Top Story
  • .....भाजपा ने 6 बागी नेताओ को भाजपा से बाहर का रास्ता दिखाया ......
    रायपुर -भाजपा ने 6 बागी नेताओ को भाजपा से किया निष्काषित। जिसमें व्यास कश्यप जो जिला उपाध्यक्षय है जांजगीर से उन्हें 6 साल के लिये भाजपा से निष्काषित किया। संपत अग्रवाल महासमुंद भेखलाल साहू महासमुंद विनय पैकरा। बलरामपुर लखन श्रीवास्तव कोरिया विजय अग्रवाल रायगढ़ प्रदीप दीवान जशपुर कमलेश्वर नायक जशपुर को भाजपा की प्राथमिक सदस्य्ता से 6 साल के लिये किया निष्काषित है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने जारी किया आदेश। Cg24 से लविंदर पाल की रिपोर्ट .......
  •  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनांदगांव से जारी किया छ. ग. का घोषणा पत्र - छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए 36 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया गया है -
    छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का घोषणापत्र जारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनांदगांव से जारी किया है - जिसे उन्होंने झीरम घाटी के शहीदों को समर्पित किया है - मुख्य पृष्ठ *आपका विकास आपके हाथ - जन घोषणा पत्र के साथ* इस स्लोगन के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह- सोनिया गांधी -और राहुल गांधी की तस्वीरें हैं | घोषणा पत्र के प्रमुख मुद्दों में धान खरीदी 2500 रुपये क्विंटल - मक्का खरीदी 17 सौ रुपए क्विंटल - सोयाबीन 35 सौ रूपय क्विंटल - गन्ना ₹355 और चना ₹4700 क्विंटल की दर से खरीदने की योजना की गई है| इसके अलावा बिजली बिल आधा माफ बेरोजगार युवाओं के लिए राजीव मित्र योजना के तहत ₹2500 प्रति माह - 35 किलो चावल एक रुपए की दर से - स्वास्थ्य के लिए सर्व जन स्वास्थ्य योजना के तहत गुणवत्ता युक्त इलाज - शिक्षा के लिए ग्रेजुएशन तक निशुल्क शिक्षा तथा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की गई है | *छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए 36 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया गया है -* जिसमें हर वर्ग के लोगों को राहत देने के वादे किए गए हैं - घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए सभी जिलों के हर वर्ग के हर उम्र के लोगों से सुझाव लेकर इसे तैयार करने की बात कही गई है - अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र कब जारी करती है| *सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*
  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी का घोषणा पत्र जारी देखिए उसका फ्रंट पेज
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी का घोषणा पत्र जारी हो गया है देखिए उसका फ्रंट पेज
  • मंत्री राजेश मूणत को चुनौती देने पहुंची महिलाएं - हो रहा बवाल
    मंत्री राजेश मूणत को सार्वजनिक मंच पर बहस करने के लिए आमंत्रित करने रायपुर पश्चिम की महिलाएं पहुंची मंत्री राजेश मूणत के बंगले - रायपुर पश्चिम के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने एक पत्र के माध्यम से राजेश मूणत से सवाल जवाब की चुनौती दी है - परंतु राजेश मूरत के बंगले महिलाओं को अंदर नहीं जाने दिया गया - क्या है पत्र में जानने के लिए देखें संलग्न फोटो क्या हो रहा है वहां देखिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • भारतीय जनता पार्टी का कमल दीपावली कार्यक्रम फेल -  CM House कवर्धा में भी नही बनी कमल रंगोली -
    भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत 5 नवंबर को कमल दीपावली मनाने की घोषणा की गई थी, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के राजधानी स्थित एकात्म परिसर में कमल फूल की रंगोली बनाकर प्रदेश प्रभारी अनिल जैन द्वारा शुभारंभ किया गया था - दूसरे दिन 6 तारीख को केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने भी शाम 6:00 बजे दिया जला कर इस कार्यक्रम की सराहना की थी - परंतु देखने में आ रहा है कि पूरे प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी कार्यालयों में कमल दीपावली कार्यक्रम के तहत कमल रंगोली नहीं बनाई गई - हम आपको बता दें पूरे प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने भी अपने घरों एवं चुनाव कार्यालयों में प्रदेश भाजपा द्वारा घोषित कार्यक्रम का पालन नहीं किया - सीजी 24 न्यूज़ चैनल की टीम ने सभी प्रत्याशियों के घरों एवं चुनाव कार्यालयों सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालयों का निरीक्षण किया, परंतु कमल दीपावली के तहत कमल रंगोली कहीं पर भी नहीं दिखी - हम आपको बता दें प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह ने भी अपने कवर्धा स्थित निवास पर दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया, घर को सजाया रंगोली भी बनाई परंतु कमल रंगोली नहीं बनाई - अब ऐसे में क्या माना जाए कि जब भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री ने ही घोषित कार्यक्रम का अनुसरण नहीं किया तो प्रदेश के अन्य जिलों में पार्टी के आदेश का पालन कैसे संभव होगा ? CG 24 News Channel की खास रिपोर्ट *Pl. Subscribe & Share CG 24 News Channel*
  • भाजपा ने हमारे समाज को बांटने का काम किया - सतनानी गुरु बालदास
    चुनाव के ठीक पहले सतनानी गुरु बालदास और उनके पुत्र खुशवंत सहाय कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव और भुवनेश्वर कलिता की मौजूदगी में बालदास और खुशवंत ने कांग्रेस प्रवेश किया। इनके साथ सतनामी समाज के कई पदाधिकारी व लोगों ने भी कांग्रेस प्रवेश किया। इस मौके पर पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पतन के लिए गुरुओं ने हमारी पार्टी में भरोसा किया है | उन्होंने कहा कि गुरुओं के आने से कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है | वहीं गुरु बालदास ने कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है हमारे समाज में भेदभाव व जातिवाद का आडंबर फैला रही है। CG24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • रायपुर जिले में 167 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में - 7 बनेंगे विधायक - 15 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया
    रायपुर 05 नवंबर 2018/ रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए आज नाम वापसी के दिन 15 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद अब 167 प्रत्याशियों को बीच चुनावी मुकाबला होगा. रायपुर नगर दक्षिण में सबसे ज्यादा 46 प्रत्याशी हैं, वहीं सबसे कम अभनपुर विधानसभा में 12 प्रत्याशी एक दूसरे के विरुध्द चुनाव लडेगें. दूसरे नंबर में रायपुर नगर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र से 37 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि यहां से एक भी प्रत्याशी ने आज अपना नाम वापस नहीं लिया. वहीं नाम वापसी के बाद अब धरसींवा में 16, रायपुर ग्रामीण से 22, रायपुर नगर उत्तर से 18 तथा आरंग से 16 प्रत्याशी चुनाव लडेगें।
  • भाजपा के सांसद जगदम्बिकापल ने किया रमन गुणगान --
    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के मौजूदा सांसद जगदम्बिकापल छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए है।राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में पत्रकारों से मिले और उनके सवालों का जवाब दिया - जिसमें उन्होंने 15 साल की भाजपा सरकार के विकास के दावे पेश किए। किस प्रकार कांग्रेस की सरकार में विकास के मामले में छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य कहलाता था - लेकिन अब पूरे देश मे छत्तीसगढ़ की चर्चा है - अब राज्य नक्सलियों के लिये नही नया रायपुर के लिए जाना जाता है -
  • भारतीय जनता पार्टी को वोट ना दें क्यों? - छत्तीसगढ़िया सर्व समाज छत्तीसगढ़
    छत्तीसगढ़िया सर्व समाज छत्तीसगढ़ के मुखिया सोहन पोटाई ने जगदलपुर में पत्रकारों के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि सर्व समाज से अपील करेंगे कि भाजपा को वोट ना दें क्यों ? पूर्व सांसद रहे सोहन पोटाई ने 17 सवालों को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने की अपील समाज एवं मतदाताओं से की है क्या है वह 17 सवाल ? जगदलपुर. छत्तीसगढ़िया सर्व समाज ने अपनी सत्तरह बिन्दुओं का हवाला देते हुए शहरी व ग्रामीण आदिवासियों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की है. स्थानीय पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए समाज के पदाधिकारियों ने अपनी समस्यों में विगत चुनाव से लेकर अब तक भाजपा पर केवल शोषण करने का आरोप लगाया है, इसलिए अब वे एकजुट होकर एक प्रकार से भाजपा का बहिष्कार कर रहे हैं. एनएस मंडावी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता में संशोधन कर सरकार ने आदिवासियों की जमीन आपसी सहमती से किसी भी व्यक्ति को खरीद सकता है, जो की आदिवासियों के हित के विपरीत विधानसभा में पारित कराया गया. भाजपा की सरकार पुनः आने पर यह कानून पूर्ण रूप से लागू किया जा सकता है. साथ ही विगत पंद्रह वर्षों से नक्सली समस्या के नाम पर आदिवासियों का नरसंहार छत्तीसगढ़ में भाजपा कि सरकार कर रही है, लेकिन नक्सली समस्या से निजात नहीं दिला पायी. पुलिस बल और नक्सलियों की लडाई में दोनों ओर से आदिवासी मारे जा रहे हैं. शिक्षा नीति, आउटसौर्सिंग, पिछड़ा वर्ग संविधान का अधिकार, अनु.जाति का आरक्षण कम करना, भाजपा शासन में ग्राम सभाओं का नहीं होना, जमीन लूटना, छत्तीसगढ़ के मूलनिवासियों को नौकरियों में बैकलॉक भर्ती नहीं करना, एसटी-एससी एक्ट को कड़ाई से पालन कराना सहित कुल 17 बिन्दुओं का हवाला देते हुए समाज के सोहन पोटाई, शंकर ठाकुर, अजय चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि इस हेतु समाज आदिवासियों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील कर रही है, चाहे वे अन्य किसी को भी वोट दे दें. इधर सोहन पोटाई ने पत्रवार्ता के दौरान बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि भाजपा चाहती ही नहीं है की बस्तर से नक्सली समस्या का समाधान हो, इनकी लडाई में निर्दोष ग्रामीण व आदिवासी मारे जा रहे हैं. आवाज उठाने वाले लोगों को किसी न केस में फंसाया जा रहा है| सीजी 24 न्यूज़ के लिए जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • भाजपा मनाएगी कमल दीवाली - घर - घर, बनाएंगे कमल फूल की रंगोली
    भारतीय जनता पार्टी इस बार दीवाली का उपयोग चुनावी तरीके से कर रही है - विधानसभा चुनाव में 65 प्लस का टारगेट लेकर चल रही बीजेपी ने दीपावली से पहले कमल दिवाली मानने की घोषणा की है। रविवार को बीजेपी कार्यालय में प्रदेश प्रभारी अनिल जैन की मौजूदगी में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कमल दीपावली के तहत घर-घर बीजेपी कार्यकर्ता कमल रंगोली बनाएंगे। इसमें भाजपा कार्यकर्ता भी अपने घरों के बाहर कमल वाली रंगोली बनाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत पार्टी जनता से संपर्क भी करेंगी।
  • सरोज पांडेय की भाभी चारुलता पांडेय ने वैशाली नगर से भरा नामांकन, निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव
    सरोज पांडेय की भाभी चारुलता पांडेय ने वैशाली नगर से नामांकन भर दिया है। वह यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। इस मौके पर उनके पति राकेश पांडेय, भिलाई निगम के 11 एल्डरमेन, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष राजू खान , दो उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे। बता दें कि चारुलता पांडेय ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस बारबैशाली नगर से चुनाव लड़ेंगी। इस बार बीजेपी ने बैशाली नगर सेबीजेपी ने विद्यारतन भसीन को अपना प्रत्याशी बनाया है।
  • कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेसियों ने ही की तोड़फोड़
    कांग्रेस को देर से टिकट वितरण करना भारी पड़ गया - वैसे देखा जाए कांग्रेसी खुद असमंजस में थे कि किसे टिकट दिया जाए और किसे ना दिया जाए इसी उहापोह में नामांकन के अंतिम दिन की गई प्रत्याशियों की घोषणा से नाराज लोगों ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में जमकर तोड़फोड़ की और नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया - घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह तोड़फोड़ किसके द्वारा की गई है | सीजी न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट