Top Story
  • छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के नियमित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र का लोकार्पण 29 नवंबर को - विशेषज्ञ डाक्टरों  की सेवाएं रहेगी उपलब्ध - GS Bhamra

    छत्तीसगढ़ राज्य में सेवा निवृत व कार्यरत सिक्ख अधिकारियों व्दारा मानव सेवा के उद्देश्य से जनवरी 2018 में गठित संस्था "छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन" का गठन किया गया था. संस्था ने सेवा भाव के उद्देश्य से कुछ माह पहले महावीर नगर गुरुव्दारा भवन में एक सस्ती दवाओं का मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया है. इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए कैरियर गाईडेंस का सेमिनार आयोजित किया है. भविष्य में संस्था व्दारा परिवारिक परामर्श के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा. ---- .छत्तीसगढ़ सिक्ख छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा सस्ती दवाओं के मेडिकल स्टोर की शुरुआत के बाद अब सभी लोगों के उपचार हेतु नियमित रुप से निःशुल्क चिकित्सा परामार्श केन्द्र का शुभारंभ गुरुवार 29 नवंबर प्रातः 11.30 बजे महावीर नगर गुरुव्दारा भवन में किया जाएगा. संस्था के संयोजक सरदार जी.एस. बाम्बरा ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा परामार्श केन्द्र का शुभारंभ की मुख्य अतिथि डॉ. आभा सिंह डीन पं. जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के द्वारा होगा . जबकि विशेष अतिथि के रुप में रामकृष्णा केयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संदीप दवे उपस्थित रहेगें. परामर्श केन्द्र में कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की बिमारी के लिए  विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श ले सकेगा. -- श्री बाम्बरा ने बताया कि यहां "गुरु अंगद देव साहिब जी निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र" में नियमित रुप से कई डॉक्टर अपनी सेवाएं देगें. इनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा व डॉ. जी.एस.बच्चू, सलाहकार ह्रदय रोग व डॉयबेटालॉजिस्ट डॉ कल्याण सेन गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण मलहोत्रा, रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गोयल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल गोयल, डॉ. आशीष आहूजा व डॉ. रुचि आहूजा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन मलिक, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सक्सेना, जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. गंभीर सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरचि अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र टूटेजा तथा एएसजी आई हॉस्पिटल क डाक्टर्स निर्धारित दिनों में अपनी सेवाएं देगें -- CG 24 News 

  • मतदान के बाद ईवीएम मशीनों की सुरक्षा कर रहा प्रशासन - वरिष्ठ अधिकारी सहित राजनीतिक दलों के लोग कर रहे निगरानी - आईजी दीपांशु काबरा
    रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था है - स्ट्रांग रूम के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है - चारों तरफ बैरिकेट लगाए गए हैं - आम व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है - इसके अलावा सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है - दरअसल 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद इवीएम मशीने जमा होने के बाद 21 नवंबर को कलेक्टर बसव राजू ने राजनीतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील किया गया था - अब स्ट्रांग रूप की सील 11 दिसंबर मतगणना के दिन खोली जाएगी मतदान के बाद स्ट्रांग रूमों में रखी गईं इवीएम मशीनों में गड़बड़ी न हो इसलिए कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशी तथा कार्यकर्ता प्रदेशभर में पहरेदारी कर रहे हैं। आई जी दीपांशु काबरा ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात जवानों पर अधिकारी नजर रखे हुए हैं CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने खर्च पर स्ट्रांग रूम के बाहर जैमर और कंक्रीट की दीवार बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र दिया
    बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है कि वे अपने स्वयं के खर्च पर स्ट्रांग रूम में के बाहर जैमर लगाना चाहते हैं तथा साथ ही स्ट्रांग रूम को कंक्रीट से घेराबंदी करके सुरक्षित रखना चाहते हैं | इन सबके लिए वह अपनी राशि खर्च करेंगे इस प्रकार का लिखित आवेदन देकर कांग्रेसी यह आशंका जाहिर कर रहे हैं कि ईवीएम मशीनों के साथ डिजिटल तरीके से छेड़छाड़ की जा सकती है जिसे रोकने वे खर्च करने को तैयार हैं | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल पहले ही आशंका जाहिर कर चुके हैं |उन्होंने सभी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के आदेश दिए हैं |अब सवाल ये उठता है राज्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रत्याशियों की इस मांग पर क्या निर्णय लेता है |यहां बताना लाजमी है कि बेमेतरा जिले के कलेक्टर महादेव कावरे ने ईवीएम मशीनों को पहले ही चारदीवारी में चुनवा दिया है और बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं | ऐसे में पूरे प्रदेश की स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भी चुनाव आयोग सहमति दे सकता है |
  • छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी रायपुर ग्रामीण के  प्रत्याशी ओमप्रकाश देवांगन के खिलाफ खमतराई थाने में अपराध दर्ज - सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संतोष कुमार यादव ने करवायी रिपोर्ट - मामला दर्ज

    छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी रायपुर ग्रामीण के प्रत्याशी ओमप्रकाश देवांगन के खिलाफ खमतराई थाने में मतदान की गोपनीयता भंग करने वह आचार संहिता का उल्लंघन करने की धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज हुआ है - सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संतोष कुमार यादव ने खमतराई खाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि 20 नवंबर मतदान के दिन आडवाणी स्कूल बिरगांव के मतदान केंद्र में प्रत्याशी ओमप्रकाश देवांगन द्वारा अपने मोबाइल से फोटो खींचकर सोशल मीडिया में पोस्ट करके अपने मतदान की गोपनीयता भंग करने का अपराध किया है -

     सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संतोष कुमार यादव की रिपोर्ट पर खमतराई थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 663 / 18 धारा 126 ( दो) 128, 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951 और 1989 के तहत 24 -11-2018 अपराध पंजीकृत कर लिया गया है - यह पहला मामला होगा कि प्रदेश में किसी प्रत्याशी के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है -

  • खुले आम चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल - लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कर रहे हैं जनप्रतिनिधियों की आंखों के सामने करोड़ों का भ्रष्टाचार -
    आपके पैसों का किस तरह हो रहा है दुरुपयोग - - - - जबरदस्ती दबाव पूर्वक वसूले गए टैक्स को किस तरह अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपस में कर रहे हैं बंदरबांट -* इसका प्रमाण केनाल लिंकिंग रोड पर अच्छे भले डामरीकरण पर पुनः डामरीकरण करके करोड़ों रुपए की बर्बादी की जा रही है - जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने कमीशन की खातिर करवा रहे है बिना कारण, बिना जरूरत डामरीकरण | कोई जनप्रतिनिधि और अधिकारी जानकारी मिलने के बाद भी नही पहुंचे कैनाल लिंकिंग रोड पर चल रहे डामरीकरण को रोकने -- कोई क्यों आएगा अड़ंगा लगाने , कमीशन जो पहुंच जो रहा है - ऐसे में आम जनता को जागना होगा और आगे आकर कमीशन की खातिर किये जा रहे टैक्स को बर्बाद करने की अधिकारियों की चाल को नाकाम करना होगा - कार्यों को रुकवाना होगा - CG 24 News 9301094242
  • रायपुर ब्रेकिंग : रायपुर कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बाद तैनात... एडिशनल एसपी, 2 सीएसपी 2 टीआई भी मौजूद... एडीजी मुकेश गुप्ता की की पेशी को लेकर लगाई गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था....
    जगत विज़न मैगज़ीन में पत्रकार विजय पाठक द्वारा छापी गई खबर को लेकर कोर्ट पहुचे डीजी मुकेश गुप्ता... भारी संख्या में पुलिस बल तैनात... न्यायधीश सुमित सोनी की कोर्ट में हुए पेश... गुप्ता ने विजया पाठक के खिलाफ मान हानि का मामला किया था दायर -- CG 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष में आज विशाल शोभा यात्रा - स्टेशन रोड से टाटीबंध  गुरुद्वारा जाएगा नगर कीर्तन
    सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 549 वें प्रकाश पर्व - जन्मदिन - के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल नगर कीर्तन का आयोजन सिख समाज द्वारा किया गया है | यह नगर कीर्तन दोपहर 2 बजे स्टेशन रोड गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा टाटीबंध पहुंचेगा| यह पहली बार है कि नगर कीर्तन टाटीबंध गुरुद्वारा जाएगा | स्टेशन रोड गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर नगर कीर्तन तेलगानी नाका चौक, अग्रसेन चौक, आरडी तिवारी स्कूल से विवेकानंद आश्रम होते हुए मुख्य मार्ग से टाटीबंध गुरुद्वारा शाम 7:00 बजे तक पहुंचेगा| हम आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती देव जी का जन्म हुआ था, उसी उपलक्ष में यह नगर कीर्तन प्रतिवर्ष निकाला जाता है | जिसमें श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में पंज प्यारों की अगुवाई में ढोल नंगाड़े, बैंड पार्टी के साथ समाज के युवक, युवतियां, बच्चे,बूढ़े शब्द गायन करते इसमें शामिल होते हैं | पूरा शहर शब्द कीर्तन की धुन से धर्म मय हो जाता है | 23 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती - प्रकाश पर्व - राजधानी के खालसा स्कूल में धूमधाम से मनाई जाएगी | सुखबीर सिंघोत्रा *CG 24 News Channel* 9301094242
  • मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुब्रत साहू ने परिवार सहित किया मतदान कहां मतदान करना अति आवश्यक होना चाहिए
    प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी सुब्रत साहू ने आज सुबह परिवार सहित मतदान किया अब प्रदेश में अच्छी सरकार बने इसके लिए लोगों से भी आव्हान किया कि वे अपने मतों का उपयोग कर सही प्रत्याशी को चुने सुब्रत साहू ने कहा की हर मतदाता को स्वयं होकर मतदान करना चाहिए जिससे प्रदेश एवं देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में रहे | *सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*
  • प्रमुख प्रत्याशियों ने किया मतदान जनता से की अपील ज्यादा से ज्यादा करें मतदान
    छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे में अंतिम चरण के मतदान के दिन राजधानी रायपुर में सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने-अपने मतों का उपयोग किया सबसे पहले राजेश मूणत ने गुजराती स्कूल में मतदान किया उसके बाद श्रीचंद सुंदरानी कुलदीप जुनेजा एवं अन्य प्रत्याशियों ने मतदान किया सभी प्रत्याशी सपरिवार मतदान करने पहुंचे
  • चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन भूपेश बघेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद
    रायपुर ब्रेकिंग : चुनाव आयोग के दफ्तर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का हंगामा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू के कमरे के बाहर बैठे धरने पर।चुनाव आयोग द्वारा लगातार शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नही करने पर कर रहे है प्रदर्शन - बता दे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ नेता यहाँ मौजूद है कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग कांग्रेस के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है | प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निर्वाचन आयोग पहुंच कर धरना दे रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठाते हुए कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के बाहरी नेता रायपुर में खुलेआम बैठकें कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ चुनाव कार्यालय द्वारा कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी करना भेदभाव को प्रदर्शित करता है देखने में आ रहा है कि चुनाव आयोग हमारे द्वारा की जा रही शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है अपितु भाजपा नेताओं के आदेशों का त्वरित पालन कर जी हुजूरी का परिचय दे रहा है नियम के अनुसार कोई भी बाहरी मतदाता चुनाव क्षेत्र में प्रचार समाप्ति के बाद नही रह सकता | देखने वाली बात यह है की कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन के बाद चुनाव आयोग अपने आप में कुछ बदलाव लाता है या नहीं| सीजी 24 न्यूज़ के लिए आदित्य त्रिपाठी की रिपोर्ट
  • मतदान से 1 दिन पूर्व भाजपा की रणनीति बैठक हुई समाप्त
    एकात्म परिसर में बीजेपी की बैठक खत्म....मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा- - 72 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर बीजेपी के पक्ष में अच्छा माहौल है. - अधिकांश स्थानों पर अच्छा वातावरण है. - हम मिशन 65 का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं. - रमन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस किसानों के कर्जा माफी की बात कह रही है और कर्नाटक में किसान विधानसभा का घेराव कर रहे हैं. ये कांग्रेस का वादा है और कांग्रेस की बात है -
  • भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने के समाचारों का अजीत जोगी ने किया खंडन
    ????बड़ा ब्यान *जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी की प्रेसवार्ता:* दिनांक : 17 नवंबर। - मर जाऊंगा लेकिन भाजपा को समर्थन नही दूंगा। सुली पर लटकना पसंद करूँगा लेकिन भाजपा से न समर्थन लूँगा और न दूंगा। - सर्व धर्म के पवित्र ग्रंथों पर हाथ रखकर मैं शपथ लेता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी को न समर्थन दूंगा और न समर्थन लूँगा।