Top Story
  • आज के केंद्रीय बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष क्या बयान देंगे पहले से तय है देखिए रिपोर्ट
    केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार का आज अंतिम बजट वित्त मंत्री पीयूष गोयल पेश कर रहे हैं इस बजट के बाद केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और उनके गठबंधन के नेता इस बजट की बहुत-बहुत बहुत तारीफ करेंगे परंतु वहीं दूसरी तरफ संपूर्ण विपक्ष इस बजट को चुनावी बजट लोकलुभावन बजट घिसा पिटा बजट अनुपयोगी बजट सहित कई उपमाओं के साथ विरोध करते हुए अनुपयोगी बताएगा - यह पुरानी परंपरा है कि सत्ता पक्ष के किसी भी अच्छे कार्य की तारीफ कोई भी विपक्षी दल नहीं करता वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के लोग उनके नेता अपनी सरकार के किसी भी गलत कार्य के बारे में विरोध नहीं करते और उसी परंपरा का निर्वहन करेंगे | ------//------ Example नई दिल्ली, 29 February, 2016 खड़गे बोले - यह पुरानी योजनाओं की रीपैकेजिंग - वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस तीसरे बजट को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है - जबकि मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता इसे सुधार और विकास का बजट बता रहे हैं - *बजट को PM ने सराहा, कांग्रेस बोली रीपैकेजिंग - मल्लि‍कार्जुन खड़गे* केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में साल 2016-17 का बजट पेश किया. मोदी सरकार के इस दूसरे बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. जबकि वित्त मंत्री ने कई नए सेस चार्ज की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली को विकास परक बजट के लिए बधाई दी है - जेटली के इस तीसरे बजट को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट बयानबाजी का एक टुकड़ा है - जो अर्थव्यवस्था के सिकुड़ने में योगदान देगा - यह अमीरों का बजट है खड़गे - लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट में सरकार ने दिखा दिया कि वह कॉरपोरेट और कालाधन रखने वालों को फायदा देना चाहती है उन्होंने आगे कहा, किसानों के लिए कुछ करना था तो उनका कर्ज माफ करना था. जैसा मनमोहन सरकार ने किया था - पुरानी योजनाओं की रीपैकेजिंग की गई है - सरकार इसी में मोहित है - इसमें गरीब के लिए कुछ नहीं है - गरीबों में आएगी खुशहाली - शाह - बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बजट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली और मोदी सरकार की तारीफ की है - उन्होंने बजट की मुख्य बिंदुओं की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के आम बजट से देश के गरीबों में खुशहाली आएगी - दूसरी ओर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र के बजट में गरीबों से किनारा किया गया है - उन्होंने कहा देश में 25 करोड़ लोगों के सिर पर छत नहीं उनको घर नहीं है बजट में उसके लिए क्या किया गया -
  • बड़ा सवाल : एस.आई.टी. की पूछताछ के पहले मंतूराम रमन सिंह से मिलने क्यों गया ? - कांग्रेस
     प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या के प्रमुख आरोपी और इस मामले का केन्द्र बिन्दु मंतूराम पवार का एस.आई.टी. की पूछताछ के पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मिलना इस बात को साफ करता है कि मंतूराम सलाह मशविरा करने गया था और रमन सिंह ने उसको एक घंटे तक सिखाया पढ़ाया और उसके बाद मंतूराम रमन सिंह के रट्टू तोते के समान ही जांच दल के समक्ष बयान दिया होगा। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बताये कि मंतूराम ने एस.आई.टी. की पूछताछ के ठीक पहले ही उनसे मुलाकात क्यों की ? और एक घंटे की लंबी अवधि तक मंतुराम ने रमन सिंह जी से क्या चर्चा की?  प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव भारत के लोकतंत्र का काला अध्याय है। इस उपचुनाव में भाजपा और षड़यंत्रकारियों ने सत्ता बल और धन बल का दुरूपयोग कर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मंतूराम को नामांकन के बाद नाम वापस करवाया था। इस पूरे षड़यंत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी उनके पुत्र का लेन-देन का खुलासा हुआ था। अंतागढ़ उपचुनाव की घटना देश का अपनी तरह का पहला राजनैतिक षड़यंत्र था जिसमें चुनावी हार से बचने के लिये विरोधी दल के प्रत्याशी को ही चुनाव के पहले खरीद कर मैदान से बाहर कर दिया गया था। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिये और देश के प्रजातांत्रिक ढांचे को बचाये रखने के लिये यह जरूरी है कि अंतागढ़ उपचुनाव के षड़यंत्र का पर्दाफाश हो और अपराधियों को सजा मिले - अन्यथा धनबल और सत्ता बल का दुरूपयोग कर षड़यंत्रकारी देश की चुनाव प्रणाली पर प्रहार करते रहेंगे। CG 24 News
  • इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र समूह के विवेक गोयनका, चेयरमेन आफ बोर्ड, आशुतोष भारद्वाज, रिपोर्टर, बदरूजा के. ख्वाजा, मुद्रक प्रकाश, प्रधान संपादक राजकमल झा एवं उन्नीराजन शंकर, संपादक के विरूद्ध प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाने जाने पर अपराध पंजीबद्ध
    जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता एवं राजनीतिक सलाहकार अशोक शर्मा ने बताया कि अंतागढ़ मामले में पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने न्यायालय, रायपुर में दाखिल प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा इंडियन एक्सप्रेस पत्र समूह के डायरेक्टर, संपादक, प्रधान सम्पादक, रिपोर्टर, मुद्रक प्रकाशक के विरूद्ध सीडी की फोरेंसिक रिपोर्ट एवं अजीत जोगी के कथन के आधार पर भा.द.वि. धारा 500, 501, 502 तथा 34 के तहत प्रथम दृष्टया मामला पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर नोटिस जारी किया है।विदित हो कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान वर्ष 2015 में उक्त समाचार पत्र के द्वारा कूटरचित सीडी के आधार पर अजीत जोगी, अमित जोगी एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनित गुप्ता की बातचीत बताते हुये समाचार का प्रकाशन किया था। उपरोक्त समाचार के प्रकाशन के पश्चात अजीत जोगी ने उक्त समाचार पत्र के विरूद्ध असत्य, मानहानिकारक व छबि खराब किये जाने के संबंध में अपराधिक मानहानि का मामला प्रस्तुत किया था । आज उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुये माननीय न्यायालय ने इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र समूह के विवेक गोयनका, चेयरमेन आफ बोर्ड, आशुतोष भारद्वाज, रिपोर्टर, बदरूजा के. ख्वाजा, मुद्रक प्रकाश, प्रधान संपादक राजकमल झा एवं उन्नीराजन शंकर, संपादक के विरूद्ध प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाने जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर नोटिस जारी किया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि उपरोक्त मामले में आधारहीन, कूटरचित टेप व प्रकाशन के आधार पर ही बिना जांच किये व सत्यता परखे कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा अमित जोगी के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी। न्यायालय द्वारा उपरोक्त सीडी को व उसके वक्तव्य के आधार पर प्रकाशन को अपराध माना है, उस संबंध में कांग्रेस के अध्यक्ष जोगी परिवार से माफी मांगे। प्रकरण में माननीय न्यायालय की गई कार्यवाही पर जोगी ने कहा है कि इस मामले पर राजनीतिक उद्देश्य से जोगी परिवार की छबि खराब करने की जो कोशिश की गई है किन्तु ढाई करोड़ जनता के आशीर्वाद से षड़यंत्रकारी अपने कुत्सित मंसूबों में सफल नहीं हो सके एवं उन्हें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है। CG 24 News
  • चिप्स के दफ्तर में ईओडब्ल्यू ने छापा मारा
    छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) के दफ्तर में ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है. ईओडब्ल्यू चिप्स में हुए टेंडर घोटाले की जांच कर रही है. ईओडब्ल्यू की टीम आज सिविल लाइन स्थित चिप्स के दफ्तर पहुंची और चिप्स के अधिकारियों से सारी फाईलों को अपने कब्जे में ले लिया.इस पूरी कार्रवाई में दर्जन भर से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.
  • मंतूराम पवार पंहुचे गंज थाना -
    ब्रेकिंग रायपुर मंतूराम पवार पंहुचे गंज थाना, कुछ ही देर में शुरू होगी एसआईटी की पूछताछ, मंतूराम के साथ 4 वकील भी हैं मौजूद, थोड़ी देर में पंहुचेगी एसआईटी की टीम, की जाएगी पूछताछ, मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीन बार भीतरघात के कारण हारे थे चुनाव, जिसके चलते लिया था नाम वापस, एसआईटी जांच पर बोले एसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा जांच कराई जा रही है, निश्चित तौर पर जांच प्रभावित कर सकती है, उच्च स्तरीय जांच की की मांग -
  • धरमलाल कौशिक का विवादित बयान बेहद आपत्तिजनक : कांग्रेस -  सिंहदेव के थाईलैंड यात्रा पर की गई विवादित  टिप्पणी
    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के थाईलैंड यात्रा पर की गई विवादित आपत्तिजनक स्तरहीन टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि धरमलाल कौशिक स्वयं थाईलैण्ड गये है क्या? धरमलाल कौशिक थाईलैंड जाकर इस तरह के गर्हित कार्यो में संलिप्त रहे है क्या जो इस तरह की इस तरह की शब्दावली का प्रयोग कर रहे है? भाजपा के मंत्रियों और विधायकों के थाईलैण्ड दौरे के समय धरमलाल कौशिक का यह ज्ञान कहां सोया पड़ा था?
     
