State News
  • रमन के क्षेत्र में गरजे खड़गे कहा: मेरी सरकार आएगी फिर से… मैं उत्सव मनाउंगा- Live
    रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार बेहद अच्छा काम कर रही है। उन्होंने मंच से कहा कि मेरी सरकार फिर से आएगी और मैं उत्सव मनाउंगा। यह मोदी का गुजरात मॉडल नहीं यह भूपेश बघेल और उनके मंत्रीमंडल का मॉडल है। उन्हें यहां आकर देखना चाहिए। मोदी किसी को अपनी बात रखने नहीं देते। पहले वह अपना संबोधन मेरे भाईयों बहनो से शुरू होता था। मगर चुनावी साल में उनके भाषण की शुरूआत मेरे परिवारजनों से होती है। चुनावी साल में भाजपा के बड़े नेता लगातार आ रहे हैं। मगर इससे पहले किसी ने छत्तीसगढ़ की जनता का हाल नहीं पूछा।
  • पिता पुत्र पर हमला करने के बाद मृत मिला तेंदुआ
    गरियाबंद. नवागढ़ रेंज के चिपरी गांव में पिता पुत्र पर हमला करने के बाद एक तेंदुआ मृत पाया गया है. फिलहाल वन अफसर तेंदुए का पोस्टमार्टम करा रहे हैं. जिसके बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा. घटना नवागढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र की है. दरअसल, आज सुबह चिपरी निवासी, सुख चंद्र ध्रुव और उसका बेटा मनीराम ध्रुव घर पर थे, उसी समय अचानक एक तेंदुए ने घर पर धावा बोलकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया. दोनों को गंभीर चोट आई है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. मामले का चौंकाने वाला पहलु ये है कि हमले के बाद तेंदुआ घायल पिता पुत्र के घर से थोड़ी दूर आगे मृत मिला. मामले की सूचना मिलते ही उपवन मंडल अधिकारी मनोज चंद्राकर वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं मृत मिले तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिससे मौत के सही कारण का पता लगाया जा सकेगा.
  • शिवनाथ नदी हादसे में लापता बच्ची का भी शव बरामद
    दुर्ग। शिवनाथ नदी के पुराने पुल से मंगलवार की रात को बोलेरो वाहन में डूबे सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। अब तक लापता बच्ची गरिमा देशमुख का शव आज बेलौदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। बच्ची का शव शिवनाथ नदी की तेज धार में बहकर ग्राम बेलोदी पहुंच गया था। आज नदी से एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय मछुआरों ने शव को नदी से बाहर निकाला। बता दें कि मंगलवार की रात को शिवनाथ नदी के पुराने पुल से गुजरते समय बोलेरो वाहन में सवार पांच लोग नदी में डूब गए थे, जिसमें से एक महिला तमेश्वरी देशमुख, एक पुरुष ललित साहू, और दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया था. इसके बाद में नेशनल हाइवे स्थित एक ढाबे में सीसीटीवी फुटेज में एक और बच्ची के होने की जानकारी मिलने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी. आखिरकार 48 घंटे के बाद बच्ची का भी शव बरामद कर लिया गया है।
  • भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में पहुचें मुख्यमंत्री बघेल, 355 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
    राजनांदगांव।  राजनांदगांव के ग्राम ठेकवा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँच चुके है। साथ में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद। कार्यक्रम 355 करोड़ रुपए से अधिक के 1867 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक राशि वितरित होगी।
  • सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास को टिकट मिलने पर पर पूरे प्रदेश में समर्थन करेगा सेन समाज

    सेन समाज ने मांगा एक टिकट प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास को  टिकट मिलने पर पर पूरे प्रदेश में समर्थन करेंगे सेन समाज, छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज के पूरे प्रदेश से पदाधिकारी एवं स्वजाति जनों ने आज सैकड़ो के तादाद में श्रीवास समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास  शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास जी और प्रदेश महासचिव सेन समाज राजू श्रीवास के नेतृत्व में रायपुर जाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़, डॉक्टर चंदन यादव जी, एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से भेंट करके 90 विधानसभा में एक टिकट बेलतरा विधानसभा से सर्वसेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास को देने की बात रखी है, इस अवसर पर सर्वसेन समाज के सैकड़ो के तादाद में पहुंचे पदाधिकारी गणों ने कहा कि यदि 90 विधानसभा में से एक टिकट बेलतरा से समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास जी को दिया जाता है, तो पूरे प्रदेश के 11 लाख सर्वसेन समाज के लोग कांग्रेस पार्टी का 90 विधानसभा में समर्थन करेंगे, इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें उनकी मांग को राष्ट्रीय नेताओं के समक्ष रख की बात किया है, सर्वसेन समाज के पदाधिकारी ने कहा कि त्रिलोकचंद श्रीवास कांग्रेस के प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर के नेता है, एवं त्रिलोक श्रीवास एवं उनके परिवार ने दर्जनों चुनाव लगातार जीता है, भारतीय जनता पार्टी के सरकार के समय भी लगातार वह चुनाव जीते आ रहे हैं, चाहे सरपंच और पार्षद हो, जनपद हो या जिला पंचायत स्तर के चुनाव सभी चुनाव त्रिलोक के परिवार ने जीता है, और बेलतरा विधानसभा से लगातार 25 वर्षों से कांग्रेस हार रही है, त्रिलोकचंद श्रीवास एक जमीनी और जनआधार वाले नेता है,उनका टिकट मिलने पर बेलतरा विधानसभा से कांग्रेस की विजय सुनिश्चित है, एवं सर्व सेन समाज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेगा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसेन समाज को गंभीरता से लिया है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री सुरेंद्र श्रीवास  चित्रकांत श्रीवास श्री राजू श्रीवास डॉ राजीव श्रीवास विनोद श्रीवास गोलू श्रीवास रोशन श्रीवास राजकुमार श्रीवास बबलू श्वास चंद्रमणि श्रीवास नवीन श्रीवास बसंत श्रीवास मोहन श्रीवास अश्वनी श्रीवास नरेंद्र श्रीवास सनी श्रीवास आशीष श्रीवास राकेश श्रीवास रमेश श्रीवास लोकेश श्रीवास विनय श्रीवास अनिल श्रीवास नरेंद्र श्रीवास शिवा शिवा रमेश श्रीवास लक्ष्मण श्रीवास राजेंद्र श्रीवास उपेंद्र सुमित श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास प्रकाश श्री प्रकाश श्रीवास दिनेश सेन मनोरंजन सेन कृष्णा सेन कृष्णा श्रीवास सहित पूरे प्रदेश से आए सर्वसेन समाज के ढाई सौ से ज्यादा सामाजिक जन उपस्थित थे,

  • राजनांदगांव के ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन में चुनावी शंखनाद
    रायपुर। आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन का आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करने जा रही है। इसमें पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विशेष रूप से शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कुमारी शैलजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हैं मौजूद। बता दें कि प्रत्याशियों की घोषणा के ठीक आयोजित इस सम्मेलन को लेकर सभी दावेदारों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
  • छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग
    रायपुर । छत्तीसगढ़ में इस वर्ष बारिश काफी पिछड़ी हुई है और इसका असर धान की फसल के साथ जलाशयों पर भी पड़ा है। गंगेरल बांध में अभी तक केवल साढ़े 18 टीएमसी जलभराव है। यह काफी कम बताया जा रहा है। इसके साथ ही मरूमसिल्ली में डेढ़ टीएमसी, दुधावा में साढ़े छह टीएमसी और सोंढूर में सवा तीन टीएमसी जलभराव है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में मानसून अब सक्रिय हो गया है और आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम में ठंडकता बनी रहेगी और उमस से लोगों को राहत रहेगी। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला वहीं दूसरी ओर कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही बारिश की स्थिति थोड़ी पिछड़ी हुई है, लेकिन धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी है। फसल केवल उन्हीं क्षेत्रों में प्रभावित होगी, जहां काफी कम बारिश हुई है। आने वाले कुछ दिनों तक तो मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से लेकर सात सितंबर तक 810.2 मिमी वर्षा हुई है,जबकि सामान्य रूप से 999.5मिमी बारिश होनी चाहिए थी। इस प्रकार प्रदेश में 19 फीसद कम बारिश हुई है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1398.1 मिमी बारिश हुई है,जो सामान्य से 19 फीसद ज्यादा है। साथ ही सरगुजा में सबसे कम बारिश 417.7 मिमी हुई है,जो सामान्यसे 61 फीसद कम है। रायपुर जिले में 1003.3 मिमी बारिश रायपुर जिले में अभी तक 1003.3 मिमी बारिश हुई है,जो सामान्य से 12 फीसद ज्यादा है। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अभी तक सुकमा जिले में ज्यादा वर्षा हुई है,जहां 1166.3 मिमी बारिश हुई है। 12 जिलों में सामान्य बारिश और 13 जिलों में कम वर्षा हुई है। साथ ही एक जिले में अति कम बारिश हुई है। जलाशयों की स्थिति गंगारेल बांध- 18.954 टीएमसी मुरूमसिल्ली बांध- 1.733 टीएमसी दुधावा बांध-6.746 टीएमसी सोंढूर बांध-3.436 टीएमसी धान की फसल को नुकसान नहीं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के डीन कालेज आफ एग्रीकल्चर व फैकल्टी डीन डा. जीके दास ने कहा कि प्रदेश में अभी 800 मिमी से ज्यादा वर्षा हो चुकी है,जो धान की फसल के लिए पर्याप्त है। धान की फसल ऐसी फसल है, जिसमें कुछ दिनों तक पानी नहीं भी गिरा तो विशेष नुकसान नहीं पहुंचता। खेत के अंदर भरा पानी फसल के लिए पर्याप्त रहता है। हालांकि सरगुजा, सूरजपुर, कवर्धा, जांजगीर क्षेत्रों में जहां काफी कम वर्षा हुई है,फसल थोड़ी प्रभावित हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में तो धान की फसल को नुकसान नहीं है।
  • प्रदेश के सभी जिलों में निकली भारत जोड़ो यात्रा, राजधानी मे भी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में निकले कांग्रेसी
    रायपुर। भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान जनता को भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया गया और साथ ही भाजपा के विभाजनकारी राजनीति के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया। रायपुर में दीपक बैज और सरगुजा में टी.एस.सिंहदेव प्रभारी के रूप में शामिल हुये। इसी प्रकार अन्य जिलों बेमेतरा में जांजगीर चांपा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री रविन्द्र चौबे, दुर्ग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कवर्धा में मंत्री मो. अकबर, बिलासपुर में मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, सुकमा मंत्री कवासी लखमा, सुरजपुर में मंत्री अमरजीत भगत, कोण्डागांव में मंत्री मोहन मरकाम, कोरबा में मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बालोद में मंत्री अनिला भेड़िया, सक्ती में मंत्री गुरू रूद्र कुमार, रायगढ़ में मंत्री उमेश पटेल, महासमुंद में सासंद रंजीत रंजन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सांसद ज्योत्सना महंत, बस्तर जगदलपुर में सांसद फूलोदेवी नेताम शामिल हुई। सांसद दीपक बैज, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, और अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस भवन गांधी मैदान से आजाद चौक गांधी प्रतिमा तक पदयात्रा की। बैज ने कहा कि राहुल की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत के दिल में समा गई है। यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है, यात्रा अभी भी चल रही है। भारत जोड़ो यात्रा एक तीर्थ यात्रा थी और तीर्थ यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। तीर्थ यात्रा, हर यात्रा का प्रारंभ होती है। भारत जोड़ो यात्रा का इतिहास स्याही से नहीं लिखा जा सकता, ये पसीने से लिखा गया है। इस पदयात्रा मे विधायक सत्यनारायण शर्मा कुलदीप जुनेजा, राजेंद्र तिवारी, गिरीश देवांगन, मलकीत सिंह गैंदू, एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, अरूण ताम्रकार, आकाश शर्मा, नीरज पांडेय, सुमीत दास, प्रशांत ठेंगडी, बंशी कन्नौजे, जी श्रीनिवास, अविनय दुबे, इंद्रजीत गहलोत, कामरान अंसारी, सुनीता शर्मा, मोहसिन खान आदि उपस्थित थे।
  • भरोसे का सम्मेलन कल नांदगांव में : यहां देखें मल्लिकार्जुन खड़गे के छग दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
    रायपुर। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा में 8 सितम्बर को कांग्रेस का ‘भरोसे का सम्मेलन’ आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जो प्रोटोकॉल जारी किया गया है उसके मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:20 बजे वहां पहुंचेंगे। दोपहर करीब 12:30 बजे भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहेंगे।
  • कल इस महत्वपूर्ण बैठक में तय होगा कांग्रेस प्रत्याशियों का टिकट
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर कुछ ही दिन शेष हैं। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वही कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम पर सस्पेंस बरकरार रखा है। इस बीच कांग्रेस कैंडिडेट की लिस्ट को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। दीपक बैज ने कहा शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की रायपुर राजीव भवन में बैठक होगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है। वही दिल्ली की बैठक नो फ्लाइंग जोन के कारण आगे पीछे हो सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय मकान बैठक की अध्यक्षता करेंगे। चुनाव समिति की बैठक के बाद पहली लिस्ट जारी की जाएगी।
  • सीएम बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री गोयल को लिखा पत्र, किया यह अनुरोध
    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्रीय खाद्य एवम सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में केंद्रीय पूल में चावल उपार्जन का लक्ष्य 86.5 लाख मे.टन यथावत रखने का अनुरोध किया है। साथ ही परिणामी चावल की पैकेजिंग के लिए 3.56 लाख गठान नए जूट बैग की आपूर्ति जूट कमिश्नर के माध्यम से कराए जाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है कि खाद्य एवम सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार की ओर से खाद्य सचिवों की बैठक 21 अगस्त 2023 की जारी कार्यवाही विवरण 28 अगस्त 2023 की ओर से राज्य में धान के उपार्जन अनुमान 130 लाख टन के अनुसार बनने वाले परिणामी चावल की 86.5 लाख मे.टन मात्रा को घटाते हुए 61 लाख मे.टन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जूट पैकेजिंग की छठवीं आपूर्ति योजना 6 सितंबर की ओर से केन्द्रीय पूल में चावल उपार्जन के लिए आवश्यक नए जूट बारदानों की आपूर्ति मात्रा को कम करते हुए 3.56 लाख गठान के स्थान पर 2.45 लाख गठान किया गया है। मुख्यमंत्री ने 21 अगस्त को खाद्य सचिवों की बैठक में हुई चर्चा का का उल्लेख करते हुए कहा है कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार की ओर से धान खरीदी की सीमा 20 क्विंटल प्रति एकड़ किए जाने का उल्लेख करते हुए, जो कि विगत कई वर्षाे से खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 से 15 क्विंटल प्रति एकड निर्धारित थी, केन्द्रीय पूल में 86 लाख मे.टन चावल उपार्जन के लक्ष्य को यथावत रखे जाने का अनुरोध किया गया था। विगत वर्षों में धान के रकबे में हुई बढ़ोत्तरी के साथ-साथ राज्य के किसानों की ओर से उन्नत किस्म के बीजों के उपयोग और बेहतर उर्वरक प्रबंधन के दृष्टिगत उत्पादकता में वृद्धि हुई है। विशेषतः मध्य छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्रों में, जिसके चलते किसानों समूहों की ओर से की गई मांग के आधार पर राज्य में धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ को बढ़ाते हुए राज्य शासन की ओर से अधिकतम 20 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। राज्य के कृषि विभाग की ओर से प्रथम अग्रिम अनुमान के आधार पर राज्य में बोए गए धान के रकबे 36 लाख हेक्टेयर में 136.5 लाख टन धान उत्पादन का अनुमान लगाया गया है। राज्य के कुछ एक स्थानों को छोड़कर मानसून की स्थिति धान के फसल के अनुरूप है। राज्य के सिंचित रकबे में कुछ स्थानों पर पानी की कमी के चलते नहरों के माध्यम से सिंचाई का प्रबंध भी किया गया है। उपरोक्त व्यवस्था के दृष्टिगत राज्य में धान का उत्पादन अग्रिम अनुमान से अधिक होना अवश्यम्भावी है।
  • छत्तीसगढ़ में BJP की परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से, शाह 12 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी
    जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले से 12 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन कर भाजपा के नेता चुनावी शंखनाद करेंगे। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में ही शाह आम सभा को भी संबोधित करेंगे। जिसमें करीब 70 से 80 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा दो चरणों में होगी। इसके लिए भाटापारा के MLA शिवरतन शर्मा और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को संयोजक बनाया गया है। ये दोनों नेता दंतेवाड़ा में ही हैं। इनके साथ पूर्व मंत्री केदार कश्यप, बस्तर प्रभारी संतोष पांडेय भी मौजूद हैं। बुधवार को भाजपा कार्यालय में संगठन की बैठक लेकर यात्रा को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। भाजपा के दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में शाह आम सभा को संबोधित करेंगे। मंच कितना बड़ा होगा। डोम कहां से कहां तक होगा। बैठक गैलरी कैसी होगी। मैदान पहुंचकर इसकी तैयारी अब शुरू कर दी गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रायपुर में प्रेसवार्ता लेकर बताया था कि पहले चरण की यह यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक निकलेगी। करीब 1728 किमी की यह यात्रा 16 दिन में पूरी की जाएगी। इसमें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे। 16 सितंबर से शुरू होगा दूसरा चरण भाजपा की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 16 सितंबर जशपुर से शुरू होगा। इसमें BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। दूसरे चरण की यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। दूसरी परिवर्तन यात्रा 12 दिनों में 1261 किमी का सफर तय करेगी। 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। दूसरे चरण में 39 आम सभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे। 28 को होगा समापन, प्रधानमंत्री होंगे शामिल प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि, इन दोनों यात्रा का समापन 28 सितंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों यात्रा करीब 2989 किमी की होगी। अलग-अलग जगह पर भाजपा के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे।