Sports News
  • Indian Premier League-16: 23 रन से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लगातार 5वां मैच हारी दिल्ली कैपिटल्स

    Indian Premier League-16: दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने मौजूदा सीजन में लगातार 5वां मुकाबला गंवाया है। इस जीत से बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल के 7 नंबर पर है, जबकि दिल्ली निचले पायदान पर है।

    Indian Premier League-16: दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना सके।

  • दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 11 को
    दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 16वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां दोनों टीम कप्तान रोहित और वार्नर अपनी पहली जीत की तलाश में होंगे।  दोनों टीमों को आईपीएल सीजन 2023 में अब तक जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में कांटे का मुकाबला देखने को मिलने वाला है। अगर दोनों टीमों का आईपीएल 2023 में बेहद ख़राब फॉर्म प्रदर्शन रहा है। दिल्ली और मुंबई ने इस सीजन का अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। ऐसे में टीमें इस मैचे में पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद में मैदान पर उतरेंगी। दोनों टीम के प्रदर्शन का आंकलन प्वाइंट टेबल से लगाया जा सकता है। जहां मुंबई 2 हार के साथ 9वें और दिल्ली कैपिटल्स 3 हार के साथ 10वें पायदान पर काबिज है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बल्लेबाजा बड़े-बड़े शार्टस आसानी से खेलते नजर आते हैं। वहीं मुकाबले में टॉस की अहम भूमिका होती है। ज़्यादातर टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेज करना पसंद करती हैं। दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, रिले रोसौव, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमेन पॉवेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार, खलील अहमद। मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अरशद खान, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला।
  • योग भवन में संभागीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 अप्रैल से

    छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा राजधानी रायपुर के फुंडहर स्थित योग भवन में 24 अप्रैल से सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा ने नगर निगम रायपुर के सभाकक्ष में विभिन्न संस्थानों के योग विशेषज्ञों एवं निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का संचालन करने वाले योग प्रशिक्षकों की बैठक ली। बैठक में छत्तीसगढ़ योग आयोग के छठवें स्थापना दिवस 25 अप्रैल के आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारी पर चर्चा हुई और कार्ययोजना तैयार की गई। इस दिन योग पर विशेष कार्यक्रम सुभाष स्टेडियम में मनाने का लिए निर्णय लिया गया।
    बैठक में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव  एम.एल. पाण्डेय, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के योग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष  भगवंत सिंह,  रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के डॉ. कप्तान सिंह, एम्स रायपुर के डॉ. मृत्युंजय राठौर, विप्र महाविद्यालय से श्रीमती रंजना मिश्रा, नेहरू युवा केंद्र से  अर्पित तिवारी सहित गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधि और योग प्रशिक्षक गण उपस्थित थे।

  • श्रीमती ममता साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेल के अनुभव को साझा किया

    भेंट-मुलाकात, दुर्ग शहर विधानसभा, ग्राम गंज मंडी

    श्रीमती ममता साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेल के अनुभव को साझा किया, इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रदेश के लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, इससे हमारे छत्तीसगढ़ के खेल और संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।

  • IPL 2023 : आज से IPL का आगाज, पहले मैच में धोनी के धुरंधरों से भिड़ेगी पंड्या की पलटन, कब और कहां देखे लाइव,देखिये दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज आज होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी।

    महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने टूर्नामेंट में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा 4 खिताब जीते हैं। 13 में से 11 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और 9 बार फाइनल भी खेला। पिछले सीजन के 14 में से टीम 4 ही मैच जीत सकी थी। इस कारण उन्हें 9वें नंबर पर रहकर टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा था।टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स बेन स्टोक्स, मोईन अली, डेवोन कॉन्वे, मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रीटोरियम में से हो सकते हैं। महीश तीक्षणा शुरुआती मैचों के लिए अवेलेबल नहीं हैं।

    पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे

    IPL में पूरे 4 साल बाद ओपनिंग सेरेमनी होगी और 3 साल बाद टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी कि टीमें 7 लीग मैच अपने घरेलू ग्राउंड और बाकी लीग मैच विपक्षी टीम के घरेलू ग्राउंड पर खेलेंगी। आगे स्टोरी में हम गुजरात और चेन्नई का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, दोनों के टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।

    दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

    गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अलजारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।

    इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर।

    चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रीटोरियस/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह।

    इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे।

  • World Boxing Championship:देश की मेडलवीर बेटी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास लगातार दूसरी बार जीता सोना मैरी कॉम के बराबर पहुंची

    भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने दिल्ली में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। वे ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बनी हैं।50 KG वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निखत ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया। वहीं, 75 किग्रा कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज केटलीन पार्कर को 5-2 से हराया। 

    डिफेंडिंग चैंपियन निखत ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर शुरुआत से ही सटीक मुक्के बरसाए
    डिफेंडिंग चैंपियन निखत ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर शुरुआत से ही सटीक मुक्के बरसाए। उन्होंने वियतनामी बॉक्सर के हमलों को चकमा देने के लिए अपने तेज फुटवर्क का प्रयोग किया और पहली बाउट में दबदबा कायम रखा। तेलंगाना की इस मुक्केबाज निखत ने पहला राउंड 5-0 जीता।दसरे राउंड में गुयेन ने शानदार वापसी की और बाउट को 3-2 से जीतकर मुकाबले को रोमांचक कर दिया। ऐसे में आखिरी राउंड में निखत ने संयम बनाए रखा और एक जबर्दस्त पंच जमाकर सभी जजों को प्रभावित किया। उन्होंने इस बाउट को भी एकतरफा अंदाज में जीता
  • IND VS AUS 3rd ODI Live : हार्दिक- कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, 269 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया के सामने 270 रन का टारगेट

    IND VS AUS 3rd ODI Live : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर सिमट गई. इंडिया को इस मैच को जितने के लिए 270 रन का लक्ष्य मिला है.

    टीम इंडिया ने सीरीज में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को ऑलराउट किया है. हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव के 3-3 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 269 रन से स्कोर पर आल आउट कर दिया. पहले दो मैच बेहतरीन बैटिंग करने वाले मिचेल मार्श इस मुकाबले में भी 47 रन की पारी खेल कर आउट हुए.

  • ODI World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से शुरू होगा World Cup...इस दिन खेला जाएग फाइनल मुकाबला, सामने आई बड़ी जानकारी

    नई दिल्ली : ODI World Cup 2023 : इस साल खेले जाने वाले वनडे विश्वकप की मज़ेबानी भारत को मिली है. वहीं, 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर कुछ बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

    ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2023 इंडिया में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं, फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्वकप के लिए BCCI की ओर से कुल 12 वेन्यू तय किए गए हैं. इसमें अहमदाबाद के अलावा, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं.

    वहीँ इसके आलावा BCCI’ ने वॉर्मअप मैचों के लिए 2-3 एक्स्ट्रा वेन्यू भी तय कर सकता है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे. यह मैच 46 दिन तक चलेगी.

  • IND vs AUS :टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच आज, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    भारतीय टीम( india team) का कारवां चेन्नई( chennai) पहुंच चुका है. यहां मेजबान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

    टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। शुरुआती दोनों वनडे में उसका टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। ऐसे में चेन्नई में उसे इस गलती से बचना होगा. दूसरी ओर, कंगारू टीम विशाखापत्तनम में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है। चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 साल बाद वनडे में भिड़ रही हैं।टीम इंडिया(india team)  की नजर अपने घर में लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीतने पर लगी है।

    दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन( playing eleven) 

    भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

    ​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबट/एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।

