Top Story
  • कर्नाटक  में जीत :  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दी बधाई
    कांग्रेस नेताओं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सम्मानित किया 
    क्योंकि कांग्रेस ने #कर्नाटकपोल में जीत दर्ज की
  •  *मानवता के विरुद्ध अपराध का मुक़दमा भी दर्ज होना चाहिए भूपेश बघेल पर : भाजपा*
    *मानवता के विरुद्ध अपराध का मुक़दमा भी दर्ज होना चाहिए भूपेश बघेल पर भाजपा* *छत्तीसगढ़ महतारी के माथे पर कलंक, एक बदनुमा दाग साबित हो रहे हैं भूपेश* *मुंह से निवाला, सर से छत, पीने का पानी, इलाज सब छीन लिया कांग्रेस ने। कोयला, सीमेंट, आयरन, ज़मीन, रेत सब* *खा* *गयी। विश्वासघात किया है, ‘हाथ’ रंगे हैं इसके छत्तीसगढ़ियों के भरोसे के खून से।* रायपुर। सांसद सुनील सोनी ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले साढ़े 4 वर्ष में किए तमाम घोटालों से छत्तीसगढ़ शर्मिंदा है ही, लेकिन इनमें से कुछ घोटाले तो ऐसे हैं जो मानवता के विरुद्ध अपराध की श्रेणी में आता है। शराब घोटाले का एक अंश 2 हजार करोड़ का घोटाला तो अब साक्ष्यों के साथ समाने आ गया है। ईडी ने कोयला आदि घोटाले में भी सैकड़ों करोड़ की राशि अभी तक जब्त भी की है, लेकिन भूपेश बघेल द्वारा किए 5 हज़ार करोड़ के चावल घोटाले तो मानवता को शर्मिंदा कर रहे हैं। इसमें 68 हज़ार टन चावल का घोटाला तो सदन में भी स्वीकार किया हुआ कांग्रेस ने। केंद्रीय खाद्य विभाग की एक टीम छत्तीसगढ़ के चावल घोटाले की जांच करने प्रदेश में आयी है। भाजपा कोरोना काल से ही लगातार भूपेश सरकार द्वारा किए श्चावल घोटालेश् को आपके माध्यम से भी जनता के बीच ले जाती रही है। लगातार इसे लेकर आंदोलन भी किए गए। जापान आदि दिए गए। राशन दुकानों पर पर्चे चिपकाए। कोरोना संकट में भी वर्चुअल रैली और धरना आदि दिए गए। फिर भी कांग्रेस को उससे कोई फर्क नहीं पड़ा। वह घोटाले करती रही। भाजपा सरकार के समय जिस ‘पीडीएस सिस्टम‘ का यश दुनिया भर में था। पहली बार डा. रमन सिंह जी की सरकार ने 35 किलो चावल योजना ला कर छत्तीसगढ़ को पूर्ववर्ती कांग्रेसी शासन के अत्याचार और भूख-शोषण से मुक्त किया था, जिसकी तारीफ़ संयुक्त राष्ट्र संघ तक ने की थी, कांग्रेस सरकार ने उसे भी कलंकित कर दिया है। इस पीडीएस में भी सैकड़ों करोड़ से अधिक का घोटाला पकड़ा गया है। इसे कांग्रेस को अब स्वीकार भी करना पड़ा है। हालांकि कुल चावल घोटाला इससे काफ़ी बड़ा है। यह अब तक का सबसे बड़ा पीडीएस घोटाला है। विधानसभा में इसे लेकर जब आंकड़े पेश किए गए तो खाद्य विभाग के डेटाबेस में 1.65 लाख मीट्रिक टन चावल जबकि जिले के डेटाबेस में 96 हजार मीट्रिक टन चावल अंकित है। कांग्रेस सरकार यह नहीं बता पायी कि शेष 69 हजार मीट्रिक टन चावल कहां गया, किसने खा लिया। अरबों रुपए का यह चावल कांग्रेस के किस चुनाव में एटीएम बन गया, यह बताना चाहिए। न केवल प्रदेश के चावल में हेराफेरी की गयी है बल्कि केंद्र द्वारा आवंटित चावल को भी कांग्रेसी खा गए। जैसा कि हम जानते हैं कि कोरोना संकट के समय मोदी जी ने ‘भारत का एक भी व्यक्ति भूखा न सोए’ इस आह्वान के साथ ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न’ योजना शुरू किया था। यह योजना महज कुछ महीनों के लिए शुरू की गयी थी लेकिन बाद में संवेदनशील प्रधानमंत्री जी इसे लगातार बढ़ाते रहे हैं। अभी भी यह योजना दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ायी गयी है। विश्व की सबसे बड़ी इस खाद्य योजना के तहत 81.35 करोड़ लोगों को पर्याप्त चावल या गेहूँ देने का प्रावधान है। इस में भी घोटाला कर शुरुआती आकलन के अनुसार 5 हज़ार करोड़ का लाखों टन चावल खा गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2020 से ही भाजपा लगातार इस मामले को उठाती रही है। पार्टी ने लगातार इस बेईमान भूपेश सरकार को जगाने के लिए, उसे सावधान करने के लिए इस मुद्दे को उठाती रही। कोरोना काल में भी लगातार वर्चुअल रैली और धरना आदि के माध्यम से भी बात पहुँचाती रही, राशन दुकानों पर भी समूचे प्रदेश में भाजपा ने आंदोलन किए, पर्चे चिपकाए समूचे प्रदेश में एसडीएम को जापान दिए गए लेकिन सत्ता के अहंकार और पैसे की अदम्य भूख के कारण भूपेश बघेल के कान पर जू नहीं रेंगी। वे लगातार न केवल भाजपा का मजाक उड़ाते रहे लेकिन इसे रोकना मुनासिब नहीं समझा। अंततः भाजपा ने प्रदेश में सुनवाई नहीं होते देख केंद्रीय खाद्य विभाग समेत अन्य एजेंसियों में शिकायत की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव, सांसद सुनील सोनी ने इस विषय को लोकसभा में उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी ने केंद्रीय खाद्य मंत्री श्री पीयूष गोयल को भी पत्र लिखा। लगातार भाजपा नेताओं ने मंत्री जी से मिल कर भी जांच करने का निवेदन किया था। अब खाद्य मंत्रालय की टीम इस घोटाले की परतें खोलने प्रदेश में आयी है। वास्तव में छत्तीसगढ़ महतारी के माथे पर कलंक, एक बदनुमा दाग साबित हो रहे हैं भूपेश, आज समूचे देश-दुनिया में केवल छतीसगढ़ के लूट की चर्चा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र से हर महीने छत्तीसगढ़ को 1 लाख 385 टन अतिरिक्त आवंटन किया जा रहा है। प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल प्रति महीने के हिसाब से इससे 2 करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने यह लाभ मिलना था। लेकिन इसमें से मुश्किल से एक तिहाई लोगों तक यह लाभ पहुंच रहा है। करीब 1.5 करोड़ गरीबों के मुंह से निवाला छीना है कांग्रेस सरकार ने विधनासभा में तात्कालीन नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, विधायक श्री शिवरतन शर्मा, पूर्व खाद्य मंत्री श्री पुन्नुलाल मोहले समेत भाजपा विधायकों के सवाल के जवाब में शासन ने स्वीकार किया था है कि प्रति माह लाख 385 टन अतिरिक्त चावल केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ को आवंटित किया जा रहा है। प्रदेश में प्राथमिकता समूह के राशन कार्ड पर मई 2021 से अब तक 5 किलो प्रति सदस्य के मुताबिक मिले चावल का अधिकांश हिस्सा जरूरतमंद हितग्राहियों तक कांग्रेससरकार ने नहीं पहुंचाया हैं, इस आवंटन का अधिकांश चावल कांग्रेस खा गयी है। केंद्र सरकार द्वारा जहां प्रति व्यक्ति प्रति महीने 5 किलो चावल राज्य को दिया गया, परंतु सरकार ने ऐसे राशन कार्डधारी जिनके परिवार में 1, 2 और 3 सदस्य तक हैं, उनको यह अतिरिक्त चावल नहीं दिया। यहां तक कि शासन के एक मंत्री ने इस बड़ी गड़बड़ी को स्वीकार भी किया था, लेकिन ऐसे घोटाले जारी हैं। औसतन एक राशन कार्ड पर तीन से चार सदस्य होते हैं, जिसमें 1, 2 और 3 सदस्यों तक वाले राशनकार्ड पर यह लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस मान से अगर एक मोटा अनुमान लगाया जाय तो लगभग दो तिहाई लोगों के हिस्से का चावल गबन कर लिया जा रहा है। इससे पहले कोरोना काल में राज्य शासन ने पंचायतों को दिए एक-एक क्विंटल चावल की कीमत 32 सौ रुपये प्रति क्विंटल वसूल किया था जबकि कांग्रेस उसे मुफ्त देने की बात कर रही थी। अतः चावल का सरकारी रेट 32 रुपया किलो के मान से मोटे तौर पर यह घोटाला 5000 करोड़ से अधिक का है। भाजपा यह मांग करती है कि:- ऽ तमाम ऐसे घोटाले के जिम्मेदार भूपेश बघेल इस्तीफा दें। ऽ केंद्र द्वारा आवंटित अतिरिक्त चावल जो नहीं दिए गए उसका नगद भुगतान हो । ऽ गरीबों का निवाला छीनने वाले इस घोटाले के लिए कांग्रेस प्रदेश की जनता से माफी मांगे। ऽ इस घोटाले की भी उच्च स्तरीय जांच हो दोषियों को कड़ी सजा मिले। ऽ इस घोटाले में लिप्त लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री संदीप शर्मा, श्री केदार नाथ गुप्ता, पूर्व विधायक नंदे साहू, किशोर महानंद मौजूद रहें।
  • शराब निर्माता कंपनियों के विरूद्ध एसीबी, ईओडब्लू से शिकायत

    शराब निर्माता कंपनियों भाटिया ग्रुप, केडिया ग्रुप, वेलकम ग्रुप के विरूद्ध टैक्स चोरी एवं अवैध शराब निर्माण विक्रय  के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये।

     

    कांग्रेस ने शराब निर्माताओं के खिलाफ  ईओडब्लू में की शिकायत


    रायपुर/11 मई 2023।  कांग्रेस नेताओं ने तथाकथित शराब घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शराब निर्माता कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण एसीबी ईओडब्लू से उक्त कंपनियों के विरूद्ध जांच कार्यवाही हेतु राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत किया।
    कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर द्वारा की गयी शिकायत में कहा गया कि दिनांक 07.05.2023 को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति तथा सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ईडी के रिमांड नोट के अध्ययन से यह स्पष्ट दिख रहा है, कि प्रर्वतन निदेशालय द्वारा शराब करोबारियों को बचाते हुये, उनके बयानों के आधार पर दूषित कार्यवाही करते हुये अन्य निर्दोष लोगो को फंसाया जा रहा है। यदि प्रवर्तन निदेशालय को ऐसा लगता है, कि शराब का अवैध विक्रय किया गया है, टैक्स की चोरी की गयी है तो फिर ऐसे शराब निर्माता कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। ईडी द्वारा निष्पक्ष होकर जांच नहीं की जा रही है, तथा दूषित कार्यवाही की जा रही है।
    अतः आपसे निवेदन है कि शराब निर्माता कंपनियों भाटिया ग्रुप, केडिया ग्रुप, वेलकम ग्रुप के विरूद्ध टैक्स चोरी एवं अवैध शराब निर्माण विक्रय एवं अन्य अनियमितताओं की जांच करते हुये, उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये।
    प्रतिनिधीमंडल में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, नितिन भंसाली, मणी वैष्णव, सुजीत घिदौड़े, कमलनयन पटेल शामिल थे।

  • ईडी की बड़ी कार्रवाई  :अधिकारियों एवं विधायकों की संपत्ति की कुर्क

    आईएएस अफसर और कांग्रेस के विधायकों की संपत्ति कुर्क - 90 अचल संपत्ति भी शामिल

    छत्तीसगढ़ में ईडी ने कोयला घोटाले में की बड़ी कार्रवाई

     

    छत्तीसगढ़ में ईडी ने कोयला घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. आईएएस अफसर और कांग्रेस के विधायकों की संपत्ति कुर्क किया. इसमें ईडी ने लक्जरी कार, आभूषण और 51 करोड़ रुपए की नगदी कुर्क किया है.

     

     

    Total attachment in this case has reached Rs 221.5 Crore approx. pic.twitter.com/RVSNgchHHH

    — ED (@dir_ed) May 9, 2023

     

     

     

    ईडी की तरफ से बताया गया है कि इसमें 90 अचल संपत्ति भी शामिल है | ईडी ने आईएएस रानू साहू , कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव और विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और अन्य लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है | ईडी ने राज्य में कोयला लेवी वसूली घोटाले में पर बड़ी कार्रवाई की है | कोयला घोटाले में ईडी की बड़ी कर्रवाई दरअसल मंगलवार को ईडी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ये जानकारी दी है. ईडी ने संपत्ति कुर्क मामले में कुछ तस्वीर भी जारी किया है. इसमें सोने ज्वैलरी, जमीन, बिल्डिंग और लक्जरी कार की तस्वीर जारी की है | इसके बाद राज्य में एक बार फिर कोयला घोटाले मामले में चर्चा तेज हो गई है, छत्तीसगढ़ में पिछले साल 11 अक्टूबर को ईडी ने दस्तक दी थी. इस दौरान तत्कालीन रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में ईडी ने दबिश दी थी. इसके अलावा कांग्रेस के कई नेताओं और कोयला कारोबारी के यहां ईडी ने रेड किया था| CG 24 News

  • नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं प्रचार मंत्री हैं  : भूपेश बघेल

     प्रधानमंत्री जी 'प्रचार मंत्री' बन गए हैं।

    आज जिस प्रकार से नार्थ ईस्ट जल रहा है, सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, उनके लिए PM के पास एक शब्द नहीं है।

    प्रधानमंत्री प्रचार भी सिर्फ अपना ही कर रहे हैं और उसी आधार पर वोट मांग रहे हैं।

     

     

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचार मंत्री बताया उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में लीन है | हिमंत सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई नहीं, कर्नाटक में बोले CM भूपेश बघेल बेंगलुरू में पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है, ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगा. सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला कर्नाटक चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को बेंगलुरू में मेगा रोड शो हुआ. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी प्रचार के लिए बेंगलुरू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी को प्रचारमंत्री बताया. इसके अलावा उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी निशाने पर लिया. भूपेश बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन गए हैं, नॉर्थ ईस्ट जल रहा है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन PM कुछ नहीं बोल रहे. वे कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे इसपर कोई चर्चा नहीं कर रहे है, बस अपना प्रचार कर रहे हैं, वोट मांग रहे हैं.

  • *आटा दूध दही पनीर पर जीएसटी वसूलने वाली रेलवे में वृद्ध जनों को छूट खत्म करने वाली भाजपा को फ़िल्म टेक्स फ्री चाहिये*

    *केरला फाइल्स फ़िल्म टेक्स फ्री करने की मांग जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश -कांग्रेस*

    *आटा दूध दही पनीर पर जीएसटी वसूलने वाली रेलवे में वृद्ध जनों को छूट खत्म करने वाली भाजपा को फ़िल्म टेक्स फ्री चाहिये*

    रायपुर 7 मई 2023/ भाजपा द्वारा केरला फाइल्स फ़िल्म को टैक्स फ्री किये जाने की मांग जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने की भाजपाई साजिश है।कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दूध दही पनीर आटा जैसी मूलभूत सामग्रियो पर जीएसटी वसुलने वाली भाजपा किस नैतिकता से एक फ़िल्म को टैक्स फ्री करने के लिए परेशान हुए जा रही है।क्या देश मे मंहगाई और गरीबी से जूझ रही जनता के सारे समस्याओं का हल इसी एक पिक्चर के टेक्स फ्री करने से हो जाएगा ? मोदी सरकार पूर्ववर्ती सरकारों की अपेक्षा पेट्रोल डीजल पर 10 गुना एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है इसको कम करने के लिए भाजपा क्यो आवाज नहीं उठा रही है। भाजपा देश भर में भ्रामक और कृत्रिम मुद्दे खड़ा करके मोदी सरकार की नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश में लगी है । कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रेलवे में बुजुर्ग यात्रियों को मिलने वाली विशेष टेक्स में छूट को भाजपा की मोदी सरकार ने खत्म कर दिया ।आजादी के बाद से ही रेलवे में विकलांग यात्रियों को किराए में विशेष छूट दिया जाता रहा है मोदी सरकार ने उसे भी खत्म कर दिया कभी किसी भाजपा नेता सांसद विधायक ने इस छूट को खत्म करने का विरोध नहीं किया ।एक फ़िल्म को ले कर भाजपाई जिस प्रकार से देश भर में हाय तौबा मचा रहे यह भाजपा के अवसरवादी और जन विरोधी चरित्र को प्रदर्शित करता है। CG 24 News - Sukhbir singhotra

  • छत्तीसगढ़ में बजरंग दल के खिलाफ जुर्म दर्ज
    कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध का मामला छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बजरंग दल के 8 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है, धमतरी जिले के राजीव भवन में बजरंग दल के लोगों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के खिलाफ शहर जिला अध्यक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और 8 बजरंगियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई | Information contents (प्रथम सूचना तथ्य ) मैं ब्लाक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर में अध्यक्ष पद पर हूं। थाना सिटी कोतवाली धमतरी में एक लिखित आवेदन पेश कर रहा हूँ। प्रस्तुत शिकायत आवेदन का अवलोकन किया कि आज दिनांक 03.05.2023 को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री शरद लोहाना के द्वारा अपने लेटर पेड में एक शिकायत दिया है जिसमें आज दिनांक 03.05.2023 को समय दोपहर 02.00 से 02.30 बजे के बीच विश्व हिन्दू परिसद एवं बजरंग दल के कार्याकर्ता रामचन्द्र देवांगन, पियुष पारख, प्रिंस जैन, डाकेश्वर साहू, सरोज देवांगन, गौरव गेन्द्रे, मोन्टू साहू, धनजय व कुछ अन्य लोग जिला कांग्रेस 2 N.C.R.B (एन.सी.आर.बी) I.I.F.1 (एकीकृत जाँच फार्म -) कार्यालय राजीव भवन धमतरी में घुसकर तोडफोड करते हुए गाली गलौज किया गया है। जो उक्त व्यक्तियों का कृत्य धारा 147,452, 427 भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया शिकायत आवेदन नकल जैल है-जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) कार्यालय राजीव भवन धमतरी फोन, 94252- 14985 Email: [email protected] क्रमांक 5.35 दिनांक 03/05/22023 प्रति श्रीमान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) विषय:- जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन धमतरी में तोड़-फोड़ करने वाले विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकार्ता रामचन्द्र देवांगन, पियुष पारख, प्रिंस जैन, डाकेश्वर साहू सरोज देवांगन, गौरव गेन्दे, मोन्टू साहू, धनजय व कुछ अन्य व्यक्तियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने बाबत्। महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि हमारा देश एक लोकतांत्रित देश है जहां किसी भी व्यक्ति और संस्था को अपना-अपना विरोध दर्ज कराने का अधिकार है, धमतरी जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए स्थान भी चिन्हांकित भी किया गया है, परंतु विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल धमतरी के द्वारा किसी अज्ञात मुद्दे को लेकर दिनांक 03 मई 2023 को समय दोपरह 02.00 बजे से दोपहर 02.30 बजे के बीच जिस प्रकार जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन धमतरी में घुसकर तोड़-फोड़ करते हुए गाली गलौच किया गया यह एक गुदागर्दी की श्रेणी में आता है, इस प्रकार के लोग समाज में जहर घोलने और शहर के शांतप्रिय महौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है अत. विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकार्ता रामचन्द्र देवांगन, पियुष पारख, प्रिंस जैन, डाकेश्वर साहू, सरोज देवांगन, गौरव गेन्दे मोन्टू साहू, धनंजय व कुछ अन्य व्यक्तियों के ऊपर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे। सादर अभिवादन सहित........ संलग्र:- राजीव भवन धमतरी में तोड़-फोड़ की विडियो फुटेज प्रतिलीपी :- 1. माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छ.ग. शासन 2. माननीय श्री मोहन मरकाम जी अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी 3. माननीय श्री रामगोपाल अग्रवाल जी कोषाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी निवास मणी नगर गुजराती कालोनी, धमतरी - 493773, मो. 7999936711 अंग्रेजी में अस्पष्ट हस्ताक्षर शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी (छ.ग.)
  • नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी - ऐला मत छोड़ो संगवारी : नंदकुमार साय  का पहला बयान
    *कांग्रेस में शामिल होने के बाद आदिवासी नेता नंदकुमार साय का पहला उद्बोधन* संबोधन में राज्य सरकार के कार्यों की करी सराहना,,, भारत जीता जागता राष्ट्र पुरुष है, भारत राष्ट्र के विचारो में मैं अटल जी, लाल कृष्ण आडवानी को फॉलो करता था पर आज वो पार्टी उस रूप में नही है, केंद्र में सरकार जरूर है पर परिस्थितियां बदली हुई दिखती है। कांग्रेस के कार्यों को मेने वाच किया है, जो कस्बे थे आज गांव बन गए, *सरकार की सराहना करते हुए कहा, कि नरवा गरवा घुरवा बाड़ी एला मत छोड़बे संगवारी* बड़ी योजना है, पहले नारे लगते थे आज उसका स्लोगन कांग्रेस सरकार ने दिया है। सनातन चित्रों को नया स्वरूप कांग्रेस दे रही, राम वन गमन पथ की शुरुआत बेहतर कार्य है, सनातन पथ की ओर हम और आगे बढ़ेंगे आदिवासी जनजातियों को कैसे उठाया जाए, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र समाज को समाज में कैसे मिलाया जाए, इसकी कोशिश सरकार कर रही। *भाजपा का स्वरूप आज बचा नही,* *बीजेपी में राजनीतिक दर्द को बयां करते हुए कहा,* आज किसी दायित्व में मुझे नहीं रखा गया, पार्टी के गतिविधियों में कार्यों में शामिल नहीं किया जाता था, *जनहित के कार्यों को करने के लिए समर्थ और समर्पित दल का चयन किया* इनके नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है। सीएम बघेल का धन्यवाद करतें हुए कहा, ऐसे समय में मुझे शामिल किया गया, सभी मिलकर कार्य करेंगे।
  • स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी.

    जुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ भरोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी.

  • श्रमिक दिवस या जन्मदिन उत्सव है 1 मई

    1 मई श्रमिक दिवस पर​ राजधानी में उत्सव जैसा माहौल 

    7 बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल  तथा महापौर एजाज ढेबर का जन्मदिन

    sukhbir singhotra

    श्रमिक दिवस 1 मई के दिन यूं तो बड़े शासकीय आयोजन होते हैं मुख्यमंत्री स्वयं श्रमिकों के आयोजनों में जाते हैं, उनके लिए अनेक घोषणाएं करते हैं, उन्हें सम्मानित करते हैं | परंतु छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 मई श्रमिक दिवस कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाता है | राजधानी रायपुर के 2 बड़े जनप्रतिनिधि इस दिन अपना जन्मदिन मनाते हैं और पूरी राजधानी में उत्सव जैसा माहौल बन जाता है मानो पूरी राजधानी के लोग इस आयोजन में शामिल होने वाले हैं | राजधानी के इन दोनों बड़े नेताओं के जन्मदिन के अवसर पर पूरी राजधानी के चौक - चौराहे, बिजली के खंभे, यूनीपोल, बड़े होर्डिंग सभी जगह इनके जन्मदिन के फ्लेक्स - बोर्ड नजर आते हैं, कोई ऐसी जगह नहीं बचती जहां इन दोनों बड़े नेताओं के जन्मदिन का प्रचार प्रसार ना हो | इन दोनों बड़े नेताओं के बीच जन्मदिन मनाने को लेकर एक प्रकार से प्रतिद्वंदिता नजर आती है, और वैसे भी इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके कारण कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच अपना प्रभाव दिखाना भी जरूरी नजर आ रहा है | इनमें से एक नेता 7 बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री है और दूसरे नेता भी बरसों से अपनी लकीर को लगातार बड़ा करते आ रहे हैं, भविष्य में और भी बड़ी करने प्रयासरत है |

     

    हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री, लगातार सात बार के विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की जिनके जन्मदिन के अवसर पर 1 मई को उनके बंगले के सामने की सड़क जाम हो जाती है एक समय ऐसा भी आता है की यातायात विभाग को पूरी सड़क ही बंद करनी पड़ जाती है |

     

    एवं वहीं दूसरी तरफ रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर हैं जो राजधानी रायपुर के महापौर हैं जिनकी कांग्रेसमें अच्छी पकड़ है, मुख्यमंत्री के नजदीकी माने जाते हैं, इन के बंगले पर भी जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहता है भारी भीड़ के कारण उस मार्ग से आम आदमी का गुजर ना मुश्किल हो जाता है |

     

    इन दोनों बड़ी हस्तियों का 1 मई को श्रमिक दिवस के दिन जन्मदिन उत्सव होता है, हजारों - लाखों की संख्या में इनके कार्यकर्ता इनका जन्मदिन मनाने को व्याकुल रहते हैं, 30 अप्रैल रात से लेकर 1 मई की शाम तक बृजमोहन अग्रवाल एवं एजाज ढेबर के बंगलों पर मेले जैसा माहौल रहता है जो इस बात का सूचक है कि दोनों के चाहने वालों की संख्या लाखों में है , इनके जन्मदिन के अवसर पर इनके कार्यकर्ताओं के अलावा नागरिक, व्यापारी, अधिकारी, कर्मचारी एवं इनकी अपनी अपनी पार्टी समेत अन्य सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता एवं बड़े नेता विधायक मंत्री सांसद इनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचते हैं | इनके जन्मदिन के उत्सव को देखने कई लोग तो बाहर से विशेष तौर पर रायपुर पहुंचते हैं क्योंकि इन दोनों जनप्रतिनिधियों के जन्म दिन का उत्सव अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहता है | CG 24 News - Singhotra

  • छतीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले एक और जस्टिस...केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश
    बिलासपुर। CG high court judge : छतीसगढ़ हाईकोर्ट को एक और जस्टिस मिल गए हैं। केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस आशय के आदेश आज जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के तहत संजय कुमार जायसवाल को छतीसगढ़ हाईकोर्ट के नए डिशनल जज के रूप में नियुक्ति कर दी है। वर्तमान में यहां कुल 14 जस्टिस कार्यरत है।संजय कुमार जायसवाल को जस्टिस बनाने के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस व दो वरिष्ठ जजों के कॉलेजियम ने सितंबर 2022 को रिकमंडेशन भेजा था। जिसे सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सहमति देते हुए केंद्र सरकार को भेज दिया। केंद्र सरकार के आईबी व सम्बंधित विभागों ने वेरिफिकेशन के बाद सहमति के लिए राष्ट्रपति को भेजा था। राष्ट्रपति की सहमति व उनके आदेश मिलने के बाद आज केंद्र सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय के विशेष सचिव राजिंदर कश्यप ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये। जारी आदेश के तहत संजय कुमार जायसवाल को दो वर्ष के लिए अतिरिक्त जज के रूप में छतीसगढ़ हाईकोर्ट में पदस्थ किया गया है। उनकी नियुक्ति से हाईकोर्ट में अब 15 जस्टिस हो गए हैं। नए जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की नियुक्ति बेंच कोटे से हुई है। वह वर्तमान में दुर्ग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ हैं। पूर्व में वह छतीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल न्यायिक भी रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी उम्र 58 वर्ष है। जब वे 57 वर्ष के थे तब उनकी नियुक्ति की अनुशंसा की गई थी।
  • उज्जैन के अतिप्राचीन गढ़कालिका मंदिर में चोरी: दीवार फांद कर घुसे चोर, दानपेटी का ताला तोड़कर चुरा ले गए पैसे

    उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन के अति प्राचीन गढ़कालिका मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर दान में दी गई राशि चुराई है. आज सुबह उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने स्वयं मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया और चोरों को जल्द पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

    उज्जैन के प्राचीन गढ़कालिका मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात हुई है. मंदिर के पुजारी के अनुसार चोर मंदिर की दीवार कूदकर अंदर आए और मंदिर की दान पेटी से रुपए चुरा कर ले गए. कितनी राशि चोरी हुई है यह जानकारी अभी नहीं है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा और जांच की गई.

    पुलिस सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जब्त कर जांच कर रही है. आज सुबह चोरी की सूचना मिलने पर उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने स्वयं मंदिर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने इस मामले में शंका के आधार पर मंदिर में तैनात गार्ड भैरू को पूछताछ के लिए बैठाया है.