Top Story
  • ......बिलासपुर में पकड़ा गाया 200 कम्बल 100 चादर और एक लाख नकद ....
    बिलासपुर -बिलासपुर में चुनाव आचार संहिता के उपरांत लगातार चेकिंग कार्यवाही की जा रही है ।Sst टीम द्वारा बिल्हा मोड़ चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान आबिद पिता अबरार जिला बागपत उत्तरप्रदेश के कब्जे से 200 नग ब्लेंकेट 100 नग बेडसीट कुल कीमती 52900 रु का चारपहिया वाहन में अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर sst टीम द्वारा थाना हिर्री को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौपा गया जहाँ थाना हिर्री में 102 crpc के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।साथ ही मस्तूरी के उडनदस्ता टीम के प्रधान आरक्षक ललित पैकरा एवं उनकी टीम को सूचना मिलने पर अनन्त कुमार हथेगन के कब्जे से ₹100000 रुपए बिना वैध दस्तावेज के पकड़ा तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए उक्त रकम को मस्तूरी को सौंपा गया जहाँ 102 crpc के अंतर्गत कार्यवाही की जा कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गयी । Cg24 न्यूज़ की रिपोर्ट.....
  • ...कांग्रेस ने पकड़ा टिफिन से भरा ट्रक, बीजेपी पर लगाया आरोप.....
    रायपुर:- चुनाव के पहले पुलिस की टीम कहीं पैसे तो कहीं गहने बरामद कर रही है।वहीं अब कांग्रेस ने राजधानी से स्टील की टिफिन से भरे दो ट्रक पकड़े हैं।कांग्रेस, बीजेपी पर वोटरों को लुभाने के लिए टिफिन बांटने का आरोप लगा रही है। जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेताओं ने बिरगांव में टिफिर से भरे दो ट्रक रोके।इसके बाद यहां एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर को बुलाया।कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया वोटरों को लुभाने के लिए ये बीजेपी का काम है। उन्होंने कहा कि बीजेपी टिफिन बांट कर मजदूरों वोटर को लुभाना चाहती है. वहीं ट्रक ड्राइवर ने बताया एक बड़े कंटेनर से अलग-अलग ट्रक में टिफिन दिए।अब कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति करने में जुट गई है और बीजेपी का घेराव शुरू कर दिया है।
  • ......खरीद फरोख्त के मामले में भाजपा की मान्यता समाप्त होनी चाहिए-किरणमई नायक...
    रायपुर-कांग्रेस नेता किरणमयी नायक ने आज निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की,कंबल वाले बाबा की ऑडियो टेप को आधार बनाकर उनके खिलाफ शिकायत की है,और साथ मे विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया है। सीएम रमन सिंह ,मंत्री रामसेवक पैकरा और कंबल वाले बाबा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। अन्य कांग्रेसी नेता भी साथ मे मौजूद थे और बीजेपी की मान्यता को समाप्त करने की मांग भी की है। Cg24 से लविंदरपाल की रिपोर्ट .....
  • जगदलपुर पुलिस ने लगाया क्राइम पर अंकुश -
    जगदलपुर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज जिले में स्थाई वारंटीओं के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिसमें 25 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत थाना जिला के सभी थानाओं कार्यवाही अक्टूबर माह में जिला में आबकारी जुवा एनडीपीएस एक्ट स्थाई वारंटी के प्रति बंध आत्मा कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया था जिसके दौरान निम्नलिखित कार्रवाई की गई है आबकारी अधिनियम के तहत 65 प्रकरण जुआ एक्ट के तहत 6 प्रकरण 22 आरोपी आर्म एक्ट के तहत 2 प्रकरण प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत धारा 151 के तहत 55 प्रकरण धारा 107 ,116 (3) के 271 प्रकरण मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2069 प्रकरण स्थानीय वारंटी के 34 प्रकरण पर कार्रवाई किया गया एवं कार्रवाई अभी भी जारी रहेगी -
  •  रायपुर ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018 के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची देखें कौन कौन है इस सूची में
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है - कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सुचि....चालिस स्टार प्रचारकों की जारी की सुचि....कांग्रेस सुचि निर्वाचन आयोग को सौपी...राहुल गांधी ,सोनिया गांधी ,मनमोहन सिंह मोतीलाल वोरा ,सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत ,गुलाम नबी आजाद मल्लिकार्जुन खड़गे पीएल पुनिया मुकुल वासनिक ताम्रध्वज साहू ज्योतिरादित्य सिंधिया कैप्टन अमरिंदर सिंह राज बब्बर प्रमोद तिवारी अशोक चौहान रणदीप सुरजेवाला नवजोत सिंह सिद्धू शक्ति सिंह गोहिल कुमारी शैलजा श्रीमती आशा कुमारी प्रदीप जैन आदित्य श्रीप्रकाश जायसवाल अखिलेश प्रताप सिंह मोहम्मद अजहरुद्दीन भूपेश बघेल देव डॉ चरणदास महंत डॉ चंदन यादव डॉ अरुण उरांव हरनाम सिंह भक्त चरण दास सुष्मिता देव शर्मिष्ठा मुखर्जी रागिनी नायक नदीम जावेद अरविंद नेताम डॉ शिव दरिया और श्रीमती छाया वर्मा यह 40 लोग छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक होंगे सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के अस्थि कलश लेने करुणा शुक्ला  भाजपा कार्यालय पहुंची -
    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को लेकर प्रदेश में राजनीति चल रही है अपने आप को उनकी भतीजी बताने वाली करुणा शुक्ला उनका अस्थि कलश लेने आज भाजपा कार्यालय पहुंची करुणा शुक्ला का कहना है कि अटल बिहारी बाजपेई के रिश्तेदार के नाते उनका अस्थि कलश रखने का अधिकार उन्हें हैं - भारतीय जनता पार्टी ने उनके अस्थि कलश का अपमान किया है - इस मुद्दे को लेकर सभी कांग्रेसी भाजपा कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे - भारतीय जनता पार्टी का एकात्म परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है - प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने अंदर जाने से रोका - वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने करुणा शुक्ला पर वार करते हुए कहा कि जब प्रदेश में या यूं कहें कि पूरे देश में अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही थी उस समय उनकी कथित भतीजी करुणा शुक्ला कहां थी , क्यों नहीं किसी कार्यक्रम में वह शामिल हुई संजय श्रीवास्तव के अनुसार यह कांग्रेस की राजनीतिक चाल है जिसे जनता सब समझ चुकी है | ऐसे में सवाल ये उठता है की एन चुनाव के समय कांग्रेस को करुणा शुक्ला को आगे कर अस्थि कलश पर राजनीति करने की क्या जरूरत आन पड़ी| *CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*
  • रायपुर ब्रेकिंग :  भाजपा की चुनाव समिति की बैठक शुरू
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि कुछ ही देर में शुरू होगी भाजपा चुनाव समिति की अहम बैठक - बैठक से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने की पत्रकारों से चर्चा - बैठक में होगी प्रत्याशियों पर चर्चा, केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगीलिस्ट सील मोहर लगने के पश्चात केंद्रीय चुनाव समिति घोषित करेगी प्रत्याशी
  • कार्यकर्ताओं को चने के झाड़ में चढ़ाना अलग बात है परंतु जरूरत पड़ने पर उनकी तरफ पलट के ना देखना  यह जगदलपुर में अमित शाह की सभा मे हुआ - क्या ?
    जगदलपुर में अमित शाह के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता को कितना सम्मान मिला ? दिखाएंगे रिपोर्ट - एक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य खराब होने के बाद गिर पड़े पन्ना प्रमुख के साथ पार्टी का व्यवहार - जगदलपुर में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के बारे में जो कहा - उनके कहने और करने में कितना अंतर है यह जगदलपुर में बीमार पड़े बेहोश हुए कार्यकर्ता के साथ हुए व्यवहार से प्रमाणित होता है - कार्यकर्ताओं को चने के झाड़ में चढ़ाना अलग बात है परंतु जरूरत पड़ने पर उनकी तरफ पलट के ना देखना यह प्रमाणित हो गया है कि कहने और कहने में कितना अंतर है - दिखाएंगे विशेष रिपोर्ट सीजी 24 न्यूज़ चैनल पर मोबाइल 93010 94242
  • राजधानी में सजा भाजपा का मंच,अमित शाह लेंगे कार्यकर्ताओं की क्लास
    रायपुर:-भारतीय जनता पार्टी अपनी चुनाव तैयारियों में कोई कसर छोड़ना चाहती लिहाज सभी शीर्ष नेता छत्तीसगढ़ का रुख कर रहे।इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुच रहे है जिनके साथ राज्य के मुखिया रमन सिंह ,वरिष्ठ मंत्री के साथ पूरे प्रदेश से भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद है - विवेक दुबे के साथ आदित्य त्रिपाठी की रिपोर्ट
  • जगदलपुर दुष्कर्म की कोशिश आरपीएफ के जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज
    जगदलपुर रेलवे कॉलोनी मे रहने वाले रेलवे सुरक्षा बल के जवान पुरुषोत्तम सिंह पर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला रेलवे पुलिस में दर्ज किया गया है ईस्ट कोस्ट रेलवे श्रमिक कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी पियूष कुमार रूद्र द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया की कॉलोनी की महिलाओं एवं बच्चियों से अश्लील हरकतें करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी 12 अक्टूबर की शाम कॉलोनी की ही 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर बच्ची के परिवार एवं पड़ोसियों की शिकायत पर पुरुषोत्तम सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने आरोपी जवान को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है तथा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन परिवार एवं कॉलोनी वासियों को दिया गया है जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • सावधान : चाइना की लाइटें - पटाखे - सामान बेचने - प्रतिबंध पर क्या है शासन का रुख ?
    दीपावली का त्यौहार नजदीक है - परंतु राज्य सरकार ने अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है कि प्रदेश में चाइना की लाइटें - चाइना के पटाखे या चाइना का सामान बेचा जा सकेगा या नहीं - अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब व्यापारी लाखों - करोड़ों का सामान खरीद कर बेचने के लिए तैयार रहेंगे तब अचानक एन दीपावली के समय सरकारी आदेश आ जाएगा कि चाइना का सामान बेचना प्रतिबंधित है - बेचने वाले पर कानूनी कार्रवाई होगी - जगह जगह छापे मारे जाएंगे - व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान होगा - CG 24 News www.cg24news.in www.cg24news.com Pl. Subscribe our channel
  • व्यापारियों को चुनाव आयोग ने दी राहत - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू
    *मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की प्रेस वार्ता .....* विधान सभा निर्वाचन 2018 हेतु राज्य में कुल 2468 सेक्टर मजिस्ट्रेट , 2468 सेक्टर , 318 उड़नदस्ता दल , 374 स्थैतिक निगरानी दल कार्य कर रहे है .... विधान सभा चुनाव को दृष्टि गत रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि विभागों के जिला प्रमुखों एवं समकक्ष अधिकारियों का किसी भी प्रकार का अवकाश कलेक्टर या जिला निर्वाचन की लिखित अनुशंसा उपरांत ही स्वीकृत किया जाएगा ... छत्तीसगढ़ में व्यय की सीमा विधानसभा में 28 लाख और लोकसभा चुनाव में 70 लाख है .... बैंक खाता नामांकन से कम से कम एक दिन पूर्व खोला जाना आवश्यक है.... कोई भी राजनीतिक पार्टी प्रचार सामाग्री के लिए राज्यभर में परिवहन के लिए एक वाहन की अनुमति सीईओ कार्यालय से ही प्राप्त कर सकता है .... आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद व्यापारी वर्ग में आने वाली परेशानी को देखते हुए व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल से बात की गई है... जानकारी दी गई है कि व्यपारी अपना पहचान पत्र साथ लेकर चले, कोई भी व्यपारी बैंक में पैसा जमा या निकालता है तो उसे। बैंक स्लिप साथ रखने का निर्देश दिया गया है..... आपराधिक पृष्ठभूमि वाले को चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के साथ फार्म 26 में शपथ पत्र भी देना होगा ...