Top Story
  • 75 विधानसभा के कार्यकर्ता चिंता न करें, उनकी हितों के लिए बृजमोहन लड़ेगा -  भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बृजमोहन अग्रवाल
    रायपुर दक्षिण विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी पार्टी के झंडे की आन, बान,शान के लिए काम करता है। रायपुर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने भी इस धर्म का पालन किया है और जनता से आशीर्वाद दिलाकर मेरे माथे विजय तिलक लगाया है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा और लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता तन-मन से जुटेगा।
     यह कार्यकर्ता सम्मेलन ब्रह्मपुरी स्थित पुजारी पार्क में संपन्न हुआ। इस आयोजन में भाजपा के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 
    बृजमोहन अग्रवाल से पहले भाजपा के विभिन्न नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
    बृजमोहन ने कहा कि हम प्रदेश में चुनाव हारे हैं। हमारी सरकार चली गई। परंतु हमारे कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी है। आज भी पूरे जोश खरोश के साथ वह चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार है। हमारे कार्यकर्ताओं को पूरा दमखम लोकसभा चुनाव में नजर आ जाएगा।  उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हमारा कारवां लुट गया है। मैं कहता हूं कि रायपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण विधानसभा जीतकर अपने क्षेत्र को लूटने से बचा लिया है। साथ ही कहा कि हम पराजित क्यों हुए इस बात की भी चिंता करनी होगी। जब तक हम अपनी कमियों को नहीं ढूंढ लेंगे आगे की जीत आसान नहीं होगी।
    प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सोनी, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा,कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, ओद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष छगन मूंदड़ा,मत्स्य महासंघ के अध्यक्ष रामकृष्ण धीवर, श्रम कल्याण मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी,आरडीए के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, पर्यटन मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता,लोकेश कावड़िया,डॉ सुखनंदन सोनकर, महिला मोर्चा की महामंत्री मीनल चौबे,जिला भाजपा कोषाध्यक्ष योगी अग्रवाल,विजय अग्रवाल,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह, जोन अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर,बाबू भाई पिथालिया, मनोज वर्मा, खेमराज वैद्य,विवेक वर्धन, सचिन मेघानी,प्रशांत सिंह ठाकुर,मंडल अध्यक्ष चूड़ामणि निर्मलकर, विनय ओझा, मुकेश पंजवानी आदि मौजूद थे।
    ●12 साल विपक्ष में किया है काम...
    बृजमोहन ने कहा कि विपक्ष में 12 साल काम करने का अनुभव मेरे पास है। उस वक्त भी रायपुर शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उस दौर में दिग्विजय सरकार की चूले हिला कर रख दी थी। आज भी लोकहित के लिए सरकार से टकराना पड़े तो टकराएंगे और राजधानी रायपुर के विकास को आगे बढ़ाएंगे।
     
    ● 75 विधानसभा के कार्यकर्ता चिंता न करें, उनकी हितों के लिए बृजमोहन लड़ेगा।
     रायपुर दक्षिण सहित प्रदेश की 15 सीटों पर हमने विजयश्री प्राप्त की है। बांकी जगह हम कुछ कमियों के कारण हारे है। पर वहां के भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी परिश्रम की पराकाष्ठा की है। राजधानी हम जीते है पराजित 75 विधानसभा के कार्यकर्ता चिंता न करें, अन्याय अगर होगा तो उनकी हितों के लिए बृजमोहन लड़ेगा।
    ● संघर्ष के लिए तैयार रहे कार्यकर्ता
     बृजमोहन ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में जनता ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। यह हमारे संघर्ष का दौर है। हमें जनता के अधिकारों के लिए सड़क तक की लड़ाई लड़नी पड़ सकती है।इसके लिए हमें तैयार रहना होगा। कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना, प्रदर्शन,घेराव करना पड़े तो करेंगे।गिरफ्तारियां देनी पड़े तो देंगे पर सरकार को जनता का अहित करने का मौका नही देंगे।
    ●लाखे नगर मंडल हुआ पुरस्कृत
    विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 6809 मतों से लाखे नगर भाजपा मंडल ने लीड दिलाई है। इस लीड पर पार्टी ने 1 लाख रुपये का पुरस्कार इस मंडल को दिया है। इसी प्रकार सबसे ज्यादा लीड दिलाने वाले कुशालपुर वार्ड संगठनकेको 50 हज़ार तथा बूथ नंबर 23 अरविंद दीक्षित वार्ड संगठन को 25 हज़ार नगद राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया है। CG 24 News 
  • पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने कर्जमाफी पर दुष्प्रचार करने वाले भाजपा नेताओं को दिखाया आईना - कांग्रेस
    ऋण माफी पर दुष्प्रचार करने वाले भाजपाई ननकी राम से सीख लें - कांग्रेस जो भाजपा ने 15 सालों में नहीं किया भूपेश बघेल ने एक माह में कर दिया भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी कंवर द्वारा की गयी स्वीकारोक्ति की कांग्रेस सरकार ने उनके भी 80 हजार का ऋण माफ किया है पर कांग्रेस ने कहा है कि ननकी राम कंवर ने कर्जमाफी पर दुष्प्रचार करने वाले भाजपा नेताओं को आईना दिखाया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपने वायदे के अनुसार राज्य के किसानों का अल्पकालिक कृषि ऋण माफ कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों का न सिर्फ सीधा फायदा हुआ है, पिछले कुछ सालों से कर्ज के बोझ के कारण परेशानी झेल रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है। ऋण माफी के साथ धान की खरीदी 2500 रू. प्रतिक्विंटल करने के कारण राज्य में खेती करना अब फायदे का सौदा हो गया है। देश में पहली बार किसी राज्य में धान की खरीदी 2500 रू. प्रतिक्विंटल में की जा रही है। इसके साथ ही 5 डिसमिल से कम जमीनों की खरीदी बिक्री पर जो भाजपा सरकार ने रोक लगा रखा था, उसे भी कांग्रेस सरकार ने हटा कर किसानों और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत दी है। लोग अब अपनी आवश्यकतानुसार अपनी जमीनों की खरीदी बिक्री कर सकेंगे। ऋण माफी, धान की कीमत बढ़ने और छोटे जमीनों की खरीदी बिक्री शुरू होने से राज्य की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है इसके कारण प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ऊंचाई पर जायेगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि ऋण माफी और धान की खरीदी पर राजनैतिक बयानबाजी करने वाले भाजपा नेताओं को अपने ही दल के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर से सीख लेकर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसलों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करनी चाहिये जो उनकी सरकार ने पंद्रह सालों में नहीं किया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसे एक महिने में करके दिखा दिया। CG 24 News
  •  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद में जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री की प्रतिमा का अनावरण करके नया संदेश दिया
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महासमुंद पहुंचे - जहां उन्होंने चंद्रनाहू शिक्षण समिति स्कूल मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल कौशिक की प्रतिमा का अनावरण कर मिसाल कायम की - स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल कौशिक जनता पार्टी के नेता रहे हैं और जनता पार्टी के शासन के दौरान केंद्र में सूचना प्रसारण मंत्री रह चुके हैं - ऐसे में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता पार्टी के नेता की प्रतिमा का अनावरण कर और उनके नाम से महासमुंद के 100 बिस्तर अस्पताल का नामकरण करने की घोषणा करके एक मिसाल कायम की है - जिससे प्रदेश में एक अच्छा संदेश जाएगा - अन्य पार्टियों को भी भपेश बघेल से सबक लेकर राजनीति के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए - इस अवसर पर उन्होंने अपने 1 माह के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी - उन्होंने महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर की मांग पर महासमुंद के 100 बिस्तर अस्पताल का नाम स्व.पुरुषोत्तम लाल कौशिक के नाम से करने की घोषणा की - पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए, घोषणा पत्र में जो लिखा है सब उसी अनुसार पूरा होगा - ब्यूरो रिपोर्ट CG 24 News महासमुंद
  •   कांग्रेस पार्टी आर्थिक तौर से गरीबों के आरक्षण व उत्थान की समर्थक -  सामान्य वर्ग के आरक्षण पर कांग्रेस का बयान --  नौकरियां कहां है? आज देश में ना रोजगार है ना रोटी --
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सामान्य वर्ग के गरीबों को नौकरियों में आरक्षण दीजिये लेकिन ये बेरोजगार नौजवान युवा यह भी पूछ रहे हैं कि नौकरियाँ कहाँ हैं? “आज देश में ना रोजगार है, ना रोटी“ कांग्रेस पार्टी हमेशा ही आर्थिक तौर से गरीबों के आरक्षण व उत्थान की समर्थक व पक्षधर रही है। दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के संवैधानिक आरक्षण से कोई छेड़छाड़ ना हो तथा समाज के सभी गरीब लोग, वो चाहे किसी भी जाति या समुदाय से हों, उन्हें भी शिक्षा तथा रोजगार का मौका मिले, यह कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मानना है और हम इस दिशा में उठाए जाने वाले हर कदम का समर्थन भी करेंगे, उसके पक्षधर भी रहेंगे। वास्तविकता ये भी है कि चार साल आठ महीने बीत जाने के बाद व संसद के सत्र के आखिरी दिन जब 2019 के चुनाव में सौ दिन से कम बचे हैं, तब ही मोदी सरकार को आर्थिक तौर पर देश के गरीबों की याद आई, ऐसा क्यों? यह अपने आप में कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मोदी सरकार की नीयत पर प्रश्न खड़ा करता है। चार साल आठ महीने में प्रधानमंत्री मोदी जी ने लगातार देश के गरीबों, देश के किसानों, देश के दुकानदारों, देश के मध्यम वर्ग के लोगों, देश के छोटे-छोटे उद्यमियों पर कभी नोटबंदी और कभी गब्बर सिंह टैक्स से लगातार प्रहार किया है। अकेले नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स यानि जीएसटी ने 2 करोड़ से अधिक रोजगार खा लिए और देश की अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। आज देश में ना रोजगार है, ना रोटी। बेरोजगारी की दर 7.3 प्रतिशत पर है, जो पिछले 23 महीने में सबसे ऊंचे पायदान पर है। अकेले 2018 में ही एक आंकलन के मुताबिक एक करोड़ दस लाख लोगों की नौकरियां चली गई। 2 करोड़ रोजगार हर साल देने का वायदा कर सत्ता में आए मोदी जी, जिन्हें चार साल आठ महीने में साढ़े नौ (9.5) करोड़ रोजगार दे देने चाहिए थे, वो नौ लाख रोजगार भी पैदा नहीं कर पाए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने रोजगार और रोटी को लगातार छीना है। संसद में स्वयं सरकार ने माना है कि भारत सरकार में भी 24 लाख पद आज तक खाली हैं, जिन्हें मोदी सरकार ने भरा नहीं है। रोजगार में आरक्षण तो दीजिए, हम उसके पक्षधर हैं पर युवा ये सवाल भी पूछता है कि रोजगार कब देंगे? हम गरीबों को मौके, आरक्षण व रोजगार देने के प्रति कटिबद्ध हैं, पर देश के युवा मोदी जी से मूलभूत सवाल पूछ रहे हैं कि रोजगार मिलेंगे कब? 10 करोड़ रोजगार दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष की दर से पैदा होंगे कब? 24 लाख भारत सरकार के खाली पद भरेंगे कब? 2018 में जाने वाली एक करोड़ दस लाख नौकरियां, उनकी भरपाई होगी कब? नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से गए 2 करोड़ रोजगार का नुकसान भरेंगे कब? बगैर नौकरियों के, नौकरियों में आरक्षण कहीं जुमला बनकर ना रह जाए, इस बात के लिए भी आगाह करना हम अपनी जिम्मेदारी मानते हैं। गरीबों के हक में उठाए गए हर कदम का हम समर्थन करेंगे, पर देश के युवाओं की ओर से ये सवाल अवश्य पूछेंगे, रोजगार में आरक्षण तो दीजिए, पर रोजगार कब देंगे, मूलभूत सवाल ये है? प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि एक निर्णय सामने आया है, गरीबों को आरक्षण देने का और मैं याद दिलाऊं, 2010-11 में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने आर्थिक तौर से गरीबों के लिए आयोग का गठन किया था। उसकी रिपोर्ट जो आई थी उसमें भी 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था। उस रिपोर्ट के आधार पर जाते-जाते जब 100 दिन मोदी जी की सरकार के बचे हैं तो उन्होंने ये निर्णय लिया है। हालांकि देश के युवाओं को रोजगार के अभाव में उनकी मंशा पर शंका है, परंतु हम आज भी ये कहेंगे कि हम सकारात्मक तरीके से गरीबों के लिए मौके, आरक्षण, रोजगार और शिक्षा के पक्षधर हैं और हर ऐसे कदम का समर्थन करेंगे। उसके कानूनी और संवैधानिक पहलू की जांच करना सरकार की जिम्मेदारी है, ये जवाब सरकार को देना चाहिए। कांग्रेस ने बड़े सीधे तौर से, स्पष्ट तौर, साफगोई से, ईमानदारी से कहा कि हमारा भाजपा से राजनीतिक विरोध हो सकता है, उनको हमसे व्यक्तिगत दुश्मनी हो सकती है, परंतु देश के गरीबों के उत्थान और प्रगति को लेकर हम अपने हर राजनीतिक विरोधी के भी साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं। ये कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी का और कांग्रेस पार्टी का अटूट निर्णय है। जब देश के गरीबों की मदद की बात आएगी, देश के उन गरीबों को जिनको मौका नहीं मिलता है, उनके लिए शिक्षा और रोजगार की बात आएगी, तो हम हमारे घोर से घोर विरोधी के साथ भी खड़े होकर गरीब के साथ खड़े होंगे। ये हमारा निर्णय है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ये मानना है कि आर्थिक तौर से जो गरीब लोग हैं, उनके बेटे और बेटियों को शिक्षा और रोजगार में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। ये मूलभूत प्रश्न है। आर्थिक तौर से गरीब व्यक्ति, उसकी जाति, धर्म, समुदाय, क्षेत्र कोई भी हो और वो देश के किसी भी हिस्से से आता हो, हमारा ये मानना है कि उसके बेटे और बेटी को भी मौका मिलना चाहिए और इसलिए बगैर आलोचना के, बगैर किसी मीन-मेख के हम हर उस कदम का समर्थन करेंगे, सहयोग करेंगे, क्योंकि हमारी ये कटिबद्धता है कि देश में जो आर्थिक तौर से गरीब हैं, उनको भी समाज के संसाधनों में हिस्सा मिले। आर्थिक तौर से जो गरीब व्यक्ति है, उसके बेटे और बेटी को शिक्षा और रोजगार के अंदर अधिकार मिले, इसके बारे में हर कदम का हम सहयोग करेंगे। चार साल आठ महीने के बाद जब सरकार के सौ दिन बचे हैं, तब मोदी जी ये यकायक लेकर आए हैं। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि फिर भी कांग्रेस का ये मानना है कि नौकरियों में आरक्षण दीजिए, परंतु युवा ये भी पूछ रहे हैं कि नौकरियाँ कहाँ हैं? ये भी एक महत्वपूर्ण, मूलभूत जुड़ा हुआ प्रश्न है, जिसका जवाब प्रधानमंत्री जी को सादर अनुरोध है कि देना चाहिए। CG 24 News
  • ब्रेकिंग न्यूज़ : चारामा के पास कांकेर रोडवेज और बस्तर परिवहन की बस में टक्कर : दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित
    *ब्रेकिंग :* पखांजूर से रायपुर आ रही कांकेर रोडवेज की बस और बस्तर ट्रांसपोर्ट की बस में टक्कर - दुर्घटना चारामा के पास हुई - दोनो बसों के सभी यात्री सुरक्षित - कांकेर रोडवेज की बस का नंबर CG 04 E 1656*
  •  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चेतावनी : काम पारदर्शिता और ईमानदारी से करें ताकि भविष्य में ईओडब्ल्यू की जांच की जरूरत ना पड़े
    मुख्यमंत्री ने की जनसम्पर्क विभाग की समीक्षा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां मंत्रालय में आयोजित जनसंपर्क विभाग की प्रथम समीक्षा बैठक में अधिकारियों को वित्तीय अनुशासन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम पारदर्शिता और ईमानदारी से करें ताकि भविष्य में ईओडब्ल्यू की जांच की जरूरत ना पड़े । मुख्यमंत्री ने अधिकरियों को पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में न्यूज़ एजेंसियों के कार्य की भी समीक्षा की गई । वर्तमान में कार्यरत 19 न्यूज़ एजेंसियों में से ज्यादातर की सेवाए बंद करने का निर्णय लिया गया । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनहित का ध्यान रखने के निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा की जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में जनसंपर्क विभाग के प्रचार प्रसार से मदद मिले । बैठक में मुख्य सचिव सुनील कुजूर, जनसंपर्क विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी, जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा और संचालक संवाद उमेश मिश्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
  • कलेक्टर ने लगाया चौका-छक्का - कवर्धा के खारा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट

    ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान गुरूवार को कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने ग्राम खारा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रामीण युवाओं के साथ क्रिकेट मैच खेला। उन्होंने वेटिंग किया और खूब चौके-छक्के लगाकर एक बेहतर क्रिकेटर होने का परिचय दिया। कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने क्रिकेट मैच में भाग लेकर ग्रामीण युवाओं का मनोबल बढ़ाया। कलेक्टर ने क्रिकेट समिति को खेल सामग्री के लिए पांच हजार रूपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने खारा में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। यह टूर्नामेंट नमनिया जिला राजनांदगांव और छिंदपुरी जिला कबीरधाम के बीच खेला जा रहा था। CG 24 News 

  •  शीर्ष पद तक के सफर में बतौर कार्यकर्ता संघर्षो की दास्तां है - हर नेता पहले कार्यकर्ता है --  रामविचार नेताम

    भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने बयान जारी करते हुए कहा कि विश्व के सबसे पड़े लोकतंत्र के सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी परिवार का हिस्सा होने का गौरव हमें प्राप्त है। लोकतंत्र का संरक्षण और संवर्धन कर सकने में सफल हिन्दुस्तान की एकमात्र पार्टी भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए संगठन एवं सत्ता के शीर्ष पदों के लिए उतना ही अवसर प्राप्त है, जितना किसी भी नेता को। हमारे संगठन का शीर्ष नेतृत्व इस बात का प्रमाण है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रधान मंत्री  नरेन्द्र मोदी के शीर्ष पद तक के सफर में बतौर कार्यकर्ता संघर्षो की दास्तां है, ना कि परिवार, समाज या किसी अन्य तरह के भाई भतीजावाद के हिस्से होने का -  भारतीय जनता पार्टी हिन्दुस्तान के लोकतंत्र का ना सिर्फ सम्मान करती है, वरन अपने सांगठनिक ढांचे में लोकतांत्रिक मूल्यों का पूरी तरीके से पालन करती है। यहां हर नेता कार्यकर्ता पहले है और यह कहने में कहीं कोई संशय नहीं है, कि कार्यकर्ताओं का स्थान नेता से अधिक महत्वपूर्ण है। इसीलिए हम अपने कार्यकर्ताओं को देवतुल्य कहते हैं। देवतुल्य कार्यकर्ताओं की सक्रियता और निष्ठा से विश्व के सबसे बड़ी राज नैतिक पार्टी होने का गौरव हासिल करने वाले हमारे संगठन में परिवार केन्द्रित प्रवृत्तियों के बजाय कार्यकर्ता केन्द्रित गतिविधियों का महत्व है आज 16 राज्यों सहित केन्द्र में हमारी सरकार के शीर्ष पदों के चेहरे इसका प्रमाण हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के संदर्भ में अटल जी के शब्दों से प्रेरणा लेते हुए पुन: हम सभी कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार हो लें। जीत हार अभियान का हिस्सा है, और हम जुटे है राष्ट्र निर्माण में, एक सशक्त राज्य के निर्माण के अभियान में। निर्माण के क्रम में हमे अब ज्यादा सजग रहने की जिम्मेदारी मिली है। अब सजग रहते हुए पूरे उत्साह और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़े और पार्टी को पुन: विजय पथ पर अग्रसर करते हुए माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सशक्त राष्ट्र निर्माण  की  दिशा में आगे बढऩे का एक और अवसर प्राप्त करें।  CG 24 News 

  • भूपेश बघेल सरकार के 1 माह के कार्यकाल को धरमलाल कौशिक द्वारा  निराशाजनक कहे जाने का कांग्रेस ने किया समर्थन
    कांग्रेस सरकार के एक माह के कार्यकाल से धरमलाल कौशिक की निराशा स्वाभाविक ---- अपनी निराशा में भाजपा के ही कार्यकर्ताओं के भी खिलाफ बोलने से भी नहीं चूकते है कौशिक ---- कांग्रेस की काम करने वाली किसान और गरीबों की मदद करने वाली सरकार को कहां छोड़ेंगे? ---- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक द्वारा कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल सरकार के 1 माह के कार्यकाल को निराशाजनक कहे जाने का पुरजोर समर्थन करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी और कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि निश्चित रूप से जनधन की लूट करने वालों किसान विरोधियों, गरीब विरोधयों, रमन सिंह और धरमलाल कौशिक जैसे नेताओं के लिए भूपेश बघेल सरकार का एक माह निराशाजनक रहा है। गरीबों की थाली का अनाज चुराकर नान जैसे घोटाले करने वालों और जीरम के षडयंत्रकारियों के खिलाफ एसआईटी जांच शुरू हो गई है। किसानों के हित में बड़े-बड़े फैसले हो रहे हैं। 16 लाख किसानों की कर्जमाफी होने से कौशिक जी की निराशा होना ही है। 2500 रू. क्विंटल में धान खरीदी हो रही है तो इससे किसान विरोधियों की निराशा स्वाभाविक है। गरीबों की प्लाट की रजिस्ट्री शुरू हो गई है, इससे धरमलाल कौशिक का निराशा स्वाभाविक है। जिस भाजपा की सरकार में पत्रकारों पर हमले होते थे और पत्रकारों की हत्याये होती थी उसके प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी को पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की कांग्रेस सरकार की पहल से निराशा स्वाभाविक है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में बदले की नहीं बदलाव की राजनीति का दौर है। छत्तीसगढ़ के लिये देखे पुरखों के सपनों को सरकार बनाने में पूरी कांग्रेस की सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। पूरे प्रदेश में लोकतंत्र और व्यवस्था के प्रति विश्वास की बहाली हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूरी कांग्रेस सरकार पुरषों के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में लगातार मेहनत कर रहे है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से पूरे प्रदेश में लोकतंत्र और व्यवस्था के प्रति विश्वास की बहाली हुयी है। छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और संस्कृति की रक्षा का काम शुरू हो चुका है। जल-जंगल-जमीन से बेदखल किए गए असली मालिकों को उनका हक दिलाने का काम हो रहा है। सबसे बड़ी बात जनता के प्रति शासन-प्रशासन को संवेदनशील बनाया गया है। एक महिने के अल्पसमय में लिए गये फैसले कांग्रेस की सरकार की दिशा बताते हैं। पूरे छत्तीसगढ़ को विश्वास है आम लोगों के कि हक और हित के लिए ऐसे फैसलों की रफ्तार बनी रहेगी। छत्तीसगढ़ की तरक्की और उसमें सबकी भूमिका तथा भागीदारी का हर सपना कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस की सरकार विकास का ऐसा गढ़ बनायेगी, जिसमें सब लोग मिल जुलकर रहे और छत्तीसगढ़ खुशहाल, सशक्त और सुखी बन सके। तेंदुपत्ता संग्रहण दर 2500 रू. से बढ़ाकर 4000 रू. मानक बोरा, उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से वापस लेकर आदिवासियों से जमीन वापसी, निरस्त वन अधिकार पट्टो की पुनः जांच, बस्तर-सरगुजा प्राधिकरण की अध्यक्षता स्थानीय विधायकों द्वारा, जिला खनिज संस्थान न्यासों के कार्यों की समीक्षा, महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही व अभिकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण वापसी, राजिम मेला का नाम फिर से माघी पुन्नी मेला करना, सरकारी खर्चों में मितव्ययिता और अपव्यय की रोक से प्रदेश में खुशहाली तरक्की और समृद्धि के नये युग की शुरूआत हुयी है। कांग्रेस की सरकार ने भूपेश बघेल की सरकार ने इतनी शानदार शुरूआत की है तो जनविरोधी ताकतों, गरीब विरोधी ताकतो और साम्प्रदायिक ताकतों को निराशा होना स्वाभाविक है। इसीलिये धरमलाल कौशिक जी निराश है। CG 24 News
  • रमन - बृजमोहन पर कारवाही को लेकर ज्ञापन - मामला इंदिरा प्रियदर्शनी महिला नागरिक सहकारी बैंक घोटाला
    इंदिरा बैंक घोटाले की जांच कराने मुख्यमंत्री को ज्ञापन - कन्हैया नारको टेस्ट की सीडी आज तक न्यायालय नहीं पहुंची इंदिरा बैंक संघर्ष समिति ने इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला नागरिक सहकारी बैंक घोटाले की जांच हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन कर ज्ञापन सौंपा । श्री बघेल ने आश्वस्त किया कि खातेदारों को न्याय मिलेगा ।। इंदिरा बैंक संघर्ष समिति के कन्हैया अग्रवाल ,सुरेश जैन, शैलेश श्रीवास्तव ,शंकर सोनकर और पुरुषोत्तम शर्मा (पोशी) ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा बैंक घोटाले को तत्कालीन भाजपा सरकार और सहकारिता के अफसरों ने मिलकर संरक्षण दिया जिसके कारण ना ही घोटालेबाज चिन्हित हुए ना ही किसी घोटाले बाज को सजा मिली । उन्होंने कहा कि बैंक बंद होने की स्थिति में नहीं था परंतु घोटाले से जुड़े आरोपियों को बचाने बैंक को दिवालिया घोषित किया गया जिसके कारण हजारों खातेदारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया । समिति ने बैंक घोटाले की नए सिरे से जांच हेतु कमेटी बनाने और बैंक के तत्कालीन मैनेजर उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करवाने आवश्यक कार्रवाई हेतु निवेदन किया ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आश्वस्त किया कि खातेदारों के साथ न्याय होगा । CG 24 News
  • पीएम मोदी को दिए गए पहले फिलिप कॉटलर प्रेसिडेंसियल अवार्ड की कंपनी का अलीगढ़ में एड्रेस निकला फ़र्ज़ी

     देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर दिए गए प्रथम फिलिप कॉटलर अवार्ड संदेह के घेरे में आ गया है। दरअसल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 2011 में फिलिप कॉटलर ने वर्ल्ड मार्केटिंग समिट ग्रुप की स्थापना की थी। साथ ही जानकारी ये भी की  गयी है कि इस ग्रुप के साथ ससलेंस रिसर्च इंटरनेशनल इंस्टीटूट प्राइवेट लिमिटेड ने 2017 में क़रार किया था। ससलेंस कंपनी की स्थापना यूपी के अलीगढ़ में 2017 में की गई थी। लेकिन जब हमने ससलेंस कंपनी को गूगल पर सर्च किया तो ससलेंस की वेबसाइट पर जो पता 51,अहमद नगर, सिविल लाइन्स,दोदपुर,अलीगढ दर्शाया गया है वह वहां अंकित ही नहीं है। वेबसाइट पर जो फ़ोन नंबर लिखवाया गया है वह भी गलत बता रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस ससलेंस कंपनी ने अपनी जानकारी सर्वजनिक रूप से गलत साझा की है। ज्ञात हो कि इसी अवार्ड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया है। हमने इस पर स्थानीय लोगों से भी बात की जो यहाँ काफी वर्षों से रह रहे हैं।  उन्होंने भी इस तरह की किसी भी कंपनी के बारे में होने से इंकार किया।  अलीगढ के एसएसपी ने इस कंपनी के कार्यालय के बारे में सीओ एलआईयू से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलते ही वो मीडिया से कुछ बात करेंगे।  

  • सीएम भूपेश बघेल के 16 फैसले कांग्रेस की सरकार की दिशा बताते हैं - शैलेश
    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रेस विज्ञप्ति गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ काम कर रही है - कांग्रेस सरकार पुरखो के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में लगातार मेहनत कर रहे है मुख्यमंत्री कांग्रेस सरकार का एक ही सपना : समृद्ध सशक्त और सुखी बने छत्तीसगढ़ अपना भूपेश बघेल की सरकार के एक माह पूरा होने पर कांग्रेस ने सरकार की उपलब्धियों और महत्वपूर्ण फैसलों की सूची जारी की है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूरी कांग्रेस सरकार पुरखों के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में लगातार मेहनत कर रहे है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से पूरे प्रदेश में लोकतंत्र और व्यवस्था के प्रति विश्वास की बहाली हुयी है। छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और संस्कृति की रक्षा का काम हुआ है। जल-जंगल-जमीन से बेदखल किए गए असली मालिकों को उनका हक दिलाने का काम हो रहा है। सबसे बड़ी बात जनता के प्रति शासन-प्रशासन को संवेदनशील बनाया गया है। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार ने एक महीने में अनेक ऐतिहासिक और बडे़ फैसले लिये है, जिनमें 16 लाख से अधिक किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, 2500 रू. प्रिंत क्विंटल धान खरीदी, तेंदुपत्ता संग्रहण दर 2500 रू. से बढ़ाकर 4000 रू. मानक बोरा, उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से वापस लेकर आदिवासियों से जमीन वापसी, निरस्त वन अधिकार पट्टो की पुनः जांच, बस्तर-सरगुजा प्राधिकरण की अध्यक्षता स्थानीय विधायकों द्वारा, छोटे भू-खण्ड की खरीदी-बिक्री से रोक हटाई गई, झीरम घटना तथा नान घोटाले की एस.आई.टी. जांच प्रारंभ, जिला खनिज संस्थान न्यासों के कार्यों की समीक्षा, महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही व अभिकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण वापसी की कार्यवाही, राजिम मेला का नाम फिर से माघी पुन्नी मेला करने का प्रस्ताव विधानसभा से प्रारित, सरकारी खर्चों में मितव्ययिता के निर्देश शामिल है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि एक महिने के अल्पसमय में लिए गये ये 16 फैसले कांग्रेस की सरकार की दिशा बताते हैं। पूरे छत्तीसगढ़ को विश्वास है कि आपके हक और हित के लिए ऐसे फैसलों की रफ्तार बनी रहेगी। छत्तीसगढ़ की तरक्की और उसमें सबकी भूमिका तथा भागीदारी का हर सपना कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी। छत्तीसगढ़ को विकास का ऐसा गढ़ बनायेंगे, जिसमें सब लोग मिल जुलकर रहे और छत्तीसगढ़ समृद्ध, सशक्त और सुखी खुशहाल बन सके। CG 24 News