Top Story
  • बिग ब्रेकिंग--  रायपुर--  प्रत्याशी चयन को लेकर चुनाव समिति में घमासान जारी, दो बार चुनाव समिति की बैठक के बाद भी लिस्ट फाइनल नही,
    रायपुर-- प्रत्याशी चयन को लेकर चुनाव समिति में घमासान जारी, दो बार चुनाव समिति की बैठक के बाद भी लिस्ट फाइनल नही, कांग्रेस चुनाव समिति ने अब तक स्क्रीनिंग कमिटी को नही सौंपी संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट, स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन भुवनेश्वर कलिता का बड़ा बयान, कहा- चुनाव समिति ने अब तक नहीं सौपी सम्भावित प्रत्याशियों की लिस्ट, लिस्ट देने के बाद एक हफ्ते में जारी होगी प्रत्याशी की सूची, लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • 17 लाख शिल्पकारों को पहचान का प्रमाणपत्र दिया जाएगा
    रायपुर - स्मृति ईरानी (केम्द्रीय वस्त्र मंत्री ) ने कहा बीते 15 वर्षो में जब भी मेरा छत्तीसगढ़ आना हुआ तो सीएम के मुख से केवल एक ही बात सुनी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।कलाकारों की ये धरा है यहां आना हर केंद्रीय मंत्री के लिये सौभाग्य की बात है। जब हमारे सम्मानित शिल्पकारों से सीएम भेंट कर रहे थे उनमें से एक शिल्प गुरु ने रमन सिंह जी से मुस्कुराते हुए कहा कि साहब आओ यहां आए है लेकिन बाहर जो दीनदयाल जी की मूर्ति है उसे मैनें बनाया है।एक मूर्तिकार के लिए ये सबसे बड़ा सौभाग्य है।रोमन आर्ट के माध्यम से कच्छ की परंपरा को खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। अब तक 1 लाख 26 हजार करोड़ का शिल्प का सामान विश्व के अलग अलग देशों में निर्यात हुआ है । ये आने आप में सराहनीय है । देश के प्रधानमंत्री जी को शिल्पकारों के हितों की चिंता है देश भर के 17 लाख शिल्पकारों को पहचान का प्रमाणपत्र दिया गया है,इसके माध्यम से वो कही भी जाकर अपनी पहचान दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकता है।
  • रायपुर ब्रेकिंग। कार्य समिति की बैठक पर सीएम रमन का बयान - राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के बाद तुरंत प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाई गई -
    रायपुर ब्रेकिंग। कार्य समिति की बैठक पर सीएम रमन का बयान, राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के बाद तुरंत प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाई गई है, जो काफी महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी प्रदेश के दौरे में आने वाले है। जिसके लिए कार्यकार्यताओं को कैसे मोबिलाइस करना है, कैसी कार्य योजना बनाना है, बूथ तक जाने के लिए जो अटल दूत बनाये गए है उनका क्या दायित्व है वे पन्द्रह साल के विकास को जो जनता तक ले जाएंगे उसकी कार्य योजना बनाई जाएगी इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा, विजन 2025 के लिए अटल दृष्टि पत्र को लेकर भी जनता तक जाएंगे। प्रत्याशी चयन एक अलग प्रक्रिया है, इसमें संगठन से नाम मंगाए जाते है और अंतिम निर्णय राष्ट्रीय कार्य समिति का होता ही। इस पर आज चर्चा नहीं होगी। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरों के दौरे पर कहा, मोदी जी का भय है जो इसी बहाने मंदिरों का भ्रमण तो करेंगे, जो आस्था नहीं रखते वे भी चुनाव के वक़्त मन्दिर जाएंगे। लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • ...अब कांग्रेस में भी होगा रिसर्च डिपार्टमेंट.....
    रायपुर- कांग्रेस में हुई नई नियुक्ति अब कांग्रेस में भी रिसर्च डिपामेंट में हुई शुरुवात।छ ग से इदरीश गांधी को मिली छ ग रिसर्च डिपामेंट की कमान ए आई सी सी ने जारी किया आदेश ,राजस्थान ,केरल , गोवा के साथ छ ग में अध्यक्ष बनाये गए है।हाल ही में राहुल गांधी ने रिसर्च डिपामेंट की शुरुवात की है।इस डिपार्टमेंट की मीटिंग हर महीने अलग से राहुल गांधी लेंगे कांग्रेस का रिसर्च विंग चुनावी डाटा कलेक्शन के रिसर्च के साथ मुद्दों को लेकर रिसर्च का काम करेगा।
  • मुख्य चुनाव अधिकारी छत्तीसगढ़ सुब्रत साहू ने जारी किए निर्देश - क्या क्या सख्तियां और पाबंदियां लगाई गई हैं दी जानकारी
    सुब्रत साहू, मुख्य चुनाव अधिकारी, छत्तीसगढ़- मतदाता सूची के निरक्षण का कार्य पूरा हो गया है। कुल मतदाता 18,21,3195 पुरुष मतदाता 91,46,099 महिला मतदाता 90,32,505 थर्ड जेंडर 831 100 की उम्र से ज्यादा 3,230 Evm, vvpat मशीन का उपयोग सभी केंद्र में किया जाएगा। पहली बार पुलिस वालों को विशेष परीक्षण दिया गया है। आबकारी विभाग को शराब के अवैध वितरण को रोकने के लिए विशेष निर्देश दे दिए गए हैं। आपातकाल परिस्थितियों के लिए एयर एम्बुलेंस का भी इंतजाम किया जाएगा। अंचार सहिंता लागू होते ही सार्वजनिक स्थलों से राजनीतिक पोस्टर और विज्ञापन हटा दिए जाएंगे। पोलिंग स्टेशन पर व्हील चेयर का भी इंतजाम होगा। उम्मीदवारों के व्यय पर नज़र रखी जाएगी।
  •  मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह स्वयं एक अच्छे खिलाड़ी हैं और 15 सालों से अच्छे खेल खेल रहे हैं - खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े का बयान
    रायपुर। खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़ेे ने रायपुर के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की प्रशंसा के पुल बांधते हुए कहा कि हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि डॉ. रमन सिंह जैसे मुख्यमंत्री हमको मिले हैं- *हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं एक अच्छे खिलाड़ी हैं और 15 सालों से अच्छे खेल खेल रहे हैं* वे यहीं पर नहीं रुके आगे मजाकिया लहजे में कहा कि इस पर ताली बजनी चाहिए कि नहीं, वे खेल की बारीकियों को अच्छे तरीके से समझते हैं। खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा है कि 15 साल से डॉ रमन सिंह कमीशनखोरी औऱ भृष्टाचार का खेल खेल रहे है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि खेल मंत्री भैया लाल राजवाड़े की ज़ुबान पर आज सरस्वती का वास था इसलिए वह सच बोल गए और कमीशनखोरी का खेल जनता के सामने ला दिया । *CG 24 News के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट* ?????
  • ट्विटर अकाउंट की शुरुवात की रायपुर IG दिपांशु काबरा ने.....
    रायपुर :- आईजी रायपुर दीपांशु काबरा ने I G के नाम से ट्विटर एप किया लॉन्च है,रायपुर रेंज के सभी जिले के लोग इससे जुड़ सकते हैं।पुलिस ने की अपली की लोग ट्वीटर के माध्यम से पुलिस से जुड़ें ताकि किसी शिकायत पर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। एक स्पेशल टीम पुलिस का ट्विटर एकाउंट हैंडल करेगी जो 24 घंटे किया जाएगा मोनिटर।चुनाव को लेकर कोई भी इंफॉर्मेशन और सगिकायत हो तो ट्वीटर के माध्यम से दे सकते हैं। आईजी दीपांशु काबरा ने ली 5 जिलों के एस्पिज़ की बैठक इस बैठक में आगामी चुनाव की तैयारी के बारे में चर्चा हुई।स्थाई वारेंटियों की सूचि की जाएगी सार्वजनिक की जाएगी और जो भी जानकारी देगा उसे पुलिस देगी इनाम,और साथ मे लाइसेंसी हथियार रखने वालों से पुलिस ने की अपील की है कि वे अपने हथियार जमा करवादें ।
  • गरियाबंद में टिकट को लेकर रायशुमारी करने पहुंचे  स्क्रीनिंग कमेटी के डाॅ अरूण उराव

    गरियाबंद-- कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण के पहले आज गरियाबंद में टिकट वितरण का निर्णय लेने के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारी पहुंचे यहां उन्होंने प्रत्याशियों से बंद कमरे में चर्चा की इसके बाद बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों से प्रत्याशियों की स्थितियों के संबंध में बारीकी से पूछताछ की स्क्रीनिंग कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस पार्टी इस बार जितने लायक उम्मीदवार ढूंढ कर उसे चुनाव लड़ लड़वाएगी

    गरियाबंद में आज जिले भर के कांग्रेसियों का बड़ा जमावड़ा दिखा माहौल चुनाव जैसा नजर आया गांव गांव से कांग्रेस के बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी गरियाबंद पहुंचे थे दरअसल यह कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होना चाहिए यह बताने पहुंचे थे इनसे रायशुमारी करने केन्द्रीय पदाधिकारी आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डाॅ अरूण उराव  विधानसभा वार  कांग्रेस कार्यकर्ताओं एक-एक कर बंद कमरे में बुलाया और उनसे सभी दावेदारों के संबंध में बारीकी से पूछताछ की

    विधानसभा चुनाव मैं टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं की नफ्ज जांचने और प्रत्याशियों के प्रति उनके रूझान जानने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डाॅ अरूण उराव पहुंचे  वे सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन में जिले की दोनो विधानसभा अंतर्गत आने वाले ब्लाक, जोन, सेक्टर और बुथ अध्यक्षों व विस समन्वयक सहित जिला पदाधिकारियों और कांग्रेसजनो की विधानसभावार दो चरणो में अलग अलग लोगों को बुलाकर रायशुमारी की । इसके साथ ही आने वाले चुनाव को लेकर संगठन को मजबुत करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की टिप्स भी दिए

    प्रत्याशियों से भी सवाल जवाब

    स्क्रीन स्क्रीनिंग कमेटी के श्री उराव ने लोगों से चर्चा के पहले प्रत्याशियों से भी बंद कमरे में कई सवाल जवाब किए उन्होंने कई प्रत्याशियों से पूछा कि चुनाव क्यों लड़ना चाहते हो श्री उराव हर प्रत्याशी से उनके पिछले कार्यों के बारे में भी पूछ रहे थे उन्होंने पार्टी से जुड़े और संगठन को मजबूत करने से जुड़े भी कई सवाल प्रत्याशियों से पूछें इस दौरान बिंद्रा नवागढ़ और राजीव विधानसभा के लगभग दो दर्जन टिकट की चाह रखने वाले कांग्रेसियों ने अपना अपना पक्ष उनके सामने रखा

    स्क्रीनिंग कमेटी  के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में पूरी तरह चुनावी माहौल दिखा प्रत्याशी नहीं तो उनके समर्थकों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया खूब नारे लगाएं पटाखे फोड़े गए सांस्कृतिक भवन में भी जब प्रत्याशियों के नारे गूंजने लगे तो बाहर से पहुंचे श्री उराव को खुद आगे आना पड़ा उन्होंने प्रत्याशियों के नारे लगाने से साफ मना करते हुए कहा कि नारा कांग्रेस पार्टी के लगाइए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लगाइए किसी प्रत्याशी के लिए नारे लगाने से उसे टिकट नहीं मिल जाएगा उसके लिए मेहनत करें और कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करें कार्यक्रम को प्रारंभ करने के पहले श्री उराव ने दोनों विधानसभा के लगभग 500 से अधिक मौजूद कार्यकर्ताओं को शपथ दिलवाई की अपनी राय रखने के बाद टिकट किसी को भी मिले कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए हर तरफ से पूरा प्रयास किया जाएगा |

    Dushyant sahu ki report 

  • राफेल हेलिकॉप्टर माम्रले जानकारियां देने आ रहे हैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नेताप्रतिपक्ष-राज्यसभा गुलामनबी आजाद
    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नेताप्रतिपक्ष-राज्यसभा गुलाम नबी आजाद राफेल हेलिकॉप्टर माम्रले देंगे कुछ नई जानकारियां और राजीव भवन रायपुर में पत्रकारर्वाता को दोपहर 3 बजे संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नेताप्रतिपक्ष-राज्यसभा गुलाम नबी आजाद और छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया के कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं सांसद ताम्रध्वज साहू, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री मो. अकबर, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित होंगे। CG 24 News
  • खुलासा : भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक की छत्तीसगढ़ इकाई ने अपने राज्य वित्त प्रतिवेदन में  गिनाई राज्य शासन की कमियां
    भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक की छत्तीसगढ़ इकाई ने अपने राज्य वित्त प्रतिवेदन में खुलासा किया है कि राज्य शासन का प्राथमिक घाटा वर्ष 2012 - 2017 के दौरान 1361 करोड़ और 6281 करोड़ के बीच रहा , जिससे स्पष्ट होता है कि गैर ऋण प्राप्तियां राज्य के प्राथमिक व्यय को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं थी | 2 . राज्य के सात विभागों से 975.84 करोड़ रुपये का राजस्व कर बकाया है| 3. सोलह आरक्षित निधियों के 4141.61 करोड़ रुपयों में से मात्र 43.42 प्रतिशत ही सरकार खर्च कर पाई | 5. 31 मार्च 2017 की स्थिति में विभिन्न विभागों द्वारा आहरित अनुदान देयकों के 5016.79 करोड़ के 1407 उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित हैं | लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • रिश्वत बांटने 24 सौ करोड़ रुपये का बजट आज पास करवाएगी सरकार
    विधान सभा चुनावों की पूर्व बेला में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाना सरकार की मंशा को स्पष्ट उजागर करता है - परंतु आम नागरिक लाचार है , वह अपनी आंखों के सामने अपनी खून पसीने कमाई में से जबरदस्ती वसूले गए टैक्स की राशि कदुरूप्योग होते देख रहा है पर कर कुछ नही सकता - और तथाकथित हमारे सेवक अर्थात जनता के सेवक बनने का नाटक करने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी संविधान को ताक पर रखकर काली कमाई में लगे रहते हैं - उसी कड़ी में एन अचार संहिता लगने से पहले सरकार द्वारा किसानों को बोनस बांटने के बहाने रिश्वत बांटने के लिए 2400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास करने की याद आई - किसी समझदार तिकडमी भ्रष्टाचार में महारत हासिल अधिकारी के दिमाग का उपयोग यह सरकार कर रही है - और सरकार अपने मंसूबों में कामयाब भी जरूर होगी क्योंकि विपक्ष की कमजोरी को सरकारी अधिकारी और सत्तापक्ष के नेता बखूबी समझते हैं - कांग्रेस का बैलगाड़ी में विधानसभा जाना सिर्फ दिखावा ही साबित होगा - सरकार को कोई फर्क नही पड़नेवाला - क्योंकि वह भी तीन बार की जीत के नशे में डूबी हुई है - जिस प्रकार का विरोध धरना प्रदर्शन कांग्रेसी महंगाई और पेट्रोल डीजल के रेट ने बढ़ोत्तरी को ले कर कर रहे हैं यह सब भाजपा 28 साल कर चुकी है - तब कांग्रेस ने नही सुनी थी अब भाजपा नही सुन रही है - बहरहाल हम ये जानते है जो कुछ हो रहा है सब अपनी पार्टी और अपने अपने लिए कर रहे हैं, मध्यमवर्गीय परिवारों का ना कभी भला हुआ था और ना ही होगा -
  • बड़े स्पंज आयरन कारोबारियों  के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्यवाही
    रायपुर 11 सितंबर इनकम टैक्स विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, दुर्ग, रायगढ़, भिलाई सहित के शह्रीं में छापेमारी की कार्यवाही की है। बड़े स्पंज आयरन कारोबारियों के ठिकानों पर ये कार्रवाई चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक 6 स्पंज आयरन कारोबारियों के रायपुर स्थित सिविल लाइन, अशोका रतन के घर और NR इस्पात, सुनील इस्पात सहित करीब 6 स्पंज आयरन इंडस्ट्री के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, अम्बिकापुर और रायगढ़ में भी छापेमारी चल रही है। यह कार्यवाही सभी के घर और आफिस में एक साथ चल रही है। ऑफिस और फैक्ट्रियों में भी टीम पहुंची हुई है। जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में रायपुर के कुछ सीनियर अधिकारी ही शामिल हैं, ज्यादातर अधिकारी बाहर से आये हैं। लविंदरपाल की रिपोर्ट