State News
  • कांग्रेस ने बस्तर की जनता की तरफ से अमित शाह से पूछा 9 सवाल
    अमित शाह एक बार फिर से बस्तर आ रहे है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बस्तर की जनता उनसे जानना चाहती है कि 15 सालों तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के दौरान बस्तर के आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को बंधक बनाकर रखा गया था। 15 सालों तक बस्तर में शोषण का दौर चल रहा था। हम बस्तरवासी अपने ही जल, जंगल, जमीन पर अधिकार से वंचित कर दिये गये थे। जब बस्तर के साथ अत्याचार हो रहा था तब भाजपा नेतृत्व क्यों मौन था? छत्तीसगढ़ वासियों तथा बस्तर वासियों की तरफ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से 9 सवाल पूछते हुये जवाब मांगा है। अमित शाह जवाब दे :-


    1. आरक्षण विधयेक कब तक लंबित होगा?


    छत्तीसगढ़ की जनता के हित में भूपेश सरकार ने विधानसभा से आरक्षण संशोधन विधेयक पारित करवा कर राजभवन भेजा है, इस विधेयक में सर्व समाज के लिये आरक्षण का प्रावधान है जिसमें आदिवासी समाज के लिये भी 32 प्रतिशत ओबीसी के लिय,े 27 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लिये, 13 प्रतिशत अनारक्षित वर्ग के गरीबो के लिये 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। अमित जवाब दे आदिवासियों का 32 प्रतिशत आरक्षण कब तक राजभवन में लंबित रहेगा? संवैधानिक रूप से राजभवन केन्द्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करता है। अमित शाह गृहमंत्री है। अमित शाह बताये आरक्षण संशोधन विधेयक पर कब तक हस्ताक्षर होगा? आदिवासी समाज को उसकी आबादी के अनुपात में उसका हक मिलने आप और भाजपा क्यों बाधा बनी हुई है?

    2. नगरनार प्लांट क्यों बेच रहे?

    बस्तर का नगरनार स्टील प्लांट जो कि बस्तर वासियों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है जिसे केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने उद्योगपति मित्र को फायदा पहुंचाने विनिवेश करना चाहती है जिसकी प्रक्रिया में आरंभ हो चुकी है। बस्तर विशेषकर लोगो की भावना से जुड़ा नगरनार संयत्र बेचने की कार्यवाही कब बंद होगी?

    3. नंदराज पहाड़ की लीज केन्द्र रद्द क्यों नहीं कर रहा?

    नंदराज पहाड़ से ग्रामीणों की आस्था जुड़ी हुई है वे उस पहाड़ को देवतुल्य मानते हैं और उसकी पूजा करते हैं। बैलाडीला नन्दराज पहाड़ लौह अयस्क के दोहन हेतु रमन सरकार ने 2016-17 में अडानी को लीज पर दिया था। जिसके विरोध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने लंबा संघर्ष किया। भूपेश बघेल सरकार बनते ही राज्य सरकार अडानी को दी गयी लीज खारिज कर दिया परंतु आज दिनांक तक केन्द्र ने इसके लिए किसी प्रकार की नोटिफिकेशन जारी नही किया। अमित शाह बताये अडानी का हित बड़ा है या आदिवासियों की आस्था?

    4. एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में क्यों नहीं आ रहा?

    एनएमडीसी भारत की वह नवरत्न कंपनी है जो लौह अयस्क तो बस्तर से निकालती है और उसे दुनिया भर में भेजती है परंतु अपना मुख्य कार्यालय बस्तर की बजाए तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बनाए बैठी है, पूर्व में बस्तर में यातायात के अभाव से यह निर्णय ठीक लगता था परंतु वर्तमान में बस्तर भी अब सर्वसुविधायुक्त बन चुका है एन एम डी सी को अपना मुख्यालय अब बस्तर में बनाना चाहिए ताकि बस्तर के बेरोजगार युवाओं के लिए एन एम डी सी में रोजगार का द्वार खुल सके। अमित शाह जी बताये एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में क्यों नही आ रहा?  

    5. दल्लीराजहरा जगदलपुर रेल लाइन क्यों शुरू नहीं हो रही?

    सन् 2017-18 में दल्लीराजहरा रेलमार्ग के निर्माण का उद्घाटन स्वयं देश के प्रधानमंत्री ने भानुप्रतापपुर से किया था और मंच से आश्वस्त किया था कि 2021 में यह बनकर तैयार हो जाएगा और इस रेलमार्ग में यात्री ट्रेनें सरपट दौड़ेगी परंतु आज दिनांक तक यह रेल लाइन का कार्य खत्म नहीं हुआ है जो कि बस्तर की जनता के साथ छलावा है। अमित शाह बताये यह कब पूरा होगी?

    6. भारतमाला परियोजना रोड को जगदलपुर से क्यों नही जोड़ा जा रहा?

    भारत माला ओडीशा के नवरंगपुर से होकर जा रही है नगरनार से भारत माला की दूरी 32 किमी के आसपास है केन्द्र सरकार जगदलपुर से भारत माला तक जोड़ने पहल करे या एन एम डी सी नगरनार से भारत माला तक सड़क निर्माण कराये।

    7. मोदी सरकार ने 2006 के वन अधिकार अधिनियम में संशोधन क्यों किया?

    जल, जंगल, जमीन के अधिकारों से स्थानीय आदिवासियों को वंचित करने और खनन माफिया अपने नीति पूंजीपति मित्रों को अनुचित लाभ पहुंचाने 2006 के वन अधिकार अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों को मोदी सरकार ने शिथिल कर दिया है क्या केंद्रीय गृह मंत्री आदिवासियों से माफी मांगेंगे?

    8. झीरम की फाइल एनआईए राज्य की एसआईटी को क्यों वापस नहीं कर रही?

    भाजपा के शासनकाल में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला हुआ था। जिसमें कांग्रेस की प्रथम पंक्ति के नेताओं सहित 31 लोगो की हत्या हुई थी। इस मामले के हत्यारे अभी तक नहीं पकड़े गये है। एनआईए भी झीरम नरसंहार की जांच के किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। कांग्रेस की सरकार झीरम के गुनहगारों को पता लगाने एसआईटी का गठन कर चुकी है। एनआईए राज्य द्वारा गठित एसआईटी को झीरम की फाइल क्यों वापस नही कर रही है? आखिर केन्द्र क्यों नहीं चाहता राज्य की एसआईटी झीरम नरसंहार की जांच करे।
     
    9. बस्तर की जनता से अमित शाह माफी मांगे

    15 सालों तक बस्तर के आदिवासियों को छोटी-छोटी धाराओं में मासूम आदिवासियों को वर्षो तक जेल की सलाखों में बंद रखा गया था। उनकी जमीनों को कोड़ियों के दाम लूटने का षडयंत्र रचा गया। जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों के नैसर्गिक अधिकारों का हनन किया गया था। 15 सालों तक साढ़े पांच लाख से अधिक वन अधिकार पट्टों को लंबित रखा था? बस्तर में हजारों आदिवासियों को नक्सली बताकर भाजपा की सरकार ने वर्षों से जेलों में बंद रखा था, कांग्रेस की सरकार ने उनकी रिहाई शुरू करवाया। बस्तर में 400 से अधिक स्कूल भाजपा सरकार ने बंद कर दिया था। बस्तर में लोग डायरिया, मलेरिया से मरते रहे, भाजपा को कभी आदिवासियों के स्वास्थ्य का ख्याल नहीं आया। आदिवासियों के संबंध में उनके अधिकारों के संबंध में कुछ भी बोलने के पहले समूची भाजपा को छत्तीसगढ़ के 32 प्रतिशत आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिये। भाजपा के 15 सालों में छत्तीसगढ़ के आदिवासी ठगे गये, उनकी प्रगति को रोकने का षड़यंत्र रचा गया था। छल, कपट कर 15 साल तक रमन सरकार निर्दोष आदिवासियों को जेल में बन्द किया जाता रहा। रमन सिंह सरकार में पांचवी अनुसूची क्षेत्रों को मिले कानूनी अधिकारों को दरकिनार कर ग्राम सभा के अनुमोदन के बिना हजारों आदिवासी से जमीन छीनी गई। रमन सिंह सरकार में नक्सली बताकर आदिवासियों के मासूम बच्चों को मुठभेड़ में मारा गया। झलियामारी बालिका गृह में हुई बलात्कार की घटना, मीना खलखो, पेद्दागेल्लूर, सारकेगुड़ा की घटना, बस्तर क्षेत्र के युवाओं को सरकारी नौकरी से वंचित रखा गया आउटसोर्सिंग से भर्ती कर उनके हक अधिकार को बेचा गया। रमन सरकार के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों की लाभांश में हेराफेरी की गई, चरणपादुका खरीदने में भ्रष्टाचार किया गया, 5 लाख वनाधिकार पट्टा निरस्त किया गया था। पूर्व की रमन सरकार के दौरान निरन्तर आदिवासी वर्ग पर अत्याचार हुआ उनके अधिकारो का हनन किया गया। आदिवासी कल्याण के नाम से सरकारी योजना बनाकर बंदरबांट किया गया। इन सब के लिये भी अमित शाह, भाजपा के तत्कालीन सत्ताधीशों की जवाबदेही तय करें। 15 सालों तक रमन राज में हुये आदिवासियों के ऊपर अत्याचार शोषण, खून खराबे के लिये अमित शाह और भाजपा दोषी भाजपा नेताओं पर कार्यवाही कब करेगी? 15 सालो तक बस्तर के शोषण के लिये अमित शाह माफी मांगे।
     
  • एसडीओपी अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत

    गरियाबंद। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर गरियाबद के वरिष्ठ पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी.पटेल के द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। इस खुशी के पल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार के पूरे परिवार भी उपस्थित रहे।

  • अमित शाह कल परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी, दंतेवाड़ा और जशपुर के लिए रवाना हुए रथ
    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा कल दंतेवाड़ा और जशपुर से आरंभ हने वाली है। इस संबंध में आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से रथ दोनों जिलों के लिए रवाना हो गए हैं। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साय सहित दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में विधिवत पूजन के बाद रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह 12 सितम्बर को दंतेवाड़ा से और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितम्बर को रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि कल दंतेवाड़ा से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा का समापन गीदम में होगा। इस दौरान भाजपा के नेता गीदम तक इसी रथ में सफर करेंगे। बता दें कि परिवर्तन यात्रा के बस में LED स्क्रीन भी लगाया गया है जिसके जरिए लोगों को भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा जारी 108 पेज के आरोप पत्र को भी परिवर्तन यात्रा में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान आरोप पत्र का सारांश पत्र लोगों में बांटा जाएगा। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर का कहना है कि इस परिवर्तन यात्रा के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जाएगा। वहीं आज परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ की तरक्की और खुशहाली के लिये भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। उन्होंने बताया कि पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से निकलेगी। गृहमंत्री अमित शाह पूजा अर्चना कर यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं दूसरी यात्रा को जशपुर से रवाना किया जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अचार सहिंता लागू होने के पूर्व प्रदेश स्तर पर 2 परिवर्तन यात्रा करने जा रही है।
  • CG Accident : अनियंत्रित बाइक हुई हादसे का शिकार, भाजयुमो नेता सहित दो की मौत
    सूरजपुर। CG Accident : जिले में कल देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक सूरजपुर जिला अंतर्गत विश्रामपुर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार विश्रामपुर के शिवनंदनपुर भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष गगनदीप बग्गा अपने साथी गौरव राय के साथ मोटरसाइकिल में विश्रामपुर से सूरजपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ ढाबा के पास उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। CG Accident : तेज गति से गिरने के कारण दोनों को सिर में गंभीर चोटे लगी। स्थानीय लोगों ने बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक गगन बग्गा की चार माह पूर्व शादी हुई थी।
  • इस बार 17 दिसम्बर को होगी ग्रेट छत्तीसगढ़ रन मैराथन - मैराथन के लिए धावकों के पंजीयन की शुरूआत
    *इस बार 17 दिसम्बर को होगी ग्रेट छत्तीसगढ़ रन मैराथन* *कलेक्टर डॉ भुरे ने की मैराथन के लिए धावकों के पंजीयन की शुरूआत* रायपुर 11 सितम्बर 2023/ हर वर्ष की तरह इस बार भी राजधानी के नवा रायपुर में 17 दिसम्बर 2023 को ग्रेट छत्तीसगढ़ रन मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने राजधानी रायपुर में आयोजित सादे समारोह में इस मैराथन के लिए प्रतिभागियों के पंजीयन की शुरूआत की। मैराथन में चार वर्गों छह किलोमीटर, दस किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर में आयोजित होगी। मैराथन का आयोजन लेट्स रन संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। इस बार मैराथन छत्तीसगढ़ में मिलने वाले पक्षियों की थीम पर केन्द्रित होगी। इस मैराथन में साढ़े तीन हजार से अधिक धावकों के शामिल होने की उम्मीद है। लेट्स रन संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ में पिछले सात सालों से लगातार ऐसी मैराथन का आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया जा रहा है। इस बार यह मैराथन का आठवां संस्करण होगा। संस्था लेट्स रन व्यवसायिक धावकों ही नहीं बल्कि दौड़ से जुड़े समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का समूह है। दौड़ से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने पर विश्वास करने वाले हर वर्ग और उम्र के लोग इस संस्थान से जुड़े है और वर्ष में तीन-चार ऐसी छोट-बड़ी मैराथन दौड़ों का आयोजन कराते रहते है। संस्था के डायरेक्टर डाॅ. विनय तिवारी ने बताया कि हर साल ग्रेट छत्तीसगढ़ रन राज्य की एक विशेषता को थीम बनाकर आयोजित की जाती है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में मिलने वाले पक्षियों (चिड़ियों) को थीम के रूप में चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मैराथन दौड़ से पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता और छत्तीसगढ़ की जैवविविधता को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास का संदेश भी दिया जाएगा।
  • मोटरसाइकिल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकंडा पुलिस के हाथे भीड़भाड़ वाले इलाके में करता था वाहनों की चोरी
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट मोटरसाइकिल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकंडा पुलिस के हाथे भीड़भाड़ वाले इलाके में करता था वाहनों की चोरी पुलिस टीम के द्वारा भाटापारा बलोदा बाजार से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 10 नाग मोटर साइकिल जुमला कीमत 500000 रू किया गया जप्त नाम आरोपी राहुल देवांगन पिता सुनील देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी चिंगराजपारा शिव मंदिर के पीछे थाना सरकंडा जिला बिलासपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व में थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर जिले में हो रही लगातार मोटर साइकिल चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के घर पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल एवं सरकंडा श्रीमती पूजा कुमारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा जयप्रकाश गुप्ता के निर्देश में थाना सरकंडा से एक टीम तैयार कर पताशा जी किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिली कि चिंगराजपरा क्षेत्र में रहने वाला राहुल देवदास नामक व्यक्ति बलोदा बाजार भाटापारा रेलवे स्टेशन के पास मो, सा, का. CG 10 p 0712 मैं घूम रहा है और मोटरसाइकिल बिक्री करने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है जो चोरी का मोटर साइकिल होना प्रतीत होता है उक्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल के संबंधी में थाना सरकंडा के रिकॉर्ड में अवलोकन पर प्रार्थी जगमोहन यादव पिता स्व : नंदलाल उम्र 38 वर्ष शकीरा गणेश चौक सिंह राजपारा सरकंडा का चोरी का मोटरसाइकिल होना एवं उक्त मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में अपराध क्रमांक 1161 2023 धारा 379 भादवी दर्ज करण पाए जाने से मुखबिर सूचना तस्दीक पोर्ट तत्काल टीम भाटापारा रवाना किया गया जहां पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर राहुल देवदास को पकड़ कर पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार करते हुए बिलासपुर शहर के अलग-अलग भीड़ भाड़ वाले इलाकों से अन्य मोटरसाइकिल चोरी करना एवं चिंगराजपारा के अलग-अलग जगह में झाड़ी झुरमुट में मोटरसाइकिल को छिपकर रखना बताया आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी किए गए मोटर साइकिल क्रमांक CG 10 P 0712 को बरामद कर भाटापारा से बिलासपुर लाया गया एवं आरोपी के बताएं अनुसार उसके निशान देही पर सरकंडा क्षेत्र के अलग-अलग झाड़ियां से 2 स्कूटी 8 मोटर साइकिल सहित कुल 10 नाग वाहन जिनकी कुल कीमत करीब 5 लख रुपए को बरामद किया गया एवं आरोपी को विधिवत कार्यवाही कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया | उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता सावनी रमेश ध्रुव प्र आर विनोद यादव प्रमोद सिंह आरक्षक मनोज बघेल मिथिलेश सोनी संजीव जांगड़े विवेक राय राकेश यादव रवि यादव रितेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा ।
  • मुख्यमंत्री श्री बघेल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में शामिल हुए - कोसरिया यादव महासभा का आयोजन

    कोसरिया यादव महासभा का आयोजन

    मुख्यमंत्री श्री बघेल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में शामिल हुए



    दुर्ग, 10 सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिला मुख्यालय दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में कोसरिया यादव महासभा द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम  में विधायक अरुण वोरा और  देवेन्द्र यादव, महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल, महापौर भिलाई नीरज पाल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू भी उपस्थित थे।

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यादव समाज भगवान कृष्ण को मानने वाला समाज है। भगवान कृष्ण के विभन्न रूपों में हम दर्शन करते है। आज भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर समाज जन्मोत्सव मना रहा है। सरकार में समाज के प्रतिनिधित्व के संबंध में अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी समाज को अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है। आज यहां के किसान खुश है। प्रदेश में कृषि के साथ व्यापार और उद्योग सभी चल रहे है। प्रदेश में धान के साथ दुग्ध उत्पादन भी बढ़ा है। कोई समाज ऐसा नही जिसको सरकार जमीन नही दिया हो। सभी समाज को जमीन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही समाज के मांग के अनुसार भवन बनाने राशि भी दे रहे है। मुख्यमंत्री जी ने समाज के मांग का जिक्र करते हुए कहा कि यादव समाज जमीन के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन प्रस्तुत कर निर्धारित मापदण्ड के अनुसार जमीन की व्यवस्था करा लें। जमीन मिलने पर भवन के लिए सरकार राशि उपलब्ध कराएगी।  उन्होंने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के साथ यहां लोगों के लिए रोजगार का प्रबंध करा रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोसरिया यादव समाज दुर्ग के अध्यक्ष श्री बोधन यादव ने स्वागत भाषण में समाज की विभिन्न मांगों की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और कोसरिया यादव समाज के अन्य पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में 9 प्रकरणों की हुई सुनवाई, समझाईस से समझौता कराकर शिकायतों का किया गया निराकरण : आर. एन. वर्मा

    छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में 9 प्रकरणों की हुई सुनवाई, समझाईस से समझौता कराकर शिकायतों का किया गया निराकरण रू- आर. एन. वर्मा

        दुर्ग 10 सितंबर 2023/इस माह छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यालय रायपुर में विचाराधीन 9 प्रकरणों का सुनवाई किया गया जिसके तहत आवेदक श्री सुकालू साहू ग्राम तेलीटोला पोस्ट जुनवानी जंगल, थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम द्वारा अनावेदक श्रीमती मुनमुन चक्रवर्ती फाइनेंसर मैग्मा क्राफ्ट लिमिटेड के खिलाफ जेसीबी वाहन लेकर झूठे केस में फसाने  संबंधित शिकायत किया गया था जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लिया गया एवं दोनों पक्षों को समझाई देकर समझौता कराया गया, आवेदक के तरफ से 5 लाख की देनदारी को फाइनेंस कंपनी ने माफ किया, तथा कलकत्ता न्यायालय में अनावेदक के खिलाफ लंबित चेक बाउंस के केस को फाइनेंस कंपनी द्वारा वापस लेने कर लिखित में वचन पत्र दिया गया इस तरह प्रकरण का निराकरण किया गया। दूसरा प्रकरण आवेदक श्री रमेश चंद्र जायसवाल द्वारा अनावेदक प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सुरंगपानी विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद के विरुद्ध दाखिल खारिज पंजी में दूसरी जाति दर्ज किए जाने संबंधित शिकायत किया गया था जिसमें प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सुरंगपानी विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद को निर्देश दिया गया है कि उचित कार्यवाही कर दाखिल खारिज पंजी में जाति को सुधारा जाए। तीसरा प्रकरण श्री मुनेश्वर सिंह केसर ग्राम बारंगजोर तहसील कुनकुरी जिला जशपुर द्वारा अनावेदक श्री रमेश दास महंत ग्राम पतरापारा धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ के खिलाफ कार की क्षतिपूर्ति राशि नहीं दिए जाने से संबंधित शिकायत किया गया था जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी राजी नामा कराकर 1 लाख रुपया क्षतिपूर्ति की राशि आवेदक को अनावेदक से देने बाबत समझोता कराया गया एवं 2 माह के अंदर संपूर्ण राशि की अदायगी कर आयोग को सूचित करने का निर्देश दिया गया। अन्य प्रकरण आवेदक श्री सौरभ कुमार वर्मा, श्री पारस वर्मा द्वारा अनावेदक प्रबंधक अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रावन पोस्ट ग्रासिम विहार रावन तहसील सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा के विरूद्ध स्थानांतरण करने से दुखी होकर न्याय दिलाने संबंधित शिकायत पेश किया गया था, जिसमें प्रबंधक अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रावन तहसील सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर स्थानांतरण के संबंध में स्पष्टीकरण देने निर्देशित किया गया। अन्य प्रकरण आवेदक श्री अजीत यादव विश्रामपुर द्वारा अनावेदिका श्रीमती पूजा सिंह के खिलाफ झूठे केस में फंसा कर परेशान किए जाने संबंधित शिकायत किया गया था जिसमें दोनों पक्षकारों को बुलाकर शिकायत से संबंधित जानकारी लिया गया एवं आगामी पेशी में दोनो को अपना अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया। अन्य प्रकरण आवेदक श्री सालिक राम सिन्हा पता बठेनापारा जिला धमतरी द्वारा अनावेदिका अन्नपूर्णा चतुर्वेदी के खिलाफ पुत्र के विरुद्ध फर्जी शिकायत पर ै.च् धमतरी को जांच कर आयोग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। अन्य प्रकरण आवेदिका कुमारी योशिका देवांगन पता सिविल लाइन सिरपुर भवन रायपुर द्वारा अनावेदक श्री शंकर लाल संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं पंडरी रायपुर के खिलाफ अभद्र गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने से संबंधित शिकायत प्रस्तुत किया गया था, जिसमें अनावेदक को उपस्थित होकर पक्ष रखने निर्देश दिया गया। अन्य प्रकरण आवेदक श्री शोभाराम साहू, श्री नंदलाल साहू, श्री कमलेश पटेल, श्री अश्वनी साहू, ग्राम व पोस्ट पोडी तहसील बोड़ला जिला कबीरधाम द्वारा अनावेदक श्री नीलेश पटेल, श्री मयूर गुप्ता, श्री राजू साहू, श्री विक्की पटेल ठेकेदारों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनीमर्या में कार्यरत कर्मियों को नौकरी से निकाले जाने से  संबंधित शिकायत पेश किया गया था जिसमें विद्युत ठेकेदारों एवं विद्युत विभाग को उपस्थित होकर जवाब देने निर्देश दिया गया। अन्य प्रकरण आवेदक श्री भुवन सिन्हा प्रधान पाठक पता शांति विहार कॉलोनी डौंडीलोहारा जिला बालोद द्वारा  अनावेदक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड डौंडीलोहारा जिला बालोद के खिलाफ सेवा अभिलेख में उच्च शैक्षणिक अभिलेख इंद्राज नहीं किए जाने संबंधित किया गया था जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आहूत कर सेवा अभिलेख में उच्च शैक्षणिक अभिलेख इंद्राज नहीं किए जाने के कारणों के संबंध में स्पष्टीकरण देने निर्देशित किया गया। आयोग की बैठक में सुनवाई के दौरान आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) माननीय श्री आर. एन. वर्मा जी, सदस्य श्रीमती किरण सिन्हा जी, सचिव श्री बीरू कुमार साहू जी अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनीता डेकाटे जी उपस्थित रहे।

  • राजनैतिक दलों की बैैठक

    राजनैतिक दलों की बैैठक

    दुर्ग 10 सितम्बर 2023/ विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान अभ्यर्थियों/राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न मदों पर किये जाने वाले व्ययों के मानक दर निर्धारण के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग में सोमवार 11 सितम्बर 2023 को सायं 5 बजे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई है। उक्त बैठक में राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।

  • भाजपा की परिवर्तन यात्रा के लक्ष्य पथ पर रवाना होने रथ तैयार*
    *लक्ष्य पथ पर रवाना होने परिवर्तन यात्रा रथ तैयार* रायपुर। भाजपा की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा के रथ अपने लक्ष्य पथ पर निकलने सज धज कर तैयार हैं। पहली रथ यात्रा का शुभारंभ देश के गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से करेंगे। जशपुर से आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को जशपुर में करेंगे। महेश गागड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट, निकम्मीऔर क्रूर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बेताब है। जन भावनाओं को विस्तार देने के लिए भाजपा परिवर्तन का शंखनाद करते हुए समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर यात्रा पर निकल रही है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रति जनता में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा के रथ आकर्षक का केंद्र होंगे। दोनों यात्राओं के रथ आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है। इस मंच पर पहुंचने के लिए स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था की गई है।
  • रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और नितिन नवीन
    रायपुर। केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और सहपृभारी नितिन नवीन परिवर्तन यात्रा एवं प्रधानमंत्री की आमसभा की तैयारी की समीक्षा के लिए रायपुर पहुंचे है. दरअसल छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रदेश में अपनी सत्तावापसी के लिए भाजपा परिवर्तन यात्रा शुरूआत करने जा रही है। 12 सितंबर को भाजपा के दिग्गज नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर आएंगे। इतना ही नहीं इस परिवर्तन यात्रा में इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बाबूलाल मंडावी भी शामिल होंगे। इस यात्रा के बहाने बस्तर में भाजपा अपनी सोई हुई साख वापस पाने की पूरी कोशिश कर रही है। बता दें कि दंतेवाड़ा से निकलने वाली BJP की परिवर्तन यात्रा को गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर वापस दिल्ली लौट जाएंगे। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भी आने की चर्चा हो रही है। प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं का 12 सितंबर को बस्तर के दंतेवाड़ा में जमावड़ा रहेगा। ये VIP और यात्रा की सुरक्षा पुलिस की बड़ी चुनौती है।
  • झूठ बोलना हमारा संस्कार नहीं,सच बोलें और पूरी दमदारी से बात रखें-सैलजा
    रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने नवनियुक्त प्रवक्ताओं को नसीहत दी है कि हमे दूसरी पार्टी की तरह झूठ नहीं बोलना है, बल्कि पूरी दमदारी से अपनी बात रखनी है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग की बैठक में उन्होंने नए प्रवक्ताओं से सुझाव लिए और दिशा-निर्देश भी दिया। प्रवक्ताओं, टीवी पैनलिस्ट और मीडिया कोआर्डिनेटरों से कहा कि भाजपा में प्रवक्ता से लेकर बड़े नेता बेझिझक झूठ बोलते हैं। कांग्रेस पार्टी का संस्कार झूठ बोलने का नहीं है, इसलिए हम झूठ नहीं बोल सकते, लेकिन हम पूरी दमदारी से और मजबूती से सच के साथ होकर उनकी झूठी बातों का खंडन करना है। मीडिया पर अपने द्वारा कही गई बातों को इंटरनेट मीडिया पर भी अधिक से अधिक प्रसारित करना है। कुमारी सैलजा ने कहा, भाजपा के 15 साल के कार्यकाल की असफलता और हमारे 5 साल के कार्यकाल की उल्लेखनीय सफलता को जन-जन तक पहुंचना है। स्वतंत्र विचारकों को भी कांग्रेस पार्टी से जोडऩा होगा और साथ ही डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील जैसे पेशे से जुड़े लोगों को भी मीडिया विभाग में जोडऩा है। रायपुर राजधानी के अलावा अन्य दूरस्थ जिलों के कार्यकर्ताओं को अवसर दिए जाने पर कुमारी शैलजा ने खुशी जाहिर कि साथ ही और उन्होंने अधिक संख्या में महिलाओं को संचार विभाग में अवसर दिए जाने की बात कही।