  • स्टार्क ने तेरह साल से नहीं बदला अपना प्लान
    विशाखापत्तनम। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में सनसनीखेज पांच विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने खुलासा किया है कि पावरप्ले के ओवरों में फुल लेंथ पर बॉलिंग करने की उनकी योजना पिछले 13 सालों से नहीं बदली है और इसने उनको अच्छा रिजल्ट दिया है। स्टार्क को रविवार को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 53 रन देकर पांच विकेट लिए। सीरीज में अब तक हुए दो मैचों में वो आठ विकेट ले चुके हैं। पावरप्ले के दौरान स्ट्राइक करने की पेसर की क्षमता भारत में दिखी। सीरीज के दूसरे मैच में स्टार्क के चार विकेट धमाकेदार ओपनिंग स्पैल के दौरान आए, जिसने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के तुरंत बाद बैकफुट पर ला दिया। स्टार्क की नई गेंद को स्विंग कराने की क्षमता और पारी की शुरूआत में जल्द विकेट लेना एक ऐसा गुण है जिसने बाएं हाथ के इस गेंदबाद को अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में अच्छा रिजल्ट दिया है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी रणनीति नहीं बदलेंगे जिससे उन्हें सिर्फ 100 से अधिक एकदिवसीय मैचों में अपने देश के लिए 219 विकेट लेने में मदद मिली है। स्टार्क ने खेल के बाद कहा, मेरी योजना 13 साल से नहीं बदली है। पूरी लेंथ की गेंदबाजी करें, स्टंप्स पर बॉल डालें, कोशिश करें कि स्विंग हो। लंबे समय से मेरी भूमिका रही है कि मैं पावरप्ले में विकेट लेने की कोशिश करूं। कभी-कभी इसका मतलब है कि मैं शायद अधिक महंगा हूं, लेकिन मैं सभी तरीकों से आउट करने की कोशिश करता हूं, इसलिए यह पिछले दो मैचों में कोई नया गेम प्लान नहीं है। जब आपके पास एक शक्तिशाली बल्लेबाजी इकाई है जो भारत के पास है, यदि आप पावरप्ले में विकेट ले सकते हैं तो इसका मतलब है कि हम कुछ मामलों में खेल को नियंत्रित कर सकते हैं, जो कि आज हमने किया।
  • टीम इंडिया पस्त,10 विकेट से पराजित
    विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह पटखनी दी। 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 11 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। ये मैच कई मायनों में भारत के लिए निराशाजनक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम सिर्फ 26 ओवर्स ही खेल पाई और 117 रनों के स्कोर पर ऑल आउट गई। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये। भारतीय बल्लेबाजों में सिफऱ् विराट कोहली ही 30 रनों के आंकड़े को पार कर पाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने साहसिक पारी खेलते हुए नाबाद 29 रन बनाये।
  •  10 नए खेलो इण्डिया सेंटर्स की स्वीकृति पर साव ने प्रधानमंत्री मोदी व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार माना

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ में 10 नए ‘खेलो इण्डिया’ सेंटर्स की स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए यह एक बहुत बड़ा और ऐतिहासिक कदम है। आज की इस बड़ी उपलब्धि के लिए श्री साव ने छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ियों को और खेल प्रेमियों को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी है।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि जब से देश में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से भारत सरकार हर क्षेत्र में योजना बनाकर काम कर रही है। खेल के क्षेत्र में भी लगातार काम हो रहा है। खेल और खिलाड़ियों की तरक्की के लिए योजना बनाकर व्यापक तौर पर काम हो रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 10 नए ‘खेलो इण्डिया’ सेंटर्स की स्वीकृति को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास को सही दिशा और प्रोत्साहन मिलेगा। श्री साव ने बताया कि फुटबॉल के लिए मुंगेली, सूरजपुर, कोरबा और बलरामपुर जिले में, तीरंदाजी के लिए दन्तेवाड़ा और महासमुन्द में, हॉकी के लिए बस्तर और जाँजगीर-चाँपा में, कबड्डी के लिए बेमेतरा तथा कुश्ती के लिए धमतरी में खेलो इण्डिया सेंटर्स खोले जाएंगे। श्री साव ने कहा कि इससे पूर्व भी प्रदेश के सात अलग-अलग जिलों में अलग-अलग खेलों के लिए केन्द्र खोलने की स्वीकृति मिली है। स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ये बहुत बड़ा और ऐतिहासिक कदम है।