Rajdhani
  • 500 के नोट  बांटने के मामले में फंसे कवासी लखमा सांसद सुनील सोनी  पहुंचे.चुनाव आयोग

    विषयान्तर्गत लेख है कि, पूर्व मंत्री कवासी लखमा बस्तर से कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित लोक-सभा प्रत्यासी हैं। उनके द्वारा धन के बल के प्रयोग द्वारा चुनावों में भ्रष्ट आचरण किया गया । वर्तमान लोक-सभा चुनाव में वह बस्तर से कांग्रेस के प्रत्यासी हैं। निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान वो मतदाताओं को अक्सर धन बांटते है। दिनांक 24/03/2024 जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने होलिका दहन कार्यक्रम के दौरानकांग्रेस प्रत्यासी कवासी लखमा द्वारा अन्य सहयोगियों के साथ अपने हाथों से मतदाताओं को पैसे बांटे गये। कुछ लोगों ने घटना की फोटो खीच कर सोशल मीडिया में वायरल भी की गयी। प्रत्यक्षदर्शियों तथा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को कांग्रेस प्रत्यासी कवासी लखमा के इस भ्रष्ट आचरण की शिकायत भी की गयी है जिसके उपरान्त निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर दिनांक 24/03/2024 को पुलिस द्वारा थाना जगदलपुर सिटी कोतवाली में कांग्रेस प्रत्यासी कवासी लखमा के विरुद्धलोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123, इंडियन पेनल कोड की धारा 171 बी, 171 ग और 171 ई, एवं 188 के तहत आपराधिक प्रकरण FIR क्र. 155/2024 दर्ज किया गया है। किन्तु उक्त अपराध जमानतीय धाराओं के तहत दर्ज होने के कारण कांग्रेस प्रत्यासी कवासी लखमा तथा उनके सहयोगियों के भ्रष्ट आचरण में कोई सुधार नही हुआ है तथा उनके यह कृत्य निरंतर जारी हैं। कवासी लखमा बस्तर से कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित लोक-सभा प्रत्यासी हैं किन्तु वह चुनाव आचार संहिता लागू रहने के दौरान मतदाताओं को धन देकर प्रलोभित करने के भ्रष्ट

     

  • ईवीएम को लेकर प्रलाप करके बघेल अपनी हताशा का प्रदर्शन कर रहे हैं : भाजपा

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के खिलाफ दायर याचिकाओं को रद्द कर दिया हो और याचिकाकर्ताओं पर जुर्माना भी ठोका है, तब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईवीएम को लेकर प्रलाप करके अपनी हताशा का प्रदर्शन करने पर उतारू हो गए हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इसी ईवीएम से निकले जनादेश से कभी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने वाले बघेल आज ईवीएम पर उंगली उठाकर दरअसल अभी से अपनी तयशुदा हो चुकी हार के कारण और बहाने ढूँढ़ने में लग गए हैं।

    भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक रूप से इतनी दिवालिया हो चुकी है कि एक ओर जहाँ प्रदेश अध्यक्ष तक को भ्रष्टाचार व कन्या छात्रावास की सरकारी जमीन हथियाकर कांग्रेस कार्यालय और दुकान बनाकर अपने चहेतों को औने-पौने दाम पर बेचने के आरोपों से घिरे अपनी पार्टी के एक पूर्व मंत्री और विधायक से मात खानी पड़ गई! वहीं दूसरी तरफ खुद पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को राजनांदगाँव से अपनी उम्मीदवारी से उपजे पार्टी कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे हालात देखकर बघेल अपनी हार मान चुके हैं और अब मानसिक दबाव में हैं। जिस प्रकार राजनांदगांव में प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया, किसी ने भरे मंच पर बघेल को खरी-खोटी सुनाई तो किसी ने उनके बतौर प्रत्याशी चयन को गलत ठहराते हुए किसी और को प्रत्याशी बनाने की मांग तक कर दी, उसके चलते अब ईवीएम के बारे में बातें करना बघेल की बौखलाहट को बता रही है।

    भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ कांग्रेस में जैसा आक्रोश परिलक्षित हुआ है, ऐसे में कांग्रेस से बड़ी संख्या में बागी इस बार नामांकन दाखिल करने वाले थे। कोई भी बघेल की उम्मीदवारी को राजनांदगाँव में बर्दाश्त नहीं कर रहा है। इसीलिए बघेल ने यह शिगूफा छोड़ दिया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर का सामना कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के बचाव से किनारा कर चुके कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के रवैए ने भी बघेल को उनकी राजनीतिक सच्चाई का आईना दिखा दिया है कि 10, जनपथ के लिए छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाकर येन-केन-प्रकारेण कांग्रेसियों की तिजोरी भरने में महारत दिखाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बघेल केंद्रीय नेतृत्व की बेरुखी के अब अपनी हार के सच का सामना कर रहे हैं।  
    --------------

  • राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन लोकसभा आम निर्वाचन-2024

    लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत् आगामी 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसके लिए आज जिले में स्थित तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर के मतदान केन्द्रों में भेजे जाने वाली ईव्हीएम मशीनों के प्रथम चरण का रैण्डमाइजेशन जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अभिजीत सिंह के द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रैण्डमाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआ।
                    उल्लेखनीय है कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 727 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम मशीन के माध्यम से वोटिंग हेतु रैण्डमाइजेशन किया गया। इनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79 में 221 मतदान केन्द्र, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 में 266 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-81 में 240 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। आज सुबह 11 बजे  ईव्हीएम मशीनों का किए गए रैण्डमाइजेशन के उपरांत अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 271-271 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट और 346 व्हीव्हीपैट का रैण्डमाइज हुआ। इसी तरह भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु 327-327 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट तथा 417 व्हीव्हीपैट और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए 295-295 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट के अलावा 376 व्हीव्हीपैट मशीनों का रैण्डमाइजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  एस. अहिरवार, सहायक कलेक्टरप्रखर चंद्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अशोक मारबल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कांकेर  अरूण वर्मा एवं ईव्हीएम के नोडल अधिकारी सुश्री आस्था बोरकर उपस्थित थीं।

  • बीजेपी के पास पोस्टर बनाने के अलावा कोई योजना नहीं है कानून व्यवस्था पर पूर्व मंत्री शिवकुमार ने उठाए सवाल

    पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया का बयान 

    आम जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है

    कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जनता का रिएक्शन अच्छा है

    सभी वर्गों के लिए हमारे घोषणा पत्र में कुछ ना कुछ है

    अच्छा कैंडिडेट कांग्रेस ने उतारा है सभी जीतेंगे

    बीजेपी लगातार कार्टून जारी कर रही है इस मामले में पूर्व मंत्री शिवकुमार का बयान

    बीजेपी के पास पोस्टर बनाने के अलावा कोई योजना नहीं है

    बीजेपी को प्रजातंत्र के ऊपर विश्वास नहीं है

    बीजेपी ने जनता के वादे को पूरा नहीं किया

    कानून व्यवस्था पर पूर्व मंत्री शिवकुमार ने उठाए सवाल

    कहा - कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है

    प्रत्येक शहरों में घटनाएं हो रही है

    हत्या बलात्कार चोरी डकैती बढ़ गई है

    नक्सली घटनाएं लगातार बढ़ रही है

    नक्सलियों के नाम पर कुछ ग्रामीणों को भी मार देते हैं

    कहते है फिर हमने नक्सलियों को मारा है 

    इसकी जांच होनी चाहिए

    नक्सलियों के नाम पर स्थानीय आदिवासियों की हत्या हो रही है

    बंद होना चाहिए

    बीजेपी की सरकार में अपराधी पकड़े नहीं जा रहे 

    बिना कुछ लिए दिए काम नहीं हो रहा है

    कांग्रेस प्रत्याशियों पर लगातार हो रहे एफआईआर पर बोले पूर्व मंत्री शिवकुमार

    भारतीय जनता पार्टी को प्रजातंत्र पर ही विश्वास नहीं है 

    बीजेपी कभी नहीं चाहती की सशक्त विपक्ष हो

    प्रधानमंत्री चाहते हैं कि पूरा विपक्ष खत्म हो जाए

  • विधानसभा अध्यक्ष की मुंबई में हुई सर्जरी, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा…

    रायपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की हालही में मुंबई में सर्जरी हुई है. ऑपरेशन के बाद वे बेहतर महसूस कर रहे है. जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमर की समस्या से जूझ रहे थे. जिसके बाद मुंबई के एक अस्पताल में उनके स्लिप डिस्क की सफलता पूर्वक सर्जरी हुई है. वे अब खतरे से बाहर है.

     विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सर्जरी के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा है – विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ. रमन सिंह जी के स्वास्थ्य लाभ की सुखद सूचना प्राप्त हुई है. अब वे पूर्णतः स्वस्थ हैं. प्रभु श्रीराम से उनके उत्तरोत्तर उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

     आपको मालूम हो कि, डॉ. रमन सिंह साल 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर रहे. छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद वे विधानसभा अध्यक्ष चुने गए है.

  • कोयला घोटाले में संलिप्त बिलासपुर के लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव पर कभी भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है : भाजपा

    भाजपा छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव पर साधा निशाना। सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट बिलासपुर की जनता से कहा -

    बिलासपुर की जनता सावधान, कोयला चोर की गिद्ध नजर अब आपके लोकसभा पर है।

    किसी कोयले दलाल के कमीशन की क़ीमत भला बिलासपुर की जनता उपचुनाव से क्यों चुकाना चाहेगी?

    ज्ञात है कि कांग्रेस के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव कोयला घोटाले के मुख्य किरदार है। उन पर ईडी की जांच चल रही है। कोयला घोटाले में संलिप्त देवेन्द्र यादव पर कभी भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जिसकी वजह से भिलाई विधानसभा  में समय से पूर्व उपचुनाव के बादल मंडरा रहे हैं। भाजपा ने बिलासपुर की प्रबुद्ध जनता से आह्वान किया है कि आप सावधानी से वोट करें, कही बिना सोचे समझे किया गया वोट बिलासपुर में उपचुनाव न करा दें।

  • Loksabha Candidate : कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान...देवेंद्र यादव सहित इनके नाम शामिल,देखें लिस्ट…

     रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की सातवीं लिस्ट जारी की गई।

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर दौरे पर...बस्तर में नामांकन रैली में होंगे शामिल, बालोद में जनसभा को करेंगे संबोधित

    रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर  दौरे पर रहेंगे. सीएम बस्तर लोकसभा में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में नामांकन रैली में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 12:15 को जगदलपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे।  12:20 से 1:50 तक वे मिशन ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे।

    बता दें कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए  राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में कवल सिंह बघेल, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में महेश राम कश्यप, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में आयतु राम मंडावी और हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में नरेन्द्र बुरका ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

  • मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की 64वीं बैठक एवं हिंदी की प्रख्यात कवयित्री महादेवी वर्मा की जयंती का आयोजन

    आज दिनांक 26.03.2024 को मंडल सभाकक्ष में हिंदी की प्रख्यात कवयित्री महादेवी वर्मा की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक  संजीव कुमार द्वारा महादेवी वर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात  आशीष मिश्रा, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.),  राजेंद्र कुमार साहु, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा भी उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए । इस अवसर पर अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सिगनल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा उनकी एक प्रसिद्ध कविता ‘अधिकार’ का पाठ भी किया गया । 
    उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की 64वीं बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड द्वारा जारी मानक कार्यसूची के अनुसार अक्टूबर – दिसंबर 2023 अवधि की मंडल पर हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई । 
    अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.)  आशीष मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि ‘क’ क्षेत्र होने के कारण हमें अपने कार्यालयों में अधिकाधिक कार्य हिंदी में करना चाहिए । हिंदी में काम करना काफी सरल है । अत: आप सभी अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें और अपने-अपने कार्यालयों में इसके लिए अनुकूल वातावरण बनाएं, तभी प्रति तिमाही इस बैठक को आयोजित करना उपयोगी होगा ।
    मंडल रेल प्रबंधक  संजीव कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आप सभी जानते हैं कि राजभाषा हिंदी के समस्त नीति-नियम संवैधानिक प्रावधानों के तहत बनाए गए हैं जिनका अनुपालन करना केंद्र सरकार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है । इसी आधार पर रायपुर मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रत्येक तिमाही नियमित रूप से आयोजित की जाती है । 
    उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान राजभाषा प्रगति का भी जायजा अवश्य  लें । रजिस्टरों, डायरियों एवं सेवा पंजियों में अधिक से अधिक प्रविष्टियां हिंदी में किए जाएं । स्टेशनों पर नियमानुसार हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने आशा व्यक्त कि मंडल के सभी अधिकारी हिंदी के प्रचार-प्रसार में ऐसे ही तत्पर रहेंगे तथा अपने अधीनस्थों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे । 
    बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी श्री निकेश कुमार पाण्डेय ने किया । धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई । 
    ......................

  • जब्ती के मामले में शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय समिति गठित लोकसभा आम निर्वाचन-2024

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अभिजीत सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान जब्ती के मामले में आम नागरिकों के शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जारी आदेशानुसार स्थैतिक निगरानी दलों, उड़नदस्ता दलों अथवा पुलिस द्वारा जब्ती के प्रत्येक मामले के संबंध में मानक प्रचालन प्रक्रिया अनुसार जिसकी कोई प्राथमिकी अथवा शिकायत दर्ज नहीं की गई है या जहां जब्ती किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान से जुड़ी हुई हो, जिसके परिप्रेक्ष्य में आम जनता तथा सभी व्यक्तियों को असुविधा से बचने या उनकी शिकायतों के निराकरण उक्त समिति द्वारा किया जाएगा। इस समिति में नोडल अधिकारी (व्यय अनुवीक्षण), जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी सम्मिलित हैं।

  • हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनता के बीच रंगों के त्योहार होली पर्व को मनाया....विकास उपाध्याय

    होली त्योहार को मनाने रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय अपने अलग अंदाज में दिखे होली के सुबह से शाम तक दोपहिया वाहन से पूरे शहर में घूम कर आम जनता के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली उत्सव मनाया

    आज रंगों के पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने रायपुर के चारो विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कांग्रेस के साथियों के साथ मोटरसाइकिल द्वारा घूम घूमकर जनता के बीच पहुंचकर लोगों से मिल होली मनाई और सभी ने आपस मे एक दुसरे को रंग गुलाल लगाते हुये होली की शुभकामनाएं दी।
    इस दौरान विकास उपाध्याय ने लोगो से होली का पर्व प्रेम एवं उल्लास, आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने का आग्रह किया साथ ही उन्होंने कहा कि होली हिन्दू नव वर्ष का अंतिम दिन भी होता है। रंगों का उत्सव होली एक सांस्कृतिक और पारंपरिक त्योहार है। समाज से जोड़ने के लिए होली जैसे पर्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
    इस कार्यक्रम के दौरान जगह जगह लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय का स्वागत भी किया गया और उन्होंने ने भी रायपुर के चारो विधानसभा सभाओ में मोटरसाइकिल से घूम घूमकर लोगो को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

    विकास उपाध्याय ने बताया होली पर्व खुशियों का आपसी भाइचारे का त्योहार है तो इस अवसर में आम जनता के साथ इस पर्व को मनाने में अलग ही आंनद आता है साथ विकास उपाध्याय ने कहा कि जिस रायपुर शहर ने उनको इतना प्यार-स्नेह, कृति प्रदान किया एक जननेता नेता के रूप में स्थापित किया परिवार के सदस्य के जैसे समझा आज जब उनके बीच त्योहार में जाने का अवसर मिलता है तो मैं उस अवसर को नही छोड़ता इसलिए मैं लगातार हर हिन्दू त्यौहारों को अपने शहर की जनता के साथ मिल जुल कर मनाना चाहता हु 

  • नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा

    नगर निगम कमिश्नर  अबिनाश मिश्रा ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल, सफाई व अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व निगम अधिकारियों से कहा है कि मुख्य मार्ग पर बेतरतीब बढ़े वृक्षों की छंटाई के साथ ही मार्ग की व्हाईट मार्किंग करें, जिससे कि आवागमन व्यवस्थित रहें। उन्होंने कहा कि लाभांडी क्षेत्र में वॉटर ए.टी.एम. की सुविधा का विस्तार करें तथा गौरव पथ पर रिक्त भू-खंड में पेवर ब्लॉक व आवश्यकता अनुरूप पेंटिंग कर इसे आकर्षक स्वरूप दें।
     
    आयुक्त श्री मिश्रा ने आज विधानसभा मार्ग, जी.ई. रोड, गौरव पथ का निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान नगर निगम के अधीक्षण अभियंता  राजेश शर्मा, जोन कमिश्नर  संतोष पांडेय,  जसदेव बांबरा, उप अभियंता  सोहन गुप्ता, श्रीमती अर्जिता दीवान आदि भी साथ थे। भ्रमण के दौरान उन्होंने करबला तालाब, कटोरा तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा है कि ग्रीष्म ऋतु के पहले ही पेयजल की गुणवत्ता की निरंतर जांच करें एवं जलापूर्ति हेतु बिछाए गए पाइप लाइन का पर्यवेक्षण कर गुणवत्तायुक्त नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने विगत वर्षों में पीलिया, उल्टी-दस्त की शिकायत वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर नियमित निगरानी के निर्देश दिए है।