Top Story
  • दिलचस्प : क्या आप जानते हैं  कि यह पुतले यहां क्यों बैठाए गए हैं ?
    अपनी स्क्रीन पर जिन पुतलों को आप देख रहे हैं, यह कोई साधारण पुतले नहीं है - यह राजधानी के मुख्यमंत्री निवास के पास गांधी उद्यान के सामने अजीब अवस्था में बैठे हैं - यह पुतले यहां क्यों बैठे हैं कोई नहीं जानता और ना ही यहां पर इनके बारे में कोई तख्ती या बोर्ड लगा है - इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इन पुतलों पर एक नजर डालते हैं और आगे निकल जाते हैं - हमारा आप सभी से सवाल है कि क्या आप जानते हैं कि यह पुतले यहां क्यों बैठाए गए हैं ?- कृपया अपने जवाब मेल द्वारा भेजें - हमारा मेल आईडी है, [email protected]
  • लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगा छ. ग. का निर्वाचन कार्यालय
    मुख्य निर्वाचन कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में सर्टिफिकेशन कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के सभी डिप्टी डीईओ तथा एआरओ को ट्रेनिंग दी गई - छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए यह सर्टिफिकेशन कोर्स आयोजित किया गया है - उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रदेश के सभी कलेक्टरों को भी चुनाव संबंधी जानकारी देने के लिए सर्टिफिकेशन कोर्स का आयोजन किया जा चुका है - इस सर्टिफिकेशन कोर्स में भाग लेने वाले सभी डिप्टी डीईओ तथा एआरओ को ट्रेनिंग के बाद परीक्षा भी देनी पड़ेगी - उसके बाद ही उन्हें नियुक्त किया जाएगा - सुब्रत साहू ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 5 लाख मतदाता बढ़े हैं - सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • रेत घाटों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने पर भाजपा की आपत्ति समझ से परे -  शैलेश नितिन त्रिवेदी

    सीसीटीवी कैमरे लगाने से रेत की चोरी रूकेगी और राजस्व एवं पंचायतों की आय बढ़ेगी - 

     

    भाजपा की रेत माफिया से सांठ गांठ है और रेत माफिया द्वारा जानबूझकर रेत के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जिसे भाजपा की राजनैतिक शह हासिल है।

    सीसीटीवी कैमरे लगाने से रेत की चोरी रूकेगी -  रेत के मामले में भाजपा द्वारा मचाई जा रही हाय तौबा को भाजपा नेताओं और रेत माफिया की मिलीभगत का परिणाम ठहराते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एव संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रेत के दामों में बढ़ोत्तरी भाजपा के इशारे पर रेत माफिया का कारनामा है। कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्व की लूट और चोरी पर रोक लगाने से रेत माफिया बौखला गया है। रेत घाटों में खनिज राजस्व की चोरी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा पर भाजपा की आपत्ति पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि  दरअसल भाजपा की रेत माफिया से सांठ गांठ है और रेत माफिया द्वारा जानबूझकर रेत के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जिसे भाजपा की राजनैतिक शह हासिल है। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से रेत खदानों में होने वाली चोरी और इस चोरी को भाजपा की जो सरपरस्ती हासिल है उस पर रोक लगेगी। यही रेत माफिया की बौखलाहट का कारण है। कांग्रेस सरकार द्वारा खनिज राजस्व की चोरी पर रोक लगाए जाने से रेत घाटों से करोड़ों कमाने वाले रेत माफिया और इन रेत माफियाओं की सरपरस्त भाजपा सरकार के महारथी नेता बौखला गए हैं। आम आदमी को लाभ पहुंचाने वाली पंचायतों की आय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने वाली और शासन के खनिज राजस्व में वृद्धि करने वाली योजना के खिलाफ रेत माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सरकार की अच्छी नीति को बदनाम करने के लिए रेत माफिया द्वारा रेत के दामों में वृद्धि कर दी गई है। भाजपा सरकार ने 8 अक्टूबर 2015 को केबिनेट की बैठक में गौण खनिज नीति बनाया था, जिससे सरकार की मंशा साफ दिख रही थी कि जनता को महंगाई की आग में झोकना चाहती थी। गौण खनिज नीति बनाने के मामले में रमन सरकार के मन में चोर था यह बात आज साबित हो गयी है। रेत घाटों के काम को भाजपा सरकार के संरक्षण में एक बड़ा गैंग कार्य को अंजाम दे रहा है। करोड़ों रू. के गोरख धंधे की भागीदार रमन सरकार इस पर मौन साधी रही। CG 24 News - Lavinderpal 

  •  नकली पुलिस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की

    जगदलपुर : पुलिस ने दो आर्रोपियों को पकड़ा जो नकली पुलिस बनकर लोगों को ठगने का काम करते आ रहे थे - 

     

    आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से उगाही का काम करते थे। पुलिस ने उनके पास से वर्दी के अलावा अन्य समान भी बरामद किया हैं।
    आरोपियों में एक जिला पंचायत कार्यालय में नगर सैनिक के पद पर पदस्थ है, तो दूसरा गार्ड का काम करता है।
     जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि करकापाल में रहने वाले चंद्रसेन व उसका दोस्त इमरान खान ने 24 फरवरी की रात शहर के चांदनी चौक स्थित मोना होटल के कमरा नंबर 119 में रुके बीजापुर के टीचर पी राजू और मुन्ना भास्कर के सामानों की तलाशी ली और बैग में रखे 1 लाख रूपए रख लिये साथ ही जाते समय होटल मालिक और नौकर के मोबाइल फोन को भी अपने साथ रखकर फरार हो गए। होटल मालिक की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। सुबह आरोपियों को पुलिस ने कुम्हारपारा चौक से गिरफ्तार किया और उनके पास से मोबाइल और नगद भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि होटल से लिए गए मोबाइल के लोकेशन ट्रेस करने पर आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।
    सीजी 24 न्यूज न्यूज़ के लिए आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • नगर निगम का बजट पेश करने में महापौर लग रहे हैं असमर्थ -
    नगर निगम का 2019 - 2020 का बजट अधर में लटका नजर आ रहा है ... बजट पेश होगा या नही इस बात पर बड़ा संशय बना हुआ है ... लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है लेकिन रायपुर नगर निगम के बजट पेश होने की डेट अभी तक तय नही हुई है ...जबकि लोकसभा और विधानसभा में बजट पेश हो चुका है... ऐसे में विपक्ष ने सबाल उठाया है कि महापौर बजट पेश करने से भाग रहे है ... जबकि MIC की बैठक हो चुकी है ... अब सबाल यह है कि क्या इस बार का बजट सिर्फ पास होकर रह जाएगा या पेश भी होगा ? दरअसल आज नगर निगम की सामान्य सभा हो रही है और बजट की कोई सूचना अभी तक जाहिर नही की गई है ... जबकि नियम के मुताविक सामान्य सभा मे अगर बजट पेश होना है तो सचिवालय की तरफ से कम से कम 10 दिन पहले जाहिर सूचना दी जाती है और पक्ष विपक्ष के पार्षदों को सूचना भेजी जाती है - CG 24 News - Lavinderpal
  • आबकारी विभाग में संविदा पर वर्षो से कार्यरत 5000 करोड़ के घोटाले में लिप्त समुन्द्र सिंह सरकार बदलने के बाद से ही अंडर ग्राउंड क्यों ?

    रायपुर CG 24 News -- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बीजेपी शासनकाल के वर्ष 2012 से 2017 के बीच आबकारी विभाग में तत्कालीन एक खास मंत्री के चहेते 9 वर्षो से संविदा में ओएसडी के पद पर पदस्थ अधिकारी समुन्द्र सिंहशासन,प्रशासन और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से किये गए लगभग 5000 करोड़ रुपये के महाघोटाले की शिकायत  घोटाले के 119 पेज के दस्तावेजो के साथ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेंशन ब्यूरो "ईओडब्ल्यू" से करते हुए इस घोटाले ओर भ्र्ष्टाचार में शामिल अधिकारी समुन्द्र सिंह ओर शराब ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की -- नितिन भंसाली ने बताया कि वर्ष 2012 से वर्ष 2017 तक लॉटरी के माध्यम से शराब दुकानों के आंबटन की प्रक्रिया में शराब ठेकेदारों ने अपने गुर्गों, कर्मचारियों के नाम पर लॉटरी के माध्यम से जो दुकाने हासिल की थी जिन प्रत्येक दुकानों का वार्षिक टर्नओवर करोड़ो रुपयों की संख्या में है जिसका एक रुपया भी आयकर ठेकेदारों ने नही चुकाते हुए करोड़ो रुपयों की कर चोरी को अंजाम दिया है, नितिन ने बताया कि कई लोगो को जिनके नाम पर ठेकेदारों ने शराब दुकाने संचालित की उनको खुद इस बात की जानकारी नही है कि उनके नाम पर शराब ठेकेदारों ने करोड़ो रूपये का व्यवसाय किया है और उसका आयकर भी नही पटाया है.

             नितिन भंसाली ने बताया कि 9 वर्षो से संविदा में आबकारी विभाग में पदस्थ रहेते हुए करोड़ो के इस घोटाले के मुख्य सूत्रधार तत्कालीन एक मंत्री के खास अधिकारी समुन्द्र सिंह सरकार बदलने के दिन ही अपना इस्तीफा देकर कही अंडर ग्राउंड हो गए है जिनका वर्तमान तक कोई अता पता नही है. नितिन भंसाली ने बताया कि इस घोटाले की शिकायत दस्तवेजो सहित विगत दिनों उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ओर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है जिस ओर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी ध्यान आकृष्ट किया है -- 

     

     

  • नेशनल हाईवे पर कुशालपुर व भाठागांव क्षेत्र के 2 नए  फ्लाईओवर  का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 फरवरी की संध्या 6 बजे करेंगे उद्घाटन..*
    *नेशनल हाईवे पर कुशालपुर व भाठागांव क्षेत्र को मिल रही 2 नए फ्लाईओवर की सौगात।* *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 फरवरी की संध्या 6 बजे करेंगे उद्घाटन..* * रायपुर : फरवरी - नेशनल हाईवे पर निर्मित हुए भाठागांव-टिकरापारा फ्लाई ओवर तथा कुशालपुर-चंगोराभाठा फ्लाई ओवर का शुभारंभ काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे - इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे - नेशनल हाईवे होने के कारण इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बहुत रहता है। ऐसे में कुशालपुर, चंगोराभाठा, भाठागांव, टिकरा पारा,राजेन्द्र नगर,प्रोफेसर कालोनी,पुरानी बस्ती,राधास्वामी नगर आदि क्षेत्रों कि लोगों को सड़क पार करने में भारी परेशानी होती थी। निरंतर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इसके प्रारंभ होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा जाम जैसी समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी। फ्लाईओवर के बनने से रायपुर के लाखों लोगों को सहूलियत होगी। *CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*
  • मंत्री कवासी लखमा से पत्रकार नाराज - पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा आरएसएस की भाषा ना बोलें -
    जगदलपुर : आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विवादित बयान देकर पत्रकारों को नाराज कर दिया है - जगदलपुर में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने जब जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अंतरकलह के बारे में जानकारी चाही तो कवासी लखमा ने सवाल करने वाले पत्रकार पर आरएसएस की भाषा बोलने का आरोप लगा दिया। कवासी लखमा के जवाब से नाराज पत्रकारों ने उन्हें अपने शब्द वापस लेकर माफी मांगने की बात कही है - CG 24 News के लिए आकाश मिश्र की रिपोर्ट
  • अंतागढ मामले में Sp आरिफ शेख का बयान - सिद्दकी और अमीन मेमन का वॉइस सैम्पल भी ले सकते हैं
    अंतागढ मामले में Sp आरिफ शेख का बयान....पिछले बयान में कुछ चीजें छूट गई थी वही पूछने के लिए सिद्दकी और अमीन मेमन को बुलाया....जांच के लिए फ़िरोज़ सिद्दकी का वॉइस सैंपल भी लिया जा सकता है...पिछले दो घंटे से चल रही अंतागढ टेपकांड के मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दकी और अमीन मेमन से sit कर रही पूछताछ - Sit पूछताछ के बाद मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दीकी का बयान....टेप में कई जगह कोड वर्ड शब्दो का इस्तेमाल...कोर्ड वर्ड का मतलब पूछने पुलिस ने दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया.... मैंने 164 के बयान के लिए सहमति दे दी है जब कोर्ट आदेश करेगा हाज़िर हो जाऊंगा
  • अंतागढ मामले में Sp आरिफ शेख का बयान - सिद्दकी और अमीन मेमन का वॉइस सैम्पल भी ले सकते हैं
    अंतागढ मामले में Sp आरिफ शेख का बयान....पिछले बयान में कुछ चीजें छूट गई थी वही पूछने के लिए सिद्दकी और अमीन मेमन को बुलाया....जांच के लिए फ़िरोज़ सिद्दकी का वॉइस सैंपल भी लिया जा सकता है...पिछले दो घंटे से चल रही अंतागढ टेपकांड के मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दकी और अमीन मेमन से sit कर रही पूछताछ - Sit पूछताछ के बाद मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दीकी का बयान....टेप में कई जगह कोड वर्ड शब्दो का इस्तेमाल...कोर्ड वर्ड का मतलब पूछने पुलिस ने दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया.... मैंने 164 के बयान के लिए सहमति दे दी है जब कोर्ट आदेश करेगा हाज़िर हो जाऊंगा
  • न्यायिक हिरासत में मौत - आदिवासी समाज ने की जांच की मांग
    रायपुर 22 फ़रवरी2019- गरियाबंद जिले के छुरा के वन विभाग के छुरा मंडल मे इसी माह की दस तारीख को लीलाधर मरकाम से हिरण के एक जोड़ी सींग जप्त किए थे । आरोपी को वन विभाग ओर स्थानीय पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया था । न्यायालय ने उसै न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल दाखिल करने का आदेश दिया था । तीन दिन पहले जेल मे लीलाधर की अचानक तबियत खराब होने के कारण उसे गरियाबंद जेल से रायपुर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी आज सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई हैं । मृतक के परिजनों ओर आदिवासी समाज ने इस मौत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये सामान्य या बीमारी से होने वाली मौत नहीं है सभी ने एकजुट होकर जिला क्लेक्टर कार्यालय मे प्रदर्शन कर राज्यपाल से इस मौत की सीबीआई जांच की माँग की है और दौषियों को कठोर से कठोर कार्यवाही करने की बात की है । Cg24 न्यूज़ के लिए लविंदर पाल की रिपोर्ट ......
  • कांग्रेस को झटका : हाई कोर्ट ने एसआईटी पर लगाया कार्यवाही का प्रतिबंध  - संजीव अग्रवाल
    जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने एक बयान जारी कर बताया कि आज माननीय न्यायालय ने अंतागढ़ मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित SIT को पूर्वाग्रह से ग्रसित किसी भी प्रकार की कार्यवाही किसी भी व्यक्ति के विरुद्द नहीं करने के स्पष्ट आदेश दिए, जब तक कि उसके गठन के आधार के प्रश्न पर मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में खण्डपीठ अंतिम निर्णय नहीं ले लेती। कल अजीत जोगी द्वारा उनके विरुद्ध अंतागढ़ मामले में श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा दर्ज FIR को ख़ारिज करने हेतु याचिका पर प्रारम्भिक सुनवायी होगी। इस प्रकरण में वरिष्ट अधिवक्ता निर्मल शुक्ला के साथ अधिवक्ता और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी पैरवी करेंगे।