Top Story
  • छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण की 18 विधानसभाओं में कहां कितने वोट पड़े जानकारी दी  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने
    रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ में हुए प्रथम चरण के मतदान के दौरान कुल 18 विधानसभा में 76.28 प्रतिशत मतदान हुआ, जानिए कहां पड़े कितने वोट- सुबह 7 बजे से तीन बजे तक इन क्षेत्रों में पड़े वोट 1. नारायणपुर में 74.40 प्रतिशत 2. मोहला मानपुर में 80.00 प्रतिशत 3. अंतागढ़ में 74.45 प्रतिशत 4. कांकेर में 81.32 प्रतिशत 5. भानुप्रतापपुर में 76.77 प्रतिशत 6. कोंडागांव में 82.84 प्रतिशत 7. केशकाल में 63.51 8. कोंटा में 55.30 प्रतिशत 9. दंतेवाड़ा में 60.62 प्रतिशत 10. बीजापुर में 47.35 प्रतिशत वोट पड़े है। इसी तरह सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिसमें, 1. राजनांदगांव में 78.66 प्रतिशत 2. डोंगरगांव में 85.15 प्रतिशत 3. खुज्जी में 84.48 प्रतिशत 4. डोंगरगढ़ में 82.53प्रतिशत 5. खैरागढ़ में 84.31 प्रतिशत 6. बस्तर में 83.51 प्रतिशत 7. जगदलपुर में 78.24प्रतिशत 8. चित्रकोट में 80.31 प्रतिशत वोट पड़े है
  • भाजपा सांसद मनोज तिवारी के बयान पर कांग्रेस को है आपत्ति - छत्तीसगढ़ की महिलाओं का किया अपमान -कांग्रेस
    मोदी और शाह के नजरों में अपना राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने छठ पूजा सूर्य उपासना और सनातन धर्म का अपमान किया है- विकास तिवारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी के उस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की और माफी मांगने को कहा जिसमें उनके द्वारा यह कहा गया था कि सोनिया गांधी अगर छठ पूजा करती तो उनकी औलाद बुद्धिमान पैदा होती है यह बात कह कर उन्होंने पूरे देश में छठ पूजा करने वाली माताओं का अपमान किया है। वरन छत्तीसगढ़ के उन करोड़ों माताओं का अपमान किया है जो कभी छठ पूजा का उपवास नहीं करती और अपनी नेतागिरी को चमकाने के लिए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कल बेहद आपत्तिजनक बयान महिलाओं को अपमानित करने के लिए दिया। विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि लगातार फ्लॉप फिल्मों में काम करके वाले अभिनेता कम कॉमेडियन ज्यादा भाजपा सांसद मनोज तिवारी का स्तर गिर चुका है। उनकी मानसिक दशा बिगड़ चुकी है और भारतीय जनता पार्टी के संस्कार जो महिला विरोधी है। इनकी पितृ संगठन आरएसएस की शाखाओं में महिला का विरोध करना सिखाया जाता है। उन्हीं के सांसद मनोज तिवारी में छत्तीसगढ़ की पावन धरा में उन महिलाओं का अपमान किया है जो छठ उपासना नहीं करती सीधे तौर पर उनके बच्चों को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बुद्धिहीन की संज्ञा दी है। छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासी, दलित, सतनामी, देवांगन, साहू, यादव, निषाद और अन्य समाज के महिलाओं द्वारा छठ उपासना नहीं की जाती, उन पर भी सीधा-सीधा कटाक्ष भाजपा सांसद मनोज तिवारी द्वारा किया गया है। यह छत्तीसगढ़ की करोड़ों माताओ का अपमान है। विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि अपनी इस गलती के लिए भाजपा सांसद मनोज तिवारी को माफी मांगनी चाहिए और तत्काल अपने बेतुके बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए।
  • छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान - 18 विधानसभाओं के मतदान कैसे निपटें , बताया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने
    मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रथम चरण के मतदान के बाद दी जानकारी कहा अब तक मतदान शातिपूर्ण रहा है कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़कर अब तक 60 प्रातिशत से अधिक वोटिंग कुछ जगहो पर ज्यादा वोटिंग अब तक कोई गड़बड़ी नहीं हुई है मशीने खराब हुई थी जिन्हें सुधार कर दिया गया है अब तक कुल 70vvpat और 40 evm को रिप्लेस किया गया है।
  • यह जरुरी नहीं कि जहां भीड़ ज्यादा हो वहीं सच हो सच तो अकेले भी खड़े हो जाता है : मनप्रीत सिंह बादल
    रायपुर । पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीतसिंह बादल आज प्रदेश दौरे पर हैं । बादल ने कहा कि पंजाब कांग्रेस पार्टी का किला है में उसका चौकीदार हूं । कांग्रेस को ये रोज कोसते हैं । अगर वोट डालने का हक दिया है तो वह कांग्रेस ने दिया है । भारत के इतिहास में गरीब से गरीब आदमी को आरक्षण दिया गया है तो वह कांग्रेस ने दिया है । भारत को किसी ने न्यूकिलियार बनाया तो वो कांग्रेस की देन है । लोकराज में सबको साथ ले कर चलना पड़ता है । अंग्रेज जब गए थे 19 यूनिवर्सिटी थी आज 1000 हैं , आज हर घर मे बिजली है, यह भी कांग्रेस की देन है । छत्तीसगढ़ के लोगों से भगवान रुठ गए हैं तभी उन्हें ऐसे लीडर मिले हैं । आज मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को कहने आया हुं की भगवान ने एक बार यहां के लोगों को मौका दिया है एक तबाही का रास्ता है एक नेक राह है । चुनना जनता को है । आज देश मे राजनैतिक पार्टियों की लड़ाई नहीं है बल्कि दो विचार धारा की लड़ाई है । एक वो है जो जात धर्म की बातें कर लोगों को अलग करते हैं । और एक वो पार्टी है जो यह सोचती है कि सब भारत माँ के बेटे हैं । यह जरुरी नहीं कि जहां भीड़ ज्यादा हो वहीं सच हो सच तो अकेले भी खड़े हो जाता है । छ ग नौ जवानों के चेहरों पर कांग्रेस खुशियों देखना चाहती है। कांग्रेस ने कभी लोगों को विभाजित कर राजनैतिक नहीं की । छ ग लोग मेहनती है । 257 एम ओ यू में से केवल पांच को ही पूरा किया है । किसान आत्महत्या सबसे अधिक छत्तीसगढ़ में ही है । नोटबन्दी के बाद छोटे कारोबारियों का मुनाफा -300 प्रतिशत हो गया है दो साल पहले जो टैक्स कलेक्शन थी वह अब कम हो गयी है ।
  • विधायक मोहन मरकाम ने भाजयुमो नेता से की मारपीट - रिपोर्ट दर्ज
    कोंडागाँव चुनावी गहमागहमी के बीच, मतदान से एक दिन पूर्व आज दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए । भाजयुमो नेता लकी अरोरा ने वर्तमान विधायक व कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी मोहन मरकाम व उनके पी एस ओ द्वारा मारपीट व गाली गलौच करने की शिकायत दर्ज करवाई है । वही लकी अरोरा के साथ मौजूद भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी की बड़ी बहन श्यामा उसेंडी ने भी विधायक पर बदतमीज़ी व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार लकी अरोरा, श्यामा कुमारी उसेंडी व बोलेरो वाहन चालक के साथ किसी निजी कार्य से पासङ्गी, सोनाबेड़ा, फरसगांव गए हुए थे । उक्त रास्ते से विधायक मरकाम का गुज़रना हुआ तो गाड़ी रोक कर पहले तो श्यामा कुमारी से बदतमीज़ी करते हुए गाली गलौच करने लगे । मन ही मन यह भ्रम पाले हुए कि शायद उपरोक्त लोगों द्वारा प्रचार किया जा रहा है, कुंठाग्रस्त विधायक द्वारा देख लेने की धमकी दी गई । इस पर जब लकी अरोरा द्वारा विधायक को बताया गया कि वे लोग निजी कार्य से आये हुए है न कि राजनैतिक कार्य से, और किसी महिला के साथ इस प्रकार की हुज्जत करना शोभा नही देता, इस पर विधायक भड़क उठे । न आवे देखा न ताव, अपने पी एस ओ को इशारा देते सबने मिलकर लकी अरोरा पर ताबड़तोड़ वार करना आरम्भ कर दिया । इस प्रकार के जानलेवा हमले से आहत सभी ने तेज़ी से वाहन में बैठकर फरसगांव थाने आकर अपनी जान बचाई । डॉक्टरों की देखरेख में मुलाहिजा करवाया गया जहां लकी को गंभीर चोटें लगने की पुष्टि हुई है । ऐसे गंभीर कृत्य पर सभी ने एक स्वर में विधायक की कड़ी शब्दों में निंदा की है । विधायक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग के साथ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है । वही विधायक ने अपने बचाव मे झूठी शिकायत दर्ज करवाई है । कुछ सवाल जो इस वाक्यात से निकल कर सामने आते है - सी सी टी वी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि विधायक जी दुरुस्त हालात मे आते है किंतु थाने पहुचते तक कमीज फटी पाई जाती है कैसे ? चार सुरक्षा कर्मी साथ होने के बाद भी एक महिला, एक वाहनचालक और एक परिवार का सदस्य कुल तीन लोग एक विधायक के ऊपर कैसे हमला कर सकते है । छत्तीसगढ़ शासन से विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक का तमगा हासिल करने वाले मोहन मरकाम द्वारा ऐसा निंदनीय कृत्य, जनता के बीच बहस का विषय बन चुका है । सीजी 24 न्यूज़ के लिए कोंडागांव से विश्वजीत मलिक की रिपोर्ट
  • *भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जारी किया छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र - फ्री में स्कूटी बांटने का चुनावी वादा -
    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से मात्र 2 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजधानी रायपुर में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया - जिसे : संकल्प पत्र : नाम दिया गया है - गौरतलब है कि इससे पहले कल ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया और आज सुबह छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने भी अपना घोषणा पत्र : शपथ पत्र : के नाम से जारी किया - भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में क्या-क्या घोषणाएं हुई हैं ? क्या क्या वादे किए गए हैं ? और पिछले संकल्प पत्र पर कितना अमल हुआ है बताएंगे विस्तार से - देखिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र - यूनिवर्सल हेल्थ को 50000 से 100000 किया जाएगा - चुनावी मुद्दे के तहत फ्री में स्कूटी देने का वादा सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • घोषणा पत्र नहीं शपथ पत्र जारी किया है छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने - अजीत जोगी
    समक्ष – नोटरी जिला रायपुर शपथ पत्र मैं अजीत जोगी पिता स्व. के. पी. जोगी, उम्र 72 वर्ष, प्रथम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) तथा बहुजन समाज पार्टी- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) महागठबंधन का मुख्यमंत्री प्रत्याशी, निवासी-सिविल लाइन्स रायपुर (छ.ग.) का हूँ, जो कि निम्न आशय का कथन शपथपूर्वक लेता हूँ कि मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही निम्नानुसार 14 आदेशो पर हस्ताक्षर करुंगा :- 1. मेरी सरकार प्रदेश के किसानो द्वारा उत्पन्न किया गया एक-एक दाना धान ₹ 2500/- प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देकर ख़रीदने, उन्हें 5 हार्स पावर तक की बिजली मुफ़्त में देने तथा उनका कर्जा माफ करने का आदेश पारित करेगी। 2. मेरी सरकार प्रदेश के स्थानीय लोगो को सरकारी नौकरियों में 100 प्रतिशत आरक्षण, शेष सभी नौकरियों में 90 प्रतिशत आरक्षण तथा नौकरी न दिए जाने तक समस्त मैट्रिक पास बेरोजगारों को ₹ 1001, समस्त ग्रेजुएट पास बेरोजगारों को ₹ 1501 और समस्त पोस्ट ग्रेजुएट पास बेरोजगारों को ₹ 2001 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश पारित करेगी। 3. मेरी सरकार प्रदेश के समस्त रिक्त पदों पर भर्ती करने तथा समस्त अनियमित कर्मचारियों, जिमसें प्रमुख रूप से सभी शिक्षाकर्मी, पंचायत सचिव, रोज़गार सहायक, आंगनवाड़ी-मितानिन कार्यकर्ता, कोटवार, रसोईया, सफ़ाई कर्मचारी इत्यादि सम्मिलित हैं का तत्काल नियमितीकरण करने का आदेश पारित करेगी। 4. मेरी सरकार अनुसूचित क्षेत्रो को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में पूर्ण शराब बंदी लागू करने का आदेश पारित करेगी। 5. मेरी सरकार प्रदेश में जन्म लेने वाली हर बेटी और जिला कलेक्टर के नाम पर संयुक्त बैंक खाता खोलकर उसमें ₹ 1 लाख का फिक्स्ड डिपाजिट जमा करने का तथा बेटी के 18 वे जन्मदिन पर ये सम्पूर्ण राशि ब्याज समेत उसको सौंप देने का आदेश पारित करेगी। 6. मेरी सरकार किसी भी हितग्राही की सामाजिक सुरक्षा पेन्शन की मासिक दर ₹ 1500 प्रति महीने से कम नहीं होने का आदेश पारित करेगी। 7. मेरी सरकार इंकम टैक्स अदा करने वालों को छोड़ शेष सभी राशन कॉर्ड धारियों को हर महीने 45 किलो चावल, 10 किलो गेहूँ, 5 किलो दाल, 5 किलो नमक, 2 किलो शक्कर और 5 लीटर तेल समेत अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थ प्रदान करने का आदेश पारित करेगी। 8. मेरी सरकार प्रदेश के सभी नागरिकों को उनके घर और जमीन का पट्टा बनाकर देने का आदेश पारित करेगी। 9. मेरी सरकार राज्य शासन द्वारा वसूले हर टैक्स, जिसमें स्टेट जी.एस.टी. (SGST), आबकारी तथा पेट्रोल व डीजल पर लागू टैक्स प्रमुख हैं, को प्रचलित दर से तत्काल प्रभाव से आधा करने का आदेश पारित करेगी ताकि प्रदेश में मंहगाई आधी और व्यापार दुगुना हो सके। 10. मेरी सरकार हर नागरिक का ₹ 7 लाख तक का स्वास्थ बीमा करने और प्रत्येक ज़िला मुख्यालय में AIIMS की तर्ज़ पर सूपर स्पेशीऐलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का आदेश पारित करेगी। 11. मेरी सरकार चिट फ़ंड कम्पनियों द्वारा प्रदेश के नागरिकों से छलपूर्वक लूटी राशि का राजकीय कोष से तत्काल भुगतान करने का आदेश पारित करेगी। 12. मेरी सरकार महानदी, शिवनाथ, हसदेव, इंद्रावती और रिहंद नदियाँ तथा उनकी समस्त सहायक नदियों पर युद्धस्तर पर बांधो और नहरों का निर्माण करने का आदेश पारित करेगी ताकि 1000 दिनों के अंदर प्रदेश के हर घर में नल के माध्यम से पेयजल और यथासंभव हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सके । 13. मेरी सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक दंपत्ति को उनके विवाह के समय ₹ 50 हजार प्रोत्साहन राशि देगी । 14. मेरी सरकार समस्त लघु वनोपज, टमाटर, सोयाबीन, मक्का, इत्यादि फसलो की समर्थन मूल्य में खरीदी करेगी । सत्यापन शपथकर्ता मैं अजीत जोगी पिता स्व. के. पी. जोगी, प्रथम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), निवासी-सिविल लाइन्स रायपुर (छ.ग.) का हूँ जो कि यह सत्यापित करता हूँ कि शपथ पत्र की कंडिका 1 से 14 की बाते मेरे ज्ञान से सत्य एवं सही है, जिसे पढ़ समझ कर रायपुर में आज दिनांक 08/11/2018 को हस्ताक्षर किया। पहचानकर्ता शपथकर्ता
  • पुराने वादे पूरे न कर पाने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए भाजपा को - शैलेश नितिन त्रिवेदी
    *छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी* *छत्तीसगढ़ की जनता से माफ़ी मांगे भाजपा, तब जारी करे नया घोषणा पत्र: कांग्रेस* *पुराने वादे पूरे न कर पाने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए भाजपा को* *विडंबना है कि सत्तारूढ़ भाजपा को कांग्रेस के घोषणा पत्र का इंतज़ार करना पड़ता है* *कांग्रेस का घोषणा पत्र जनआकांक्षाओं का प्रतीक है जिसने भाजपा की नींद उड़ा दी* *घोषणा पत्र जारी करने के पहले छत्तीसगढ़ की जनता के इन सवालों का जवाब दें अमित शाह और रमन सिंह* *रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के लिए वर्ष 2018 का घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र का इंतज़ार कर रही भाजपा ने अब आज आनन फानन में अपना घोषणा पत्र जारी करने की घोषणा की है.* *पिछले घोषणा पत्रों की तरह इस बार भी भाजपा का उद्देश्य कांग्रेस की घोषणाओं में नमक मिर्च और मसाला लगाकर बेहतर घोषणा पत्र की तरह दिखाना है.* *कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि लेकिन इस बार भाजपा को जनता के सामने शर्मिंदगी के साथ जाना पड़ेगा और अच्छा होगा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता से माफ़ी मांगने के बाद घोषणा पत्र जारी करें.* *प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पिछले तीन चुनावों में घोषणा पत्रों में जो भी वादे भाजपा ने किए थे वे अभी भी अधूरे पड़े हैं. इसलिए अमित शाह और रमन सिंह को बताना चाहिए कि जब भाजपा ने 2003, 2008 और 2013 के घोषणापत्रों पर जब अमल नहीं किया तो नए घोषणा पत्र पर जनता क्यों विश्वास करे?* *प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती दी है कि वह बताएं कि अगर प्रदेश में रहने वाले 37 प्रतिशत ग़रीबों की संख्या 50 प्रतिशत तक पहुंच गई तो भाजपा किस विकास की बात करती है और किसके विकास की बात करती है. राज्य देश में सबसे अधिक झुग्गियों वाला राज्य बन गया तो इसमें रमन सिंह के विकास मॉडल पर क्यों सवाल नहीं खड़े करने चाहिए.* *प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पूर्व के संकल्प पत्रों में किसानों को ₹21000 समर्थन मूल्य और 5 साल तक ₹300 बोनस देने के का क्या हुआ? अभी भी 2 साल का बोनस बकाया है। धान का एक-एक दाना खरीदने का संकल्प लेने के बाद रमन सिंह सरकार ने किसानों को क्यों धोखा दिया? छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के द्वारा किसानों से की गई धोखाधड़ी के परिणाम स्वरुप कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या को मजबूर है। पिछले 15 साल में 14.5 हज़ार किसानों ने आत्महत्या की है, तो इसका ज़िम्मेदार कौन है.* *प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि घोषणा पत्र जारी करने के पहले कांग्रेस के इन सवालों का अमित शाह और रमन सिंह को जवाब देना चाहिए:* *नक्सली समस्या के हल का दावा करने वाली रमन सिंह सरकार और अमित शाह बताए कि 2003 में दक्षिण बस्तर के तीन ब्लॉक में सक्रिय नक्सली 16 ज़िलों तक कैसे पहुंचे? अगर समस्या ख़त्म हो रही है तो कबीरधाम ज़िला नया नक्सली प्रभावित ज़िला कैसे बन गया?* *देश में अर्ध सैनिक बलों की शहादत का आधे से ज़्यादा छत्तीसगढ़ में होता है तो इसके लिए ज़िम्मेदार कौन है?* *दाना दाना धान ख़रीदी का वादा क्यों पूरा नहीं हुआ? उल्टे 10 क्विंटल धान ख़रीदी की बात की जाने लगी. अगर कांग्रेस का आंदोलन न होता तो 15 क्विंटल भी नहीं होता.* *हर साल 300 रुपए बोनस का वादा क्यों पूरा नहीं हुआ.* *आदिवासियों के लिए यूपीए सरकार ने लघु वनोपज का समर्थन मूल्य घोषित किया था. नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने क्यों उसमें 53 प्रतिशत तक की कटौती की? और इस कटौती को रमन सरकार ने क्यों लागू किया?* *हर आदिवासी परिवार के एक बच्चे को रोज़गार देने के वादे का क्या हुआ?* *हर आदिवासी परिवार को एक एक गाय दी जानी थी, कहां हैं वो गाएं?* ‘*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा लगाने वाली भाजपा की सरकारें राज्य के 27000 महिलाओं के लापता होने पर चुप क्यों है?* केंद्र में सरकार बनने पर नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोज़गार का वादा किया था, रमन सिंह ने भी बड़े वादे किए थे लेकिन क्यों छत्तीसगढ़ में अभी भी 25 लाख पंजीकृत बेरोज़गार हैं और इतने ही अपंजीकृत बेरोजगार क्यों है? योगेश साहू नाम के बेरोज़गार युवक को मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करना पड़ा. इसका दोषी कौन है? गौ संवर्धन भाजपा का वादा था लेकिन हुआ यह कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेताओं की गौशालाओं में गौ हत्या होती रही और पता चला कि वहां से मांस, खाल और हड्डी का व्यापार होता था. ऐसा क्यों हुआ? भ्रष्टाचार ख़त्म करने की बात करने वाली सरकार के मुखिया को एक साल के लिए कमीशनखोरी बंद करने की बात अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहनी पड़ी. तो क्या भ्रष्टाचार ख़त्म करने का एजेंडा ख़त्म हो गया है? रमन सिंह जी और उनके परिवार के सदस्यों के नाम कई घोटालों में सामने आए, इसकी जांच क्यों नहीं होती? झीरम जैसे जघन्य कांड के षडयंत्र की जांच विधानसभा में घोषणा के बाद भी नहीं हुई, क्यों? औद्योगिक विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, उल्टे कई उद्योग बंद क्यों हो गए ? मुख्यमंत्री ने अपने दलबल के साथ बहुत विदेश यात्राएं कीं लेकिन कितना निवेश आया इसके आंकड़े नहीं बताते. तो वे बताएं कि कितना निवेश विदेशों से आया. बिजली विभाग का निजीकरण करके क्या फ़ायदा हुआ? बिजली उपभोक्ताओं को तो फायदा मिला नहीं तो इसका फायदा किस किसको मिला? धीरे धीरे शराब बंदी का वादा करने वाली सरकार ख़ुद शराब बेचने लगी और शराब बेचकर धन अर्जित करने का उपाय करने लगी, क्या यह घोषणा पत्र के वादों का मज़ाक नहीं है? शैलेश नितिन त्रिवेदी के इस बयान को किस रूप में देखेगी भाजपा -
  • .....भाजपा ने 6 बागी नेताओ को भाजपा से बाहर का रास्ता दिखाया ......
    रायपुर -भाजपा ने 6 बागी नेताओ को भाजपा से किया निष्काषित। जिसमें व्यास कश्यप जो जिला उपाध्यक्षय है जांजगीर से उन्हें 6 साल के लिये भाजपा से निष्काषित किया। संपत अग्रवाल महासमुंद भेखलाल साहू महासमुंद विनय पैकरा। बलरामपुर लखन श्रीवास्तव कोरिया विजय अग्रवाल रायगढ़ प्रदीप दीवान जशपुर कमलेश्वर नायक जशपुर को भाजपा की प्राथमिक सदस्य्ता से 6 साल के लिये किया निष्काषित है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने जारी किया आदेश। Cg24 से लविंदर पाल की रिपोर्ट .......
  •  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनांदगांव से जारी किया छ. ग. का घोषणा पत्र - छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए 36 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया गया है -
    छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का घोषणापत्र जारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनांदगांव से जारी किया है - जिसे उन्होंने झीरम घाटी के शहीदों को समर्पित किया है - मुख्य पृष्ठ *आपका विकास आपके हाथ - जन घोषणा पत्र के साथ* इस स्लोगन के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह- सोनिया गांधी -और राहुल गांधी की तस्वीरें हैं | घोषणा पत्र के प्रमुख मुद्दों में धान खरीदी 2500 रुपये क्विंटल - मक्का खरीदी 17 सौ रुपए क्विंटल - सोयाबीन 35 सौ रूपय क्विंटल - गन्ना ₹355 और चना ₹4700 क्विंटल की दर से खरीदने की योजना की गई है| इसके अलावा बिजली बिल आधा माफ बेरोजगार युवाओं के लिए राजीव मित्र योजना के तहत ₹2500 प्रति माह - 35 किलो चावल एक रुपए की दर से - स्वास्थ्य के लिए सर्व जन स्वास्थ्य योजना के तहत गुणवत्ता युक्त इलाज - शिक्षा के लिए ग्रेजुएशन तक निशुल्क शिक्षा तथा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की गई है | *छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए 36 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया गया है -* जिसमें हर वर्ग के लोगों को राहत देने के वादे किए गए हैं - घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए सभी जिलों के हर वर्ग के हर उम्र के लोगों से सुझाव लेकर इसे तैयार करने की बात कही गई है - अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र कब जारी करती है| *सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*
  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी का घोषणा पत्र जारी देखिए उसका फ्रंट पेज
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी का घोषणा पत्र जारी हो गया है देखिए उसका फ्रंट पेज
  • मंत्री राजेश मूणत को चुनौती देने पहुंची महिलाएं - हो रहा बवाल
    मंत्री राजेश मूणत को सार्वजनिक मंच पर बहस करने के लिए आमंत्रित करने रायपुर पश्चिम की महिलाएं पहुंची मंत्री राजेश मूणत के बंगले - रायपुर पश्चिम के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने एक पत्र के माध्यम से राजेश मूणत से सवाल जवाब की चुनौती दी है - परंतु राजेश मूरत के बंगले महिलाओं को अंदर नहीं जाने दिया गया - क्या है पत्र में जानने के लिए देखें संलग्न फोटो क्या हो रहा है वहां देखिए लविंदरपाल की रिपोर्ट