Top Story
  • दंतेवाड़ा ब्रेकिंग-,दो जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार।रेवाली बघेलपारा और जबेली पटेलपारा से सीआरपीएफ जिला बल की कार्यवाही
    दंतेवाड़ा ब्रेकिंग-,दो जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार।रेवाली बघेलपारा और जबेली पटेलपारा से सीआरपीएफ जिला बल ने मुखबीर की सूचना पर घेरा बंदी कर किया गिरफ्तार।गिरफ्तार माओवादी सदस्य मुया नुप्पो और माड़वी हूंगा पर सड़क निर्माण में लगे टिप्पर और मिक्सर मशीन की आगजनी ,रोड खोदने,संत्री ड्यूटी करने,बैनर पोस्टर लगाने,मीटिंग बुलाने,जैसे अन्य कई मामलों में थे शामिल।दोनो नक्सली काफी लंबे समय से अरनपुर थाना क्षेत्र में थे सक्रिय। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनिनाम साहेब के कटोरा तालाब स्थित मकान में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह

    कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनिनाम साहेब के कटोरा तालाब स्थित मकान में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह -- संकल्प फॉर समर्थन अभियान के तहत अमित शाह करेंगे मुलाक़ात - उल्लेखनीय है की अमित शाह अटल विकास यात्रा का शुभारम्भ करने रायपुर पहुंचे हैं - 

  • वनवासियों पर वन अधिनियम 1927 के तहत दर्ज लगभग 20 हजार प्रकरण समाप्त करने का केबिनेट की बैठक में  निर्णय

     मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इसके पहले 30 जून 2004 की स्थिति में वन अधिनियम के तहत दर्ज इस प्रकार के दो लाख 57 हजार 226 प्रकरणों को भी अपलेखित (समाप्त) कर दिया था। इन प्रकरणों को समाप्त करने का निर्णय मंत्रिपरिषद की 14 अक्टूबर 2005 की बैठक में लिया गया था। इनमें 12 करोड़ 91 लाख रूपए की राशि का अपलेखन करते हुए वन अपराध के प्रकरणों को जनहित में समाप्त कर दिया गया था। इनमें से कई प्रकरण 50 वर्ष से भी पुराने थे। उस समय राज्य सरकार के इस फैसले से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के एक लाख 06 हजार 630 लोग लाभान्वित हुए थे। आज लिए गए निर्णय से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें के लगभग 12 हजार लोगों को लाभ मिलने की संभावना है।   

    लविंदरपाल की रिपोर्ट 

  • सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक - मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को दी जानकारी -
    मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कैबिनेट की बैठक से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए जानकारी दी - मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि किसानो के धान की खरीदी 1 नवंबर से की जाएगी - किसानो के खाते में बोनस और भुगतान एक साथ दिया जायेगा, 24 सौ करोड़ की राशि की जरुरत पडेगी, अनुपूरक बजट के लिए विधानसभा का सत्र 11-12 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाया जायेगा, किसानो के लिए बड़ा फैसला, धान बोनस के लिए सीएम का बडा फैसला, धान खरीदने के लिए राशि इस बार 2050-2070 करोड़ रूपये की धान खरीदी की जायेगी, लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • *चुनावी राशि के जुगाड़ के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 11 - 12 सितंबर को - कैबिनेट की बैठक में किया गया फैसला -*
    चुनाव नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपनी चौथी पारी को सुनिश्चित करने के लिए लगातार नए नए फॉर्मूलों पर ध्यान दे रहे हैं - कुछ दिनों पहले ही उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में प्रेशर कुकर बांटने की घोषणा की अब किसानों को चुनाव पूर्व बोनस बांटने के लिए अनुपूरक बजट पारित करवाने विधानसभा का विशेष सत्र बुलवाया है - उल्लेखनीय है कि बिना विधानसभा में पास कराएं बड़ी राशि खर्च करना मुश्किल था - अब ऐसे में इस अनुपूरक बजट सत्र में और क्या-क्या पास करवाया जाएगा यह विधानसभा सत्र के समय ही पता लगेगा, बहरहाल यह सत्र हंगामेदार होना निश्चित है, विपक्ष अपना पूरा दमखम दिखाएगा परंतु होगा वही जो शासन, मुख्यमंत्री या भारतीय जनता पार्टी चाहेगी - लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • ऊर्दू अकादमी के रथ को हरी झंडी दिखाई मुख्यमंत्री रमन सिंह ने -
    मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश में उर्दू को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उर्दू अकादमी द्वारा मंगवाए गए रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया - इस अवसर पर सीएम हाउस में उर्दू अकादमी के अध्यक्ष अकरम कुरैशी , जकी अहमद, फुग्गा भाई, सलीम राज, सहित प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे - प्रदेश में उर्दू के प्रचार प्रसार के एवं मुस्लिम समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा एक प्रचार वाहन पूना से मंगवाया गया है - पूना से आये सईद अहमद प्रदेश के 12 जिलों में उर्दू की जानकारी से संबंधित लोगो को अवगत करवाएंगे - लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • डॉक्टर की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत .......
    रायपुर -- राजधानी के यशोदा चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल्स की बड़ी लापरवाही. ढाई साल के बच्चे अंशु गुप्ता को डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन के ज्यादा डोज देने कारण हुई मौत. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा. देवेंद्र नगर में है यशोदा अस्पताल. गुढ़ियारी का रहने वाला है बच्चा.परिजनों के मुताबिक अंशु गुप्ता को बुखार आने की वजह से रात 10 बजे अस्पताल में कराया गया था भर्ती. उस समय अस्पताल में नही था कोई डॉक्टर.वार्डनों द्वारा बच्चे को दी गयी दवाई. उसके बाद हरीश बाघ नाम का डॉक्टर आया अस्पताल. दवाई देने के बाद बच्चा हो गया था नार्मल. रात एक बजे के बाद हरीश बाघ नाम के डॉक्टर ने बच्चे को लगा दिया 5 से 6 इंजेक्शन. जिसके बाद रात 3 बजे बच्चे की हुई मौत।मासूम की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया,डॉक्टरों के द्वारा मौत का सही कारण नही बताने के वजह से परिजनों का हंगामा किया जिसके बाद देवेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई है और हालात को काबू किया गया।
  • दंतेवाड़ा ब्रेकिंग-दो जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
    दंतेवाड़ा ब्रेकिंग-दो जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार बामन मंडावी 27 वर्ष और भीमा कवासी 40 वर्ष को बड़ेगुडरा के पटेलपारा से घेरा बंदी कर सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने पकड़ा।फायरिंग,आगजनी, माओवादियों के लिए संत्री ड्यूटी, रोड खोदने जैसे अन्य कई मामलों में थे शामिल। दोनो नक्सली सदस्य काफी लंबे समय से में थे सक्रिय। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  • प्रशासनिक सेवाओं के बाद राजनैतिक सेवाओं को भी संभालेंगे अधिकारी - दोनो प्रमुख दलों में अधिकारियों को जोड़ने की होड़ शुरू -
    । पूर्व IAS सरजियस मिंज कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। आज दोपहर बाद सरजियस मिंज ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश किया। सरजियस 1978 बैच के IAS अफसर हैं। कई जिलों के कलेक्टर और राजपुर कमिश्नर रह चुके सरजियस मिंज को राज्य सरकार ने रिटायरमेंट के बाद मुख्य सूचना आयुक्त बनाया था। सरजियस मिंज की पारिवारिक पृष्ठभूमि जशपुर जिले की है, वे कुनकुरी क्षेत्र से आते हैं। सरजियस मिंज के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है, वे राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए और सेवानिवृत्ति के बाद राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त भी रहे। सरजियस मिंज का कांग्रेस किस तरह उपयोग करेगी यह अभी स्पष्ट नहीं है, संकेत है कि अजजा और मिशन प्रभावित इलाक़ों में सरजियस मिंज का कांग्रेस उपयोग कर सकती है। इससे पहले कल ही पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी ने भी कांग्रेस में प्रवेश किया था। वे जांजगीर, कोरबा और धमतरी के कलेक्टर रह चुके हैं। माना जा रहा है कि त्यागी कटघोरा या कोरबा से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस कोरबा के उत्तर भारतीय वोटरों को रिझाने के लिए आरपीएस त्यागी का इस्तेमाल कर सकती है। लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • इंदौर जेल में खूनी संघर्ष से 12 कैदी गंभीर घायल
    इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष होने से 12 कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए - जेल प्रशासन कुछ भी जानकारी देने बाख रहा है , जबकि जिले के यशवंत राव हॉस्पिटल में घायल कैदियों का इलाज चल रहा है ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कल ही रायपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त ने जिलों की जांच करने की बात कही है -
  • जेलों की आकस्मिक जांच की जाएगी :  चुनाव आयोग
    चुनाव आयोग का कहना है कि जेल में औचक निरीक्षण करवाये जाएंगे ताकि जेल के अंदर से क्रिमनल्स फोन से चुनाव को प्रभावित न कर सके - पर यहां सवाल यह उठता है कि चुनाव आयुक्त के आदेशों का पालन होगा भी या नही - गौरतलब है कि जिला कलेक्टरों या मजिस्ट्रेटों द्वारा किये गए आकस्मिक निरिक्षणो के दौरान हर बार जिलों में अनेकों मोबाइल फोन और भारी मात्रा में सिम कार्ड मिलते हैं - मोबाइल और सिम कार्ड्स के लिए कभी भी किसी भी जेल अधिकारी पर कानूनी कार्यवाही नही की जाती - तब चुनाव आयुक्त के आदेशों का पूरी तरह पालन हो पायेगा इसमें संदेह है !
  • दिल्ली विधायक अल्का लांबा के जरिये आप की युवाओ को साधने की कोशिश
    रायपुर:-आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर कोई कसर नही छोड़ना चाहती लिहाज़ा युवा वोटरों को लुभाने राजधानी रायपुर में युवा संवाद कार्यक्रम कर रही है। जिसके लिए विशेष रूप से दिल्ली विधायक अल्का लांबा को आमंत्रित किया गया है इस कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं को अल्का लांबा से सीधे संवाद का अवसर दिया जा रहा है