Top Story
  • विपक्षी नेता के बिना छ.ग. विधानसभा की कार्यवाही का संचालन संसदीय परंपरा में नया अध्याय - शैलेश नितिन त्रिवेदी
    बिना नेता प्रतिपक्ष के छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र - भाजपा नेता चुनने में असमर्थ नेता प्रतिपक्ष की नेमप्लेट का खाली रहना विपक्ष में आयी शून्यता, रिक्तता और खालीपन का जीताजागता सबूत  भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं हो पाने पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि विधायक दल के नेता का निर्वाचन करवा पाने में भाजपा की विफलता से मान्य संसदीय परंपराओं का पालन संभव नहीं होगा। यह प्रजातंत्र की अपूरणीयक्षति है। भाजपा हार के सदमें से अभी तक बाहर नहीं निकल पायी है। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने 90 में से सिर्फ 15 सीटें दी है। भाजपा विधायक दल ने अभी तक अपना नेता न चुनकर और बिना विपक्ष के नेता के विधानसभा के सत्र संचालन की स्थिति निर्मित कर जनता के बचे खुचे विश्वास को भी तोड़ा है। भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह जनता का इतना विश्वास भी प्राप्त करने योग्य नहीं थी। नेता प्रतिपक्ष का नेमप्लेट खाली रहना स्पष्ट रूप से विपक्ष के रूप भाजपा में आयी शून्यता खालीपन और रिक्तता का जीता जागता सबूत है।  प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि दरअसल 2000 में भाजपा विधायक दल के नेता चुनते समय एकात्म परिसर में जो पत्थरबाजी, आगजनी और हिंसक घटनायें हुयी थी, उसकी पुनरावृत्ति होने के भय से कोई भी भाजपा का वरिष्ठ नेता रायपुर पर्यवेक्षक बनकर आने के लिये तैयार नहीं हो रहा है। उस समय पर्यवेक्षक बनकर आये नरेन्द्र मोदी जी को अपने को बचाने के लिये एक अंधेरे कमरे में स्टूल के पीछे छिपना पड़ा था जिसका रायपुर के प्रेस फोटोग्राफर्स ने फोटो भी खींच ली थी जो समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुयी थी। कांग्रेस ने भाजपा के केन्द्रीय नेताओं को लगातार समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस सरकार के आश्वासन के बाद अब तो भाजपा विधायक दल को अपना नेता चुन लेना चाहिये। CG 24 News - Lavinderpal
  • क्या धर्म लाल कौशिक जी जीरम में कांग्रेस के काफिले को सुरक्षा ना देने को  सौजन्यता कहते हैं ? भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी ने भाजपा के मंत्री की सीडी बनाई थी और इस मामले में विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को आरोपी बनाया जाना क्या राजनैतिक सौजन्यता थी ?  - शैलेश नितिन त्रिवेदी
    भाजपा अध्यक्ष का बयान पूरी तरीके से असंगत और वैधानिक कानूनी प्रक्रिया के साथ साथ देश के कानून के भी खिलाफ - नान घोटाले के मामले में एसआईटी गठित करने के राज्य सरकार के फैसले पर धरमलाल कौशिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष का बयान पूरी तरीके से असंगत और वैधानिक कानूनी प्रक्रिया के साथ साथ देश के कानून के भी खिलाफ है धरमलाल कौशिक ने अपने बयान में जो बातें कहीं हैं वह सीआरपीसी और आईपीसी के प्रावधानों के अनुरूप नहीं है - दरअसल नान मामले में एसआईटी गठित होने के समाचारों से नान के घोटालेबाज बौखला गए हैं और इस बात से भयभीत हो गए हैं कि नान घोटाले के पैसों का वास्तविक कच्चा चिट्ठा यानी पूरा का पूरा आइसबर्ग कहीं उजागर ना हो जाए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा राजनीतिक वातावरण में सौजन्यता की दुहाई पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जीरम में जहां माओवादियों का कांग्रेस नेताओं के परिवर्तन यात्रा के काफिले पर हमला हुआ और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की पूरी पीढ़ी शहीद हो गई ठीक उसी जगह पर भाजपा सरकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा देश की स्थापित कानूनी प्रक्रिया के खिलाफ राजनीतिक स्वार्थवश बयान बाजी किया जाना कदापि उचित नहीं है - CG 24 News - Lavinderpal
  • इलेक्ट्रॉनिक मशीन से तो ले गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - नया प्रयोग
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा में मंदिर का दर्शन करने के बाद जगदलपुर पहुंचे जहां उनका एक बड़ा रोड शो आयोजित किया गया था इस रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए खास बात यह रही की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इलेक्ट्रॉनिक मशीन द्वारा धान से तौला गया यह एक नया प्रयोग था इससे पहले किसी भी राजनीतिक नेता या विशेष व्यक्ति को कभी लड्डुओं से तो कभी नारियल से तो धान से चावल से चला जाता था तो उसके लिए बांट वाला तराजू रखा जाता था परंतु यहां पर पहली बार दो इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धान से तौला गया - सीजी 24 न्यूज के लिए आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक  - अनेक महत्वपूर्ण निर्णय -
    मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक  कई महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद कृषि और जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा परिवहन मंत्री मो. अकबर ने केबिनेट के फैसलों की जानकारी दी, ऽ    वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान विधानसभा में पेश करने के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2018 का अनुमोदन किया गया। ऽ    प्रदेश की पांचवी विधानसभा के प्रथम सत्र माह जनवरी 2019 के लिए माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप का भी अनुमोदन किया गया। ऽ    छत्तीसगढ़ शासन कार्य (आवंटन) नियम में संशोधन करते हुए कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग का नाम कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग करने का निर्णय लिया गया। ऽ    मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किये जाने के लिए आज की बैठक में विधानसभा के आगामी सत्र में शासकीय संकल्प लाने का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया। ऽ    वर्तमान में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में उर्पाजन केन्द्रों में 75 लाख मीटरिक टन धान की आवक का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे बढ़ाकर 85 लाख मीटरिक टन का अनुमानित लक्ष्य तय किया गया। राज्य सरकार ने किसानों की कर्ज माफी और धान की कीमत प्रति क्विंटल 2500 रूपए करने का जो निर्णय लिया है, उसे देखते हुए सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में धान की आवक बढ़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखकर अनुमानित लक्ष्य को बढ़ाया गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ को अतिरिक्त साख सीमा शासकीय प्रत्याभूति पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। ऽ    छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में आर्थिक अनियमिताओं की उच्च स्तरीय जांच के लिए विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) के गठन का निर्णय लिया गया। यह टीम आई.जी. स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में काम करेगी। ऽ    मंत्रिपरिषद ने शराब बंदी के बारे में वाणिज्यिक-कर (आबकारी) विभाग के तत्कालीन 11 सदस्यीय अध्ययन दल की रिपोर्ट को अव्यावहारिक मानते हुए खारिज करने और नया अध्ययन दल गठित करने का भी निर्णय लिया। नवीन अध्ययन दल के द्वारा राज्य सरकार को दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट दी जाएगी। CG 24 News - Lavinderpal
  • मंत्रिमंडल के लिए विधायकों की संख्या 20% करने विधानसभा में लाया जाएगा संकल्प कैबिनेट का निर्णय - मंत्री रविंद्र चौबे
    संवैधानिक नियमानुसार देश के सभी प्रदेशों में विधायकों की संख्या के 15% विधायकों को मंत्री बनाने का प्रावधान है - छत्तीसगढ़ में नवगठित कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया है कि विधानसभा में प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या के आधार पर 15 से बढ़ाकर 20% विधायकों को मंत्री बनाने का संकल्प पारित किया जाएगा - यह जानकारी कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने पत्रकारों को दी - CG 24 News - Lavinderpal
  • 15 विधानसभा सीटों पर सिमटी भाजपा विरोध छोड़ आत्ममंथन करे - शैलेश नितिन त्रिवेदी

    भाजपा द्वारा लगातार नयी सरकार की सकारात्मक गरीब समर्थक जनहितकारी नीतियों के विरोध को प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं अध्यक्ष संचार विभाग शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जनादेश का अपमान ठहराते हुए कहा है कि भाजपा का अंहकार नहीं गया है। बीजेपी के नेता स्वयं को राजा और लोगों को प्रजा समझते है। छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी हार के बाद भी  भाजपा जनादेश का सम्मान नहीं कर रहीयह भाजपा की सामंतवादी मानसिकता है।  रमन सरकार की योजनायें और नीतियां इतनी अच्छी होती तो भाजपा की बुरी तरह से हार क्यों होती ? -- अंहकारी भाजपा को यह भी समझ में नहीं आ रहा है, कि लोगों ने उसे क्यों नकारा ? ---  छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी हार के बाद भी  भाजपा जनादेश का सम्मान नहीं कर रही यह भाजपा की सामंतवादी मानसिकता दर्शाती है  --  भाजपा का अंहकार नहीं गया, बीजेपी के नेता स्वयं को राजा और लोगों को प्रजा समझते है -- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को कांग्रेस सरकार के निणयों पर सवाल उठाने का कोई हक नही - उनकी सरकार में जीरम, नान घोटाले जैसे अनेक गंभीर मामलों में या तो जांच ही नहीं की गयी या पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा निष्पक्ष जांच नही करायी गयी। किस मुंह से ऐसा आरोप लगाते हैं।  15 साल के कुशासन के लिए जनता से माफी मांगे। भाजपा कांग्रेस पर उंगली ना उठाये और पहले अपने घर को देखे। भाजपा की रमन सिंह सरकार की योजनायें और नीतियांॅ इतनी अच्छी होती तो भाजपा की इस तरह से हार क्यों होती ?

    CG 24 News

  •  विधानसभा में अजीत जोगी व रेणु जोगी नहीं बनेंगे विधायक दल के नेता - किसे बनाया अजीत जोगी ने विधानसभा में विधायक दल का नेता ?
    छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने विधानसभा में अपनी पार्टी की तरफ से लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है | उनकी नियुक्ति पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने की है | वहीं विधानसभा में उप नेता श्रीमती रेणु जोगी को बनाया गया है जो कोटा से पार्टी की विधायक हैं | उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू होना है परंतु भारतीय जनता पार्टी अभी तक नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है| परंतु अजीत जोगी ने अपनी पार्टी की तरफ से नाम तय करके पहल कर दी है | *CG 24 News*
  • भाजपा को शराबबंदी की पीड़ा है या ब्रांड विशेष का एकाधिकार समाप्त होने की ?  जवाब दें - शैलेश नितिन त्रिवेदी

    भारतीय जनता पार्टी को कोई अधिकार नही है। शराबबंदी और राज्य की शराब नीति पर कोई भी सवाल खड़ा करने का रमन सिंह बतायें कि उनको शराबबंदी की पीड़ा है या ब्रांड विशेष के एकाधिकार खत्म होने की पीड़ा है। अभी कांग्रेस सरकार को बने एक पखवाड़ा भी पूरा नही हुआ है और राज्य में पुरानी सरकार की शराब नीति ही लागू है -- भाजपा द्वारा शराबबंदी पर सवाल खड़ा करने का कड़ा विरोध करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा सरकारी शराब दुकानों से खुद शराब बिकवाने वाली भारतीय जनता पार्टी को कोई अधिकार नही है। शराबबंदी और राज्य की शराब नीति पर कोई भी सवाल खड़ा करने का रमन सिंह बतायें कि उनको शराबबंदी की पीड़ा है या ब्रांड विशेष के एकाधिकार खत्म होने की पीड़ा है। अभी कांग्रेस सरकार को बने एक पखवाड़ा भी पूरा नही हुआ है और राज्य में पुरानी सरकार की शराब नीति ही लागू है। यह जरूर हो रहा है कि सरकारी उपक्रम में भाजपा द्वारा चन्द विशेष लोगो को उनके ही उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित कर उपकृत किये जाने पर अंकुश लगाया गया है। अपने पन्द्रह वर्षो के कुशासन और कुप्रबन्धन के दुष्परिणाम को रमन सिंह जिसे बने उस कांग्रेस सरकार पर थोपने का प्रयास बन्द करें, अभी पन्द्रह दिन भी नही हुए है -- कांग्रेस ने शराबबंदी की बाते अपने घोषणा पत्र में कही है और घोषणा पत्र के वायदे के अनुसार उसका पूरी तरह अध्ययन कर राज्य के और राज्य के लोगो के हित में निर्णय लिया जाएगा। गली कूचे में शराब माफियाओं और उनके गुर्गो से आतंक फैलाने वाली भाजपा के लोग कांग्रेस को शिक्षा देने का काम न करें।

  • रमन सिंह बताये वो कौन है जो अभी तक कानून की सलाखों के पीछे नही पहुँचा -  सुशील आनंद शुक्ला

    बदलापुर की राजनीति छत्तीसगढ़ में नही चलेगी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा दिए गए इस बयान पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुशिल आनंद शुक्ला ने रमन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा है कि  रमन सिंह बताये वो कौन है जो अभी तक कानून की सलाखों के पीछे नही पहुँचा है ? जब मुख्यमंत्री थे तब क्यो नही गिरफ्तार करवाया था, दस दिनों पहले तक तो उनकी सरकार थी ? रमन सिंह बताये कि महीनों तक नान घोटाले के दोषी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति क्यो लम्बित रखी गयी थी तब तो केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें थीं? नान घोटाले की जांच और नान डायरी के अनसुलझी पहेली के खुलने के पहले ही इतनी बौखलाहट और घबराहट किस बात की है? कानून अपना काम करेगा और कानून को अपना काम करने भी देना चाहिए। रमन सिंह कौन से बदले की बात कर रहे हैं ऐसा उन्होंने क्या किया था जो उन्हें बदले का डर सता रहा है? छत्तीसगढ़ में बदले की भावना से काम करने वाली भाजपा सरकार और रमन सिंह के राज का अंत हो चुका है, राज्य के लोगो ने देखा है किस प्रकार रमन सरकार बदले की भावना से काम करती थी? जब-जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल राजनांदगांव राजनैतिक कार्यक्रम करने जाते थे रमन सिंह उनके खिलाफ बदले की भावना से एक झूठा मुकदमा दर्ज करवा देते थे। लोगो ने देखा है कैसे भूपेश बघेल, उनकी माँ और पत्नी के खिलाफ विद्वेषपूर्वक एसीबी में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। लोगो ने यह भी देखा है कैसे भूपेश बघेल के परिजनों की पैतृक जमीनों का भरी बरसात में सीमांकन करवाया गया था। लोगो ने यह भी देखा है कैसे रमन सिंह की सरकार ने न्यायालय के आदेश के खिलाफ भूपेश बघेल की जमीन के सम्बन्ध में कलेक्टर से गैरकानूनी आदेश निकलवाया था। रमन सरकार की इन बदले की कार्यवाहियों को नजर अंदाज कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ कहा है कि कांग्रेस की सरकार कोई भी काम बदले की भावना से नही करेगी लेकिन कोई भी दोषी बच भी नही सकता वह कितना भी रसूखदार क्यो न हो। ----- वैसे देखा जाय तो 15 विधायकों वाली भाजपा कांग्रेस से 15 दिनों में 15 साल के काम क्यों करवाना चाहती है ?

    CG 24 News Lavinderpal 

     

     

  • प्रदेश के महा अधिवक्ता  प्रख्यात कानूनविद कनक तिवारी पर भाजपा द्वारा की गयी टिप्पणी गैरवाजिब एवं भाजपा की स्तरहीन, अमर्यादित प्रवृत्ति - वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी
    जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. नेता मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि प्रदेश के महाधिवक्ता कनक तिवारी के व्यक्त विचारो ने मानो भाजपा की दुखतीरग पर हाथ रख दिया है। जिससे भाजपाई तिलमिला गये है तथा अनर्गल बयानबाजी कर अपनी हताशा उजागर कर रहे है। देश का संविधान देशवासियो को अपने विचार व्यक्त करने की आजादी देता है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत आता है। उनके विचार कटुसत्य है और उस पर अडिग भी है। भाजपा का कोई भी व्यक्ति उनके द्वारा व्यक्त किये गये विचार पर बहस करने आमंत्रित है। रिजवी ने कहा है कि भाजपा द्वारा कनक तिवारी के कथन पर उठाये जा रहे प्रश्न बेबुनियाद एवं भाजपाई कुंठा को दर्शाता है। भाजपाई अपनी करारी हार को बर्दाश्त नही कर पा रहे है तथा अपनी खीझ उजागर करते नजर आ रहे है। उन्होने भाजपा पर वार करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने पूर्व महाधिवक्ता जुगल किशोर गिल्डा को नागपुर, महाराष्ट्र से आयात कर स्थानीय काबिल वकीलो का हक मारकर महाधिवक्ता के पद पर थोपा था। अर्थात् गिल्डा जी आउटसोर्सिग के महाधिवक्ता ही कहलाये जायेगे, जबकि कनक तिवारी छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र है। नरेशचन्द्र गुप्ता को गैरवाजिब बयान/आरोप ऊलजलूल, बेतुके बयानो से परहेज करना चाहिए। 
    उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता ने प्रदेश के नव-नियुक्त महाधिवक्ता  कनक तिवारी के उस कथन का कड़ा प्रतिवाद किया है, जो उन्होंने कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में कहा। 
     
    CG 24 News - Lavinderpal 
     
     
  • छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रियों को कैसे किया गया संतुष्ट - देखें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बंटवारा
    प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा आज हो गया है - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए मुख्यमंत्री के पास रहने वाले सभी विभागों को अपने पास रखा है - मुख्यमंत्री के दावेदार टी एस सिंहदेव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी बीस सूत्री वाणिज्यकर तथा जीएसटी विभाग दिए गए हैं जो काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं | मुख्यमंत्री के दूसरे दावेदार ताम्रध्वज साहू को लोक निर्माण, गृह जेल, धर्मस्य, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा दिया गया है ये भी बहुत वजनदार विभाग हैं| रविंद्र चौबे को संसदीय कार्य विधि एवं विधाई कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशु पालन, मछली पालन, जल संसाधन विकास विभाग दिए गए हैं, मोहम्मद अकबर को परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिए गए हैं | रायपुर के कलेक्टर को हराकर दूसरी बार विधायक बने उमेश पटेल को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से नवाजा गया है | जयसिंह अग्रवाल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास पर्यावरण एवं स्टांप की जिम्मेदारी दी गई है| एकमात्र महिला मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया को परंपरागत महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग दिया गया है | शिव डहरिया को नगरी प्रशासन विकास तथा श्रम विभाग - रूद्र गुरू को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग - डॉक्टर प्रेमसाय सिंह को स्कूली शिक्षा अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा सहकारिता विभाग मिला है | बस्तर के तेजतर्रार आदिवासी विधायक कावासी लखमा को वाणिज्य कर, आबकारी तथा उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है | CG 24 News - Lavinderpal
  • भूपेश बघेल मंत्रीमंडल क्या हुआ शपथग्रहण कौन कौन बने मंत्री ? किसे कौन सा विभाग मिलेगा ?
    छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद सत्तासीन कांग्रेस के भूपेश मंत्रिमंडल का विस्तार आज हुआ - जिसमें रविंद्र चौबे - प्रेम सिंह साय - मोहम्मद अकबर - कवासी लखमा - शिव डहरिया - अनिला भेड़िया - जयसिंह अग्रवाल - रुद्र कुमार गुरु तथा उमेश पटेल को मंत्री बनाया गया है - सजे साथ ही पिछले कई दिनों से लोगों के मन में उठ रहे विचारों पर आज विराम लग गया और मंत्रिमंडल तय हो गया - सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट