Top Story
  • भाजपा में अनेक घोषित प्रत्याशियों को बदलने पर विचार मंथन - कभी भी हो सकती है घोषणा
    अनुशासित पार्टी का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन नारेबाजी का दौर लगातार जारी है - भारतीय जनता पार्टी ने अपने 78 प्रत्याशियों की घोषणा तो कर दी, बाकी 12 प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है - 12 प्रत्याशियों का फैसला होने से पहले ही प्रदेश में अनेक सीटों पर घोषित प्रत्याशियों के विरोध में कार्यकर्ताओं सहित टिकट के दावेदार व अन्य नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है - जिसमें पाटन, दुर्ग ग्रामीण, महासमुंद, धमतरी, खुज्जी, रायगढ़ और दंतेवाड़ा सहित अनेक विधानसभा में विवाद की स्थिति पैदा हो गई है - ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता असमंजस में है कि किसे समझाएं किसे मनाएं - तमाम परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की अनेक सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रही है जिनकी संख्या 5 से 7 हो सकती है - हम आपको बता दें कि खुज्जी विधानसभा से राजेंद्र सिंह भाटिया टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, वहीं दूसरी तरफ धमतरी से इंदर चोपड़ा नाराज चल रहे हैं उन्होंने आज भाजपा कार्यालय के सामने अपने कार्यकर्ताओं को सामने करके विरोध प्रदर्शन नारेबाजी करवाई , प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं की माने तो इंदर चोपड़ा भी निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं, वहीं दुर्ग ग्रामीण से रामशिला साहू की टिकट कटने से क्षेत्र के उनके समर्थक नाराज चल रहे हैं खुद रमशीला साहू ने रोते हुए अपनी पीड़ा मीडिया के सामने व्यक्त की - रायगढ़ से भी टिकट ना मिलने से नाराज विजय अग्रवाल बगावत कर सकते हैं - इन सब परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कहीं ना कहीं दबाव में हैं, क्योंकि उनके सामने अमित शाह का मिशन 65 प्लस आड़े आ रहा है और उसी मिशन 65 प्लस को सफल करने के लिए अनेक सीटों पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं - ब्यूरो रिपोर्ट सीजी 24 न्यूज़ 9301094242
  • CM डॉ रमन सिंह पहुंचे KBC - अमिताभ बच्चन ने बताया आयुर्वेद डॉक्टर
    सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़ करोड़पति में आज एक सवाल के दौरान अमिताभ बच्चन ने पूछा ऐसा कौन सा राजनीतिज्ञ है जो आयुर्वेद डॉक्टर है और ऑप्शन दिए गए डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह रमन सिंह जितेंद्र सिंह और डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी
  • भाजपा कार्यालय में नारेबाजी प्रदर्शन - टिकिट वितरण पर नाराजगी
    भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 78 सीटों की घोषणा के बाद से अनेक विधानसभाओं में विरोध की चिंगारी दिखने लगी है, दुर्ग, पाटन, खुज्जी, महासमुंद के बाद धमतरी विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है - प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है, धमतरी से टिकट के दावेदार इंदर चोपड़ा के समर्थक सैकड़ों की संख्या में एकात्म परिसर के सामने नारेबाजी प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग है कि इंदर चोपड़ा को टिकट दी जाए - वहीं दूसरी तरफ पार्टी की तरफ से अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है -
  • BJP : खुज्जी से टिकट नही मिली - निर्दलीय लड़ेंगे भाटिया !
    छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसके बाद से ही कुछ नामों को लेकर पार्टी में लगातार बगावती सुर देखने को मिल रहे थे कई पुराने चेहरों को नजर अंदाज करने और नए चेहरों को मौका देने से लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं और नेताओं में असंतोष की स्थिति है ऐसी खबरें राजनंदगांव जिले की बहुचर्चित सीट विधानसभा से भी आ रहे हैं जहां से साहू समाज की बहुलता को देखते हुए हीरेंद्र साहू को टिकट दिया गया है यह फैसला स्थानीय कार्यकर्ताओं को नगांवारा गुजर रहा है लंबे समय से पार्टी से जुड़े और विधायक रह चुके राजिंदरपाल पाल सिंह भाटिया को टिकट ना मिलने से क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने नाराजगी देखने को मिल रही है. बता दे किसके पहले विधानसभा चुनाव में राजिंदरपाल सिंह भाटिया का टिकट काटकर किसी और को टिकट दिया गया था और भाटिया ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और तीसरे नंबर पर रहे. इस पूरे मामले में मोदी विचार मंच भी कूद पड़ा है और भाटिया के साथ हो रहे इस अन्याय को लेकर आक्रोश प्रकट किया है मंच ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से या अपील की है कि जल्द से जल्द इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए और राजेंद्र पाल सिंह भाटिया को खुज्जी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का टिकट दिया जाए भारतीय जनता पार्टी पर इस सीट को लेकर बन रहे चौतरफा दबाव से पार्टी बैकफुट पर है क्योंकि कहा जा रहा है की भाटिया को टिकट ना मिलने से पार्टी को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है
  • सांसद अभिषेक सिंह का दावा : राजनांदगांव संभाग की सभी 6 सीटें जीतेगी भाजपा
    राजनांदगाँव.. भाजपा के टिकट वितरण के बाद आज शहर के मानव मन्दिर चौक में राजनांदगाँव लोकसभा के सांसद अभिषेक सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ फटाखें फोड़े, इस अवसर पर सांसद में जिले के सभी 6 सीटों पर विजय हासिल करने की बात कही, साथ ही 23 तारीख को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नामांकन भरने की बात कही है, जिले ले 6 सीटों में राजनांदगाँव विधामसभा से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह , डोंगरगांव से मधूसूदन यादव, खुज्जी से हीरेन्द्र साहू, मोहला-मानपुर से कंचनमाला भुआर्य, डोंगरगढ़ से सरोजनी बंजारे, खैरागढ़ से कोमल जंघेल चुनाव मैदान में है।
  •  भाजपा ने अनुभव और युवा-ऊर्जा के अद्भुत संगम का दृश्य प्रस्तुत किया है  - धरमलाल कौशिक

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि विचार-मंथन की एक लंबी प्रक्रिया से गुजरकर जो प्रत्याशी अब भाजपा की ओर से मैदान में हैं, वे सभी अपनी प्रभावी राजनीतिक भूमिका तथा साफ-स्वच्छ छवि के चलते जीतने वाले हैं। वहीं महिला सशक्तिकरण और किसानों की राजनीतिक क्षमता को निखारने का कार्य किया है। भाजपा के घोषित 78 प्रत्याशियों में 14 महिलाएं, 01 पूर्व आईएएस, 53 किसान, 04 डाक्टर और 25 युवा (40 वर्ष से कम उम्र) मैदान में हैं। इतनी संतुलित और सुविचारित प्रत्याशी-चयन प्रक्रिया  मिशन 65 प्लस में पूरी तरह कामयाब होकर चौथी बार सरकार बनाने में सहायक साबित होगी -

  • Big breaking : राहुल गांधी महामाया मंदिर नही जा पाएंगे
    रायपुर में 22 अक्टूबर को आयोजित राहुल गांधी की आम सभा के दौरान महामाया मंदिर जाने के प्रिग्राम को शासन की सहमति नही मिली है - बताया जाता है कि एसपीजी ने सुरक्षागत कारणों से मना कर दिया है -
  • .....मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ होंगे शामिल......
    रायपुर -बीजेपी के प्रत्याशियों के नामों के ऐलान पर सीएम रमन सिंह ने कहा की 22 और 23 अक्टूबर को पहले चरण के 18 विधानसभाओं के लिए बीजेपी के सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। राजनंदगांव जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंग,सीएम रमन सिंह के नॉमिनेशन में योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।सभी सीटों पर कई तरह के समीकरण को देखते हुए प्रत्याशी उतारा गया है,पुराने-नए सब को मौका दिया गया है और हम जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी करदेंगे। Cg24 से लविंदर पाल की रिपोर्ट .....
  • .......भाजपा की लिस्ट जारी 90 में से 77 नामो की की घोषणा ......
    रायपुर- Share रायपुर 20 अक्टूर 2018। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा प्रत्याशियों की इस चिर प्रतिक्षित सूची में77 नाम हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह एक बार फिर राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे। चंद्रपुर से युद्धवीर सिंह का टिकट कट गया है वहां उनकी पत्नी संजोगिता सिंह को टिकट दिया गया है। खरसिया से पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को टिकट दिया गया है। रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत रायपुर ग्रामीण- नंदे साहू रायपुर उत्तर- अभी घोषणा नहीं हुई है। अभनपुर- चंद्रशेखर साहू आरंग- संजय ढीढी धरसींवा- देवजीभाई पटेल दुर्ग शहर- चंद्रिका चंद्राकर दुर्ग ग्रामीण- जागेश्वर साहू वैशालीनगर- राकेश पांडेय भिलाईनगर- प्रेमप्रकाश पांडेय पाटन- मोतीराम साहू अहिवारा- सांवलाराम डहरे साजा- लाभचंद बाफना बेमेतरा- अवधेश चंदेल नवागढ़ – दयालदास बघेल राजनांदगांव- डाॅ.रमन सिंह डोंगरगढ़- सरोजनी बंजारे खैरागढ़- कोमल जंघेल जगदलपुर- संतोष बाफना नारायणपुर- केदार कश्यप बीजापुर- महेश गागड़ा बस्तर- सुभाऊ कश्यप चित्रकोट- लच्छुराम कश्यप कोंटा- धनीराम बारसे दंतेवाड़ा- भीमा मंडावी अंतागढ़- विक्रम उसेंडी भानुप्रतापपुर- देवलाल दुग्गा कोंडागांव- लता उसेंडी केशकाल- हरिशंकर नेताम डोंगरगांव- मधुसूदन यादव खुज्जी- हिरेंद्र साहू मोहला-मानपुर- कंचनमाला भूआर्य कवर्धा- अशोक साहू पंडरिया- मोतीलाल चंद्रवंशी बिलासपुर- अमर अग्रवाल बिल्हा- धरमलाल कौशिक तखतपुर- हर्षिता पांडेय मरवाही- अर्चनो पोर्ते मस्तुरी- कृष्णमूर्ति बांधी मुंगेली- पुन्नूलाल मोहिले लोरमी- तोखन साहू मरवाही- अर्चना पोर्ते बेलतरा- रजनीश सिंह जांजगीर-चांपा- नारायण चंदेल अकलतरा- सौरभ सिंह सक्ती- मेघराम साहू चंद्रपुर- संयोगिता सिंह जूदेव पामगढ़- अंबेश जांगड़े रायगढ़- रोशनलाल अग्रवाल खरसिया- ओमप्रकाश चौधरी सारंगढ़- केराबाई मनहर धरमजयगढ़- लीनफ राठिया कोरबा- विकास महतो रामपुर- ननकी राम कंवर कटघोरा- लखन देवांगन पाली-तानाखार- रामदयाल उइके अंबिकापुर- अनुराग सिंहदेव सीतापुर- रामगोपाल भगत प्रतापपुर- रामसेवक पैकरा सामरी- सिद्धनाथ पैकरा लुंड्रा- विजय नाथ सिंह भटगांव- रजनी त्रिपाठी बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जायसवाल भरतपुर सोनहत- चंपादेवी पावले जशपुर- गोविंद राम पत्थलगांव- शिवशंकर पैकरा कुनकुरी- भरत साय राजिम- संतोष उपाध्याय बिंद्रा नवागढ़- डमरूधर पुजारी धमतरी- रंजना साहू कुरूद- अजय चंद्राकर नगरी सिहावा- पिंकी शिवराज शाह खल्लारी- मोनिका साहू कसडोल- गौरीशंकर अग्रवाल भाटापारा- शिवरतन शर्मा बिलाईगढ़- डाॅ.सनम जांगड़े
  • ब्रेकिंग न्यूज़ : मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का जगदलपुर से -  बृजमोहन अग्रवाल का सरगुजा के भटगांव से चुनाव लड़ना लगभग तय -
    विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में यह लगभग तय माना जा रहा है मुख्यमंत्री रमन सिंह जगदलपुर से एवं बृजमोहन अग्रवाल को सरगुजा के भटगांव से चुनाव लड़ा जाएगा - CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • ब्रेकिंग न्यूज़ : दशहरे से 1 दिन पहले ही मारा गया रावण -*
    राजधानी के डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन आज विजयादशमी के दिन बड़े धूमधाम से होना था - परंतु बीती रात अचानक ही रावण का पुतला जल गया, अंदर भरे बम पटाखों से आसपास का माहौल दहल उठा, लोग अचानक चौक उठे कि 1 दिन पहले रावण का पुतला कैसे जल गया - डब्ल्यू आर एस दशहरा समिति के सचिव सत्यम दुबा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से रावण के पुतले को आग लगी और उसके अंदर रखी आतिशबाजी बम फटाकों से पूरा पुतला जलकर खाक हो गया - सत्यम दुबा के अनुसार सिर्फ रावण का पुतला ही जला है - समिति के पास संपूर्ण व्यवस्था है शाम होने से पहले रावण का दूसरा पुतला तैयार कर लिया जाएगा - दशहरा उत्सव में किसी प्रकार का विघ्न नहीं होगा - आम जनता धूमधाम से शाम को रावण का पुतला देखेगी और दशहरा उत्सव मनाएगी - *CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*
  • ....डोंगरगढ़ के महावीर तालाब में नाव पलटने से 5 लोग डूबे......
    राजनादगांव- डोंगरगढ के महावीर तालाब में नाव पलटने से पांच लोग डूबे, तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है। बोट में पांच बच्चे सवार थे संतुलन,बोट के पलटने से हुई बच्चे की मौत।गोताखोरो की मदद से 4 को निकाला गया ,एक बच्चे की तलाश जारी है।मौके पर पुलिस मौजूद, मृतक तजिंदर उर्फ़ बाबु पिता तेजपाल भाटिया खालसा पब्लिक स्कूल का छात्र था। cg24 न्यूज़ की रिपोर्ट....