Sports News
  • गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह: स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

    राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तृति दी। स्कूली बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति को मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन सहित दर्शकों की सराहना मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रथम पुरस्कार ज्ञान गंगा इंगलिश मीडियम स्कूल को दिया गया।

    पुलिस परेड ग्राउंड में हुई सांस्कृतिक प्रस्तुति में ज्ञान गंगा इंगलिश मीडियम स्कूल के 104 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसके बोल हर घर तिरंगा था। उन्होंने इस नृत्य के माध्यम से हमारे तिरंगा के आन-बान और शान की प्रस्तुति दी। साथ ही लोंगो में तिरंगे के माध्यम से देश प्रेम की भावना को मजबूत करने और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने को आहवान किया। द्वितीय पुरस्कार मायाराम सुरजन शासकीय हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय को दिया गया। जिसमें 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसके बोल हमर सुघ्घर छत्तीसगढ़ था। उन्होंने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन के दृष्यों का मोहक चित्रण गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

    साथ ही तृतीय पुरस्कार पी.जी. उमाठे शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय को दिया गया। इस प्रस्तुति मंें 290 विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। इसके बोल बस्तरिया आदिवासी संथाली नृत्य निमों-निमों सभी ला जोहार था। उन्होंने आदिवासी संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करता हुआ नृत्य किया।

  • विराट-रोहित को नहीं, इस युवा बल्लेबाज को मिला BCCI प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड, देखें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

    BCCI Awards 2024: BCCI का सालाना अवॉर्ड फंक्शन आज यानी मंगलवार को हैदराबाद में आयोजित हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन में मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। इन खिलाड़ियों को 2019 से 2023 तक साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

    इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल को साल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। गिल ने साल 2023 में 48 मैच खेले। इस दौरान वह 6 टेस्ट, 29 वनडे और 13 टी20 मैचों का हिस्सा बने। टेस्ट में उन्होंने 1 शतक की मदद से 258 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 63.36 की औसत से 1584 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने 5 शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, टी20 में गिल ने 26.00 की औसत से 312 रन बनाए। उन्होंने पिछले साल तीनों फॉर्मेट में शतकीय पारी खेली।

    BCCI Awards 2024 इन खिलाड़ियों को भी मिला अवार्ड 

    तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को साल 2019-20 के लिए प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं, आर अश्विन (R Ashwin) साल 2020-21 के लिए BCCI प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए। साल 2021-22 के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को BCCI प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

     

     

    BCCI Awards 2024 देखें किसे मिला कौनसा अवॉर्ड

    • शुभमन गिल- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2022-23)
    • जसप्रीत बुमराह- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2021-22)
    • रविचंद्रन अश्विन- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2020-21)
    • मोहम्मद शमी- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2019-20)
    • रवि शास्त्री- सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
    • फारूख इंजीनियर- सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
    • बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- यशस्वी जायसवाल (2022-23)
    • बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- श्रेयस अय्यर (2021-22)
    • बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- अक्षर पटेल (2020-21)
    • बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू- मयंक अग्रवाल (2019-20)
    • दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड- रविचंद्रन अश्विन (टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट, 2022-23)
    • दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड- यशस्वी जायसवाल (टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, 2022-23)
    • लाला अमरनाथ अवॉर्ड (घरेलू क्रिकेट के सीमित ओवर फॉर्मेट में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)
    • बाबा अपराजित, ऋषि धवन और रियान पराग
    • लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)
    • एमबी मुरासिंह, शम्स मुलानी और सारांश जैन
    • माधवराव सिंधिया अवॉर्ड- रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
    • जयदेव उनादकट, शम्स मुलानी और जलज सक्सेना
    • माधवराव सिंधिया अवॉर्ड- रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
    • राहुल दलाल, सरफराज खान और मयंक अग्रवाल
  • भारतीय तीरंदाजी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष अर्जुन मुंडा - वीरेंद्र सचदेवा महासचिव

    एएआई चुनाव में अर्जुन मुंडा का पूरा पैनल चुना गया
     अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष (1), आठ (8) उपाध्यक्ष और सात (7) संयुक्त सचिवों के अपने पूरे पैनल के साथ, डीडीए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली में आयोजित एएआई की सामान्य परिषद की बैठक में 2024-2028 की अवधि के लिए भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष पद के लिए महासचिव (1), और कोषाध्यक्ष (1) को फिर से निर्विरोध चुना गया।

    शुक्रवार, 19 जनवरी 2024.

    दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  वीरेंद्र सचदेवा, जो पहले संघ के कोषाध्यक्ष थे, भारतीय तीरंदाजी संघ के नए मानद महासचिव बन गए हैं, जबकि केरल के डॉ. जोरिस पॉलोस उम्माचेरिल को नए मानद महासचिव के रूप में चुना गया है। कोषाध्यक्ष.
    उपाध्यक्ष के आठ पदों को छोड़कर सभी पदों पर बिना किसी मुकाबले के चुनाव हुए, जिनके लिए नौ उम्मीदवार थे।
    भारतीय तीरंदाजी संघ से संबद्ध पैंतीस (35) सदस्य राज्य तीरंदाजी संघों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया।
    सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के मध्यस्थता आयोग के अध्यक्ष, न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली (सेवानिवृत्त) ने एएआई चुनाव को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया। न्यायमूर्ति कोहली ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव की उपस्थिति में एएआई चुनावों के नतीजे (प्रतिलिपि संलग्न) घोषित किए, जो आईओए पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में शामिल हुए थे।
    मैं सभी सदस्य संघों के भारी जनादेश और मुझे फिर से निर्विरोध चुनकर मुझ पर जताए गए विश्वास के लिए बहुत सम्मानित और आभारी हूं।' नवनिर्वाचित अर्जुन मुंडा ने परिणाम घोषित होने के बाद कहा।
    'हमारी एक साथ यात्रा उल्लेखनीय रही है और हमने जो प्रगति की है, उसे आगे बढ़ाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है जिसे मैं निश्चित रूप से अपने अगले कार्यकाल में करने का प्रयास करूंगा। साथ मिलकर, हम विकास के नए रास्ते तलाशेंगे, विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करके अपने तीरंदाजों, कोचों और अन्य हितधारकों का समर्थन करेंगे और उच्चतम स्तर की प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक पदक और उपलब्धियां जीतने का प्रयास करेंगे।'
    नवनिर्वाचित महासचिव, वीरेंद्र सचदेवा ने भी पैनल को अपना विशाल जनादेश देने के लिए सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि एएआई सभी हितधारकों के विचारों को समायोजित करते हुए एक संयुक्त परिवार के रूप में काम करेगा। हमारे खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और मैं इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए सभी से सहयोग चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि एएआई जल्द ही अपनी विभिन्न समितियों और उप-समितियों की घोषणा करेगी जो देश में तीरंदाजी के विकास और उत्थान के लिए मिलकर काम करेंगी। CG 24 News

  • खेलों के जरिए भी युवा अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं: बृजमोहन अग्रवाल

    वरिष्ठ मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल रविवार को बूढ़ा पारा स्थित आउट डोर स्टेडियम में आयोजित जैन यूनिटी क्रिकेट लीग सीजन 3 के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 
    श्री अग्रवाल ने कहा कि, जैन यूनिटी क्रिकेट लीग एक सराहनीय पहल है। यह जैन समुदाय के युवाओं को एक मंच प्रदान करती है और उन्हें क्रिकेट के खेल में आगे बढ़ने में मदद करती है। खेल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों लाभ मिलता है। स्वस्थ्य शरीर के लिए खेल बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि, आजकल आपा -धापी के दौर में बहुतों की फिटनेस इसलिए खराब है क्योंकि लोग व्यायाम या खेलों के लिए वक्त ही नही निकाल पाते है। हमे समझना होगा की शरीर स्वस्थ है तो सब कुछ है। इसलिए व्यायाम या खेल के लिए सभी को थोड़ा वक्त निकालना चाहिए।
    उन्होंने युवाओं से खेलों में रुचि लेने और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया।
    इस अवसर पर जैन यूनिटी क्रिकेट लीग के संयोजक  अनुराग जैन समेत समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

  • 6वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के लिए बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी खिलाड़ियों का हुआ चयन

    6वीं खेलो इंडिया गेम्स 2023 का आयोजन 19 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक तमिलनाडू में किया जायेगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के जानकी कोरसा, बिन्दु तेलम एवं ज्योति कुड़ियम का छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व हेतु चयन किया गया है।

        मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के फुटबाल खिलाड़ियों के प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनके खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा है कि जानकी कोरसा, बिन्दु तेलम एवं ज्योति कुड़ियम का चयन होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।
        
        गौरतलब है कि वर्ष 2023 में गुवाहाटी असम में आयोजित हिरो जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने (बीएसए) की ज्योति यादव, फुटबाल नेशनल कोच के नेतृत्व में क्वाटर फाईनल तक का सफर किया था। इस जूनियर गर्ल्स चैम्पियनशिप में बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के 04 खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। जूनियर गर्ल्स चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल टीम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में क्वालीफाई किया है। छत्तीसगढ़ की टीम 17 जनवरी 2024 को रायपुर से तमिलनाडू के लिए रवाना होगी।

        बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के फुटबॉल खिलाड़ियों ने इससे पूर्व में भी खेलो इंडिया जनजातिय नेशनल चैम्पियनशिप (भुवनेश्वर, उड़ीसा) में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखण्ड जैसी मजबूत टीम को पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

        केन्द्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री  अनुराग ठाकुर के द्वारा भी बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रतिभा की प्रशंसा की। अतिसंवेदनशील क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को सम्पूर्ण देश में प्रदर्शन करने के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के रूप में सराहनीय संस्था स्थापित किया जाकर संचालित किया जा रहा है। फुटबॉल खेल में ज्योति यादव (एनआईएस) के द्वारा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। बीजापुर जिले के कलेक्टर  अनुराग पाण्डेय ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आगामी मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर  दिलीप उईके एवं जिला खेल अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

  • देश और समाज के निर्माण में समर्पण के साथ कार्य करे : श्री हरिचंदन

    भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आज राज्यस्तरीय अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। राजभवन में संपन्न हुए इस समारोह में राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर, एवं स्काउट-गाइड को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया। सभी को प्रमाण पत्र के साथ 10-10 हजार रूपए की राशि राज्यपाल की ओर से प्रदान की गई।

    इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री हरिचंदन ने कहा कि स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य देश की सेवा करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘‘युवा आवाज विकसित भारत ध्2047‘‘ नामक एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान को सफल बनाने में आप लोगों की महती भूमिका है। आप आगे बढ़ें और देश व समाज को आगे बढ़ाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करें।

    श्री हरिचंदन ने कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी विधा है, जो नई-नई चीजें सीखने में मदद करती है और विभिन्न परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए प्रेरित करती है। स्काउटिंग विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उच्च चरित्र मूल्यों और आदर्शों का पालन करते हुए अपना काम आसानी से करना सिखाता है। कैंपिंग, लंबी पैदल यात्रा, ट्रैकिंग, आपदा प्रबंधन, साहसिक कार्यक्रम, पर्वतारोहण, प्रकृति अध्ययन आदि कार्यक्रमों के माध्यम से युवा लड़कों और लड़कियों के समग्र विकास में योगदान देता है। प्रतिज्ञा लेने के तुरंत बाद स्काउट्स और गाइड्स को पहले अपने, फिर अपने परिवार के लिए उपयोगी होने की सीख दी जाती है और उन्हें अनुशासित और समर्पित तरीके से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

    श्री हरिचंदन ने पचमढ़ी, कुल्लू मनाली, दार्जिलिंग, गोवा, लेह-लद्दाख, जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाले साहसिक शिविरों में छत्तीसगढ़ के स्काउट गाइड की सक्रिय भागीदारी और राज्य सरकार द्वारा उन्हें लगातार सुविधा प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। राज्यपाल ने सभी स्काउट गाइड के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

    इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री तथा छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में स्वच्छता, शिक्षा और सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्य करने कहा।

    कार्यक्रम को भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  सत्यनारायण शर्मा ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष  राजेश अग्रवाल ने दिया।

    छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड और युनिसेफ के सहयोग से राज्य के 13 जिलों में ‘तरूण्य वार्ता‘ नामक कार्यक्रम के माध्यम से किशोर-किशोरियो में जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। समारोह में राज्यपाल ने इस परियोजना से संबंधित काफी टेबल बुक और वीडियों लॉन्च किया।
    समारोह में सर्वश्रेष्ठ स्काउट सर्वश्री आकाश देवांगन, तुषार कुमार, अमन कुमार देवांगन, सर्वश्रेष्ठ गाइड कुमारी आशा साहू, कुमारी छाया साहू, कुमारी प्रभा बरेठ, सर्वश्रेष्ठ रोवर नमन साहू, नीलकमल, सर्वश्रेष्ठ रेंजर कुमारी उन्नति तिवारी, कुमारी उमेश्वरी कवर, सर्वश्रेष्ठ स्काउटर  विजय कुमार यादव,  गिरीश कुमार पाढ़ी, सर्वश्रेष्ठ गाइडर श्रीमती मधुमाला कौशल और सुश्री शहिना परवीन को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया। इसी तरह स्काउटर एवं गाइडर को दीर्घ सेवा अलंकरण प्रदान किया गया साथ ही अशोक कुमार देशमुख और श्रीमती सरिता पाण्डे को मेडल ऑफ मेरिट प्रदान किया गया।

    कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव  सिद्धार्थ कोमल परदेशी, छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के राज्य आयुक्त  विनोद सेवनलाल चंद्राकर, राज्य के अन्य पदाधिकारी, यूनिसेफ के अधिकारी, विभिन्न जिलों से आये हुए स्काउट्र, गाइडर, रोवर, रेंजर एवं स्काउट-गाइड उपस्थित थे।  

  • टी20 में कप्तान रोहित और विराट की हुई वापसी, इन दिग्गज खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी

     टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेला जाना है। इस सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) 14 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने से दोनों खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

    संजू सैमसन की भी टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया था, संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा का नाम भी टीम में शामिल है जबकि इशान किशन को बाहर किया गया है।

    टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम मौजूद है, तो मध्यक्रम क्रम में विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह खेलते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा शिवम दुबे, वॉशिंटन सुन्दर और अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका निभायेंगे। स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव का नाम शामिल है, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

    इन दिग्गज खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

    हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या अब सीधे आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। ईशान किशन के स्थान पर सिलेक्टर्स ने संजू सैमसन पर भरोसा जताया है और उनकी लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी टी20 टीम से छुट्टी हो गई हैं।

    टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

    Rohit Sharma (captain), Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Tilak Verma, Rinku Singh, Jitesh Sharma (wicketkeeper), Sanju Samson (wicketkeeper), Shivam Dubey, Washington Sundar, Axar Patel, Ravi Bishnoi, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh. , Avesh Khan, Mukesh Kumar.

  • छत्तीसगढ़ के इस जिले में जल्द बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम...BCCI ने दी मंजूरी

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश का दूसरा क्रिकेट स्टेडियम बिलासपुर में बनने जा रहा है. बीसीसीआई ने इसकी मंजूरी दे दी है. BCCI ने स्टेट क्रिकेट संघ को स्टेडियम के लिए जगह तलाशने के निर्देश दे दिए है. छत्तीसगढ़ में यह BCCI का यह पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा.

    आपको बता दे, स्टेडियम निर्माण के लिए 15 से 20 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. जिसमे पवेलियन व अन्य सुविधाओं शामिल होंगी. मैदान की बाउंड्री 80 से 85 मीटर तक होगी ताकि स्टेडियम में दिलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, टी-20, वन डे और टेस्ट मैच कराए जा सके. जिलाप्रशासन ने जमीन की तलाश तेज कर दी है.

  • भारत की वनडे और T20 टीम का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दिन से खेली जाएगी सीरीज

    नई दिल्ली। वुमेंस सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी सप्ताह से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तान होंगी।

    वनडे टीम में स्नेह राणा और हरलीन देओल शामिल हैं, जबकि उनको टी20 टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह टी20 टीम में कनिका अहूजा और मिन्नू मणि को मौका मिला है। 28 दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

    कहां खेले जाएंगे मैच

    तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी और इसकी शुरुआत 28 दिसंबर 2023 से होगी। अगले दो वनडे इंटरनेशनल क्रमशः 30 दिसंबर, 2023 और 02 जनवरी, 2024 को खेले जाएंगे। इसके बाद एक्शन डीवाई पाटिल नवी मुंबई में शिफ्ट हो जाएगा। क्रमशः 05 जनवरी, 2024, 07 जनवरी, 2024 और 09 जनवरी, 2024 को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच नवी मुंबई में खेले जाएंगे।

     प्लेइंग इलेवन इंडिया वनडे

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल।

     प्लेइंग इलेवन इंडिया टी20

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मिन्नू मणि।

  • साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया का एक्शन रंग लाया : कुश्ती संघ पर सरकार की बड़ी कार्यवाही
    बृजभूषण शरण सिंह के दबदबे पर सरकार का हंटर, नए अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द, WFI ने नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को किया सस्पेंड भारतीय कुश्ती संघ के हाल ही में चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली थी और पहलवान अनीता श्योराण की हार हुई थी. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था. उन्होंने कहा था कि बृजभूषण जैसा ही कोई दूसरा अब कुश्ती संघ का अध्यक्ष बन गया है. इसके अलावा संजय सिंह के चुने जाने के बाद बजरंग पूनिया ने भी प्रधानमंत्री आवास के सामने अपना पद्मश्री रख दिया था और एक चिट्ठी भी लिखी थी. वहीं पहलवानों की मांग को देखते हुए अब सरकार ने नए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है. खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द करते हुए संजय सिंह द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी है. खेल मंत्रालय ने अगले आदेश तक किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी है | WFI को लेकर दिए गए निर्देश में कहा गया है कि ऐसा लगता है मानो पुराने पदाधिकारी ही सभी फैसले ले रहे हैं | मंत्रालय ने कुश्ती संघ के आगामी सभी कार्यकर्मों को भी रद्द किया इसके साथ ही खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के आगामी सभी कार्यकर्मों को भी रद्द कर दिया है। खेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि नए संघ ने नियमों के खिलाफ जाकर आगामी टूर्नामेंट और कार्यक्रमों का ऐलान किया था। जिसमें अंडर-15 और अंडर-20 के नेशनल नंदिनी नगर गोंडा में कराए जाने का फैसला लिया गया था। साक्षी मलिक समेत कई महिला पहलवानों ने इस पर सवाल खड़े किए थे। खेल मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि कुश्ती संघ में अब अगले आदेशों कोई भी फैसला नहीं ले सकेगा। *साक्षी मलिक ने भी उठाए थे सवाल* कुश्ती संघ के कार्यक्रमों के एलान के बाद साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा था, मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं। वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फ़ोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख़ से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नई कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फ़ैसला लिया है। गोंडा बृजभूषण का इलाक़ा है। अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी। क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं? मंत्रालय ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने 21 दिसंबर को ऐलान कर दिया कि जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं इस साल के अंत से पहले शुरू हो जाएंगी. मगर ये नियमों के खिलाफ है, क्योंकि प्रतियोगिता शुरू करने के लिए कम से कम 15 दिन के का नोटिस देना होता है, ताकि पहलवान तैयारी कर सकें. मंत्रालय ने आरोप लगाया कि नई संस्था पूरी तरह से पुराने पदाधिकारियों के कंट्रोल में दिखाई पड़ता है, जिन पर पहले ही यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. प्रेस रिलीज में आगे कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि नवनिर्वाचित संस्था खेल संहिता की पूरी तरह से अवहेलना करते हुए पूर्व पदाधिकारियों के कब्जे में है. कुश्ती महासंघ का काम पुराने पदाधिकारियों के परिसरों से चल रहा है. इसमें वे परिसर भी शामिल हैं, जहां महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न होने की बात कही गई है. वर्तमान में अदालत में भी इस मामले की सुनवाई चल रही है. वहीं खेल मंत्रालय के एक्शन पर बजरंग पूनिया ने कहा कि मुझे अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है. अगर ये फैसला लिया गया है तो बिलकुल ठीक लिया गया है. जो हमारी बहन बेटियों के साथ हो रहा है. ऐसे लोगों का सभी फेडरेशन से सफाया होना चाहिए |
  • मोहम्मद शमी सहित खेल पुरस्कारों के लिए 26 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान...देखें लिस्ट

    नई दिल्ली : खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया गया है। इन पुरस्कारों के लिए कुल 26 खिलाड़ियों के नाम शामिल किये गए है। इन खिलाड़ियों में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे। वहीं मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से दो युवा बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी को दिया जाएगा। खेल मंत्रालय ने सभी के नाम ऐलान कर दिए है।

     बता दें खिलाड़ी राष्ट्रपति द्वारा जनवरी माह में सम्मानित किए जाएंगे। पुरस्कारों के लिए नौ जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जानकारी हो कि पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को उनके उस साल के प्रदर्शन के आधार पर ये पुरस्कार दिया जाता है। खेल विभाग इन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश करती है।

    Arjun Awards: अर्जुन अवॉर्ड के लिए सभी 26 नाम

     ओजस प्रवीण देवताले : तीरंदाजी

     अदिति गोपीचंद स्वामी : तीरंदाजी

    शंकर एम : व्यायाम

     पारुल चौधरी : व्यायाम

     मोहम्मद हुसामुद्दीन : मुक्केबाज़ी

    आर वैशाली : शतरंज

     मोहम्मद शमी : क्रिकेट

    अनुष अग्रवाल : घुड़सवार

     दिव्यकृति सिंह : घुड़सवारी ड्रेसेज

     दीक्षा डागर : गोल्फ

    कृष्ण बहादुर पाठक : हॉकी

     पुखरामबम सुशीला चानू : हॉकी

     पवन कुमार : कबड्डी

    रितु नेगी : कबड्डी

     नसरीन : खो-खो

     पिंकी : लॉन कटोरे

    ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर : शूटिंग

    ईशा सिंह : शूटिंग

    हरिंदर पाल सिंह संधू : स्क्वाश

     अयहिका मुखर्जी : टेबल टेनिस

     सुनील कुमार : कुश्ती

     एंटीम : कुश्ती

     नाओरेम रोशिबिना देवी : वुशु

     शीतल देवी : पैरा तीरंदाजी

    इलूरी अजय कुमार रेड्डी : ब्लाइंड क्रिकेट

    प्राची यादव : पैरा कैनोइंग

  • इसदिन से खेला जाएगा आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला, BCCI ने तय कर दी है तारीख?

    इंडियन प्रीमियर लीग 2024  के लिए कल 19 दिसंबर को दुबई में खिलाडियों का ऑक्शन होगा। ऑक्शन में इस बार 333 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें से 10 टीमें 77 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी. विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट रखे गए हैं. इन खिलाड़ियों पर करीब 263 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

    वहीं BCCI ने अगले सीजन के शुरू होने की तारीफ को लेकर भी अब बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें आईपीएल का आयोजन मार्च 22 से लेकर मई के अंत तक खेले जाने की उम्मीद है।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के लिए विंडो तय कर दी है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ियों के उपलब्ध रहने को लेकर भी जानकारी सामने आई है. अगर जोश हेजलवुड को छोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

    बांग्लादेश के तस्किन अहमद और शोरफुल इस्लाम आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं होंगे 

    IPL 2024 Schedule: बांग्लादेश के खिलाड़ी तस्किन अहमद और शोरफुल इस्लाम आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों का ऑक्शन में भी नाम शामिल नहीं किया जा सकेगे.