Crime News
  • चेकिंग के दौरान 34,67,000/-रूपये नगदी रकम किया गया जप्त
    *चेकिंग के दौरान 34,67,000/-रूपये नगदी रकम किया गया जप्त* * दिनांक 21.10.2023 को थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका स्थित नेमीचंद गली पास चेकिंग के दौरान किया गया नगदी रकम जप्त।* * हेमंत मेघानी नामक व्यक्ति के कब्जे से कुल 34,67,000/-रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत् किया गया है जप्त।* * घटना की जानकारी दी जा रही है आयकर विभाग को।* पुलिस बलों द्वारा जिला के समस्त थाना क्षेत्रों में फिक्स चेकिंग पाईंट लगाने के साथ ही पैदल पेट्रोलिंग कर आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार के वाहनों में अवैध रूप से शराब परिवहन, चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की सघन चेकिंग करने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर लगातार चेकिंग की जा रहीं है। थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका स्थित नेमीचंद गली पास एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पैदल पेट्रोलिंग करने के साथ दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान ज्यूपीटर वाहन क्रमांक सी जी/04/एल एफ/9599 में सवार एक व्यक्ति बैग में कुछ सामान लेकर जा रहा था, जिसे टीम के सदस्यो द्वारा रोकवाकर बैग को चेक किया गया। बैग को चेक करने पर उसमें नगदी रकम रखा होना पाया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत मेघानी निवासी लाखेनगर पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा हेमंत मेघानी के पास रखें नगदी रकम 34,67,000/- रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना आजाद चौक में जप्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है। *व्यक्ति का नाम - हेमंत मेघानी पिता स्व. बल्लूमन मेघानी उम्र 54 साल निवासी माई बगिया के सामने लाखेनगर चौक थाना पुरानी बस्ती रायपुर।*
  • पुलिस स्मृति दिवस पर परिजनों ने ली अनिवार्य मतदान की शपथ विधानसभा आम निर्वाचन-2023

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक करने जिले में सतत् अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह एसपी कार्यालय परिसर में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न मोर्चों में शहीद हुए पुलिस के 90 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें सभी शहीद जवानों के परिजन उपस्थित थे। इस दौरान परिजनों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई, साथ ही ‘‘बलिदानों का सम्मान करेंगे, हम अवश्य मतदान करेंगे’’ का संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, एसपी श्री दिव्यांग पटेल सहित मौके पर मौजूद उच्चाधिकारियों ने भी मतदान अवश्य करने की अपील करते हुए शहीद बलिदानों की शहादत को सच्चा सम्मान देने के लिए परिजनों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगामी 07 नवम्बर को मतदान केन्द्र जाकर वोट जरूर करने का भी अनुरोध उपस्थित जनों से किया।

  • 2 व्यक्तियों के कब्जे से 5,87,300/- रूपये नगदी रकम जप्त*
    *02 व्यक्तियों के कब्जे से 5,87,300/- रूपये नगदी रकम जप्त* थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत सिटी सेंटर मॉल के सामने वाहन चेकिंग के दौरान .दो व्यक्तियों के कब्जे से किया गया नगदी रकम जप्त।* दोपहिया वाहन में बैग में ले जा रहें थे नगदी रकम।* घटना की जानकारी दी जा रही है आयकर विभाग को।* विवरण -अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर श्री आर.एल.डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में अनेकों नाकेबंदी/प्वाईंन्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 20.10.2023 को थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित सिटी सेंटर मॉल के सामने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा एक दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्तियों को रोककर उनके वाहन की डिक्की एवं थैले को चेक किया गया। थैले को चेक करने पर उसमें नगदी रकम रखा होना पाया गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम जितेन्द्र साहू एवं केशव राम सिन्हा होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा जितेन्द्र साहू एवं केशव राम सिन्हा के पास रखंे *नगदी रकम 5,87,300/- रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना देवेन्द्र नगर में जप्त* कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है। *व्यक्तियों का नाम -* *01. जितेंद्र साहू पिता रामचंद्र साहू उम्र 23 साल निवासी रामसागर पारा रामसत्ता हनुमान मन्दिर रायपुर।* *02. केशव राम सिन्हा पिता तिलक राम सिन्हा उम्र 37 साल निवासी बोरियाखुर्द रायपुर।*
  • क्रिकेट विश्व कप के दौरान मैच में कर रहे थे ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालो की पतासाजी कर उन पर नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। 
     
    इसी क्रम में दिनांक 18.10.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति क्रिकेट विश्व कप के दौरान आयोजित मैच में रूपये पैसो का हार जीत का दांव लगाकर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पिताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर निरीक्षक अर्चना धुरंधर को सटोरियो को रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में 03 व्यक्ति उपस्थित पाये गये। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सागर सचदेव, धनराज नागवानी एवं कृष्णा नारायणी निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तीनों के मोबाईल फोन व लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा अपने मोबाईल फोन व लैपटॉप में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करना पाया गया। 
     
    जिस पर तीनों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग लैपटॉप जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 355/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 
     
    गिरफ्तार आरोपी
     
    01. सागर सचदेव पिता प्रहलाद सचदेव उम्र 35 साल निवासी सेंट जोसेफ स्कुल के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
     
    02. धनराज नागवानी पिता स्व. आई.डी. नागवानी उम्र 39 साल निवासी महावीर नगर अनमोल सुपर माकेर्ट के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। 
     
    03. कृष्णा नारायणी पिता नारायण दास नारायणी उम्र 25 साल निवासी गली नंबर 02 थाना तेलीबांधा रायपुर। 
     
    कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा, उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया, सउनि. ईरफान खान, आर. आशीष पाण्डेय, मुनीर रजा, किसलय मिश्रा तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उपनिरीक्षक रवि बिसेन, आर. अमित यादव, प्रमोद चंदेल एवं विजय भास्कर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
  • निजात अभियान के तहत् सरकण्डा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी। ** अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाले 2 आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट आरोपियो के कब्जे से कुल 04 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 30000 /- रू एवं एक मो सा किया गया जप्त ** आरोपियो के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत की गई कार्यवाही । ** थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार की जायेगी कार्यवाही। **नाम आरोपी** 01- संजू सेन पुत्र हरेन्द्र सेन, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम लवन, थाना लवन, जिला बलौदा बाजार 02 - भानू प्रताप विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लवन थाना लवन जिला बलौदा बाजार *विवरण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब / गाजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति चिल्हाटी से धान मंडी रोड होकर मोपका मेन रोड तरफ से मोटर सायकल में गाजा लेकर जा रहे हैं उक्त सूचना से अति पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकडा) श्रीमति) पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर मोपका धान मंडी मेन रोड के पास मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर होण्डा साइन मोटर सायकल क CG 22 V 6940 में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम संजू सेन एवं भानू प्रताप विश्वकर्मा दोनो निवासी ग्राम लवन बलौदा बाजार का रहने वाले बताये जिनका विधिवत् तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ कुल 04 kg गाजा एवम घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल किमती 60000/- रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. विनोद यादव, विवेक राय, संजीव जागडे, मिथलेश सोनी एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।
  •  सरकंडा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग में जप्त किया गया 7 kg चांदी के जेवरात  आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग में पकड़ा गया कुल 5 लाख के जेवरात
    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भापुसे) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल,नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा क्षेत्र के टेली फोन एक्सचेंज रोड,राज किशोर नगर मे आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 05 लाख रुपये के चांदी के पायल तथा अन्य जेवरात मिला है जिसके संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर सभी चाँदी के जेवरात जिनकी कुल कीमत करीबन 05 लाख है को विधिवत जप्त किया गया है थाना सरकंडा क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी
  • थाना सरकण्डा पुलिस जुआ खेलने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही...अलग–अलग 3 प्रकरणों में 07 आरोपियों के कब्जे से जुमला 920 रूपये सहित ताश पत्ती किया गया जप्त

    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट

    अप क्र. 1396/2023 धारा- 3 ( 2 ) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 अप क्र. 1397/2023 धारा – 3 ( 2 ) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 अप क्र. 1398/2023 धारा – 3 ( 2 ) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 

    आरोपियो के विरूद्ध जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत् कार्यवाही कर पृथक से की गई प्रतिबंधक कार्यवाही।

    नाम आरोपी :*01.राजू देवांगन पिता शत्रुहन लाल देवांगन उम्र 61 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा थाना– सरकंडा जिला - बिलासपुर (छ0ग0 )

    02. रवि शंकर साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 43 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा 

    03. आलोक मेश्राम पिता प्रताप मेश्राम उम्र 44 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा

    04.रमेश देवांगन पिता स्व. बीरबल देवांगन उम्र 57 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा 

    05. फागूराम देवांगन पिता स्व. लहाराम उम्र 55 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा । 

    06.धुन्नू राजपूत पिता स्व. मालिकराम उम्र 55 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा। 

    07. कार्तिक कुमार वैष्णव पिता स्व. रमेश कुमार उम्र 47 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा।

    विवरण अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में जुआ / सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. जयप्रकाश गुप्ता के हमराह सरकण्डा पुलिस द्वारा जुआ / सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 16.10.2023 को सूचना मिला कि कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा सरकण्डा में कुछ व्यक्ति अलग-अलग फड़ लगाकर रूपये पैसों का दांव लगाकर ताशपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर के निशानदेही पर कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा सरकण्डा में रेड कार्यवाही कर आरोपीगण को अलग-अलग स्थानों पर ताशपत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया, जिनके फड़ व पास की पृथक-पृथक तलाशी पर जुमला नगदी रकम 920रू. जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही करते हुये पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। 

  • सरकण्डा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी...अलग-अलग क्षेत्रों में रेड कर 09 लोगों को किया गया गिरफ्तार

    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट...........

    नशाखोरी कर उपद्रव करने वाले 09 अन्य लोगों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।

    आरापियों को गिरफतार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय किया गया पेश

    नाम आरोपी 01. विमल चौहान पिता धनीराम चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी रिकाण्डो अटल आवास सरकण्डा ।

    02. अखिलेश कुमार महादेव पिता गजानंद उम्र 25 वर्ष निवासी आटीएस कालोनी तोरवा ।

    03. गणेश मरावी पिता जुड़ावन मरावी निवासी बिरकोनी ।

    04. खालिद खान पिता रफिक खान उम्र 22 वर्ष निवासी रायपुर रोड बोदरी ।

    05. बिहारी यादव पिता मनहरण यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बुटेना।

    06. अजय रामचंदानी पिता राजकुमार उम्र 29 वर्ष निवासी भाटिया गार्डन सिटी मोपका ।

    07. रोहन गोयल पिता महेश गोयल उम्र 26 वर्ष निवासी दयालबंद कोतवाली ।

    08. दिनेश खैरवार पिता रामनाथ उम्र 24 वर्ष निवासी बुटेना थाना हिर्री।

    09जय सारथी पिता धनीराम सारथी उम्र 42 वर्ष निवासी ईमलीभाठा सरकण्डा । 

    विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में थाना सरकण्डा से टीम तैयार कर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है कि आज दिनांक 16.10.2023 को पेट्रोलिंग दौरान राजकिशोर नगर, मोपका क्षेत्र में कुछ लड़के नशा का सेवन कर उपद्रव कर रहे हैं, उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकशहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देशन में तत्काल पृथक-पृथक टीम मौके पर भेजा गया जहां मोपका राजकिशोर नगर में 9 लड़कों विमल चौहान, अखिलेश महादेव, गणेश मरावी, खालिद खान, बिहारी यादव, अजय रामचंदानी, रोहन गोयल, दिनेश खैरवार, जय सारथी को उपद्रव करते हुये पकड़ा गया एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। 

  •  *मेट्रो, कलर 777 एवं क्लासिक एक्स99 ऑनलाईन सट्टा एप की आई.डी. लेकर सट्टा संचालित करने वाले 03 सटोरियों को किया गया गिरफ्तार*
    *मेट्रो, कलर 777 एवं क्लासिक एक्स99 ऑनलाईन सट्टा एप की आई.डी. लेकर सट्टा संचालित करने वाले 03 सटोरियों को किया गया गिरफ्तार* *थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत सेल टैक्स स्थित अपार्टमेंट में ऑनलाईन सट्टा संचालित करते पकड़ा गया आरोपियों को रंगे हाथ।* *मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।* *सटोरियों द्वारा मेट्रो, कलर 777 एवं क्लासिक एक्स 99 नामक ऑनलाईन एप के आई.डी. से किया जा रहा था सट्टा संचालित।* *आरोपी करण खेमानी पूर्व में भी रायपुर सहित अन्य जिलों से सट्टा के प्रकरणों में रह चुका है जेल निरूद्ध।* *सटोरियों के कब्जे से 06 नग मोबाईल फोन एवं लाखों रूपये के सट्टा का हिसाब किताब, ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य दस्तावेज किया गया है जप्त।* *सटोरियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 407/2023 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5, 6, एवं 7 का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।* एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत सेलटैक्स कॉलोनी के अपार्टमेंट में कुछ व्यक्तियों ऑनलाईन सट्टा एप पर आई.डी. लेकर मोबाईल फोन से सट्टा का संचालन किया जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा सुरेश धु्रव एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर अपार्टमेंट में रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान अपार्टमेंट में 03 व्यक्ति उपस्थित पाये गये। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम करण खेमानी, दीपक सचदेव एवं आशीष साहू निवासी रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा अपने मोबाईल फोन में मेट्रो, कलर 777 एवं क्लासिक एक्स99 नामक ऑनलाईन सट्टा एप में आई.डी. से सट्टा संचालित करना पाया गया। जिस पर तीनों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 06 नग मोबाईल फोन एवं लाखों रूपये के सट्टा-पट्टी के हिसाब का कॉपी, ए.टी.एम. कार्ड व अन्य दस्तावेज जप्त* कर सटोरियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 407/2023 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5, 6, एवं 7 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी करण खेमानी पूर्व में भी रायपुर सहित अन्य जिलों से सट्टा के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है। *गिरफ्तार आरोपी-* *(1) करण खेमानी पिता ब्रम्हानंद खेमानी उम्र 27 साल निवासी टाटीबंध मारूती इन्क्लेव थाना आमानाका जिला रायपुर।* *(2) दीपक सचदेव पिता धर्मेन्द्र सचदेव उम्र 27 साल निवासी केबीडी- 108 एकता चौक के पास कबीर नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।* *(3) आशीष साहू पिता चंद्रिका प्रसाद साहू उम्र 22 साल निवासी - शिवानंद नगर सेक्टर 03 उषा प्रोविजन स्टोर्स के सामने खमतराई थाना खमतराई जिला रायपुर।*
  • सड़क दुर्घटना अन्वेषण तथा क्षतिपूर्ति के लिए बीमा कंपनी एवं पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण  
      सड़क दुर्घटना अन्वेषण तथा क्षतिपूर्ति के लिए बीमा कंपनी एवं पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण   रायपुर 12 अक्टूबर 2023, केंद्रीय मोटरयान (पांचवा संशोधन) नियम 2022 में संशोधन उपरांत सड़क दुर्घटना के अन्वेषण के लिए अंतत: स्थापित नियम 150 (क) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नवीन प्रावधान/प्रक्रिया के संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सीय अधिकारियों, निर्माण एजेंसियों के अभियंताओं, परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों को इंटिग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस के सिस्टम के संबंध में कुल 9498 प्रशिक्षण सत्रों में 33149 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसी तारतम्य में इलेक्ट्रानिक डिटेल एक्सीडेंट रिपोर्ट पोर्टल विकसित कर सड़क दुर्घटना में प्रभावितों को यथाशीघ्र राहत देने के लिए आलोक में राज्य विधिक सेवा, प्राधिकरण, विभिन्न बीमा कंपनियों नाबालिक वाहन चालकों द्वारा दुर्घटना की स्थिति में बाल कल्याण समिति, एवं मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल को भी शामिल किया गया है। इसी अनुक्रम में सड़क दुर्घटना में प्रभावित जनों को यथाशीघ्र वैधानिक क्षतिपूर्ति के लिए विभिन्न एजेंसिस से समन्वय एवं सर्वसंबंधितों को प्रशिक्षण हेतु राज्य शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एवं अन्तरविभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष तथा संयुक्त आयुक्त/सड़क सुरक्षा श्री संजय शर्मा द्वारा राज्य के 21 विभिन्न बीमा कंपनियों के राज्य स्तरीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में श्री सारांश शिरके एवं श्री सनी कुमार रोल आउट मेनेजर द्वारा निम्न बिन्दुओं पर जानकारी दी गई है। 01. किसी सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अन्वेषण अधिकारी दुर्घटना स्थल पहुंचकर अन्वेषण प्रारंभ करेंगे। 02. अन्वेषण अधिकारी द्वारा दुर्घटना के 48 घंटे के भीतर प्रारूप-1 में प्रथम दुर्घटना रिपोर्ट (FAR)  भरकर दावा अभिकरण को दुर्घटना की सूचना देंगे। प्रारूप-1 की प्रति पीड़ित,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बीमा कंपनी को भी उपलब्ध कराई जाएगी। 03. अन्वेषण अधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटना के पीड़ित के अधिकार और प्रारूप 2 में उल्लेखित स्कीम का प्रवाह चार्ट विवरण पीड़ित या उनके विधिक प्रतिनिधियों को दुर्घटना के 10 दिवस के भीतर उपलब्ध कराई जाएगी। 04. दुर्घटना में शामिल वाहन चालक द्वारा प्रारूप 3 एवं वाहन स्वामी द्वारा प्रारूप 4 अनुसार सुसंगत जानकारी 30 दिवस के भीतर अन्वेषण अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। 05. अन्वेषण अधिकारी द्वारा 50 दिनों के भीतर दावा अभिकरण को प्रारूप 5 में अंतरिम दुर्घटना रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त आईएआर की एक प्रति दुर्घटना में शामिल वाहनों के बीमा कंपनी, पीड़ित/दावाकर्ता व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को भी दी जाएगी। 06. दुर्घटना के पीड़ित या उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रारूप 6 एवं 6 क अनुसार सुसंगत जानकारी 60 दिवस के भीतर अन्वेषण अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा। 07. अन्वेषण अधिकारी द्वारा दांडिक मामलों का अन्वेषण 60 दिवस के भीतर पूरा कर संबंधित दांडिक न्यायालय के समक्ष दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 173 के अधीन अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। 08. नियम 150(क) के 14 अनुसार यदि वाहन चालक, स्वामी, बीमा कंपनी या दावाकर्ता सुसंगत जानकारी प्रकट करने में असफल रहते हैं, तो अन्वेषण अधिकारी दावा अभिकरण से आवश्यक निर्देश की मांग कर सकते हैं। 09. अन्वेषण अधिकारी दस्तावेजों का सत्यापन पूरा कर दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों के भीतर प्रारूप 7 में विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट को दवा अभिकरण के पास भेजेगा। साथ ही अन्वेषण अधिकारी द्वारा उल्लंघनकारी वाहन के स्वामी/चालक, दुर्घटना के पीड़ित, बीमा कंपनी के नोडल अधिकारी, साधारण बीमा परिषद और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को भी Detailed Accident Report (डीएआर) की एक प्रति उपलब्ध कराई जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री सचिंद्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, श्री गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, श्री सुशांतो बनर्जी उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा भी विभिन्न थानों के नोडल अधिकारियों एवं उपस्थित लगभग 21 बीमा कंपनी के पदाधिकारी को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न बिन्दुओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। CG 24 News
  •  छात्र की हत्या मामले को सरकंडा पुलिस ने तत्परता से सुलझाया...उधारी सामान लेने की बात पर हुआ था विवाद

    बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट

     आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

    नाम आरोपी 1- अंकित यादव पिता राजेंद्र कुमार यादव उम्र 20 वर्ष निवासी रामनगर सरकंडा संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11-10-23 को रात्रि करीबन 11:30 बजे सूचना मिली कि सरकंडा खेल परिसर के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है कि घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) को दिया गया तथा निर्देशानुसार सूचना मिलते ही तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) मती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) संदीप पटेल के साथ थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता सरकंडा से पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला जिसके छाती में किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी मृतक की पहचान देवव्रत सिंह पैकरा जिला रायगढ़ के रूप में हुई जो शुभम बिहार कॉलोनी में छात्रावास में रहकर साइंस कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रहा है जो घटना दिनांक को अपने दोस्त पंकज लश्कर जो की स्विमिंग पूल में गार्ड का काम करता है तथा अन्य दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने इकट्ठा हुए थे इसी दौरान मृतक के दोस्त खेल परिसर के बाहर दुकान में कुछ सामान लेने गए थे जहां दुकान संचालक आरोपी अंकित यादव से उधारी सामान लेने की बात को लेकर विवाद हुआ था और गाली गलौज कर आपस में मारपीट किये, मारपीट करने के बाद वहां से सभी लड़के भाग गए मारपीट होने के बाद आरोपी अंकित यादव अपनी दुकान से चाकू लेकर स्विमिंग पूल की ओर आया और देवव्रत सिंह को मारपीट करते हुए उसके छाती पर वार कर दिया जिससे देवव्रत सिंह की मौके पर मौत हो गई घटनाकरित करने के बाद आरोपी अंकित यादव घटना स्थल से भाग गया वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया जिसमें सूचना मिला की मृतक एवं उसके दोस्तों का दुकान संचालक से विवाद हुआ था पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ के बाद संदेही अंकित यादव का पता तलाश किया गया जो फरार था जिसे मुखबिर की सूचना से घेराबंदी कर उसके घर के पास से पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी अंकित यादव ने अपने दुकान में उधारी सामान लेने की बात को लेकर मारपीट की घटना होना स्वीकार किया तथा मारपीट से गुस्सा होकर अपने दुकान में रखें घरेलू चाक़ू से देवव्रत सिंह पैकरा की हत्या करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त घरेलु चाकू को जप्त किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है 

  • जिंदल की नकली शीट बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

    झारखंड के बोकारो के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में ब्रांड प्रोडक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को मिली बड़ी सफलता

    छत्तीसगढ़ के रायपुर में ब्रांड प्रोडक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और रायपुर के कबीर नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली गुप्त सूचना के आधार पर ब्रांड प्रोटेक्शन और रायपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते लोहा बाजार रिंग रोड रायपुर स्थित अन्नपूर्णा स्टील्स पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली जिंदल स्टील की टीन शेड बरामद किए मौके से पुलिस को नकली जिंदल के प्रिंटेड रोल भी बरामद हुए वही मौके पर फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे पुलिस ने मौके पर ही सभी आरोपियों को काबू करते हुए पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग अलग-अलग राज्यों में नकली जिंदल की सीट भेजते हैं पुलिस ने मौके पर ही सभी सामानों को जपत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं कुछ प्रभावी लोगों ने मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी किसी भी प्रभावी लोगों के दबाव में ना आते हुए उचित कार्रवाई पर अड़े रहे मैं पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है