Top Story
  • राहुल गांधी का कल रायपुर दौर,पुनिया के साथ चलेगा बैठको का दौर .....
    रायपुर14 मार्च 2019- 15 मार्च को राहुल गांधी के दौरे को लेकर पीएलए पुनिया ने कहा कि...यूनिवर्सल हेल्थ केयर दुनिया मे एक अहम मुद्दा है और छत्तीसगढ़ में भी इसको हमने स्वीकार किया है। हमने यहां पर मेनिफेस्टो में रखा था और 500 करोड़ का प्रोविजन भी हमने इस पर रखा है। तो इसी पर गैर सरकारी संगठन के माध्यमों से एनजीओ ने एक प्रोग्राम ऑर्गनाइजीएशन किया है उसमें राहुल गांधी कल आ रहे है। लोकसभा चुनाव में प्रत्यासियों के नामों को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि....पूरे हिंदुस्तान में लोकसभा के चुनाव को लेकर टिकट फाइनल करने की मीटिंग लिस्तीएड है। परसो 16 से 17 तारीख में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। नेताओं के रिश्तेदारों की टिकिट की मांग को लेकर पुनिया ने कहा कि....टिकिट मांगने में कोई रुकावट नहीं है लेकिन मानक वही रहेगा जो विधानसभा में रहा है। जो जीत सकता है, किसी सिफारिस या दबाव में किसी को टिकिट वितरण नहीं किया जाएगा। ....CG24 News के लिए लविंदर पाल की रिपोर्ट.....
  • खनिज विभाग का अमला कहीं नजर नहीं आता - सांठगांठ से पूरे प्रदेश में चल रहा अवैध उत्खनन

    चैन माउंटेन से निकाली जा रही रेत, विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध उत्खनन बालोद। जिले में खनिज विभाग की मौन स्वीकृति के चलते खुलेआम मशीन से रेत का अवैध खनन व परिवहन बेखौफ किया जा रहा हैं - एक तरफ शासन का कहना है कि रेत खनन सी एम डी सी करेगी लेकिन जिला खनिज अधिकारी के पास अभी तक कोई आदेश नही आया है। जिसके चलते खुले आम खनिज विभाग के नाक के निचे मशीन से रेत निकाल लिया गया और चोरी छुपे रेत निकाला जा रहा है ऐसे में प्रशासन की नाकामी व उदासीनता साफ दिख रही है। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर वनांचल ग्राम पंचायत घोटिया में रेत माफिया द्वारा बिना अनुमति के चैनमाउंटेन रेत निकाला जा रहा था विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है बालोद जिले में खनिज माफियाओं द्वारा लगातार शासन की खनिज संपदा का दोहन किया जा रहा है लेकिन खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है या कहे कि इनकी संरक्षण प्राप्त हो रहा है। रेत, 500 का पर्ची देकर 3500 Rs. ले रहे -- खनिज विभाग के अनुसार ग्राम घोटिया में हेंड ब्रोकन से 12 मार्च तक रेत निकालने की अनुमति दी गई थी लेकिन उसके आड़ में चैन माउंटेन लगाकर हाईवा में लोडिंग किया जा रहा था - जबकि जिले में कहीं भी मशीन से रेत निकालने का अनुमति नहीं है - लेकिन रेत माफियाओं द्वारा ग्राम पंचायत के जिम्मेदार पदाधिकारी से साठगांठ कर चैन माउंटेन के माध्यम से दिन रात रेत निकाल कर खनिज संपदा का बेजा दोहन किया गया है।  लगभग 25 से 30 हाईवा रेत घाट पर ही खड़े थे - रेत माफियाओं द्वारा रेत निकालने की तैयारी चल रही थी इस दौरान जब मौके पर मीडिया टीम पहुँची तो रेत खदान में अफरा-तफरी मच गई। सभी हाईवा वाहन वापस होने लगे, वहीं रेत माफिया भी नजर बचाकर भागते नजर आए। मौके पर पाया गया कि मशीन से रेत खनन कराने का काम जिले के गुरुर ब्लॉक के ठेकेदार ओमू साहू के द्वारा किया जा रहा है जो अपने आप को मंत्री पुत्र का करीबी बताता है साथ ही इस अवैध रेत खनन व परिवहन में कई बड़े ठेकेदार व राजनीतिक नेताओं की गाड़ियां लगी हुई थी। रेत परिवहन के लिए घाट पर लगी हुई गाड़ियों के ड्राइवर व मजदूरों से बात करने पर उन्होंने नाम न छापने की शर्त में बताया कि पंचायत के द्वारा हाइवा गाड़ियों से 3500 रु लेकर 500 रू का पर्ची दिया गया है। ग्रामीणों की मानें तो अवैध खनन सरपंच और उपसरपंच के संरक्षण में हो रहा है -- मीडिया के पहुंचने के कारण उनके मंसूबों पर पानी फिर गया।  ग्रामीणों ने बताया कि जनदर्शन में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती - और कार्यवाही करने के लिए स्टाफ को भेज रहा हूं कह कर रेत माफियाओं को विभाग द्वारा सूचित कर दिया जाता है जिससे कि रेत माफिया पहले ही सतर्क हो जाता है और अपना वाहन निकाल कर चले जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व शासन के नियम से 3 गुना अधिक 400 से 500 रेत रायल्टी लिया जा रहा था - जिसके बाद अब हाइवा वाहनों से लगभग 3500 रेत रायल्टी लिया जा रहा है इस मामले की जांच नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में रेत माफिया अपने आपको जिले की मंत्री का करीबी बता रहा है और इसके आड़ में रेत माफिया खनिज संपदा का अवैध तरीके से दोहन कर रहे हैं। जिले में लगातार अधिक रायल्टी ले रहे है रेत माफिया बालोद जिले में लगभग 2 महीने से अधिक रॉयल्टी लेने की शिकायतें मिल रही है। पहले सुंदरा रेत खदान खदान में 700 से 900 रुपए ले रहे थे इसके बाद ओरमा रेत खदान में भी 600 से 900 तक रेत रायल्टी लिया जा रहा है इसकी जानकारी खनिज विभाग को होने के बावजूद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वही सत्ता पक्ष के नाम पर चल रहे रेत के अवैध खनन से सरकार की छवि धूमिल हो रही है अवैध खनन कर्ताओं पर अब तब तक दंडात्मक कार्रवाई ना करना प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही और भ्रष्टाचार को सीधा प्रदर्शित करता है। इस मामले संजारी बालोद विधानसभा विधायक संगीता सिन्हा से संपर्क करने पर उन्होने कहा कि मैं अभी मीटिंग में हु पूर्व विधायक से बात कीजिये। सीजी 24 न्यूज के लिए बालोत से लक्ष्मण देवांगन की रिपोर्ट

  • ब्रिटिश संसद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करेगा सम्मान
    रायपुर ब्रेकिंगः। ब्रिटिश संसद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान करेगा। भूपेश 19 मई को सम्मानित किया जाएगा। बस्तर में टाटा संयंत्र लगाने अधिग्रहित स्थानीय आदिवासियों की जमीन लौटाने मामले में यूरोप की मीडिया की सराहना मिलने के बाद ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमंस एवं हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने सीएम भूपेश को सम्मनित करने का फैसला किया है।सीएम भूपेश इंग्लैंड के दोनों सदनों को संबोधित भी करेंगे। दोनों को आमंत्रित करते हुए इस फैसले के साथ नरवा, गुरवा, घुरवा औऱ बारी के कांसेप्ट को अमलीजामा पहनाने का बकायदा प्रशस्ति पत्र भी भेजा गया है। इस फैसले को मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है औऱ 19 मई को संसद में अपने फैसले पर संबोधित करेंगे। -- CG 24 News - Lavinderpal
  • कांग्रेस की सरकार ने मीसा बंदी सम्मान निधि बंद की सेनानियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया .....
    रायपुर13 मार्च 2019-लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि देशभर में 320 मीसा बंदी शामिल है जिसे कांग्रेस की सरकार ने इस सम्मान निधि को बंद कर दिया गया है। यह निधि तत्कालीन सरकार द्वारा शुरू की गई थी। लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही इस निधि को 28 जनवरी को बंद करा दी गई। इस निधि को वापस शुरू करने के लिए आज लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा आंदोलन शुरू कर दी गई है और 26 मार्च को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर निधि को वापस दिलाने की मांग की जाएगी इसके बाद भी अगर सरकार इस विधि को शुरू नहीं की गई तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। ....CG24 News के लिए लविंदर पाल की रिपोर्ट .......
  • भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की चुटकी --
    देश के दुश्मनों को सम्मान सूचक शब्द से संबोधित करना भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की मानसिक विकृति को दर्शाता है - संजीव अग्रवाल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने राजनीति में भाषा के संयम पर सवाल उठाते हुए दोनों ही पार्टियों, भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि लगता है कि दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भारत के दुश्मनों और आतंकवादियों के प्रति कुछ विशेष लगाव है, क्योंकि जिस प्रकार कल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के दुश्मन आतंकवादी के नाम के पीछे ‘जी’ लगाकर संबोधित किया है वह बहुत ही निंदनीय है। संजीव अग्रवाल ने कहा कि न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि कांग्रेस पार्टी के और भी नेता जैसे दिग्विजय सिंह, मणिशंकर अय्यर, शशि थरूर जैसे नेता भी आतंकवादियों और पाकिस्तानी दुश्मनों को सम्मान सूचक शब्दों से संबोधित करते हैं और वहां जाकर अपने ही देश की बुराई करते हैं। संजीव अग्रवाल ने कहा कि यह बीमारी केवल कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ही नहीं है बल्कि अपने आप को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कहने वाली भारतीय जनता पार्टी में भी प्रायः पाई गई है। जैसे भूतकाल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी और मौजूदा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी पाकिस्तानी आतंकवादियों को सम्मान सूचक शब्दों से संबोधित किया है इससे यह साबित होता है कि इन पार्टियों के नेताओं को हमारे देश के सम्मान से कोई लेना देना नहीं। ये लोग केवल और केवल किसी भी रूप में, किसी भी परिस्थिति में राजनीति करना जानते है। इन्हें केवल अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने और मीडिया में बने रहने से मतलब है, जो कि बेहद ही निंदनीय और अशोभनीय है। संजीव अग्रवाल ने आगे याचना करते हुए कहा है कि उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति को इस विषय को जल्दी संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे नेताओं पर उचित कार्रवाई करते हुए देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए कि देश के दुश्मनों के प्रति कैसा व्यवहार होना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति ऐसी हिमाकत न कर पाए। -- CG 24 News के लिये लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने आज भाजपा में बैठक,जिसमे शामिल सभी बड़े नेता....

    रायपुर 11 मार्च 2019 - रायपुर, भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनावों  के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक रखी गई , चुनाव के तहत अलग अलग पधादिकारियों की बैठक हुई है, इसके माध्यम से आगामी समय के बैठकों की तारीख तय किये है, विधान सभा की दृष्टि से आगामी समय में सम्मलेन होंगे जिसके लिए 13 से 16 मार्च के बीच बैठक होंगे जिसमे आगामी कार्यक्रम के लिए भी एजेंडे तय किये जायँगे। बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ जोर शोर से तैयारी हो चुकी है। बीजेपी के लिए एक वातावरण का निर्माण किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुद्दा एक है बीजेपी का- कि आखिर देश का नेतृत्व कौन करेगा , देश के मान सम्मान और गौरव बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है उनके अलावा विकल्प नही है , कांग्रेस नेलोगो को भ्रम में लाकर चुनाव जीता था, पर जनता में 70 दिन में ही निराशा आ गई है - - CG24 News 

  • ट्रांसजेंडरों का सामूहिक विवाह -  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज - CG 24 News

    ट्रांसजेंडरों का सामूहिक विवाह होगा 30 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में - हम आपको बता दें कि पूरे विश्व में पहली बार ट्रांसजेंडर अपने पुरुष मित्रों के साथ विवाह करेंगे और वह भी एक बड़े आयोजन में जिसमें 15 जोड़े विवाह के बंधन में बंध कर सामान्य जीवन व्यतीत करेंगे - यह विवाह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा - परिणय सूत्र में बंधने वाले किन्नर जोड़ें पूरे देश के विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचेंगे -इस आयोजन का श्रेय जाता है रायपुर चित्रागाही फिल्म्स के प्रोड्यूसर डायरेक्टर को ---- सीजी 24 न्यूज के लिये ज्योति राय के साथ रेखा क्रिस्टोफर की रिपोर्ट 

     

  • ...जिला प्रवक्ताओं की बैठक में भूपेश बघेल देंगे जीत का मंत्र --:
    रायपुर11 मार्च2019- अचार संहिता लगते ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लग गए है इस कड़ी में आज कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बड़ी बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में मुख्य रूप से सीएम भूपेश बघेल और संगठन के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगें इस बैठक में खासतौर पर प्रदेश और जिले के प्रवक्ता मौजूद हैं। इन सभी प्रवक्ताओं को सीएम भूपेश बघेल चार्ज करेंगे और जीत का मंत्र देंगें । ..CG24 के लिए लविंदर पाल की रिपोर्ट......
  • जनता की सेवा भावना से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
    % छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का निःशुल्क चिकित्सा शिविर % ^^ नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना शिविर का उद्देश्य ^^ || शिविर में 1229 ने कराया पंजीयन, स्कूली छात्रों ने रक्त समूह की कराई जांच || रायपुर, 10 मार्च 2019, रायपुर के नागरिक स्वस्थ जीवन जीएं तथा खुशहाल रहें, इस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने आज पुरैना के शासकीय माध्यमिक शाला में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में पुरैना क्षेत्र के नागरिकों सहित अमलीडीह, न्यू राजेन्द्रगर और काशीराम नगर के नागिरकों ने काफी संख्या में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. भामरा ने बताया की सिक्ख गुरुओं ने सरबत का भला करने को जो उपदेश दिया है उसके अनुसार एसोसियेशन ने जनता की सेवा भावना से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम् से एसोसियेशन लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी कर रहा है। शिविर में ब्लड प्रेशर और डॉयबिटिज के 246 मरीज आए, नेत्र रोग के 216, हड्डी रोग के 104, शिशु रोग के 168, सामान्य रोग के 176, स्त्री रोग के 146 तथा एक्युप्रेशर के 58 मरीजों का इलाज किया गया। चर्म रोग से संबंधित 115 पंजीयनकर्ताओं को चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. टुटेजा के क्लीनिक रिफर किया गया, जहां उनका इलाज किया जाएगा । हडडी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी.एस. बच्चू ने बताया कि ज्यादा तर कमर और घुटने दर्द के मरीज आए। इसी प्रकार एक्युप्रेशर चिकित्सा हेतु आए मरीजों ने गर्दन, कमर तथा घुटनों के दर्द की जांच के बाद एक्युप्रेशर थेरापिस्ट राजपाल सिंह ने उनका इलाज किया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपने रक्त समूह की जांच कराई। चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, रक्त समूह तथा डॉयबिटीज की पैथालाजी जांच भी की गई। नेत्र रोगों की जांच के लिए अरबिन्दों हॉस्पिटल की एक एसी मोबाईल वैन विशेष रुप से भेजी थी जिसमें आखों के जांच के लिए आधुनिक मशीनें लगी है। इसके माध्यम से आंखो की जांच शिविर में की गई। शिविर में मेडिसिन के डॉ. मनोज सोनी, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेष शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ ड़ॉ.किरण मलहोत्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. जी.एस.बच्चू, सर्जरी के डॉ. गंभीर सिंह व डॉ. मंजू सिंङ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना, डॉ. नीरजा सक्सेना, डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ. मीनाक्षी मसीह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन पीतलवारा, डॉ. दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभी चोपड़ा, डॉ सोनम सिंह ठाकुर, डॉ. यशिका साधवानी ने मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें दवाईयां दी. कई मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार आगे का इलाज कराने के लिए भी जानकारी दी गई। एसोसियेशन ने शिविर में आए मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी । इस अवसर पर संयोजक जी.एस.बॉम्बरा, जे.एस. जब्बल, ए.एस. प्लाहा, ए.एस.सलूजा, आर.एस. आजमानी, एस.एस.खनूजा, भजन सिंह छाबड़ा, एच.एस.धींगरा, जगजीत सिंह खनूजा, अमरीक सिंह गिल, एम.एस. सलूजा, लक्षमण सिंह, भूपेन्द्र सिंह खालसा, अमोलक सिंह, गुरदीप सिंह राजपाल, दीप सिंह जब्बल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, टी.एस. जब्बल, अजीत सिंह राजपाल, डॉ. रविन्द्र बॉम्बरा, दलजीत कौर, हरप्रीत कौर और अमृत कौर बॉम्बरा उपस्थित थी। CG 24 News
  • छत्तीसगढ़ में होंगे 11 - 18 और 23 अप्रैल को मतदान - लोकसभा चुनाव की घोषणा आचार संहिता लागू
    लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा - 2019 के लोकसभा चुनाव के चुनाव नतीजे आएंगे 23 मई को - छत्तीसगढ़ में होंगे 11 - 18 और 23 अप्रैल को - मतदान तीन चरणों में छत्तीसगढ़ में - पूरे देश में होंगे 7 चरणों में मतदान - केंद्रीय चुनाव आयोग ने की घोषणा , आज से आचार संहिता लागू - सभी पार्टियां बढ़ बढ़ कर कर रही है दावे - लेकिन जनता के मन का फैसला होगा 23 मई को - जनता के मन की बात सामने आएगी 23 मई 2019 को - *इन राज्यों में एक चरण में होंगे चुनाव* आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,केरल,मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु,उत्तराखंड, अंडमान निकोबार,दादरा एंड नगर हवेली,दमन दीव, लक्ष्यदीप, दिल्ली,पांडिचेरी और चंडीगढ़ कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान और त्रिपुरा में दो चरणों में चुनाव होंगे। असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होंगे। झारखंड, *मध्य प्रदेश* , ओडिशा और महाराष्ट्र में चार चरणों में चुनाव होंगे। सीजी 24 न्यूज़
  • कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को कांग्रेस सरकार का तोहफा - भूपेश बघेल ने की घोषणा
    रायपुर ब्रेकिंग - सरकार ने की बढ़ी घोषणा..कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी सौगात..कर्मचारियों का डीए 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत किया गया..पेंशनरों का भी डीए 5 से 9 प्रतिशत किया गया..पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को मिलेगी एक दिन की वीकली ऑफ. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा, कर्मचारियों का डीए 5 परसेंट से बढ़ाकर 9 परसेंट किया गया है..एक मार्च से इसको लागू किया गया है..एक अप्रैल के वेतन के साथ डीए मिलेगा..पेंशनर के डीए को भी बढ़ाया गया है..5 से 9 किया गया है..पिछली सरकार ने क्यो नही किया समझ से परे है.पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को एक सीन की छुट्टी मिलेगी.
  • कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत किये जाने के भूपेश बघेल सरकार के फैसले से नौजवान और सरकारी कर्मचारियों से किये गये वादों होंगे पूरे- शैलेश नितिन त्रिवेद्वी
    कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत किये जाने के भूपेश बघेल सरकार के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत रायपुर/09 मार्च 2019। सरकारी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत डीए दिये जाने के कांग्रेस सरकार के फैसले का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि किसान, मजदूरों के बाद अब नौजवान और सरकारी कर्मचारियों से किये गये वादों को निभाने का भूपेश बघेल का संकल्प इस निर्णय से स्पष्ट है। पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार ने 1 जनवरी 2018 और 1 जुलाई 2018 के डीए की राशि से भी सरकारी कर्मचारियों को वंचित रखा था लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपने फैसले से स्पष्ट कर दिया है कि किसानों, मजदूरों के साथ-साथ कर्मचारी हित भी भूपेश बघेल सरकार की प्राथमिकता में है। पहले ही किसानों को कर्जमाफी और धान की 2500 रू. प्रतिक्विंटल में खरीद जैसे फैसलों से छत्तीसगढ़ के व्यापार-व्यवसाय, छोटे उद्योग धंधों में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। कर्मचारियों का 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को और गतिशील बनायेगा। पुलिस कर्मियों के लिये सप्ताहिक अवकाश सहित सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के लिये समिति बनाने के लोकहितकारी फैसलों का भी कांग्रेस ने स्वागत किया है| CG 24 News