Top Story
  • कांग्रेसियों को दिन में सपने आते हैं उसका कोई इलाज नहीं - सीएम रमन सिंह
    रायपुर ब्रेकिंग बीजेपी की अहम् बैठक शुरू मुख्यमंत्री पहुचे बीजेपी कार्यालय मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान- आज प्रत्याशियों की बैठक रखी गई है मतगणना के दौरान सावधानी की जानकारी देने बैठक रखी है प्रत्याशी के अंदर आत्मविशवास है स्पष्ट बहुमत के साथ होगी जीत Evm में गड़बड़ी की कांग्रेस के शिकायत पर बयान जिनको दिन में सपना आता है उसका कोई इलाज नहीं है चुनाव आयोग के निष्पक्षता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता निष्पक्ष चुनाव हुए है भीतरघातियों के सवाल पर बयान भितरघातियों पर बाद में चर्चा होगी - CG 24 News - Lavinderpal
  • क्या कह रहे हैं भाजपा के मंत्री और नेता कांग्रेसियों के बारे में - एकात्म परिसर में एकत्रित हुए हैं सारे नेता
    मतगणना से पूर्व भाजपा की अहम बैठक सभी 90 विधानसभा के प्रत्याशी होंगे शामिल प्रभारी सौदान सिंह और सीएम रमन लेंगे बैठक कांग्रेस छोड़ बीजेपी से चुनाव लड़ने वाले राम दयाल उइके का बड़ा बयान कहा कांग्रेस की जीत का दावा मत पेटी खुलते ही टुटेगा - विकास के आधार पर बीजेपी को मिले वोट, मिशन 65+ साकार होगा, मेघाराम साहू ने डॉ. चरणदास महंत पर कसा तंज - कहा कांग्रेस ने सक्ति विधानसभा में बिना दूल्हे के बारात निकाला था मेघाराम साहू और डॉ चरण दास महंत है सक्ति विधानसभा में आमने- सामने मंत्री महेश गागड़ा ने कहा बस्तर की 11 में 10 पर बीजेपी का कब्जा कांग्रेस के लोगों ने भितरघात कर भाजपा को सपोर्ट किया- महेश मंत्रीअजय चंद्राकर का बयान भूपेश बघेल टिप्पणी करने लायक नहीं भूपेश और कांग्रेसी सपने में है, वे स्वप्नलोक में रहते है , रोज मंत्रीमंडल बनाते है, कपड़े सिलवाते है..फटाके खरीदते है..और वापस भेज देते है |
  • मतगणना के लिए जरूरी व्यवस्थाओं, प्रक्रियाओं, सुरक्षा इंतजामों  पर सभी कलेक्टरों की मीटिंग -
    रायपुर ब्रेकिंग:- निर्वाचन आयोग की महत्वपूर्ण बैठक शुरू.....सभी कलेक्टर, 90 विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी बैठक में शामिल....मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ले रहे हैं बैठक.....सुगम, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना के दिए जाएंगे टिप्स....न्यू सर्किट हाउस में हो रही बैठक.....मतगणना के लिए जरूरी व्यवस्थाओं, प्रक्रियाओं, सुरक्षा इंतजामों और मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से होगी चर्चा.....
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ईवीएम वीवीपीटी मशीन की संख्यायें सार्वजनिक करें - कांग्रेस

    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राज्य की जनता को आश्वस्त करें कि निर्वाचन कार्य के लिए मंगाई गई ईवीएम मशीन एवं विविपीटी मशीन अभी भी राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण में ही है और कहां-कहां मशीने है, कौन-कौन सी मशीने उपयोग की गयी, कौन-कौन सी मशीने उपयोग नहीं की गये, यह पूरा विवरण लोकतंत्र के हित में सभी राजनैतिक दलों के उपलब्ध कराया जायें। 

    आयोग के द्वारा प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों के मतदान के लिए कितनी संख्या में किस-किस संख्या की ईवीएम मशीन वीवीपीटी मशीन मंगाई गई थी, 90 विधानसभा सीटों में मतदान कार्य में कितनी और किस-किस संख्या की ईवीएम मशीन एवं वीवीपीटी मशीन का उपयोग हुआ और मतदान के दौरान कितनी ईवीएम और किस-किस संख्या की मशीन वीवीपीटी मशीन खराब हुई तथा मतदान में उपयोग नही हुई। यह ईवीएम मशीन कहा पर किस हालात में रखी गई है, इसकी जानकारी सार्वजनिक कर लोकतंत्रहित में पारदर्शिता सुनिश्चित किया जाना चाहिये। राज्य में कुछ प्रशासनिक अधिकारी नहीं चाहते है कि आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन हो। धमतरी, अंबिकापुर, बलौदाबाजार के बाद साजा नवागढ़ दुर्ग रायपुर के स्ट्रांग रूम में भी जनादेश के साथ छेड़छाड़ की नापाक कोशिश की गयी है।

    CG 24 News

  • नो व्हीकल डे नहीं - नो व्हीकल अवर मनाते हैं महापौर और उनके कुछ ही मित्र गण - कैसे ?
    राजधानी के महापौर प्रमोद दुबे द्वारा नो व्हीकल डे के नाम से चलाए जा रहे महाअभियान के 36 वें महीने उनके जन्मदिन पर उनके चाहने वाले मित्र गण, जिनके दम पर उन्होंने प्रदूषण समाप्त करने का बीड़ा उठाया, बड़ी बड़ी गाड़ियों में बड़े-बड़े गुलदस्ते लेकर उन्हें शुभकामना देने पहुंचे | हम आपको बता दें कि महापौर प्रमोद दुबे 2015 से लगातार राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने की कोशिश में हर माह नो व्हीकल डे का आयोजन कर रहे हैं | परंतु 36 महीनों बाद भी उनके इस अभियान में उनके अपने ही लोगों ने साथ नहीं दिया | हर माह गिनती के लोगों के साथ सुबह एक घंटा साइकल चलाकर प्रदूषण मुक्ति का प्रयास उनकी अच्छी सोच का परिचायक है, परंतु हर कोई जानता है कि कोई भी अच्छी चीज जिसके लिए मेहनत करना पड़े उसमें कोई सहयोगी नहीं बनता, वहीं दूसरी तरफ बड़ा सवाल यह है कि महापौर प्रमोद दुबे 36 महीनों से जो तस्वीरें मीडिया के लिए जारी करते आ रहे हैं उसमें सिर्फ और सिर्फ सुबह की साइकिल रैली की तस्वीरें होती हैं परंतु इन 36 महीनों के दौरान उन्होंने कोई भी ऐसी तस्वीर मीडिया को जारी नहीं की जिसमें वह अपने शासकीय या निजी कार्यों के दौरान साइकिल पर घूम रहे हो - उनकी कोई भी ऐसी तस्वीर जारी नहीं हुई जिसमें वे साइकिल से पहुंचे हों - शहर में इसको लेकर कई तरह के चर्चे हैं लोग कानाफूसी कर रहे हैं कि महापौर सुबह एक घंटा अपनी सेहत के लिए महीने में एक दिन देकर आम जनता से महीने में एक दिन - दिन भर साइकिल से अपने व्यापारिक एवं घरेलू कार्य निपटाने में सहयोग की अपेक्षा करते हैं | *क्या यह संभव है ?* *CG 24 News*
  • प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा नकली नोटों का जखीरा आरोपियों के साथ पुलिस ने पकड़ा
    छ्त्तीसगढ की राजधानी रायपुर में रायपुर पुलिस ने 5 करोड़ के फर्जी नोटो के साथ नकली नोट छापनेवाले पति पत्नी की धरदबोचा है। मामले में गिरफ्तार आरोपी निखिल सिंह बिहार का रहनेवाला और यूपीएससी की तय्यारी कर रहा है। रायपुर पुलिस ने आरोपीयो से 5 करोड़ के नकली नोटों के साथ नोट छापने की प्रिंटिंग मशीन भी जब्त की है। आरोपियों द्वारा 2 - 2 हजार के 5 करोड़ के नकली नोट छापे थे। हालांकि आरोपी पति पत्नी इसका इस्तेमाल मार्केट में फेक करंसी चलाने के लिए नही बल्कि बड़ी बड़ी कंपनियों को ठगने के लिए करते थे। आरोपी निखिल और उसकी पत्नी पूनम सिंह रायपुर में अपने एक एनजीओ के माध्यम से बड़ी कंपनियों को फासकर फेक करंसी दिखाते हुए सीएसआर फंड की निधि उनके एनजीओ को देंनेपर सीएसआर फंड की 80 प्रतिशत राशि कंपनियों को लौटाने का दावा करते थे। और फिर कंपनियों से सीएसआर फंड की निधि खाते में आ जाने पर उन्हें धोखा दे देते थे। आरोपी निखिल सिंह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की पढ़ाई कर रहा है और रायपुर के पॉश राजेन्द्र नगर में उसने बड़ी बड़ी कंपनियों को फ़ासने अपना एनजीओ खोल रखा था। सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  •  इतनी हिप्पोक्रेसी कहां से लाते हो भाई कांग्रेसी - आदतन अपराधी इसी तरह विवेक खो देते हैं -- संजय श्रीवास्तव

    कांग्रेस की प्रेस वार्ता पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का जवाब --  

     देश में आपातकाल थोपकर लोकतंत्र की हत्या करने वाले कांग्रेस के लोग, छत्तीसगढ में तब के विपक्ष के नेताओं की टांगे तोड़ देने वाले तत्व आज भाजपा पर अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगा रहे हैं, इससे ज्यादा हास्यास्पद और कुछ नही। 
     
     चुनाव आयोग और सरकार के बीच फर्क की भी तमीज नही बची है कांग्रेस में।
     
     कांग्रेस यह मान रही है कि लोकतंत्र की हत्या और तानाशाही कांग्रेस का ‘अवगुण‘ रहा हैं, और जब यह स्वीकार कर लिया है तो वह सबसे पहले जनता से माफी मांगे। 2000-03 तक किये गये पाप का ठीकरा कांग्रेस किसके सर पर फोड़ना चाह रही? क्या भूपेश उस कैबिनेट के हिस्सा नही थे। क्या कैबिनेट की सामूहिक जिम्मेदारी के बारे में भूपेश को नही पता? अपने ही पाप का ठीकरा दूसरे के सर पर फोड़ने की इतनी बेशर्मी कहा से लाते हैं कांग्रेसी? 
     
     जब बार-बार अपराध कर रहे हैं तो बार-बार मुदकमों का सामना भी करना पड़ेगा और सजा भी मिलेगी ही।  इसके खिलाफ प्रेस वार्ता कर कांग्रेस “चोर बोले जोर से” को चरितार्थ कर रही है। 
     
     विरोध प्रदर्शन कहां और किस तरह हो, क्या यह सामान्य विवेक भी कांग्रेस के पास नही है? अगर बिना अनुमति पूरे गिरोह के साथ कहीं अनधिकृत घुसेंगे, 144 का उल्लंघन करेंगे तो मुकदमा तो होगा ही।
     
     भाजपा सरकार के नहीं कांग्रेस के अंतिम दिन हैं। अच्छा हुआ कि कांग्रेस ने पहले ही कथित गंगाजल पी ली है। हम कांग्रेस के विसर्जन के बाद उसके सदगति की कामना करते है। रिजल्ट के बाद कम से कम कांग्रेस हाफ और भूपेश राजनीति से साफ।
     
      कांग्रेस के पास अगर राजनीतिक विरोध और अश्लील सीडी बांटने के फर्क की तमीज नही है, तो यह उसकी समस्या है। आदतन अपराधी इसी तरह विवेक खो देते हैं।
     
     आदिवासी क्षेत्रों को उपनिवेश जैसा बनाकर रखने वाली कांग्रेस जब आदिवासी हित की बात करती है तो वह भेड़ की खाल में छिपे भेड़िये जैसी नजर आती है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहनों औार भाइयों को कांग्रेस के घड़ियाली आंसूओं की जरूरत नही है।
     
     कांग्रेस ने कभी किसानों की लड़ाई नही लड़ी। वह हमेशा किसानों से लड़ती रही है। धान भिगोकर देखने वाले लोग किसानों की बात करते हैं। शर्म भी नही आती लाखों किसानों की आत्महत्या के जिम्मेदार कांग्रेसियों द्वारा किसानों के हित की बात करने पर। फसल तो कांग्रेस का खराब हुआ है। पाला मार गया है कांग्रेसियों को, इसलिए वे अब लगातार झूठ की खेती पर उतारू हैं। 
     
     प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय करों में राज्यों का हिस्सा 10 प्रतिशत ज्यादा देने का निर्णय लिया। यह वह रकम थी जिसे कांग्रेसी ‘जीजाजी‘ और शकुनि मामा को इटली ट्रांसफर कर देते थे।
     
     गरीबों की जमीन और उसका घर हड़पेंगे भूपेश तो जेल जाना ही होगा। ईश्वर का भी प्रकोप उन्हें सहना होगा। आगे और दुर्गति के दिए तैयार वे रहंे। हर तरह का अनाचार कर उसे राजनीति का नाम दे देना भूपेश का अमर्यादित आचरण है। कांग्रेसी झंगलू और मंगलू ने छत्तीसगढ़ को अफवाह का गढ़ बनाकर रख दिया है।
     
     पहले जाति के आधार पर टिकट बांटना, फिर टिकट काट देना। इसी तरह किसानों के मामले पर आंतरिक पत्र जारी करना, लीक हो जाने पर दूसरों के माथे उसे थोप देना, पिता के माध्यम से जातीय विद्वेष फैलाना फिर उसका खंडन कर जातीय ध्रुवीकरण कांग्रेस की ये सारी कोशिशें, “चोर से कहो चोरी कर, साहूकार को कहो जागते रह” जैसा है। इतनी हिप्पोक्रेसी कहां से लाते हो भाई?
     
     ईवीएम और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने के लिए 11 दिसंबर के बाद भी काफी मौके मिलेंगे। अपनी हार स्वीकार कर भूपेश अपनी पार्टी की रही-सही साख बचा सकते हैं। इसके उलट अपराध पर अपराध करते जाने पर भूपेश और अन्य अपराधियों की दुर्गति तय है।
     
     प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी चौथी पारी में भी दुराग्रह से कोई कारवाई नही करेगी लेकिन कानून अपना काम अवश्य करेगा। अनाचार-अपराध-भ्रष्टाचार के दोषी कांग्रेसी और अन्य किसी भी सूरत में बक्शे नही जायेंगे।
    CG 24 News 
  • बड़ा सवाल : धमतरी के तहसीलदार ने 3 घंटे स्ट्रांग रूम के अंदर क्या किया ? -  कितनी मशीनों से छेड़छाड़ हुई ? - कितने मतों को प्रभावित किया ? -  किसके कहने पर वह स्ट्रांग रूम के अंदर गए ? -

    धमतरी के तहसीलदार राकेश ध्रुव को लाइवलीहुड कॉलेज में स्थापित मतगणना केंद्र के स्ट्रांग रूम में बिना अनुमति प्रवेश करने तथा निर्वाचन निर्देशों का उल्लंघन किए जाने के कारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है | हम आपको बता दें की तहसीलदार राकेश ध्रुव पर दो इलेक्ट्रिशियन के साथ स्ट्रांग रूम में 3 घंटे रहने का आरोप कांग्रेस ने लगाया था, कांग्रेस की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी धमतरी से प्रतिवेदन मंगवाया - प्रतिवेदन प्राप्त होने पर तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राकेश ध्रुव का निलंबन कर रायपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच कर दिया है | अब सवाल ये उठता है तहसीलदार ने 3 घंटे स्ट्रांग रूम के अंदर क्या किया ? - कितनी मशीनों से छेड़छाड़ हुई ? - कितने मतों को प्रभावित किया ? - किसके कहने पर वह स्ट्रांग रूम के अंदर गए ? - तहसीलदार के निलंबन के बाद मशीनों की जांच क्यों नहीं हुई ? - क्या निलंबन मात्र ही समस्या का हल है ? - कांग्रेसी भी चुप हैं पता नहीं क्यों ? - क्यों उन्होंने स्ट्रांग रूम की जांच नहीं करवाई ? - क्यों तहसीलदार से सवाल जवाब नहीं हुआ ? - बहर हाल 11 तारीख के मतगणना के समय सही जानकारी मिल पाएगी की अंदर स्ट्रांग रूम में 3 घंटे के दौरान क्या हुआ था - ? सीजी 24 न्यूज

  • सिख समाज की उपस्थिति में अरदास के बाद डॉ आभा सिंह ने रिबन काटकर किया निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र का उद्घाटन
    महावीर नगर रायपुर के श्री गुरु तेग बहादुर साहेब गुरुद्वारे में श्री गुरु अंगददेव साहेब जी के नाम से निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र का शुभारंभ पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर की डीन श्रीमती आभा सिंह ने किया | इस अवसर पर श्रीमती आभा सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की सिख हमेशा से ही सेवा में आगे रहे हैं और इनसे प्रभावित होकर मैं और मेरी बेटी भी इस परामर्श केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे | विशेष अतिथि डॉ संदीप दवे ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनका रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ सिक्ख आफिसर्स वेलफेयर एसोशिएसन द्वारा शुरू किए गए चिकित्सा परामर्श केंद्र से भेजे गए मरीजों को यथासंभव सहायता करता रहेगा - डॉक्टर संदीप दवे ने इस परामर्श केंद्र के द्वारा मानव सेवा करने के उद्देश्य की सराहना की - छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक जीएस बामरा ने बताया की कॉफी हाउस में बैठकर 3 लोगों के विचारों की उपज है यह संगठन - जिसमें उनके परिवार की महिलाओं का विशेष सहयोग है - क्योंकि इस सोच के लिए महिलाओं ने हमें पारिवारिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर मानव सेवा करने को आगे किया है | छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मानव सेवा के लिए शुरू किए गए निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र से प्रभावित होकर शहर के जाने माने विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं इस केंद्र में देने को तैयार हैं | जिनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. जी.एस.बच्चू, सलाहकार ह्रदय रोग और डॉयबेटालॉजिस्ट डॉ कल्याण सेन गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण मलहोत्रा, रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गोयल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल गोयल, डॉ. आशीष आहूजा, डॉ. रुचि आहूजा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन मलिक, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सक्सेना, जनरल-लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. गंभीर सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरचि अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र टूटेजा समेत ASG नेत्र अस्पताल के डाक्टर निर्धारित दिनों में अपनी सेवाएं देगें | रिटायर्ड एवम कार्यरत सिक्ख अधिकारियों के इस संगठन में मुख्य रूप से संयोजक जीएस भामरा, ए एस पलाहा,जगदीश सिंह जब्बल, आर. एस. आजमानी, एम. एस. सलूजा, कुलदीप सिंह छाबड़ा, एस.एस.खनूजा, परमजीत सिंह जुनेजा, अमोलक सिंह छाबड़ा, ए.एस. गिल, अजीत राजपाल, भजन सिंह छाबड़ा, दीप सिंह जब्बल, एच.एस. धींगरा, छत्तर सिंह सहित कई सदस्य तथा उनके परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्टेशन रोड गुरुव्दारा के प्रधान सरदार दिलीप सिंह होरा, देवपुरी गुरुव्दारा के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह सैनी, छत्तीसगढ़ सिक्ख फोरम के अध्यक्ष सरदार जे.एस.अरोरा, रामगढ़िया सेवक सभा के सरदार जगदीश सिंह भामरा, परविन्दर सिंह भाटिया, गुरुचरण सिंह होरा, दशमेश सोसायटी के देवेंदर सिंह, बलविन्दर सिंह और छत्तीसढ़ सिक्ख फेडरेशन के बंटी चावला भी उपस्थित थे। सरदार हरबक्क्ष सिंह ने आए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन तेजपाल सिंह हंसपाल ने किया। CG 24 News Sukhbir Singhotra
  • छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के नियमित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र का लोकार्पण 29 नवंबर को - विशेषज्ञ डाक्टरों  की सेवाएं रहेगी उपलब्ध - GS Bhamra

    छत्तीसगढ़ राज्य में सेवा निवृत व कार्यरत सिक्ख अधिकारियों व्दारा मानव सेवा के उद्देश्य से जनवरी 2018 में गठित संस्था "छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन" का गठन किया गया था. संस्था ने सेवा भाव के उद्देश्य से कुछ माह पहले महावीर नगर गुरुव्दारा भवन में एक सस्ती दवाओं का मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया है. इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए कैरियर गाईडेंस का सेमिनार आयोजित किया है. भविष्य में संस्था व्दारा परिवारिक परामर्श के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा. ---- .छत्तीसगढ़ सिक्ख छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा सस्ती दवाओं के मेडिकल स्टोर की शुरुआत के बाद अब सभी लोगों के उपचार हेतु नियमित रुप से निःशुल्क चिकित्सा परामार्श केन्द्र का शुभारंभ गुरुवार 29 नवंबर प्रातः 11.30 बजे महावीर नगर गुरुव्दारा भवन में किया जाएगा. संस्था के संयोजक सरदार जी.एस. बाम्बरा ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा परामार्श केन्द्र का शुभारंभ की मुख्य अतिथि डॉ. आभा सिंह डीन पं. जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के द्वारा होगा . जबकि विशेष अतिथि के रुप में रामकृष्णा केयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संदीप दवे उपस्थित रहेगें. परामर्श केन्द्र में कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की बिमारी के लिए  विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श ले सकेगा. -- श्री बाम्बरा ने बताया कि यहां "गुरु अंगद देव साहिब जी निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र" में नियमित रुप से कई डॉक्टर अपनी सेवाएं देगें. इनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा व डॉ. जी.एस.बच्चू, सलाहकार ह्रदय रोग व डॉयबेटालॉजिस्ट डॉ कल्याण सेन गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण मलहोत्रा, रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गोयल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल गोयल, डॉ. आशीष आहूजा व डॉ. रुचि आहूजा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन मलिक, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सक्सेना, जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. गंभीर सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरचि अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र टूटेजा तथा एएसजी आई हॉस्पिटल क डाक्टर्स निर्धारित दिनों में अपनी सेवाएं देगें -- CG 24 News 

  • मतदान के बाद ईवीएम मशीनों की सुरक्षा कर रहा प्रशासन - वरिष्ठ अधिकारी सहित राजनीतिक दलों के लोग कर रहे निगरानी - आईजी दीपांशु काबरा
    रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था है - स्ट्रांग रूम के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है - चारों तरफ बैरिकेट लगाए गए हैं - आम व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है - इसके अलावा सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है - दरअसल 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद इवीएम मशीने जमा होने के बाद 21 नवंबर को कलेक्टर बसव राजू ने राजनीतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील किया गया था - अब स्ट्रांग रूप की सील 11 दिसंबर मतगणना के दिन खोली जाएगी मतदान के बाद स्ट्रांग रूमों में रखी गईं इवीएम मशीनों में गड़बड़ी न हो इसलिए कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशी तथा कार्यकर्ता प्रदेशभर में पहरेदारी कर रहे हैं। आई जी दीपांशु काबरा ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात जवानों पर अधिकारी नजर रखे हुए हैं CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने खर्च पर स्ट्रांग रूम के बाहर जैमर और कंक्रीट की दीवार बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र दिया
    बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है कि वे अपने स्वयं के खर्च पर स्ट्रांग रूम में के बाहर जैमर लगाना चाहते हैं तथा साथ ही स्ट्रांग रूम को कंक्रीट से घेराबंदी करके सुरक्षित रखना चाहते हैं | इन सबके लिए वह अपनी राशि खर्च करेंगे इस प्रकार का लिखित आवेदन देकर कांग्रेसी यह आशंका जाहिर कर रहे हैं कि ईवीएम मशीनों के साथ डिजिटल तरीके से छेड़छाड़ की जा सकती है जिसे रोकने वे खर्च करने को तैयार हैं | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल पहले ही आशंका जाहिर कर चुके हैं |उन्होंने सभी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के आदेश दिए हैं |अब सवाल ये उठता है राज्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रत्याशियों की इस मांग पर क्या निर्णय लेता है |यहां बताना लाजमी है कि बेमेतरा जिले के कलेक्टर महादेव कावरे ने ईवीएम मशीनों को पहले ही चारदीवारी में चुनवा दिया है और बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं | ऐसे में पूरे प्रदेश की स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भी चुनाव आयोग सहमति दे सकता है |