State News
  • Breaking : रिश्वत लेने वाले पटवारी पर गिरी गाज, एसडीएम ने किया सस्पेंड…
    जांजगीर-चांपा। जिले से एक और रिश्वतखोरी का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम ने रिश्वत लेने वाले पटवारी के वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि यह पिपरसत्ती गांव का मामला है। जहां किसान से केसीसी लोन दिलाने के बदले एक पटवारी ने बदले में रुपए मांगे थे। तभी किसान ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इस वीडियो की शिकायत जैसे ही अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल को मिली, तो तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया है।
  • पैसा समेटने में लगे हैं कांग्रेस नेता : ओपी चौधरी
    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओ.पी.चौधरी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की चलाचली बेला में है और कांग्रेस के नेता अर्श से लेकर फर्श तक पैसा समेटने में लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही नहीं वरन् कांग्रेस के मंत्री ,विधायक अपना आपा खोकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के लिए एटीएम बना दिया है। वहीं दूसरी ओर यहां के मंत्री विधायक लाखों – करोड़ों रुपये के घोटाले कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर मफिया राज चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयला,पीएससी, चावल, धान,आउटसोर्सिग,तेंदूपत्ता, गोठान, शराब, ऑनलाइन सट्टा मफिया को खुला संरक्षण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में करीब 20 लाख युवाओं के खाते खुलवा कर महादेव एप जिसका संचालन दुबई से हो रहा है,में करोड़ों रुपये का खेल भूपेश सरकार के राज में चल रहा है। कोयला घोटाले में रायगढ़ के एक कांग्रेस विधायक के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि क्या उनमें इस वीडियो को स्वीकार करने की हिम्मत है। क्या उस विधायक के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। चौधरी ने कहा कि रायगढ़ के कोड़ातराई में हाल ही में हुई भाजपा की विजय शंखनाद रैली को लेकर कांग्रेसी लगातार दुष्प्रचार करते रहे कि मोदी जी नहीं आएंगे। मोदी जी वर्चुअल सभा में शामिल होंगे,लेकिन इसके उलट रायगढ़ की जनता ने कांग्रेसियों के मुंह पर जमकर तमाचा जड़ा। भारी बारिश के बावजूद करीब 1 लाख से ज्यादा लोग मोदी जी को सुनने पहुंचे और भाजपा की विशाल विजय शंखनाद रैली में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में जी – 20 यूथ सम्मेलन को लेकर रायगढ़ की सभा में मोदी जी के बयान को लेकर कांग्रेस के अनर्गल आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नवा रायपुर के आईएम में आयोजित हुआ था जिसमें करीब 15 देशों के यूथ शामिल हुए थे। यह आयोजन भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के द्वारा आयोजित हुआ था। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। कांग्रेसियों का मोदी जी पर दिया गया बयान उनके मानसिक दीवालियेपन को दर्शाता है। चौधरी ने कहा कि मोदी जी के 9 सालों में विकास हुआ है यह नजर आता है। जबकि छत्तीसगढ़ की पौने 5 साल की कांग्रेस सरकार ने विकास का कोई कार्य नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक विकास ही विकास किया। पूरी दुनिया में भारत को नईं पहचान दी। जी – 20 की बैठक की अध्यक्षता कर उन्होंने भारत की ताकत का लोहा मनवाया। आज मोदी जी की पूरे विश्व में जयजयकार हो रही है। देश मोदी जी के नेतृत्व में लगातार उन्नति कर रहा है। प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, सोशल मीडिया सहसंयोजक मीतुल कोठारी भी उपस्थित थे।
  • स्टाम्प पेपर में JCCJ के 10 वादे : शराब की जगह दूध की दुकानें, गरीबी करेंगे खत्म
    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। शनिवार को अमित जोगी ने रायपुर स्थित सागौन बंगले में कहा कि प्रदेश में शराब की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी। साथ ही गरीबी खत्म करने का वादा किया। उन्होंने 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर जोगी के 10 कदम नाम से शपथ पत्र जारी किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को बने 23 साल हो गए हैं। प्रदेश की उम्र बढ़ रही है वैसे ही प्रदेश में लूट बढ़ रही है। आज प्रदेश की सीमा से लगे राज्य आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में प्रति व्यक्ति की आय हमसे ज्यादा है। आगे उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की सवा 3 करोड़ जनता को अपना नोटरी रजिस्टर शपथ पत्र देता हूं कि छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीबी खत्म करने की नीति पर काम किया जाएगा। सरकार बनते ही अगर 10 कदम उठाने में मैं विफल रहा तो मैं सूली पर चढ़ जाऊंगा। छत्तीसगढ़ में चल रहा डी कंपनी का राज अमित ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 20 साल से D कंपनी का राज चल रहा है। D से डॉक्टर और D से दाऊ। जैसे राजन और दाऊद हैं, वैसे ही रमन और दाऊ का खेल चल रहा है। छत्तीसगढ़ को एक बार तू लूट एक बार मैं लूट और दोनों को जेल जाने से छूट। एक ने छत्तीसगढ़ को पेसीएम (PayCM) बनकर लूटा और दूसरे ने एटीएम (ATM) समझकर लूटा है। मेरी लड़ाई कांग्रेस – भाजपा से नहीं महंगाई से- अमित जोगी अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस -भाजपा दोनों एक दूसरे के कमीशन की बात करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के विजन और मिशन की कोई बात नहीं करते हैं, लेकिन मेरी लड़ाई न कांग्रेस से है और न भाजपा से, मेरी लड़ाई ग़रीबी से है। हम इन दोनों राष्ट्रीय दलों से लड़ाई नहीं, बल्कि इनकी विदाई करने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं। अमित जोगी ने 100 रुपए के स्टाम्प पेपर में जोगी के 10 कदम गरीबी खत्म का शपथ पत्र दिया। घोषणा पत्र की 10 बातें अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर अन्य सभी वर्गों के परिवारों को 5 लाख रुपए और बेटी के जन्म होने पर 1 लाख रुपये। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3000 रुपये, वृद्धजनों को 4500 रुपये पेंशन । धान का समर्थन मूल्य 4000 रु प्रति क्विंटल प्रति वर्ष, प्रति एकड़ 10 हज़ार रुपये सहायता, बिजली फ्री। 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्टा, कच्चे मकान वालों को 2 बेडरूम जोगी आवास । 8 साल से कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का नियमतिकरण। सरकारी,निजी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को 95% आरक्षण । सालाना 10 लाख रु से कम आय वाले स्वरोजगार और व्यवसाय को राज्य के सभी टैक्स से छूट। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं सभी का कैश लेस मुफ्त इलाज। छात्र-छात्राओं को देश- विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 100% अनुदान। दारू की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी। राज्य में दुग्ध क्रांति लाई जाएगी। छत्तीसगढ़ के सभी परमपूज्य संतो और महारत्नों के धाम का विश्व स्तरीय विकास।
  • विधायक के खिलाफ बयान देना कांग्रेस के इस नेता को पड़ा भारी, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता …
    बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में एक पार्टी का दूसरे दलों पर छींटाकशी का दौर शुरु है। ऐसे में एक कांग्रेस नेता को अपने ही पार्टी के विधायक पर आरोप लगाना भारी पड़ गया जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। कांग्रेस नेता सौरभ निर्वाणी ने अपने ही पार्टी के विधायक पर बयान बाजी की थी जिसके बाद उन्हें शो कॉज नोटिस दिया गया था। नोटिस में जवाब संतोषप्रद न मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मलकीत गेंदु ने एक साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सौरभ निर्वाणी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के ऊपर अनर्गल आरोप लगाकर नारेबाजी की थी। कांग्रेस के इस बड़े निर्णय के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है।
  • शिक्षकों में एरियर्स राशि का भुगतान नहीं करने पर महिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड
    मुंगेली। जिले में विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला शिक्षा अधिकारी निलंबित कर दिया है, बता दें कि, शिक्षकों के एरिया इस राशि को भुगतान नहीं करने वाली मुंगेली की महिला डीईओ सविता राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। सविता राजपूत मुंगेली जिले की जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ थी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त शिक्षा संचालक शिक्षा बिलासपुर कार्यालय नियत किया गया है। शिक्षक पंचायत के एरियर्स भुगतान हेतु जिला पंचायत ने उन्हे 13 जनवरी 2023 को एक करोड़ 52 लाख 98 हजार 214 रुपए जारी किए थे। जिला पंचायत ने राशि पुनरआबंटित करने के पश्चात 2 फरवरी 2023, 24 फरवरी 2023,1 मार्च 2023, 13 मार्च 2023 को एरियर्स राशि का भुगतान करते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए जाने हेतु पत्राचार किया गया। पर चार बार पत्र जारी करने के बाद 17 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बीईओ को राशि आवंटित की गई। लेट से राशि आवंटित करने के चलते शिक्षकों में एरियर्स राशि का भुगतान नहीं हो पाया।
  • CRIME : शादी का प्रलोभन देकर युवती से किया SEX, आरोपी गिरफ्तार
    रायगढ़ :  युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, युवती ने मनोज नागवंशी पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है। लैलूंगा थाना क्षेत्र का मामला। पीड़िता ने बताया कि, करीब एक वर्ष पूर्व अप्रैल 2022 में मनोज नागवंशी उसे शादी का प्रलोभन देकर घर से भगाकर गेरवानी ले गया। जहां दोनों मजदूरी का काम करते थे। मनोज इसे पत्नी की तरह रखकर शारीरिक संबंध बनाता था। बीते जुलाई माह में मनोज को शादी कर गांव घर में रखने की बात कहने पर शादी करने से इंकार कर दिया। उसके बाद मनोज उसके साथ गेरवानी के किराया मकान में झगड़ा विवाद कर घर से भगा दिया। तब गांव आयी और अपने परिवारवालों को बतायी। पीड़िता के आवेदन पर आरोपी मनोज नागवंशी पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीमों के साथ ग्राम गेरवानी व लैलूंगा के कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी मनोज नागवंशी पीड़िता को शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किया।
  • केंद्र द्वारा राज्य से चावल लेने कोटे को घटाने पर भाजपा जवाब दें: कांग्रेस
    केंद्र द्वारा राज्य से चावल लेने कोटे को घटाने पर भाजपा जवाब दें: कांग्रेस
    • पैसे देने पर भी केंद्र राज्य को 3.5 लाख गठान बारदाना क्यों नहीं दे रहा?
    • भाजपा के राज्य के नेता केंद्र से छत्तीसगढ़ की धान खरीदी बाधित करवा रहे

    रायपुर/17 सितंबर 2023। कांग्रेस ने मांग किया कि राज्य से लेने वाले सेंट्रल पुल के चावल के कोटे के केंद्र द्वारा की गयी कटौती पर भाजपा जवाब दे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने राज्य से 86 लाख टन चावल लेने का एमओयू किया था लेकिन जैसे ही राज्य सरकार ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का निर्णय लिया केंद्र सरकार ने राज्य के चावल लेने के एमओयू में संशोधन करते हुये 86 लाख मीट्रिक टन को घटाकर 61 लाख कर दिया। केंद्र ने यह निर्णय छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के कहने पर लिया है ताकि राज्य के किसानों के धान की खरीदी सुचारू रूप से न हो पाये। केंद्र के द्वारा छत्तीसगढ़ से चावल लेने के कोटे को घटाने का कोई आधार नहीं है। केंद्र के पास चावल का पर्याप्त भंडार भी नहीं है। हाल ही में कर्नाटका सरकार द्वारा 35 लाख टन चावल केंद्र से खरीदने के प्रस्ताव को केंद्र ने यह कहकर मना कर दिया कि उसके पास चावल का स्टॉक नहीं है। जब चावल का स्टॉक नहीं है तब केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने में कटौती क्यों किया? भाजपा नेता जवाब दें।


    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष भूपेश सरकार ने 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। इस साल से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जायेगी। जब ज्यादा धान की खरीदी होगी तो स्वाभाविक है कि उसको रखने के लिये बारदानों की आवश्यकता भी ज्यादा होगी लेकिन केंद्र ने पूरा भुगतान करने के बाद भी राज्य को धान खरीदी के लिये जरूरी 3.5 लाख गठान बारदानों की संख्या में कटौती करके 2.45 लाख गठान बारदाने देने की स्वीकृति दिया है। यह कटौती क्यों की गयी?

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ने कहा कि चावल खरीदने में कटौती के बाद बारदानों में कटौती भाजपा की केंद्र सरकार की बदनीयती और छत्तीसगढ़ के प्रति सौतेले रवैये को दिखता है केंद्र कितना भी षड़यंत्र कर ले कांग्रेस सरकार अपने दम पर किसानों का पूरा 20 क्विंटल धान भरपूर कीमत देकर खरीदेगी। केंद्र चाहे 1 गठान भी बारदाना न दे या एक किलो चावल भी न खरीदे। छत्तीसगढ़ में 125 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होगी। कांग्रेस का लक्ष्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है तथा आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का किसान 3600 रू. धान की कीमत प्राप्त करेगा।
  • सीएएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
    कांकेर। हल्बा चौकी में मोर्चा ड्यूटी में तैनात सीएएफ जवान ने आज सुबह सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने दी जानकारी देते हुए बताया कि धमतरी जिले के रुद्री थाना का जवान चंद्रशेखर यादव 15वी वाहिनी बीजापुर बी कम्पनी में पदस्थ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं. जवान के खुद को गोली मारने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है.
  • नवा रायपुर में जी-20 देशों के बीच चौथे वित्त कार्य समूह की महत्वपूर्ण बैठक
    भारत के साथ दुनियाभर के जी-20 देशों के वित्त व बैकिंग के दिग्गज होंगे शामिल   0-बैठक में शामिल होने के लिए अतिथियों का आना आज रात तक हो जायेगा पूरा रायपुर। जी-20 देशों के बीच चौथे वित्त कार्य समूह की महत्वपूर्ण बैठक 18 और 19 सितंबर को नवा रायपुर में आयोजित की गई है। इस बैठक में भारत के साथ ही दुनियाभर के जी-20 देशों के वित्त व बैकिंग के दिग्गज शामिल होंगे। 20 देशों के साथ ही नौ विशेष आमंत्रित देश इस बैठक में शिरकत कर रहे हैं। बैठक में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ), एशियन विकास बैंक के प्रतिनिधियों के साथ ही अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया,, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब देशों के सेेंट्रल बैंकों के आला अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में जी-20 देशों की वित्तीय प्रणाली, भविष्य की योजनाओं और फडिंग पर बात करेंगे। इस विशेष बैठक में ब्रिटिश बैंक की भी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के बैनर तले होगा, वहीं राज्य सरकार को आयोजन की तैयारियों, सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार ने मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की है। इससे पहले 13 से 14 सितंबर तक वाराणसी और 14 से 16 सितंबर तक मुंबई में विशेष बैठक आयोजित की गई। नवा रायपुर के बाद 20 से 22 सितंबर तक रिपब्लिक आफ कोरिया के सियोल में आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक प्रस्तावित है।बैठक में शामिल होने के लिए अतिथियों का आगमन शनिवार से प्रारंभ हो गया। 17 सितंबर की रात तक सभी अतिथियों के पहुंचने की संभावना है। जी-20 बैठक को यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने अपने स्तर पर विशेष तैयारी की है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लेकर जंगल सफारी, पुरखौती मुक्तांगन आदि पर्यटन स्थलों पर प्रतिनिधियों को भ्रमण कराया जाएगा। मेफेयर के साथ ही राजधानी के अन्य स्टार होटल में भी प्रतिनिधियों का निवास रहेगा।
  • BREAKING : CAF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
    कांकेर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ हल्बा चौकी में मोर्चा ड्यूटी में तैनात सीएएफ जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. सुचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि धमतरी जिले के रुद्री थाना का जवान चंद्रशेखर यादव 15वी वाहिनी बीजापुर बी कम्पनी में पदस्थ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं. जवान के खुद को गोली मारने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है.
  • ब्राम्हण समाज का बिलासपुर साइंस कालेज मैदान में विशाल समागम,पूरे प्रदेश भर से लोग पहुंचे
    समाज को मिले दो एकड़ जमीन पर बहुउद्देशीय परिसर का मुख्यमंत्री बघेल करेंगे भूमिपूजन बिलासपुर। छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समाज का विशाल समागम रविवार को बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में शुरू हो गया है। इस समागम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में समाज के लोगों की मौजूदगी देखी जा रही है।  इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के अलावा और भी अतिथि रहेंगे। मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा,समाज के अध्यक्ष डा.प्रदीप शुक्ला,प्रमोद दुबे,ज्ञानेश शर्मा ने संयुक्त रूप से इस आयोजन की कमान संभाल रखी है।माज के अध्यक्ष डा प्रदीप शुक्ला और कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज को दो एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। समाज ने इस भूमि को बहुउद्देशीय परिसर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इस भवन में एक मुख्य भवन रहेगा जो 22 हजार वर्ग फिट में बनेगा और दूसरा भवन रहेगा जो सात हजार वर्ग फिट का रहेगा। बाद में आवश्यकात के अनुसार इसे विस्तारित किया जायेगा। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी और कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम साइंस कालेज मैदान में शाम के पांच बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में भूमिपूजन के अलावा छत्तीसगढ़ में रहने वाले सभी समाजों को एकजुट रखने के लिए विचार मंथन भी किया जाएगा। इस आयोजन में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, जांजगीर, चांपा, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़, अंबिकापुर, सरगुजा, जगदलपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ से समाज के लोग एकत्रित हो रहे है।गौरतलब है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के प्रतिनिधि से मुलाकात की थी। इस दौरान ब्राम्हण समाज की मांग पर पीछले दिनों मुख्यमंत्री ने डीएलएस कालेज के पास समाज को दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। भूमि आवंटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा की विशेष भूमिका रही है। अब इस जमीन को बहुउद्देशीय परिसर के रूप विकसित किया जाएगा।
  • तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, युवक की मौत; गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
    कोरबा। जिले में कटघोरा-पाली फोरलेन मार्ग पाली के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, गोपालपुर चैतमा निवासी राजकुमार मरावी अपने दोस्त के साथ बाइक से पाली जा रहा था। इस दौरान पाली गोपालपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 और पाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायल को लेकर डायल 112 की टीम पाली उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुई। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर गुस्साए लोगों ने कटघोरा-पाली फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म करवाया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।