Top Story
  • सरकार के भ्रष्टाचार और कांग्रेस की साठगांठ को जनता के सामने उजागर करेगी आप। 
    कल से छत्तीसगढ़ में शुरु होगा आप का झाडू चलाओ, भ्रष्टाचार भगाओ यात्रा, पूरे 10 दिन राज्य सरकार के भ्रष्टाचार और कांग्रेस की साठगांठ को जनता के सामने उजागर करेगी आप। दिल्ली के श्रम मंत्री और पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपल राय का बयान, कांग्रेस और बीजेपी की नीतियों और साठगांठ आधारित गठजोड़ की वजह से देश के सर्वाधिक संपदाओं से परिपूर्ण राज्य के लोग सर्वाधिक गरीबी और बेरोजगारी में जीने को मजबूर है। झाडू चलाओ, भ्रष्टाचार भगाओ यात्रा दंतेवाड़ा,धमतरी, खरसिया और कोरबा से शुरु होगी। दंतेवाड़ा की यात्रा का नेतृत्व गोपाल राय, धमतरी से शुरु होने वाली यात्रा का नेतृत्व अलका लांबा, खरसिया की यात्रा का नेतृत्व राज्यसभा सद्स्य सुशील गुप्ता और कोरबा की यात्रा का नेतृत्व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह करेंगे। लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • शिक्षाकर्मी संघ ने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सहित पंचायत मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं कृषि मंत्री का किया अभिनंदन -

    संविलयन के बाद शिक्षक के रूप में काम कर रहे शिक्षाकर्मियों ने कहा कि संविलयन का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रनिर्माता का कर्तव्य निभाया है। सरकार के इस फैसले से शिक्षाकर्मी अपने भविष्य के प्रति निश्चिन्त हुए हैं और उनका मनोबल बढ़ा है।  शिक्षाकर्मी संघ ने आज यहां सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित शिक्षक महासम्मेलन-सह-अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का अभिनंदन किया। उन्होंने संविलयन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया। 

    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शिक्षक महासम्मेलन-सह-अभिनंदन समारोह में प्रदेश भर से आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नये छत्तीसगढ़ के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रदेश के बच्चों और उन्हें शिक्षित करने में लगे शिक्षाकर्मियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार ने संविलयन का निर्णय लिया है। सरकार ने इस दिशा में तेजी से काम किया और जुलाई 2018 में ही आठ साल की सेवा पूरी कर चुके एक लाख शिक्षाकर्मियों के संविलयन की प्रक्रिया पूरी की। मुख्यमंत्री ने कहा - शिक्षाकर्मियों के हित में सरकार ने पिछले 15 वर्षों में लगातार सकारात्मक निर्णय लिए हैं। संविलयन के बाद अब उन्हें भी शासकीय कर्मियों के समान सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार के इस फैसले का असर शिक्षा की गुणवत्ता में भी दिखेगा।
        पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक हमारे समाज का सबसे सम्मानित समुदाय है। शिक्षकों के दायित्व बोध से छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल करेगा। उन्होंने कहा - संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में आई.आई.टी., आई.आई.एम., ट्रिपल आई.टी., एन.आई.टी., राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और एम्स जैसी राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं स्थापित हुई हैं। श्री चन्द्राकर ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर, पं. मदन मोहन मालवीय, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए शिक्षकों से अपील की कि वे प्रदेश के बच्चों का उज्जवल भविष्य तैयार करने का संकल्प लें। महासम्मेलन-सह-अभिनंदन समारोह में संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री केदार जैन और शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री वीरेन्द्र दुबे सहित दोनों संघों के अनेक पदाधिकारी और प्रदेश भर से आए शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

     
  • पाइपलाइन बिछाने के बाद खोदी गई सड़कों पर हो रही दुर्घटनाएं - निगम अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत - खेल कमीशन का ?
    रायपुर के मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 43 में पिछले लगभग 7 माह से पाइप लाइन बिछाने के नाम से पूरे वार्ड की सड़कों गलियों को ठेकेदार द्वारा खोद कर यूं ही छोड़ दिया गया है | वार्ड वासियों की लगातार शिकायतों के बावजूद वार्ड के पार्षद कचरू साहू पाइप लाइन की टेस्टिंग का हवाला देकर लोगों को उबड़ खाबड़ , टूटी फूटी सड़कों में चलने गिरने को मजबूर कर रहे हैं | जबकि नियमानुसार पाइपलाइन डालने के बाद सड़कों की रिपेयरिंग करना ठेकेदार का काम है बावजूद इसके वार्ड पार्षद कचरू साहू सहित नगर निगम के इंजीनियर और वरिष्ठ अधिकारी अपने कमीशन के चक्कर मे ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं | हम आपको बता दें कि बरसात के पहले से पुरे वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के नाम से खोदी गई सड़कों से वार्ड ही नहीं आसपास के क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं | वार्ड के पार्षद एवं जोन अध्यक्ष कचरू साहू का साफ कहना है कि मुझे ठेकेदार का नाम और नंबर नहीं मालूम - इस से साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं मिलीभगत के कारण ठेकेदार को शह दी जा रही हैं | वार्ड में गणेश उत्सव के समय गली मोहल्ले में भक्तों ने गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की , परंतु वार्ड पार्षद ने भक्तों की भावनाओं की कद्र नहीं की | अब कुछ दिनों बाद नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा , इस अवसर पर अनेक जगहों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, परंतु वाह रे वार्ड के पार्षद और जोन अध्यक कचरू साहू और उनकी पार्टी के विधायक श्रीचंद सुंदरानी किसी ने भी इस और ध्यान देने की कोशिश नहीं की चुनाव नजदीक है और सब को कमीशन चाहिए चुनाव लड़ने के लिए - हो सकता है कि सबकी सोच हो दोबारा आए ना आए, जीते ना जीतेँ , टिकट मिले ना मिले परंतु नोट तो इकट्ठे किए जा सकते हैं और वह किए जा रहे हैं - वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं सब इंजीनियर जिनको एक-एक गली के बारे में खबर होती है वह भी चुप हैं क्यों ? - महापौर चुप हैं क्यों ? - विधायक चुप हैं क्यों ? - जनप्रतिनिधि चुप हैं क्यों ? - शासन चुप है क्यों ? -कोई है जो इन सवालों का जवाब दे सके ? - सीजी 24 न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट 9301094242
  • भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक - अटल विजन पत्र को बनाया जाएगा आधार ... सरकार के 15 साल के विकास को घोषणा पत्र में किया जाएगा शामिल
    भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक शुरू... समिति संयोजक बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक ... तय समय से 2 घंटा 15 मिनट देर से शुरू हुई बैठक ... भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति संयोजक बृजमोहन अग्रवाल का बयान - आज समिति की पहली बैठक है ... बैठक के पहले ही 1 हजार से ज्यादा सुझाव आ चुके है ... सभी सुझाव पर विचार किया जाएगा ... बीजेपी के अटल विजन पत्र को बनाया जाएगा आधार ... सरकार के 15 साल के विकास को घोषणा पत्र में किया जाएगा शामिल ... घोषणा पत्र जारी होने के पहले हर जिले में जाएंगे टीमे लोगो के सुझाव से बनाएंगे घोषणा पत्र ... इस बार किये हुए कामो के विकास को पत्र में किया जाएगा शामिल ... शिक्षा , स्वास्थ्य का रखा जाएगा शामिल ...
  • बलौदाबाजार जिले के सुहेला में लगातार सूखे की मार झेल रहे अन्नदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा - सिमगा तहसील के सुहेला क्षेत्र के 42 गांव के हजारों किसानों ने सुहेला के महामाया चौक में धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाली

     

    बलौदाबाजार जिले के सुहेला क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है।
    सुहेला के किसानों की मांग है कि गंगरेल बांध से पानी कुम्हारी जलाशय तक पहुंचाया जाए जिससे कि किसानों को खेती के लिए पानी मिल सके,वर्तमान में सुहेला क्षेत्र के 42 गांवों के किसानों को खेती के लिए बारिश पर ही निर्भर रहना पड़ता है,  बलौदाबाजार जिले में लगातार पड़ रहे सूखे कि वजह से किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है जिसकी वजह से सुहेला क्षेत्र के किसान लंबे समय से पानी की मांग करते आ रहे है, किसानों का आरोप है कि सूबे की बीजेपी सरकार अपने आप को किसान हितैषी बताती है लेकिन आज तक सरकार के नुमाइंदों को  इनका दर्द दिखाई देता है

    -- चुनाव के ठीक पहले अन्नदाताओं का इतना बड़ा आंदोलन सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी है,किसानों के आंदोलन ने छत्तीसगढ़ में किसानों की स्थिति को उजागर कर दिया है और सत्ता में वापसी के लिए आतुर कांग्रेस को एक नया मुद्दा भी दे दिया है, अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में किसानों को उनका हक मिल पाता है या नहीं, या फिर उनके नाम पर सिर्फ राजनीति ही की जाती रहेगी ।

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल जेल से रिहा जेल के बाहर हजारों समर्थकों की भीड़
    मंत्री राजेश मूणत किस सेक्स सीडी कांड में 24 तारीख से अपनी जिद पर जेल गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आखिर जमानत ले ली सीबीआई कोर्ट ने उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है साथ ही शर्त लगी है कि बिना इजाजत देश के बाहर नहीं जाएंगे जेल से रिहा होते ही हजारों समर्थकों ने उन्हें घेर लिया जेल परिसर एवं जेल रोड पर कांग्रेसियों द्वारा नारेबाजी की जा रही है और उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है जेल से बाहर आने के बाद भूपेश बघेल क्या रणनीति बनाते हैं इसका पता कल चलेगा न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • सबसे कम मददाता नारायणगढ़ में और सब से ज्यादा रायपुर में-निर्वाचन आयोग
    रायपुर : निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है। अगर किसी का नाम सूची में नहीं जोड़ा गया है तो वो अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। छत्तीसगढ़ में कुल मतदाता 1,85,45,819 पुरुष 92,95,301 , महिला 92,49,459 , ट्रांस जेंडर 1059 वोटर्स में वृद्धि 3,66,384 सबसे ज्यादा वोटर रायपुर में है और सबसे कम वोटर नारायणगढ़ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को दैनिक व्यय को पुस्तिका में लिखा जाना है। खर्चो का मानक दर सूची जारी की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी बैंको से लेनदेन की जानकारी भी मांग सकते हैं उम्मीदवार या उसमें रिश्तेदार के बैंक में एक लाख रुपए से ज्यादा राशि निकालना या जमा करना सन्देह के दायरे में आएगा। सभी 23632 मतदान केंद्रों में vvpat मशीन का इस्तेमाल होगा 18-19 साल के मतदाता 4,96,954 20-29 साल के मतदाता 53,95,283 30-39 साल के मतदाता 48,33,568 40-49 साल के मतदाता 35,11,208 50-59 साल के मतदाता 23,23,840 60-69 साल के मतदाता 12,70,422 70-79 साल के मतदाता 5,53,052 80+ साल के मतदाता 1,61,492 100 साल से अधिक उम्र के मतदाता 3140
  • ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पैट मशीन के उपयोग का प्रदर्शन 27 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के सभाकक्ष में -

    छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में उपयोग की जाने वाली ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पैट मशीन के उपयोग का प्रदर्शन सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल और समस्त पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के समक्ष 27 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के सभाकक्ष में किया जाएगा।
        इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों केे प्रतिनिधियों को उपस्थित होने के लिए सूचना जारी की है।

    CG 24 News 9301094242

     
  • भुपेश भघेल पाक साफ है .... कैलाश मुरारक...........
    रायपुर कथित सेक्स सिडी कांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका का बडा बयान- भूपेश बघेल पाक साफ हैं।। उनका सीडी कांड में कोई इन्वॉल्वमेंट नही है।राजेश मूणत मेरा भाई है दोस्त है।। उसके साथ मैं कभी ऐसा नही कर सकता।। मैंने सब सीबीआई को बता दिया हैं।। सब सवालों का जवाब आपको समय के साथ मिल जाएगा....सीडी बनाने वाले मानस साहू को मैं नहीं जानता.....कैलाश ने अपने निष्काशन को लेकर कहा की मैं कल भी बीजेपी का कार्यकर्ता था, आज भी हूं,  निष्काशन कर मुझे बीजेपी को वोट देने से नहीं रोक सकते......
  • सीबीआई कोर्ट ने निजी मुचलके पर कैलाश मुरारका को किया रिहा  - राजनैतिक गलियारों में चर्चा, निष्कासन के बाद भी BJP का साथ

    मंत्री राजेश मूणत किस सेक्स सीडी कांड में नया मोड़ सामने आया है मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने सीबीआई कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है -  इस मामले में सीबीआई ने 24 तारीख को चालान पेश किया था - मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका फरार बताए जा रहे थे कैलाश मुरारका ने सीबीआई कोर्ट में अचानक पहुंचकर सरेंडर कर दिया -  सीबीआई कोर्ट ने 1 लाख के निजी मुचलके पर  कैलाश मुरारका को रिहा किया - राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि निष्कासन के बाद भी भारतीय जनता पार्टी का मुरारका के सर पर हाथ है  - सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट

  • मंत्री राजेश मूणत सेक्स सीडी कांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने किया सरेंडर
    मंत्री राजेश मूणत किस सेक्स सीडी कांड में नया मोड़ सामने आया है मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने सीबीआई कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है हम आपको बता विशेष उल्लेख नहीं है कि इस मामले में सीबीआई ने 24 तारीख को चालान पेश किया था जिसके तहत पत्रकार विनोद वर्मा एवं दुर्ग के विजय भाटिया सहित कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को कोर्ट में पेश किया गया था जहां भूपेश बघेल ने अपने आप को आरोपी ना मानते हुए कोर्ट के सामने जमानत पेश करने से इंकार कर दिया जिसके पास से पूरे प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आया हुआ है मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका फरार बताए जा रहे थे कैलाश मुरारका ने सीबीआई कोर्ट में अचानक पहुंचकर सरेंडर कर दिया - सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • भुपेश भघेल ने मंगा पेन और कागज़ लिखना चाहते है संदेश.......
    रायपुर-भुपेश भघेल ने अपने वकील को मना कर दिया बेल लेने से क्यों कि वो बहार के हालात से वाकिफ है ।और उन्होंने पेन और कागज़ मंगा है ताकि वो अपने समर्थक को संदेश लिख सके और आगे की रणनीति बता सके। बेल के लिए उन्होंने साफ तौर में मना कर दिया,अगर उनके घर वालो में से कोई बेल की मांग करता है तो बेल मिल सकती है। CG24news