Top Story
  • राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का व्यक्तव्य - 20 दिनों के 16 फैसलों पर कार्यवाही शुरू
    रायपुर विधानसभा राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का व्यक्तव्य। भूपेश ने कहा - जो भाजपा सरकार पिछले 15 सालों में नहीं कर पाई उसे 20 दिनों में करने के लिए हल्ला कर रहें। भाजपा सरकार ने प्रदेश के 5 लाख किसानों का महज 106 करोड़ माफ किये थे। हम 16 लाख 65 हजार किसानों के 6100 करोड़ माफ कर रहें हैं। 20 दिन में कांग्रेस सरकार ने 14 फैसले किये। 6100 करोड़ कर्जमाफी 2500 रुपए प्रति क्विंटल धन का समर्थन मूल्य। टाटा से 1707 आदिवासी किसानों की 4400 एकड़ जमीन वापसी। जमीन के छोटे भूखण्ड की खरीदी-बिक्री से रोक हटी। रवि फसल के लिए पानी देने का फैसला। शराबबंदी के लिए पिछले सरकार के अध्ययन रिपोर्ट खारिज। तेंदुपत्ता खरीदी 2500 से बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति बोरा मानक दर। सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिये निर्णय। वनाधिकार पट्टा फिर से वितरण। खनिज मद का खर्च ग्रामीण क्षेत्रों में। ननकीराम कंवर की शिकायत पर मुकेश गुप्ता के खिलाफ जांच का आदेश। ये 14 फैसले केवल आदेश नहीं क्रियान्वयन शुरू। --
  • CM भूपेश बघेल ने पुरानी सरकार का फिर बदला एक आदेश -
    फोर्सली रिटायर किये गये IPS केसी अग्रवाल की बड़ी जीत….राज्य सरकार ने दी ज्वाईनिंग…. जन्मदिन के मौके पर मिला बड़ा तोहफा…अब अगले महीने हो जायेंगे IG प्रमोट - CG 24 News - Lavinderpal
  • शहर में घरों के बाहर खड़ी बाइक जलाने का सिलसिला जारी - आरोपियों की तलाश में पुलिस
    राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जल विहार कॉलोनी के उड़िया बस्ती में आपसी पारिवारिक विवाद एवं रंजिश को लेकर रोबिन कुमार के घर के बाहर खड़ी एक्टिवा और मोटरसाइकिल को नरेंद्र और नवीन नामक युवकों ने आग लगा दी - आग लगने से एक्टिवा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई - वहीं मोटरसाइकिल को आंशिक नुकसान हुआ है - साथ ही तेलीबांधा तालाब ( मेरिन ड्राइव ) में भी देर रात एक बाइक को जलाने की घटना हुई है - तेलीबांधा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है - आरोपी युवकों की तलाश जारी है - ब्यूरो रिपोर्ट सीजी 24 न्यूज रायपुर
  • रमन सरकार का शक्कर कारखाना फेल - गन्ना किसान हो रहे परेशान - कब होगा समाधान ?
    कारखाना बन्द - लगी गन्ने से भरे ट्रेक्टरों की कतार - किसान कर रहे जागकर ठंड में अपनी फसल की सुरक्षा - बालोद जिले के मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने में इन दिनों समस्याओं का अंबार लगा हुआ है - कारखाना आज पर्यंत तक चालू नहीं हो पाया है - जिसके चलते किसान गन्ना कारखाने तक लेकर पहुंचे तो हैं परंतु लंबी कतार लगी हुई है कारखाने में गन्ना देने के लिए - गन्ने सूख रहे हैं - किसानों को समय और नुकसान सहना पड़ रहा है। कारखाने का नजारा कुछ ऐसा था कि गन्ने से भरी गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी - किसान अपनी अपनी गाड़ियों के साथ थे किसानों की चिंता देखते ही बन रही थी - किसानों ने बताया कि जो गन्ना सहायक है उन्होंने किसानों से कहा था कि जल्द ही गन्ना काट ले और कारखाने से टोकन ले ले, किसानों को टोकन भी मिल गया परंतु अब कारखाना ही चालू नहीं है इसलिए फैक्ट्री द्वारा गन्ना नही लिया जा रहा ऐसे में किसान गन्ने का क्या करें - किसानों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की किसानों ने यह भी कहा कि अगर ऐसी स्थिति चल रही तो हम आने वाले दिनों में गन्ने की उपज नहीं कर पाएंगे। कृषक बिहारी लाल ने बताया कि हम सब को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हम गन्ना लेकर आए हैं परंतु ना ही कांटा शुरू है और ना ही किसी तरह की कोई व्यवस्था प्रबंधन द्वारा की गई है - अधिकारी तो क्वार्टर में रहते हैं परंतु हम खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं ऐसे में हम सब आगे गन्ने की उपज नहीं कर पाएंगे - रमन सरकार ने पहले गन्ना उपजाने के लिए प्रेरित किया फिर कारखाने का संचालन सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं CG 24 News के लिए बालोद से लक्ष्मण देवांगन की रिपोर्ट
  • अखिल भारतीय महा मंगला मुखी किन्नर सम्मेलन 10 जनवरी से 25 जनवरी तक

    छत्तीसगढ़ किन्नर समाज द्वारा राजधानी रायपुर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय महा मंगला मुखी किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है यह सम्मेलन 10 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगा - छत्तीसगढ़ किन्नर समाज की प्रबंधक भूल्लो नायक - ज्योति तथा नगीना किन्नर ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की इस अखिल भारतीय महा मंगला मुखी किन्नर सम्मेलन में पूरे देश से लगभग 12 सौ किन्नरों के आने की संभावना है - इस सम्मेलन में किन्नर समाज की परंपरा अनुसार आने वाले सभी किन्नर आपस में बहन बेटी का रिश्ता बनाएंगे तथा आपसी विवादों का निपटारा महापंचायत में किया जाएगा इस किन्नर सम्मेलन के दौरान प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसकी तैयारी किन्नर समाज स्वयं करता है - ज्योति राय के साथ रेखा क्रिस्टोफर की रिपोर्ट - CG 24 News 

  • क्या हुआ आज छत्तीसगढ़ की विधानसभा में - क्या जवाब दिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष को
    *भूपेश बघेल : मैं सबकी बात सुना विपक्ष के साथियों की बातें गौर से सुना । उम्मीद थी पश्चयताप कि कोई स्वर निकलेंगें लेकिन दुर्भाग्य है ऐसा नहीं हुआ । तेवर आज भी वैसी है । हमारी सरकार बने मुश्किल से 20 दिन हुआ है । 20 दिन में इतने सवाल घोषणापत्र कब पूरे होंगें कैसे होंगें आप धीरज रखों अभी तक घोषणा पत्र के 9-10 बिंदु पूरा किये है बाकी भी करेंगें । अभी तो हमने आपकी फाईलों की धूल हटाई गई है और अभी से चितपुकार निकल रही है । लोकतंत्र का गला कैसे घोंटा गया ये मैनें देखा एक चैनल 10-15 चैनलों पर कैसे नियंत्रण कर रहा था ये हमने देखा साजिश के लिए आप पैसे खर्च कर रहे थे । अधिकारियों का उपयोग आपने षड्यंत्र कारी के रूप में किया वो लोकतंत्र का हिस्सा है उन्हें आपने षड्यंत्र कारी बना दिया । हम जुमलेबाज नहीं है आपके नेता होंगें जुमले बाज और आप भी होंगे । हम गरीबो के लिए काम करने आये हैं जनता के लिए काम करने आये हैं । खदानों का स्टाम्प ड्यूटी का पैसा माफ करने नहीं आये हैं । आप 20 दिनों में ही मुझसे शराब बंदी के बारे में पूछ रहें हैं । आपकी सरकार में ही शराब नीति बनी थी पैसा पानी की तरह बहाया गया जो टीम गठित किये थे उन्होंने रिपोर्ट सौंपी की शराब के काउंटर बढ़ाये बियर बनाये ऐसे शराब बन्द करते आप । शराब बंदी हम करेंगें पूर्ण शराब बंदी होगी वो । *भूपेश ने अजय चंद्राकर को इंगित करके कहा मैनें एक उपन्यास पढा था अल्बर्ट पिंटु को गुस्सा क्यों आता है आप इतना उत्तेजित क्यों हो जाते हैं?* गौ-गवर्नेंस की बात करते रहें लेकिन न आपसे गौ संभला न गवर्नेंस संभला । वित्त विभाग का मंत्री होने के नाते अपना पहला भषाण दे रहा हूँ । इस तृतीय अनुपूरक के बाद हम 1 लाख करोड़ बजट वाले राज्यों की गिनती में शामिल हो गए हैं हमारा ये बजट जन घोषणापत्र को पूरा करने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है । हमने 10 दिनों में जनता से किये वादे जो किये थे उसे पूरा करने के लिए बजट में संशोधन किए गए । इस वर्ष पूर्व की सरकार ने प्रथम, द्वितीय और अब हमने ये तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया है अब कुल बजट 1 लाख 5 हजार 170 करोड़ का हो गया है । CG 24 News - Lavinderpal
  • हार से घबराई भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए खेला नया पैंतरा - प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला

    सवर्ण आरक्षण मोदी और भाजपा की नई शगूफेबाजी -कांग्रेस निर्णय का समय बताता है नीयत में खोट है कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सवर्णो को 10 फीसदी आरक्षण के निर्णय को मोदी और भाजपा की नई शिगूफेबाजी बताया है ।प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस निर्णय को लिए जाने का समय और तरीका बताता है कि नीयत में खोट है भारतीय जनता पार्टी की नीयत गरीब सवर्णो को को आरक्षण देने की नही है । लोकसभा चुनावों को देखते हुए मोदी केबिनेट ने यह पैंतरा चला है ।सभी जानते है लोकसभा चुनावों के लिए मात्र तीन महीने ही बचे है इस अवधि में यह निर्णय कार्य रूप में परिणित नही हो पायेगा ।मोदी सरकार की नीयत में खोट नही होता तो तो इस आरक्षण का निर्णय मोदी सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम स्तर में नही लाती पहले ही निर्णय ले लेते ।पांच राज्यो के चुनावों में हुई बुरी तरह से पराजय के बाद मोदी और भाजपा अपनी गिर चुकी साख को बचाने नई जुगत में लगे है ।देश की जनता भाजपा और मोदी के जुमलेबाजी वाले चरित्र को भली भांति पहचान चुकी है ।लोगो ने भाजपा के हर के खाते में पन्द्रह लाख रु आने वाले वायदे ,हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के वायदे ,काला धन लाने के वायदे ,राम मंदिर के वायदे के हस्र को देख चुकी है ।देश की जनता अब मोदी और भाजपा के भुलावे में नही आने वाली ।भाजपा कितने भी चुनावी पैतरेबाजी कर ले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का पतन सुनिश्चित है।अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण को प्रभावित किये बिना सवर्ण गरीबो के लिए दिए जाने वाले आरक्षण का कांग्रेस समर्थन करती है लेकिन सरकार की नीयत सही हो। CG 24 News - Lavinderpal

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - CG 24 News

    छत्तीसगढ़ के तीसरे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को राजधानी रायपुर में हुआ। उनके पिता श्री नंदकुमार बघेल दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक हैं।
              भूपेश बघेल तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश की विधानसभा के लिए पहली बार वर्ष 1993 में विधायक निर्वाचित हुए। इसके बाद उन्होंने वर्ष 1998, वर्ष 2003 और वर्ष 2013 में भी विधायक के रूप में क्रमशः मध्यप्रदेश और राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ की विधानसभा में पाटन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। श्री बघेल पांचवी बार इस वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के आम चुनाव में पाटन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। साहित्य पठन, योग और खेल-कूद की गतिविधियों में उनकी विशेष अभिरूचि है। उन्होंने 19 जुलाई 2000 को रायपुर और 30 अगस्त 2000 को बिलासपुर में विशाल स्वाभिमान रैलियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सेलूद में छत्तीसगढ़ मनवाकुर्मी समाज द्वारा आयोजित वृहद सामूहिक विवाह समारोहों के सफल आयोजन में भी उन्होेंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 
               भूपेश बघेल तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार में वर्ष 1998 में मुख्यमंत्री से सम्बद्ध राज्य मंत्री और जनशिकायत निवारण विभाग के स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री के रूप में, वर्ष 1999 में परिवहन विभाग के मंत्री के रूप में और वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व, पुनर्वास, राहत कार्य और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों के मंत्री के रूप में जनता को अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी।  भूपेश बघेल वर्ष 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति और वर्ष 2014-15 में लोकलेखा समिति के सदस्य रह चुके हैं। 

    CG 24 News - 

  • कोरबा ब्रेकिंग न्यूज़ - जिला अस्पताल से कैदी सूरज फरार
    कोरबा के जिला जेल में लूट और चोरी समेत कई मामलों में विरुद्ध आरोपी सूरज उफ रवि को4 दिनो पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था उसकी सुरक्षा के लिए एक टीम का पुलिस बल तैनात किया गया था वह पुलिस के सख्त पहरे के बाद भी फरार हो गया इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली इसके साथ ही रक्षित निरीक्षक द्वारा प्रधान आरक्षक डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है - मामले की सूचना बालको थाना और अधिकारियों को दे दी गई है* *सीजी 24 न्यूज़ के लिए राहुल गुप्ता की रिपोर्ट कोरबा*
  • छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का डॉयबिटीज शिविर - जांच के दौरान 80 %  मरीजों को मधुमेह, 10 प्रतिशत नए मरीज मिले - शिविर में मधुमेह आहार पैटर्न की पुस्तिका भी बांटी गई

    मधुमेह के प्रति लोगों में अब जागरुकता बढ़ने लगी है, यह बात आज छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन एवं महावीर नगर गुरुव्दारा व्दारा आयोजित मधुमेह की जांच एवं परीक्षण के दौरान सामने आई। एसोसियेशन व्दारा महावीर नगर गुरुव्दारा के सहयोग से गुरुव्दारा परिसर में मधुमेह रोग परीक्षण एवं निदान पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें रुटीन शुगर टेस्ट के साथ ही  एबीवनएसी   रक्त की जांच की गई । शिविर में लगभग 70 मरीजों ने अपनी जांच कराई. डॉ. कुलदीप छाबड़ा और डॉ. रवि गुप्ता ने मरीजों का परीक्षण किया। डॉ. रवि गुप्ता नें बताया कि शिविर में लगभग 80 प्रतिशत मरीजों में मधुमेह पाया गया। इसमें अधिकांश पहले से डायबिटिक पाए गए जो अपना चेकअप कराने आए थे।  शिविर में लगभग 10 प्रतिशत ऐसे मरीज पाए गए जिन्हें पहली बार मधुमेह होने का पता चला मिली। शिविर के दौरान डायबिटीज के पुराने मरीजों को खान- पान में परहेज की जानकारी दी गई। डॉ कुलदीप छाबड़ा ने मधुमेह की जागरुकता संबंधी एक पुस्तिका”मधुमेह आहार पैटर्न “ का वितरण भी किया गया. पुस्तिका में डॉयबिटिज आहर योजना के अंतर्गत मधुमेह के नियंत्रण, आहार प्रबंधन, मधुमेह प्रबंधन के लक्ष्य, प्रतिबंधित आहार का प्रबंधन तथा मधुमेहर आहार तालिका जिसमें कैलौरी आधारित भोजना की जानकारी दी गई है। यह पुस्तिका डॉयबिटीज के मरीजों के लिए काफी उपयोगी है।

    एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. भामरा के अनुसार महावीर नगर में नियमित रुप से संचालित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र में आज मधुमेह के उपचार और निदान के लिए यह निःशुल्क शिविर लगाया गया था। ऐसे शिविर का उद्देश्य आम लोगों में बीमारी के प्रति सजगता और जागरुकता बढ़ाना है।  श्री भामरा ने बताया कि महावीर नगर गुरुव्दारा में संचालित चिकित्सा केन्द्र में नियमित रुप से कई रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। मानव कल्याण को समर्पित छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा गुरुव्दारा परिसर में एक मेडिकल स्टोर का भी संचालित किया जा रहा है जहां सस्ती व जेनेरिक दवाएं उपलब्ध है।

    CG 24 News - Singhotra

  • लोकसभा में भी भाजपा की दुर्गति करने कांग्रेश एक्टिव मोड में  - सुशील आनंद शुक्ला
    भूपेश सरकार के वायदे पूरे करने की गति , लोकसभा चुनाव में भाजपा की दुर्गति का कारण बनेगी - कांग्रेस भाजपा की शराबबंदी की मांग पर कांग्रेस का पलटवार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा कांग्रेस के जन घोषणा पत्र को कांग्रेस के गले की हड्डी बताये जाने और भाजपा नेताओं द्वारा राज्य में शराब बंदी की मांग पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भाजपा के तीन चुनावो के संकल्प पत्र के वायदों को पन्द्रह साल में भी पूरा नही कर पाने वाले रमन सिंह कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के वायदों की चिंता न करे । कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करना शुरू कर दिया है। किसानों का कर्जा माफ हो गया है । धान की खरीदी भी 2500 रु प्रति क्विंटल हो रही है । गरीबो के छोटे जमीनों की जो रजिस्ट्रियां भाजपा सरकार ने रुकवा दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसे शुरू करवा दिया है ।लोगो को सम्पत्ति कर में राहत देने और गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो के मकानों को फ्री होल्ड करने का भी आदेश कांग्रेस सरकार ने दे दिया है। झीरम हमले और नान घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित हो गयी है । कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपने जन घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने की प्रतिबद्धता और काम की तेजी आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की दुर्गति का कारण बनेगी । लोग भाजपा के रमन सरकार के पन्द्रह साल और कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के कुछ ही दिनों के कामो की तुलना करने लगे है ।कांग्रेस सरकार के काम और भाजपा की पिछली सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की वायदा खिलाफी लोकसभा चुनाव में भाजपा की एक और बड़ी हार सुनिश्चित करेगी। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अपने कुशासन के कारण राज्य की जनता के द्वारा नकार दी गयी भाजपा के नेताओ को कोई नैतिक हक नही बनता की वह कांग्रेस सरकार पर उँगली उठाये । अपनी सरकार के द्वारा खुद शराब बिकवाने वाली भाजपा नेताओं को आज शराब बंदी की चिंता हो रही है जब सरकार में थे तब शराब बंदी के नाम पर शराब से राजस्व को बढ़ाने की जुगत में लगे थे, अपने पन्द्रह साल के कुशासन के पाप को पन्द्रह दिन पुरानी कांग्रेस सरकार से धोने की उम्मीद कर रहे है । कांग्रेस सरकार ने शराब बंदी के लिए अध्ययन दल बनाने का निर्णय लिया है जैसे ही इसकी रिपोर्ट आ जायेगी सरकार राज्य की जनता के हित में निर्णय लेगी । CG 24 News - Lavinderpal
  • प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन क्या हुआ घेराव हजारों की संख्या में महिला पुरुषों ने घेरा कांग्रेस कार्यालय
    प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन आज धरना स्थल बना प्रदेशभर के रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर राजधानी के राजीव भवन में धरना प्रदर्शन किया पूरे प्रदेश से लगभग पांच हजार की संख्या में उपस्थित महिला पुरुष दोपहर से ही राजीव भवन में एकत्रित होने लग गए हजारों की संख्या में उपस्थित इन रसोईया संघ के सदस्यों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिलने के लिए बुलाया है शाम तक धरने पर उपस्थित संघ के सदस्यों ने अपना मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपना चाहा परंतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन आवाज ईयर वाइज युवर वॉइस नामक कार्यक्रम में व्यस्त रहे लगातार बैठकों के कारण वे राजीव भवन नहीं पहुंच पाए वहीं कांग्रेस भवन में उपस्थित कुछ नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और उन्हें आश्वासन भी दिया कि आपकी मांगे जरूर पूरी होंगी क्योंकि जन घोषणा पत्र में भी दर्ज है और चुनाव से पहले से लेकर अभी तक कहीं भी कोई बदलाव नहीं आया है समय आने पर अति शीघ्र आपकी मांगों को भी पूर्ण करने की कार्यवाही की जाएगी परंतु इन सब के बावजूद शाम 6:00 बजे तक रसोईया संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी राजीव भवन में घेराबंदी किए बैठे रहे - सीजी 24 न्यूज के लिए रेखा क्रिस्टोफर की रिपोर्ट