारा एमआरपी ₹260 बताकर ग्राहकों को धोखा देने का प्रयास किया गया है जोकि दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है |

     

    रेंट कंट्रोल मूल्य निर्धारण पर नजर रखने वाले विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी भूमिका का निर्वहन क्यों नहीं कर रहे हैं ग्राहकों के साथ हो रही धोखाधड़ी पर संज्ञान क्यों नहीं ले रहे क्यों उन्हें किसी की शिकायत का इंतजार रहता है और अगर किसी ने शिकायत कर भी दी तो जांच की लंबी प्रक्रिया में उलझा कर न्याय देने में इन अधिकारियों द्वारा देरी की जाती है जिसके कारण आम आदमी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता | वहीं दूसरी ओर शासन के चुने हुए जनप्रतिनिधि और प्रशासन में नियुक्त अधिकारी इन सब मामलों की ओर कभी ध्यान ही नहीं देते | उपभोक्ताओं को भी जागरूकता का परिचय देते हुए पंपलेट पोस्टर पर लिखी गई किंतु और संबंधित वस्तु की पैकिंग पर दर्शाई गई एमआरपी अधिकतम खुदरा मूल्य के अंतर को ध्यान पूर्वक देखना चाहिए और संबंधित दुकानदार रिटेल स्टोर के संचालकों के सामने विरोध दर्ज कराना चाहिए उनके द्वारा दिए जा रहे धोखे से उन्हें अवगत कराना चाहिए और उन्हें यह भी जताना चाहिए कि हम जागरूक हैं इस तरह की धोखाधड़ी उपभोक्ता बर्दाश्त नहीं करेगा | अब देखने वाली बात यह है की इस तरह के मामलों पर मीडिया की प्रमाण सहित खबरों के आधार पर संबंधित विभाग एवं शासन प्रशासन संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही करता भी है या फिर आम नागरिकों को इनके द्वारा ठगने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

  • कितनी संपत्ति जब्त की ?  कोयला सच  CM Bhupesh

    बताओ तो कितनी संपत्ति जब्त की? #कोयला_का_सच

     

  •  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से राजनीति में आने का किया आव्हान - कहा आपके आने से ही प्रदेश आगे बढ़ेगा

     

    Inbox
    Search for all messages with label Inbox
     
    Remove label Inbox from this conversa
     
     
     
     
     
     

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से राजनीति में आने का किया आव्हान और कहा कि आपके आने से ही प्रदेश आगे बढ़ेगा

    मुख्यमंत्री धमतरी के युवा सोमेश्वर का जोशीला भाषण सुनकर हुए गदगद, गले लगाकर दिया आशीर्वाद और बजवायीं तालियाँ

    युवाओं से भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की कई अहम घोषणाएं

     
    दन्त चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्र में 2 साल देंगे अपनी सेवाएं
     
    स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट और छत्तीसगढ़ी भाषा में अध्यापकों की होगी नियुक्ति
     
    धमतरी कन्या महाविद्यालय में पीजी कोर्स होगा प्रारंभ
     
    मुख्यमंत्री ने राजधानी के इंडोर स्टेडियम में रायपुर संभाग के युवाओं से की भेंट-मुलाकात

    रायपुर, 23 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इन्डोर स्टेडियम में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत में धमतरी से आये युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनो का छत्तीसगढ़ विषय पर जोशीले तरीके से अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जोशीले भाषण से इतना खुश हुए कि सोमेश्वर को अपने पास बुलाकर गले लगा लिया और सिर पर रखकर आर्शिवाद दिया। मुख्यमंत्री ने सोमेश्वर के लिए युवाओं से खचा-खच भरे स्टेडियम में तालियाँ बजवायीं। 

    मुख्यमंत्री से इंजीनियरिंग की छात्रा शगुन श्रीवास्तव ने पूछा कि आपकी सरकार युवाओं को राजनीति में लाने के लिए क्या प्रयास कर रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जितने ज्यादा युवा राजनीति में आएंगे उतना ही अधिक लोगों को पढ़े-लिखे युवाओं का नेतृत्व मिलेगा और हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया। धमतरी के भुजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से उनके पढ़ाई के दौरान आई समस्या के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया की बचपन में गांव में सड़कें, बिजली, नाली की समस्या को देखता था। मुझे लगता था कि विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है। मेरे मन में भी आया कि मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा। मैने शुरूआत की और निरंतर संषर्घ के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचा हूॅ। मै पूरी कोशिश करता हूँ कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। 

    रायपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आये बड़ी संख्या में युवाओं से मुख्यमंत्री सीधे रूबरू हुए। इस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री समक्ष अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने न केवल उनके बाते सुनी बल्कि मौके पर ही युवाओं की मांग पर कई अहम घोषाणाएं की। मुख्यमंत्री ने युवाओं की मांग पर दन्त चिकित्सकों को 2 साल ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ करने, शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी में पीजी कोर्स प्रारंभ करने, स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति, फीजियोथेरेपी कॉलेज में छात्रावास की व्यवस्था सहित छत्तीसगढ़ी भाषा में अध्यापक भर्ती करने की घोषणा की। भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम की शुरूआत राजगीत अरपा पैरी के धार से हुई।

    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष युवाओं ने मेरे सपनों के छत्तीसगढ़ पर अपने विचार, कविता और भाषण की प्रस्तुत किए। उसके पश्चात मुख्यमंत्री ने युवाओं से बातचीत की। पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया। धर्मेश नायक ने कहा कि हमने टैटू आर्ट का कोर्स किया है। उन्होंने महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग की जिससे टैटू कलाकारों को प्रोत्साहन मिले। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर विचार कर कार्यवाही करने की बात कही। 

    इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र भोजराज धनगर ने स्कूल स्तर पर प्रशिक्षित कला के शिक्षक नियुक्त करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा अभी संगीत विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालय खोले जा रहे हैं, उसके बाद निश्चित रूप से स्कूली स्तर पर भी से लागू किया जाएगा। कसडोल के देवेंद्र सतनामी ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज आने-जाने के लिए बसों में फ्री टिकट की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।

      कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक गायिका सुश्री आरू साहू, ऋषि वालिया बैंड इंडियन रोलर्स और राहुल नायक के बैंड की प्रस्तुति हुई। जब भी रायपुर आओगे आधारित विडियांे का विमोचन हुआ। इस अवसर पर आदिम जाति विभाग मंत्री श्री मोहन मरकाम, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष विधायक श्री कुलदीप जूनेजा, विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव सुश्री संकुतला साहू, श्रीमती अनिता योगेश शर्मा खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल की अध्यक्ष श्री सन्नी अग्रवाल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, खेल एवं युवा कल्याण के सचिव एन.एन.एक्का. रायपुर कमिश्नर श्री संजय अलंग, कलेक्टर डॉ. नरेन्द्र सर्वेश्वर भूरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारीगण उपस्थित थे।
  • महाकाल मंदिर तक पहुंचा पानी भस्म आरती भी पानी में खड़े होकर की गई.

    मध्य प्रदेश में लगातार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. नदी, नाले उफान पर हैं, आवागमन बाधित हो रहा है, निचली आवासीय बस्तियां जलमग्न हो गई हैं. उज्जैन में महाकाल मंदिर की ज्योतिर्लिग तक पानी पहुंच गया है और भस्म आरती भी पानी में खड़े होकर की गई.

  • चावल चोर भूपेश सरकार, 600 करोड़ का घोटाला -- Dr Raman Singh

    दाऊ @bhupeshbaghel

    जनता ने आपको प्रदेश का विकास करने के लिए चुना था, कांग्रेस पार्टी का विकास और प्रदेश का विनाश करने के लिए नहीं। 

     

    चावल चोर भूपेश सरकार ने पीडीएस योजना में ₹600 करोड़ का घोटाला कर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है।

    जिसे खाद्य मंत्री ने स्वयं स्वीकार कर कहा है कि अनियमितता हुई है।

    दाऊ @bhupeshbaghel जनता ने आपको प्रदेश का विकास करने के लिए चुना था, कांग्रेस पार्टी का विकास और… pic.twitter.com/tawtiwlpYL

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) July 20, 2023

     

     
     
  •  शासन की अनुमति के बिना निर्वस्त्र नग्न प्रदर्शन - 29 आरोपी गिरफ्तार
    *विधानसभा मानसून सत्र के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे 267 लोगों के द्वारा नौकरी करने वालों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नग्न प्रदर्शन* थाना विधानसभा में अनेक धाराओं के तहत अपराध दर्ज आमा सिवनी मोड़ के पास विधानसभा रोड में नग्न प्रदर्शन करने आये प्रदर्शनकारियों को ड्यूटी में तैनात पुलिस बल के द्वारा रोकने काफी प्रयास किया गया, किन्तु प्रदर्शनकारी बातों को ना मानकर उग्र हो गये। अश्लील अवैधानिक प्रदर्शन को रोकने हेतु पुलिस बल द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया जिस दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई। प्रदर्शनकारियों द्वारा जिला प्रशासन से निर्वस्त्र होकर विधानसभा घेरने हेतु अनुमति मांगी गयी थी जिन्हें अनुमति न देकर निरस्त कर दिया गया था और उन्हें जानकारी भी उपलब्ध कराई गई थी जो मांग आप लोगो के द्वारा की जा रही है उनमें से पूर्व में भर्ती हुए और लंबे समय से कार्यरत फ़र्ज़ी जाति प्रमाण पत्र वाले 267 लोगों पर कार्यवाही के संबंध में राज्य शासन द्वारा संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु वर्ष 2020 में पत्र जारी किया गया था. इसमें से 40 लोगों को बर्खास्त किया जा चुका है, कुछ के प्रकरण में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है जबकि ज़्यादातर प्रकरणों में माननीय न्यायालय से स्टे है. इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अवैधानिक और भारतीय सामाजिक मूल्यों के विपरीत निर्वस्त्र होकर अश्लील प्रदर्शन किया गया पुलिस टीम द्वारा निर्वस्त हो कर प्रदर्शनकर रहे 29 आरापियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों का मोबाईल फोन चेक करने पर उनके द्वारा निर्वस्त्र होकर बनाये गये अश्लील विडीयो को सोशल मिडिया के विभिन्न ग्र्रुपों में वायरल भी कर दिया गया था। जिस पर 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्र. 213/23 धारा 146, 147, 353, 332, 294 भा.द.वि. तथा 67(ए) आई.टी. एक्ट का अपराधा पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेजा गया। प्रदर्शनकारीयों द्वारा बनाये गये अश्लील विडीयो को यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मिडिया में या अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार कर अश्लीलता फैलाया जाएगा तो उसके विरूद्ध भी आई.टी.एक्ट की धारा 67(ए) के तहत कार्यवाही की जा सकती है, अतः नग्न प्रदर्शन के वीडियो अग्रेषित ना करें।
  • *पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई महिला सीमा हैदर पर विशेष रिपोर्ट*
    *पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई महिला सीमा हैदर पर विशेष रिपोर्ट* 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर आईसी 814 को आतंकवादी हाईजैक करके कंधार ले गए थे | इंडियन एयरलाइंस के इस विमान में 180 यात्री और 15 क्रू मेंबर थे, इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों की मांग थी कि उनके साथी जैशे मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, अहमद जरगर और शेख अहमद उमर सईद सहित कुल 5 लोगों को भारत की जेलों से रिहा किया जाए | *195 भारतीय के लिए तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने आतंकवादियों की मांगों के सामने घुटने टेकते हुए तीन खतरनाक आतंकवादियों को कंधार पहुंचा कर 195 भारतीयों को आजाद करवाया था |* पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ दुबई नेपाल होते हुए भारत के हृदय स्थल नोएडा में अवैध रूप से बिना वीजा के अपने प्रेमी के पास पहुंच गई और इतने बड़े सफर के दौरान कहीं पर भी किसी भी देश की सुरक्षा व्यवस्था ने उसकी जांच नहीं की जिस पर सवाल उठना लाजमी है, सवाल क्यों न किए जाएं ? क्योंकि पड़ोसी देश पाकिस्तान मे हिंदुओं के साथ प्रताड़ना और धर्म परिवर्तन बात आम है, हिंदुओं की बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से लगातार भारत में जासूसों और आतंकवादियों को भेजकर अस्थिरता फैलाने की कोशिशें करता रहता है | सीमा पर पाकिस्तान द्वारा लगातार हमले किए जाते हैं ड्रोन के माध्यम से हथियारों एवं नशीले पदार्थों की स्मगलिंग सप्लाई की जाती है | *आतंकवादी देश पाकिस्तान की महिला जो अवैध तरीके से बिना वीजा भारत पहुंच सकती है उसपर विश्वास कैसे किया जा सकता है ?* ऐसे में एक महिला अपने चार बच्चों के साथ एक भारतीय युवक से मोहब्बत होने की बात कह कर नेपाल में शादी करवा कर भारत पहुंचती है | और तमाम सुरक्षा एजेंसियां हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती हैं | पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग को लेकर पाकिस्तान के डाकुओं ने भारत सरकार को खुलेआम चेतावनी दी कि यदि सीमा को वापस नहीं भेजा गया तो पाकिस्तान में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाएगा और हिंदू मंदिरों को तोड़ दिया जाएगा, पाकिस्तानी डाकू ने 2 दिन बाद अपनी चेतावनी को अंजाम तक पहुंचा दिया, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रह रहे हिंदू परिवारों के साथ मारपीट की गई और 2 ऐतिहासिक मंदिरों को तोड़ दिया गया और आगे भी अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई | *हिंदू परिवारों की जान बचाने सीमा को पाकिस्तान भेजा जाना कितना उचित ?* अब विचार करने वाली बात यह है कि जब 195 भारतीयों के लिए 3 खतरनाक आतंकवादियों को रिहा कर उन्हें बचाया गया था तो आज फिर पाकिस्तान में रह रहे हजारों हिंदुओं की जान के बदले पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत पहुंची सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज कर भारत सरकार हजारों हिंदुओं की जान की चिंता क्यों नहीं करती ? गौर करने वाली बात यह भी है कि टीवी चैनलों और अखबारों में बताया जा रहा है कि सीमा हैदर पाकिस्तान में किराए के मकान पर रहती थी तो फिर उसके पास इतनी राशि कहां से आई कि वह अपने चार बच्चों के साथ दो देश की यात्रा कर तीसरे देश भारत पहुंच सके ? - सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान में उसके बैकग्राउंड की जांच करें और उसकी दिए गए बयानों की सत्यता की जांच करने के बाद ही कोई निर्णय ले अन्यथा कोई भी पाकिस्तानी अवैध रूप से हिंदुस्तान आ जाएगा और इसी तरह प्यार मोहब्बत का हवाला देकर सरकार से यही रहने देने की मांग करने लगेगा तो यह देश के लिए खतरनाक साबित होगा | भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के तथाकथित प्रेमी सचिन के बैकग्राउंड की भी जांच करना चाहिए, सचिन के माता पिता क्या करते हैं सचिन क्या करता है ? बहरहाल पाकिस्तान से अवैध रूप से आई इस तथाकथित महिला पर भरोसा ना कर भारत सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए इसे तुरंत पाकिस्तान के हवाले कर दिया जाए या फिर पाकिस्तान में रह रहे तमाम हिंदुओं को भारत में शरण देकर उनकी जान-माल की रक्षा भारत सरकार करें | इस पूरे प्रकरण में सुरक्षा एजेंसियों की खामियों पर भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह अवैध रूप से बिना वीजा के भारत में प्रवेश न कर सके |
  • सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाये गन्ने का रस, फिर देखें कमाल

    भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है। तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है। जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है। गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है। यह सभी अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद गरीबों में बांट देना चाहिए।

    शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से क्या फल मिलता है-

    1. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।

    2. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।

    3. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।

    4. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।

    5. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है।

    6. यदि शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है।

  • राजा अब राजा न रहकर लल्लूराम हो गए - कोयले की कालिख से रंगा कांग्रेस का चेहरा - बृजमोहन

    कोयले की कालिख से रंगा कांग्रेस का चेहरा- बृजमोहन

    कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पूरक-भाजपा



    रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोयला घोटाले के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचार के साथ है। कोयले की कालिख में छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी पुती हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीबीआई विशेष अदालत ने छत्तीसगढ़ के एक पुराने कोल ब्लॉक आवंटन के मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद , उनके पुत्र सहित अन्य को दोषी ठहराया है। यह छत्तीसगढ़ के फतेहपुर ईस्ट कोल ब्लॉक से संबंधित है। इस मामले में आपराधिक धोखाधड़ी कर कोल ब्लॉक हासिल किया गया था।   उन्होंने कहा कोयले की कालिख में कांग्रेस का चेहरा हमेशा काला हुआ है। एक लाख 76 हजार करोड़ के कोयला घोटाले को भारतीय जनता पार्टी ने सामने लाया। इसके बाद मोदी जी ने सारे कोल ब्लॉक कैंसिल करके नीलामी के आधार पर कोल ब्लॉक आवंटन की व्यवस्था की। छत्तीसगढ़ में कोयले की कालिख में पूरी सरकार का चेहरा रंगा हुआ है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पूरक हैं। 

    छत्तीसगढ़ के कॉल ब्लॉक के मामले में सीबीआई अदालत ने धोखाधड़ी के माध्यम से कोल ब्लॉक प्राप्त करने का मामला प्रमाणित पाया है। कांग्रेस की सरकार ने तो इस मामले को समाप्त कर दिया था परंतु अदालत ने कहा कि हम इस मामले को समाप्त करने की अनुमति नहीं देते हैं और जांच के आधार पर यह साबित हुआ है कि कांग्रेस के दिल्ली के नेताओं से लेकर, कांग्रेस के शीर्षस्थ नेताओं से लेकर राज्यों के नेता भी कोल घोटाले में बड़े माध्यम रहे हैं। कोल घोटाले में जिनको प्रमुख रूप से दोषी पाया गया है वह कांग्रेस के पूर्व सांसद हैं, उनके बेटे हैं, उद्योगपति हैं, उस समय के सचिव हैं। इस बारे में सोनिया जी को, राहुल जी को स्पष्ट करना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के   घोटालेबाज लोगों के खिलाफ क्या कांग्रेस कार्रवाई करेगी? छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है। हम कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी कोयले की कालिख से पुती हुई है और कोयले की कालिख से ही अपनी पार्टी को चलाती है और ऐसी पार्टी को आने वाले समय में 2023 में और 2024 में जनता खारिज करेगी।

    श्बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जैसे बरसात के समय लोग अपने घरों की मरम्मत करते हैं, वैसे ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मरम्मत का काम किया है और कहीं ऐसा न हो पूरी कांग्रेस पार्टी बारिश में बह जाएं। क्योंकि दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। डीएमएफ घोटाले के आरोप लगाने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को अपमानित करके प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया और उन को मंत्री बनाया गया। इसके पहले कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले वरिष्ठ मंत्री जिन्होंने कहा कि 7 लाख गरीबों को मैं घर नहीं दे पा रहा हूं, उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसे आरोप लगाने वाले को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री टेकाम जी से मंत्री पद छीन कर उनको अपमानित किया गया है। सभी जानते हैं कि प्रेमसाय सिंह टेकाम किस से जुड़े हुए हैं। किस गुट को बिलॉन्ग करते हैं। लेकिन लगता है राजा अब राजा न रहकर लल्लूराम हो गए।
     यह चारों घटनाक्रम इस बात को प्रमाणित करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार पर जो लगातार आरोप लगाती रही है, उन आरोपों को  कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मान लिया है और इसीलिए उन्होंने कहा कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव होगा और 3 महीने के लिए, 100 दिनों के लिए प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया है।
       उन्होंने पूछा  इस समय सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया तो ताम्रध्वज साहू जी को क्यों नहीं बनाया गया , पहले मोहन मरकाम को मंत्री क्यों नहीं बनाया। पिछड़ा वर्ग आदिवासी वर्ग अनुसूचित जाति वर्ग इनका क्या हुआ? कांग्रेस में इनकी कोई कीमत नहीं रही। पहले 78 परसेंट आरक्षण के नाम पर सबको भुलावे में रखा गया और अब कांग्रेस अध्यक्ष पद और मंत्री के नाम पर उनका अपमान किया जा रहा है। इसे किसी भी स्तर पर छत्तीसगढ़ में कोई भी वर्ग संतुष्ट नहीं है। सबको ठगने का काम किया है। यह भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी ने किया है और यह जो कुछ हो रहा है, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर हो रहा है।

     भूपेश बघेल और सिंहदेव के बीच आपस में जो कुछ है उसके कारण पूरे छत्तीसगढ़ को पीड़ा झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है कि यह भूपेश की सरकार नहीं है यह ठगेश की सरकार है। छत्तीसगढ़ में भूपेश की सरकार ने  ढेर सारे घोटाले  किए हैं। छत्तीसगढ़ के धन को खाने का काम कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कर रहा है। 
      संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल व शहर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल मौजूद रहे।

  • चंद्रयान के लॉन्चिंग पर पुरे देश में उत्साह

    चंद्रमा काफी लंबे समय तक वैज्ञानिकों और प्रेम करने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। भारतीय वैज्ञानिकों की करीब 10 वर्ष से भी अधिक समय से इसकी सतह पर रुचि रही है। वैज्ञानिक इसकी सतह पर खोज करने के लिए लगातार मिशन चलाते रहे हैं। फिलहाल, भारत इसी के उद्देश्य से अपने सबसे प्रतिष्ठित और ड्रीम मिशन चंद्रयान-3 

    आज भारत का तीसरा मून मिशन 'चंद्रयान-3' लॉन्च हो रहा है. इसे दोपहर के 2 बजकर 35 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा जाएगा.

  • मोदी - शाह  छत्तीसगढ़ भाजपा के वेंटिलेटर - कांग्रेस
    चौतरफा निराशा में डूबी भाजपा डिप्रेशन की शिकार- कांग्रेस

    रायपुर/13 जुलाई 2023। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि चौतरफा निराशा में डूबी भाजपा डिप्रेशन का शिकार है। इसके केंद्रीय नेताओं से लेकर स्थानीय नेताओं तक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।  हिमाचल, कर्नाटक के बाद अब पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में बुरी तरह ठुकराए जाने से भाजपा को अहसास हो गया है कि अब पूरे देश में दुर्गति होना तय है। छत्तीसगढ़ में तो भाजपा की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि पार्टी का अस्तित्व बचाने छत्तीसगढ़ दौरे के लिए मोदी - शाह दौड़ लगा रहे हैं। तू चल, मैं आया की तर्ज पर एक आकर जाता है तो दूसरा चला आता है। चार साल से छत्तीसगढ़ को भूले बैठे मोदी को अब हर हफ्ते छत्तीसगढ़ का सपना आ रहा है। छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। भाजपा में महाभारत इस तरह चरम पर है कि केंद्रीय गृह मंत्री देश की चिंता छोड़ छत्तीसगढ़ भाजपा की वजूद बचाने बार -बार आ रहे हैं और हर बार निराश होकर जा रहे हैं। सब कुछ बदल के देख लिया। लेकिन भाजपा की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा। मोदी- शाह वेंटिलेटर बन कर कृत्रिम सांसें दे रहे। कोई फर्क नहीं पड़ना। वेंटिलेटर भी काम नहीं आने वाला।

    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा के सारे नेताओं की बयानबाजी साबित कर रही है कि सभी कुंठित मानसिकता के गुलाम बन गए हैं। टिकट कटने की आशंका इन्हें सता रही है। छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने का ख्वाब देख रहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को खुद की टिकट का भरोसा नहीं है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का भी यही हाल है। घोषणा पत्र समिति से बाहर हो गए तो भय सता रहा है कि अब आगे क्या होगा। उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याएं दिखने लगीं। इतने दशक से कर क्या रहे थे? खुद साबित कर रहे हैं कि न मंत्री रहते हुए कुछ किया न विधायक रहते। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की मनोदशा भी यही है। इनके प्रदेश अध्यक्ष को कोई पसंद नहीं कर रहा। सब अपने आप में सिकंदर हैं। हालत यह है कि दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा। मौजूदा जो तेरह हैं, चार माह बाद दस भी नहीं बचेंगे। यही भाजपा की बौखलाहट की असली वजह है।