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह सवाल धरमलाल कौशिक उस समय खड़ा करते तो बेहतर होता। स्वयं के व्यय पर एक स्वास्थ्य अभिनव योजना की जानकारी लेने के लिये छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव थाईलैंड गये है। जिस तरह की अशिष्ट भाषा का प्रयोग धरमलाल कौशिक द्वारा किया गया उस कड़े शब्दों में निंदा करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि धरमलाल कौशिक विगत कई वर्षो से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष है, अभी भाजपा विधायक दल के नेता है, विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर आसीन रहे है। कोई राह चलते राहगीर नहीं है। इस तरह की शब्दावली की धरमलाल कौशिक से अपेक्षा नहीं की जाती है।
     
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 15 वर्षों के भाजपा शासनकाल में राज्य की जनता स्वास्थ्य के बदतर हालात के कारण परेशान रही है। स्मार्ट कार्ड में भी मरीजों के साथ धोखा ही हुआ है और मोदी सरकार की आयुष्मान योजना भी फिसड्डी साबित ही निकली है। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम योजना लागू करने की घोषणा की है, जिसमे सभी लोगो का सही उपचार सुनिश्चित होगा। 
     
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि थाईलैंड की सरकार ने अपनी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को अपने देश में लागू किया है और बेहतर तरीके से वहां उनका क्रियान्वयन हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव थाईलैंड में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के सफल क्रियान्वयन का अध्ययन करने के लिए गए हुए हैं ताकि यहां भी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को बेहतर तरीके से लागू कर सभी का उपचार, सभी बीमारी का उपचार छत्तीसगढ़ में हो सके। 
     
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने धरमलाल कौशिक के बयान पर तीखा कटाक्ष करते हुए पूछा कि धरमलाल कौशिक ने एक बेहतर योजना के क्रियान्वयन के लिए यात्रा पर गए स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के यात्रा पर अशोभनीय टिप्पणी कर भाजपा की छत्तीसगढ़ के विकास विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। 
     
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा शासनकाल में नकली दवाइयां और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण आम जनता पीड़ित रही है। अब कांग्रेस की शासन काल में आम जनता को बेहतर चिकित्सा की सुविधा मिलने जा रही है तो भाजपा के नेताओं को इससे पीड़ा हो रही है।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हुई बैठक पर क्या खास कहा ?

    आज सभी जिला कलेक्टर-एसपी की बैठक हुई जिसमें उन्हें कई निर्देश हमने दिए हैं। सरकार बनने के बाद ये पहली बैठक हुई जितनी योजना हमारी है उसके बारे में चर्चा हुई उसे कार्य रूप में परिणित करने की बात हमने कही । धान उपार्जन की बिलिंग,नरवा-गरुवा स्लोगन के तहत तय कार्यों के इम्प्लीमेंट की बात हमने बताई की कैसे कार्य करना है । डीएमएफ में सिर्फ जरूरी कार्य जैसे शिक्षकों-डॉक्टरों की नियुक्ति जो हुई वो बस रहेगी जो सुविधा वाली चीज है वी रहेगी अन्य फिजूल के कार्य बंद करने के निर्देश दिए हैं । मनरेगा में 9 लाख मजदूर काम कर रहे है । जिन क्षेत्रों को ओडीएफ घोषित किया गया है लेकिन जिनमें काम नही हुआ है उसे लेकर हमने कार्य पूरे करने के निर्देश दिए है । *दरअसल विभागों के मूल काम को लेकर निर्देश दिए है जैसे नामांतरण फौजदारी मामले को लेकर अगर मंत्रियों के पास लोगो को आना पड़ रहा है तो ये गलत है* ।।। *और हमें अपने अधिकारियों पर पूरा भरोसा है हमें पता है वो काम करते हैं जो नहीं करते उनसे हमें काम लेना आता है,उनसे कैसे काम करवाते है ये हमें अच्छे से आता है* *मीसाबंदियों की पेंशन बन्द करने वाले मामले पर बोले* वो कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नही है कि पेंशन का लाभ उन्हें मिले । *अपने यूपी दौरे पर बोले* 2 तारीख को मैं यूपी जा रहा हूँ पुनिया जी के निमंत्रण पर, 3 को वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल जी आयेंगें । नही डरेंगें कार्यवाही होगी *डॉ.रमन ट्वीट पर कहा :* खुद अपराध किये खुद मामले दर्ज किये लेकिन जांच अधूरी थी गरीबो का अनाज उन्होंने नही दिया अभी इसी जांच में परेशान है वो 15 साल की पूरी जांच में क्या होगा । *अंतागढ़ टेप कांड जांच पर बोले* ये सारे प्रकरण पब्लिक सेक्टर में आ गया है ये प्रकरण नया नही उन्होंने (भाजपा ) ने कांकेर में अमित ने बिलासपुर में खुद शिकायत किये है उसी की जांच करने का आदेश हमने दिया है ।CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट 

  • माओवादी  बैठकों की  तैयारी का live वीडियो - 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान
    *खास खबर* माओवादियों ने उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया है | छ.ग.की सीमा से लगे प्रांत आंध्रा के जिले में माओवादी संगठन 31 जनवरी को भारत बंद की तैयारी बैठक कर ग्रमीणों की सभा ले रहे हैं | जानकारी के मुताबिक बस्तर और आंध्रा क्षेत्र के माओवादियों द्वारा बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है - जंगल में असयोजित इस बैठक में आसपास के करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीण इकट्ठा हुए जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी | cg24 news सूत्रों के अनुसार इस बैठक को कोर कोड़ा दलम के कमांडर रमन्ना और राम रेस ने बुलाया है | बैठक में केंद्र सरकार के ऑपरेशन समाधान। का विरोध किया गया , साथ ही आगामी 31 जनवरी को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा हुई , इस बैठक को लेकर सुरक्षा बल व खुफिया एजेंसी को भनक तक नहीं लग पाई - सोशल मीडिया में विडीओ वायरल होने के बाद दोनों प्रदेशों की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं | नक्सली संगठन की ओर से 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान सफल होगा या नही इसके लिए केन्द्र और प्रदेश सरकारों को तैयारी लड़नी पड़ेगी |
  • माओवादी  बैठकों की  तैयारी का live वीडियो - 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान
    *खास खबर* माओवादियों ने उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया है | छ.ग.की सीमा से लगे प्रांत आंध्रा के जिले में माओवादी संगठन 31 जनवरी को भारत बंद की तैयारी बैठक कर ग्रमीणों की सभा ले रहे हैं | जानकारी के मुताबिक बस्तर और आंध्रा क्षेत्र के माओवादियों द्वारा बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है - जंगल में असयोजित इस बैठक में आसपास के करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीण इकट्ठा हुए जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी | cg24 news सूत्रों के अनुसार इस बैठक को कोर कोड़ा दलम के कमांडर रमन्ना और राम रेस ने बुलाया है | बैठक में केंद्र सरकार के ऑपरेशन समाधान। का विरोध किया गया , साथ ही आगामी 31 जनवरी को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा हुई , इस बैठक को लेकर सुरक्षा बल व खुफिया एजेंसी को भनक तक नहीं लग पाई - सोशल मीडिया में विडीओ वायरल होने के बाद दोनों प्रदेशों की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं | नक्सली संगठन की ओर से 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान सफल होगा या नही इसके लिए केन्द्र और प्रदेश सरकारों को तैयारी लड़नी पड़ेगी |
  • 12 राज्यों के 150 महिला समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों और कलाकृतियों का प्रदर्शन - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे क्षेत्रीय सरस मेला का शुभारंभ

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 जनवरी को शाम 6 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के श्रमनगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉशिवकुमार डहरिया करेंगे।  

     छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और जिला पंचायत रायपुर के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ सहित देश के 12 राज्यों की महिला स्व सहायता समूहोें द्वारा निर्मित सामग्रियां  कलाकृतियां क्षेत्रीय सरस मेला में प्रदर्शित  विक्रयके लिए रखी गई हैइन कलाकृतियों और उत्पादों को देखने और उन्हें खरीदने का सुनहरा अवसर राजधानीवासियों को मिल रहा है।क्षेत्रीय सरस मेला में प्रतिदिन शाम 5 बजे से पारंपरिक स्थानीय कलाकारों एवं थियटर कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भीआयोजित किए जा रहे है। CG 24 News

  • किसान आभार सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की अनेक घोषणाएं क्या है वह घोषणाएं जानने के लिए क्लिक करें
    किसानों को आभार व्यक्त करने छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव का मास्टर स्ट्रोक मार दिया। उन्होंने ऐलान किया कि मनरेगा और आरटीआई की तरह अब गरीबों के लिए न्यूनतम आमदनी गारंटी योजना लागू की जाएगी। इसके तहत गरीबों को हर महीने न्यूनतम राशि प्रदान की जाएगी। 2019 में कांग्रेस सरकार आएगी तो देश के ग़रीबों को न्यूनतम आमदनी देगी.. हर गरीब के बैंक में न्यूनतम राशि देगी..किसी गरीब को अनाज के लिए भटकना नही पड़ेगा” राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया का यह पहला मामला होगा, जब कोई सरकार गरीबों को न्यूनतम आमदनी प्रदान करेगी। न्यूनतम आमदनी योजना का ऐलान करने से पहले राहुल ने कहा कि अब मैं ऐसे योजना का ऐलान करने जा रहा हूं, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन शब्दों के साथ लोकसभा चुनाव के कांग्रेस अभियान का आग़ाज़ कर दिया है.. यह लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उन मास्टर स्ट्रोक में से एक माना जा रहा है जिसके भरोसे लोकसभा की वैतरणी पार होने की उम्मीदें हैं।राहुल गांधी राजधानी में किसान आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर गरजे और एक बार फिर उस राफ़ेल मुद्दे को लेकर हमलावर हुए जिसे लेकर भाजपा के पेशानी पर बल पड़ते हैं। राहुल केवल राफ़ेल पर नही रुके..बल्कि बेहद तल्ख और तीखे तेवर के साथ नजर आए.. राहुल गांधी ने कहा “मोदी दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं एक जिसमें नीरव अंबानी माल्या हैं और एक हिंदुस्तान जिसमें गरीब है किसान है..किसानों का पैसा अनिल अंबानी को मिले और वह हवाई जहाज़ में उड़े .. हम ऐसा हिंदुस्तान नही बनने देंगे चाहे कुछ हो जाए” राहुल गाँधी ने कहा “किसानों से ज़मीन पंचायत की सहमति के बाद ही ली जाएगी.. छत्तीसगढ देश में नही दुनिया के लिए धान का कटोरा बनेगा.. छत्तीसगढ का अनाज फल सब्ज़ी दुनिया के हर डायनिंग रुम में जाएगा” राहुल गांधी ने प्रदेश की जनता से कहा “यह सरकार सीएम मंत्री आपके लिए काम करेंगे..जो आप हमसे चाहेंगे आपको हमें सिर्फ़ ऑर्डर देना है.. मालिक आप हो .. मन की बात आपकी चलेगी”
  • इसी मंच से राहुल गांधी किसानों का करेंगे आभार व्यक्त - बाटेंगे कर्ज मुक्ति प्रमाण पत्र
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज रायपुर में किसानों को संबोधित करेंगे - किसान आभार सम्मेलन के माध्यम से वे किसानों को कृषि ऋण माफ के प्रमाण पत्र सौंपकर अपने वादों को पूरा करेंगे - उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव से पहले लगभग सभी रैलियों में किसानों से आव्हान किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करेगी तथा धान का समर्थन मूल्य ₹2500 कर दिया जाएगा - प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही शपथ ग्रहण के 3 घंटे के अंदर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्ज माफी के साथ 2500 रुपये धान के समर्थन मूल्य की घोषणा करके कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के अनुरूप कार्य की शुरुआत कर दी थी - उसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजधानी रायपुर के अटल नगर में किसानों सहित प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करने आ रहे हैं - यहां यह बताना भी जरूरी है कि इस मंच से किसानों का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में प्रचार प्रसार शुरू हो जाएगा - सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट