Top Story
  • भूपेश बघेल मंत्रीमंडल क्या हुआ शपथग्रहण कौन कौन बने मंत्री ? किसे कौन सा विभाग मिलेगा ?
    छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद सत्तासीन कांग्रेस के भूपेश मंत्रिमंडल का विस्तार आज हुआ - जिसमें रविंद्र चौबे - प्रेम सिंह साय - मोहम्मद अकबर - कवासी लखमा - शिव डहरिया - अनिला भेड़िया - जयसिंह अग्रवाल - रुद्र कुमार गुरु तथा उमेश पटेल को मंत्री बनाया गया है - सजे साथ ही पिछले कई दिनों से लोगों के मन में उठ रहे विचारों पर आज विराम लग गया और मंत्रिमंडल तय हो गया - सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • रायपुर ब्रेकिंग :  मंत्री मंडल के नामो की सूची लेकर पीएल पुनिया पंहुचे रायपुर - 25 को  है शपथग्रहण

    मंत्रिमंडल के नामों के सवाल पर पीएल पुनिया का बयान राज्यपाल की गरिमा है - राजभवन से निमंत्रण जारी होगा - सभी वर्ग का मंत्रिमंडल में है संतुलन वरिष्ठ नेता जीतकर आये है नामों के चयन चुनौती तो थी राहुल गांधी को सभी के बारे जानकारी है पहली बार के विधायक के मंत्रिमंडल में शामिल नही किया जा रहा - CG 24 News - Lavinderpal

  •  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टाटा प्रभावित किसानों की जमीन वापसी का फरमान किया जारी - बस्तर के विधायकों और कांग्रेस नेताओं की थी  मांग
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यूपीए सरकार के समय बनाए गए अधिग्रहण कानून के अनुसार एक निश्चित समय अवधि तक औद्योगिक निकाय द्वारा उपयोग नहीं किए जाने पर किसानों की जमीन उनको वापस की जानी है। बस्तर में टाटा की स्टील संयंत्र हेतु किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बावजूद संयंत्र स्थापित नहीं हो सका। कांग्रेस ने बार-बार मांग की थी कि यूपीए सरकार के भू अधिग्रहण कानून के अनुसार यह जमीन किसानों को वापस किए जाये, लेकिन रमन सिंह सरकार ने कांग्रेस की मांगे नहीं मानी और किसानों की जमीनें वापस नहीं की गयी। 
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कांग्रेस की मांगों के अनुसार आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की जमीनें वापस दिए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। भूपेश बघेल सरकार के एक और किसान हितकारी फैसले का बस्तर सहित पूरे प्रदेश में व्यापक स्वागत हो रहा है। आज सुबह बस्तर के विधायकों और कांग्रेस नेताओं ने सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर टाटा प्रभावित किसानों की जमीन वापसी पर चर्चा की और दोपहर तक मुख्यमंत्री जी ने टाटा प्रभावित किसानों की जमीन वापसी की घोषणा कर दी। 
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा सरकार के द्वारा वर्ष 2006 से ही लोहंडीगुड़ा क्षेत्र में टाटा संयंत्र लगाने की प्रकिया चल रही थी, जिसमे शासन ने 1709 किसानों की 5000 हेक्टेयर से अधिक जमीनों को जबरिया अधिग्रहित किया था। टाटा प्रभावित किसानों की जमीन वापसी की मांग को लेकर बस्तर के कांग्रेस विधायकों ने और पूरी कांग्रेस पार्टी ने लगातार सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ी है। 
     
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के जगदलपुर सभा के दौरान भी टाटा के लिये अधिग्रहित जमीनों को किसानों के लिये वापस किये जाने का मुद्दा उठा था। साथ ही पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा सरकार बनने से प्रभावित किसानों की जमीनें वापसी के मुद्दे को अपने जन घोषणा पत्र में शामिल किया था। आज बस्तर के नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से चर्चा की। आज ही सरकार बनने के सात दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोहंडीगुड़ा के किसानों के प्रति ऐतिहासिक फैसला लेते हुए टाटा प्रभावित किसानों की जमीन वापसी की घोषणा कर दी है।
    CG 24 News - Lavinderpal 
  • पुलिस कर्मियों को मिलेगा निजी घर, बच्चो की पढ़ाई होगी मुफ्त - और क्या क्या करेंगे नई सरकार के नए डीजीपी डीएम अवस्थी

    डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस विभाग को दी नए साल की सौगात *पुलिस कर्मियों को मिलेगा निजी घर, बच्चो की पढ़ाई होगी मुफ्त* पुलिस परिवार की मांगों को लेकर बनाई कमिटी डीएम अवस्थी ने कहा- साल 2018 खत्म होने को है... और नई सरकार आई है... ऐसे में पुलिस का उद्देश्य क्या है वो एक स्लोगन के रूप में रख रहे हैं... "मजबूत पुलिस और विश्वसनीय पुलिस" ये पुलिस गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं और बच्चों की होगी - सबल की नही निर्बल की पुलिस होगी - यही हमारा उद्देश्य - आम जनता से अपराधियों और पुलिस दोनों का डर निकले ऐसा हमारा प्रयास है - जिसके लिए अच्छे पुलिस कर्मियों को जिसमें सिपाही से इंपेक्टर तक के बेहतर काम करने वालो को आउट ऑफ टार्न प्रमोशन दिया जाएगा - पुलिस की वर्दी में अपराधी और क्रिमनल माइंड के पुलिसकर्मी है - उन्हें विभाग से बाहर किया जाएगा - और ज़रूरत पड़ने पर उनपर अपराध भी दर्ज किया जाएगा - प्रति माह पहले सप्ताह में सभी जिलों के कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी - हर दिन सोमवार से गुरुवार तक दोपहर में 1 से 3 बजे तक डीजीपी से मुलाकात कर सकते हैं - पुलिस कर्मियों को अपनी परेशानियों के लिए न्यायालय न जाना पड़े इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है - पुलिस मित्र का गठन सभी जिलों में थाना स्तर पर किया जाएगा - पुलिस महानिदेशक की परामर्श दात्री में आम नागरिकों की समस्या पर चर्चा करेंगे - वही पुलिस परामर्शदात्री में हर जिले से 5 लोगो की टीम बनाई जाएगी - *बिग ब्रेकिंग* *पुलिस कर्मियों के आंदोलन को लेकर डीजीपी ने डीआईजी नेहा चम्पावत सहित 4 सदयीय समिति का गठन किया है जिसमे संजीव शुक्ला, लाल उमेंद सिंह - शेख आरिफ और यूबीएस चौहान हैं , इन्हें 31 जनवरी 2019 तक अपनी अनुशंसा सौपने का निर्देश दिया गया है* पुलिस विभाग की तरफ से बड़े स्तर पर हर साल खेल उत्सव और पृथक से प्रदेश स्तर के वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा... जिसमें साल 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वालो प्रोत्साहित करने के लिए यह वार्षिकोत्सव किया जाएगा - हर जिले में पुलिस कर्मी और परिवारों के लिए ड्राई कैंटीन की व्यवस्था की जाएगी - मिलिट्री और आर्मी के तर्ज पर कैंटीन से सस्ते सामनो की उपलब्धता का प्रयास किया जाएगा - पुलिस हाउसिंग द्वारा पुलिस के लिए निजी आवास दिए जाने की योजना बनाई गई है - और योजना का नाम स्नेह छाया रखा गया है - राज्य सरकार ने इस योजना को एप्रूव किया तो जल्द ही इसका लाभ मिल सकेगा - निचले स्तर के कर्मचारियों के बच्चों के लिए 12 वी के प्रतिभाशाली बच्चो के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए कोचिंग, रहने और खाने की मुफ्त सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है - वही इसमें पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा भी पढ़ाया जाएगा - CG 24 News - Lavinderpal

  • अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन की तथा क्रिसमस के अवसर पर भूपेश बघेल मंत्री मंडल 25 दिसंबर को लेगा शपथ
    छत्तीसगढ़ में नवगठित कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन 25 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे पुलिस ग्राउंड मैदान में होगा उल्लेखनीय है कि 15 साल के भारतीय जनता पार्टी के राज़ को ध्वस्त कर कांग्रेसमें ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए 90 सीटों में से 68 पर कब्जा करते हुए राज्य में कब्जा किया भारी कशमकश के बाद भूपेश बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने उनके साथ टी एस बाबा और ताम्रध्वज साहू ने मंत्री के तौर पर शपथ ली इसके बाद सप्ताह भर की जद्दोजहद के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सहमति के बाद मंत्रिमंडल के लिए नाम तय किए गए जिन का शपथ ग्रहण 25 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे होगा - CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • नान घोटाला,राशन कार्ड घोटाला ,अगस्टा हेलीकाप्टर घोटाला भदौरा ,झलकी,कुंनकुरी जैसे जमीन घोटालो के कीर्तिमानों की लकीर  कांग्रेस की सरकार कभी नही तोड़ सकती - संजय श्रीवास्तव को कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की खरी - खरी
    घोटालो के कीर्तिमान भाजपा को मुबारक -कांग्रेस भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बयान जारी किया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा खींची गई लकीर कांग्रेसी पार नही कर सकते पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि डॉ रमन सिंह और उनकी सरकार के द्वारा 15 वर्षो में स्थापित किये गए भ्रस्टाचार और वायदाखिलाफी ,प्रशसनिक अराजकता के कीर्तिमानों को कांग्रेस कभी पार नही कर सकती - प्रदेश के नए मुखिया भूपेश बघेल ने सादगी के साथ जन सेवा करने का लक्ष्य रखा है उनकी सरकार ने इस दिशा में ठोस और कठोर कदम उठाने भी शुरू कर दिए है। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने अपने काफिले में वाहनों के लंबे चौड़े लश्कर में कटौती के साथ उनके लिए एम्बुलेंस नही रोकने और ट्रेफिक कम से कम देर रोकने के आदेश दे कर यह बता दिया कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के असंवेदन शील ढर्रे पर तो कदापि भी नही चलने वाली।वर्षो से बेलगाम नौकरशाहों द्वारा जनप्रतिनोधियो और जन सामान्य के साथ भद्र आचरण करने का आदेश दे कर मुख्य मन्त्री ने यह भी जता दिया कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से लोकशाही की स्थापना हो चुकी है । कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि नान घोटाला,राशन कार्ड घोटाला ,अगस्टा हेलीकाप्टर घोटाला भदौरा ,झलकी,कुंनकुरी जैसे जमीन घोटालो के भाजपाई कीर्तिमानों को कांग्रेस की सरकार कभी नही तोड़ सकती और न ही कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में यह है। *CG 24 News*
  • महात्मा गांधी के स्किल्पचर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन द्वारा
    *दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने किया महात्मा गांधी के स्किल्पचर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ* *रायपुर स्टेशन के री डेवलेपमेंट कार्यों एवं रनिंग रूम का भी किया निरीक्षण* दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर को महात्मा गांधी जी के स्किल्पचर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया एवं रायपुर स्टेशन के री डेवलेपमेंट कार्यों एवं रनिंग रूम का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने रायपुर स्टेशन पर महात्मा गांधी जी के स्किल्पचर (प्रतिकृति) का भी शुभारंभ किया जिसे बहुत ही रचनात्मकता के साथ रेलवे के स्क्रैप्स का कलात्मक उपयोग करते हुए मैकेनिकल विभाग, पीपीयार्ड के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर बी.एस. बेलचंदन द्वारा बनाया गया - जिसमें व्यू प्वाइंट एवं सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं - यह बहुत ही कलात्मक एवं आकर्षक बनाया गया है। यात्री, यात्रा के साथ साथ सेल्फी का आनंद भी ले सकेगें। रायपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्लेटफार्म नंबर 01 पर एक और वेटिंग रूम बनवाने के प्रस्ताव को उन्होंने स्वीकृत किया - गुढ़ियारी साइड से रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को भी वेटिंग रूम की सुविधा मिलेगी - रायपुर स्टेशन पर दुर्ग छोर पर प्लेटफार्म 01 पर फुट ओवर ब्रिज के समीप वेटिंग रूम बनाने को लेकर चर्चा हुई एवं अन्य यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण लोको पायलेटों, सहायक लोको पायलेट, गार्ड इत्यादि के लिए डयूटी के बाद आराम करने के लिए बने रायपुर स्टेशन, आरएसडी रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रनिंग रूम में घूम कर उन्हे दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया एवं रनिंग स्टाफ से बात चीत की, उनका हालचाल जाना एवं उनको दिए जा रहे खाने के संबंध में चर्चा की एवं उनको दी जा रही सभी सुविधाओं के बारे जानकरी ली। वहां उपस्थित कर्मचारियों से जानकारियां भी लीं | उन्होंने भोजन खा कर देखा। उन्हे दिए जा रहे खाने में सब्जी, रोटी दाल की जांच की, भोजन बनने की प्रक्रिया देखी एवं खाने की गुणवत्ता को संतोषजनक पाया - रनिंग रूम में रहने वाले स्टाफ की रहवासी स्थिति का जायजा लिया क्रु बुकिंग लॉबी को उन्नत करने दी जाने वाली सभी सुविधाओं चादरों, कंबलों, बिस्तरों, बाथरूम-टॉयलेट्स की साफ-सफाई मेडिटेशन रूम काउंसलिंग रूम सभी व्यवस्थाओं को अपने से स्वंय जांचा परखा और सुविधाओं को बेहतरीन करने एवं व्यवस्था को ओर अधिक विकसित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर किया मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) शिव शंकर लकड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस. के. सेनापति, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशीष मिश्रा सहीत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। CG 24 News
  • छत्तीसगढ़ के डीजीपी बनने के बाद डीएम अवस्थी पहली बार राजधानी  रायपुर के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे।
    छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही बदलाव का दौर शुरू - छत्तीसगढ़ के डीजीपी बनने के बाद डीएम अवस्थी पहली बार राजधानी रायपुर के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान कंट्रोल रूम में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद डीजीपी ने रायपुर जिला के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान आईजी दीपांशु काबरा, एसपी अमरेश मिश्रा के अलावा जिले के सभी सीएसपी, एएसपी और टीआई शामिल हुए। डीजीपी ने बैठक के दौरान नए अधिकारियों का परिचय भी लिया...और अधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक ...बेहतर पुलिसिंग करने के साथ शिकायतों का तत्काल निराकरण करने की सलाह दी...बैठक के बारे में रायपुर आईजी दीपांशु काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजी ने बैठक में मुख्य फोकस स्मार्ट पुलिसिंग पर दिया.. जिसका असर जल्द दिखेगा.. CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • मुंगेली : दो पक्षों की लड़ाई में पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज मामला लोरमी के झझपुरी गांव का है।
    मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के झझपुरी गांव में दो गुटों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए पुलिस बल पर ग्रामीणों ने किया पथराव - एसडीओपी की गाड़ी में ग्रामीणों में की तोड़फोड़ - विवाद बढ़ने पर पुलिस ने किया बल प्रयोग - भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस को अपने बचाव में लाठीचार्ज करना पड़ा - मामला जातीवाद का है जहां रहने वाले साहू समाज के लोगों ने सतनामी समाज के जैतखाम को किसी अन्य जगह ले जाने का प्रयास किया जिसके चलते दोनों गुटों में जमकर विवाद हुआ और धीरे धीरे यह विवाद बढ़ता ही गया - विवाद की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे - और समझाइश देने लगे लेकिन अधिकारियों की बातो का उनपर कोई असर नहीं हुआ और पथराव करने लगे - वर्तमान में गांव झझपुरी कलाँ मे धारा 144 लागु है स्थिति नियंत्रण में है - पुलिस बल की तैनाती से गांव छावनी में तब्दील हो गया है| CG 24 News के लिए सुखबली खरे की रिपोर्ट
  •  विपक्ष का नेता चुनने के लिये आने वाले भाजपा के पर्यवेक्षक को सुरक्षा मुहैया करायेगी.  भूपेश की सरकार  - धनंजय सिंह ठाकुर कांग्रेस प्रवक्ता

    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा में नेता प्रतिपक्ष बनने में मची दौड़ पर चुटकी लेते हुये कहा कि पिछली बार तो भाजपाईयों ने विपक्ष का नेता चुनने आये पर्यवेक्षक मोदी का कुर्ता तक फाड़ डाले थे। एक विशेष गुट के समर्थकों के गुंडागर्दी से भयभीत मोदी को टेबल के नीचे छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। पुलिस के साये में विपक्ष का नेता का चयन हुआ था। अभी स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर है। भाजपा में विपक्ष का नेता बनने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, ननकी राम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, नारायण चंदेल नेता जोर आजमाइश कर रहे है। एक दूसरे को नीचा दिखाने भाजपा की हार के लिये एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है - भाजपा में सिर फुटव्वल की स्थिति को देखकर विपक्ष का नेता चुनने भाजपा का कोई केन्द्रीय नेता पर्यवेक्षक बनने तैयार नहीं है।

  • आम जनता को सुदूर इलाकों से मंत्रालय न आना पड़े - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा है कि राजधानी से लेकर गांवों तक सादगी के साथ जनसेवा करना हमारी सरकार का संकल्प है। सभी अधिकारी इसे ध्यानमें रखकर काम करें। मुख्यमंत्री  मंत्रालय (महानदी भवनमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के संभागीय कमिश्नरोंजिला कलेक्टरोंपुलिसमहानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार व्हीआईपी कल्चर को बढ़ावा नहीं देगी। हमें व्हीआईपीकल्चर की जरूरत नहीं है। CG 24 News Lavinderpal 

  • बिना तिहार के भूपेश बघेल ने की किसानों की कर्ज माफी किसानों के खाते में कांग्रेस सरकार वापस करेगी 11 अरब 63 करोड़ 
    प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की कर्जमाफी की फैसले में एक और बड़ी बात हुई। कर्जमाफी तिहार का विज्ञापन नहीं आया है। किसानों को सरकारी खर्च पर ही सही ढो-ढो कर मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने को ले जाया नहीं गया और कर्जमाफी हो गयी। लैपटाप का बटन दबाने का स्वांग भी नहीं रचाया गया। कर्जमाफी के आंकड़े जारी करते हुये शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेतृत्व वाली भूपेश बघेल सरकार ने अपने पहले ही आदेश में राज्य के 16 लाख 45 हजार किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है, लेकिन अब कांग्रेस सरकार उन किसानों को भी राशि अदा करेगी, जो अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचकर कर्ज की राशि पहले ही अदा कर चुके हैं। प्रदेश में अब तक 27 लाख 54 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान बेच चुके हैं, किसानों को पूर्व सरकार के हिसाब से करीब 1750 रुपए प्रति क्विंटल का रेट मिला है। कांग्रेस ने धान का मूल्य 2500 रुपए देने की बात कही है। जो किसान पुराने मूल्य पर धान बेच चुके हैं, उन्हें अब मूल्य के अंतर की राशि भी दी जाएगी। CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट